गुरुवार, 30 सितंबर 2021

थुनाग से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सम्बोधन

 

थुनाग से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सम्बोधन



शिमला : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे जायजा लेने

 

शिमला : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे जायजा लेने



big breking : शिमला में गिरी सात मंजिला इमारत लाइव तस्वीरें

 

big breking : शिमला में गिरी सात मंजिला इमारत लाइव तस्वीरें



निगम भंडारी युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की प्रैस वार्ता जब पंजाब के मंत्री बैठा prtc पर फिर देखें क्या हुआ

 

निगम भंडारी युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की प्रैस वार्ता
जब पंजाब के मंत्री बैठा prtc पर फिर देखें  क्या हुआ



बुधवार, 29 सितंबर 2021

इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का विडियो ट्वीट आप भी सुनें क्या कह रहे हैं Navjot Singh Sidhu

 

इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का विडियो ट्वीट आप भी सुनें क्या कह रहे हैं Navjot Singh Sidhu



live : Shimla , कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की प्रैस वार्ता । hpnews। Himachal today news

 

live : Shimla , कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की प्रैस वार्ता । hpnews। Himachal today news



मंडी में लगी आग । मनाली में टक्कराई गाड़ीयां ।रामपुर में पैसे देकर धर्म परिवर्तन का मामला । Himachal

 

मंडी में लगी आग । मनाली में टक्कराई गाड़ीयां ।रामपुर में पैसे देकर धर्म परिवर्तन का मामला । Himachal



Big Breking : मंडी नदी में डुबोने से बच्चे की मौत । सुंदर नगर में लगी आग 2 लाख का हुआ नुक्सान। गांधी जयंती कांग्रेस टिकट करेगी फाइनल

 

Big Breking : मंडी नदी में डुबोने से बच्चे की मौत ।
सुंदर नगर में लगी आग  2 लाख का हुआ नुक्सान।
गांधी जयंती कांग्रेस टिकट करेगी फाइनल



पंचायत के माध्यम से रखें गए जलरक्षको को चार महीने से वेतन नहीं मिला है । वेतन न मिलने से उन्हें अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है

 चार महीने से नहीं मिला जलरक्षको को वेतन




BHK NEWS Himachal

   पंचायत के माध्यम से रखें गए जलरक्षको को चार महीने से वेतन नहीं मिला है । वेतन न मिलने से उन्हें अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है । 

   एक तो वेतन कम और वो भी समय पर न मिलना जलरक्षक कई सालों से बिना अवकाश के अपनी सेवा देते आ रहे हैं । जलरक्षको ने करोना काल में भी  बिना अवकाश के अपनी सेवाएं दी हैं । अतह जलरक्षक संघ हिमाचल सरकार मांग करता है कि उन्हें हर महीने की सात तारिख से पहले पहले उनका वेतन दिया जाए और उनके कार्य को मद्देनजर रखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए और जो जलरक्षक आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें अनुबंध पर लिया जाए मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1100 के माध्यम से भी सरकार को अवगत कराया जा चुका है । 

*शिकायत संख्या 578188 है* 

अतः पुष्प राज , कमलेश ,ज्वालु राम , खुबराम , भीमसेन , अजीत कुमार ,जगु , घनश्याम ठाकुर , लक्ष्मी चन्द , ललित कुमार , हितेश कुमार , डोलम चंद , नरेंद्र ठाकुर , मेहर सिंह , परम देव



भूमि अधिग्रहण 2013 कानून (चार गुना मुआबजा) को लागु करवाने के मुद्दे पर 22, अक्टूबर 2021 को, मंडी में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

भूमि अधिग्रहण 2013 कानून (चार गुना मुआबजा) को लागु करवाने के मुद्दे पर 22, अक्टूबर 2021 को, मंडी में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच




BHK NEWS Himachal    29  सितंबर,2021             

भूमि अधिग्रहण 2013 कानून (चार गुना मुआबजा) को लागु करवाने के मुद्दे पर 22, अक्टूबर 2021 को, मंडी में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा : भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच


आज दिनाक 29 सितंबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से आपात बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे प्रदेश भर से 6 के सह-सयोंजकों   जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू से भाग लिया और सर्व्समिति से फैसला लिया गया कि मंडी संसदीय चुनाब के कारण  11, अक्टूबर 2021 की प्रस्ताबित  रैली कों 22 अक्टूबर  को मंडी, में किया जायेगा जिसमे प्रदेश के सभी भूमि अधिग्रहण प्रभावित संघठन भाग लेंगे ,और  अपना मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया जायेगा

  

प्रभावित मंच के संजोयक जोगिन्दर वालिया ने कहा की फोरलेन के प्रभावित पिछले 3.5 वर्ष से लगातार कानून को लागु करने की मांग करते आ रहे हे लेकिन राज्य सरकार इसको लागु करने में आनाकानी कर रही हे और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले को लगातार टालमटोल करती जा रही है जबकि केंद्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून,2013 के अनुसार चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना को लागु करने को राजी है लेकिन हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं देना चाहती है जबकि अन्य राज्यों में चार गुना मुआबजा दिया जा रहा है

  

उपरोक्त प्रदर्शन कों सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर बैठकों कों आयोजित कक्रने का फैसला लिया गया जिसमे 3 अक्टूबर  कों पंडोह-बजोरा-कुल्लू की बैठक नगवाई में, 8 अक्टूबर कों शिमला में, 9  अक्टूबर कों बिलासपुर में, 15 अक्टूबर कों मंडी में, 18 अक्टूबर सोलन में और अंतिम बैठक 19 अक्टूबर कों काँगड़ा (नुरपुर) में की जायेगी और किसानों से आह्वान किया जायेगा की 22 अक्टूबर के प्रदर्शन में जयादा से जयादा किसान भाग लें और सरकार कों भूमि अधिग्रहण कों लागु करबाने पर मजबूर किया जा सके



अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा मदन शर्मा(बिलासपुर) ,बीएस मेहता (सोलन), नवीन मेहता, नरेश कुकू ब प्रेम ठाकुर (कुल्लू-मंडी ), राजेश पठानियां (काँगड़ा), डा.कुलदीप तंवर (शिमला),  मंडी से विजय ठाकुर, जितेंदर वर्मा,योगेश कुमार, व राज कुमार ने हिस्सा लिया       

सयोंजक

जोगिन्दर वालिया

7018390029


30 से शुरू होगी इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग देश भर से 12 टीमें लेंगी हिस्सा

 30 से शुरू होगी इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग

देश भर से 12 टीमें लेंगी हिस्सा



*सत्यदेव शर्मा सहोड़*


BHK NEWS Himachal

डेराबस्सी (मोहाली)।

स्थानीय निजी क्रिकेट मैदान में टायनॉर इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट क्रिकेट लीग का आगाज 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसमें देशभर के फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय डे-नाइट क्रिकेट लीग खेलने पहुंच रहे हैं। इसमें देश भर से करीब 12 राज्यों के फिजियोथैरेपिस्ट क्रिकेट लीग का हिस्सा बनेंगे। यह जानकारी आज यहां होटल आरएस रॉयल्स में पत्रकार वार्ता में बोलतेे हुए आयोजन समीति से डॉ. अनूप कुमार, सुमित कुमार शर्मा, सौरभ ग्रेवाल, रोहित अरोड़ा, विरेंद्र विक्रम सिंह, वरुण राणा, जतिन गलगट चार्मिंग अंवेसेडर अक्षिता सिंह व क्रिकेट लीग के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने बताया कि सीमित ओवरों की इस क्रिकेट लीग में करीब 250 फिजियोथैरेपिस्ट भाग ले रहे हैं। इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। जिनमें 12 लीग मैच और दो सेमिफाइनल तथा इसके बाद फाइनल मैच होगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को बाद दोपहर करीब एक बजे लीग के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि नगर निगम मोहाली मेयर सरदार अमरजोत सिंह सिद्धू तथा विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रभजोत सिंह शिरकत करेंगे। इस लीग का मुख्य मेजबान हिमाचल प्रदेश है। 

*ये टीमें भाग ले रही हैं*

क्रिकेट लीग के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने बताया कि इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

*कोविड प्रोटोकॉल का पालन*

क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले सभी प्लेयर्स को आरटीपीसीआर टेस्ट अथवा कोविशील्ड की डबल डोज अनिवार्य किया गया है। सभी प्लेयर्स को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके लिए बाकायदा विशेष कमेटी का गठन किया गया है।

*लीग में मैच के साथ पढ़ाई भी*

लीग के दौरान मैचों के साथ सभी डॉक्टर्स के लिए शिक्षण और प्रशिक्षण का सत्र भी साथ-साथ चलेगा। इसके लिए एक अनुभवी डॉक्टर्स का एक पैनल बनाया गया है। जोकि अपने अनुभवों के साथ-साथ आज के दौर में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के बारे में बताएंगे। इसमें नानावती (मुंबई) के सुपर स्पेशलिस्ट अस्तपाल में फिजियोथैरेपी और स्पोस्ट्स मेडिसन व पुनर्वास केंद्र के प्रमुख प्रो. डॉ. अली ईरानी विशेष तौर पर पधार रहे हैं। इसके आवाला इंडिया ए टीम, इंडिया-23 तथा हिमाचल रणजी क्रिकेट टीम के फिजियो डॉ. सुरेश राठौर, डॉ. प्रलाद प्रियदर्शी, डॉ. नंदलाल पाठक, डॉ. शायना वर्मा, डॉ. सुर्या, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. निशांत जैमिनी, डॉ. प्रभात बलोडिया  व डॉ. अमनदीप सिंह शामिल हैं।

----------------------------------------------------------



मंगलवार, 28 सितंबर 2021

मंडी में बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस सड़कों पर सिद्धु की सियासत और स्याप पर दिल्ली से कांग्रेस नेतृत्व live

 मंडी में बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस सड़कों पर

सिद्धु की सियासत और स्याप पर दिल्ली से कांग्रेस नेतृत्व live



Sunder Nagar: गाड़ी के नीचे आने से गई महिला की जान , विधानसभा अध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर की प्रैस वार्ता

 

Sunder Nagar: गाड़ी के नीचे आने से गई महिला की जान ,
विधानसभा अध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर की प्रैस वार्ता



उपचुनाव दिखाएंगे BJP को आईना विक्रमादित्य उपचुनावों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने क्या कहा चुनाव आयोग की प्रैस वार्ता तेज रफ्तार दो वाहनों की जोरदार टक्कर

 

उपचुनाव दिखाएंगे BJP को आईना विक्रमादित्य
उपचुनावों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने क्या कहा
चुनाव आयोग की प्रैस वार्ता
तेज रफ्तार दो वाहनों की जोरदार टक्कर



सांप से किस लेना पड़ा महंगा गई जान big breking लाहौल स्पीति चुनाव से पहले जयराम पर जानलेवा हमला ,

 

सांप से किस लेना पड़ा महंगा गई जान
big breking लाहौल स्पीति चुनाव से पहले जयराम पर जानलेवा हमला ,



Himachal election , हिमाचल में उपचुनावों का बजा विगुल

 

Himachal election , हिमाचल में उपचुनावों का बजा विगुल



स्कूल कार्यों के विकास के लिए 11000 की राशि नगद सहयोग के लिए प्रदान की अनील सैनी

 स्कूल कार्यों के विकास के लिए 11000   की राशि नगद सहयोग के लिए प्रदान की अनील सैनी



आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा  "स्कूल शिक्षा संवाद" प्रोग्राम के तहत मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी व स्टाफ ने सम्मान दिया  सभी का तहे दिल से धन्यवाद अनिल सैनी 

 BHK NEWS Mandi

  आज अनिल सैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा के स्कूल  शिक्षा संवाद प्रोग्राम में में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी व  स्टाप ने सम्मान दिया  इस पर अनील सैनी ने लोहारा स्कूल प्रबंधन कमेटी और स्टाफ का तह दिल से धन्यवाद किया और स्कूल कार्यों के विकास के लिए 11000   की राशि नगद सहयोग के लिए प्रदान की ।

सभी फोटो
















सिद्धू को लेकर सच हुई पंडित शशिपाल डोगरा की भविष्यवाणी उन्होंने कहा था समय से पहले ही छोड़ना पड़ सकता है सिद्धू को अध्यक्ष पद

 सिद्धू को लेकर सच हुई पंडित शशिपाल डोगरा की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा था समय से पहले ही छोड़ना पड़ सकता है सिद्धू को अध्यक्ष पद




*सत्यदेव शर्मा सहोड़*

BHK NEWS Himachal

शिमला।

पंजाब कांग्रेस में पिछले कई दिनों से चल रहीं अंदरूनी खींचतान अब खुल कर सामने आने लग गई है। जानेमाने अंक ज्योतिषाचार्य एवं वरिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने 18 जुलाई, 2021 को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। पंडित डोगरा ने आशंका जाहिर की थी कि आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में सब कुछ अच्छा रहने वाला नहीं है। राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी खींचतान चरम पर रहेगी। एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कई तरह के षडय़ंत्र देखने को मिलेंगे। पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में ऐसा ही सब कुछ देखने को मिल रहा है। 

अंक ज्योतिषी पंडि़त शशिपाल डोगरा ने बताया था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर समय से पहले पद भी छोडऩा पड़ सकता है। यही नहीं, कांग्रेस में वहां कुछ लोग पार्टी भी छोड़ सकते हैं। 


*अंकों की सटीक गणना*


पंडि़त डोगरा द्वारा की गणना के मुताबिक पंजाब कांग्रेस में 18 जुलाई 2021 को नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। 1+8=9 अंक, 9 मंगल का अंक है। मंगल एक अग्नि तत्व ग्रह है। पंजाब का अंक 8 है। 8 शनि का अंक है। 8 व 9 अंक आपस में शत्रु है। इस कारण पंजाब कांग्रेस में गुप्त शत्रु होंगे। 8+9=17= 1+7=8 शनि का अंक है। शनि झूठ नहीं मानता। जो नेता अपना हित चाहता हो, उसे शनि खत्म कर देता है। 


नवजोत सिंह सिद्धू की जन्म तिथि 20 अक्टूबर 1963 है। 2+0=2 अंक, 2 चंद्र का अंक है। चंद्रमा मन का कारक है। 2+0+1+0+1+9+6+3=22=2+2=4 अंक राहु का है। राहु बगावत करवाता है। ऐसे व्यक्ति का वाणी पर संयम नहीं रहता है। सिद्धू 58वें वर्ष में चल रहे हैं। 5+8=13=1+3=4 राहु का अंक है। राहु षड्यंत्र का कारक है। सिद्धू का 20 अक्टूबर 2021 को 59वें वर्ष में प्रवेश पर अंक ज्योतिष के हिसाब से 5+9=1+4=5 बुद्ध का अंक पर आने से किसी बड़े षड्यंत्र का शिकार बना देगा। 1 सूर्य का अंक है। 4 राहु का अंक सूर्य पर राहु की दृष्टि से ग्रहण योग बना रहा है। 


कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जन्म तिथि 11 मार्च 1942 है। 1+1=2 चंद्र का अंक है। 1 सूर्य का अंक है। 1 अंक का दो बार आने से सूर्य की शक्ति को बढ़ा देता है। ऐसा व्यक्ति किसी के अधीन काम नहीं कर सकता। ऐसे में पंजाब कांग्रेस में संकट आ सकता है। कांग्रेस ने पंजाब में सिद्धू के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं। 4 राहु का अंक है। 1 अध्यक्ष सूर्य का व 4 कार्यकारी अध्यक्ष राहु का अंक है। जोकि सूर्य पर ग्रहण योग बनाता है। अध्यक्ष को ज्यादा समय तक अपने पद पर टिक पाना मुश्किल है। समय से पहले ही पद छोडऩा पड़ सकता है व कांग्रेस बड़ा नुकसान दे सकता है।

----------------------------



सोमवार, 27 सितंबर 2021

देखिए शराबी का ऐसा ड्रामा पहले कभी नहीं देखा , भुत का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है अपनी राय बताएं

 

देखिए शराबी का ऐसा ड्रामा पहले कभी नहीं देखा ,
भुत का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है अपनी राय बताएं



PM Shri Narendra Modi launches Ayushman Bharat Digital Mission, प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत मिशन का किया शुभारंभशुभारंभ

 

PM Shri Narendra Modi launches Ayushman Bharat Digital Mission, प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत मिशन का किया शुभारंभशुभारंभ



बल्ह के किसानों ने SDM officeके बाहर किया प्रदर्शन किसान आंदोलन पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने, देवर ने पीटा भाभी को cctv में कैद हुआ हादसा 4 लोग घायल

 

बल्ह के किसानों ने SDM officeके बाहर किया प्रदर्शन
किसान आंदोलन पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने,
देवर ने पीटा भाभी को
cctv में कैद हुआ हादसा 4 लोग घायल



nerchowk: किसान आंदोलन में आज फिर उठा बल्ह हवाईअड्डे का मुद्दा , जयसिंहपुर में टब में बिठाकर सड़क तक पहुंचाया शिमला कोर्ट के पास भुश्खलन उपचुनाव को लेकर पिटरहाउस में बैठक

 nerchowk: किसान आंदोलन में आज फिर उठा बल्ह हवाईअड्डे का मुद्दा , 

जयसिंहपुर में टब में बिठाकर सड़क तक पहुंचाया

शिमला कोर्ट के पास भुश्खलन

उपचुनाव को लेकर पिटरहाउस में बैठक



गर्लफ्रेंड को लेकर दो गुटों में आपस में भिड़े ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की

 

गर्लफ्रेंड को लेकर दो गुटों में आपस में भिड़े
,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की



संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली जो कनेड से शुरू हुई और नेरचौक होते हुए डडोर में एसडीम के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए

 संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली जो कनेड से शुरू हुई और नेरचौक होते हुए डडोर में एसडीम के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए 



संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई


BHK NEWS Mandi ललित चौहान

 दिनांक 27 सितंबर 2021 आज किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का आह्वान है संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली जो कनेड से शुरू हुई और नेरचौक होते हुए डडोर में एसडीम के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए ! गौरतलब है की किसान आंदोलन तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने के लिए संघर्षरत है! केंद्र की सरकार कारपोरेट परस्त नीतियों पर चल रही है और देश के किसान को तबाह करने पर तुली है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं ! इसके अलावा बल्ह में हवाई अड्डा प्रस्तावित करके 3500 बीघा जमीन को बर्बाद किया जा रहा है, जिसमें करीब 2500 परिवार खेती करते हैं और करीब 12000 की आबादी इस भूमि पर पलती है ! किसान लगातार तीन साल से संघर्षरत है परंतु राज्य और केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने तो दूर पत्र तक का जवाब नहीं देती है ! 

एक तरफ जहां देश के हवाई अड्डों को बेचा जा रहा है दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई को हवाई अड्डे के नाम पर किसानों को उजाड़ करके जो हवाई अड्डा बनाएंगे उसे भी कारपेट को दे दिया जाएगा , इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाए और बल्ह के प्रस्तावित हवाई अड्डे को रद्द किया जाए ! बल्ह व नाचन का किसान नगदी फसलें उगाता है ! सभी फसलों के दाम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक तय होने चाहिए और समर्थन मूल्य घोषित किया जाना चाहिए ! यहां की मुख्य फसल टमाटर उत्पादन है उसके लिए मंडियों का संचालन किया जाना चाहिए और फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट लगा कर के टमाटर उत्पादकों को सही दाम दिया जाना चाहिए ! संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की सभी प्रकार के शोषण के खिलाफ है और जहां भी सरकारें शोषण करेंगे उसका माकूल जवाब संघर्ष से दिया जाएगा ! आज रैली में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), हिमाचल किसान सभा और बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने भाग लिया ! प्रदर्शन को साथी खुब राम अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, परसराम अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा और साथी नंदलाल सचिव बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने संबोधित किया!



मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया।

मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। 



जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया।

BHK NEWS Mandi

 आज दिनांक 27 सितंबर को मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया। जिसमें मुख्य मांगे तीन कृषि कानून जो सरकार द्वारा देश के अंदर लाए गए हैं उनको वापिस करना। सभी लोग पिछले लगभग 10 महीनों से देख रहे हैं की देश का किसान लगातार पिछले 10 महीनों से देश भर में आन्दोलन कर रहा है लेकिन सरकार का इस आंदोलन को लेकर जो रवैया है वो लगातार नकारात्मक रहा है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा किए गए इस भारत बंद का हम समर्थन करते हैं तथा देश में सरकार को ये चेतावनी भी देते हैं की यदि जल्द से जल्द इन कानूनों को वापिस न लिया गया तो पूरे देश के अंदर एक उग्र आंदोलन करेंगे। देश की सरकार श्रम कानूनों में भी बदलाव कर रही है जो कि मजदूर विरोधी है।



इस अवसर पर नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरवाल, सीटू ज़िला गुरुदास वर्मा, सुरेंद्र कुमार गोपेंद्र सीधी जिला प्रधान विना वैद्य किसान सभा राज्य प्रधान हरदेव, अमर चंद वर्मा, प्रसांत, एसएफआई ज़िला सचिव उपेंद्र, वेद, अनिल आदि ने हिस्सा लिया।



रविवार, 26 सितंबर 2021

देखिए शराबी का ऐसा ड्रामा पहले कभी नहीं देखा , भुत का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है अपनी राय बताएं

 देखिए शराबी का ऐसा ड्रामा पहले कभी नहीं देखा , 

भुत का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है अपनी राय बताएं



जम भीडे BJP कार्यकर्ता , निजी अस्पताल में जमकर हंगामा , बाल बाल बचा कार चालक , पेयजल योजना बनी मुसीबत

 जम भीडे BJP कार्यकर्ता , 

निजी अस्पताल में जमकर हंगामा ,

बाल बाल बचा कार चालक , 

पेयजल योजना बनी मुसीबत



गाड़ी का हुआ ब्रैक फेल उड़ाई तीन गाड़ियां , कुलदीप राठौर ने क्या कहा उपचुनाव पर , विडियो न बनाया होता तो लड़की ने बुरा फंसा दिया था कैव ड्राइवर

 गाड़ी का हुआ ब्रैक फेल उड़ाई तीन गाड़ियां , 

कुलदीप राठौर ने क्या कहा उपचुनाव पर ,

 विडियो न बनाया होता तो लड़की ने बुरा फंसा दिया था कैव ड्राइवर



मन की बात सुनें क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

मन की बात सुनें क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी



राजकीय कला स्नातक अध्यापक संघ जिला कुल्लू के चुनाव

 राजकीय कला स्नातक अध्यापक संघ जिला कुल्लू के चुनाव



  BHK NEWS Kullu

आज हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ जिला कुल्लू के चुनाव 2021-24 के लिए खण्ड कुल्लू 1 के लिए सम्पन्न हुए यह चुनाव श्री विजय बरबाल की पर्यवेक्षता में हुआ ।

    जिसमें जिला कार्यकारिणी  का चुनाव निम्न प्रकार से हुआ ।

 1 श्री सुभाष भारती      अध्यक्ष

2 श्री दिनेश कुमार।     महासचिव

3 श्री गोपाल सुबोध   कोषाध्यक्ष

4 श्री संत सिंह   वरिष्ठ उपाध्यक्ष

5 श्री राजेन्द्र कुमार   महालेखाकार

6 श्री राकेश कुमार     संयुक्त सचिव

7 श्री शेर सिंह   मुख्य संघ संरक्षक 

8 श्री यशवंत ठाकुर     मुख्य सहलाकर

9 श्री तारा चंद     संगठन सचिव


हमारे YouTube Channel Subscribe Now B H K NEWS Himachal


    इस चुनाव की प्रक्रिया में विशेष आमंत्रित सदस्य


श्रीमती रीता बल्याणी  प्रदेश प्रतिनिधि व सुरेशमा अध्यक्ष महिला विंग जिला मंडी उपस्थित रहे ।



27 सितम्बर,2021 को भारत बंद तथा धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

27 सितम्बर,2021 को भारत बंद तथा धरना प्रदर्शन करने का  ऐलान किया है।




 BHK NEWS :Lalit Chauhan बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि सयुंक्त किसान  मंच ने  27 सितम्बर,2021 को भारत बंद तथा धरना प्रदर्शन करने का  ऐलान किया है।इसमें बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति भी भाग लेगी।मेरा सभी सदस्यों,पदाधिकारियों तथा किसानों से निवेदन है कि कल 27 सितम्बर,2021 को 10.30 बजे सुबह एस डी एम बल्ह के कार्यलय के बाहर इकठ्ठे होकर एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा।उसके पश्चात सयुंकत ज्ञापन दिया जाएगा।इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत),हिमाचल किसान सभा ,हिमाचल किसान यूनियन तथा बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति शामिल होंगे।समय पर पहुंचने की कृपा करें।बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति अलग से अपना ज्ञापन सौंपेगी।

धन्यवाद

नन्द लाल वर्मा

सचिव

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति।



शनिवार, 25 सितंबर 2021

pm Narendra Modi address at Global Citizen programme

 

pm Narendra Modi address at Global Citizen programme



मंडी सीट की प्रतीभा सिंह की दावेदारी पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह कुल्लू दशहरा को लेकर देवी देवताओं के कारदारों की शिक्षा मंत्री से बैठक

 

मंडी सीट की प्रतीभा सिंह की दावेदारी पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
कुल्लू दशहरा को लेकर देवी देवताओं के कारदारों की शिक्षा मंत्री से बैठक



अमरीका : UN में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन

 अमरीका : UN में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन 



केन्द्रीय मंत्री पियुश गोयल की प्रैस वार्ता

 केन्द्रीय मंत्री पियुश गोयल की प्रैस वार्ता



जंग का मैदान बना शिमला , बाहरी युवाओं को बांट रहे रोजगार प्रदेश के युवा घुम रहे विक्रमादित्य

 

जंग का मैदान बना शिमला ,
बाहरी युवाओं को बांट रहे रोजगार प्रदेश के युवा घुम रहे  विक्रमादित्य



जयराम ठाकुर को सुनें क्या सम्बोधन कर रहे हैं

 

जयराम ठाकुर को सुनें क्या सम्बोधन कर रहे हैं



अमीत शाह को सुनें सहकारिता पर क्या कह रहे हैं

 


अमीत शाह को सुनें सहकारिता पर क्या कह रहे हैं

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

प्रधानमंत्री और जो बाइडेन की मुलाकात

 प्रधानमंत्री और जो बाइडेन की मुलाकात




पिकअप गिरी तीन लोग घायल , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ये अंदाज भी देख लो ,

 

पिकअप गिरी तीन लोग घायल ,
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ये अंदाज भी देख लो ,



शिमला : क्या कह रहे हैं केन्द्रीय मंत्री पियुश गोयल , चम्बा में फटा पानी का पाईप , मंंडी टैक्सी आपरेटर यूनियन ने निजी वाहन को पकड़ा सवारी ढोते

 

शिमला : क्या कह रहे हैं केन्द्रीय मंत्री पियुश गोयल ,
चम्बा में फटा पानी का पाईप ,
मंंडी टैक्सी आपरेटर यूनियन ने निजी वाहन को पकड़ा सवारी ढोते



आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर मंडी में बोला हल्ला , कोर्ट में हुआ गैंगवार , करोना योद्धाओ को किया सम्मानित

 

आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर मंडी में बोला हल्ला , कोर्ट में हुआ गैंगवार ,
करोना योद्धाओ को किया सम्मानित



सोमवार को खुल रहे हैं स्कूल , और क्या क्या हुए फैसले सब जाने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की जुबानी

 सोमवार को खुल रहे हैं स्कूल , और क्या क्या हुए फैसले सब जाने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की जुबानी



गुरुवार, 23 सितंबर 2021

Big Breking : गाड़ी पर गिरी चट्टान घायलों को भेजा गया imgc शिमला

 

Big Breking : गाड़ी पर गिरी चट्टान घायलों को भेजा गया  imgc  शिमला



मकान पर गिरा बिजली का पोल , करोना वैक्सीन की दुसरी डोज को लगाने की मुख्यमंत्री ने कि अपील ,

 

मकान पर गिरा बिजली का पोल ,
करोना वैक्सीन की दुसरी डोज को लगाने की मुख्यमंत्री ने कि अपील ,



विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर किया बढ़ा सियासी हमला ऊर्जा मंत्री ने लगाए जमकर ठुमके सुबह दिया IPS officer को DA शाम को लिया वापस कार पर गिरा पेड़ एक घंटे तक रोड़ हुआ जाम स्वारघाट में हुआ भुश्खलन

 

विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर किया बढ़ा सियासी हमला
ऊर्जा मंत्री ने लगाए जमकर ठुमके
सुबह दिया IPS officer को DA शाम को लिया वापस
कार पर गिरा पेड़ एक घंटे तक रोड़ हुआ जाम
स्वारघाट में हुआ भुश्खलन



10 नवम्बर 2021 को एयरपोर्ट के एकतरफ़ा फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

 

10 नवम्बर 2021 को एयरपोर्ट के एकतरफ़ा
  फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के
घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा
:बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति



ऊना दर्दनाक हादसे में मारे गए तीन पुलिसकर्मी पर क्या बोले DSP #स्कुलों को खोलने को लेकर क्या कहा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने #देखिए कौन सड़क दे रही है हादसों को न्योता

 ऊना दर्दनाक हादसे में मारे गए तीन पुलिसकर्मी पर क्या बोले DSP

#स्कुलों को खोलने को लेकर क्या कहा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने

#देखिए कौन सड़क दे रही है हादसों को न्योता



टला बढ़ा हादसा शिमला कालका ट्रेन उतरी पटरी से 🌍 हार के बाद भिड़े हिमाचली खिलाड़ी 🌍 IAS‌ को 11‌ फीसदी बढ़े मामले पर क्या बोले मुख्यमंत्री

 

टला बढ़ा हादसा शिमला कालका ट्रेन उतरी पटरी से
🌍 हार के बाद भिड़े हिमाचली खिलाड़ी
🌍 IAS‌ को 11‌ फीसदी बढ़े मामले पर क्या बोले मुख्यमंत्री



एयरपोर्ट के एकतरफ़ा फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

एयरपोर्ट के एकतरफ़ा  फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति


BHK NEWS Mandi

Lalit Chauhan

 10 नवम्बर 2021 को एयरपोर्ट के एकतरफ़ा  फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

आज दिंनाक 23 सितम्बर  को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति, जोगिन्दर वालिया  अध्यक्षता में नेरचोक को प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बार-बार समय मांगा लेकिन हमें समय नहीं दिया जा रहा है, सथानीय बिधायक,  बल्ह ब जिलाधीश मण्डी के माध्यम से भी गुहार लगाई परन्तु  बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों को विश्वास में ना लेकर मुख्यमंत्री श्री जयराम एकतरफा चल रहे हैं। 

सचिव, श्री नन्द लाल वर्मा ने कहा कि 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री दूवारा बल्ह (गागल) में दिए गए बयान का  खंडन करते हुए कहा कि    एक तरफ मुख्यमंत्री मान रहे है  कि बल्ह कि जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हेरानी कि बात कि  है कि जयराम ठाकुर बल्ह के  किसानों को पूरी तरह से उजाड़ना चाहते है और एकतरफा चल रहे हैं कि ड्रीम प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा किया जायेगा, और  मुख्यमंत्री कह रहे है कि उचित मुआबजा और विस्थापितों को स्थापित करने का पर्यास,  करेगी, हम पूछना चाहते है कि आज तक व्यास भाखड़ा, पोंग डैम, कोल डैम के कितने विस्थापितों को राज्यस्थान में वसाया जा चूका है किसान अभी तक विस्थापन का दंश झेल रहे है और फोरलेन मे अभी तक भूमि अधिगहरण कानून, 2013  व चार गुना मुआबजा नहीं लागु कर पाई है ,  

Video हमारे YouTube Channel पर उपलब्ध है bhk news himachal



उपप्रधान श्री प्रेम चौधरी के कहा कि मुख्यमंत्री  ओ एल एस सर्वे  को झुठला रहे उनके अनुसार यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया  जायेगा परन्तु ओ एल एस के अनुसार केवल 2150 मीटर,व 72 सीटर छोटा हवाई जहाज के लिए ही उचित है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3150 मीटर हवाई पट्टी बनानी है तो सुंदर नगर की पहाड़िया (बंदली धार)  500 मीटर काटनी पड़ेगी जो की कभी भी संभव नहीं है और लीडार सर्वे ने 327 वर्ग किलोमीटर का एरिया का सर्वे किया है अभी तक क्लियर नहीं कहा और कितना बनेगा,  मुख्यमंत्री का यह कहना कि जल्दी ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करंगे जो कि एक बचकाना वयानबाजी कि गई है अभी तक परियोजना प्रारूप, सामाजिक व  पर्यावरण अलांकन एवं इकनोमिक फिसिबिलिटी व भूमि अधिगहरण जैसी परक्रिया नहीं हो पाई है तब तक कैसे उद्घाटन हो जायेगा ???  


 समिति के सह सचिब, श्री गुलाम रसूल  ने कहा कि समिति ने  यह फैसला किया है की सयुंकत किसान मोर्चा के आह्वान पर  27 सितम्बर को एस डी एम बल्ह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके इलाबा फैसला लिया गया है कि अगर 9  नवम्बर तक मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया तो 10 नवम्बर को सथानीय विधायक के घर के बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा 

जारीकर्ता

नन्द लाल वर्मा

सचिव,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

9418482202



बुधवार, 22 सितंबर 2021

कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा हो रहे हैं मीडिया से रूबरू देखते ही देखते दरक गया पहाड... हिमाचल में एक और हादसा देखिए कहां खाई में समा गई कार ?

 

कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा हो रहे हैं मीडिया से रूबरू

देखते ही देखते दरक गया पहाड...

हिमाचल में एक और हादसा देखिए कहां खाई में समा गई
कार ?



👉गुजरात ड्रग्स मामले में क्या है अडानी कनेक्शन ? कांग्रेस ने पूछा- देश में कौन मंगा रहा करोड़ों की ड्रग्स, क्या सो रही है एजेंसियां ? 👉 पांवटा साहिब: धूमधाम से मनाया जाएगा पांवटा साहिब में दशहरा पर्व का आयोजन निर्मल कौर

 

👉गुजरात ड्रग्स मामले में क्या है अडानी कनेक्शन ? कांग्रेस ने पूछा- देश
में कौन मंगा रहा करोड़ों की ड्रग्स, क्या सो रही है एजेंसियां ?
👉 पांवटा साहिब: धूमधाम से मनाया जाएगा पांवटा साहिब
में दशहरा पर्व का आयोजन निर्मल कौर



आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ 1 हिमाचल में AISC के अधिकारियों को मिलेगा इतने % DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश हिमाचल में कोरोना से 4 लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए संक्रमित किशोरी ने कच्चे चावलों के साथ खा लिया जहरीला पदार्थ, टांडा अस्पताल में तोड़ा दम

 

आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ
1 हिमाचल में AISC के अधिकारियों को मिलेगा इतने % DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
हिमाचल में कोरोना से 4 लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए संक्रमित
किशोरी ने कच्चे चावलों के साथ खा लिया जहरीला पदार्थ, टांडा अस्पताल में तोड़ा दम



आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ

 आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ


BHK NEWS Mandi

  आज जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटर के सदस्य राकेश शर्मा महामंत्री अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश से मिला और अपना मांग पत्र सौंपा जलरक्षक संघ चार साल से एक ही प्रमुख मांग करता आ रहा है ।कि अ

उनको नियमित अवधि का समय 12 साल से घटाकर 8 साल किया जाए और उन्हें उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए ।

   जिस पर राकेश शर्मा ने कहा कि आपकी मांगें उचित है और हम पुरा प्रयास करेंगे कि आपकी सालों की अवधि को कम किया जा सके और सबके वेतन को बढ़ाया जाए और उसके बाद जिला सचिव मंडी L S ठाकुर से भी जलरक्षक संघ मिला और उन्हें भी अपना मांग पत्र दिया ।


 जलरक्षक संघ के सदस्य का कहना है कि हमने करोना काल में भी अपनी जान कि प्रवाह न करते हुए बिना अवकाश के भी अपनी सेवा दी है ।

 बहां मौजूद रहे सदस्य गोरख सेन , अजीत कुमार ,ज्वालु राम , 

  ललित कुमार, घनश्याम ठाकुर , पुष्प राज



मंगलवार, 21 सितंबर 2021

Mandi : कलयुगी कातिल मां की आशिकी , इनोवा कार पर गिरा पेड़ , सेना का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटना ग्रस्त, मुख्यमंत्री ने दिए उच्चायुक्त को आदेश नुक्सान का ले जायजा

 



Mandi : कलयुगी कातिल मां की आशिकी ,
इनोवा कार पर गिरा पेड़ ,
सेना का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटना ग्रस्त,
मुख्यमंत्री ने दिए उच्चायुक्त को आदेश नुक्सान का ले जायजा

Mandi : जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का सम्बोधन सुने क्या कह रहे हैं और किन मुद्दों पर बात कर

 

Mandi : जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का सम्बोधन सुने क्या कह रहे हैं और किन मुद्दों पर बात कर



Breking news: अचानक दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह, उपचुनाव की जताई इच्छा सुने मुख्यमंत्री को स्कूल खुलेंगे या नहीं और भी मुद्दों पर की बातचीत दशहरे पर क्या है फैसला लगेगा या नहीं सुने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को

 

Breking news: अचानक दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह, उपचुनाव की जताई इच्छा
सुने मुख्यमंत्री को स्कूल खुलेंगे या नहीं और भी मुद्दों पर की बातचीत
दशहरे पर क्या है फैसला लगेगा या नहीं सुने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को



Himachal दो स्थानों पर फटा बादल, बच्चे की मौत पर क्या बोले imgc डाक्टर जनकराज, शराबी ने मचाया हुडदंग

 

Himachal दो स्थानों पर फटा बादल,
बच्चे की मौत पर क्या बोले imgc डाक्टर जनकराज,
शराबी ने मचाया हुडदंग



मंत्री पुत्र "सहारा फाउंडेशन" और पुत्री "अदर्शनी वेलफ़ेयर सोसायटी"के जरिये कर रहे हैं अपनी राजनीति-भूपेंद्र

 मंत्री पुत्र "सहारा फाउंडेशन" और पुत्री "अदर्शनी वेलफ़ेयर सोसायटी"के जरिये कर रहे हैं अपनी राजनीति-भूपेंद्र



BHK NEWS Mandi

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र कई माइनों में हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ समय से यहां के विधायक व जलशक्ति मंत्री के विवादित बयानों के कारण चर्चित है तथा अब उनके उत्तराधिकारी बनने के लिए आतूर उनके बेटे और बेटी के कारणों से ये चर्चा और भी बढ़ रही है।जनता परेशान है कि कभी बेटा तो कभी बेटी ग्राम पंचायत प्रधानों को भीड़ इकठ्ठा करने के लिए आदेश जारी करते हैं जबकि जलशक्ति मंत्री का दौरा अलग से होता है।आजकल मंत्री पुत्र रजत ठाकुर की अध्यक्षता में बनी सहारा फाउंडेशन और पुत्री बन्दना गुलेरिया की अध्यक्षता वाली आदर्शनी वेलफ़ेयर सोसायटी की  गतिविधियां तेज़ रफ़्तार से चल रही हैं।मंत्री के बेटे व युवा मोर्चा के नेता जो पिछले चार साल से धर्मपुर में अघोषित विधायक की भूमिका निभा रहे हैं और गैर कानूनी तौर पर कई सरकारी कार्यकर्मों में मंत्री के स्थान पर मुख्य अतिथि की रस्में अदा करते रहे हैं और यहां तक कि कई उदघाटन भी वे ही करते हैं।वे ए क्लास के ठेकेदार भी रजिस्ट्रड हैं और धर्मपुर के ठेकेदारों के मुखिया भी हैं।लेकिन अब उन्होंने एक और मंच अपनी राजनीति चमकाने के लिए बना लिया है और अब पंचायत प्रतिनिधियों,महिला व युवक मण्डलों तथा भाजपा के लोगों को सहारा फाउंडेशन नामक इस गैर सरकारी संगठन के माध्यम से इकठ्ठा किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 17 सिंतम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन से की गई है।जिसमें बच्चों व महिलाओं को जादू दिखाने वाले जादूगर के कार्यक्रम दिखाने के बहाने इकठ्ठा किया जा रहा है और इन कार्यक्रमों में मोदी व अपने फ़ोटो वाले ख़ाली लिफ़ाफ़े भी वांटे जा रहे हैं।इस गैर फाउन्डेशन के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पंचायत प्रधानों पर कई तरह का दबाब डाला जा रहा है जबकि नियमों के अनुसार वे किसी निजी संस्था के लिए ग्राम पंचायत के मंच का दुरुपयोग नहीं कर सकते हैं लेकिन धर्मपुर के इस राजपरिवार के लिए नियम कायदे कोई माइने नहीं रखते हैं और यहां पर जो ये परिवार चाहता व बोलता है वही क़ानून बन जाता है और पूरी तरह से जंगलराज क़ायम है।माकपा के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है मंत्री का बेटा व बेटी इन गैर सरकारी संथाओं के माध्यम से एक तरफ़ काले धन को सफ़ेद करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और सभी बड़े ठेकेदारों व कम्पनियों से जो घटिया निर्माण कार्य करने के बदले जो रिश्वत ली जा रही है उसे इन संस्थाओं के माध्यम से लिया जाता है और उसे पब्लिक डोनेशन बताया जाता है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंत्री की बेटी ने इसी तर्ज़ पर तीन साल पहले ही आदर्शनी वेलफ़ेयर सोसायटी है जिसके माध्यम वह इसी प्रकार से अपनी राजनीति करती है और सरकारी विभागों के साथ मिलकर उनके फंड से गतिविधियों को चला रही है।जिसमें वह महिला मण्डलों को कुछ सामान,कुकर, शाल, टोपियां, पतीले, कलेण्डर, सेनिटाइजर, हैंडवाश इत्यादि वितरित करती है।जबकी उसकी अपनी आय का भी कोई साधन नहीं है लेकिन इस संस्था के माध्यम से सरकारी व नीजि पैसा इकठ्ठा किया जाता है।इसी संस्था को अब सरौन-अवाहदेवी में वैटनरी फार्मशिस्ट ट्रेनिंग सेंटर स्वीकृत किया गया है।वहीं मंत्री के बेटे का रजत स्टोन क्रशर संधोल में चल रहा है जो वहां पर रात दिन अवैध खनन करता है लेकिन कोई उन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर पाता है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और धर्मपुर न्याय मंच धर्मपुर में क़ायम इस जंगलराज, परिवारराज व इन प्राइवेट संस्थाओं के माध्यम से हो रहे भ्र्ष्टाचार को जनता के सामने लाने के लिए अक्टूबर माह से सोचो-समझो-बदलो जन अभियान चलाएंगे।



आज जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने सेरी चांदनी में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते हुए दाम व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसके विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया।

 आज जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने सेरी चांदनी में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते हुए दाम व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसके विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया।

BHK NEWS Mandi



आज जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने सेरी चांदनी में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते हुए दाम व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उसके विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें महिलाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। जिसमें आए दिन हुए रसोई गैस, पेट्रोल ,डीजल और अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाते जा रहे हैं और उससे आम जनता का जीवन यापन दूभर हो गया है। हालांकि सरकार को चाहिए था की जो आयकर नहीं देते हैं उनके खाते में प्रतिमाह 7500 रूपये डाला जाता और उन्हें मुफ्त राशन वितरण किया जाता। लेकिन सरकार ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया कहने को तो उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब जनकल्याण योजना शुरू की थी। लेकिन उसमें भी केवल 5 किलो अनाज परिवार को दिया जाता था। जिससे परिवार का गुजारा असंभव था और यह योजना भी नवंबर में समाप्त करने जा रहे हैं ।इसके साथ-साथ महिलाओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की भी मांग की गई और इससे ना केवल किसानों का नुकसान होगा बल्कि आम जनता पर भी इसका गहरा असर पड़ने वाला है। आज की परिस्थिति में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है। ऐसे में सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए थे। इसकी अपेक्षा केंद्र सरकार जहां दिल्ली में पैसे का दुरुपयोग कर सेंट्रल विस्टरॉ बनाने में व्यस्त है। वहीं प्रदेश सरकार भी बल्ह में किसानों की भूमि को लेकर एयरपोर्ट बनाने की जिद पर अड़े हुए हैं ।हालांकि उन्हें वहां पर भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर महिला समिति जिला प्रधान विना वैद्य, कोषाध्यक्ष सुनीता बिष्ट, संयुक्त सचिव रीना शर्मा, संतोष, वीणा,भावना, पूनम, कमला नेगी और अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया।

वीना वैद्य

9805794361



सोमवार, 20 सितंबर 2021

live : बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में जनसभा को संबोधिन मुख्यमंत्री जाने क्या कह रहे हैं

 

live : बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में जनसभा को संबोधिन मुख्यमंत्री जाने क्या कह रहे हैं



शिमला पहुंचे राहुल सोनिया गांधी , मंदिर अधिकारी ने दारु पीकर श्रद्धालुओं के बीच बहस , चरणजीत सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

 

शिमला पहुंचे राहुल सोनिया गांधी ,
मंदिर अधिकारी ने दारु पीकर श्रद्धालुओं के बीच बहस , चरणजीत सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ



mandi gagal : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गागल में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं live

 

mandi gagal : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गागल में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं live




🌍 big breking शिमला के ठयोग में गिरी चार मंजिला इमारत पांच लोग घायल, 🌍 बाइक चोर की चोरी cctv में हुई कैद

 

🌍 big breking शिमला के ठयोग में गिरी चार मंजिला इमारत पांच लोग घायल,
🌍 बाइक चोर की चोरी cctv में हुई कैद



balh: रिवालसर से सुनें जयराम ठाकुर को क्या क्या मिला रिवालसर को

 

balh: रिवालसर से सुनें जयराम ठाकुर को क्या क्या मिला रिवालसर को



#गागल में बल्ह हवाईअड्डे की बात के बाद क्या बोले किसान बचाओ समिति के अध्यक्ष जोगिंदर बालिया , #घास काटने गए हूई खुनी झड़प #केले के पौधे की हुई चोरी #अभी भी इस गांव में चारपाई पर बैठा के ले जाना पड़ता है अस्पताल

 

#गागल में बल्ह हवाईअड्डे की बात के बाद क्या बोले किसान बचाओ समिति के अध्यक्ष जोगिंदर बालिया ,
#घास काटने गए हूई खुनी झड़प
#केले के पौधे की हुई चोरी
#अभी भी इस गांव में चारपाई पर बैठा के ले जाना पड़ता है अस्पताल



आज रिवालसर में मिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जलरक्षक संघ

 आज रिवालसर में मिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जलरक्षक संघ

  BHK NEWS Mandi ललित चौहान

  आज जब मुख्यमंत्री रिवालसर आए तो उनसे मिलने जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटर अपना दर्द बताने पहुंचे । 



जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ज्वालु राम की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा जिसमें जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटरों की मुख्य मांग हमें आठ साल के कार्यकाल के बाद नियमित किया जाए और हमारा वेतन बढ़ाया जाए।


 जलरक्षक का कहना है कि हमने करोना काल में भी बिना अवकाश के अपनी सेवा दी है और सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । जलरक्षको को जो भी वेतन दिया जाता है वह भी तीन या चार महीने बाद दिया जाता है जलरक्षक संघ चाहता है उन्हें वेतन हर माह की सात तारीख तक मिल जाना चाहिए ।।

  बहां मौजूद रहे जलरक्षक संघ के सदस्य ज्वालु राम अध्यक्ष , सलाहकार पुष्प राज नाचन अध्यक्ष घनश्याम  उपाध्यक्ष भुपेंद्र कुमार गोपालपुर से बीधी चंद , खेम चंद , अजीत कुमार , हरिश , कर्म चंद , विकु , हेमंत कुमार , सुरेश कुमार , लक्ष्मी चन्द करण कौण्डल , भीम सिंह ,केवल चंद ,  योगराज , नरेंद्र कुमार , जगु , कमलु आदि मौजूद रहे ।।



अंक ज्योतिष की नजर में चन्नी की राह आसान नहीं सरकार और संगठन में तालमेल बिठाना चुनौती:पंडित डोगरा

 अंक ज्योतिष की नजर में चन्नी की राह आसान नहीं

सरकार और संगठन में तालमेल बिठाना चुनौती:पंडित डोगरा

*सत्यदेव शर्मा सहोड़*

BHK NEWS शिमला।



कांग्रेस पार्टी के दिल्ली दरबार से पंजाब के मुख्यमंत्री की घोषणा 19 सितंबर 2021 को करना अंक ज्योतिष के अनुसार शुभ नहीं मानी जा रही हैं। घोषणा होने के बाद 20 सितंबर, 2021 को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण की। वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष एवं जानेमाने अंक ज्योतिषी पंडि़त शशिपाल डोगरा ने बताया कि 1+7=8 शनि का अंक शनि न्याय का कारक। शनि झूठ नहीं मानता। 2021 का 5 अंक। पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री का अंक 8 आता है, 8+5=13=1+3=4 अंक राहु का अंक। राहु षड्यंत्र का कारक। सत्ता व संगठन में कोई बड़ा आपस में षड्यंत्र देगा। 19 को घोषणा। 1+9=10=1+0=1 सूर्य का अंक हैं। पंडि़त डोगरा ने कहा कि पंजाब का अंक 8 है और 8 शनि का अंक है। शनि और सूर्य आपस में शत्रु हैं। फिर से आने वाले समय में पंजाब कांग्रेस में किसी बड़े षड्यंत्र के संकेत मिल रहे हैं। 20 सितंबर को शपथ 2+0=2 चंद्र का अंक जोकि चंद्र मन का कारक, मन को विचलित करेगा। चरण जीत सिंह चन्नी का जन्म 1 मार्च, 1963 को हुआ हैं। 1 अंक सूर्य का हैं और सूर्य ने सत्ता तो दे दी, परंतु पंजाब का अंक 8 हैं जो शनि का अंक हैं। 1 व 8 अतिशत्रु हैं। उन्होंने बताया कि अंक ज्योतिष के हिसाब से नवनियुक्त मुख्यमंत्री की राह आसान नहीं हैं। उनके लिए सत्ता का पूर्ण सुख भोग पाना मुश्किल लगता है। किसी बड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। जिसके कारण कोई उथल-पुथल करवा देगा। पंजाब कांग्रेस के 24वें अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्टूबर, 1963 का है। 2 चंद्र का अंक। चंद्र मन का कारक मन को विचलित करता है। पंजाब मुख्यमंत्री का 1 अंक सूर्य का, पंजाब अध्यक्ष का 2 अंक चंद्र का। अगर ये दोनों अंक मित्र हैं। परंतु पंजाब मुख्यमंत्री का अंक सूर्य का कहीं दबेगा नहीं, अपनी ही चलाने की कोशिश करेगा और अध्यक्ष को संकट में डाल देगा। बाकि सर्वज्ञ तो ईश्वर ही हैं।



बल्ह के किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर: बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति

बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर:   

बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति

 BHK NEWS Mandi 20 सितम्बर,2021

बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर:   

बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति



बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने आज बल्ह (गागल) मे मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर  द्वारा  दिए गए एयरपोर्ट के बारे वक्तव्य  कि निंदा करते हुए कहा कि ख़ुद मुख्यमंत्री मान रहे थे कि बल्ह कि जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हेरानी कि बात कि  है कि जयराम  ठाकुर बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं ,और  जबकि बल्ह के किसान अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी हालात में  नहीं देना  चाहते  है और मुख्यमंत्री है कि बो अपनी जिद पर अड़े अड़े हुए है और किसानो से पिछले 3 साल से बात तक नहीं कर रहे है और हम सरकार से पूछना चाहते है कि बल्ह की उपजाऊ भूमि में ही घरेलु उडान के लिए हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है  बल्ह मे लगभग 2500 स्थानीय परिवार प्रभावित हो  रहे हैं जिनकी आबादी 12000 से अधिक है और अधिकतर किसान प्रस्तावित  हवाई अड्डे की वजह से भूमिहीन तथा विस्थापित हो जायेंगे और बल्ह क्षेत्र का नामोनिशान ही मिट जायेगा। बल्ह कि जनता जो नकदी फसले उगा कर जीवन चला रही है उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा  पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे । अतः मांग कि जाती है कि इसे गेर उपजाऊ जमीन पर कही दूसरी जगह बनाया जाये और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाये अन्यथा आने बाले दोनों मे जय राम सरकार को इसका खामियाजा भूगतने के लिए तेयार रहना होगा  I

जोगिन्दर वालिया

अध्यक्ष

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समित

7318390029



सरकार आईसीडीएस प्रोजेक्ट का निजी कंपनियों के हवाले करना चाहती है। वर्करों को प्री नर्सरी से बाहर करने की साजिश हो रही है, लेकिन दबाव के चलते सरकार फैसला एकदम लागू नहीं कर रही है।

 सरकार आईसीडीएस प्रोजेक्ट का निजी कंपनियों के हवाले करना चाहती है। वर्करों को प्री नर्सरी से बाहर करने की साजिश हो रही है, लेकिन दबाव के चलते सरकार फैसला एकदम लागू नहीं कर रही है।



BHK NEWS Mandi


आंगनवाड़ी वर्कर एव हेल्पर यूनियन संबंधित सीटू के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सरकार आईसीडीएस प्रोजेक्ट का निजी कंपनियों के हवाले करना चाहती है। वर्करों को प्री नर्सरी से बाहर करने की साजिश हो रही है, लेकिन दबाव के चलते सरकार फैसला एकदम लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीटू ने नौकरियां बचाने और पंचायतों के हाथों सौंपने पर भी लड़ाई लड़ी थी।

सीटू और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया मुकदमे दर्ज किए गए और उन्होंने लाठियां भी खाई। मगर हक ही लड़ाई लड़ते रहे। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर  ने कोरोनाकाल मैं अग्रिम पंक्ति में काम किया है। सरकार को वर्कर को नियमित करना चाहिए था लेकिन वह नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार पिछले तीन साल से लगातार आईसीडीएस के बजट में कटौती कर रही है ।इसके कारण आंगनवाड़ी केंद्रों और आईसीडीएस को कमजोर किया जा रहा है। सरकार एक सुनियोजित तरीके से नंदघर जैसी स्कीमों को आगे करके वेदांता जो एक प्राइवेट कंपनी है ,उसके हवाले करने जा रही है। इसके साथ साथ प्री नर्सरी में जिस तरह से एक खेल खेला जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन सीटू इन सभी मांगों को लेकर 24 सितंबर को स्कीम वर्कर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आवाहन पर मंडी जिला के विभिन्न स्थानों में हड़ताल करेंगी और सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे। जब तक सरकार आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की मांगों को नहीं मानते हैं तब तक यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी और एक मजबूत आंदोलन का निर्माण किया जाएगा।

राजेश शर्मा

सीटू महासचिव जिला

7018009084



रविवार, 19 सितंबर 2021

सोमा युवक मंडल Santehed कैलाश ठाकुर और उनके टीम के साथ मिलकर मेले के भरपूर आनंद उठाएं सभी स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के संस्कृति कल्चर का भरपूर आनंद उठाया

 सोमा युवक मंडल Santehed कैलाश ठाकुर और उनके टीम के साथ मिलकर मेले के भरपूर आनंद उठाएं सभी स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के संस्कृति कल्चर का भरपूर आनंद उठाया



रशोल शायरी मेला धूमधाम से मनाएं महामाई  महिला मंडल रशोल की प्रधान सुवितारा देवी ने और उनकी टीम मिलकर बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी संस्कृति कंचन नाटी  इस नाटी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे सोमा युवक मंडल Santehed कैलाश ठाकुर और उनके टीम के साथ मिलकर मेले के भरपूर आनंद उठाएं सभी स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के संस्कृति कल्चर का भरपूर आनंद उठाया सोम युवक मंडल कई सालों से देश प्रदेश में धूम मचा रहे हिमाचल की ऐतिहासिक नाटी में अपना नाम लिखने में पूरी जानकारी नाटक की जानकारी कैलाश ठाकुर जी ने दिए इस मेला में दूर-दूर से महामाई रेणुका माता का आशीर्वाद लेने के लिए लोग आते हैं

 इस मेला में सभी को नचाने जमाने पहुंचे लोग bf भारद्वाज मिस पूजा आर्य राज वर्मा   इस मेला में रहेगा डोला राम ठाकुर

 लकी ठाकुर जयचंद ठाकुर   इस संस्कृति संध्या कार्यक्रम का पूरी जानकारी महिला मंडल की प्रधान            बिशॉ देवी ने  दियाा



कुल्लू के रशोल में सायरी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 कुल्लू के रशोल में सायरी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया

  


रशोल BHK NEWS: कुल्लू जिले के दूरस्थ गांव रशोल में सायरी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मेले की मुख्य बात सोमा युवक मंडल संगटेहड़ के बैनर तले सांस्कृतिक दल की कुल्लवी नाटी रही ।

  यह सांस्कृतिक दल कुल्लू जिला  के विभिन्न जगहों पर कुल्लवी नाटी के लिए जाना जाता है इस के अतिरिक्त यह दल जिला से बाहर व देश प्रदेश में भी नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के माध्यम से भी अपनी प्रस्तुति की छाप छोड़ चुका है । सोमा युवक मंडल संगटेहड़ में विभिन्न गांवों के युवा इस दल में शामिल हैं । 


  सोमा युवक मंडल जिला सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा जिला का सर्वश्रेष्ठ युवक मंडल भी घोषित है । इस दल के संयोजक कैलाश ठाकुर है ।

निजी बस चालक आपस में भिड़े सुंदर नगर, नवजात शिशु की मां निकली ममता , धुमधाम से मनाया गया गणपति बिर्जन

 

निजी बस चालक आपस में भिड़े सुंदर नगर,
नवजात शिशु की मां निकली ममता ,
धुमधाम से मनाया गया गणपति बिर्जन



मंडी में मिले दो नवजात शिशु

 

मंडी में मिले दो नवजात शिशु



श्मशान घाट के साथ लगती जमीन पर शव ना जलाने को लेकर उपजा विवाद 🌍 आरएंडपी नियम: प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती में एनटीटी को 70,आंगनबाड़ी वर्करों को 30 फीसदी कोटा 🌍 ऑनलाइन गेम से बच्चों पर पड़ रहा है बुरा असर ऑनलाइन पढ़ाई के बाद बच्चों के हाथ मोबाइल ना दें

 

श्मशान घाट के साथ लगती जमीन पर शव
ना जलाने को लेकर उपजा विवाद
🌍 आरएंडपी नियम: प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती में
एनटीटी को 70,आंगनबाड़ी वर्करों को
30 फीसदी कोटा
🌍 ऑनलाइन गेम
से बच्चों पर पड़ रहा है
बुरा असर ऑनलाइन पढ़ाई के बाद
बच्चों के हाथ मोबाइल ना देंं



मंडी में ममता शर्मसार, मां ने ही पुल के नीचे छोड़ी थी बच्चियां, एक महिला हिरासत में

 मंडी में ममता शर्मसार, मां ने ही पुल के नीचे छोड़ी थी बच्चियां, एक महिला हिरासत में



BHK NEWS *ललित चौहान:- *मंडी में ममता शर्मसार, मां ने ही पुल के नीचे छोड़ी थी बच्चियां, एक महिला हिरासत में*


Add

मंडी जिला मुख्यालय पर सकोड़ी पुल के नीचे मृत मिली दो जुड़वा बच्चियों की वारदात का मामला मंडी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा दी है। इन बच्चियों को हालत में पहुंचाने वाली और कोई नहीं, बल्कि इनकी मां ही निकली है। इस मामले में पुलिस ने मंडी शहर की एक 35 वर्षीय विवाहिता को गिरफ्तार किया है। महिला से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय विवाहित महिला प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन वह वहां पर खुश नहीं थी और अपने पति के पास वापस आना चाहती थी। घर वापस में आने में बच्चियां बाधा न बनें, इसलिए मां ने डर के मारे दोनों जुड़वां बच्चियों को दो दिन पहले पुल के नीचे छोड़ दिया। आज रविवार को जब सुबह पुल के नीचे दो बच्चियां मृत मिलने का खुलासा हुआ तो उसके बाद मंडी शहर में हड़कंप मच गया। इसी बीच जांच में जुटी पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर महिला को हिरासत में लिया गया है। महिला के खिलाफ आईपीसी 304 और 317 में मामला दर्ज कर लिया गया है।