शतरंज संघ द्वारा अंडर 19 ओपन, अन्डर 15 ब्वायज व गर्ल अन्डर 9 बॉयज एंड गर्ल्स की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
जिला मंडी शतरंज संघ द्वारा अंडर 19 ओपन, अन्डर 15 ब्वायज व गर्ल अन्डर 9 बॉयज एंड गर्ल्स की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित की गयी। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ राजेश कौंडल अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड सुन्दर नगर ने किया व सभी प्रतिभागियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया ।
प्रवक्ता हंसराज ठाकुर ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अंडर 19 ओपन में 10, अन्डर 15 गर्ल्स में 12, अन्डर 15 ब्वायज में 27, अन्डर 9 गर्ल्स में 12, अन्डर 9 ब्वायज में 14- सहित कुल 73 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की । प्रदेश के सीनियर नेशनल ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर रहे व सीनियर नैशनल आर्बिटर हंस राज़ ठाकुर तथा नैना देवी डिप्टी चीफ ऑर्बिटर व अरविन्द शर्मा प्रांजली शर्मा जतिन शर्मा व रूप सिंह ठाकुर ने आर्बिटर की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया । इस मौके पर विशेष रूप से कोषाध्यक्ष जिला मंडी शतरंज संघ नीरज शर्मा, पूर्व में राज्य शतरंज चैंपियन रहे सुलेमान अंसारी सहित बहुत मात्रा में अभिभावक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर दुर्गेश चन्दन ( कैप्टन मर्चेंट नेवी ) द्वारा विजेता खिलाड़ियों को टॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया व कैप्टन दुर्गेश की तरफ से बच्चों को दो बार रिफ्रेशमेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार से है -
अन्डर नाइन गर्ल्स में दीक्षा, परिधि शर्मा व श्रृष्टि ठाकुर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। स्कूल अंडर 19 बॉयज में प्रणब ठाकुर प्रथम, परनव द्वितीय व आएश तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 15 गर्ल्स में सुनिधि सिंह प्रथम, पर्णिका द्वितीय व निशिता स्थिति स्थान पर रहीं। अंडर 15 बॉयस में सात्विक संख्या प्रथम विवेक ठाकुर द्वितीय अवनीत ठाकुर तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 19 ओपन में गुंजन प्रथम , दुर्लभ कुमार द्वितीय व हर्ष ठाकुर तृतीय स्थान पर रहा।
चीफ आर्बिटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि राज्य शतरंज संघ द्वारा जिला मंडी को अन्डर 13 की राज्य शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है जो नवंबर माह में जिला मंडी में आयोजित किया जाएगा । इससे पहले, जिला मंडी शतरंज संघ, जिला स्तर पर अन्डर 13 बॉयज गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा । चीफ ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अंडर 19, अन्डर 15 व अंडर 9 आयु वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मंडी के हर आयुवर्ग के प्रथम दो खिलाड़ियों का राज्य शतरंज प्रतियोगिता शुल्क जिला मंडी शतरंज संघ वहन करेगा। इस अवसर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया व भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा व जिला मण्डी शतरंज संघ के प्रयासों की सराहना की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें