शनिवार, 31 जुलाई 2021

*कब्र से दोबारा निकलवाकर शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम, गले में अटकी मिली गोली

 *कब्र से दोबारा निकलवाकर शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम, गले में अटकी मिली गोली*



हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में पोस्टमॉर्टम हाउस के डॉक्टर और कर्मचारियों की बड़ी चूक सामने आई है. यहां पोस्टमॉर्टम के दौरान शव के सिर में चीरा नहीं लगाया जिससे मृतक युवक की मौत की असली वजह सामने नहीं आ सकी. हत्याकांड के साक्ष्य (सबूत) को जुटाने के लिए शव को कब्र से दोबारा निकलवाकर पैनल द्वारा उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसमें शव के गले में अटकी हुई 315 बोर की गोली बरामद हुई. गोली सिर के बांयी तरफ मारी गई थी. हिमाचल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद शव (Dead Body) को फिर सुपुर्द-ए-खाक करा दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया और उन्हें कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिया है. पलिस का दावा है कि शनिवार रात तक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर का अब्दुल कलाम सोलन जिले के बरोटीवाला थाना क्षेत्र के बद्दी इलाके में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करता था. उसके साथ इसी गांव के हशमत और फैजान भी रहते थे. इसके अलावा संग्रामपुर का शमशुल भी साथ रहता था. बीते 23 जुलाई को अब्दुल कलाम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे हादसा करार देते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया था. परिवारवालों ने गांव के कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. अब्दुल कलाम के परिजनों ने पुलिस से उसकी मौत की जांच करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ नालागढ़ इलाके स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला तो यह हादसा नहीं

दुष्कर्म के बाद की थी महिला हत्या, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

 

दुष्कर्म के बाद की थी महिला हत्या, कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा


मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी भुवनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत ठंबा गांव के जंगल में 14 मार्च, 2018 को एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस थाना में मृतक महिला के बेटे ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मां जंगल से झाड़ू बनाने के लिए खजूर की टहनियां लाने गई थी। उसने बताया कि देर शाम तक जब वह जंगल से वापस नहीं आई तो वह उनकी तलाश में जंगल में गया था। देर रात को जब वह जंगल में अपनी मां की तलाश कर रहा था तो जंगल के श्मशानघाट के समीप उसकी मां का शव बरामद हुआ तथा उसका सिर खून से पूरी तरह से लथपथ था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच को आरंभ किया।

इस जांच के दौरान वहां पर डेरा लगाने वाले गडरिए सहित एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया। जिस पर पता चला कि आरोपी कृष्ण सिंह 14 मार्च, 2018 को गडरिए के डेरे में आया था और वहां पर शराब पी। इसके बाद आरोपी के ही गांव का एक अन्य युवक वहां पर पहुंचा और उसके साथ वह अपने घर को चला गया लेकिन बीच रास्ते में उसने महिला को देखा और दूसरे युवक को घर जाने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी कृष्ण ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसके विरोध करने व चीखने-चिल्लाने पर पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे कि महिला की मौत हो गई।

इस वारदात के बाद कृष्ण मौके से फरार हो गया तथा 16 मार्च, 2018 को पुलिस ने उसको भटेच्छ के जंगल से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच के बाद मामले का न्यायालय में चालान पेश किया गया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 23 गवाह पेश किए गए जिसके आधार पर न्यायालय ने दोषी को आजीवन कारावास व 60 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

बस में सवार महिला के गले से खींची चेन, 3 महिलाएं काबू

 

बस में सवार महिला के गले से खींची चेन, 3 महिलाएं काबू


बस में सवार महिला के गले से खींची चेन, 3 महिलाएं काबू


   चामुंडा (ब्यूरो): डाढ में शनिवार सुबह महिला के गले से चेन खींचते 3 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी शरण दास निवासी शाहपुर अपने सगे-संबंधियों के साथ अरसे में शामिल होने के लिए जिया जा रही थी। डाढ में बस में चढ़ते समय 3 महिलाएं भी उनके साथ चढ़ गईं और उनमें से एक महिला ने गीता देवी की चेन काट ली परन्तु गीता देवी ने उसे ऐसा करते देख लिया और रंगे हाथों ही उस महिला को पकड़कर शोर मचा दिया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीनों को बस से नीचे उतारा और चामुंडा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एएसआई प्रमोद व संजय सूरी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस बाबत पालमपुर पुलिस को सूचित किया गया। वहां से एएसआई चमन लाल, महिला पुलिस ज्योति व सिपाही मधुसुधन ने मौके वारदात पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को अपने साथ ले गई। वहीं इस बारे में गीता देवी ने किसी भी तरह से केस दर्ज करवाने से मना कर दिया।डाढ में शनिवार सुबह महिला के गले से चेन खींचते 3 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी शरण दास निवासी शाहपुर अपने सगे-संबंधियों के साथ अरसे में शामिल होने के लिए जिया जा रही थी। डाढ में बस में चढ़ते समय 3 महिलाएं भी उनके साथ चढ़ गईं और उनमें से एक महिला ने गीता देवी की चेन काट ली परन्तु गीता देवी ने उसे ऐसा करते देख लिया और रंगे हाथों ही उस महिला को पकड़कर शोर मचा दिया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीनों को बस से नीचे उतारा और चामुंडा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एएसआई प्रमोद व संजय सूरी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस बाबत पालमपुर पुलिस को सूचित किया गया। वहां से एएसआई चमन लाल, महिला पुलिस ज्योति व सिपाही मधुसुधन ने मौके वारदात पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को अपने साथ ले गई। वहीं इस बारे में गीता देवी ने किसी भी तरह से केस दर्ज करवाने से मना कर दिया।

कोरोना से रिकवरी में कितना फायदेमंद है अश्वगंधा? ब्रिटेन के साथ मिलकर अध्ययन करेंगे भारतीय वैज्ञानिक

 कोरोना से रिकवरी में कितना फायदेमंद है अश्वगंधा? ब्रिटेन के साथ मिलकर अध्ययन करेंगे भारतीय वैज्ञानिक




विभिन्न बीमारियों में इस जड़ी-बूटी के लाभों को समझने के लिए अश्वगंधा पर कई अध्ययन हुए हैं लेकिन यह पहली बार है जब मंत्रालय ने कोविड-19 रोगियों पर इसकी प्रभावकारिता की जांच के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ सहयोग किया है।



नई दिल्ली, आइएएनएस। आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ब्रिटेन के लंदन स्कूल आफ हाईजीन एवं ट्रापिकल मेडिसिन के साथ मिलकर कोरोना के मरीजों के जल्द स्वस्थ होने में अश्वगंधा के इस्तेमाल की भूमिका का पता लगाने के लिए क्लीनिकल परीक्षण करेगा। आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के तीन शहरों-लीसेस्टर, बरमिंघम और लंदन में दो हजार लोगों पर अश्वगंधा का परीक्षण किया जाएगा। इसको लेकर दोनों संस्थानों के बीच समझौता हो गया है। अश्वगंधा को सर्दी के भारतीय चेरी के रूप में जाना जाता है। यह एक पारंपरिक भारतीय जड़ी बूटी है जो ऊर्जा बढ़ाती है, तनाव को कम करती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है। ब्रिटेन में भी यह आसानी से उपलब्ध है और इसे सुरक्षित भी माना जाता है।


कोरोना के दौरान अश्वगंधा के सकारात्मक प्रभाव देखे गए हैं। परीक्षण का सफल समापन एक बड़ी सफलता हो सकती है और भारत की पारंपरिक औषधीय प्रणाली को वैज्ञानिक वैधता मिल सकती है। विभिन्न बीमारियों में इस जड़ी-बूटी के लाभों को समझने के लिए अश्वगंधा पर कई अध्ययन हुए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब मंत्रालय ने कोविड-19 रोगियों पर इसकी प्रभावकारिता की जांच के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ सहयोग किया है।

🌍 पुलिस और NSUI के बीच झड़प 🌍 फतेहपुर में चाहिए फतेह फिर जस्न 🌍 सुंदरनगर मुख्यमंत्री का दौरा जनता को भ्रमित करने वाला सोहन लाल 🌍 सौ फीट गहरी खाई में गिरी कार 🌍 मुख्यमंत्री ने लिया लाहौल स्पीति के शाशा का जायजा

 🌍 पुलिस और NSUI के बीच झड़प

🌍 फतेहपुर में चाहिए फतेह फिर जस्न 

🌍 सुंदरनगर मुख्यमंत्री का दौरा जनता 

को भ्रमित करने वाला सोहन लाल

🌍 सौ फीट गहरी खाई में गिरी कार

🌍 मुख्यमंत्री ने लिया लाहौल स्पीति के शाशा का जायजा


जाने हथेली पर रखकर तार के झुले नदी को पार कर रहे ग्रामीण 13 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म रेस्क्यू ऑपरेशन जाहलमा नाला

 जाने हथेली पर रखकर तार के झुले नदी को पार कर रहे ग्रामीण

13 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म

रेस्क्यू ऑपरेशन जाहलमा नाला



hpu‌ में कुलपति कार्यालय का घेराव करते NSUI कार्यकर्ता वायरल ओडियो मेसेज के बाद बोले प्रेम कुमार धूमल पुरा प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ है

 hpu‌ में कुलपति कार्यालय का घेराव करते NSUI कार्यकर्ता

वायरल ओडियो मेसेज के बाद बोले प्रेम कुमार धूमल पुरा प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ है घबराएं नहीं

मुख्यमंत्री की रैली में आने वाले लोगों की होगी रैंडम सैंपलिंग

 *मुख्यमंत्री की रैली में आने वाले लोगों की होगी रैंडम सैंपलिंग*




*मुख्यमंत्री* *जयराम* ठाकुर की जनसभाओं और कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की अब रैंडम सैंपलिंग होगी। कोरोना फिर से विकराल रूप धारण न करे, इसके चलते प्रदेश सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है। जिला मंडी में कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला कांगड़ा दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग रैली या सभा स्थल पर कोरोना के रैपिड टेस्ट के काउंटर लगाएगा। यहां लोगों की रैंडम सैंपलिंग होगी। प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है। ऐसे में सीएम की रैलियों में लोगों की भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है। चंबा के बाद अब जिला मंडी कोरोना के एक्टिव मामलों में नंबर वन पर आ गया है। सरकार ने सीएमओ मंडी को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों से यह मामले आए हैं, वहां कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करवाएं। जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। हिमाचल मेें कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में चार दिन पहले जहां एक्टिव मामले 750 के आसपास थे, वहीं अब 1000 से ज्यादा हैं। सेब तुड़ान लेबर की भी सैपलिंग प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है। नेपाल से मजदूरी करने वालों का आना जारी है। ऐसे में सरकार ने बागवानों को निर्देश दिए हैं कि वे नेपालियों के सैंपल की जांच कराएं। कुल्लू में 20 पर्यटक और 17 नेपाली मजदूरों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। फील्ड में सेवाएं देंगे बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते सरकार ने पीडियाट्रिक्स विशेषज्ञों की फील्ड में सेवाएं देने का फैसला लिया है।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पर्दा उठाएगी फोरेंसिक टीम

 *एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पर्दा उठाएगी फोरेंसिक टीम*



चंबा जिले के पांगी के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत की गुत्थी का राज अब धर्मशाला से आने वाली फोरेंसिक टीम सुलझाएगी। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम का सहारा ले रही है। फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से चंबा बुलाया गया है। टीम चंबा पहुंच चुकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट पहले मेडिकल कॉलेज में रखे मां और बेटे के शव को देखेंगे। इसके बाद फोरेंसिक टीम मामले का पता लगाने के लिए पांगी रवाना होगी। जहां पर मृतकों के गांव और घर में पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। फोरेंसिक टीम के साथ डीएसपी चंबा अभिमन्यु भी साथ जाएंगे। चार दिन पहले पांगी निवासी वेद व्यास की 19 साल की लड़की ने चंबा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। जिसका प्रेरणा संस्था ने चंबा में अंतिम संस्कार किया। जबकि दूसरी लड़की अभी तक मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। जब वह वीरवार को वापस पांगी अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी प्यार देई फंदे पर झूल रही थी। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो घर के अंदर वेद व्यास के 18 वर्षीय बेटे प्रेम जीत का कंकाल मिला। जिसे देख लग रहा था कि उसकी मौत काफी दिन पहले हो चुकी थी। लेकिन शव को घर में ही रखा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस परिवार का गांव के अन्य लोगों के साथ कोई मेल जोल नहीं था। प्यार देई स्वयं अपने परिवार का इलाज करती थी। वह खुद को देवी का गुर कहती थी। मामले को अंधविश्वास और जादू-टोने के साथ जोड़ा जा रहा है। डीएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि पांगी में एक परिवार के तीन लोगों की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। शनिवार को फोरेंसिक टीम पांगी में जाकर इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल करेगी।

🌍 धमकी बाले ओडियो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी IPC अधिकारियों से वार्ता करते हुए जाने क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री

 🌍 धमकी बाले ओडियो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी IPC अधिकारियों से वार्ता करते हुए जाने क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री



बरसात के दिनों में पर्यटक यात्रा न करें चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर गिरे पत्थर, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

बरसात के दिनों में पर्यटक यात्रा न करें चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर गिरे पत्थर, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान



 

  


मंडी : हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश अब आफत की बारिश बन गई है। बारिश के कारण भूस्खलन, नदी, नालों में उफान के कारण आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया हैं। पहाड़ियों से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। इस बार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी कुल्लू रोड पर 7 मिल के समीप पहाड़ी से एक जीप पर पत्थर गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और वही चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए जीप से कूद कर अपनी जान बचाई। 


मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि 7 मिल के समीप पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई है। चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा। पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों से अपील है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें, ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

चम्बा के मिंजर में लड़कियों ने किया डांस सबने सहराया

 चम्बा के मिंजर में कालेज लड़कियों ने किया डांस सबने सहराया



हिमाचल प्रदेश लाहौल स्पीति में बाढ़ से शाशा पुल व सड़क क्षतिग्रस्त होने पर बैकल्पिक व्यवस्था झुला

 हिमाचल प्रदेश लाहौल स्पीति में बाढ़ से शाशा पुल व सड़क क्षतिग्रस्त होने पर बैकल्पिक व्यवस्था झुला



COVID-19 : कुल्लू में 62 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी, जानिए प्रदेश में आज कितने आए ने केस क्या है करोना की स्थिति

 COVID-19 : कुल्लू में 62 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी, जानिए प्रदेश में आज कितने आए ने केस  क्या है करोना की स्थिति




  

 

 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 62 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका खुलासा आईसीएमआर द्वारा किए गए सर्वे में हुआ है। आईसीएमआर द्वारा भारत के 70 जिलों में कोरोना वायरस को लेकर एक सर्वेक्षण किया गया था। इसमें हिमाचल से कुल्लू जिले को लिया गया था। कुल्लू जिले से कुल 400 लोगों के टैस्ट किए गए थे, जिसमें 62 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब यह हुआ कि यहां 62 प्रतिशत लोगों में कोविड से लड़ने की क्षमता है। बीते 24 घंटों के अंदर हिमाचल में कोरोना के 156 पॉजिटिव मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 12, चम्बा के 32, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 18, किन्नौर के 3, कुल्लू के 18, मंडी के 27, शिमला के 20, सिरमौर के 3, सोलन के 4 और ऊना के 8 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।


प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,884 पहुंच गया है। वर्तमान में 1147 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,01,199 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 28,21,308 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 26,15,200 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3504 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 13,208 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 12,841 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 234 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

घबराएं नहीं विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हिमाचल सुरक्षित: जयराम ठाकुर

 

घबराएं नहीं विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हिमाचल सुरक्षित: जयराम ठाकुर


 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रदेश की सीमाई क्षेत्रों में भी चीन द्वारा अपनी रैकी करने के मामले में उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया लेकिन इतना जरूर स्पष्ट किया कि हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के लिए धर्मशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पुलिस मैदान में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले भी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है और आगे भी सरकार इसे लेकर गंभीर है।

सरकार विपक्ष के आरोपों से घबराने वाली नहीं

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को लेकर हमेशा ही प्रश्न भी उठाता रहा है परंतु सरकार विपक्ष के आरोपों से घबराने वाली नहीं है। विपक्ष का काम अपनी आवाज को उठाना है और सरकार अपने-अपने कामों के जरिए इसका बखूबी जवाब भी विपक्ष को दे रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना वजह के सरकार पर कई मामलों को लेकर आरोप भी लगा रहा है जोकि गलत है।

हर किसी को चाह लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है

उन्होंने कहा कि वह शनिवार को फ तेहपुर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौर पर होंगे जहां पर वह लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों में हर किसी को टिकट की चाह भी होती है लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलती है। कौन कहां पर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी होगा यह पार्टी हाईकमान ही तय करेगी।

मंडी पार्किंग शेड की छत पर गिरा ड़गा , बारिश का कहर टुटा

 मंडी पार्किंग शेड की छत पर गिरा ड़गा , बारिश का कहर टुटा

मंडी में बारिश का कहर, पार्किंग शेड की छत पर गिर

 

मंडी : हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं प्रदेश के मंडी जिले में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। वीरवार देर रात तेज बारिश के कारण मंडी के रामनगर में पार्किंग शेड की टीन की छत पर डंगा गिर गया। पार्किंग में खड़ी 12 कारों पर छत गिरने से भारी नुकसान हुआ है। चार कारों का ऊपरी हिस्सा टूटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बाकियों के शीशे टूटे हैं। रामनगर के पार्षद योगराज ने कहा कि कारों को निकाला जा रहा है। वहीं बारिश से सातमील के पास भूस्खलन से मंडी-कुल्लू एनएच शुक्रवार सुबह छह से साढ़े सात बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बंद रहा। वाहनों को वाया कटौला बजौरा मार्ग से भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने पुष्टि की है।

खालिस्तानी समर्थकों की धमकी 15 अगस्त को हिमाचल में तिरंगा नही फहराने देगें

खालिस्तानी समर्थकों की धमकी 15 अगस्त को हिमाचल में तिरंगा नही फहराने देगें



 खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे)’ ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा।


शिमला के पत्रकारों को सुबह दस बजकर 54 मिनट पर किए गए पहले से रिकॉर्ड फोन कॉल में यह धमकी दी गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को गुरपतवंत सिंह पानून बताया और कहा कि वह एसएफजे संगठन का वकील (जनरल काउंसल) है।

उस व्यक्ति ने कहा, ‘‘हम जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने देंगे।’’ उसने यह भी कहा कि यह वाशिंगटन डीसी से संगठन के वकील की ओर से कहा गया है। उसने अंग्रेजी में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा था और हम पंजाब में जनमत संग्रह कराने की मांग करते हैं। पंजाब को आजाद करवाने के बाद हम हिमाचल प्रदेश के उन इलाकों को अपने कब्जे में लेंगे जो पंजाब का हिस्सा थे।’’
पानून ने किसानों और खालिस्तान समर्थक सिखों से भी कहा कि वे जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने दें।

हिमाचल प्रदेश में कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास भी ऐसे फोन कॉल आए हैं। पुलिस ने इस धमकी के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिका स्थित एसएफजे अपने अलगाववादी एजेंडा के तौर पर सिख जनमत संग्रह 2020 की मांग करता है। समूह का लक्ष्य पंजाब में ‘‘स्वतंत्र एवं संप्रभु’’ देश बनाना है। यह खालिस्तान बनाने के इरादों का खुलेआम समर्थन करता है और भारत की क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता को चुनौती देता है।

पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस पंडोगा के पास बड़ा हादसा होने से टला

 पेड़ से टकराई  पंजाब रोडवेज की बस पंडोगा के पास बड़ा हादसा होने से टला


पंडोगा में पंजाब रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

 

कनैड ललित चौहान: ऊना से होशियारपुर की ओर जा रही पंजाब रोडवेज की बस पंडोगा में अचानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना होने का कारण बस में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद ऊना से होशियारपुर की तरफ जा रही बस में अचानक पंडोगा में उतराई के समय तकनीकी खराबी आ गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बस की गति धीमी होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई में जुट गए।

लाहौल-स्पीति की घेपन झील ट्रैक से राजस्थान के 3 पर्यटक लापता, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान

 

लाहौल-स्पीति की घेपन झील ट्रैक से राजस्थान के 3 पर्यटक लापता, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान


 

लाहौल-स्पीति की घेपन झील ट्रैक से राजस्थान के 3 पर्यटक लापता, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान




  जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के घेपन झील ट्रैक से 3 पर्यटक लापता हो गए हैं। ये पर्यटक सिस्सू के निजी होटल में ठहरे थे और 27 जुलाई को सिस्सू से झील की ओर रवाना हुए थे, जिन्हें 29 को वापस लौटना था लेकिन वे नहीं लौटे। निजी होटल के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकुंज जायसवाल पुत्र धन प्रकाश जायसवाल निवासी बी 24 लिग्निट शक्ति नगर बीकानेर राजस्थान निवासी अपने 2 दोस्तों के साथ घेपन पीक झील की ओर 27 जुलाई को ट्रैकिंग पर गए थे, जो अभी तक नहीं लौटे हैं। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लापता हुए पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि बरसात व मौसम को ध्यान में रखकर ही ट्रैकिंग पर निकलें और अपने साथ अनुभवी गाइड अवश्य ल जाएं।: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के घेपन झील ट्रैक से 3 पर्यटक लापता हो गए हैं। ये पर्यटक सिस्सू के निजी होटल में ठहरे थे और 27 जुलाई को सिस्सू से झील की ओर रवाना हुए थे, जिन्हें 29 को वापस लौटना था लेकिन वे नहीं लौटे। निजी होटल के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकुंज जायसवाल पुत्र धन प्रकाश जायसवाल निवासी बी 24 लिग्निट शक्ति नगर बीकानेर राजस्थान निवासी अपने 2 दोस्तों के साथ घेपन पीक झील की ओर 27 जुलाई को ट्रैकिंग पर गए थे, जो अभी तक नहीं लौटे हैं। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लापता हुए पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि बरसात व मौसम को ध्यान में रखकर ही ट्रैकिंग पर निकलें और अपने साथ अनुभवी गाइड अवश्य ले जाएं।

खालिस्तानी समर्थकों की धमकी बाले ओडियो पर क्या कहा जयराम ठाकुर ने अब चंम्बा में चरमराया पहाड़

 खालिस्तानी समर्थकों की धमकी बाले ओडियो पर क्या कहा जयराम ठाकुर ने

अब चंम्बा में चरमराया पहाड़

सुंदर नगर के डेहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सम्बोधन करते हुए live

 सुंदर नगर के डेहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  सम्बोधन करते हुए live

👉पठानकोट लमिनी कॉलेज के सामने पुल पर स्कूटी सवार युवती पानी में बह गई 👉शिमला - किस तरह रहेगा इस बार विधानसभा की व्यवस्था

👉 पठानकोट लमिनी कॉलेज के सामने पुल पर स्कूटी सवार युवती पानी में बह गई

 👉शिमला - किस तरह रहेगा इस बार विधानसभा की व्यवस्था



👉सिरमौर NH707 Landslide

👉 सिरमौर NH707 Landslide live video




गुरुवार, 29 जुलाई 2021

🌍 उपचुनाव पर क्या कहा जयराम ठाकुर ने 🌍 मनाली -लेह मार्ग बहाल 🌍 लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यु 🌍 मंडी में बन रही 10 टनलो में चौथी आपस में मिली

 🌍 उपचुनाव पर क्या कहा जयराम ठाकुर ने

🌍 मनाली -लेह मार्ग बहाल

🌍 लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यु

🌍 मंडी में बन रही 10 टनलो में चौथी आपस में मिली

जुब्बल कोटखाई उपचुनाव: गुटबाजी के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने चेतन बरागटा को घोषित किया प्रत्याशी, मांगे वोट

 जुब्बल कोटखाई उपचुनाव: गुटबाजी के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने चेतन बरागटा को घोषित किया प्रत्याशी, मांगे वोट


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि चेतन बरागटा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी होंगे। सरकार चाह रही है कि चेतन बरागटा के माध्यम से क्षेत्र में विकास आगे बढ़े।



   

जनसभा में चेतन बरागटा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल।

जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक रहे नरेंद्र बरागटा के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव से पहले सियासी पारा गर्मा गया है। इस सीट पर टिकट के लिए भाजपाइयों में जमकर गुटबाजी हो रही है। पार्टी ने अभी प्रत्याशी का एलान भी नहीं किया है। लेकिन वीरवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल एक जनसभा कर बरागटा के बेटे एवं भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा के लिए वोट मांग आए। 





डॉ. सैजल ने नावर क्षेत्र की कुठाड़ी पंचायत में जनसभा के दौरान चेतन बरागटा को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि चेतन बरागटा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी होंगे। सरकार चाह रही है कि चेतन बरागटा के माध्यम से क्षेत्र में विकास आगे बढ़े, इसलिए क्षेत्र की जनता को सरकार का साथ देना होगा।




चेतन बरागटा को जीताकर विधानसभा में भेजना होगा। इससे पहले परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भी कोटखाई में जनसभा के दौरान चेतन बरागटा आगे बढ़ो के नारे लगवाकर उनके लिए वोट की अपील की थी। 


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं भी खड़ापत्थर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेतन बरागटा के भाजपा उम्मीदवार होने का संकेत दे गए थे। जुब्बल नावर कोटखाई के दौरे पर आने वाले सभी मंत्री चेतन बरागटा को साथ लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं और उपचुनाव में उन्हें जीताने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।

चरस के साथ धरा युवक पढ़ें विस्तृत

 चरस के साथ धरा युवक पढ़ें विस्तृत



कुल्लू के स्थित बजौरा पुलिस के सीआईडी नारकोटिक्स विंग ने एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। जानकारी देते हुये सीआईडी नारकोटिक्स विंग बजौरा के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को इंस्पेक्टर नरेश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम दियार रोड़ में गश्त पर थी। इसी दौरान बागरनाला में एक युवक को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली, तो उससे 672 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफतार करके भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान 37 वर्षीय नरेंद्र कुमार गांव हुरला तह. भुंतर कुल्लू के तौर पर हुई है। बताया कि भुंतर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अस्पताल आई महिला का ले उड़ा अस्पताल आई महिला का ले उड़ा पर्स

 अस्पताल आई महिला का ले उड़ा अस्पताल आई महिला का ले उड़ा पर्स 




थाना बैजनाथ के तहत एक महिला का पर्स उठाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अंशुली ठाकुर निवासी मंडेढ ने बताया कि बुधवार को वह बच्चे के टीकाकरण के लिए अस्पताल आई थी और कमरे के बाहर बैठ कर इंतजार कर रही थी। जब उसकी बारी आई तो वह गलती से अपना पर्स बैंच में ही भूल गई। जब वह बच्चे को टीका लगवा कर बाहर आई तो पर्स वहां नहीं मिला। पर्स में सोने-चांदी की अंगूठियां, सोने की चेन, जरूरी कागजात और फोन था।



घटना के तुरंत बाद पुलिस थाना बैजनाथ को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक व्यक्ति पर्स उठाता पाया गया, जिसकी पहचान सुनील कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद कर लिया गया है। 


थाना बैजनाथ के तहत एक महिला का पर्स उठाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अंशुली ठाकुर निवासी मंडेढ ने बताया कि बुधवार को वह बच्चे के टीकाकरण के लिए अस्पताल आई थी और कमरे के बाहर बैठ कर इंतजार कर रही थी। जब उसकी बारी आई तो वह गलती से अपना पर्स बैंच में ही भूल गई। जब वह बच्चे को टीका लगवा कर बाहर आई तो पर्स वहां नहीं मिला। पर्स में सोने-चांदी की अंगूठियां, सोने की चेन, जरूरी कागजात और फोन था।



घटना के तुरंत बाद पुलिस थाना बैजनाथ को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक व्यक्ति पर्स उठाता पाया गया, जिसकी पहचान सुनील कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद कर लिया गया है।

तीन दिन से त्रिलोकीनाथ में फंसा है होशियारपुर का परिवार

 तीन दिन से त्रिलोकीनाथ में फंसा है होशियारपुर का परिवार




भारी बारिश और बाढ़ के चलते लाहौल घाटी के उदयपुर क्षेत्र में करीब 175 पर्यटक अभी भी फंसे हैं। पर्यटकों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से भी रैस्क्यू करने के प्रयास किए जाएंगे। लाहौल-स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के चलते सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते कुछ पर्यटक उदयपुर के क्षेत्र में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए हैलीकॉप्टर की सेवाएं लिए जाने को लेकर राज्य सरकार से आग्रह किया गया है। कुल 175 लोगों में 16 बच्चे, 60 महिलाएं व 99 पुरुष शामिल हैं। वहीं बादल फटने के दूसरे दिन भी रैस्क्यू अभियान जारी रहा। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह हैलीकॉप्टर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और प्रभावित हुए लोगों के साथ भेंट करेंगे।


तीन दिन से त्रिलोकीनाथ में फंसा है होशियारपुर का परिवार

पंजाब के होशियारपुर से त्रिलोकीनाथ भगवान के दर्शन करने लाहौल आया सूद परिवार भी त्रिलोकीनाथ में फंस गया है। होशियारपुर निवासी संजीव सूद ने बताया कि वह अपनी पत्नी शिक्षा सूद, बेटी रुपाली सूद, सास बीना सूद व बेटे कुणाल सूद के साथ 27 जुलाई को दर्शन करने त्रिलोकीनाथ आए थे लेकिन सड़कें खराब होने से यहां फंस गए हैं। भगवान त्रिलोकीनाथ के पुजारी बीर बहादुर सिंह ठाकुर ने बताया कि त्रिलोकीनाथ मन्दिर सराय में 80 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी शरण लिए सभी श्रद्धालुओं की यथासम्भव मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर श्रद्धालु कुल्लू, मंडी व कांगड़ा के हैं।

मुख्यमंत्री जी ने निहरी, सुंदरनगर क्षेत्र को दी 43.60 करोड़ की सौगातें

 मुख्यमंत्री जी ने निहरी, सुंदरनगर क्षेत्र को दी 43.60 करोड़ की सौगातें





मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज मण्डी जिले के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निहरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए निहरी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और किंदर में बागवानी विस्तार कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने चौकी में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने, सुन्दरनगर और बलग के बीच बस सेवा शुरू करने, किंदर में पशु औषधालय, चरखड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और निहरी में फायर सब-स्टेशन और जरोल में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मुंदरीधार में हेलीपैड के निर्माण, चीरल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, प्राथमिक विद्यालय जमोह जलोन व टिमरू को माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय कंडी टिक्कर को उच्च विद्यालय, हाड़ाबाई उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा भी की। उन्होंने नवगठित सात ग्राम पंचायतों के भवन के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।



मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इससे पूर्व निहरी में 43.60 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने निहरी में 8.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री महाविद्यालय भवन, 5.87 करोड़ रुपये से तैयार निहरी-बलग सड़क और 8.69 करोड़ रुपये से तैयार बाढू-रोहाड़ा-चरखरी पेयजल आपूर्ति योजना के उद्घाटन किए। उन्होंने 6.70 और 8.75 करोड़ रुपये की लागत से सलापड़-तत्तापानी सड़क के सुधार और चैड़ा करने के कार्य, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोघर के भवन और 4.43 करोड़ रुपये से तैयार होने वाली रोहांडा-पौड़ाकोठी-डुमत बैहली पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास किए।



मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि वह स्वयं एक पहाड़ी क्षेत्र के सादे परिवार से सम्बन्ध रखते हैं इसलिए आम आदमी की विकासात्मक आवश्यकताओं को भलीभांति समझते हैं। प्रदेश सरकार उन क्षेत्रों के विकास पर अधिक बल दे रही है, जो किन्हीं कारणों से उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने यह निश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को बेहतर उपचार सुविधा से वंचित न रहना पड़े। यहां तक कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार ने कोविड प्रबन्धन के लिए राज्य सरकार क प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान केन्द्र ने जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश की सहायता की है वह ऐतिहासिक है। पीएमकेयर्ज के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए। प्रदेश में अभी तक 10 आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं और भविष्य में 28 और संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने देश सहित हिमाचल की आर्थिकी को भी प्रभावित किया है।


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से 167 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। आम आदमी के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हिमकेयर, गृहिणी सुविधा योजना और सहारा योजना आदि लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हुई हैं। जल शक्ति व बागवनी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा कि निहरी एक दुर्गम क्षेत्र है जिसके विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्थानीय विधायक द्वारा रखी गई सभी विकासात्मक मांगों को मंजूर किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से चरखड़ी मेें राज्य काॅपरेटिव बैंक के एक्सटेंशन काउंटर खोलने का आग्रह किया। सुन्दरनगर के विधायक श्री राकेश जम्वाल जी ने कहा कि 50 वर्षों के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने निहरी आकर करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित कर लोगों को सम्बोधित किया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने आए मामले

 

 हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने आए मामले



हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एकदम बढ़ गए हैं। कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के नए 229 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हिमाचल के लिए यह एक चिंता का विषय बन सकता है।


प्रदेश में नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 11, चम्बा के 34, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 21, किन्नौर के 3, कुल्लू के 33, मंडी के 74, शिमला के 13, सोलन के 20 व ऊना के 9 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 73 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,728 पहुंच गया है। वर्तमान में 1098 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,01,099 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।


प्रदेश में अभी तक कुल 28,07,989 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 26,01,788 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3504 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 12,545 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 11,882 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 473 की रिपोर्ट आना बाकी है। आए मामले

*पांगी मे बेटी की मौत के बाद मां ने फंदा लगाकर दे दी जान, बेटे का घर में मिला कंकाल*

 *पांगी मे बेटी की मौत के बाद मां ने फंदा लगाकर दे दी जान, बेटे का घर में मिला कंकाल*



 जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की रेई पंचायत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीते बुधवार को मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पांगी के रेई निवासी वेद व्यास की 15 वर्षीय बच्ची की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद जब बेटी की मौत का पता चला तो उसकी पत्नी त्यारी देवी ने भी फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं घर में उनके 20 वर्षीय बेटे का कंकाल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि बेटे की मौत काफी समय पहले हो गई थी, लेकिन उसकी मां ने अंध विश्वास के चलते बेटे को अपने घर में ही रखा हुआ था। ऐसे में उसका शव कंकाल में तब्दील हो गया था।


मामला तब उजागर हुआ जब महिला का पति अपनी 15 वर्षीय बेटी का चम्बा में अंतिम संस्कार करने के बाद घर पहुंचा तो ग्रामीण उसके घर पहुंचे और घर में देखा कि ताला लगा हुआ था। जैसे ही उसने ताला खोला तो दरवाजे के सामने महिला ने फंदा लगा लिया था। इसके बाद पुलिस चौकी पुर्थी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने शुरू किए। इस दौरान पाया कि जहां पर महिला ने फंदा लगाया था वहां अंदर बिस्तर पर युवक का कंकाल पाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक यह पूरा परिवार पिछले चार सालों से अपने घर में अपने रिश्तेदारों व ग्रामीणों को अपने घर नहीं आने देता था। पुलिस ने युवक के कंकाल व महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।


रेई पंचायत प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की चम्बा में मौत के बाद जब उसका पिता गांव में पहुंचा तो उससे पूछताछ की गई। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद ग्रामीण ने उसको लेकर उसके घर पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी पुर्थी सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कर्रवाई शुरू की है। फंदा लगाकर जान देने वाली महिला की पहचान प्यारी देई (40) पत्नी वेद व्यास निवासी रेई व युवक की पहचान प्रेम जीत (20) पुत्र वेद व्यास निवासी रेई पांगी के रूप में हुई है।*पांगी थाना प्रभारी नितिन चौहान ने बताया मां और बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

नई शिक्षा नीति के एक बर्ष होने पर क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप भी सुनें bhknews पर

 http://bhknewsbaathimachalki.blogspot.com

नई शिक्षा नीति के एक बर्ष होने पर क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप भी सुनें bhknews पर



प्रदेश में मौसम का कहर बरकरार, भूस्खलन के खतरे को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

प्रदेश में मौसम का कहर बरकरार, भूस्खलन के खतरे को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट


 

प्रदेश में मौसम का कहर बरकरार, भूस्खलन के खतरे को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट


सिरमौर जिला कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है जिला में कई स्थानों से भूस्खलन की खबरें आ रही है,. पुलिस ने ऐसे मुख्य मार्गो पर  पुलिस कर्मी भी तैनात किए है जहां भूस्खलन हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोग ना जाए ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो।

*हिमाचल में बारिश CM आवास ओक ओवर के पास डंगा गिरा, 10 शिफ्ट किए

 *हिमाचल में बारिश CM आवास ओक ओवर के पास डंगा गिरा, 10  शिफ्ट किए*




 हिमाचल में आसमान से बरसी आफत ने भारी तबाही मचाई है. अभी तक कहीं ना कहीं से नुकसान की सूचनाएं मिल रही है. सूबे में बारिश के चलते पिछले 48 घंटों में 9 लोगों की मौत और 7 के लापता होने के समाचार है. गुरुवार को राजधानी शिमला में सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओक ओवर   के पास बनी गौशाला का डंगा (Cratewall) सुबह बारिश के चलते धंस गया. डंगा धंसने से साथ में बने भवनों को खतरा पैदा हो गया है. खतरे की आशंका से प्रशासन ने कुछ देर पहले ही यहां पर रह रहे करीब 10 परिवार को यहां से शिफ्ट कर दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम अर्बन (SDM Urban) मनजीत शर्मा ने बताया कि सुबह डंगा घंसने से साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया था, इसी के चलते यहां से उन्हें शिफ्ट किया गया है. इन परिवारों के रहने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है. ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर यहां से लोगों शिफ्ट किया गया है. सीएम हाउस के पास ही गिरा देवदार का पेड़ गुरुवार सुबह डीसी शिमला आदित्य नेगी भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने सारी व्यवस्था ने निर्देश दिए हैं. यहां पर रहने वाले अरविंद कुकरेजा ने कहा कि आज सुबह पांच बजे डंगा गिरा. इसके बाद वे सभी लोग सीएम आवास गए और वहां पर वे डॉ. साधना ठाकुर से मिले. उन्होंने तुरंत प्रशासन से बात की और प्रशासन के अधिकारियों ने यहां का दौरा कर उन्हें यहां से शिफ्ट कर दिया है. साथ ही यहां पर काम भी शुरु कर दिया है. बुधवार को भारी बारिश के चलते ओकओवर के पास देवदार का पेड़ सड़क में आ गिरा था. हिमाचल में बारिश से तबाही बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते बीते 48 घंटे में 9 लोगों की मौत और सात अन्य लोग लापता हैं. सबकी तलाश जारी है. लाहौल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मंडी सड़क धंसने से लुढ़का ट्रक

