रविवार, 31 दिसंबर 2023

शातिरों ने घर में लगाई सेंध

 शातिरों ने घर में लगाई सेंध





हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-:जिला मंडी में पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत आने वाले सुका रियूर गांव में एक चोरी की वारदात पेश आई है, एक परिवार के घुस कर शातिर ने घर से उड़ाए लाखों रुपए के आभूषण व हजारों रूपए की नकदी लेकर फरार हो गए है।


पीड़िता सुमन शर्मा पत्नी बाल कृष्ण शर्मा डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी की रहने वाली इस महिला  ने इस चोरी की वारदात की शिकायत पुलिस चौकी रिवालसर में दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि शनिवार दोपहर के तकरीबन तीन बजे के समय वह अपने घर से पशुओं के लिए चारा लाने खेतों में गई थी। इतने में पीछे से चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारी से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण तथा 10 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी देव राज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी।

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

गोहर के बस्सी की सोमा अंडर 17 नेशनल कबड्डी टीम में शामिल। स्कूल व घर में लगा बधाईयों का तांता।

 गोहर के बस्सी की सोमा अंडर 17 नेशनल कबड्डी टीम में शामिल।

 स्कूल व घर में लगा बधाईयों का तांता।



गोहर 27 दिसंबर (राकेश)-:-उपमंडल गोहर के पड़ोसी पंचायत बस्सी की 17 वर्षीय सोमा देवी पुत्री रोशन लाल का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है । सोमा देवी के चयन से जहां पूरे बस्सी गांव में खुशी की लहर है वहीं पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी जहां पर कुमारी सोमा देवी पढ़ रही है खुशी का माहौल है प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी गोपाल दास ने बताया+2में पढ़ने वाली सोमा देवी ने हाल ही में सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में  उम्दा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से सोमा देवी का अंडर 17 वर्षीय नेशनल कबड्डी टीम में चयन हुआ है ।प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी गोपाल दास ने बताया कि आजकल सोमा देवी नालागढ़ में कोचिंग ले रही है नव वर्ष में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोमा देवी टीम का हिस्सा बनेगी। उन्होंने बताया सोमा देवी का चयन गांव के लिए स्कूल के लिए और प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है एक छोटे से गांव से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना हमारे लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है।

*जाइका प्रोजेक्ट को शिखर पर पहुंचा रहे नागेश गुलेरिया : चंद्रशेखर* *धर्मपुर के सिद्धपुर में एक दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन* *सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया ने जनता से किया सीधा संवाद* *धर्मपुर क्षेत्र में बांस निर्मित परियोजना को सीपीडी नागेश गुलेरिया ने की एक करोड़ रुपये की घोषणा

 *जाइका प्रोजेक्ट को शिखर पर पहुंचा रहे नागेश गुलेरिया : चंद्रशेखर*


*धर्मपुर के सिद्धपुर में एक दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन*


*सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया ने जनता से किया सीधा संवाद*


*धर्मपुर क्षेत्र में बांस निर्मित परियोजना को सीपीडी नागेश गुलेरिया ने की एक करोड़ रुपये की घोषणा*




*धर्मपुर, मंडी।*

हिमाचल प्रदेश में जाइका वानिकी परियोजना को शिखर पर पहुंचाने के लिए मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया सराहनीय कार्य कर रहे हैं। यह बात बुधवार को जिला मंडी के धर्मपुर के समीप सिद्धपुर में जाइका वानिकी परियोजना द्वारा आयोजित  एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने कही। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नागेश कुमार गुलेरिया ने जाइका वानिकी परियोजना को शिखर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि इस परियोजना को उंचाईयों पर पहुंचाने में सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया ने सराहनीय कार्य किए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि जाइका प्रोजेक्ट के तहत जुड़े स्वयं सहायता समूह ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स तैयार कर रहे हैं। जो आजीविका कमाने का नया दौर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए आगामी चार साल चुनौतियों भरा रहेगा। विधायक ने कहा कि जाइका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से काम हो रहा है। सभी स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक बिजनेस प्लान तैयार करने को कहा। चंद्रशेखर ने धर्मपुर क्षेत्र में बांस परियोजना के लिए एक करोड़ रुपये के बजट की घोषणा के लिए सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आगाज से पहले विधायक चंद्रशेखर ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने जाइका वानिकी परियोजना द्वारा किए जा रहे सभी कायों की सराहना की।

मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि तीन किस्मों की मशरूम की खेती से लोगों को आजीविका कमाने का मौका मिलेगा। नागेश कुमार गुलेरिया ने यहां मौजूद स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना पिछले पांच वर्षों से हिमाचल में आजीविका सुधार के साथ-साथ ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना के तहत प्रदेश में 920 स्वयं सहायता समूहों का गठन करने का लक्ष्य है, जिसमें से वर्तमान में 878 स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है। जो कई उत्पाद निर्मित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में परियोजना की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है।


*एक विजनरी लीडर हैं चंद्रशेखर: गुलेरिया*


मुख्य परियोना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक चंद्रशेखर एक विजनरी लीडर हैं। उन्होंने कहा कि विधायक चंद्रशेखर धर्मपुर क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर लाएंगे। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों से 1 करोड 25 लाख की बिक्री हो चुकी है। नागेश कुमार गुलेरिया ने धर्मपुर में बैंबू प्रोजेक्ट यानी बांस परियोजना के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की। नागेश कुमार गुलेरिया ने सभी ग्रुप को बिजनेस प्लान में अधिक से अधिक आजीविका गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना 365 दिन का रोजगार दे रही है। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार शुद्ध घी को 14 सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचेंगे। इस अवसर पर सीसीएफ मंडी अजीत ठाकुर, डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


*डा. लाल सिंह ने मशरूम की खेती पर दी प्रस्तुति*


हिमालयन रिसर्च ग्रुप के निदेशक डा. लाल सिंह ने मशरूम की खेती पर प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रदेश में तैयार होने वाले मशरूम के तीनों किस्मों के बारे लोगेां को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सिद्धपुर हिमाचल का केरल हो सकता है। ढिंगरी मुशरूम की प्राकृतिक खेती हो सकती है। खास मशरूम के बारे में जानकारी दी। डा. लाल सिंह ने पंडाल में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को शिटाके मशरूम, बटन मशरूम और ढिंगरी मशरूम के बारे अवगत करवाया। डा. लाल सिंह ने कहा कि शिटाके मशरूम सब्जी कम, दवाई का काम अधिक करता है।

*नव वर्ष की आड़ में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार- आकाश नेगी* *मुख्यमंत्री के बयान से हंसी का पात्र बन रहा हिमाचल प्रदेश - अभाविप*

*नव वर्ष की आड़ में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार- आकाश नेगी*


 *मुख्यमंत्री के बयान से हंसी का पात्र बन रहा हिमाचल प्रदेश - अभाविप* 






-------------------------------

दिनांक - 27/12/2023


  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पिछले दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एक बयान दिया है को को देश भर के  मीडिया व सोशल मीडिया में खूब चर्चित हो रहा है  मुख्यमंत्री ने क्रिसमस और  नववर्ष के समय पर हिमाचल के सभी ठेके , बार 24 घंटे खुले रखने की घोषणा की है ,  यही नहीं ,  यदि कोई पर्यटक नशीले पदार्थों का सेवन करके किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी करते हैं तो  ऐसा करने वाले पर्यटकों को हवालात नहीं  बल्कि पुलिस होटल पहुंचाएगी | 


                  इस प्रकार की बेतुकी बयान बाजी जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बयान बाजी की कड़ी निंदा करती है |और कहीं ना कहीं इस प्रकार की बयान बाजी से हिमाचल प्रदेश जो की पूरे देश में देवभूमि व एक शांत प्रदेश के रूप में विख्यात है की छवि को धूमिल हुई है | प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस के हाथ बांधने के बाद इस बात का आश्वासन कौन देगा कि नशे में झूमने के बाद पर्यटक किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था बिगड़ने वाला कार्य नहीं करेंगे | इस कारण यदि प्रदेश में कोई बड़ी अनहोनी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा |

            देश में कुछ ऐसे प्रदेशों से हिमाचल सरकार को सीखना चाहिए जहां कुछ राज्यों में सरकार जनता के हित में शराब बंदी को लागू कर रही है वही हिमाचल के मुख्यमंत्री अलग ही राग अलाप रहे हैं | केवल शराब से राजस्व इकट्ठा करने की  बेतुकी सोच की  बजाए प्रदेश में राजस्व इकट्ठा करने का अन्य तरीके ढूंढे जाएं और  प्रदेश को  पुरंतयः  नशा मुक्त करने के लिए अपनी कटिबद्धता दिखाएं |

                  एक तरफ विद्यार्थी परिषद हिमाचल सरकार से नशे को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठन करने का प्रस्ताव दे चुकी है जिसमें सरकार को परिषद का पूर्ण सहयोग मिलेगा परंतु इस प्रकार की बेतुकी बयानबाजी के कारण आज शराब को बढ़ावा दिया जा  रहा है | विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है की इस प्रकार के फैसलों को तुरंत वापिस लिया जाए ताकि देवभूमि देश में हंसी का केंद्र नहीं  अपितु श्रद्धा एवं भक्ति का स्थान बना रहे  |

