फ़ॉलोअर

बुधवार, 11 अगस्त 2021

हिमाचल में बड़ा हादसा: हरिद्वार जा रही बस हाईवे पर पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई, 40 लोगों के दबे होने की आशंका

 *हिमाचल में बड़ा हादसा: हरिद्वार जा रही बस हाईवे पर पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई, 40 लोगों के दबे होने की आशंका*





*करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने के आशंका है। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं।* 


*हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने के आशंका है।*


*सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले मे मूरंग हरिद्वार रूट की यह बस है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिर रही हैं। इस वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें