शुक्रवार, 31 मार्च 2023

जिला मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई

 मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई


 BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार मंडी: जिला मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। एमएलएसएम कालेज के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व डीएस खरबंदा ने किया। जबकि समापन समारोह पर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एसोसिएशन के महासचिव सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी व बाक्सिंग कोच नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में जूनियर, सब जूनियर यूथ व वरिष्ठ वर्ग में कुल 69 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में लड़कों के 46 किलोग्राम में सुजल, 48 किलोग्राम में दिव्यांश, 52 किलो में प्रांजल, 54 किलो में रजनीश, 57 किलो में कुनाल ठाकुर, 60 किलो में राहुल, 63 किलो में हर्ष ठाकुर, 66 किलो में मोहित, 70 किलो में अर्नव, 75 किलो में धु्रव और 80 किलो में अंकित विजेता बने। सब जूनियर में 30 से 33 किलोग्राम वर्ग में रोहिल ठाकुर, 33 से 37 किलो में काव्यांश, 37 से 40 किलो में तरुन, 40 से 43 किलो में प्रशांत गुमरा, 43 से 49 किलो में राहुल, 49 से 52 किलो में रुद्रा राणा, 52 से 55 किलो में भावांश ठाकुर, और 55 से 58 किलोग्राम वर्ग में मोनिक ने जीत हासिल की। पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग में 54 किलो में करण ठाकुर, 57 किलो में जिगेश, 60 किलो में सौरभ, 71 किलो में विश्वजीत और 91 किलो में तरूण गिल ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। लड़कों के यूथ वर्ग में 48 किलो में कुशाल, 51 किलो में चमन, 54 किलो में अर्पित, 57 किलो में हिमेंद्र प्रताप सिंह, 63 किलो में मोहम्मद समर, 67 किलो में वर्विश राणा, 92 किलो में कृष और 92 किलो से अधिक भार वर्ग में शिवांश विजेता बने। लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में 40 किलो में अक्षिता, 43 किलो में दिव्या, 54 किलो में दीपशिखा, जूनियर के 49 किलोग्राम में सिमरन, 52 में शिवानी, 70 किलो में सांबी, 80 किलो में कंगना, यूथ के 50 किलो वर्ग में रेणुका व 57 किलो में शिल्पा तथा वरिष्ठ वर्ग के 38 किलो में प्रकृति, 52 किलो में नेहा, 57 किलो में श्रेया ने मुकाबले जीते। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश चौधरी, नवीन महाजन, लेखराज, दत्तराम, सुरेंद्र ठाकुर, मनीष चौधरी, चंदन चौधरी, इंद्र सिंह, संदीप चौधरी, पुरन परिहार, खूबराम, राजकुमार, अशोक कुमार, रमेश, गगन, निर्मल, विनोद ठाकुर सहित अन्य भी मौजूद रहे।






डायमंड आफ हिमाचल हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा

 "डायमंड आफ हिमाचल हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा*


  BHK NEWS HIMACHAL Mandi 

यादविंदर कुमार मंडी: डायमंड आफ हिमाचल हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा। इस मंच के माध्यम से प्रतिभावान कलाकार गायन, नृत्य और माडलिंग में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। विशेष है कि इसमें किसी भी कलाकार के लिए उसकी उम्र आड़े नहीं आएगी। इस बाबत पत्रकारों से बातचीत में डायमंड आफ हिमाचल के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहता, विकास खजुरिया और इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज के रूप में शामिल रहने वाले अमित भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आडिशन प्रक्रिया अप्रैल माह के मध्यातंर से शुरू होगी। आडिशन प्रदेश के सभी जिलों में करवाए जाएंगे ताकि कोई भी प्रतिभावान कलाकार पीछे न छूटे। आडिशन के बाद होने वाले पहले राउंड से हर विधा से कलाकारों का चयन सेमीफाइनल और उसके बाद ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों का एक आडियो गीत रिकार्ड करने के साथ उसका वीडियो भी शूट किया जाएगा। इसके साथ ही विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में नगद राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें सभी कलाकारों को एक साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आडिशन का पहला राउंड सुंदरनगर से शुरू होगा। इस अवसर पर हिमाचल काल वाला के नाम से विख्यात कलाकार देवेंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।




त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर द्वारा अभिभावक जागरूकता एवं सहयोग शिविर तथा वार्षिक परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया

त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर द्वारा अभिभावक जागरूकता एवं सहयोग शिविर तथा वार्षिक परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया



BHK NEWS HIMACHAL Mandi 

 रिवालसर अजय सूर्या :- त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर द्वारा अभिभावक जागरूकता एवं सहयोग शिविर तथा वार्षिक परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा0 रमेश शर्मा रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्सस एंड एक्साइज रहे। इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को मुख्यातिथि के प्रेरणादायक विचार सुनने को मिले। मुख्यातिथि महोदय द्वारा 11000  रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। स्कूल का वार्षिक परीणाम 100 प्रतिशत रहा। 95 प्रतिशत बच्चे A ग्रेड में पास हुए। पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को ईनाम वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधन मुख्य अतिथि का बहुमुल्य समय एवं सहयोग के हमेशा आभारी रहेगा।



राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर के प्रिंसिपल दया राम ठाकुर 26 वर्ष की सेवाएं देकर हुए सेवानिवृत

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर के प्रिंसिपल दया राम ठाकुर 26 वर्ष की सेवाएं देकर हुए सेवानिवृत 

BHK NEWS HIMACHAL Mandi 

रिवालसर अजय सूर्या :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के प्रिंसिपल दया राम ठाकुर आज अपना कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त हुए। दया राम ठाकुर ने अपना कैरियर जल शक्ति विभाग से शुरू किया जिसके पश्चात पांच साल तक निजी स्कूल का संचालन करने के बाद राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पिति में अपनी सेवाएँ प्रदान की व विभिन्न स्कूलों में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दी व अंत में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर से प्रिंसिपल के पद से सेवा निवृत हुए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने इनकी  कार्य कुशलता के बारे में जानकारी दी वहीं अन्य स्कूल स्टाफ ने इनके व्यवहार कुशल व अन्य सहयोगीयों के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने की खुबी के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रिंसिपल दया राम ठाकुर को भावुक हो कर विदाई दी।




कौल सिंह ठाकुर ने अडानी मामले पर भी मोदी सरकार को घेरा जब भी प्रधानमंत्री विदेशों में गए हमेशा उनके साथ अडानी और अंबानी रहे मोदी के राज में ही पंूजीपतियों की लिस्ट में 660 नबंर से 1 नबंर पर आयें अडानी

 मंडी अजय सूर्या 



कौल सिंह ठाकुर ने अडानी मामले पर भी मोदी सरकार को घेरा

जब भी प्रधानमंत्री विदेशों में गए हमेशा उनके साथ अडानी और अंबानी रहे

मोदी के राज में ही पंूजीपतियों की लिस्ट में 660 नबंर से 1 नबंर पर आयें अडानी


BHK NEWS HIMACHAL Mandi 

कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर यही नही रूके उनहोने अदानी मामले पर भी मोदी सरकार को घेरा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में स्पष्टीकरण नही देने दिया जबकि अदानी मामले पर अब ते जेपीसी गठित नही की गई है। जब भी प्रधानमंत्री विदेशों में गए हमेशा उनके साथ अडानी और अंबानी रहे। अडानी 660 नबर पर थे वे मोदी के राज में दुनिया के नबर 1 पर आ गए। 


बाइर्ट... कौल सिंह ठाकुर/वरिष्ठ नेता,  कांग्रेस पार्टी



*2.502 किलोग्राम चरस रखने के अपराध में दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना*

 *2.502 किलोग्राम  चरस रखने के अपराध में दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना*



BHK NEWS HIMACHAL 

अजय सूर्या नेरचौक :-विशेष न्यायाधीश-I मण्डी की अदालत ने 2.502 किलोग्राम चरस रखने के अपराध सिद्ध होने पर उत्तम चंद उर्फ़ गोपाल ठाकुर गाँव स्कोर तहसील चचयोट जिला मण्डी को 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 1,20,000/- जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने की इस सूरत में अदालत ने दोषी को एक वर्ष  के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है।



जिला न्यायवादी मण्डी, कुलभूषण गौतम ने बताया कि दिनांक 24/01/2021 को अन्वेषण अधिकारी, पुलिस थाना बल्ह रात को 02:05 बजे गस्त के दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुयी थी कि एक व्यक्ति नैनो गाड़ी न० एच०पी० 34बी 4228 जो डडौर की तरफ आ रही हैं में काफी मात्रा में चरस है, इसी सुचना के आधार पर अन्वेषण अधिकारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त गाड़ी को समय 2:16 बजे रात को तलाशी के लिए रोकाl उक्त गाड़ी में से 2.502 किलोग्राम चरस बरामद हुई थी, जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह, जिला मण्डी में अभियोग सख्या 20/21 दर्ज हुआ था। इस मामले की छानबीन पूरी होने पर मामले का चालान थाना अधिकारी बल्ह द्वारा अदालत में दायर किया था।



उक्त मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 14 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे। इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने अमल में लायी थीl



हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा जिला इकाई मंडी के त्रैवार्षिक चुनाव

 हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा जिला इकाई मंडी के त्रैवार्षिक  चुनाव



BHK NEWS HIMACHAL 

ज्योति सुन्दर नगर : हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा जिला इकाई मंडी के त्रैवार्षिक  चुनाव श्री विशन दास भारद्वाज अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्षता में श्री गुरुद्वारा साहब नेरचौक में संपन्न हुए‌ ।इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए श्री चुनीलाल सकलानी को चुनाव प्रभारी तथा श्री संजय कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया था ।इस चुनाव को सफल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी  विकास सभा जिला इकाई मंडी के सभी खंडों के पदाधिकारियों ने  भाग लिया तथा  सर्व सहमति से श्री जवाहर सिंह सिंह  को प्रधान, श्री होशि यार सिंह  को वरिष्ठ उपप्रधान ,प्रदीप कुमार , राजेंद्र कुमार ,ललित सोनी, कृष्ण कुमार को उपप्रधान चुना गया।श्री प्रेम सिंह अत्र को महासचिव ,श्री  गुरबचन सिंह नाचन को संगठन तथा श्री लेख राम सकलानी को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया। शेष पदों को भरने के लिए नव गठित कार्यकारिणी को  अधिकृत किया गया। नवगठित कार्यकारिणी का चुनाव करने के बाद श्री चुनीलाल सकलानी  वित सचिव प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास  सभा प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री विशन दास भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में दी।



ABVP द्वारा HPU के परीक्षा परिणामों के पुर्नमूल्यांकन में देरी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

 ABVP द्वारा HPU के परीक्षा परिणामों के पुर्नमूल्यांकन में देरी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

BHK NEWS HIMACHAL 



अजय सुर्या मंडी: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मंडी द्वारा उपायुक्त कार्यालय मंडी के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्य विषय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा यूजी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में की गई देरी तथा गड़बड़ियों का विरोध करना रहा ।  इस अवसर पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय यूजी इकाई कोषाध्यक्ष गौरव रावत ने बताया कि पिछले वर्ष यूजी के विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए थे ,इन परीक्षा परिणामों में प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 85  प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया था जो कि तबसे  पूरे छात्र समुदाय के लिए सरदर्द बना हुआ है , जहां एक ओर विद्यार्थियों ने एक बेहतर नतीजों की आस लगाए हुई थी वहीं ऐसे नतीजे निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के मनोबल को तोड़ने  का कार्य कर रहे हैं , उन्होंने कहा की इस लापरवाही के कारण प्रदेश भर के हज़ारों युवाओं का साल बर्बाद हो जाएगा तथा भविष्य भी अंधकार से भर जाएगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशाशन अपनी करतूतों से बाज नहीं आता है और इस ओर संज्ञान नहीं लेगा तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में उग्र से उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए हि प्र विवि का प्रशाशन ही उत्तरदायी होगा।


बाइट - गौरव रावत , इकाई कोषाध्यक्ष



*एक दिन मेहमान बनकर आया चार साल तक बना डाले शारीरिक संबंध*

 *एक दिन मेहमान बनकर आया चार साल तक बना डाले शारीरिक संबंध*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर : मंडी जिला के जंजैहली उपमंडल के युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर लड़की से किया दुष्कर्म। लड़का चार साल से लड़की से रेप करता आ रहा था। जब लड़की ने शादी करने की बात की तो लड़के ने मना कर दिया। मामला 2019का है लड़का एक दिन लड़की के घर मेहमान बनकर आया हुआ था । और लड़की के कमरे में घुस कर लड़की से शारीरिक संबंध बनाए। तब लड़का लड़की को शादी का झांसा दे रहा था। लेकिन अब इनकार कर रहा है। पीड़िता लड़की ने लड़के के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस इस मामले की छानबीन के आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।जंजैहली की रहने वाली माया देवी ने अपनी बुआ के लड़के के साथ जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त से विनोद कुमार पुत्र मन्साराम गांव कुटेहड का मेहमान बनकर आया पुलिस में शिकायत के अनुसार विनोद रात को लड़की के घर में ठहरा था । विनोद कुमार रात को लड़की के कमरे में घुस कर जबरदस्ती करके शारीरिक संबंध बनाए। जब अगले दिन सुबह जब रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए तो लड़के ने कहा कि तुम से शादी करूंगा इसके बाद 4 साल तक लड़की से शारीरिक संबंध बनाए।अब शादी से मुखर गया है। पुलिस आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है



हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल 798) पदों को भरा जाएगा

 हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल 798) पदों को भरा जाएगा



BHK NEWS HIMACHAL 

*JOB NEWS PUBLISHED JI ALL MEDIA GROUP MARCH 2023*            हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं. हिमाचल की रिक्रूटमेंट एजेंसी हिमाचल प्रदेश  एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन  एसोसिएट्स ने  क्लर्क/ ऑफिसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से (798) पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर 7 अप्रैल 2023 अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए  पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ,हिमाचली बोनाफाइड , रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र,  पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें. उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. एजेंसी के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि इसमें ऑफिस क्लर्क, इंडस्ट्री हेल्पर, सुपरवाइजर कम साइट इंजीनियर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वेल्डर, फिटर ,कोरियर एग्जीक्यूटिव ,इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, पेंटर एंड इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर रिसेप्शनिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ,फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, टेलीकॉलर, ऑफिस बॉय, जनरल हेल्पर, स्टॉक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव,  पेट्रोल पंप अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, टीम मैनेजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फूड पैकिंग हेल्पर, सिस्टम ऑपरेटर, कैप्टन वेटर हेड , बारमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, फायर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एमआई रिकवरी मैनेजर ,चेकर, टोली बॉय, फूड डिस्पैच सुपरवाइजर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार  के पद भरे जाने हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर ,एमबीए मार्केटिंग/  फाइनेंस, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए ,बीएससी ,एमएससी, बीकॉम , एमकॉम निर्धारित की गई है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन  लिखित /छटनी  परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, हिस्ट्री , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित (150)एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. इंटरव्यू प्रक्रिया (25) क्रमांक की होगी , जिसमें जनरल हिमाचल सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे . लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे तक का समय दिया जाएगा. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई 2023 को  एजेंसी की ऑफिशियल/ अधिकारिक वेबसाइट  www.hpussa.in  पर देख सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यहां स्पष्ट बता दें कि सभी पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी/ जनरल कैटेगरी /एससी/ एसटी/ ओबीसी/ फ्रीडम फाइटर/ स्वतंत्रता सेनानी/ अनुसूचित जाति /एपीएल/ बीपीएल  के वर्गों  की कैटेगरी के लिए 1,850 रुपए आवेदन शुल्क  निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जॉइनिंग ऑर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर  ही जारी किए जाएंगे. एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रॉस 10755/- से लेकर  35625/- रुपए सीटीसी ग्रॉस वेतनमान  दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड , पीएफ, जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ), ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन,  बोनस, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों,  सेमी गवर्नमेंट विभाग ,पावर  प्रोजेक्ट , हॉस्पिटल  ,बैंकों, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, बजाज, इंश्योरेंस सेक्टर ,फाइनेंस सेक्टर, ऐमेज़ॉन ,  मॉल, कॉल सेंटर,  स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी,  एवं अन्य क्षेत्रों में भरे जाएंगे. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए   कार्यालय के संपर्क नंबर  94181-39918 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.







युवा रचनाकार शिल्पी पांडे की दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

 युवा रचनाकार शिल्पी पांडे की दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण



BHK NEWS HIMACHAL Jaipur

यादविंदर कुमार जयपुर : जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में कुल 60 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। पंडित जवाहर-लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जवाहर बाल साहित्य महोत्सव में अकादमी द्वारा उदयपुर की युवा रचनाकार शिल्पी पांडे की दो पुस्तकों "मिट्टी की सिंडरेला (बाल उपन्यास)" व "तितली (बाल कविता संग्रह)" का लोकार्पण रमेश बोराणा (राज्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष मेला विकास प्राधिकरण) रमेश तेलंग, वरिष्ठ बाल साहित्यिकार, मुंबई एवं मुकेश भारद्वाज (सम्पादक, जनसत्ता, दिल्ली) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुलाराम सहारण (राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष) फ़ारूक़ अफ़रीदी (मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार), राजेन्द्र मोहन शर्मा सचिव (जवाहर-लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी) एवं अकादमी की सरस्वती सभा के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकादमी द्वारा विभिन्न लेखकों की प्रकाशित बाल साहित्य की कुल 60 पुस्तकों का विमोचन किया गया। ज्ञात रहे शिल्पी कुमारी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की उदयपुर प्रभारी हैं।




गुरुवार, 30 मार्च 2023

बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूक किया |

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के 373  बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य  सम्बंधित जागरूक किया | 




BHK NEWS HIMACHAL Chamba 


 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के 373 दिन  पर संदीप कुमार जी तहसीलदार चम्बा , उनकी धर्मपत्नी सीमा कुमारी जी व् बेटी सुनंदा भंबोटा ने शिरकत की और बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य  सम्बंधित जागरूक किया | 



प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चो  में निःशुक्ल शिक्षा उपलब्ध करवा रही है , साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है   इस मोहिम की तहसीलदार  चंबा संदीप कुमार जी ने जमकर तारीफ की |







बेटियां फाउंडेशन ने निपटाए घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामले फाउंडेशन पिछले साल 22 बच्चियों को शिक्षा दिलाने में की मदद, उठाया सारा खर्च

 बेटियां फाउंडेशन ने निपटाए घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामले फाउंडेशन 


पिछले साल 22 बच्चियों को शिक्षा दिलाने में की मदद, उठाया सारा खर्च


BHK NEWS HIMACHAL Mandi 

मंडी अजय सुर्या :  बेटियां फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2015 से लेकर अब तक घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामलों को निपटाने में कामयाब रही है। इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह बात बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता कही।  उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों को घर पर ही निपटाया जा रहा है और एक या दो बार काउंसलिंग करने पर ही यह मामले निपटा दिए जाते हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे महिलाएं उनके साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में फाउंडेशन को जानकारी दे रही हैं और घरेलू हिंसा से प्रताडित होने के बाद कोई भी गलत कदम उठाने से बच रही हैं।

उन्होंने बताया कि आजकल युवतियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी युवती के खिलाफ  कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की शादियां करवाने में भी फाउंडेशन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। गत वर्ष 22 बच्चियों को शिक्षा प्रदान करने में फाउंडेशन की तरफ से अहम भूमिका निभाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटी बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बच्चियों को पता नहीं होता है कि उनके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। इसके चलते फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जा रही है। ताकि मासूम बच्चियों को सही ज्ञान हो सके कि कौन व्यक्ति उन्हें किसा तरीके से टच कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में घरेलू हिंसा के मामलों को काउंसलिंग करके निपटाया जात है। इसके साथ पीडि़त महिलाओं को फाउंडेशन द्वारा आत्म सम्मान से जीना भी सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 बेटियों की स्कूल फीस भी भरी गई है, वहीं पढ़ाई के लिए भी फाउंडेशन द्वारा मदद की जाती है। इस अवसर पर  बेटी फाउंडेशन मंडी जिला की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। 


बाइट-सीमा सांख्यान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिटिया फाउंडेशन




*निजी स्कूलों द्वारा पिकनिक व टुअर के नाम पर छात्रों व अभिभावकों की हज़ारों रुपये की ठगी व मानसिक शोषण पर कड़ा रोष*

 *निजी स्कूलों द्वारा पिकनिक व टुअर के नाम पर छात्रों व अभिभावकों की हज़ारों रुपये की ठगी व मानसिक शोषण पर कड़ा रोष*



BHK NEWS HIMACHAL Shimla 

यादविंदर कुमार : छात्र अभिभावक मंच ने शिमला शहर के निजी स्कूलों द्वारा पिकनिक व टुअर के नाम पर छात्रों व अभिभावकों की हज़ारों रुपये की ठगी व मानसिक शोषण पर कड़ा रोष जाहिर किया है। मंच ने इसे सरकार व शिक्षा विभाग की निजी स्कूलों से मिलीभगत करार दिया है। मंच ने मांग की है कि पिकनिक व टुअर की अनिवार्यता के नाम पर किए जा रहे छात्रों व अभिभावकों के शोषण पर तुरन्त रोक लगाई जाए। सरकार के वर्ष 2018 -19 के आदेशों के विरुद्ध अनुचित शैक्षणिक व्यवहार को अमल में लाने वाले निजी स्कूल प्रबंधनों पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।



मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने कहा है कि निजी स्कूल प्रबंधन एक बार पुनः तानाशाही पर उतर आए हैं व वे छात्रों व अभिभावकों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे हैं। निजी स्कूल प्रबन्धन छात्र अभिभावक मंच के आंदोलन के फलस्वरूप वर्ष 2018 - 19 में बने नियमों का कड़ा उल्लंघन कर रहे हैं व सीधे मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं। वर्ष 2018 - 19 में मंच के आंदोलन के बाद तत्कालीन एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने आदेश जारी करके निजी स्कूलों में पिकनिक व टुअर की अनिवार्यता पर रोक लगा दी थी। उन्होंने इस संदर्भ में अभिभावकों पर मानसिक दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उचित ठोस दिशा निर्देश जारी किए थे। इन आदेशों के तहत किसी भी छात्र को पिकनिक पिकनिक व टूअर के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। इन आदेशों में स्पष्ट था कि पिकनिक व टुअर की अनिवार्यता नियमों के विरुद्ध है तथा छात्रों व अभिभावकों को उक्त टूअर व पिकनिक के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। पिछले चार साल व कोरोना काल में निजी स्कूलों ने इन आदेशों को लागू किया लेकिन 2023 के वर्तमान सत्र में शिमला शहर के कुछ निजी स्कूलों ने पिकनिक व टुअर के संदर्भ में जो सर्कुलर जारी किया है, उसमें अभिभावकों व छात्रों को पिकनिक व टुअर में न जाने की कोई ऑप्शन नहीं दी गयी है। सर्कुलर व एनओसी सर्टिफिकेट इस तरह से बनाया गया है कि न चाहते हुए भी छात्रों व अभिभावकों को वह फॉर्म भरना पड़ेगा व उनकी मर्जी के बगैर भी एनओसी देना पड़ेगा। इस तरह अपनी सहमति व्यक्त करने के सिवाए उनके पास कोई चारा नहीं है। टुअर व पिकनिक के लिए इस सर्कुलर में निजी स्कूल प्रबंधनों ने एनओसी जारी करने के संदर्भ में एकतरफा फरमान जारी कर दिया है। यह पूरी तरह से एसडीएम शिमला शहरी द्वारा वर्ष 2018 - 19 में दिए गए आदेशों का उल्लंघन है। यह संविधान के अनुच्छेद 39 (एफ) के तहत छात्रों को प्राप्त उनके नैतिक व भौतिक अधिकारों का भी हनन है। सर्वविदित है कि एनुअल फंक्शन, पिकनिक व टुअर के जरिए निजी स्कूल प्रबंधन छात्रों व अभिभावकों की खुली लूट करते रहे हैं। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग को चेताया है कि अगर प्रारंभिक शिक्षा व उच्चतर शिक्षा निदेशक ने ठोस कार्रवाई न की तो मंच शिक्षा निदेशालय का घेराव करने से नहीं चूकेगा। निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा मुनाफाखोरी का कार्य आजकल बड़े जोरों - शोरों से चल रहा है। वे सर्कुलरों के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों पर टुअर व पिकनिक पर जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। टुअर व पिकनिक में छात्रों की जबरन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधकों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि सभी छात्र इसमें शामिल हों नहीं तो इस सत्र की आगामी पिकनिक में उन्हें हर हाल में शामिल होना पड़ेगा जिसका खर्चा इससे भी ज्यादा होगा। इस तरह अनुचित शैक्षणिक व्यवहार अमल में लाते हुए निजी स्कूल प्रबन्धन छात्रों व अभिभावकों को टुअर व पिकनिक में जाने के लिए सुनियोजित तरीके से मजबूर कर रहे हैं। यह पूरी तरह से अनैतिक है व इस पर सरकार तथा उच्च शिक्षा विभाग की चुप्पी समझ से परे है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस सन्दर्भ में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि छात्रों व अभिभावकों के मानसिक व आर्थिक शोषण पर लगाम लगाई जा सके।





सुन्दर में लड़की से रेप , युवक मारने की देता था धमकी पुलिस ने किया मामला दर्ज

 सुन्दर में लड़की से रेप , युवक मारने की देता था धमकी पुलिस ने किया मामला दर्ज 



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर: सुन्दर नगर में रहने वाली उत्तर प्रदेश गोरखपुर की लड़की के साथ उत्तर प्रदेश का युवक किया दुराचार इस बात की शिकायत महिला की मां ने पुलिस में करवाई पिछले 12 साल से पीड़िता अपने परिवार के साथ रह रही थी अचानक कल लड़की की तबीयत बिगड़ी तो लड़की को अस्पताल ले जाया गया वहां जांच में पता चला कि लड़की गर्भवती है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की 10कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र 19 साल है। जब पुलिस ने लड़की से पुछताछ की तो लड़की ने बताया की उत्तर प्रदेश के कबीर नगर का रहने वाला युवक मेरे साथ दुराचार किया और कहा अगर किसी को बताया तो युवक लड़की को मारने की धमकी देता था । डी एस पी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की की मां कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आई पी सी  धारा  376,506 आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है



बुधवार, 29 मार्च 2023

*एस आर एशिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे का समापन हो गया अधिकतर न्यूज़ में विरोध दिखाया गया जाने क्या है पुरी सच्चाई* *क्या प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कोई नहीं बोला पुरा खुलासा*

 *एस आर एशिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे का समापन हो गया अधिकतर न्यूज़ में विरोध दिखाया गया जाने क्या है पुरी सच्चाई*


*क्या प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कोई नहीं बोला पुरा खुलासा*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार नेरचौक: एस आर एशिया कंपनी द्वारा जनसुनवाई हो गई पर हर खबर विरोध की ही छपी क्या किसी ने प्रस्तावित हवाई अड्डे का समर्थन नहीं किया।

 या बल्ह की जनता को गुमराह किया जा रहा है। जो लोग समर्थन में बोले उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी या हर मिडिया ने चुप्पी साध ली। जबकि जनसुनवाई में ज्यादातर लोग प्रभावित हवाई अड्डे के पक्ष में बोले और कहा कि जहां विकास की बात होती है वहां हमें साथ देना चाहिए।

जहां छातडु पंचायत की प्रधान सत्या देवी ने पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव से विरोध किया तो वहीं कुम्मी पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार ने कुम्मी पंचायत की जनता की बात रखते हुए कहा कि हम विकास का विरोध नहीं करते लेकिन जो लोग विस्थापित होंगे उन्हें स्थापित किया जाए । अगर वही दुसरे किसानों की बात करें तो किसान बलवंत ने प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कहा कि इससे विकास होगा और जो सरकारी जमीन 378 बीघा है और हवाई अड्डा विरोधियों के कब्जे में है उसका भी इस्तेमाल होगा ।

वहीं स्यांह पंचायत के पुर्व प्रधान ने कहा की 2700 बीघा लोगों की मलकीत है जिसमें एयरपोर्ट बनने जा रहा है और सरकार को उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए मेरे विरोध करने से या मेरे समर्थन करने में एयरपोर्ट बनना या न बनना  सरकार तय किया है कि हवाई अड्डा बल्ह में बनना है तो ये बन कर ही रहेगा ।


हाथों में डंडे, झंडे लेकर उतरे काग्रेंसी राहुल के समर्थन में राहुल डरो मत के स्लोगन काग्रेंसीयों के हाथ में जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा गूंजा मंडी अब तो हर ब्लॉक तक पहंुच चुकी रोष की चिंगारी राहुल गांधी की सदस्यता रदद्, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी मंडी की कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी भाजपा सरकार लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म करने में लगी काग्रेंसी सड़कों पर, हाथों में डंडे, झंडे लेकर चलते हुए , नारेबाजी करते हुए, राहुल डरो मत के स्लोगन

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


हाथों में डंडे, झंडे लेकर उतरे काग्रेंसी राहुल के समर्थन में

राहुल डरो मत के स्लोगन काग्रेंसीयों के हाथ में

जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा गूंजा मंडी

अब तो हर ब्लॉक तक पहंुच चुकी रोष की चिंगारी 

राहुल गांधी की सदस्यता रदद्, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी

मंडी की कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भाजपा सरकार लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म करने में लगी


काग्रेंसी सड़कों पर, हाथों में डंडे, झंडे लेकर चलते हुए , नारेबाजी करते हुए, राहुल डरो मत के स्लोगन 

बाइट..  चम्पा ठाकुर


BHK NEWS HIMACHAL 

जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा, कुछ इस तरह के नारों से शुरूआत हुई मंडी में राहुल गांधी के समर्थन में निकली काग्रेंसीयो की रैली की, .राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के चलते कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश सहित हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है, अब तो हर ब्लॉक तक ये चिंगारी पहंुच चुकी है, मंडी कांग्रेस ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म करने में लगी है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है ।


.



हाथों में डंडे, झंडे लेकर सड़कों पर उतरे ये लोग कोई और नही है बल्कि काग्रेंस के लोग है जो अपने नेता राहुल के समर्थन में उनके साथ चल रहे है और केन्द्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे है, हाथों में डंडे, झंडे है, जिसमें राहुल डरो मत के स्लोगन भी लिखे हुए है, और केन््रद सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है,




 कांग्रेस नेत्री चम्पा ठाकुर अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया और धरना दिया । कांग्रेस नेत्री चम्पा ठाकुर ने कहा कि उनके नेता के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह से बौखला चुकी है।  चम्पा ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही नीति के खिलाफ आगे भी आवाज बुलंद करती रहेगी । उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में अदानी का मुद्दा जोरो से उठाने के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ सोची-समझी रणनीति तैयार कर उनकी सदस्यता को रद्द करवाया है जिसका विरोध सभी विपक्षी दल भी कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है और केंद्र सरकार की तानाशाही को दर्शाता है उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आगे भी विरोध करती रहेगी ।



*एस आर रिपोर्ट पर स्याहं के लोग को मंजुर नहीं* *कहां बसाया जायेगा, किस तरह की जमीन व् रोजगार दिया जायेगा, इसलिए रिपोर्ट हमें मंजूर नहीं*

 *एस आर रिपोर्ट पर स्याहं के लोग को मंजुर नहीं*


*कहां बसाया जायेगा, किस तरह की जमीन व् रोजगार दिया जायेगा, इसलिए रिपोर्ट हमें मंजूर नहीं*





यादविंदर कुमार नेरचौक: एस आर रिपोर्ट में बल्ह एअरपोर्ट में पुनार्निबासन एवं पुनर्स्थापना का कोई व्योरा नहीं हे कि कंहा बसाया जायेगा, किस तरह की जमीन व् रोजगार दिया जायेगा, इसलिए रिपोर्ट हमें मंजूर नहीं I 



  मार्च को बल्ह एअरपोर्ट के बारे में उपमंडल अधिकारी बल्ह  की अध्यक्षता में सियांह एवं टाब्ना मुहाल के किसानो की अंतिम  बैठक आयोजित की गई जिसमे वेप्कोस कंपनी, एवं एस आर इंडिया के एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे, ग्राम सियांह मुहाल की तरफ से नन्दलाल वर्मा  ने कहा कि हमारी जमीन बहुत ही उपजाऊ हे और इस एअरपोर्ट को बंजर भूमि पर बनाया जाये और जंहा भी बने उन्हें उचित मुआबजा दिया जाये I  



जोगिन्दर वालिया ने पूछा कि इस एस आर रिपोर्ट में पुनार्निबासन एवं पुनर्स्थापना जिसमे हमें कहा बसाया जायेगा, किस तरह की जमीन दी जाएगी हमारे रोजगार का क्या होगा कोई जीकर नहीं हे केवल रिपोर्ट में  भूमिअधिग्रहण कानून 2013 के तहत सर्कल रेट के अनुसार मुआबजा मिलेगा, यानी 2.05 बीघा से 11 लाख पर बीघा ही मुआबजा मिलेगा, दूसरी तरफ  मेरी जमीन  सियांह ब डाबन मुहाल से लगती हे और नहर बनने से भूमि का अधिग्रहण करना पड़ेगा, क्या उसका रेट हमारे मुहाल भौर के रेट से मिलेगा जो की 1 करोड़ 54  लाख  बीघा हे अगर दिया जायेगा तो एक परियोजना एक रेट  के अनुसार  पुरे 7 गांवों को भी यही रेट मिलेगा रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं हे  दूसरी तरफ   एअरपोर्ट के चारों और जल भराव होगा और हमारे दुसरे खेत  भी खत्म हो जायेंगे और आस पास की जमीन बर्वाद हो जाएगी में कोई हबाला नहीं हे , प्रसताबित एरिया के किसानो के लिए जैसी सुभिधा बल्ह (शिक्षा, सवास्थ्य, बिजली, सिंचाई, पिने का पानी में प्राप्त हे क्या विस्थापन के बाद  मिल पायेगी, जिस पर रिपोर्ट चुप हे अत: हम मांग करते हे एअरपोर्ट को कंही दूसरी जगह बनाया जाये



टाब्ना से पूरणचंद  का कहना था की बल्ह में आज हर तरह की सहुलियते उपलब्ध हे और इस तरह से दूसरी जगह पर नहीं मिलेगी इसलिए  हम अपनी जमीन नहीं देंगे और  कैप्टन प्रेमदास चौधरी  ने साफ तरह से कहा कि हम अपनी जमीन नहीं देंगे इसलिए दूसरी जगह बनाये तो अच्छी बात होगी I श्रीमति नागरू देवी वालिया ने कहा की हम अपने गाँव को छोड़ कर कंहा जायेंगे और ऐसी भूमि कंहा मिलेगी यह हमारी जन्म भूमि हे और हम जमीन नहीं देंगे 



टैक्सी चालक परमा राम जो मनाली में टैक्सी चलाता हे का कहना था की भुन्तर एअरपोर्ट में सुबह एक फ्लाइट आती हे जिसमे 12-15 लोग पहुँचते हे जबकि बाँह पर 600 के लगभग टैक्सीया हे और होटल से सीधी कार आती हे और मुसाफिर को ले जाती हे उन टैक्सी बालो को कोई नहीं मिलता इसलिए ऐसा मानना कि रोजगार मिलेगा यह एक छ्लाबा मात्र हे इसलिए हम अपनी जमीन किसी हालत में नहीं देंगे, हमारी जमीन को बचाया जाये और एअरपोर्ट को दूसरी जगह बनाया जाये



ठेकेदारी प्रथा पे काम कर रहे हैं मीटर रीडर को सरकार अपने अधीन यह बोले सोशल वर्कर प्रकाश चन्द शर्मा

 ठेकेदारी प्रथा पे काम कर रहे हैं मीटर रीडर को सरकार अपने अधीन ले यह बोले सोशल वर्कर प्रकाश चन्द शर्मा






BHK NEWS HIMACHAL 

हिमाचल प्रदेश (गुलाब चन्द शर्मा)-:  हिमाचल प्रदेश की सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार नियमित करने की कोई नीति बनाने नहीं जा रही है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर लेकर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने प्रश्न पूछा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कमचरियों की संख्या कितनी है।



क्या पूर्व सरकार ने इन आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति बनाई थी और वर्तमान सरकार इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई नीति बनाने जा रहा है। इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक सरकारी विभागों व उपकर्मों में लगभग 19,916 कर्मी आउटसोर्स आधार पर तैनात है।हिमाचल वित्तीय नियम 2009 के अंतर्गत सरकारी विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं लेने का प्रावधान है। सरकार ने बजट में इनका 750 रुपये बढ़ाया है। ESI व यात्रा भत्ते का प्रावधान करने पर भी सरकार विचार कर रही है। कोशिश यही होगी कि आउटसोर्स कर्मियों को निकाला ना जाए लेकिन सरकार का इनके लिए कोई नीति बनाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। इस मामले को लेकर सोशल वर्कर प्रकाश चन्द शर्मा ने कहा कि जो लोग बिजली बोर्ड में मीटर रीडर का काम कर रहे है आउटसोर्स उन के लिए भी हिमाचल सरकार जल्द से जल्द कोई एक नीति तैयार करें, ताकि इन लोगों को रोजगार मिलता रहे। क्योंकि रोजगार लेने से इन परिवार का गुजारा चलता रहे। ठेकेदार के अधीन नहीं बल्कि बिजली बोर्ड के अधीन क्यों नहीं कर रही है हिमाचल सरकार ताकि इन लोगों को भी रोजगार मिलता रहे। और यह लोग भी दफ्तर में काम भी कर सके। क्योंकि बिजली बोर्ड कर्मचारीओं की समस्या जो जूझ रहा है। यह कमी थोड़ी बहुत दूर हो जाएंगी यह बोले सोशल वर्कर प्रकाश चन्द शर्मा। हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया जा है कि इन लोगों के बारे में भी सोचें हिमाचल की कांग्रेस सरकार।




मंगलवार, 28 मार्च 2023

*चडयाल पंचायत में अनजान व्यक्ति को रहने के लिए पंजीकरण जरूरी*

 *चडयाल पंचायत में अनजान व्यक्ति को रहने के लिए पंजीकरण जरूरी*




BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार नेरचौक: अमृतपाल के भागने के बाद और अनजान व्यक्ति के द्वारा कि जा रही चोरी और कई अनहोनी वारदातो के चलते चडयाल पंचायत कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए पंचायत प्रधान कप्तान विजय कुमार सर्वसाधारण को सुचित किया है कि आपके आसपास कोई भी दुसरे राज्यों से कोई भी अन्जान व्यक्ति काम कर रहा है या बहुत दिनों से आपकी पंचायत में रह रहा है तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दे या इसकी एंट्री गागर पुलिस चौकी में 31 मार्च तक  करवा लें अन्यथा अप्रैल माह से कोई सुनवाई नहीं की जाएगी बल्कि जिसने काम पर रखा है या जिसके घर में रह रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी  । इस सुचना को अनदेखा न करें चडयाल पंचायत आपकी सुरक्षा चाहती है।






*33वी राष्ट्रीय सीनियर सेपकटाकरा प्रतियोगिता में भाग लेगी हिमाचल प्रदेश की टीम*

 

 *33वी राष्ट्रीय सीनियर सेपकटाकरा प्रतियोगिता में भाग लेगी हिमाचल प्रदेश की टीम* 



यादविंदर कुमार नेरचौक: आज अंजू शर्मा महासचिव, जिला सेपकटाकरा संघ मंडी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 33वी राष्ट्रीय सीनियर सेपकटाकरा प्रतियोगिता 2023(महिला/पुरुष) जो कि DSO इंडोर स्टेडियम नागपुर महाराष्ट्र में 01 अप्रैल 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक में हिमाचल प्रदेश की टीम भाग लेगी |  तथा आजकल राज्य स्तरीय कैम्प 25 मार्च से 30 मार्च 2023 तक खेल मैदान जालग जिला काँगड़ा में चला हुआ है | इस कैम्प से खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा |










सुंदरनगर के भोजपुर में मोनिका कॉस्मैटीक एंड ब्यूटीपॉर्लर का शुभारंभ

 सुंदरनगर के भोजपुर में मोनिका कॉस्मैटीक एंड ब्यूटीपॉर्लर का शुभारंभ





BHK NEWS HIMACHAL सुंदरनगर।

यादविंदर कुमार :  सुंदरनगर के भोजपुर में मोनिका कॉस्मैटीक एंड ब्यूटीपॉर्लर का शुभारंभ

किया गया। इस शुभ वेला पर रिबन काट कर और विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके

पॉर्लर का श्रीगेणश किया गया। उदघाटन अवसर पर रमेश चंद शर्मा पुलिस

इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काट करके

पॉर्लर का उदघाटन किया गया। पॉर्लर की संचालिका मोनिका शर्मा ने बताया कि

यहां पर महिलाओं को एक छत के नीचे तमाम तरह की ब्यूटी से संबंधित

सुविधाएं मिलेेंगी। तो वहीं दूसरी ओर ऑर्डर पर घरद्वार भी सेवाएं प्रदान

की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ब्यूटी पॉर्लर में इसके अलावा महिलाओं व

पुरूषों के लिए विभिन्न तरह के नए परिधानों की पोशाकें भी बाजार से सस्ती

दरों पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि विशेष उत्सव व पर्व भी महिलाओं के लिए

ब्यूटी पॉर्लर में सस्ती दरों पर पैकेज दिए जाने का भी प्रावधान किया गया

है। इस अवसर पर मिटाई बांट करके ब्यूटी पॉर्लर की गतिविधियों के बारें

में जानकारी मौके पर मौजूद महिलाओं को देकर सौंदर्यकरण के टिप्स भी दिए

गए। ब्यूटी पॉर्लर के उदघाटन अवसर पर प्रियंका शर्मा उर्फ पीहू, अविनाश

शर्मा, तृप्ता देवी, सावित्री देवी, राज गोपाल शर्मा, इंदिरा देवी,

लेखराज शर्मा, मीना देवी, सुरेश शर्मा, गौरव शर्मा, ममता शर्मा, विशंभरा

देवी, करण शर्मा, गरिमा शर्मा, राहुल भारद्वाज, विजय कुमार, घनश्याम

शर्मा, रेखा देवी, सुनीता, लक्षिका शर्मा, राकेश शर्मा, विजय शर्मा, मान

सिंह ठाकुर, देव ऋषि, महेश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



कुम्मी पंचायत में भी हवाई अड्डे का विरोध

 कुम्मी पंचायत में भी हवाई अड्डे का विरोध



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार नेरचौक: कुम्मी गाँव में जयादातर हरिजन बस्ती (कोली, लुहार, कीर, तेली एवं जुलाह समाज)  के लोग अपने खेतो से जीवन का गुजर-बसर कर रहे  अगर हमारी जमीन बल्ह एअरपोर्ट में चली जाएगी तो यहाँ के किसान बर्वाद हो जायेंगे I



आज दिनाक 28  मार्च को बल्ह एअरपोर्ट के बारे में उपमंडल अधिकारी बल्ह  की अध्यक्षता में कुम्मी मुहाल के किसानो की तीसरी बैठक आयोजित की गई जिसमे वेप्कोस कंपनी, एवं एस आर इंडिया के एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे, ग्राम कुम्मी मुहाल  के किसानों की तरफ से  प्रेम चौधरी ने कहा कि हमारी जमीन बहुत ही उपजाऊ हे और इस एअरपोर्ट को दूसरी जगह बनाया जाये  कयोंकि यंहा पर ज्यादातर हरिजन बस्ती (कोली, लुहार, कीर, तेली एवं जुलाह समाज)  के लोग अपना  जीवन का गुजर बसर कर रहे अपना रोजगार एवं परिवार को चला रहे हे अगर हमारी जमीन चली जाएगी तो यहाँ के किसान बर्वाद हो जायेंगे और दलित समुदाय से सम्बन्ध रखने के कारण कही दूसरी जगह जमीन भी नहीं मिलेगी  और रिपोर्ट में कोई हबाला नहीं हे की हमें कंहा बसाया जायेगा कितनी जमीन मिलेगी और रोजगार का क्या होगा अगर नहर बनने से एअरपोर्ट के चारों और जल भराव होगा और हमारे दुसरे खेत  भी खत्म हो जायेंगे और आस पास की जमीन बर्वाद हो जाएगी इसलिए कंही दूसरी जगह बनाया जाये , पंचायत कुम्मी, टान्बा से रीना कुमारी ने साफ सब्दों में कहा कि हम चाहते कि एअरपोर्ट न बने और को दूसरी जगह बनाया जाये I 



किसान राम सिंह कुम्मी मुहाल ने कहा कि पिछले 5 साल से जयराम सरकार इसे नहीं बना पाई और न ही  अगले 5 साल में भी नहीं बन पायेगा  और कुछ भी नहीं होने बाला इसलिए हम सब को एकजूट हो जाना चाहिए और हमें कम से कम 6 करोड़ बीघा के हिसाब से मुआबजा मिलना चाहिए I हरीराम (टान्बा) कुम्मी मुहाल ने कहा हम अपनी  जमीन में नकदी फसले उगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे अत: हमें न उजड़ा जाये और बल्ह को मिनी पंजाब कहा जाता हे इसको हर हालत में बचाया जाये I    



बल्ह विधायक का नकली फेसबुक अकाउंट बनाया: इंद्र सिंह गांधी की राजनीतिक छवि प्रभावित करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की FIR

 बल्ह विधायक का नकली फेसबुक अकाउंट बनाया: इंद्र सिंह गांधी की राजनीतिक छवि प्रभावित करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की FIR


BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार नेरचौक: हिमाचल के मंडी स्थित बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी का शातिर द्वारा नकली फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। जिस पर अनाप-शनाप फोटो डालकर विधायक की निजी व राजनीतिक छवि को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। विधायक के कार्यालय सचिव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




शिकायत पर पुलिस ने धारा 66 (D) IT Act 505 (2) IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।



सोमवार, 27 मार्च 2023

*सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे।*

 *सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे।*



BHK NEWS HIMACHAL 

ज्योति सुंदर नगर  : पहली बार सुकेत देवता मेले में पहुंचे माहूंनाग मौवीसेरी गोहर (चैलचौक) सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे। श्री देव माहूंनाग का भंडार मौवीसेरी के बुरठाला गांव में है। देवता का मूल मंदिर ढनुखरी गांव में है। मान्यताओं के अनुसार देव माहूंनाग को कई वर्षों पहले मूल माहूंनाग बखारी कोटि ने प्रकट किया था। सैकड़ों साल बाद ये दो महाशक्तियां सुकेत देवता मेले में मिलने जा रही हैं। श्री देव माहूंनाग हार द्वार प्राप्त सार्वजनिक देवता हैं | देव माहूंनाग सांप के काटने पर विष को उतारने, पीलिया, काला पीलिया, भूत बाधाओं और व्याधियों को दूर करने के लिए माने जाते हैं। पुजारी दीपक शर्मा और मंदिर कमेटी के प्रधान जय देव ठाकुर ने सुकेत देवता कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी और एसडीएम धर्मेश रामोत्रा  का देव माहूंनाग को सुकेत देवता मेला में बुलाने के लिए आभार जताया।



*सुन्दर नगर सुकेत देवता मेला में हुआ मेला ग्राउंड में कीचड मय*

 *सुन्दर नगर सुकेत देवता मेला में हुआ मेला ग्राउंड में कीचड मय*





BHK NEWS HIMACHAL 


 यादविंदर कुमार सुंदर नगर :  सुकेत देवता मेला ग्राउंड में कीचड कीचड हो गया जिससे बहां पर लोगों को भारी दिक्कत आ रही है और दुकानदारों को भी भारी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है पुरा ग्राउंड किचड़ से इस तरह भरा है जैसे प्रशासन ने इस बार पुरा ग्राउंड किचड़ के हवाले कर दिया है। तस्वीरें साफ व्यान कर रही है सुकेत देवता मेले की हकीकत।



 मेले में कीचड की बजह लोग कम आ रहें हैं जिससे व्यापारियों की बिक्री भी कम हो रही है। जिससे व्यापारियों को काफी ज्यादा नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है । अगर इंद्र देव कहीं एक बार दोबारा बरसे तो दुकानदारों का काफी ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ सकता।



*लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने निकाला मशाल जलूस* *राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना मोदी की कायराना हरकत : छत्तर ठाकुर* *शेर-ए-पंजाब से शुरू कर स्केंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक निकाली मशाल यात्रा*

 *लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने निकाला मशाल जलूस*


*राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना मोदी की कायराना हरकत : छत्तर ठाकुर*


*शेर-ए-पंजाब से शुरू कर स्केंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक निकाली मशाल यात्रा*


BHK NEWS HIMACHAL Shimla 

यादविंदर कुमार: छात्र संगठन एनएसयूआई के कायकर्ताओं ने राजधानी शिमला में मशाल जलूस निकाल कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर अपना विरोध दर्ज किया। एनएसयूआई के छात्रों ने शिमला मॉल रोड के शेर-ए-पंजाब से लेकर स्केंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक मशाल यात्रा निकाली। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने मोदी सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-अडानी के रिश्ते पर सवाल पूछने वालों और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्ष के लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मोदी सरकार संसद को मौन करने की कोशिश कर रही है। छत्तर ठाकुर ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मोदी को कायर करार दिया। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि देशभर में हिटलरशाही का माहौल बना हुआ है और सरकार द्वारा तमाम लोकतांत्रिक आवाजों को दबाया जा रहा है। आज पूरे देशभर में सड़कों के माध्यम से ही संविधान बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। एनएसयूआई के छात्रों ने मशाल जुलूस के माध्यम से अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को अपना समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर शिमला जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, सोलन जिला अध्यक्ष, तुषार स्तान, परवीन मिन्हास, वीनू मेहता, रजत पोंटू, योगेश यादव, यासीन भट, सुमनदीप, नितिन देष्टा, चंदन महाजन, मन्नत गोलडी, हार्दिक, सानिध्य, गौरव, आवेश, अक्षिता, रितिका, मीनाक्षी, ऋतु आदि छात्र छात्राएं मौजूद रही।



*सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाखों मजदूरों को बाहर करने व मजदूरों के लाभ रोकने के विरोध में प्रदर्शन*

 *सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाखों मजदूरों को बाहर करने व मजदूरों के लाभ रोकने के विरोध में प्रदर्शन*





BHK NEWS HIMACHAL hamirpur 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर: हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू ) ने आज  27 मार्च को हमीरपुर में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाखों मजदूरों को बाहर करने व मजदूरों के लाभ रोकने के विरोध में प्रदर्शन किया व भोटा चौक से गांधी चौक तक विशाल रैली निकाली व जनसभा की जनसभा को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा  जिला सचिव जोगिन्दर कुमार जिला अध्यक्ष प्रताप  राणा, सुरेश कुमार, रंजन शर्मा  जितेंद्र धीमान, धर्म सिंह ने  संबोधित किया l उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए 1996 में बने कानून के तहत हिमाचल प्रदेश में बने श्रमिक कल्याण बोर्ड में चार लाख से ज्यादा निर्माण मजदूर पंजीकृत हैं जिन्हें कल्याण बोर्ड की तरफ से सामाजिक सुरक्षा जैसे मृत्यु होने पर लाभ बच्चों को पढ़ाने के लिए शादी, मेडिकल जैसे लाभ दिए जाते हैं परंतु मौजूदा प्रदेश सरकार ने उन्हें मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया हैl उल्लेखनीय है प्रदेश सरकार ने लगातार एक  के बाद एक नोटिफिकेशन जारी करके प्रदेश के लाखों मजदूरों को मिलने वाले लाभों को रोक दिया है व पंजीकरण व नवीनीकरण का काम भी बंद कर दिया हैl जिन मजदूरों को 7-8 बरसों से पेंशन मिल रही थी उसे भी बंद कर दिया गया है यह मजदूरों के साथ सरासर धोखा हैl जहां एक तरफ सरकार बड़े-बड़े वायदे कर रही है वहीं दूसरी तरफ गरीब मेहनतकश लोगों को मिलने वाले लाभों से वंचित कर रही हैl जब तक प्रदेश सरकार मजदूरों के नवीनीकरण, पंजीकरण व रोके गए लाभ को जारी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले समय में यह और भी तेज होगा l आज के कार्यक्रम में प्रवीण, संतोष, रेखा, स्वामी सुनीता, मीना, सुषमा ,बॉबी अनुपमा ,रीना, प्रताप, कमल ,मिलाप  सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया l



*पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई*

 *पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार नेरचौक: पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई की बल्ह में प्रसताबित हवाई अड्डे को किसी दूसरी बंजर जगह पर बनाया जाये I



आज दिनाक 27 मार्च को बल्ह एअरपोर्ट के बारे में उपमंडल अधिकारी बल्ह  की अध्यक्षता में छात्र्डू ब डयोडा मुहाल के किसानो की बैठक आयोजित की गई जिसमे वेप्कोस कंपनी, एवं एस आर इंडिया के एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे सबसे पहले ग्राम छात्र्डू के किसानों की तरफ से दलीप पन्त ने छात्डू मुहाल की और से मांग पत्र दिया गया और विशेष  रूप से रेंखाकित किया गया की हमारी जमीन बहुत ही उपजाऊ हे जिसमे किसान 3-3 फसले ले रहे हे और अपना रोजगार एवं परिवार को चला रहे हे अगर हमारी जमीन चली जाएगी तो यहाँ के किसान बर्वाद हो जायेंगे कयोंकि जमीन के सर्कल रेट (9.5 लाख पैर बीघा) इतने कम हे की दूसरी जगह जमीन नहीं ले पाएंगे आस-पास में जमीन के रेट 5 करोड़ पर बीघा से भी जयादा हे इसलिए 25 लाख बिस्वा  (5 करोड़ पर बीघा) से कम हमें मंजूर नहीं  और रिपोर्ट में कोई हबाला नहीं हे की हमें कंहा बसाया जायेगा कितनी जमीन मिलेगी और रोजगार का क्या होगा I किसान जीवन राम ने पूछा  की यहाँ पर 85 % अवादी दलित हे उसे कहा बसाया जायेगा जिसका रिपोर्ट में कोई हवाला नहीं हे I



पंचायत छात्डू की पंचायत की और से प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत प्रस्ताब संख्या 4 को दिया गया और मांग की गई की बल्ह में प्रसताबित हवाई अड्डे को किसी दूसरी बंजर जगह पर बनाया जाये और प्रस्ताब में कहा गया की बल्ह घाटी में उपजाऊ जमीन पर सरकार जो हवाई अड्डा बनाने जा रही हे बो बिल्कुल अनुचित हे जिसकी बजह से हजारो किसान भूमि रहित हो जायेंगे तथा नोजबान बेरोजगार हो जायेंगे उनका रोजगार छिना जायेगा इसलिए सथानीय किसानों को उजड़ने से बचाया जा सके 



छात्डू से  किसान राजकुमार ने पिछली जयराम सरकार से पूछा  की एक तरफ काँगड़ा में सथानीय विधायक पवन काजल ने कहा हे काँगड़ा में  उपजाऊ जमीन ली जा रही हे जिसका विरोध किया जायेगा दूसरी तरफ बल्ह की उपजाऊ जमीन से किसानों को उजाड़ने की बात की जा रही जो हमें कतई मंजूर नहीं इसलिए एअरपोर्ट को दूसरी जगह में बनाया जाये, पूर्व प्रधान बलराज चौधरी ने कहा इस एअरपोर्ट को कंही बंजर जमीन पर बनया जाये ताकि किसानो को बचाया जा सके, किसान अमर सिंह सकलानी ने कहा की हमारी जमीन की उत्पादकता में  पुरे देश में सबसे जयादा हे और बल्ह को मिनी पंजाब कहा जाता हे इसको हर हालत में बचाया जाये I



मंडी में आयोजित समस्करा कार्यकम में लगे स्टाल लोगों को खूब कर रहे आकर्षित

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


मंडी में आयोजित समस्करा कार्यकम में लगे स्टाल लोगों को खूब कर रहे आकर्षित 

BHK NEWS HIMACHAL 

स्माइल संस्था द्वारा समस्करा कार्यकम का आयोजन मंडी में किया गया कार्यक्रम के दौरान लुप्त हो रही संस्कृति जिसमें,लोकल खानपान, वस्त्र,पेंटिंग इत्यादि स्टाल लगाए गए हैं बता इस कार्यक्रम में गाय के गोबर से निर्मित उत्पादों का भी स्टाल लगा हुआ है जिसमें काफी अच्छे गोबर से उत्पाद बनाए गए हैं स्टाल के मालिक कर्ण सिंह ने बताया कि हम की वषों से ऐसे उत्पाद तैयार कर रहे हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की नाम की पट्टिका भी हमारे द्वारा तैयार की गई जिसको मुख्यमंत्री को भेंट कर दिया है।


बाइट- कर्ण सिंह,गोबर उत्पादों के मालिक



वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग का स्टाल भी लगाया हुआ हालांकि पेंटिंग बनाने वाला युवक पेशे से निजी स्कूल में अध्यापक है और यह पेंटिंग भी इस कार्यकम में लोगों को खूब भा रही।सुनील कुमार ने बताया कि मैं शौकीन से पेंटिंग करता हु कि हर पेंटिंग को खूबसूरत बनाया जाए ताकि वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें।


बाइट- सुनील कुमार, पेंटिंग



31 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक संयुक्त मोर्चे की हमीरपुर में होगी मीटिंग- बालक राम शर्मा

 31 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक संयुक्त मोर्चे की हमीरपुर में होगी मीटिंग- बालक राम शर्मा


BHK NEWS HIMACHAL 

अजय सूर्या बिलासपुर:  27 मार्च हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व जिला बिलासपुर संयुक्त मोर्चे के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिक भाग लेंगे जिसमें जिला बिलासपुर,मंडी,हमीरपुर,सोलन,शिमला ऊना,कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर,सिरमौर के वैटरन सैनिकों की मीटिंग हमीरपुर बाजार के माया होटल में मीटिंग रखी गई है मीटिंग 31 मार्च 2023 सुबह 11वजे शुक्रवार को रखी गई है हम सभी जिलों के चुनिंदा वैटरन सैनिकों से अपील करते हैं कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के वैटरन सैनिक इस मीटिंग में भाग लें इसमें दिल्ली जंतर-मंतर पर हुए धरना-प्रदर्शन के बारे में और वन रैंक वन पेंशन के बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे का क्या प्रोग्राम होगा उसकी प्लान तैयार की जाएगा साथ में संयुक्त मोर्चे के बारे विचार विमर्श कर संयुक्त मोर्चे का सही ढंग से गठन किया जाएगा सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिक इस मीटिंग में भाग लेंगे सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिकों से अनुरोध है मीटिंग का हिस्सा बनकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित जरुर करें ताकि स्टेट संयुक्त मोर्चे का सही  गठन किया जा सके। 



रविवार, 26 मार्च 2023

*"जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आज से एसएफएस का “डोनेट ए नोटबुक” अभियान*

 *"जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आज से एसएफएस का “डोनेट ए नोटबुक” अभियान* 



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर: सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों 27 मार्च से 29 मार्च 2023 तक "डोनेट ए नोटबुक" कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कापियाँ इकट्ठी की जायेंगी था बाद में उन्हें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश के दानी सजन इस मुहिम में अपनी आहुति दे सकते सेवार्थ विद्यार्थी, अन्य मानव कल्याणकारी योजनाओं को भी नियमित रूप से संचालित कर रहे है।



हिमाचल में ब्लड डोनर्स डायरेक्टरी बनाना, पंछी हमारे मित्र कार्यक्रम जिसमे पूरे प्रांत भर से लोगों ने भीषण गर्मी में पंछियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करना, ऋतुमती अभियान में  

प्रवासी मजदूरों की बच्चियों के लिए सैनिटरी पैड बाँटना, दीपावली, नव वर्ष व अन्य महोत्सव का कार्यक्रम हर जिला केंद्र में स्थित बाल आश्रम व वृद्ध आश्रम में मनाना जिसमे बच्चों को नए कपड़े भेंट किए जाते हैं ।वस्त्र बैंक को भी शीत एवम ग्रीष्म कालीन सत्र में लगाया जाता है और जरूरतमंद लोगों में कपड़े बांटे जा जाते हैं ।परिषद की पाठशाला बिलासपुर, मंडी, धर्मशाला और सुंदरनगर में चलाई गई जिसने गोद ली गई बस्तियों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्यूशन दी जा रही है 

परिषद की पाठशाला को और जिलों में भी शुरू करने की योजना है ।इस पाठशाला में बच्चो की शिक्षा एवम संस्कारों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। एसएफएस के प्रांत प्रमुख डॉ० राकेश शर्मा ने समाज के सभी लोगों से डोनेट ए नोटबुक अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है ।



*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शोभायात्रा की शुरुआत* *शोभा यात्रा से के साथ शुरू हुआ*

 *सुन्दर नगर राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला शुरू*


*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शोभायात्रा की शुरुआत* 


*शोभा यात्रा से के साथ शुरू हुआ*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुन्दर नगर: भव्य शोभायात्रा के साथ सुन्दर नगर पांच दिवसीय मेला का प्रारंभ हुआ। शुकदेव वाटिका से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि देव पूजन के उपरांत शोभायात्रा की अगुवाई की ।



  सुन्दर नगर विधायक राकेश जमवाल और पुर्व विधायक सोहन लाल भी मौजूद रहे । शुकदेव वाटिका में देवी देवताओं के बैठने के लिए स्थान निर्धारित किए गए थे ।

जवाहर पार्क में मुल माहूनाग देव बडायोगी और देव कमरुनाग के थडे़ पहले से ही स्थापित है । प्रशासन की और से देवी देवताओं के बैठने का पुरा इंतजाम किए गए हैं । देवी देवताओं के दर्शन के बाद लोग अक्सर मेले में खरीदारी करते हैं ।




अप्रैल माह में करवाएंगे जल रक्षकों की मांगे पूरी महिमन चंद्र

 अप्रैल माह में करवाएंगे जल रक्षकों की मांगे पूरी महिमन चंद्र


BHK NEWS HIMACHAL 


यादविंदर कुमार :  आज सर्किट हाउस मंडी में जल रक्षकों के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 100 के करीब जल रक्षकों ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र जी उपस्थित रहे जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रख रहे हैं जल रक्षकों की प्रमुख मांग उनका कांटेक्ट पर आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए प्रमुख मांग है जल रक्षकों ने अपनी मांगे उनके समक्ष रखी जिस पर महिमन चंद्र जी ने कहा आपकी मांगे जायज है अप्रैल माह में आपकी मांगों को पूरा


करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा आपकी मांगे को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रख चुके हैं और बहुत ही जल्द आपकी मांगों को दोबारा से माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखा जाएगा ताकि आपका कार्य अतिशीघ्र हो सके मौजूद रहे जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल उर्फ jawalu सचिव डोलम मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर हमीरपुर से प्रधान राजेश प्रीतम कमल हरीश मनोज ललित गौरव सेन राकेश  मनोहर ललित आदि



*छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट, अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार से कानून व रेगुलेटरी कमिशन बनाने की मांग*

 *छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट,  अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार से  कानून व रेगुलेटरी कमिशन बनाने की मांग*



BHK NEWS HIMACHAL 

ज्योति कौण्डल शिमला :  छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट, भारी फीसों, किताबों व वर्दी की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार से वर्तमान विधानसभा सत्र में कानून व रेगुलेटरी कमिशन बनाने की मांग की है। मंच ने चेताया है कि अगर कानून न बना तो आंदोलन तेज होगा।

BHK NEWS HIMACHAL पर समाचार हमारे WhatsApp Number 98882070886 पर भेजें 

मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक विवेक कश्यप ने निजी स्कूलों की मनमानी लूट, भारी फीसों, किताबों एवं वर्दी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से कानून व रेगुलेटरी कमीशन बनाने की मांग की है। उन्होंने वर्ष 2023 में निजी स्कूलों की फीसों में लगभग 20 प्रतिशत की फीस बढ़ोतरी, ड्रेस व किताबों की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि पर कड़ा आक्रोश ज़ाहिर किया है व इसे शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार की नाकामी करार दिया है। वर्ष 2023 में शिमला शहर के निजी स्कूलों की ठगी इस कदर बढ़ गयी है कि फीस 50 हज़ार से बढ़ाकर सीधे 60 हज़ार रुपये कर दी गयी है। हर वर्ष छात्रों से 20 से 30 प्रतिशत अधिक फीस वसूली जा रही है जबकि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर छात्रों को कुछ नहीं मिल रहा है। दो छात्रों की व्यवस्था वाले डेस्क में तीन छात्रों को बिठाया जा रहा है। पुराने ज़र्ज़र डेस्कों से बच्चों के कपड़े फट रहे हैं। इसके बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की जा रही है। ठगी का आलम यह है कि लगभग 3 हज़ार रुपये तो मिसलेनियस चार्जेज़ ही वसूले जा रहे हैं जिसका कोई हिसाब - किताब ऑन रिकॉर्ड वर्ष के अंत में अभिभावकों को उपलब्ध नहीं होता।  यह सब छात्रों व अभिभावकों की जेबों पर डाका डालने का कार्य है। यह मनमानी लूट व मुनाफाखोरी है। बड़े निजी स्कूलों में एक वर्ष में निजी स्कूल प्रबंधन फीसों के माध्यम से करोड़ों रुपये की मुनाफाखोरी, किताबों व ड्रेस के माध्यम से 18 से 30 लाख रुपये तक की कमीशनखोरी करते हैं। प्रत्येक छात्र की हज़ारों रुपये की किताबों व वर्दी में मिलने वाली छूट से अभिभावकों को वंचित करके यह राशि निजी स्कूल प्रबंधनों को कमीशन के रूप में  थमाई जाती है। यह एनसीईआरटी, एससीईआरटी, सीबीएसई व एमएचआरडी गाइडलाइनज़ का उल्लंघन है। अभिभावकों से निजी स्कूल प्रबंधन सीधी लूट कर रहे हैं परन्तु शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार मौन हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर कानून पर सरकार ने सकारात्मक रुख न अपनाया तो निजी स्कूलों से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की मिलीभगत के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच मोर्चा खोलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से अपील की है कि वह निजी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए कानून को अमलीजामा पहनाने की पहलकदमी करें ताकि प्रदेश के सात लाख छात्रों व दस लाख अभिभावकों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा है कि विभिन्न प्रदेश सरकारों की नाकामी व मिलीभगत के कारण ही निजी स्कूल लगातार मनमानी करते रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़, कम्प्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास रूम, मिसलेनियस, केयरज़, स्पोर्ट्स, मेंटेनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग फंड, ट्रांसपोर्ट व अन्य सभी प्रकार के फंड व चार्जेज़ वसूलते रहे हैं। निजी स्कूलों ने बड़ी चतुराई से वर्ष 2022 में कुल फीस के अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा हिस्से को टयूशन फीस में बदल कर लूट को बदस्तूर जारी रखा है। सरकार की नाकामी के कारण ही छात्रों की फीस में पिछले दो वर्षों में बीस से साठ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है व इस बढ़ोतरी पर सरकार मौन है। उन्होंने कहा है कि फीस वसूली के मामले पर वर्ष 2014 के मानव संसाधन विकास मंत्रालय व 5 दिसम्बर 2019 के शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का निजी स्कूल खुला उल्लंघन कर रहे हैं व इसको तय करने में अभिभावकों की आम सभा की भूमिका को या तो दरकिनार कर रहे हैं या फिर नाममात्र गिने चुने अभिभावकों की आम सभा करके औपचारिकता कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश के बावजूद भी 99 प्रतिशत स्कूलों में पीटीए का गठन नहीं हुआ है व इन स्कूलों में डम्मी पीटीए कार्यरत हैं। इस पर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग दोनों खामोश हैं। निजी स्कूल अभी भी एनुअल चार्जेज़ की वसूली करके एडमिशन फीस को पिछले दरवाजे से वसूल रहे हैं व  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वर्ष 2016 के निर्णय की अवहेलना कर रहे हैं जिसमें उच्च न्यायालय ने सभी तरह के चार्जेज़ व बार - एडमिशन फीस वसूली पर रोक लगाई थी। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह निजी स्कूलों में फीस,पाठयक्रम व प्रवेश प्रक्रिया को संचालित करने के लिए तुरन्त कानून बनाए व रेगुलेटरी कमीशन का गठन करे।