रविवार, 24 दिसंबर 2023

सुक्खू सरकार ने कहाँ खर्च किए 13000 करोड़ ! जनता माँग रही हिसाब - सृजन झामटा

 सुक्खू सरकार ने कहाँ खर्च किए 13000 करोड़ ! जनता माँग रही हिसाब - सृजन झामटा



केंद्र से 1 साल में हिमाचल आ चूका 13000 करोड़ लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह रहे हमारे पास बचे केवल 23 करोड़ । शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सोशल मीडिया सदस्य सृजन झामटा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से बीते एक वर्ष में 13000 करोड़ ले आया है , परंतु इसे कहाँ ख़र्च किया जा रहा है इसका कोई अता पता नहीं है । उन्होंने कहा कि ना ही युवाओं को बीते एक वर्ष में नौकरी मिली ना ही महिलाओं को 1500 , जिससे हर वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है .. कांग्रेस सरकार ने सभी को धोखा दिया है जिसका ख़ामियाज़ा कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा । सृजन झामटा बोले कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को जहां केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहिए वहीं उल्टी उन पर उँगली उठा रही है जो की बेहद शर्मनाक है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जवाब देना चाहिए की इतना पैसा कहाँ खर्च किया गया । इशारों-2 में उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि जब 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश में भी कुछ बड़ा हो सकता है अर्थात् ये सरकार ज़्यादा टिकने वाली नहीं है ।उन्होंने 2024 में कहीं ना कहीं पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है । वहीं वो बोले यदि कांग्रेस सरकार से प्रदेश नहीं संभल रहा तो भाजपा पूरी तरह तैयार है क्योंकि भाजपा के पास प्रदेश चलाने के लिए नीति और नीयत दोनों है ।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

स्कूली बच्चों के लिए समाजसेवी दलीप ठाकुर बने मसीह। बरोहकड़ी स्कूल के 185 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर।

 स्कूली बच्चों के लिए समाजसेवी दलीप ठाकुर बने मसीह।


बरोहकड़ी स्कूल के 185 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर।




सुंदर नगर।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोहकडी में पहली से 12वीं कक्षा तक के 185 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। एसएमसी प्रधान होशियार सिंह ने समाजसेवी दलीप ठाकुर का इस नेक काम को सेवा भाव से करने के लिए बच्चों की ओर से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि गत दिनों कमांद स्कूल के 271 बच्चों को भी निशुल्क में स्वेटर वितरित की। स्कूल प्रिंसिपल गणेश लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम सेरिकोठी के उप प्रधान एवम मुख्य समाजसेवी दलीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि ये स्वेटर दलीप ठाकुर ने अपनी ओर से बच्चों को भेंट की है। यहां पहुंचने पर उनका स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह  जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत है और यह प्रेरणा दलीप ठाकुर को अपनी मां से मिली है।  इस दिशा में दलीप ठाकुर अब अपनी मां के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।इसके अलावा बीमार लोगों के भी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और जिन बच्चों को पढ़ने लिखने और आगे बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक तौर से कमी महसूस हो रही है। ऐसे बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के हर युवा को आगे बढ़ाना है और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ना है। इसके लिए वह दिन-रात एकजुट होकर कार्य करने में सेवा भाव की भावना से जुटे हुए हैं। इससे पहले भी वह कई बार गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने और रोग ग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं और यह सेवा भाव का क्रम निरंतर जारी रखे हुए हैं।






बुधवार, 13 दिसंबर 2023

हिमाचल के दो खिलाड़ी अंकित चंदेल और अजय शर्मा का चयन डीसीसीआई हैप कप के लिए हुआ। देश के टॉप 50 क्रिकेट खिलाड़ियों में चंबा के अजय और बिलासपुर के अंकित का नाम शामिल। प्रदेश के लिए गर्व की बात। हैदराबाद में दिखाएंगे दोनों खिलाड़ी दमखम।

 हिमाचल के दो खिलाड़ी अंकित चंदेल और अजय शर्मा का चयन डीसीसीआई हैप कप के लिए हुआ। 


देश के टॉप 50 क्रिकेट खिलाड़ियों में चंबा के अजय और बिलासपुर के अंकित का नाम शामिल।  

 प्रदेश के लिए गर्व की बात। हैदराबाद में दिखाएंगे दोनों खिलाड़ी दमखम।



Bhk NEWS Himachal 

चंबा डीसीसीआई,पीसीसीआई और आईसीसीएल की और से करवाई जा रही इंटरनेशनल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग हैप कप 28 से 30 दिसंबर को हैदराबाद के लाल बहादुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। ये जानकारी हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के महासचिव नीरज सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कप में देश की कुल तीन टीमें परवीन इलेवन,हार्ले इलेवन,और आनंद इलेवन हिस्सा लेगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के कुल दो खिलाड़ी अंकित और अजय का चयन हुआ है। दोनों के चयन से प्रदेश में खुशी का माहौल है। प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर सहित गुरमीत धीमान, अनिल शर्मा, रिंटू जसवाल अनिल हर्जेट, रमेश कैथ, मनोज भारद्वाज,रोहित शर्मा, अंकेश केष्टा,अनिल भारद्वाज, सहित सभी ने दोनों के चयन से खुशी व्यक्त की है। हैप्पीनेस कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आने वाली इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। नीरज सैनी ने बताया कि अभी हाल ही में हुई राजस्थान के उदयपुर शहर में तीसरी राष्ट्रीय  क्रिकेट चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए। डीसीसीआई कमेटी ने उनका चयन किया है। ये प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है।





सोमवार, 11 दिसंबर 2023

कमांद स्कूल के 271 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर। बीजेपी जिला प्रवक्ता मुख्य समाजसेवी दलीप ठाकुर ने किए भेंट

 कमांद स्कूल के 271 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर।


बीजेपी जिला प्रवक्ता मुख्य समाजसेवी दलीप ठाकुर ने किए भेंट।




सुंदर नगर।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद के 271 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित की। स्कूल प्रिंसिपल गणेश लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम बीजेपी जिला प्रवक्ता, सेरिकोठी ग्राम पंचायत के उप प्रधान एवम मुख्य समाजसेवी दलीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि ये स्वेटर दलीप ठाकुर ने अपनी ओर से बच्चों को भेंट की है।यहां पहुंचने पर उनका स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह  जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत है और यह प्रेरणा दलीप ठाकुर को अपनी मां से मिली है।  इस दिशा में दलीप ठाकुर अब अपनी मां के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।इसके अलावा बीमार लोगों के भी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और जिन बच्चों को पढ़ने लिखने और आगे बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक तौर से कमी महसूस हो रही है। ऐसे बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के हर युवा को आगे बढ़ाना है और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ना है। इसके लिए वह दिन-रात एकजुट होकर कार्य करने में सेवा भाव की भावना से जुटे हुए हैं। इससे पहले भी वह कई बार गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने और रोग ग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं और यह सेवा भाव का क्रम निरंतर जारी रखे हुए हैं।






रविवार, 10 दिसंबर 2023

प्रो. वीर सिंह रांगड़ा फिर बने हिमाचल के प्रांत संघचालक कांगड़ा के समाजसेवी अशोक शर्मा सह प्रांत संघचालक नियुक्त


प्रो. वीर सिंह रांगड़ा फिर बने हिमाचल के प्रांत संघचालक

कांगड़ा के समाजसेवी अशोक शर्मा सह प्रांत संघचालक नियुक्त




दिनांक: 10 दिसम्बर, 2023

प्रो. वीर सिंह रांगड़ा को एक बार फिर अगले तीन वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय प्रांत संघचालक के रूप में चुना गया है। हमीरपुर के टीपर गलोड में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांत बैठक में माननीय प्रांत संघचालक का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी प्रताप जी की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें प्रोफेसर वीर सिंह रांगड़ा को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए प्रांत संघचालक चुना गया है। प्रो. वीर सिंह रांगड़ा ने उन पर पुनः विश्वास जताने के लिए सभी चुनाव प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है और हम सभी कार्यकर्ता संघ का कार्य हिमाचल प्रदेश के सभी गांवों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं।

माननीय प्रांत संघचालक प्रो. वीर सिंह रांगड़ा ने प्रांत कार्यकारिणी में अपने सहयोगी के नाते कांगड़ा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक शर्मा को सह प्रांत संघचालक नियुक्त किया। बैठक में उपस्थित चुनाव प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विभाग के संघचालकों के चुनाव भी सम्पन्न किए। चम्बा विभाग से डॉ. शिव दयाल, कांगड़ा विभाग से भूषण रैणा, मंडी विभाग से दुर्गादत्त, बिलासपुर विभाग से शांति स्वरूप, रामपुर विभाग से अश्वनी सोनी, शिमला विभाग से राजकुमार वर्मा और सोलन विभाग से चन्द्रशेखर विभाग संघचालक चुने गए। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख रामेश्वर दास और सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख हरीश विशेष रूप से उपस्थित रहे।


शनिवार, 9 दिसंबर 2023

सुख की सरकार का एक साल रहा बेमिसाल :- राजीव राणा असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस में पूरे प्रदेश से जुड़े समस्त कार्यकर्त्ता दलबल से धर्मशाला जायेंगे


सुख की सरकार का एक साल रहा बेमिसाल :- राजीव राणा

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस में पूरे प्रदेश से जुड़े समस्त कार्यकर्त्ता दलबल से धर्मशाला जायेंगे




सुख की सरकार का एक साल रहा बेमिसाल यह बात कांग्रेस कमेटी द्वारा भोरंज में आयोजित कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने अपने सम्बोधन में कही।

राजीव राणा ने कहा कि 

भयंकर आपदा के कारण मिली चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद के लिए कारगर कदम उठाए हैं। प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने तथा उनके स्थाई पुनर्वास के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर इसे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाना भी सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा राहत मैन्युअल में बदलाव कर मुआवजा राशि में कई गुणा बढ़ोतरी की है। राजीव राणा ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार लम्बित राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निपटारा सुनिश्चित कर रही है। राज्य में ‘राजस्व लोक अदालत’ के माध्यम से इंतकाल के लंबे समय से लम्बित 45 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया गया है और इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं।

जिस प्रकार प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जय राम सरकार द्वारा 75000 करोड़ रूपये का कर्ज़ा छोड़ा गया था, संसाधनों के आभाव के बाबजूद प्रदेश के मुखिया ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओल्ड पेंशन स्कीम, काज़ा से महिलाओ को 1500 रूपये, युवाओं के लिये स्टार्ट अप स्कीम, बेरोजगार युवाओं को ई टेक्सी योजना, पर्यटन की दृष्टि को बढ़ावा देने हेतु इको टुरीज़्म, और अपनी संवेदना को प्रकट करते हुये सुक्खू सरकार ने सुख आश्रय योजना को लागू कर यह साबित किया कि कांग्रेस हमेशा कर्मचारियों, आम जनमानस के साथ है, राणा ने कहा कि धर्मशाला में होने वाले "कांग्रेस के एक साल बेमिसाल "कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस में पूरे प्रदेश से जुड़े समस्त कार्यकर्त्ता दलबल से धर्मशाला जायेंगे।






शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन क़ो सौम्पा ज्ञापन* *विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में खराब पड़े हीटरों को जल्द ठीक करवाए प्रशासन: अभाविप* *विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों में मुहया करवाई जाए हीटर सुविधा : अविनाश*

 



*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन क़ो सौम्पा ज्ञापन*


*विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में खराब पड़े हीटरों को जल्द ठीक करवाए प्रशासन: अभाविप*

 


*विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों में मुहया करवाई जाए हीटर सुविधा : अविनाश*




--------------------------------------------------


*दिनांक -08/12/2023*



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री अविनाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर अधिष्ठाता अध्ययन  को ज्ञापन  दिया गया। 



इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने बताया की स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं दिसंबर माह में होना तय हुआ है। इतनी कड़ाके की ठंड में छात्रों को परीक्षाएं देना कठीन है दूसरी तरफ मौसम विभाग ने  जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 11 और 12 दिसंबर को भारी बारिश और वर्ष भारी होने के आसार हैं इसलिए स्थिति को समझते हुए परिषद का मत है की परीक्षा केंद्रों में हीटर लगाए जाएं जिस से छात्रों का परीक्षा देते समय ठंड से बचाव किया जा सके।



इसी के साथ विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांग रखते   हुए कहा की शिमला जैसे शरद इलाके में दिसंबर माह कड़ाके की ठंड में भी परीक्षा देना तो मुश्किल रहता है की है परन्तु ठंड के मौसम में एक स्थान पर पढ़ना भी मुश्किल से परे नहीं है विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की बात करे तो वहा भी अधिकतर हीटर खराब  हुए है प्रशासन उन्हे ठीक करवाने भी असमर्थ साबित हो रहा है रीडिंग हॉल जहा 4 हीटर्स की आवश्कता है वहा एक-एक हीटर के सहारे सुविधा दी जा रही है तो कई रीडिंग हॉल में खराब हीटर रखे गए। छात्र कमीशन और नेट, सेट जैसी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालय का रुख कर रहा है छात्र ठंड में  पढ़ने के लिए मजबूर है प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता दिख रहा है ।

विद्यार्थी परिषद पीछले लंबे समय से प्रशासन के सामने सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की मांग कर रहा है । आज भी परिषद ने अपनी मांगों में कहा की प्रशासन जल्द से जल्द सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के लगाने के लिए प्रयास करे।


