रविवार, 31 जुलाई 2022

संयुक्त व्यापार मंडल ने भोजपुर बाजार में लगाया सावन माह में खीर का भंडारा। प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने दी जानकारी। बोले सावन माह में 2 क्विंटल खीर की गई वितरित

 संयुक्त व्यापार मंडल ने भोजपुर बाजार में लगाया सावन माह में खीर का भंडारा।


प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने दी जानकारी।



बोले सावन माह में 2 क्विंटल खीर की गई वितरित।

BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।


संयुक्त व्यापार मंडल के सौजन्य से भोजपुर बाजार में सावन माह के इस पावन अवसर पर 2 क्विंटल खीर के भंडारे का वितरण किया गया। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव और मुख्य समाजसेवी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने जानकारी देते बताया कि हर वर्ष सावन माह की बेला पर भोजपुर बाजार में संयुक्त व्यापार मंडल खीर के भंडारे का आयोजन नियमित रूप से करता आ रहा है।  कोरोना वायरस के दौर में इसका आयोजन नहीं किया गया।इसके चलते अबकी बार सावन माह में खीर के भंडारे का आयोजन किया गया और यहां पर समस्त व्यापारियों और कारोबारियों के अलावा आम जनता को सावन माह के अवसर पर खीर वितरित की गई और भगवान से सुख शांति समृद्धि और उन्नति प्रगति के लिए सब की ओर से कामना श्री प्रभु से की गई।




शनिवार, 30 जुलाई 2022

युवा कांग्रेस सुंदरनगर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 युवा कांग्रेस सुंदरनगर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

युवा कांग्रेस सुंदरनगर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी योगेश होंडा और ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश शर्मा और जिला युवा महामंत्री निखिल ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दो टूक शब्दों में चेताया कि अगर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी माफी नहीं मांगती है। तो हर ब्लॉक जिला और प्रदेश स्तर के हर मोर्चे पर इस तरह से ही केंद्र सरकार के मंत्रियों के पुतले जलाने का क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।



वाइट 


योगेश होंडा युवा कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी।


हितेश शर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुंदर नगर


निखिल ठाकुर। जिला महामंत्री युवा कांग्रेस।



विभिन्न प्रकार की शारीरिक मानसिक संबंधी अन्य विकलांगता से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र बांटे गए।

विभिन्न प्रकार की शारीरिक मानसिक संबंधी अन्य विकलांगता से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र बांटे गए।



BHK NEWS Himachal

 सुंदर नगर।

सिविल अस्पताल सुंदरनगर में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की शारीरिक मानसिक संबंधी अन्य विकलांगता से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र बांटे गए। एसएमओ डॉ चमन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि कोरोना काल के बाद यह दूसरा कैंपर उपमंडल स्तर पर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रस्त लोगों के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लाल सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र सिंह रुड़की के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल विशेषज्ञों ने लोगों की जांच की और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी और नाचन विधानसभा क्षेत्र से नाचन जन कल्याण सेवा समिति के चेयरमैन एवं क्षेत्र के मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान भी इस दिव्यांगता जांच शिविर में दिव्यांग जनों की मदद करते हुए नजर आए। इसमें चाहे दिव्यांगता प्रमाण पत्र भरने की बात हो या लोगों को यहां तक पहुंचाने की बात हो। चौहान ने प्रशासन का और सरकार का सिविल अस्पताल में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को इस तरह के दिव्यांग शिविर का नियमित रूप से करने की मांग की है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि आगामी समय में उनकी संस्था के स्वयंसेवी इस तरह के शिविरों में दिव्यांग जनों का मार्गदर्शन करने के लिए अपनी सेवाएं देंगे ताकि इस वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।



बाइट


ब्रह्म दास चौहान नाचन जन कल्याण सेवा समिति चेयरमैन।



बाइट

कुशल कुमार सकलानी।


डॉक्टर चमन सिंह ठाकुर। एसएमओ 





टैक्सी ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डीसी मंडी से आग्रह किया है कि जो भी गाड़ियां सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय में चाहिए

