शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में भर्तियों में धांधलियों की जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।


एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य  इकाई द्वारा आज  विश्वविद्यालय परिसर में भर्तियों में धांधलियों की जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।


BHK NEWS HIMACHAL 

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य सचिव अमित ठाकुर व राज्य अध्यक्ष रमन थारटा ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बताया कि SFI ने विश्वविद्यालय में भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े को लेकर सितंबर 2022 में 13000 पन्नों की सूचना RTI के माध्यम से हासिल की जिससे यह उजागर हुआ है कि विश्वविद्यालय में भर्ती हुए शिक्षकों में से 70% के करीब लोगों को अयोग्य होने के बावजूद भी नियुक्ति मिली है। इस लिए हमारा मानना है कि विश्वविद्यालय में  बड़े स्तर पर भर्तियों में फर्जीवाड़ा किया गया है। पिछले 5 वर्षों में तत्कालीन भाजपा सरकार के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में यूजीसी की गाइडलाइंस व विश्वविद्यालय अधिनियम  को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों या यूं कहें कि आरएसएस व भाजपा के दलालों को फर्जी तरीके से भर्ती किया है। एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश का युवा लगातार बेरोजगारी से जूझ रहा है। प्रदेश में वर्तमान समय में लगभग आठ लाख युवा बेरोजगार हैं जो रोजगार पाने की योग्यता भी रखते हैं लेकिन  पिछली भाजपा सरकार इन नोजवानो को रोजगार देने के बजाय अपने भगवाकरण के एजेंडे के साथ भर्तियों में फर्जीवाड़ा करके अपने चहेतों को भर्ती करने में लगी हुई थी।  SFI का मानना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ है इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ततकालीन वाइस चांसलर सिकंदर कुमार की रही है जो खुद वीसी बनने की योग्यता पूरी नहीं करते थे। उन्होंने भाजपा और आरएसएस की कठपुतली बनते हुए यहां फर्जी तरीके से अपने बेटे को पीएचडी में एडमिशन भी करवाई तथा अपने चहेतों को भर्ती किया। जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली थी तो लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे तथा राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारी सीमाएं बंद थी ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन माध्यम से इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिनमे कई उम्मीदवारों ने कहा कि आप ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू लीजिए कोरोना के चलते हम नहीं आ सकते हैं लेकिन सिकंदर कुमार जी ने अपने सांसद बनने की लालसा में भाजपा और संघ के अयोग्य लोगों को जल्दी-जल्दी भर्ती करने के चक्कर में ऑफलाइन इंटरव्यू करवाए और इंटरव्यू के आधार पर उसी दिन रिजल्ट भी घोषित किया और मेरिट को दरकिनार कर के अयोग्य लोगो को न्युक्ति दे दी।



कॉमरेड कुलदीप ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से पता चला है के अधिकतर भर्ती हुए लोगों की पीएचडी डिग्री वैध नहीं है। भर्ती किए हुए लोगों ने फर्जी अनुभव के दस्तावेज दिए है जिसकी जांच की जानी चाहिए। बहुत से रिसर्च पेपर ऐसे सामने आए है जो किसी भी जर्नल में पब्लिश न हुए है। साथ ही साथ कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिसमें पहले सात साल तक तो कोई भी रिसर्च पेपर पब्लिश न किया और जब भर्ती का समय आया तो अचानक एक ही टॉपिक पर एक ही जर्नल में पांच रिसर्च पेपर पब्लिश हुए जो सवालों के घेरे में है। इसके अलावा मेरिट को भी इसमें दरकिनार किया गया है। API में 96 नंबर वाले को साइड करके 70 नंबर वाले को नियुक्ति दी गई है। आरक्षण के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में 200 पॉइंट वाला रोस्टर लगाया गया है जिसमे सीट्स को एक डिपार्टमेंट से दूसरे डिपार्टमेंट में फर्जी तरीके से शिफ्ट किया गया है। कुलमिलाकर  70 फीसदी लोगों के फर्जी भर्ती के सबूत प्राप्त हुए है। 



एसएफआई द्वारा इस शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का पूरे प्रदेश में अलग अलग संस्थानों में विरोध कर रहा है और इसकी न्यायिक जांच की मांग कर रहे है।  विश्वविद्यालय में फर्जी लोगों को भर्ती करने के साथ साथ आरक्षण रोस्टर में भी छेड़छाड़ की गई  है। अपने चहेतों को प्रोफेसर बनाने के लिए एक विभाग से सीट को उठा कर दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया जा रहा है जिसमें बायोटेक डिपार्टमेंट से फिजिकल एजुकेशन के लिए सीट ट्रांसफर की गई है जिसका एसएफआई कड़े शब्दों में विरोध करती है।



राज्य सचिव अमित ठाकुर ने प्रदर्शन का समापन करते हुए कहा कि  हिमाचल प्रदेश में नई सरकार भाजपा की जनविरोधी नीतियों को नकारते हुए जनता ने चुनी है। और छात्रो  व नोजवानों को कई उम्मीदें वर्तमान सरकार से है। इसलिए अगर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय जो भर्तियों में धांधली का गढ़ है उनकी न्यायिक जांच नहीं की गई तो एसएफआई पूरे प्रदेश के तमाम छात्र समुदाय को एकजुट करते हुए बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव करेगी  जिसके परिणाम की सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार  की होगी।



 


*विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए* आ भा वि प मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए आ भा वि प




*विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए* आ भा वि प


मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए आ भा वि प




आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्य मांगे जो प्रशासन के समक्ष रखी गई

1. विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं। 

2.RME व परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाए। 

3. स्नातकोत्तर पुनमूल्यांकन के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं। 

4. विश्वविद्यालय की मूल्यांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए जिसमें आने वाले समय में परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हों 



इकाई अध्यक्ष करण भटनागर जी  ने कहा


एक तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें करता है की परीक्षा के बाद 40 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे पर हम देखते हैं लगभग पिछले 4 महीनों से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं विद्यार्थी परिषद परीक्षा नियंत्रक से यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जाएं और हजारों छात्रों को राहत प्रदान की जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बड़ी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण पाए जाते हैं  लेकिन  उसके बाद भी पुनमूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं किए जाते है इसकी वजह से आज का छात्र मानसिक पीड़ा से जूझ रहा है विद्यार्थी परिषद में मांग करती है पुन मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए!




रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर। IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त

 रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।


IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त


BHK NEWS HIMACHAL 

दिनांक: 30 दिसंबर 2022


रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।

IGMC के डाक्टरों टीम ने किया 43 यूनिट रक्त।


सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आज शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर जिला से शिमला में पढ़ने वाले छात्रों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्र किया।

इस रक्तदान शिविर में जिला सिरमौर के ठेकेदार यूनियन के  लोगों ने शिविर में पधार कर जिला सिरमौर के छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रक्त दान कर मानवता के हित में संदेश दिया।

 




इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केवल शर्मा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय हिमाचल प्रदेश तथा इंद्रजीत सिंह , अजय ठाकुर एवं सिरमौर ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की। मुख्यातिथि केवल शर्मा ने रक्तदान के फायदे एवं युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया। सिरमौर छात्र कल्याण संघ के सदस्यों को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दी तथा भविष्य में भी जन कल्याण के कार्य करने की प्रेरणा तथा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।



इस रक्तदान शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर स्थानीय निवासियों तथा बाहर से घुमने आए पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


 सिरमौर छात्र कल्याण संघ के चैयरमेन प्रकाश कन्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि दुरदराज के क्षेत्रों से आए हुए जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध हो सके। 


अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि यह समाज का एक पुणय का कार्य है। हम सभी युवाओं को जागरूक कर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा करते हैं। इस रक्तदान शिविर में सिरमौर छात्र कल्याण संघ के अन्य सदस्य पवन शर्मा, जयपाल, अमन, पंकज, पूर्ण शर्मा, अजय चौहान, मनीष, अंकित, अजय शर्मा , मंजित,  अमित चौहान, राहुल, मोहित, पूनम, निशा , निशा शर्मा, कर्म सिंह ठाकुर, जय पाल शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।




गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

एसएफआई जिला कमेटी शिमला द्वारा एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया

 एसएफआई जिला कमेटी शिमला द्वारा एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया




BHK NEWS HIMACHAL 

आज दिनांक 29 दिसंबर, 2022 को एसएफआई जिला कमेटी शिमला द्वारा एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया।

इसमें शहरी इकाई सचिव कॉमरेड पवन शर्मा, इकाई अध्यक्ष नितिश राजटा, जिला अध्यक्ष कॉमरेड कमल शर्मा और जिला सचिव कॉमरेड अनिल ठाकुर, एसएफआई के कार्यकर्ता व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे।


स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एसएफआई शिमला शहरी कमेटी द्वारा स्वाधीनता, समाजवाद और जनवाद का झंडा फहराया गया और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसी के साथ एक सेमीनार का आयोजन भी करवाया गया जिसमे एसएफआई जिला सचिव अनिल ठाकुर ने एसएफआई की विरासत पर बात रखी।

एसएफआई के 53वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर शिमला जिला सचिव अनिल ठाकुर  ने कहा कि आज एसएफआई के 52 साल पूरे हुए और एसएफआई 1970 से निरंतर छात्रों के मुद्दों को लड़ती और जीतते आए है। छात्रों के मुद्दो को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुआ सबको शिक्षा , सबको काम के नारे को बुलंदियों तक पहुंचने का काम कर रही है ।

इस लंबी संघर्ष की विरासत को और मजबूती प्रदान करते हुआ देश भर के छात्र छात्राओं को लामबंद करते हुआ देश भर में छात्रों को शिक्षा की पहुंच तक लाने का काम और तीव्रता के साथ एसएफआई आने वाले समय में करेगी ।



शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल टूटू पीएचसी में बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिमला जिला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सुरेखा चोपड़ा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा

 शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल टूटू पीएचसी में बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिमला जिला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सुरेखा चोपड़ा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा



 BHK NEWS HIMACHAL 

शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल टूटू पीएचसी में बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिमला जिला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सुरेखा चोपड़ा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मांग - पत्र के संदर्भ में ठोस निर्णय लिया जाएगा व नागरिक सभा की मांगों को पूर्ण किया जाएगा। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज होगा। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा, हेमराज चौधरी, कुंदन शर्मा, दिनेश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, बालक राम, बलबीर पराशर आदि शामिल रहे।


नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी, उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा व सह सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि टूटू पीएचसी की स्थापना 29 अगस्त, 2014 को हुई थी। अपनी स्थापना के कई वर्षों के बाद भी यह दयनीय स्थिति में है। इस पीएचसी में स्टाफ, भवन, मशीनों जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज भी अभाव है। कुछ मशीनें हैं भी लेकिन उन्हें चलाने के लिए कुशल कर्मचारी नहीं हैं। पीएचसी टूटू में जनता को बुनियादी सुविधाओं व रूटीन टेस्ट तक से वंचित किया जा रहा है। यहां पर लैब टेक्नीशियन तक की भी व्यवस्था नहीं है। स्थापना के साढ़े आठ वर्ष बाद भी पीएचसी को अपना भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। 


उन्होंने मांग की है कि टूटू पीएचसी में स्टाफ की पूर्ण भर्ती की जाए व अनाडेल पीएचसी की तर्ज़ पर इसका आधुनिकीकरण किया जाए। टूटू पीएचसी का उचित रख - रखाव किया जाए व जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता है तब तक इसके भवन की रिपेयर व मेंटेनेंस की जाए। टूटू पीएचसी के नए भवन का उद्घाटन 9 सितम्बर, 2016 को हुआ था परन्तु छः साल बीतने के बाद भी भवन निर्माण की एक ईंट तक नहीं लगी है। भवन निर्माण के लिए मंज़ूर हुई लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि को तुरन्त जारी किया जाए व इस राशि को इस पीएचसी भवन के निर्माण व विकास के लिए खर्च किया जाए। इस भवन निर्माण के लिए एनओसी जारी करके इसका कार्य क्रमबद्ध व चरणबद्ध तरीके से तुरन्त शुरू किया जाए ताकि वर्तमान भवन में चल रही ओपीडी सर्विस किसी भी रूप में प्रभावित न हो व भविष्य में नया भवन भी बनकर तैयार हो पाए।  टूटू पीएचसी में सभी आधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। टूटू पीएचसी में एक्स - रे मशीन का उद्घाटन 9 सितम्बर, 2016 को हुआ था परन्तु इसका संचालन आज छः वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है। इसके संचालन के लिए रेडियोग्राफर की नियुक्ति की जाए। एक्स रे मशीन के संचालन के लिए डार्क रूम व अन्य कमरों के बीच निर्धारित मानदंडों के अनुसार दीवार का निर्माण करके इस सुविधा को तुरन्त शुरू किया जाए ताकि जनता को एक्स - रे सुविधा टूटू में ही उपलब्ध हो पाए। टूटू पीएचसी में लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाए ताकि जनता को रूटीन टेस्ट सहित अन्य टेस्टों की सुविधा टूटू में ही उपलब्ध हो पाए। निष्क्रिय पड़े एनालाइज़र अथवा ब्लड टेस्टिंग मशीन को तुरन्त शुरू किया जाए ताकि स्थानीय जनता को रूटीन टेस्ट सहित अन्य ब्लड टेस्ट सुविधा समयबद्ध उपलब्ध हो सके। टूटू पीएचसी में स्थाई सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि पीएचसी में साफ - सफाई की निरन्तर व्यवस्था हो पाए।



बुधवार, 28 दिसंबर 2022

क्षत्रिय युवाओं ने जो आज समाज सेवा का कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।

 क्षत्रिय युवाओं ने जो आज समाज सेवा का कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।


BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी: ललित चौहान नेरचौक में एक आवारा कुत्ते के सब को क्षत्रिय युवाओं ने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए एक खढ़ा खोद कर उसे मिट्टी प्रदान कि व अपना क्षत्रिय धर्म निभाया और लोगों से अपील की कि ऐसा जघन्य अपराध ना करें। जहां भी आपको ऐसे जीव जंतु मिले तो उनको मिट्टी प्रदान जरूर करें। इस समय बाहर के देशों में करोना का नया वेरियंट दोबारा से अपना जोर पकड़ रहा है। अगर इस तरह से वातावरण दूषित होगा तो बहुत से लोग इसके कारण प्रभावित भी हो सकते हैं।



क्षत्रिय युवाओं ने जो आज समाज सेवा का कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। क्षत्रिय युवा सभी समाज वासियों से यह आशा करते हैं कि सभी इस प्रकार के सामाजिक कार्य में ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सके और हम अपने समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रख सके



बलह तहसील के पीछे वाटर पंप के पास मरे हुए कुत्ते को फेंका हुआ था। क्षत्रिय युवा वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर उस कुत्ते पर पड़ी। जब नजदीक से देखा तो उस कुते से  बहुत दुर्गंध आ रही थी। काफी लोगों का और स्कूल के बच्चों का उस रास्ते से आना जाना रहता है। लेकिन किसी ने भी उस जीव को मिट्टी देने का कार्य नहीं किया जो कि बहुत ही गलत बात है। देवताओं की भूमि हिमाचल को कहा जाता है। ऐसी पवित्र भूमि में ऐसे जघन्य  कार्य बहुत ही निंदनीय है। सूर्यवंशी आशु राजपूत श्याम लाल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र पाल चौहान, दिनेश ठाकुर राजकुमार ठाकुर ने पडोस से आनन-फानन में औजार लेकर समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए उस मृत कुत्ते को क्षत्रिय रीति रिवाज से मिट्टी प्रदान की।



हम सभी क्षत्रिय वीर समाज से यही आशा और अपील करते हैं कि जहां भी ऐसे मृत प्राणी पड़े होंतो सभी अपने समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए उनको मिट्टी देने का कार्य करें ताकि आपको इस लोक में पुण्य प्रदान हो और आगे परलोक में भी  प्रदान हो। 



हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक रिवालसर ने वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी (नाबार्ड) के सौजन्य से ग्राम पंचायत दरव्यास के प्रांगण में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक रिवालसर ने वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी (नाबार्ड) के सौजन्य से ग्राम पंचायत दरव्यास के प्रांगण में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर :-


हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक रिवालसर ने वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी (नाबार्ड) के सौजन्य से ग्राम पंचायत दरव्यास के प्रांगण में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति रिवालसर के प्रवंधक पवन ठाकुर व सहयोगी राज कुमार ने किया। इस शिविर में ग्राम पंचायत दरव्यास की प्रधान नेहा बंसल, उप प्रधान तामेश्वर ठाकुर, वार्ड सदस्य रमा देवी, गौरजा देवी, सागर दत्त सहित लगभग 70 लोगों ने भाग लिया । बैंक प्रबंधक पवन ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के वित्तीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वित्तीय साक्षरता आपके वित्त, ऋण, निवेश और बचत के प्रबंधन का ज्ञान है। यह शिक्षा आपको सही निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। वित्तीय साक्षरता बचत और निवेश की आदत को जन्म देती है, जो आपात स्थितियों से निपटने के लिए वित्तीय ताकत पैदा करती है। 




बी एच के न्यूज़ के लिए रिवालसर से अजय सूर्या कि रिपोर्ट

अतुल सहसचिव तो प्रेम ठाकुर बनें विशेष आमंत्रित सदस्य

 अतुल सहसचिव तो प्रेम ठाकुर बनें विशेष आमंत्रित सदस्य

BHK NEWS HIMACHAL 


मंडी। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी कार्य समिति का विस्तार कर दिया है, जिसमें अतुल लखनपाल को सहसचिव जबकि प्रेम ठाकुर को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। प्रेम ठाकुर प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में प्रेम ठाकुर राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला शाला में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पद कार्यरत है। प्रेम ठाकुर ने रविवार को आयोजित संघ की आम सभा में शिमला में बनें शिक्षक भवन के लिए 11100 रुपये देने की घोषणा की है। प्रेम ठाकुर के लंबे अनुभव को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया है। वहीं अतुल लखनपाल प्राथमिक शिक्षक संघ दरंग प्रथम का दो मर्तबा अध्यक्ष रह चुके हैं और आजकल एनपीएस कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हाल अतुल लखनपाल वर्तमान में दरंग प्रथम खंड में बीआरसीसी के पद पर कार्यरत है। प्रेम ठाकुर व अतुल लखनपाल ने अपनी तैनाती के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव संजय पीसी व सरंक्षक  राम सिंह राव का आभार जताया है। 



हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का विशेष सदस्य की शपथ लेने के बाद प्रेम ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा के साथ।



कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 138वां स्थापना दिवस

 कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 138वां स्थापना दिवस



BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या : - कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना दिवस पर रिवालसर सब तहसील कार्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया ।जिसमें कांग्रेस के बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने  मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के विभिन्न वक्ताओं ने कांग्रेस के इतिहास के बारे में अपने विचार रखें। कांग्रेस के बल्ह अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा की आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी जैसी शख्सियत से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए इंदिरा गांधी राजीव गांधी ने अपने प्राणों तक को निछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को लोग सत्ता में लाने के लिए उतारू हैं। कांग्रेस पार्टी ने सभी धर्मों सभी जातियों और सभी समुदायों को लेकर पूरे देश में एक समानता लाई और आज यह पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी और बधाई दी।



क्षत्रिय युवाओ की बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी से भेंट

 क्षत्रिय युवाओ की बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी से भेंट



बल्ह  क्षत्रिय संघ  के मुख्य कार्यकर्ताओ ने अपने कार्य को गति देने के लिए  बल्ह तहसिलदार  श्री विपिन शर्मा जी से मिलकर वार्ता की और अपील की कि उनके  कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाये।  ताकि उनका  कार्य जल्दी हो और खोया हुआ मैं मान सम्मान जल्दी प्राप्त  हो। 

माननीय तहसिलदार श्री विपिन शर्मा जी ने मुख्य कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया कि आपका कार्य प्रगति पर है और जल्दी पूरा करके आगे प्रेषित कर दिया जायेगा। आप लोग निश्चिंत रहें। 

क्षत्रिय संघ बल्ह के प्रधान सूर्यवंशी आशु राजपूत , उप प्रधान श्याम लाल ठाकुर व अन्य कार्यकर्त्ता सुरेंदर सिंह ठाकुर , दिनेश ठाकुर , राजेंदर पाल चौहान , राज कुमार ठाकुर सभी ने माननीय बल्ह तहसिलदार श्री विपिन शर्मा  जी का आभार व्यक्त करते हुए तह दिल से धन्यवाद किया।



मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

विश्वविद्यालय परिसर में अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया

विश्वविद्यालय परिसर में अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया 


BHK NEWS HIMACHAL 

 एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आज से  विश्वविद्यालय परिसर में अपना 53वां स्थापना दिवस मना रही है। इसके अंतर्गत एस एफ आई विश्वविद्यालय में आने वाले तीन दिनों तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

 एसएफआई के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई कैंपस के अध्यक्ष हरीश द्वारा स्वाधीनता, जनवाद और समाजवाद का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कैंपस के अंदर रंगोली का आयोजन भी किया गया। 

