लाहौल-स्पीति की घेपन झील ट्रैक से राजस्थान के 3 पर्यटक लापता, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान
लाहौल-स्पीति की घेपन झील ट्रैक से राजस्थान के 3 पर्यटक लापता, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के घेपन झील ट्रैक से 3 पर्यटक लापता हो गए हैं। ये पर्यटक सिस्सू के निजी होटल में ठहरे थे और 27 जुलाई को सिस्सू से झील की ओर रवाना हुए थे, जिन्हें 29 को वापस लौटना था लेकिन वे नहीं लौटे। निजी होटल के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकुंज जायसवाल पुत्र धन प्रकाश जायसवाल निवासी बी 24 लिग्निट शक्ति नगर बीकानेर राजस्थान निवासी अपने 2 दोस्तों के साथ घेपन पीक झील की ओर 27 जुलाई को ट्रैकिंग पर गए थे, जो अभी तक नहीं लौटे हैं। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लापता हुए पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि बरसात व मौसम को ध्यान में रखकर ही ट्रैकिंग पर निकलें और अपने साथ अनुभवी गाइड अवश्य ल जाएं।: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के घेपन झील ट्रैक से 3 पर्यटक लापता हो गए हैं। ये पर्यटक सिस्सू के निजी होटल में ठहरे थे और 27 जुलाई को सिस्सू से झील की ओर रवाना हुए थे, जिन्हें 29 को वापस लौटना था लेकिन वे नहीं लौटे। निजी होटल के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकुंज जायसवाल पुत्र धन प्रकाश जायसवाल निवासी बी 24 लिग्निट शक्ति नगर बीकानेर राजस्थान निवासी अपने 2 दोस्तों के साथ घेपन पीक झील की ओर 27 जुलाई को ट्रैकिंग पर गए थे, जो अभी तक नहीं लौटे हैं। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लापता हुए पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि बरसात व मौसम को ध्यान में रखकर ही ट्रैकिंग पर निकलें और अपने साथ अनुभवी गाइड अवश्य ले जाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें