मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

*प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा योजना बैठक हुई संपन्न - अ•भा•वि•प•* *विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: आकाश नेगी* *शत प्रतिशत मतदान करेगा हिमाचल






*प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा योजना बैठक हुई संपन्न - अ•भा•वि•प•*


*विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: आकाश नेगी*


*शत प्रतिशत मतदान करेगा हिमाचल*






अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है की 27-28 अप्रैल को शीतला माता मंदिर परिसर  सुंदरनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में विद्यार्थी परिषद के साल भर में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई साथ ही साथ आने वाले समय में साल भर होने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों की योजनाएं बनाई गई।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करती आ रही है इसी संदर्भ में इस बैठक में  लोकसभा चुनावों को लेकर विद्यार्थी परिषद का योगदान किस तरह से समाज में रहने वाला है इसके बारे में भी चर्चा की गई।


प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा की बैठक में युवाओं को  लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वह शत प्रतिशत  मतदान करने को प्रेरित करने के लिए उनके बीच जाकर उनको मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक करने का फैसला भी लिया गया। प्रदेश भर में अधिकतर संख्या पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं की भी रहेगी । बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए की विद्यार्थी परिषद द्वारा शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे की *" रन फॉर वोट"*

*"प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के सम्मेलन"* *"20 लाख पर्चा वितरण"*  *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे प्रदेश में मतदान के लिए जागरुकता अभियान"* चलाने जा रही है जिससे की हिमाचल में शत प्रतिशत मतदान हो सके तथा इसमें युवा अपनी वोट के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सके |


विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाने के लिए छोटी-छोटी बैठके कर के मतदान के लिए जागरूक करना है  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में भी जागरूकता आए और वे सभी मतदान करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो पाए। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए बताया कि हमे ऐसी सरकार का गठन करना चाहिए जो की राष्ट्र हित और देश को प्रगति की राह पर अग्रसर करने के लिए सक्षम हो विद्यार्थी परिषद सभी प्रदेश वासियों से आग्रह करती है की लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका जरूर सुनिश्चित करे इस बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल अकांत जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री आनंद जी, राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा जी ,प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार जी,प्रदेश संगठन मंत्री श्री गौरव अत्री जी विशेष रूप से उपस्थित रहे|






गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पुलिस पूछताछ में सहयोग के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। बना दिया उम्र भर के लिए बहरा,चार बहनों का इकलौता भाई है,आदित्य। आई टी आई करने के बाद संजो रखा था सेना में भर्ती होने का सपना। पिता की मृत्यु के बाद सारी घर की जिम्मेदारियों को उठाने की ठान रखी थी। परिवार के ऊपर दोनो आरोपी पुलिस सिपाही बना रहे है,अनावयश्क दवाब। मामला डीएसपी सुंदर नगर के संज्ञान में लेकिन जांच धीमी गति से बढ़ रही है आगे। मेडिकल रिपोर्ट में कान के परदे का ऑपरेशन करना जरूरी बताया चिकित्सकों ने। बच्चे की मां ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार।। आदित्य के माथे में पुलिस वालों ने बिना सबूत का लगाया सामाजिक कलंक। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों ने मानहानि का मुकदमा चलाने की,कि मांग। प्रारंभिक जांच में डीएसपी कार्यालय में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के समक्ष सक्षम अधिकारी के सामने बच्चे को पूछताछ के वक्त बालों से घसीटने का गुनाह कबूल कर चुका है एक आरोपी।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पुलिस पूछताछ में सहयोग के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।


बना दिया उम्र भर के लिए बहरा,चार बहनों का इकलौता भाई है,आदित्य।


आई टी आई करने के बाद संजो रखा था सेना में भर्ती होने का सपना।


पिता की मृत्यु के बाद सारी घर की जिम्मेदारियों को उठाने की ठान रखी थी।


परिवार के ऊपर दोनो आरोपी पुलिस सिपाही बना रहे है,अनावयश्क दवाब।


मामला डीएसपी सुंदर नगर के संज्ञान में लेकिन जांच धीमी गति से बढ़ रही है आगे।


मेडिकल रिपोर्ट में कान के परदे का ऑपरेशन करना जरूरी बताया चिकित्सकों ने।


बच्चे की मां ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार।।



 आदित्य के माथे में पुलिस वालों ने बिना सबूत का लगाया सामाजिक कलंक। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों ने मानहानि का मुकदमा चलाने की,कि मांग।


प्रारंभिक जांच में डीएसपी कार्यालय में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के समक्ष सक्षम अधिकारी के सामने बच्चे को पूछताछ के वक्त बालों से घसीटने का गुनाह कबूल कर चुका है एक आरोपी।









सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो को खंगाला, तो पता चला की महिला के पीछे भीड़ में दोनों युवा देवताओं को चढ़ावा चढ़ाते हुए एवम् माथा टेकते हुए नजर आए। शक के आधार पर बाहर सड़क पर खड़े दूसरे युवक अनुज जो कांगु की तरफ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। उसे पकड़ लिया व उसे पूछताछ के लिए बिना उसके अभिभावकों को मौके ए वारदात में बुलाकर देर तक पुलिस सहायता कक्ष में मारपीट,चांटे मारकर प्रताड़ित किया। बालक डर कर सहम गया एवं पूछताछ में उक्त नाबालिग युवक ने अपने मित्र आदित्य के साथ होने के बारे में बताया। आदित्य को उसके ताया के लड़के ने पुलिस सहायता कक्ष में सुंदरनगर पुलिस का सहयोग करने जांच हेतु पेश किया। इस बीच आदित्य को पुलिस अंदर लेकर गई,और कान के ऊपर पूछताछ टीम ने जोर से मारा इसी क्रम में आदित्य का कान का पर्दा फट गया। आदित्य बार-बार पुलिस को बता रहा था,कि उन्होंने चोरी नहीं की है। पुलिस के एक कार्मिक के द्वारा आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग करते हुए बच्चे के संवेदनशील अंग में प्रहार कर हमेशा के लिए बहरा बना दिया।जब बाहर इंतजार कर रहे आदित्य के ताया के लड़के ने कमरे से बाहर आदित्य को निकलते देखा तो उसके गाल,मुंह,और कान पर मारपीट के लाल निशान पड़े हुए थे।आदित्य द्वारा अपने माता को कान में दर्द और ठंडी हवा के प्रवेश के कारण झनझनाहट के साथ सुनने में असमर्थता जताई। चार बहनों के इकलौते भाई जिसके पिता इस दुनिया में नहीं है। एक लोकसेवक जिसे न्यायालय द्वारा नाबालिग के ऊपर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग का आदेश तक नही दिया गया था। उसके अत्याचार का शिकार हुआ। बीमार मां ने अपने इकलौते सहारे के अंग भंग करने वाले दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मंडी पुलिस अधीक्षक से मांग की है। मां के अनुसार नाबालिग बच्चा कोई आतंकवादी नहीं है,जो पुलिस इस तरह का अत्याचार करे। दोषियों को पुलिस नही खोज पाती निर्दोष को पकड़ कर मारती है। इससे पहले भी इसी थाना के कार्मिकों द्वारा बस स्टैंड में दो निर्दोष युवाओं की पिटाई कर उन्हे गंभीर चोटे पहुंचाई गई थी। चोरी की वारदाते बाहरी प्रवासी अंजाम देते है,इसका उदाहरण एक दर्जन से अधिक चोर गिरोह जो दिल्ली,हरियाणा से संबंध रखते थे पहले भी इसी स्थान में पकड़े गए है। जो इलाके की गहनों की लाखों की विभिन्न चोरियों में सक्रिय थे। निर्दोष को मारना यह कहां का कानून है। सी.सी.टी.वी कैमरा में सारी घटना कैद है,जब दोनो बच्चे घटना वाले स्थान पर खड़े थे,व मेला ग्राउंड से बाहर आती दफा दोनो खाली हाथ बाहर निकले थे। न तो उनके पास चोरी किया हुआ सामान मौके से बरामद हुआ है न नहीं पर्स,तो फिर यह किस तरह की पुलिस विवेचना है। माता के अनुसार बच्चा अभी नाबालिग है,और किसी भी प्रकार का कोई भी नशा नहीं करता है। पुलिस शक के आधार पर बच्चों को चोरी के आरोप में लांछित कर जबरन धकेल रही है। मां के अनुसार नाबालिग बच्चे की चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल में पर्दा फटने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में माता ने पुलिस कप्तान मंडी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी कार्मिक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की है। उधर श्री राम हनुमान सेवा समिति महादेव चौक के युवा समाजसेवी एवं सचिव चमन ठाकुर ने कहा कि,अभिवावकों को थाना प्रभारी द्वारा अपने अधीन कार्य करने वाले दोषी कार्मिकों को बचाकर उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज न  करने की बजाय गुमराह,टालमटोल कर अनावश्यक दबाब बनाकर अनुचित केस में घसीटने की धमकी दी गई है। यदि इसमें थाना प्रभारी इन दोषी कार्मिकों के बचाव की पैरोकारी कर रहे है,तो इन्हे शीघ्र अति शीघ्र तत्काल प्रभाव के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि,यदि इस मामले में शामिल दोषी कर्मचारियों के खिलाफ दो दिन के भीतर एफ.आई.आर दर्ज करने की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई,तो इसके बारे में शीघ्र ही अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों  सहित मिलेंगे।





हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित

 हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित



Bhk news Himachal ललित चौहान

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित किया गया उसके उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बतौर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, जी रहे। इस मौके पर अध्यक्ष जी ने लोगो को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया। जैसे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, एडुकेशन लोन, स्वयं सहायता समूह लोन, इत्यादि । इसी के साथ साथ उन्हीने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, भारतीय जीवन बीमा , केयर हेल्थ, PNB मेट लाइफ, के बारे में भी जरकारी साझा की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनुराग जोशी जी ने भी लोगो को  बैंक की मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग से अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सात ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे । इन सभी ग्राम प्रधानों ने बैंक के प्रबंधक जी  को द्रग में ATM मशीन लगाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर 100 से अधिक लोगो ने भाग लिया तथा चौबीस लाख के लोन भी स्वीकृत किये गए । शाखा के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक श्री सुनील कुमार जायसवाल, कार्यालय सहायक श्री धीरज जी उपस्थित रहे।






रविवार, 21 अप्रैल 2024

गुड गर्वनेंस की बनी मिसाल हिमाचल प्रदेश की सरकार

 गुड गर्वनेंस की बनी मिसाल हिमाचल प्रदेश की सरकार 







हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार मात्र सवा साल के कार्यकाल में ‘गुड गर्वनेंस’ की मिसाल बनी है। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से लंबित मामलों को निपटाने में राज्य सरकार को अभूतपूर्व सफलता मिली है। आम लोगों को राहत प्रदान करते हुए फ़रवरी 2014 तक इस विशेष मुहिम के तहत इंतकाल के 1.05 लाख से अधिक तथा तकसीम के सात हजार मामलों का निपटारा किया गया है। यह आँकड़े अपने आप में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन की सफलता साबित कर रहे हैं। 

धर्माणी ने कहा कि राजस्व लोक अदालतों के आयोजन की राज्य सरकार की पहल का आज हिमाचल प्रदेश की जनता खुले दिल से स्वागत कर रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को धन्यवाद दे रही है। हिमाचल में कहा जाता था कि राजस्व मामले पीढ़ियों तक भुगतने पड़ते हैं लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने इन कहावतों को बदल दिया है, जिसके लिए राजस्व क़ानूनों में संशोधन किया गया, ताकि राजस्व मामलों के निपटारे में तेज़ी लाई लाए जा सके और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि वर्षों तक हिमाचल प्रदेश के लोगों की इस पीड़ा को किसी सरकार ने नहीं समझा और न ही उनके दर्द को दूर करने के लिए प्रयास किए, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य जन सेवा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा, विशेष रुप से उस वर्ग की सेवा करने की है, जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

राजेश धर्माणी ने कहा कि मात्र सवा साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उन तबकों की आवाज़ बनाने का प्रयास किया है, जिसके बारे में किसी सरकार ने कभी विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों में जन सेवा की भावना साफ़ झलकती है। वर्तमान राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना आरंभ की, महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन प्रदान की। यही नहीं, विधवा और एकल नारियों के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री सुख-शिक्षा योजना शुरू की है, जिसके तहत विधवाओं के 27 साल तक के बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा और अक्षम माता-पिता के सभी पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हज़ार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमन्त्री विधवा एवम् एकल नारी आवास योजना के तहत गृह निर्माण की राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सवा साल के छोटे से कार्यकाल के भीतर वर्तमान राज्य सरकार ने न सिर्फ दस में से पांच गारंटियों को पूरा किया है, बल्कि इससे आगे बढ़कर काम कर जन कल्याण का नया अध्याय लिखा है।

तैनात एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथों

 तैनात एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथों 





हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)- हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली में तैनात एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसके संदर्भ में विजिलेंस की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है।



जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली में किन्हीं 2 पार्टियों की शिकायत के मामले पर पुलिस अधिकारी बतौर आईओ कार्य कर रहा था। इस मामले में एक पार्टी की ओर से विजिलेंस को शिकायत दी गई कि जांच अधिकारी उनसे रुपए की मांग कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाया और जांच अधिकारी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।


डीएसपी विजिलेंस कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हरोली क्षेत्र से संबंधित शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर मामले के जांच अधिकारी एएसआई को 3000 रुपए रिश्वत की राशि संग पकड़ा है। उन्होंने बताया कि मामले के संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।





सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।







सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो को खंगाला, तो पता चला की महिला के पीछे भीड़ में दोनों युवा देवताओं को चढ़ावा चढ़ाते हुए एवम् माथा टेकते हुए नजर आए। शक के आधार पर बाहर सड़क पर खड़े दूसरे युवक अनुज जो कांगु की तरफ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। उसे पकड़ लिया व उसे पूछताछ के लिए बिना उसके अभिभावकों को मौके ए वारदात में बुलाकर देर तक पुलिस सहायता कक्ष में मारपीट,चांटे मारकर प्रताड़ित किया। बालक डर कर सहम गया एवं पूछताछ में उक्त नाबालिग युवक ने अपने मित्र आदित्य के साथ होने के बारे में बताया। आदित्य को उसके ताया के लड़के ने पुलिस सहायता कक्ष में सुंदरनगर पुलिस का सहयोग करने जांच हेतु पेश किया। इस बीच आदित्य को पुलिस अंदर लेकर गई,और कान के ऊपर पूछताछ टीम ने जोर से मारा इसी क्रम में आदित्य का कान का पर्दा फट गया। आदित्य बार-बार पुलिस को बता रहा था,कि उन्होंने चोरी नहीं की है। पुलिस के एक कार्मिक के द्वारा आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग करते हुए बच्चे के संवेदनशील अंग में प्रहार कर हमेशा के लिए बहरा बना दिया।जब बाहर इंतजार कर रहे आदित्य के ताया के लड़के ने कमरे से बाहर आदित्य को निकलते देखा तो उसके गाल,मुंह,और कान पर मारपीट के लाल निशान पड़े हुए थे।आदित्य द्वारा अपने माता को कान में दर्द और ठंडी हवा के प्रवेश के कारण झनझनाहट के साथ सुनने में असमर्थता जताई। चार बहनों के इकलौते भाई जिसके पिता इस दुनिया में नहीं है। एक लोकसेवक जिसे न्यायालय द्वारा नाबालिग के ऊपर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग का आदेश तक नही दिया गया था। उसके अत्याचार का शिकार हुआ। बीमार मां ने अपने इकलौते सहारे के अंग भंग करने वाले दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मंडी पुलिस अधीक्षक से मांग की है। मां के अनुसार नाबालिग बच्चा कोई आतंकवादी नहीं है,जो पुलिस इस तरह का अत्याचार करे। दोषियों को पुलिस नही खोज पाती निर्दोष को पकड़ कर मारती है। इससे पहले भी इसी थाना के कार्मिकों द्वारा बस स्टैंड में दो निर्दोष युवाओं की पिटाई कर उन्हे गंभीर चोटे पहुंचाई गई थी। चोरी की वारदाते बाहरी प्रवासी अंजाम देते है,इसका उदाहरण एक दर्जन से अधिक चोर गिरोह जो दिल्ली,हरियाणा से संबंध रखते थे पहले भी इसी स्थान में पकड़े गए है। जो इलाके की गहनों की लाखों की विभिन्न चोरियों में सक्रिय थे। निर्दोष को मारना यह कहां का कानून है। सी.सी.टी.वी कैमरा में सारी घटना कैद है,जब दोनो बच्चे घटना वाले स्थान पर खड़े थे,व मेला ग्राउंड से बाहर आती दफा दोनो खाली हाथ बाहर निकले थे। न तो उनके पास चोरी किया हुआ सामान मौके से बरामद हुआ है न नहीं पर्स,तो फिर यह किस तरह की पुलिस विवेचना है। माता के अनुसार बच्चा अभी नाबालिग है,और किसी भी प्रकार का कोई भी नशा नहीं करता है। पुलिस शक के आधार पर बच्चों को चोरी के आरोप में लांछित कर जबरन धकेल रही है। मां के अनुसार नाबालिग बच्चे की चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल में पर्दा फटने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में माता ने पुलिस कप्तान मंडी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी कार्मिक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की है। उधर श्री राम हनुमान सेवा समिति महादेव चौक के युवा समाजसेवी एवं सचिव चमन ठाकुर ने कहा कि,अभिवावकों को थाना प्रभारी द्वारा अपने अधीन कार्य करने वाले दोषी कार्मिकों को बचाकर उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज न  करने की बजाय गुमराह,टालमटोल कर अनावश्यक दबाब बनाकर अनुचित केस में घसीटने की धमकी दी गई है। यदि इसमें थाना प्रभारी इन दोषी कार्मिकों के बचाव की पैरोकारी कर रहे है,तो इन्हे शीघ्र अति शीघ्र तत्काल प्रभाव के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि,यदि इस मामले में शामिल दोषी कर्मचारियों के खिलाफ दो दिन के भीतर एफ.आई.आर दर्ज करने की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई,तो इसके बारे में शीघ्र ही अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों  सहित मिलेंगे।






नालागढ़ विस क्षेत्र प्रभारी पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने नालागढ़ का दौरा कर बैठक में दिए चुनावी टिप्स विस क्षेत्र के 3000 पन्ना प्रमुखों का विशाल सम्मेलन 4 मई को 22 अप्रैल से घर घर बांटेंगे पन्ना प्रमुखों को आई कार्ड चंदेल ने कांग्रेस नेताओं से तथ्यों पर आधारित भाजपा नेताओं बारे सकारात्मक बयानों की सलाह दी चंदेल ने अपने कार्यकर्ताओं गौतम, ठाकुर परिजनों के घरों में जाकर चाय पर कई मुद्दों पर चर्चा की

 नालागढ़ विस क्षेत्र प्रभारी पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने नालागढ़ का दौरा कर बैठक में  दिए चुनावी टिप्स


विस क्षेत्र के 3000 पन्ना प्रमुखों का विशाल सम्मेलन 4 मई को


22 अप्रैल से घर घर बांटेंगे पन्ना प्रमुखों को आई कार्ड


चंदेल ने कांग्रेस नेताओं से तथ्यों पर आधारित भाजपा नेताओं बारे सकारात्मक बयानों की सलाह दी


चंदेल ने अपने  कार्यकर्ताओं गौतम, ठाकुर परिजनों के घरों में जाकर  चाय पर कई मुद्दों पर  चर्चा की




bhk news Himachal  बद्दी 21 अप्रैल


भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने नालागढ़ का दौरा किया। दतोवाल कार्यालय में बैठक में भाग लेते हुए उन्होंने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र व नालागढ़ विस क्षेत्र  के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में महत्वपूर्ण कार्य हुए जिसमें से नालागढ़  विधानसभा क्षेत्र को करोडो प्राप्त हुए। कांग्रेस भले केंद्र से भेजे गए पैसे का श्रेय लेना चाहे पर प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय केंद्र ने 1800 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश को भेजे पर उसमें भी कांग्रेस पार्टी ने बंदर बांट का काम किया अपने चहेतो को वह राशि प्रदान की जो केंद्र से आई थी और जिनको जरूरत थी उनको 1 रु भी प्राप्त नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार भेदभाव के लिए जानी जाएगी। इस सरकार ने केवल एक साल में 15000 करोड़ का ऋण लिया और विकास के ऊपर एक भी पैसा नहीं खर्च किया, केवल मात्र 6 सीपीएस और 7 ओएसडी बनाकर अपने मित्रों को सुविधाएं देने का काम किया। यह सरकार केवल खाली खजाने का रोना रोती है, पर अपने कुप्रबंधन को नहीं दिखती।

चंदेल ने कहा कि इस सरकार ने एक भी प्राइमरी स्कूल खोलने का कार्य नहीं किया है। अपितु भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार ने नालागढ़ क्षेत्र में कई सौगातें दी।  सभी निर्णय ऐतिहासिक रहे पर इस बदला बदली की सरकार ने केवल पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक सरकारी संस्थाओ को बंद करने का कार्य किया,जो की दुर्भयपूर्ण रहा। चंदेल ने कहा की यह सरकार केवल मात्र जनता को असुविधा देने के लिए आई है, जब यह घर घर वोट मांगने जाएंगे तो जनता इनको स्वीकार नहीं करेगी। बैठक में रणनीति बनाई गई कि आगामी 4 मई को नालागढ़ विस क्षेत्र के करीब 3 हजार पन्ना प्रमुखों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 22 अप्रैल से इस बाबत घर घर जाकर टोलियां पन्ना प्रमुखों को आई कार्ड बांटेगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पूर्व महिला मोर्चा सचिव कविता गौतम   व ठाकुर परिजनों के घरों में जाकर चाय पर चर्चाएं की जिनको क्षेत्र में सराहा जा रहा है। बैठक में विधायक के एल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर राणा,जिलाध्यक्ष रत्न सिंह पाल,आशुतोष,मंडलाध्यक्ष  मनोहर लाल,भाज्युमो नेता संदीप कुमार, राकेश परमार आदि मौजूद रहे।






गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

*नामी कारोबारी के यहां से अवैध शराब का बहुत बड़ा जखीरा बरामद*

 *नामी कारोबारी के यहां से अवैध शराब का बहुत बड़ा जखीरा बरामद*


मंडी।

आबकारी विभाग की टीम ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सजाओ पीपलू बाजार में एक नामी कारोबारी के यहां से अवैध शराब का बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है। विभाग मंडी के उपायुक्त मनोज डोगरा के अनुसार इस कार्रवाई को विभाग के निरीक्षक अनिल सोनी सतीश और प्रकाश के नेतृत्व में अमल में लाई गई है। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और जब क्षेत्र के नाम में कारोबारी किशोरी लाल गुप्ता सजाओ पीपलू के यहां दबिश दी तो उसके घर से 94 अंग्रेजी शराब और 14 देसी शराब की अवैध बोतले बरामद की है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है और वहीं अवैध शराब को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौर हो कि मंडी जिला में पहले भी जहरीली शराब से मौत के मामले उजागर हो चुके हैं और ऐसे में मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है और अनधिकृत तरीके से शराब को बेचा जा रहा है। जिससे फिर से कोई बड़ा हादसा घटित होने का भी अंदेशा बना हुआ है। विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह शराब का उपभोग करने से पहले विभाग और सरकार की ओर से अधिकृत किए गए शराब के ठेकों से ही खरीद करें ताकि मिलावट न होने का भी संदेह न हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार इसके लिए जवाब दे होगा। अन्यथा अवैध रूप से शराब की खरीद फरोख्त किए जाने की सूरत में कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है ।तो उसके लिए संबंधित उपभोक्ता सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा ।उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता से भी अवैध शराब का कारोबार करने वालों की सूचना विभाग और पुलिस को देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वालों का नाम विभाग गुप्त रखेगा और इस में आम जनता का सहयोग सर्वोपरि है।







*राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई* *प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में एनएसयूआई ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति* *प्रदेशभर के सभी कॉलेज परिसरों में छात्र पंचायत कार्यक्रम का होगा आयोजन: मुनिश्वर शर्मा*



*राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई* 


*प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में एनएसयूआई ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति*


*प्रदेशभर के सभी कॉलेज परिसरों में छात्र पंचायत कार्यक्रम का होगा आयोजन: मुनिश्वर शर्मा* 






भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिमला स्थित राजीव भवन में हुआ। स्टेट एग्जीक्यूटिव की इस बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष छतर ठाकुर ने की और नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुनिश्वर शर्मा भी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल दिवस के मौके पर आयोजित इस बैठक से पूर्व एनएसयूआई ने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिँह परमार जी को पुष्प भेंट कर याद किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। प्रदेशाध्यक्ष छतर ठाकुर ने जानकारी दी कि बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों के लिए रणनीति तैयार कि गयी। उन्होंने जानकारी दी कि एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता सभी निर्वाचन क्षेत्र में लोगो के बीच जाकर राहुल गाँधी जी की न्याय गारंटियों का प्रचार करेंगे और मोदी सरकार की जानविरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार से लोगों को अवगत करवाएंगे। राष्ट्रीय सचिव मुनिश्वर शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता छात्रों व युवाओं के बीच जाकर युवा न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे और इसी प्रकार महिलाओं, किसानों व मज़दूरों सहित अन्य विभिन्न वर्गों के लिए राहुल जी की विभिन्न न्याय गारंटियों का भी छात्र जोरों से प्रचार करेंगे। मुनिश्वर शर्मा ने जानकारी दी कि आने वाले समय में एनएसयूआई प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु छात्र पंचायत कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। बैठक में प्रदेश इकाई के पदाधिकातियों सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के कई सदस्यों ने भाग लिया।







*Protest against the attack on SFI activists in HCU by ABVP criminals*



*Protest against the attack on SFI activists in HCU by ABVP criminals*



The Central Executive Committee of the Students’ Federation of India (SFI) condemns the ongoing criminal attacks on SFI activists at Hyderabad Central University (HCU) by ABVP hooligans. Over the past week, the ABVP mob, known for organizing communal activities within the campus, has launched serious assaults on HCU students. These attacks have included targeted


violence using weapons against students in hostels, including girls and PwD students. Furthermore, after these attacks, the ABVP criminals have prevented students from receiving medical attention at the university health centre and hospital.


Such horrifying actions by the ABVP goonda gang are unacceptable within a prestigious educational institution like HCU. These ABVP goons aim to disrupt the peaceful and harmonious academic atmosphere at HCU, similar to what we have witnessed at other campuses like JNU. There is no doubt that the students of HCU will not tolerate this. Additionally we would like to remind the ABVP criminals that their attempts to silence SFI within the campus will be in vain. SFI will continue stand strongly with HCU students to resist communalism inside the campus.


SFI demands that the university administration and police take immediate and strict action against these criminals. We also urge the student community of HCU to unite against this criminalism within the campus. *SFI also calls upon all other campuses to organise protest demonstrations in their respective campuses on 19th April, 2024, against the ABVP criminalism.*






बुधवार, 17 अप्रैल 2024

बल्ह की बेटी ने चमकाया नाम रत्ती की तरुणा कमल ने यूपीएससी में 203 रैंक पाया सफाई ठेकेदार की बेटी ने कड़ी मेहनत से कमाया नाम

 बल्ह की बेटी ने चमकाया नाम

 रत्ती की तरुणा कमल ने  यूपीएससी  में 203 रैंक पाया


सफाई ठेकेदार की बेटी ने कड़ी मेहनत से कमाया नाम



 नेरचौक यादविन्द्र कुमार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह घाटी में   रत्ती से संबंध रखने वाली तरुणा कमल  ने  देश भर में हिमाचल का नाम रोशन किया है।  यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर   कड़ी मेहनत को सफलता की सीढ़ी बताया। तरुणा कमल के पिता   अनिल कुमार सफाई ठेकेदार का काम करते हैं ।  अनिल कुमार जिन्हें  लोग अनिल ठेकेदार के नाम से जानते हैं । अनिल नगर परिषद नेरचौक में सफाई ठेकीदारी का काम करते  है।  उनकी बेटी तरुणा  कमल ने यूपीएससी की परीक्षा में 203 नंबर हासिल किया है।  तरुणा कमल ने बताया कि उन्होंने  रत्ती स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से बाहरवीं तक शिक्षा प्राप्त की थी।   उसके बाद उन्होंने चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय   पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा पास  की है । अब वह चंडीगढ़ में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी तरुणा कमल  ने बताया कि  सफलता का एकमात्र रास्ता परिश्रम है । सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। तरुण ने बताया कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है।  उसकी मेहनत रंग लाई  तथा पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली है। बुधवार को  वह अपने गांव पहुंच जाएगी । उसके बाद अपने परिजनों पर के साथ मिलेगी।  पिता अनिल कुमार व माता नोरमा देवी ने बताया की बेटी शुरू से ही पढ़ाई में व्यस्त रहती थी । उसे पढ़ाई के अलावा कोई और काम नजर नहीं आता था । तरुणा कमल की एक और बहन यामिनी तथा भाई साहिल कमल वेटरिनरी मैं डिप्लोमा किए हुए हैं ।

 घर में शुभकामनाओं देने वालों का तांता लगा हुआ है । पिता अनिल ने बताया कि तरुणा कमल ने जैसे ही वेटरिनरी चिकित्सा पास की वह यूपीएससी की तैयारी करने में लग गई थी। साल भर से वह चंडीगढ़ में ही है। उसे अपने लक्ष्य की हर समा चिंता रहती थी।









रविवार, 14 अप्रैल 2024

*डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को‌ चौड़ा मैदान में ली श्रद्धांजलि - गौरव* *डॉ भीमराव अम्बेडकर कहा करते थे कि मेरे व्यक्तिगत हित व देश हित जब भी टकराव होगा तो मैं देश हित को प्राथमिकता दूंगा - अभाविप*

 


*डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को‌ चौड़ा मैदान में ली श्रद्धांजलि - गौरव*


*डॉ भीमराव अम्बेडकर कहा करते थे कि मेरे व्यक्तिगत हित व देश हित जब भी टकराव होगा तो  मैं देश हित को प्राथमिकता दूंगा - अभाविप*



*तिथि: 14/04/2024*


*__________________________________________*



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की आज‌ समाज सुधारक, संविधान निर्माता, भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर चौड़ा मैदान में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने बाल्य काल से ही भेदभाव, घृणा व अपमान सहन किया। लेकिन वो पहले भारतीय थे जिन्होंने विदेश में जाकर अर्थशास्त्र में पीएचडी की शिक्षा प्राप्त की । बाबा साहब अंबेडकर हमेशा कहते थे कि जब भी मेरे व्यक्तिगत हित व देश हित में टकराव होगा तो मैं हमेशा देश हित को प्राथमिकता दूंगा।



गौरव कुमार ने बताया की बाबा साहब अंबेडकर जी ने अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए भी शिक्षा प्राप्त करी और उस समय जब देश की स्थिति रुढ़ीवादी धारणाओं से समाज बंटा हुआ था। उस समय में  अंबेडकर जी ने अपनी कुशाग्र बुद्धि के बल पर विदेश में जा कर के भारत का परचम लहराया था। क्योंकि उनका अटल संकल्प था की भारत में वर्ग व्यवस्था और  छुआछूत को दूर करना है। क्योंकि वह बचपन से उन मुश्किलों का सामना करते आ रहे थे। उन्होंने कहा की जिस कारण से देश गुलामी की जंजीरों ने जकड़ा था, वे असमानता था इसी बात को मध्य नजर रखते हुए बीआर अंबेडकर जी ने हमारे संविधान में नागरिकों को पहला अधिकार समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 में दिया गया है।



 बाबा साहेब आंबेडकर जी हम सभी में समरसता का भाव उत्पन करने का काम करते हैं, हमे उनकी जीवनी और उनकी लिखी किताबों को पढ़ कर उनका अनुसरण करना अति आवश्यक है।






भाजपा संकल्प पत्र : महिला, युवा एवं गरीब वर्ग के प्रति मोदी सरकार का घोषणा पत्र भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो किसान एवं गरीब युवाओं को कर रहा प्रोत्साहित : उषा बिरला

 भाजपा संकल्प पत्र : महिला, युवा एवं गरीब वर्ग के प्रति मोदी सरकार का घोषणा पत्र 


भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो किसान एवं गरीब युवाओं को कर रहा प्रोत्साहित  : उषा बिरला 




हमीरपुर, 14 अप्रैल 2024 

जिला भाजपा उपाध्यक्ष उषा बिरला ने रविवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को महिलाओं, युवाओं एवं गरीब वर्ग के हित में महत्वपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह चुनावी मेनिफेस्टो सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने वाला है। 

       उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर भाजपा ने जो अपना संकल्प पत्र जारी किया है, वह युवाओं महिलाओं, किसानों एवं गरीबों पर केंद्रित है। भाजपा द्वारा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की मोदी की गारंटी पर आधारित होगी। संकल्प पत्र के अनुसार निवेश से लेकर नौकरी तक ध्यान केंद्रित रहेगा एवं गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले इसके लिए निःशुल्क राशन की योजना जारी रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जिसे 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किया गया है वहीं 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त आयुष्मान के अंतर्गत ट्रांसजेंडर भी आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी। सरकार का उद्देश्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है। गांव की महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल चलेंगे।    


           उषा बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति अपना संकल्प जताते हुए कहा है कि दल से बड़ा देश है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी होगी। यूनिफॉर्म सिविल कोड देश हित के लिए आवश्यक है जिसे भी लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए हैं, अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों के माध्यम से मिल रही है उन परिवारों की भी चिंता करते हुए 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। उषा बिरला ने कहा कि समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों तक देश की सेवा में समर्पित रहेंगे।  ‌







मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

*एबीवीपी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया हिंदू नववर्ष।* *छात्रों की अक्षय ऊर्जा को सकारात्मक रूप देना अनिवार्य : हर्षित मिन्हास*



*एबीवीपी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया हिंदू नववर्ष।*


*छात्रों की अक्षय ऊर्जा को सकारात्मक रूप देना अनिवार्य : हर्षित मिन्हास*









*सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई* द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय में रंगोली व वि.वि. परिसर को सजाकर और छात्रों एवं स्टाफ को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में धूमधाम से नव वर्ष मनाया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच हिंदू नव वर्ष की महत्वता के विषय को रखा। 


विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के बीच हमेशा से ही भारतीय संस्कृति को उजागर करने का कार्य किया है। विद्यार्थी परिषद ने अपने छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के उद्घोष को सकारात्मक रूप देने हेतु भारतीय संस्कृति एवं भारतीय नैतिक मूल्यों को युवाओं के बीच हमेशा से ही बनाए रखा है। 


*इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास* ने बताया कि आज के युवाओं के बीच हिंदू नव वर्ष की जागरूकता पैदा करना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया आज युवाओं में भरपूर मात्रा में अक्षय ऊर्जा है परंतु हमें उस ऊर्जा को सकारात्मक दृष्टिकोण देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वि.वि में निरंतर भारतीयता का भाव छात्रों के बीच भरने का हर संभव प्रयास करेगी। 






*कांगड़ा छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई ने नवरात्रि में विश्वविद्यालय में किया हलवा वितरण* *कांगड़ा के छात्र छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में किया हलवा वितरण*



*कांगड़ा छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई ने नवरात्रि में विश्वविद्यालय में किया हलवा वितरण*


*कांगड़ा के छात्र छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में किया हलवा वितरण*







आज कांगड़ा छात्र कल्याण संघ ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पेटल पर हलवा वितरण किया गया।

इसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कांगड़ा से संबंध रखने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह पूरे विश्वविद्यालय में हलवा वितरण किया गया।

कांगड़ा छात्र कल्याण संघ के सदस्यों ने बताया नवरात्रि में सभी विद्यार्थियों, प्रदेशवासियों व देशवासियों पर माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे। कांगड़ा छात्र कल्याण संघ के सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा छात्र कल्याण संघ ऐसे ही कांगड़ा से संबंध रखने वाले सभी छात्र-छात्राओं को साथ लेकर आगे भी ऐसे सामाजिक व अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहेगा।


अंत में कांगड़ा छात्र कल्याण संघ के सदस्यों ने कहा की माता के शक्तिपीठों को यह कार्यक्रम समर्पित है।







एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में आरएसएस के पिछ लगू संगठन द्वारा नव वर्ष मनाने के नाम पर धार्मिक प्रचार और धार्मिक क्रियाकलाप करने के विरोध में डीएसडब्ल्यू का घेराव किया एवम प्रो वीसी की गाड़ी को रोककर धरना प्रदर्शन किया।


 एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में आरएसएस के पिछ लगू संगठन द्वारा नव वर्ष मनाने के नाम पर धार्मिक प्रचार और धार्मिक क्रियाकलाप करने के विरोध में डीएसडब्ल्यू का घेराव किया एवम प्रो वीसी की गाड़ी को रोककर धरना प्रदर्शन किया।










एसएफआई के विरोध के चलते विश्विद्यालय से प्रचार के लिए लगाए धार्मिक झंडे एवम बैनर को निकलवा दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद आरएसएस के लोगों द्वारा धार्मिक झंडो के साथ लाइब्रेरी में घुसकर उत्पात मचाया गया जिसका एसएफआई द्वारा कड़ा विरोध किया गया।

धरने प्रदर्शन में एसएफआई इकाई उपाध्यक्ष कॉमरेड शाहबाज ने पूरे घटनाक्रम पर बात रखते हुए बताया कि आरएसएस का हस्तक्षेप विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय में आरएसएस के लोगों को धांधली करके भरने का काम किया जा रहा है। आरटीआई से पता चला है कि विश्वविद्यालय में 70% शिक्षक अयोग्य भरे गए है। नॉन टीचिंग स्टाफ में कांट्रेक्ट पर आरएसएस के लोगों को भरा जा रहा है। हद तो आज हुई जब विश्वविद्यालय में आरएसएस द्वारा अपने धार्मिक झंडो और पोस्टरों को लगाया गया। सरकारी शिक्षण संस्थान के अंदर किसी धर्म विशेष के कार्यक्रम का एसएफआई कड़े शब्दों में विरोध करती है और किसी भी सूरत में ऐसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय मैं होने नहीं देंगे। विश्वविद्यालय में हर धर्म के छात्र पढ़ाई करते है जिस कारण किसी धर्म विशेष का प्रचार करना या कार्यक्रम करना बिलकुल गलत है।

एसएफआई इकाई सचिव कॉमरेड सनी सेक्टा ने बताया कि इस धार्मिक प्रचार और कार्यक्रम के विरोध में हमने डीएसडब्ल्यू का घेराव किया क्योंकि विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम करवाना देश के सेकुलर मूल्यों का हनन है। संविधान का अनुच्छेद 28 साफ तौर पर यह बोलता है कि किसी भी सार्वजनिक शिक्षण संस्थान में किसी भी धार्मिक क्रियाकलाप को नहीं किया जा सकता है फिर ऐसे में किस आधार पर विश्वविद्यालय में आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा विश्वविद्यालय में धार्मिक प्रचार और क्रियाकलाप किया जा रहा है। एसएफआई द्वारा पिंक पटेल चोक पर वीसी की गाड़ी को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।


इस धरने में राज्य सचिव कॉमरेड दिनित ने बात रखते हुए कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान के अंदर आरएसएस के इन संगठनों के द्वारा और आरएसएस के द्वारा इस तरह की राजनीति अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के अंदर करने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते सभी विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों की उनकी स्वायता को खत्म करते हुए वहां पर उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है उनके द्वारा हिंदुस्तान की बेरोजगार युवाओं की भीड़ को इकट्ठा करते हुए उनके द्वारा उनके हाथों में सांप्रदायिक दंगा फैलाने के लिए और आरएसएस के विचारों को आगे ले जाने के लिए उनके हाथों में धार्मिक झंडों को  पकड़ा कर इन दंगों को अंजाम दिया जा रहा है।



एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माहौल को खराब करते हुए विश्वविद्यालय में इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया है उनके ऊपर विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव आयोग सख्त रूप से कार्रवाई करें अन्यथा आने वाले समय के अंदर छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार खुद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।






एनएसयूआई ने मनाया धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

 एनएसयूआई ने मनाया धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस




सुंदरनगर । महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की एनएसयूआई इकाई ने अपना 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर एनएसयूआई इकाई ने महाविद्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें पूर्व अध्यक्ष अतुल ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित रहे । 


एनएसयूआई द्वारा कॉलेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा एनएसयूआई के कई सदस्यों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वर्तमान परिस्थितियों में एनएसयूआई की भूमिका पर प्रकाश डाला । 


इसके उपरांत कार्यक्रम में मोजूद विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी की जीवनी पर शर्ट फिल्म दिखाई  । कार्यक्रम के पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के बच्चों को समोसे व जूस भी वितरित किया तथा उनके साथ भी स्थापना दिवस मनाया ।


कार्यक्रम के विशेष अतिथि अतुल ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं की भागीदारी के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता है इसके लिए युवाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए । 


इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , उपाध्यक्ष अभय ठाकुर व पल्लवी , महासचिव करण सिंह , सचिव भवानी व एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता व महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।



सोमवार, 8 अप्रैल 2024

*सराज विधानसभा के सवर्ण समाज के योगदान को दरकिनार करना पूर्व मुख्यमंत्री जय राम को पड़ेगा महंगा-तुलेश कुमार ठाकुर*

 *सराज विधानसभा के सवर्ण समाज के योगदान को दरकिनार करना पूर्व मुख्यमंत्री जय राम को पड़ेगा महंगा-तुलेश कुमार ठाकुर*



पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम  द्वारा एक टिपण्णी दी गई।जिसके चलते पूरे सराज क्षेत्र की सियासी गर्माहट बहुत तेज हो गई है।जय राम जी द्वारा कहा गया कि मुझे जो सराज विधानसभा क्षेत्र से 6बार चुना गया है यह अनुसूचित जाति के बल पर संभव हो पाया है और मेरे  मुख्यमंत्री बनने का श्रेय भी अनुसूचित जाति की एकजुटता को जाता है।

इसी बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी युवा मोर्चा जिला मंडी के अध्यक्ष तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा कहा गया कि - पूर्व मुख्यमंत्री सवर्ण समाज के दिन रात कड़ी मेहनत किए हुए योगदान को अनुसूचित जाति के सम्मेलन में पूरी तरह भूल गए।उन्होंने सवर्ण समाज के बीजेपी कार्यकर्ताओं व वोटरों को मात्र दरी उठाने व झाड़ू पोछा मारने तक सीमित रखा है।खुद एक ठाकुर होकर सवर्ण समाज के योगदान को भूल गए और रही बात सवर्ण समाज के प्रति बात करने की वह तो खैर दूर की बात है।

उनका कहना है कि इस सार्वजनिक अभद्र टिप्पणी का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आगे के सभी चुनावों में देखने को मिलेगा।सवर्ण समाज अब अपने अधिकारों के लिए लड़ रही विचार धारा का समर्थन खुलकर करेगा।

उन्होंने सवर्ण समाज से भी आग्रह किया है कि अगर उनके अंदर का स्वाभिमान अगर जिंदा हो तो ऐसे नेताओं व ऐसी विचारधारा का पूर्ण बहिष्कार करें जो आपको केवल उपयोग की वस्तु समझते हो।







*एबीवीपी ने यूजी परीक्षाएं जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन।* *जल्द से जल्द यूजी परीक्षाएं करवाए एस.पी.यू : एबीवीपी

*एबीवीपी ने यूजी परीक्षाएं जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन।*


*जल्द से जल्द यूजी परीक्षाएं करवाए एस.पी.यू : एबीवीपी*




*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई* द्वारा यूजी की परीक्षाओं को जल्द से जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। बता दे की एचपीयू ने अपनी यूजी परीक्षाएं शुरू कर दी है परंतु अभी तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है ऐसे में छात्रों के बीच एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है कि उनकी परीक्षाएं कब करवाई जाएगी। 




विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक से ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि यूजी की परीक्षाओं को जल्द से जल्द करवाया जाए और यूजी रिपेयर के परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित किए जाएं। विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक से पीजी प्रवेश परीक्षा को एच.पी.यू से पूर्व करवाने हेतु भी मांग रखी। 