इस अवसर पर बात रखते हुए  एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हरीश ने एसएसआई के इतिहास को बताते हुए कहा कि जब 27 से 30 दिसंबर 1970 के अंदर केरल के तिरुवंतपुरम में एसएफआई को बनाया गया था उस समय से एसएफआई छात्र मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। तब से लेकर इस संघर्ष में एसएफआई के लगभग 275 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी शहादत दी है । उन्होंने बात रखते हुए कहा कि एसएफआई सबको शिक्षा सबको काम के नारे को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले समय के अंदर इस संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। जिस तरह प्रदेश की और देश की सरकार सरकारी शिक्षा पर लगातार हमला कर रही है उसको देखते हुए छात्रों को एकजुट करने की जरूरत है और आने वाले समय के अंदर शिक्षा के निजीकरण  के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। 



इस स्थापना दिवस के अवसर पर बात रखते हुए इकाई सचिव सुरजीत ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर प्रशासन छात्रों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में नाकाम है। छात्रों को उपभोक्ताओं की तरह पैसे कमाने का जरिया बना कर रख दिया गया है इसके साथ ही घटिया इआरपी सिस्टम के चलते प्रदेशभर के छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम यह नाकारा प्रशासन कर रहा है। पीएचडी एडमिशन में हुआ स्कैम तथा प्रोफेसर भर्तियों में हुआ फर्जीवाड़ा हम सभी के सामने है। 



सुरजीत ने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में समाज के निम्न तबके के छात्रों के लिए इस विश्वविद्यालय की शिक्षा को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि एस एफ आई आने वाले समय के अंदर विश्वविद्यालय में जो शिक्षा का निजीकरण और विश्वविद्यालय कैंपस का ठेकाकरण किया जा रहा है उसके खिलाफ छात्रों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तैयार करेगी।






उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वयंसेवियों ने मिशन ज्ञानोदय के तहत एकत्रित की पुस्तकें



उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वयंसेवियों ने मिशन ज्ञानोदय के तहत एकत्रित की पुस्तकें।


 BHK NEWS HIMACHAL 

उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने आज  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागली जाकर मिशन ज्ञानोदय के तहत पुस्तकें एकत्रित की।  संजौली महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने फागली विद्यालय के स्वयसेवियों को मिशन ज्ञानोदय के बारे में पूरी जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया। फागली के एनएसएस स्वयंसेवियों ने मिशन ज्ञानोदय से प्रभावित होकर  महाविद्यालय  को लगभग 50 पुस्तकें दान की जिसमे पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा की पुस्तकें शामिल थी । स्वयंसेवियों ने आगे आकर अधिक से अधिक सहयोग दिया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली  के स्वयंसेवियों  ने मिशन ज्ञानोदय को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। 



महाविद्यालय से एनएसएस के अध्यक्ष और स्वयंसेवी  हर्ष ठाकुर तथा अध्यक्षा अवंतिका पामटा , इकाई  सचिव मुकेश वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास वर्मा तथा एनएसएस के अन्य स्वंयसेवी फागली जाकर पुस्तकें लेकर आए । 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन तथा कामायनी बिष्ट ने स्वयंसेवियो की सराहना की तथा मिशन को इसी प्रकार आगे   बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी।








सचिन ठाकुर की नई नौकरी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवम बहुत बधाई, आपकी कड़ी मेहनत निश्चित रूप से आपके काम आयी, खुद पर विश्वास रखें और मेहनत करते रहें


सचिन ठाकुर की नई नौकरी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवम बहुत बधाई, आपकी कड़ी मेहनत निश्चित रूप से आपके काम आयी, खुद पर विश्वास रखें और मेहनत करते रहें !








BHK NEWS HIMACHAL 

कुठेडा़ (हमीरपुर) 28 दिसंबर ( रांगडा़ जी )

ज़िला हमीरपुर के ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी गांव पददर (रीडू) डा० खाना मझोग सुलतानी जिला हमीरपुर के सचिन ठाकुर का चयन इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुआ है  ! उन्होने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है ! सचिन ठाकुर ने 25 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना अकादमी (INA) EZHIMALA केरल में ज्वाइन कर लिया हैं ! जहां 6 महीने की ट्रेनिंग होगी ! सचिन की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा हमीरपुर में हुई ! उनके बाद स्नातक तथा स्थातकोतर की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर में हुई ! सचिन का शुरू से ही सशस्त्र सेनाओं में जाने का रहा है ! सचिन चार बार AFCAT तथा एक बार सीडीएस का एग्जाम भी पास कर चुके हैं ! सचिन ठाकुर को इन एग्जाम्स की कोचिंग घर में ही अपने पिता से मिलती रही है ! उसे बाहर कहीं भी परीक्षा में कोचिंग नहीं ली ! उसके पिता स्वरूप राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर में इतिहास के प्रवक्ता के स्वरूप में कार्य करते हैं ! इससे पहले स्वरूप राणा 16 वर्ष गणित के शिक्षक रहे हैं ! स्वरूप राणा एचपीसीए के क्रिकेट अंपायर भी हैं ! इसके अलावा स्कूलों में खो-खो की कोचिंग भी देते रहे हैं  ! सचिन ठाकुर खेलों में भी अग्रनी रहे हैं ! उन्होंने वॉलीबॉल में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया है ! ऊंची कूद तथा भाला फेंक में स्कूल ही खेलों में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं ! जबकि खो-खो ओपन में जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्टार पर तथा सीनियर वर्ग में नॉर्थ जोन स्तर तक खेल चुके हैं ! सचिन मॉडलिंग तथा फोटोग्राफी में भी पदक जीत चुके हैं ! क्षेत्र में हर जगह सचिन ठाकुर के ही चर्चे हैं ! परिवार समेत गांव में खुशी का माहौल है ! सचिन ठाकुर युवा पीढ़ी के लिए बड़े प्रेरणा स्रोत बने ! 



कलखर में पानी की बूंद बूंद को तरसे रहे है लोग

 कलखर में पानी की बूंद बूंद को  तरसे रहे है लोग 

BHK NEWS HIMACHAL 

हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा), मण्डी/पटड़ीघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गुमहु के वार्ड कलखर में पिछले लगभग एक सप्ताह से पानी की बूंद बूंद को  तरस रहे हैं । पानी न आने के कारण स्थानीय लोगो को आधा किलोमीटर दूर हैंड पम्प  से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो मे ग्राम पंचायत गुमहु की प्रधान मीना ठाकुर वार्ड पंच सपना शर्मा ,  निशा देवी , भारती देवी ,  हिम्मती  देवी ,  हिमा देवी  ,  मनोज कुमार  , देवी लता  ,  मथुरा देवी , धर्मी देवी ,  प्रेमी देवी भीमा देवी आदि का कहना है कि  हमे पिछले  लगभग एक सप्ताह से पानी की बूंद तक नहीं आ रही है।स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभाग के  कर्मचारियों व अधिकारियों को बताया गया परंतु हमें आश्वासनों  ही मिलते रहे हैं।  स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर हमे  जल्द से  जल्द पानी नही आया तो हम जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यलय ढलवान  का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे । 


जब इस मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता सरकाघाट संदीप शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि कांडा पतन से पाईप टूटने के कारण यह समस्या उत्पन हुई है जिसे वेल्ड करवाया जा रहा है जल्द ही कलखर गांव को पानी दिया जाएगा ।



सकलानी भाइयों को सौंपी पीटीएफ प्रेस सचिव की कमान

 सकलानी भाइयों को सौंपी पीटीएफ प्रेस सचिव की कमान

BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी कार्य समिति का विस्तार कर नए पदाधिकारियों को शपथ दिला दी है, जिसमें मंडी के औट खंड से जेबीटी मोहन सिंह सकलानी जबकि दरंग-2 शिक्षा खंड के गढ़गांव स्कूल में जेबीटी तैनात प्यार चंद सकलानी को प्रेस सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। मोहन सिंह सकलानी करीब 22 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं और शिक्षक संगठनों सहित एनपीएस कर्मचारी महासंघ में संगठन के लिए काम कर रहे हैं। वहीं प्यार चंद सकलानी करीब 9 साल तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर चुके हैं, जिसकी बदौलत प्राथमिक शिक्षक संघ ने उन्हें प्रेस सचिव की कमान सौंपी है। उधर मोहन सिंह सकलानी व प्यार चंद सकलानी ने प्रेस सचिव के पद पर तैनाती देने के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव संजय पीसी व सरंक्षक  राम सिंह राव का आभार जताते हुए विश्वास जताया है कि संगठन के विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। 




हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेस सचिव की शपथ लेने के बाद मोहन सिंह सकलानी व प्यार चंद सकलानी।



सोमवार, 26 दिसंबर 2022

दुर्गापुर में पशु चकित्सालय बंद करने के विरोध में रैली निकाली

 दुर्गापुर में पशु चकित्सालय बंद करने के विरोध में रैली निकाली 

BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :- बल्ह विधान सभा क्षेत्र के दुर्गा पुर में पूर्व की जय राम सरकार द्वारा लोगों की मांग पर पशु चिकित्सालय खोला गया था। परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इस पशु चिकित्सालय को आनन फानन में बंद कर दिया। पशु चिकित्सालय के बंद करने के विरोध में आज बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी व स्थानीय जनता के साथ विरोध में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कहा कि आज कल पशुओं में लंपी संक्रामक रोग फैल रहा है।अगर इससे कोई पशु हानि होती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होंगी।पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने क्षेत्र की जनता की मांग पर लोगों को यह सौगात दी थी, जिससे 5 पंचायतों के लोगों को अपने पशुओं के इलाज के लिए घर द्वार पर सुविधा हासिल हुई थी परंतु प्रदेश सरकार द्वारा इस पशु चिकित्सालय को बंद करके धोखा किया है। अगर इस पशु चिकित्सालय को जल्द ही न खोला गया तो आने वाले समय में भाजपा अपना संघर्ष और तेज करेगी। इस अवसर पर बल्ह भाजपा केजिला उपाध्यक्ष ढमेशवर ठाकुर, दूसरा खाबू शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष दामोदर, दूसरा खाबू पंचायत की पूर्व प्रधान नीलम शर्मा और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।



2 एच पी बी एन सी सी द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के 21 कैडेटस ने भाग लिया

 2 एच पी बी एन सी सी द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के 21 कैडेटस ने भाग लिया


BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :- 2 एच पी बी एन सी सी द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के 21 कैडेटस ने भाग लिया। इस कैंप में कैडेटस ने आपदा प्रबंधन ,मैप रीडिंग, फायरिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया। रिवालसर स्कूल के छात्र लैमन रेस में सिमरन, तनूजा, भावना, जिज्ञासा, दिया शर्मा, मनोज, साहिल, विशाल, हितेश तथा रितिक ने सिल्वर मैडल हासिल किये। ,ड्रिल में तनूजा ठाकुर ने सिल्वर मैडल हासिल किया। शूटिंग में मनोज कुमार ने गोल्ड मैडल व हितेश शर्मा ने सिल्वर मैडल हासिल किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दया राम ने छात्रों, अध्यापको व अभिभावकों को बधाई दी। व बच्चों को जीवन में अनुशासन में रह कर आगे बढ़ने की नसीहत दी।

रविवार, 25 दिसंबर 2022

महादेव में तुलसी पूजन धूमधाम से मनाया गया

महादेव में तुलसी पूजन धूमधाम से मनाया गया 





BHK NEWS HIMACHAL 

 महादेव में दिवस मनाया

       महादेव में तुलसी पूजन धूमधाम से मनाया गया ।गांव की युवक और महिलाओं ने तुलसी के पौधे की बहुत आदर ,श्रद्धा,भाव विव्हलता से पूजा की और गांव प्रखंड राज्य और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। पूर्णिमा संधीर ने कहा कि तुलसी जहां मानव मात्र के लिए अपने पत्तों, अपनी जड़ों अपने पत्तों, अपनी बीजों के द्वारा अत्यंत लाभ पहुंचाती है ।वहीं वातावरण को पूरी तरह शुद्ध बनाती है। तुलसी जन्म से लेकर के मरण तक मनुष्य के काम आती है ।धर्मपाल बहरहाल ने कहा कि तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है और विभिन्न रोगों में औषधि के रूप में काम आती है। नर्मदा शेरडवाल  ने भी संगोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि हमें तुलसी  की पूजा मात्र औषधि के रूप में ही नहीं करनी चाहिए बल्कि माता के रूप में करनी चाहिए। समाज को जो इनका उत्कृष्ट दिया है उसके लिए भी इनकी आराधना और जनकल्याण के लिए भी पूजा जाना चाहिए। अभिषेक कौंडल ने तुलसी पूजन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा की तुलसी हमारी  परम पूजनीय माता के समान है जो अपने बच्चों के लिए हर तरह से सुख समृद्धि और कल्याण ही चाहती हैं। विरेन्द्र चौहान ने कहा किहमें माता तुलसी की पूजा अर्चना करते रहना चाहिए। सुबह शाम सभी पूजा अर्चना अपने आंगन में विस्थापित तुलसी माता की करते हैं परंतु हमें हर क्षण इन्हें समझना चाहिए इन का जो उपादेय है उसका स्मरण करते हुए श्रद्धा के साथ माता तुलसी का सम्मान करना चाहिए।संगोष्ठी का संचालन करते हुए कृष्ण चंद्र महादेविया ने तुलसी माता के संदर्भ में पौराणिक आख्यान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसी हमारी मां है मां के समान ही तुलसी अपने बच्चों का हर तरह से ख्याल रखती है। चाहे वह वातावरण की शुद्धि हो, चाहे औषधि हो चाहे, भोजन के रूप में प्रयोग करने की बात हो तुलसी माता बालकों का कल्याण ही करती  हैं और लोकमंगल के लिए अपना भरपूर योगदान देती हैं ।इस अवसर पर बिमला,  हरीश रेशमू देवी, भीम शेरडवाल ,संदेश चौहान ,कमल कृष्ण सिंह,लसकरी राम, ध्रुव सिंह, स्मृति , राजेश शेरडवाल,मीना, आदि भी उपस्थित थे।



सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में ज्योति बासु भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुई।

सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में ज्योति बासु भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुई।



BHK NEWS HIMACHAL 

 सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में ज्योति बासु भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूरों और किसानों की मांगों पर 8 जनवरी को सीटू व हिमाचल किसान सभा का मंडी में राज्य स्तरीय अधिवेशन होगा। इन मांगों को लेकर मजदूर किसान 5 अप्रैल 2022 को दिल्ली में संसद मार्च करेंगे। बैठक में विजेंद्र मेहरा, डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रेम गौतम, जगत राम, एन डी रणौत, जोगिंद्र, अजय दुलटा, राजेश, केवल, संतोष, रंजन शर्मा, सुरेश,  नीलम, विजय, सुमित्रा, सुदेश, हिमी, हिमिन्द्री, आशीष, गुरदास, अनिल, संजय, विक्की, सर चंद, भूप सिंह, पदम, बालक राम, मदन नेगी, गुरनाम, रामप्रकाश आदि शामिल रहे। 



सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के कानूनों पर हमले कर रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने मजदूरों के चबालिस कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण के निर्णय लिए हैं। उन्होंने आउटसोर्स नीति बनाने,स्कीम वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित करने,मनरेगा मजदूरों के लिए 350 रुपये दिहाड़ी लागू करने आदि विषयों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की मज़दूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है व मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है। पिछले सौ सालों में बने चौबालिस श्रम कानूनों को खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं अथवा लेबर कोड बनाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश जैसी कई राज्य सरकारों ने आम जनता,मजदूरों व किसानों के लिए आपदाकाल को पूंजीपतियों व कॉरपोरेट्स के लिए अवसर में तब्दील कर दिया है। यह साबित हो गया है कि यह सरकार मजदूर,कर्मचारी व जनता विरोधी है व लगातार गरीब व मध्यम वर्ग के खिलाफ कार्य कर रही है। सरकार की पूँजीपतिपरस्त नीतियों से देश की नब्बे प्रतिशत आम जनता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। सरकार फैक्टरी मजदूरों के लिए बारह घण्टे के काम करने का आदेश जारी करके उन्हें बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश कर रही है। आंगनबाड़ी,आशा व मिड डे मील योजनकर्मियों के निजीकरण की साज़िश की जा रही है। उन्हें वर्ष 2013 के पैंतालीसवें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26 अक्तूबर 2016 को समान कार्य के लिए समान वेतन के आदेश को आउटसोर्स,ठेका,दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए लागू नहीं किया जा रहा है। केंद्र व राज्य के मजदूरों को एक समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मजदूरों के वेतन को महंगाई व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है। सातवें वेतन आयोग व 1957 में हुए पन्द्रहवें श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार उन्हें इक्कीस हज़ार रुपये वेतन नहीं दिया जा रहा है।





        उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन इक्कीस हज़ार रुपये घोषित किया जाए। केंद्र व राज्य का एक समान वेतन घोषित किया जाए। आंगनबाड़ी,मिड डे मील,आशा व अन्य योजना कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। मनरेगा में दो सौ दिन का रोज़गार दिया जाए व उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित साढ़े तीन सौ रुपये न्यूनतम दैनिक वेतन लागू किया जाए। श्रमिक कल्याण बोर्ड में मनरेगा व निर्माण मजदूरों का पंजीकरण सरल किया जाए। निर्माण मजदूरों की न्यूनतम पेंशन तीन हज़ार रुपये की जाए व उनके सभी लाभों में बढ़ोतरी की जाए। कॉन्ट्रैक्ट,फिक्स टर्म,आउटसोर्स व ठेका प्रणाली की जगह नियमित रोज़गार दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान काम का समान वेतन दिया जाए। सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश व निजीकरण बन्द किया जाए। चबालिस श्रम कानून खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं(लेबर कोड) बनाने का निर्णय वापिस लिया जाए। सभी मजदूरों को ईपीएफ,ईएसआई,ग्रेच्युटी,नियमतित रोज़गार,पेंशन,दुर्घटना लाभ आदि सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए। भारी महंगाई पर रोक लगाई जाए। पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस की कीमतें कम की जाएं। रेहड़ी,फड़ी तयबजारी क़े लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए।



*सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS(सेवार्थ विद्यार्थि) ने शिमला में किया वस्त्र वितरण* *भयानक ठंड से राहत दिलाने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने कसी कमर*



*सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS(सेवार्थ विद्यार्थि) ने शिमला में किया वस्त्र वितरण*


*भयानक ठंड से राहत दिलाने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने कसी कमर*



 BHK NEWS HIMACHAL 

विभिन्न सामाजिक कार्यों मैं  ख्याति प्राप्त करने वाले सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने एक बार फिर से कमर कस ली है। इस वर्ष के नवंबर माह से लगातार वस्त्र बांटने की कड़ी को ट्रस्ट ने एक बार फिर गति दी है। रविवार को ट्रस्ट एवं SFS(सेवार्थ विद्यार्थि) शिमला के कार्यकर्ताओं ने पंथाघाटी, बस स्टैंड, तारा देवी आदि  विभिन्न स्थानों पर वस्त्र वितरित किए। 





ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट वर्ष 2016 से ही विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे वस्त्र वितरण, रक्त दान, मुफ्त कोचिंग एवं मेडिकल कैम्प, वंचित वर्ग को सहायता आदि का कार्य समाज के अंदर करता है। Covid काल में ट्रस्ट ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं जिसमें भोजन वितरण, face masks, PPE KIT, दवाइयों आदि का वितरण मुख्यतः है। सुरिन्दर शर्मा ने यह भी कहा कि ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अंदर हर वर्ष सर्दियों में ज़रूरतमंद लोगों मैं वस्त्र वितरण का कार्य करता है। 




सर्व सहमति से नरेश शर्मा को चुना गया ब्यपार मंडल का अध्यक्ष

 सर्व सहमति से नरेश शर्मा को चुना गया ब्यपार मंडल का अध्यक्ष 



BHK NEWS HIMACHAL 

लोकेशन रिवालसर :- अजय सूर्या 


रिवालसर व्यापार मंडल की एक बैठक आज रिवालसर पंचायत घर के प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक में बाजार के लगभग 150 दुकानदार उपस्थित रहे। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। जबकि नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आपस में विचार विमर्श किया गया, व सर्वसम्मति से नरेश शर्मा को व्यापार मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं उप प्रधान पद के लिए एक से अधिक दावेदार होने के चलते व आपसी सहमति न होने से उप प्रधान पद के लिए चयन नहीं हो सका। इस अवसर पर पूर्व व्यापार मंडल प्रधान ढमेशवर ठाकुर उप प्रधान पवन गुप्ता व सचिव राजेंदर गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता,राकेश गुप्ता, लाभ सिंह ठाकुर, कपिल वर्मा उपस्थित रहे।




बी एच के न्यूज़ के लिए रिवालसर से अजय सूर्या की रिपोर्ट

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

धर्मपुर में कार्यालयों व संस्थानों को बन्द करना ग़लत-भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री द्धारा बिना मन्त्रिमण्डल अनुमोदन के छह सौ से ज़्यादा संस्थान बन्द करना है जनादेश का अपमान

 धर्मपुर में कार्यालयों व संस्थानों को बन्द करना ग़लत-भूपेंद्र सिंह


मुख्यमंत्री द्धारा बिना मन्त्रिमण्डल अनुमोदन के छह सौ से ज़्यादा संस्थान बन्द करना है जनादेश का अपमान




मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर व सरकाघाट लोकल कमेटी ने धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में नई सरकार द्धारा डिनोटिफाई किये गये एक दर्ज़न से ज़्यादा कार्यालयों व संस्थानों के फैसले की निंदा की है और इसे जनता द्धारा कांग्रेस को दिए जनादेश का अपमान बताया है।पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस को मिला जनादेश भाजपा द्धारा लागू की गई जनविरोधी नीतियों का परिणाम है और कांग्रेस सरकार को पिछली सरकार द्धारा दी गई सुविधाओं को छीनने के बजाये उनसे बेहतर काम करने चाहिए लेक़िन सरकार ने अपना काम उल्टी दिशा से शुरू किया है जो सही नहीं है।माकपा ने मंडी ज़िला में जीते एकमात्र कांग्रेस पार्टी के विधायक चन्द्र शेखर से भी इस बारे स्थिति स्पस्ट करने की मांग की है।पार्टी के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में अभी बनने की प्रक्रिया में ही है और अभी मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री ही बनाये गये हैं।कई कारणों से अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है और न ही विधायकों को शपथ दिलाई गई है।लेक़िन इसी दौरान  नई सरकार ने पिछली सरकार के द्धारा खोले गए छह सौ के आसपास कार्यालयों और संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है जिससे पूरे प्रदेश में लोगों में इस सरकार को बनाने वाले और भाजपा को हराने वाले मतदाताओं में सरकार के प्रति 15 दिनों में ही असंतोष पैदा हो गया है और इन फैसलों से सत्ता से बाहर हुई भाजपा को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  ने सरकार के इन फ़ैसलों को तुरंत रोकने की मांग की है और जो संस्थान खोले गए थे उन्हें बहाल किया जाये। बड़े पैमाने पर कार्यालय और संस्थान बन्द करने की मुहिम शुरू की  है वो सही नहीं है।उन्होंने कहा कि नई सरकार के मुख्यमंत्री को पहले मन्त्रिमण्डल गठित करना चाहिए और उसके बाद पहले अपने चुनावी घोषणापत्र और गारंटियों को लागू करना चाहिए और पिछली सरकार के उन कार्यों की समीक्षा होनी चाहिये जिनमें बड़े पैमाने पर भृष्टचार हुआ है।भूपेंद्र सिंह ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछली सरकार द्धारा खोले गये संस्थानों को बन्द करने पर विरोध जताया है और किया और यहां के नवनिर्वाचित विधायक से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और विधायक द्धारा बन्द किये गए संस्थानों बारे मीडिया में दिए गए उस ब्यान पर भी हैरानी जताई जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है।अगर उनकी जानकारी और पूछे बिना ही ये सब संस्थान बन्द किये गए हैं तो उन्हें इस बारे अपनी आपत्ति मुख्यमंत्री के पास जतानी चाहिए ताकि धर्मपुर की जनता जिसने यहाँ से महेंद्र सिंह के बेटे को हरा कर इतिहास रचा है ये उस जनता की तोहहीन करने का काम किया गया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर कमेटी और यहां की जनता ने वैचारिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस को मतदान किया है और अब ये सब जो हो रहा है उससे जनता में भारी निराशा पैदा हो रही है। उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये सब यहां से पूर्व जलशक्ति मंत्री और उनके परिवार की तानाशाही और भृष्टचार से छुटकारा पाने के लिए ही जनता में व्यापक एकजुटता क़ायम हुई थी।लेक़िन अगर नई सरकार इस प्रकार के फ़ैसले लेगी और  यहां के विधायक जनता की सुविधाओं की रक्षा नहीं करते हैं तो उनका विरोध भी समय से पहले ही शुरू हो सकता है।इसलिए नई सरकार और यहाँ से जीते कांग्रेस के विधायक को बन्द किये गए कार्यालयों के बारे जल्द  जनता में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।भूपेंद्र सिंह ने एक और सवाल खड़ा किया है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अप्रैल 22 के बाद के सारे निर्णयों की समीक्षा करने का फैसला लिया है इससे तो ये निष्कर्ष निकलता है कि उन्होंने पिछली सरकार का कार्यकाल अप्रैल में ही ख़त्म कर दिया है और उसके बाद उन्होंने जो निर्णय लिए थे उन सभी को निरस्त करने वाली कर्यप्रणाली अपना ली है। सरकार की ये कार्यप्रणाली सही नहीं है और असवैधानिक भी है।अतः सुखू के नेतृत्व वाली सरकार सबसे पहले मंत्रिपरिषद गठित करके अपने वायदों को पूरा करने के लिए फ़ैसले लेने चाहिये और प्रदेश में वित्तिय संसाधनो की कमी को कैसे पूरा करना है उसके इंतजाम करने चाहिए।



जल रक्षक महासंघ के सदस्य माननीय विधायक लखनपाल जी से हमीरपुर से प्रधान राजेश संधू प्रदेश मुख्य सलाहकार दीपिका जी की अगुवाई में शिष्टाचार भेंट

 जल रक्षक महासंघ के सदस्य माननीय विधायक लखनपाल जी से हमीरपुर से प्रधान राजेश संधू प्रदेश मुख्य सलाहकार दीपिका जी की अगुवाई में शिष्टाचार भेंट


BHK NEWS HIMACHAL 

आज जल रक्षक महासंघ के सदस्य माननीय विधायक लखनपाल जी से हमीरपुर से प्रधान राजेश संधू प्रदेश मुख्य सलाहकार दीपिका जी की अगुवाई में शिष्टाचार भेंट की तथा लखन पाल जी ने कहा आपका कार्य विचार दिन है मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद आपकी उचित मांगे पूरी कर दी जाएगी हम आपके साथ हैं अति शीघ्र आपका कार्य करने का प्रयास करेंगे उपस्थित रहे उप प्रधान बबलू मीडिया प्रभारी मनजीत संगठन प्रभारी ज्ञानचंद कोषाध्यक्ष रमन शर्मा प्रदीप कुमार राजकुमार मुस्ताक ताराचंद नरेश आदि मौजूद रहे



नई बीमारियों को जन्म देगा नया वर्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने वर्ष 2023 के लिए की कई भविष्यवाणियां

 नई बीमारियों को जन्म देगा नया वर्ष


पंडित शशिपाल डोगरा ने वर्ष 2023 के लिए की कई भविष्यवाणियां


BHK NEWS HIMACHAL 

*सत्यदेव शर्मा सहोड़*


शिमला। वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष व अंक गणना विद्वान पंडित शशि पाल डोगरा ने वर्ष 2023 को लेकर अपनी गणना की है। उन्होंने इसे लेकर कई भविष्यवाणियां भी की है। उनके मुताबिक वर्ष 2023 का शुरू होने वाला सन ईस्वी वर्ष का  2+0+2+3=7 अंक बनता है। यह 7 अंक केतु का अंक है। यह अंक मानव जीवन में अत्याधिक महत्व होने के कारण सभी धर्मों में गूढ़ अंक के रूप में भी माना जाता है। क्योकि 7 अंक केतु का अंक है। इसलिए यह अपने अंदर रहस्य को छुपा कर रखता है और इस अंक का बहुत अधिक प्रभाव मनुष्य के जीवन पर पड़ता है।

पंडित डोगरा कहते हैं कि सृष्टि में भी इस अंक का विशेष महत्त्व है। अंक 7 की ही देन से सात महासागर, सात सुर देवता, इंद्र धनुष के भी सात रंग है। केतु जो राहु का ही एक भाग है। जहां राहु सिर है तो केतु गर्दन से नीचे, बाकि शरीर का निचला भाग है। यहां राहु वाणी को ख़राब करता है। वहीं केतु दिशाहीन करता है, क्योंकि यह बिना सिर का है। केतु जो भी करता है अचानक ही करता है और मंगल की तरह अग्नि तत्व ग्रह है, जो अचानक ही प्रभाव डालता है। इस कारण राजनीतिक अवसाद भी अचानक देता है, व्याधि या अड़चन भी अचानक देता है।

पंडित डोगरा के मुताबिक 2023 का यह वर्ष आधी व्याधि वाला रहेगा। अचानक ही किसी नई बीमारी को जन्म दे सकता है। इस कारण जनता में हाहाकार हो सकती है। इस हाहाकार के बढ़ने के प्रभाव को ज़्यादा कर देगा, जब हिन्दू नव संवत भी 22 मार्च 2023 को 2+2=4 अंक राहु पर शुरू होने जा रहा है। 

पंडित डोगरा कहते हैं कि राहु शमशान का कारक है एवं शमशान योग को निमंत्रण देता है। जो अंक ज्योतिष के हिसाब से केतु व राहु के बीच का कालसर्फ योग बना रहा है। केतु का पहले आना व राहु का बाद में आना, संसार में स्थिति को और भी रहस्यमय बना देगा। मालूम ही नहीं होगा कि क्या होने जा रहा है। उनका कहना है कि विश्व का (5+6+9+3+4=27=2+7=9) का 9 अंक, मंगल का अंक है। मंगल अग्नि तत्व ग्रह है। केतु के प्रभाव को ज़्यादा कर  देगा और केतु यहां समुद्र पार व्याधि और बीमारी को अत्यधिक कर  देगा। देश व दुनिया में फिर से परेशानी में डाल सकता है। 



*देश की जनता को बचाने में मिलेगी कामयाबी और विदेश में डंका बजेगा*


पंडित डोगरा के मुताबिक भारत वर्ष का अंक एक है जो सूर्य का अंक है। सूर्य सत्ता और शासन का कारक है। भारत वर्ष की सरकार इस व्याधि से अपनी स्थायी नीति से और वायु यात्रा कुछ स्थानों को बढ़िया कर अपने देश की जनता को बचाने में किसी हद तक कामयाबी को प्राप्त कर सकती है और विदेश में अपना डंका बजा सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश का भी 9 अंक बनता है। 9 अंक एक पूर्णांक भी है। जो देवभूमि की 9 शक्तियों का कारक है। इस कारण देवशक्ति में आस्था होने के प्रभाव से यह प्रदेश बचा रह सकता है। 

उनका कहना है कि केतु का 7 अंक व राहु के 4 अंक के बीच में आने के कारण बड़े-बड़े नेताओं को खोने का भय और युवाओं को संकट का समय रहेगा। केतु युवाओं को नशे में धकेल देगा। इस कारण देश के कुछ प्रदेशों में अल्प मृत्यु का योग बना रहा है। वह कहते हैं कि केतु के कारण अचानक राजनीतिक संकट भी पैदा होगा। इस कारण देशभर में सरकारें संकट में आ जाएगी। केतु बिना दिशा का है इसलिए नेताओं को निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कुछ नेताओं का जेल यात्रा का योग भी है। इस वर्ष में बहुत से गुप्त रहस्य भी सबके  सामने आने का योग है। बचाव के लिए शिव की पूजा करें व आने वाले वक्त में सरकार के नियमों का पालन करे  बाकी सर्वज्ञ तो ईश्वर है।



विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर को आज समाप्त

विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर को आज समाप्त







BHK NEWS HIMACHAL 

 एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वैचारिक प्रशिक्षण शिविर को आज समाप्त किया।

यह वैचारिक शिविर पिछले कल से शुरू हुआ  इसमें विभिन्न विभागों से आए एस एफ आई के डैलीगेटस ने हिस्सा लिया तथा वैचारिक   चर्चा परिचर्चा में भाग लिया।


इस दो दिन के वैचारिक प्रशिक्षण शिविर में देश दुनिया में घट रही घटनाओ के बारे में समाज को देखने का नज़रीया और संगठन पर चर्चा की गयी इसके साथ-साथ देश और दुनिया को जो आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। उस पर भी चर्चा की गयी इस दो दिन के वैचारिक प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन  हिमाचल प्रदेश एस एफ आई के भूतपूर्व राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने दर्शन पर बात रखी। उन्होंने बताया कि दर्शन इन्सान का दुनिया को देखने का नजरिया होता है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि हम किस चश्मे से दुनिया को देखते हैं उन्होंने इस पर बात रखते हुए कहा की वर्तमान मे यह समझना जरूरी है कि आज हिन्दूस्तान के अंदर रूढ़ीवादी व्यवस्था के चलते आज  देश को पीछे लेने की कोशिश संघवाद द्वारा की जा रही है आज इन ताकतों से लड़ने की लिए हमें देश दुनिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण  देखना होगा और  तर्क के आधार पर इन ताकतों से लड़ना होगा  और क्या वह चश्मा आज के परिप्रेक्ष्य से जब विज्ञान आज लगातार प्रगति कर रहा है  उस समय दुनिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना सही है।

दूसरी कक्षा में हिमाचल प्रदेश एसएफआई के पूर्व में राज्य अध्यक्ष रहे विजेंद्र मेहरा ने एस एफ आई के कार्यक्रम और संविधान पर बात रखी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम और संविधान किसी भी संगठन का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। साथ ही उन्होंने एस एफ आई के लक्ष्य और उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक बात रखी। विजेंद्र मेहरा ने कहा कि एसएफआई समाज में वैज्ञानिक  जनवादी धर्मनिरपेक्ष  तथा प्रगतिशील शिक्षा व्यवस्था की स्थापना की लड़ाई लड़ रही है तथा अपने संविधान में अंकित सबको शिक्षा सबको काम के नारे को साकार करने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में छात्रों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आजादी के बाद भी जनवादी शिक्षा व्यवस्था को हासिल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।



दूसरे दिन इस वैचारिक प्रशिक्षण शिविर में  पहली कक्षा में टेकेंद्र पंवर ने Political economy पर बात रखी की किस तरह आज पूंजीवादी व्यवस्था के अंदर आज  देश को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है जिसके चलते आम आदमी को इसका सामना करना पड़ रहा है इस संकट के चलते छात्रों को शिक्षा से दूर होना पड़ रहा है आने वाले  समय में यह संकट और भी गहरा होने वाला है

इस शिविर के अंतिम कक्षा में राज्य सचिव अमित ठाकुर ने संगठन पर बात रखी और संगठन करने का तौर तरीका क्या है उसको समझाया। एस एफ आई  एक प्रगतिशील और वैज्ञानिक संगठन है जो छात्रों के लिए हमेशा से सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियो के खिलाफ आवाज उठाती है  इस अंतिम दिन की संगठन की कक्षा मे बात रखते हुए अमित ठाकुर ने इस वैचारिक प्रशिक्षण शिविर  को समाप्त किया।