इसलिए परिषद मांग करती है की हमारी इन मांगों को जल्द से पूरा किया जाए।







प्रेस विज्ञप्ति 8 दिसम्बर, 2023 जतिन पाल्सरा बने कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष। कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष जतिन पाल्सरा और स्नेहा वर्मा को सचिव किया नियुक्त। कुमारसैन छात्र संघ कल्याण संघ की नव कार्यकारिणी की घोषणा शिमला में हुई। कुमारसैन छात्र कल्याण संघ की बैठक में मुख्य रूप से संघ के पूर्व अध्यक्ष हितेश बाली उपस्थित रहे। हितेश बाली द्वारा कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के 2023-24 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव की घोषणा की गई। इसमें चेयरमैन के रूप में जतिन वर्मा को नियुक्त किया।साथ ही साथ उपाध्यक्ष के रूप में लोटस मेहता , कोषाध्यक्ष के रूप में पीयूष भारद्वाज, सह सचिव के रूप में पीयूष वर्मा और हर्षिता मेहता को नियुक्त किया गया। इसमें अनुशासन समिति में सुजल रमचैक तथा प्रबंधन समिति में आर्यन वर्मा को नियुक्त किया गया। सांस्कृतिक प्रमुख जागृति शर्मा व सिमरन कालटा को बनाया गया है। कुमारसैन छात्र कल्याण संघ हमेशा से ही छात्रों के हितों के लिए काम करती रही है। यह संघ लगभग 15-20 सालों से चलता आ रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन पाल्सरा का कहना है कि वे आने वाले समय में छात्रों के हित में गतिविधियां करवाएंगे व साथ ही साथ वह अपने संघ को और सफलता दिलवाएंगे और सभी सदस्यों का कहना है कि वह एकजुट होकर कार्य करेंगे व आने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएगें। जारीकर्ता जतिन (अध्यक्ष) 9015248349

 जतिन पाल्सरा बने कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष। 


कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष जतिन पाल्सरा और स्नेहा वर्मा को सचिव किया नियुक्त।




कुमारसैन छात्र संघ कल्याण संघ की नव कार्यकारिणी की घोषणा शिमला में हुई। कुमारसैन छात्र कल्याण संघ की बैठक में मुख्य रूप से संघ के पूर्व अध्यक्ष हितेश बाली उपस्थित रहे। हितेश बाली द्वारा कुमारसैन छात्र कल्याण संघ के 2023-24 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव की घोषणा की गई।



इसमें चेयरमैन के रूप में जतिन वर्मा को नियुक्त किया।साथ ही साथ उपाध्यक्ष के रूप में लोटस मेहता , कोषाध्यक्ष के रूप में पीयूष भारद्वाज,  सह सचिव के रूप में पीयूष वर्मा और हर्षिता मेहता को नियुक्त किया गया। इसमें अनुशासन समिति में सुजल रमचैक तथा प्रबंधन समिति में आर्यन वर्मा को नियुक्त किया गया।

सांस्कृतिक प्रमुख जागृति शर्मा व सिमरन कालटा को बनाया गया है।



कुमारसैन छात्र कल्याण संघ हमेशा से ही छात्रों के हितों के लिए काम करती रही है। यह संघ लगभग 15-20 सालों से चलता आ रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन पाल्सरा का कहना है कि वे आने वाले समय में छात्रों के हित में गतिविधियां करवाएंगे व साथ ही साथ वह अपने संघ को और सफलता दिलवाएंगे और सभी सदस्यों का कहना है कि वह एकजुट होकर कार्य करेंगे व आने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएगें।







बुधवार, 6 दिसंबर 2023

*दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए 23 दिसंबर को गोहर हॉस्पिटल में लगेगा शिविर*

 *दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए 23 दिसंबर को गोहर हॉस्पिटल में लगेगा शिविर*



 *गोहर 6 दिसंबर (राकेश);* खंड विकास अधिकारी  कार्यालय में एसडीम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में  बैठक आयोजन किया गया एसडीएम गोहर ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए गोहर उप मंडल के सिविल हॉस्पिटल दो चरणों में नागरिक अस्पताल गोहर में शिविर का आयोजन प्रस्तावित है प्रथम चरण का प्रस्तावित शिविर में 23 दिसंबर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी दिव्यांग जनों का आकलन किया जाएगा तथा दूसरे शिविर में दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे 

शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था (एलिम्को )को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर,छडी ,सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे । 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में  शामिल होने के लिए दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो की 40 प्रतिशत से कम ना हो, तहसीलदार या ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो की 2 लाख 70 हजार रुपए तक हो ,आधार कार्ड या वोटर कार्ड और दो पासपोर्ट साइज के फोटो साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि एलिम्को को संस्था शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर,छडी ,सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर आकलन किया जाएगा तो दो प्रांत इससे संबंधित दिव्यांग जनों को उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। 


एसडीएम ने शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बोला गया ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जा सके साथ ही ग्रामीण व पंचायत स्तर तक शिविर का आयोजन को लेकर लोगों को जमकर जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाए साथ ही पंचायती राज गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार करने को आवाहन किया है ।

बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव एवं तहसील कल्याण अधिकारी गोहर दिवाकर सिंह  ने किया । 

बैठक में सदस्य सचिव तहसील कल्याण अधिकारी दिवाकर सिंह, बीडीओ गोहर अशोक गौतम, सीडीपीओ गोहर बृजलाल चौहान व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।






*देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई में सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन।*

 *देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई में सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन।*





*देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 17 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक मुंबई में  सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक नव दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का सफल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से कई जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में मदद की गयी 5 दिनों के लिए समस्त जाति धर्म के लोगों के लिए Free Medical Health Chack-Up Camp एवं Blood Donation Camp फोर्टीज हॉस्पिटल एवं इंद्रावती हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित किया गया जिसके माध्यम से कई जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर एवं Yoga & Meditation पतंजली की तरफ से आयोजन कर समाजहित में कार्य किया।*


*धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन कर माँ भगवती नंदादेवी की डोली के दर्शन के साथ भागवत कथा एवं भजनों के माध्यम से सेखड़ों लोगों को मानसिक शांति पहुंचाने का कार्य देवभूमि ट्रस्ट द्वारा किया गया।*


*श्रीमद् देवी भागवत कथा के व्यासजी श्री विपिन कृष्णा कांडपाजी एवं ग्रुप ने हरिद्वार से मुंबई पधारकर समस्त भक्तगणों को अपने कथा वाचन एवं भजनों से मंद्रमुग्ध कर दिया।*


*इस नव दिवसीय सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से देवभूमि ट्रस्ट ने 09 दिनों तक सुबह से रात तक महाभंडारे का आयोजन कर कई लोगों की थाली तक अन्न पहुंचाने का कार्य किया।*


*कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।*


*ट्रस्टी एवं संस्थापक श्री दिवानसिंह रामसिंह सौंन, श्रीमती दीपा दिवान सौंन, श्री योगेंद्र बिष्ट, श्रीमती गायत्री बिष्ट चिलवाल, श्रीमती नीलम शर्मा, श्री दिलवर रावत, श्री विक्रमसिंह रामसिंह सौंन, श्रीमती नलिनी बहादुर मेहता, श्रीमती सुनीता जोशी के साथ समस्त देवभूमि लोक कला उदगम आर्टिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन टीम के साथ समस्त उत्तराखंडी समाज, उत्तरभारतीय भोजपूरी समाज, पंजाबी सिख समाज, राजस्थानी मारवाड़ी जैन समाज, महाराष्ट्रीयन एवं दक्षिण भारतीय समाज के लोग सामिल रहे।*






सोमवार, 4 दिसंबर 2023

*विश्वविद्यालय में समरसता दिवस के उपलक्ष पर निकाली शोभा यात्रा :अभाविप* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया समरसता का संदेश: गौरव

*विश्वविद्यालय में समरसता दिवस के उपलक्ष पर निकाली शोभा यात्रा :अभाविप*


*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया समरसता का संदेश: गौरव* 





*तिथि: 04/12/2023*



______________________________

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष गौरव ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों के साथ साथ समाज हित की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है।



इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डॉ. भी आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो की स्वामी विवेकानंद चौंक से होते हुए पिंक पेटल चौंक तक रही जिसमे लगभग 73 छात्रों ने भाग लिया । शोभा यात्रा के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को राष्ट्रीय भाव से जोड़ने का काम किया।


पिंक पेटल पर इकाई उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने वक्तव्य में भीम राव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए कहा की डॉ अंबेडकर ने उस समय की विपरीत परिस्थितियों में अनेक यातनाएं सहते हुए अपनी शिक्षा प्राप्त करते हुए। आजाद  भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं। विद्यालय की अंतिम पंक्ति में बैठ कर भी उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त करी और भारत के विद्वानों में  अपना नाम बनाया उनके ऐसे व्यक्तित्व से हमे अनेक शिक्षाएं प्राप्त होती हैं।


उसके बाद पिंक पेटल पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने बिगबोस की तर्ज पर एक कमरे में सभी जाति वर्ग के लोगो को रखा गया उसमे दर्शाया गया की उन सभी लोगो के साथ भारत माता भी उसी कमरे में रहती हैं। कमरे को भारत देश के रूप में समझा गया था फिर उस कमरे में सभी जाति धर्मो के लोगो को  लड़ते हुए दिखाया गया उनके लड़ने से भारत माता को कष्ट होते दर्शाया गया और अलग जाति के लोगो के लड़ने का लाभ  बाहरी अक्रांता उठाते हुए दिखाया जिस से भारत की एकता अखंडता  कमजोर होते दिखी। इस नाटक से कार्यकर्ताओं ने समाज को छुआछूत और  भेदभाव जैसी कुरीतियों को त्याग कर एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया । 






रविवार, 3 दिसंबर 2023

चैल चौक में प्राइमरी टीचर्स ने कलस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा *प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 की प्रदेश सरकार को दो टूक अधिसूचना जल्द वापिस ले सरकार, अन्यथा होगा कड़ा विरोध

 चैल चौक में प्राइमरी टीचर्स ने कलस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा


*प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 की प्रदेश सरकार को दो टूक अधिसूचना जल्द वापिस ले सरकार, अन्यथा होगा कड़ा विरोध*



नरेंद्र सिंह गोहर - प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा ढांचे में बदलाव को लेकर चच्योट -2 के प्राथमिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 के अध्यक्ष चेतन सोनी, महासचिव चित्र ठाकुर तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेम सिंह ने कहा है कि कलस्टर सिस्टम से प्राइमरी स्कूलों के बच्चो को फायदा नहीं होने वाला है संघ का कहना कि अप्पर प्राइमरी के अध्यापक प्राथमिक व प्री प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नहीं है। प्राथमिक पाठशालाओं के पहले से ही जो कलस्टर की व्यवस्था बनी है उसमे अनावश्यक फेरबदल उचित नहीं है। सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों को विश्वास में लिए बगैर और संघ से बिना मंत्रणा किये जल्दबाजी में यह अधिसूचना जारी कर दी है जो कि सरासर गलत है। इसलिए संघ का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा के ढांचे को ध्वस्त करने वाले इस फरमान को वापिस लिया जाये, अन्यथा संघ को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने के लिए विवश होना पड़ेगा।






शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

भाजपा के नेताओं में लगी सुप्रीम लीडर बनने की होड़: चुन्नी लाल। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर दागे घोटालों पर कई सवाल।

 भाजपा के नेताओं में लगी सुप्रीम लीडर बनने की होड़: चुन्नी लाल।


कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर दागे घोटालों पर कई सवाल।




मंडी।


हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चुन्नी लाल चौहान का कहना है कि जिस प्रकार आजकल लगातार भाजपा के नेताओं में सुप्रीम लीडर बनने की होड़ लगी है। उसी होड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल लगातार कांग्रेस पार्टी  व सुख की सरकार पर लगातार अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। कहा कि पिछले दिनों डॉक्टर राजीव बिंदल ने एबीसीडी ई एफ की तरह घोटाला घोटाला चिला कर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे थे।चौहान ने उनकी इस कथनी पर एक शेर अर्ज़ किया है कि गलतियां जब दूसरों की गिनाया करो तो पहले खुद के गिरेबान में झांक कर आया करो। कहा कि आज मैं इनके घोटाले की एक लंबी लिस्ट आपको दिखाता हूं। नंबर एक कारगिल ताबुत घोटाला कारगिल उपकर दुरूपयोग घोटाला प्रमोद महाजन रिलायंस घोटाला, साइबर स्पेस इंफोसिस घोटाला, अदानी घोटाला, बैंक घोटाला, टेलीकॉम घोटाला, एबीजी शिपयार्ड घोटाला और सबसे जरूरी बात डॉ राजीव बिंदल का कोरोना महामारी में आपदा में अवसर ढूंढने के चक्कर में पिपीई किट घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और डॉक्टर राजीव बिंदल से पूछना चाहता हूं आजकल जिस प्रकार उनके केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें काले धन की चर्चा हो रही थी। 10 करोड़ 100 करोड़ इधर-उधर करने की बात हो रही थी। क्या वह घोटाला नहीं था और मैं पूछना चाहता हूं उस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्यों चुप्पी साधे हुए हैं ।आज क्यों ईडी नरेंद्र तोमर के घर पर उसके ऑफिस पर छापे नहीं मार रही है ।क्यों देवेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और क्यों गोदी मीडिया इस खबर को प्रकाशित नहीं कर रही है और क्या अगर इस प्रकार की वीडियो कांग्रेस पार्टी के नेता की होती ।तो क्या ईडी प्रधानमंत्री मोदी  और भाजपा के नेता यू खामोश होते और कोरोना कल में मोदी जो हमेशा करते हैं। लोगों से ताली बजवाकर ध्यान भटकाते रहे और अपने नेताओं के कोरोना घोटाले छुपाते रहे और अब  जनता इनके धिसे  पिटे डायलॉग सबका साथ सबका विकास सिर्फ बकवास और जुमला है । जनता भाजपा को जान चुकी है और पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बना रही है।