परीक्षा नियंत्रक ने कार्यकर्ताओं से कहा एस.पी.यू यूजी परीक्षाएं संभतः मई माह से शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एस.पी.यू परीक्षा विभाग में स्टाफ की भारी कमी के कारण परीक्षाओं में काफी देरी हो रही है। 




इकाई अध्यक्ष *हर्षित मिन्हास* ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यूजी के छात्र परीक्षा शेड्यूल ना आने के कारण काफी चिंतित हैं ऐसे में अगर यूजी परीक्षाएं देरी से होती हैं तो परिमाण आने में भी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वि.वि. को अपनी पीजी प्रवेश परीक्षा एचपीयू से पूर्व करवा कर एक मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग रखी की एस.पी.यू में जल्द से जल्द भर्तियां करवाए ताकि विश्वविद्यालय सुचारू रूप में कार्य कर सके। 







*विश्वविद्यालय के icdeol भवन में आयोजित संगोष्ठित हुई सफल: अविनाश* *बीआर अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष पर विशिष्ट अतिथि सीएल बंगा जी को सुनने को उमड़ी भीड़ : अविनाश*

*विश्वविद्यालय के icdeol भवन में आयोजित संगोष्ठित हुई सफल: अविनाश*


*बीआर अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष पर विशिष्ट अतिथि सीएल बंगा जी को सुनने को उमड़ी भीड़ : अविनाश*



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की परिषद समय समय पर छात्रों के हितों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने बताया की आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष पर संगोष्ठी आयोजित की ऐसे कार्यक्रमों को करने के पीछे परिषद का एक ही उद्देश्य रहता है की तरुनाई छात्र शक्ति हमारे देश के महान व्यक्तियों से प्रेरणा ले कर अपने जीवन में उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अनुसरण करे और देश के प्रत्येक छात्र को महान विभूतियों जी जीवनी के बारे में जान कर के उनके राष्ट्र प्रेम को देखते हुए ऊर्जा प्राप्त कर सकें।



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएल बंगा जी ने अपने वक्तव्य में बताया की बीआर अंबेडकर जी ने अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए भी शिक्षा प्राप्त करी और उस समय जब देश की स्थिति रुढ़ीवादी धारणाओं से समाज बंटा हुआ था उस समय में  अंबेडकर जी ने अपनी कुशाग्र बुद्धि के बल पर बाहरले मुल्कों में जा कर के भारत का परचम लहराया था। क्योंकि उनका अटल संकल्प था की भारत में वर्ग व्यवस्था और  छुआछूत को दूर करना है क्यों की वह बचपन से उन मुश्किलों का सामना करते आ रहे थे। अपने वक्तव्य में बांगा जी ने बताया की जिस कारण से देश गुलामी की जंजीरों ने जकड़ा था वे असमानता था इसी बात को मध्य नजर रखते हुए बीआर अंबेडकर जी ने हमारे संविधान में नागरिकों को पहला अधिकार समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 में दिया गया है।



कार्यक्रम के अंत में इकाई मंत्री अविनाश ने संगोष्ठी में उपस्थित विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया और अविनाश जी ने  कहा की बाबा साहेब आंबेडकर जी हम सभी में समरसता का भाव उत्पन करने का काम करते हैं, हमे उनकी जीवनी और उनकी लिखी किताबों को पढ़ कर उनका अनुसरण करना अति आवश्यक है।







हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पुर्व अध्यक्ष एवं मंडी साक्षरता समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीव ठाकुर जी आज हमारे बीच में नहीं रहे

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पुर्व अध्यक्ष एवं मंडी साक्षरता समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीव ठाकुर जी आज हमारे बीच में नहीं रहे




हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के पुर्व अध्यक्ष एवं मंडी साक्षरता समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीव ठाकुर जी आज हमारे बीच में नहीं रहे। वो पिछले दो वर्ष से गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे जिसके चलते आज उनकी मृत्यु हो गई। श्री संजीव ठाकुर जी की 1992 से मंडी साक्षरता समिति व जन विज्ञान आन्दोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। श्री संजीव ठाकुर जी का वैज्ञानिक दृष्टिकोण में जिसमें उन्होंने टेलीस्कोट खरीद कर बांड यात्रा में बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए पड्डल मैदान, इन्दिरा मार्केट, व अन्य कई स्थानों पर कार्यक्रम किये।


समिति के लिए इनका योगदान सराहनीय रहा है। इनके निधन होने पर समिति शोक प्रकट करती है और इनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है






SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया।

 SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया।







SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया। स्वीट टीम आज उपमंडल दंडाधिकारी श्री पंकज शर्मा के निर्देशानुसार पेखरी पंचायत के दूरस्थ पोलिंग बूथ शलिंगा पहुंची। इस दुर्गम पोलिंग बूथ के लिया  रास्ता बहुत ही खतरनाक है । लेकिन स्वीप टीम ने इस खतरे की परवाह न करते हुए अपना सफर जारी रखा और लगभग डेढ़ घंटे बाद गुशेनी से अपने गंतव्य पर पहुंचे।वहां पहुंचकर लगभग 30-35 महिलाओं, बजुर्गों और युवाओं से आने वाले चुनाव के बारे में उन्हें जागरूक कराया । लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका बहुत ही महत्पूर्ण होती है। प्रत्येक मतदाता को अपने बोट की कीमत और शक्ति का ज्ञान होना चहिए। यदि मतदाता शिक्षित और जागरूक होंगे तो लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। यहां की BLO श्रीमती शारदा देवी भी हमारी टीम के साथ मौजूद रहीं।SDM महोदय के अनुसार इस बूथ को मॉडल बूथ  बनाया जाएगा ताकि यहां के सारे बुजुर्ग युवा महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर आने वाले लोकसभा चुनाव में एक उत्सव की तरह आनंद और खुशी के साथ मतदान कर सके । यहां लोगों ने बड़े ध्यान और रुचि के साथ हमारी बाते सुनीं। यहां की जनता ने बादा किया की 1जून को सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। हमारी टीम ने नए मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में भी जानकारी दी। बापसी करते हुए   कांढीधार पंचायत के गहिधार पुलिंग बूथ में यूबाओं से मुलाकात हुई। ये युवा यहां क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं ।इन युबाओं से हमने मतदान में बही हौसला और जोश का प्रदर्शन करने का आग्रह किया जो वे खेलो में दिखाते हैं।इस प्रकार हमारी यह यात्रा बहुत ही चुनौती पूर्ण और उत्साहवर्धक रही।