 🌍 मंडी सड़क धंसने से लुढ़का ट्रक

🌍 बादलों के फटने के पीछे क्या है कारण जाने

🌍 सावन माह में कैसे रहें निरोग जाने डाक्टर से

🌍 भाजपा ने कांग्रेस से मांगा 50 बर्षो का लेखातो देना होगा जबाब मुख्यमंत्री

शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शोषण, अब महिला मांग रही

 

शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शोषण, अब महिला मांग रही न्याय


 

कांगड़ा : शादी का झांसा देकर महिला का चार साल तक शारीरिक शोषण किए जाने का एक मामला कांगड़ा पुलिस के सामने आया है। पुलिस को ई मेल से एक शिकायत पत्र हमीरपुर से प्राप्त हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जो पत्र प्राप्त हुए है उसमें एक महिला ने लिखा है कि उसकी शादी को सात वर्ष हो गए हैं। उसकी एक पांच वर्ष की बच्ची भी है। वह पिछले चार वर्षों से वह अपने पति से अलग किराए का कमरा लेकर बंगाणा में रहती है। 

शिकायत करने वाले महिला ने बताया कि उसकी खुंडिया निवासी व्यक्ति से फोन पर बात होती थी और व्यक्ति ने उसे अक्टूबर 2017 में ज्वाला जी बुलाया तथा उससे शादी की बात की और शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद वह लगातार उसे ज्वालामुखी में अपने रिश्तेदार के निजी होटल में बुलाता रहा और खाने पीने की चीज में कुछ मिलाकर देता रहा और लगातार संबंध बनाता रहा। अभी मार्च में फिर व्यक्ति ने उसे शादी की बातचीत करने के लिए ज्वाला जी बुलाया और होटल में ले गया और थोड़ी देर बाद व्यक्ति ने महिला को ठंडा पिलाया। वह बेहोश हो गई और व्यक्ति ने उसके साथ संबंध बनाए। अब 14 जुलाई को व्यक्ति ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसने कभी अपनी मर्जी से संबंध नहीं बनाया। 

महिला ने शिकायत में बताया है कि व घरवालों के डर से इन बातों को छुपाती रही। लेकिन अब उसे न्याय दिलाया जाए। महिला ने व्यक्ति पर पिछले चार सालों से शारीरिक शोषण करने का आरोप जड़ा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर खुंडिया निवासी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना ज्वालामुखी ने की है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 

 

पैदल जा रहा बुजुर्ग आया ट्रक की चपेट में, मौत

 

पैदल जा रहा बुजुर्ग आया ट्रक की चपेट में, मौत


 

पावंटा साहिब  : पावंटा साहिब के तारुवाला में एक ट्रक ने पैदल चल रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद गंभीर अवस्था में बुजुर्गों को सिविल अस्पताल पहुंचा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। आपातकालीन सेवा में तैनात डॉक्टर राघव ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था, जिनका हाथ और पैर पूरी तरह से चोटिल थे, उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मगर पावंटा साहिब अस्पताल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर रास्ते में ही बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रख दिया गया है। वही पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

बुधवार, 28 जुलाई 2021

रिश्ते हुए तार-तार, नाबालिग बेटी ने पिता पर जड़ा दुष्कर्म का आरोप

 रिश्ते हुए तार-तार, नाबालिग बेटी ने पिता पर जड़ा दुष्कर्म का आरोप






  

 

ऊना जिला के एक गांव में पिता और पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। 14 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप जड़ते हुए इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है, वहीं महिला थाना की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पिछले साल उसके पिता ने किसी काम के बहाने उसे जंगल की तरफ चलने के लिए कहा, जिस पर वह भी अपने पिता के कहे अनुसार उसके साथ घर से बाहर निकल गई। घर से कुछ दूर जंगल में वीरान जगह पर अकेली पाकर आरोपी पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसे किसी को भी इस बारे में बताने की सूरत में जान से मारने की धमकियां भी दे डालीं।


घर लौटने पर पीड़िता ने अपनी मां और बहन को इस बारे में बताया लेकिन किसी ने उसकी बात का यकीन नहीं किया। अन्य रिश्तेदारों से बात करने के बाद भी पीड़िता का साथ किसी ने नहीं दिया। बहरहाल पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बुधवार को पुलिस के पास पहुंच कर मामले का पटाक्षेप किया, जिस पर हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज की। डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

11 लाेगाें काे पुलिस ने पकड़ा

 प्रतिबंध के बावजूद किन्नर कैलाश यात्रा पर चाेरी-छिपे गए 11 लाेगाें काे पुलिस ने पकड़ा






  

 

रिकांगपिओ : जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा कोविड के चलते इस वर्ष भी अधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है परन्तु फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे यात्रा पर जा रहे हैं। इसी के चलते पुलिस ने चोरी-छिपे किन्नर कैलाश यात्रा पर गए लोगों को पकड़ा है।


एसपी किन्नौर एस राणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आदेशों की अवहेलना करके अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश यात्रा पर गए हैं। इस सूचना की छानबीन के लिए पुलिस थाना रिकांगपिओ का एक 3 सदस्यीय दल तलाशी अभियान के लिए भेजा गया। पुलिस दल ने पाया कि जिला सिरमौर, सोलन व शिमला से संबंधित 11 लोग अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश के समीप टैंट लगा कर रुके हुए थे, जिन्हें वापस रिकांगपिओ लाया गया तथा इनसे पूछताछ की जा रही है।


एसपी किन्नौर ने  लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा इस वर्ष भी किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा लोग इस प्रकार अनधिकृत रूप से इस यात्रा पर जाकर जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करके कानूनी कार्रवाई के पात्र न बनें तथा अपने जीवन को संकट में न डालें।