*टैक्सी ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डीसी मंडी से आग्रह किया है कि जो भी गाड़ियां सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय में चाहिए*



BHK NEWS HIMACHAL

 सुंदर नगर।

सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सुंदर नगर द्वारा हिमाचल के सभी ऑफिस में किराए पर ली जा रही गाड़ियों को एक ही व्यक्ति या संस्था को देने का कड़ा ऐतराज जताया है। यूनियन के प्रधान पितांबर लाल सचिव तारा तुंगल और विपिन शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त बयान में कहा कि इस प्रक्रिया में स्थानीय टैक्सी यूनियन और ऑपरेटरों को प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसमें हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और सर्वप्रथम टैक्सी यूनियन से आवेदन मांगे जाने चाहिए। सभी टैक्सी ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डीसी मंडी से आग्रह किया है कि जो भी गाड़ियां सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय में चाहिए । उसमें टैक्सी यूनियन और ऑपरेटरों को प्राथमिकता दी जाए।यूनियन नए टेंडर प्रक्रिया के नियम और शर्तों का कड़े शब्दों में जोरदार विरोध किया है। मांग की है कि उक्त प्रक्रिया को जो डीसी ऑफिस की साइट पर डाला गया है वहां से हटाकर जैम प्रक्रिया के तहत टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जाए।


बाइट

पितांबर लाल प्रधान। विपिन शर्मा। तारा तुंगल सचिव।



विकलांग जांच शिविर में ब्रह्म दास चौहान बने दिव्यांगों के लिए मददगार। शिविर में दिव्यांगों को पेश आई समस्या का समाधान करने के लिए भविष्य में संस्था देगी सेवाएं। ब्रह्म दास चौहान ने कहा प्रशासन ने विकलांग जांच शिविर शुरू करके प्रदान की राहत।

 विकलांग जांच शिविर में ब्रह्म दास चौहान बने दिव्यांगों के लिए मददगार।


शिविर में दिव्यांगों को पेश आई समस्या का समाधान करने के लिए भविष्य में संस्था देगी सेवाएं।


ब्रह्म दास चौहान ने कहा प्रशासन ने विकलांग जांच शिविर शुरू करके प्रदान की राहत।


BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

सिविल अस्पताल सुंदर नगर में आयोजित विकलांग जांच शिविर में नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने भी अहम भूमिका निभाई। यहां पर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए दिव्यांग जनों को लाने ले जाने से लेकर ओपीडी तक पहुंचाने और अन्य मौके पर जो समस्याएं दिव्यांगों को पेश आई। उनका भी समाधान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एवं क्षेत्र के मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में विकलांग जांच शिविर का आयोजन करने पर प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में दिव्यांगों को शिविर के दौरान जो समस्या आ रही हैं उनका अवलोकन किया गया और उनका आगामी भविष्य में दिव्यांगों को कोई परेशानी पेश ना आए। इस बात को मद्देनजर रखते हुए संस्था ने निर्णय लिया है कि आगामी भविष्य में विकलांग जांच शिविर में संस्था के स्वयंसेवी शिविरों में अपनी सेवाएं देंगे और जिन दिव्यांगों को दिक्कतें आ रही है। इसमें चाहे शिविर तक जाने की बात हो फार्म भरने की बात हो या आने जाने में कोई दिक्कत आ रही हो। तमाम तरह की व्यवस्था नाचन जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी देखेंगे ताकि दिव्यांगों को कोई भी समस्या पेश आ सके । इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के माध्यम से मदद करके राहत प्रदान की। चौहान के किए गए प्रयास की दिव्यांग जनों ने खूब सराहना की और कहा कि जिस तरह के सेवाभाव से ब्रह्म दास चौहान लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं वह कार्य काबिले तारीफ है।

शिमला ग्रामीण के फेसबुक के माध्यम से चर्चित रहने वाले विधायक अक्सर व्टसअप यूनिवर्सिटी जैसे शब्दों का उपयोग करते रहते हैं और चर्चा मे बने रहने के चक्कर मे आजकल अनाप-शनाप ब्यानबाजी करते रहते है।

शिमला ग्रामीण के फेसबुक के माध्यम से चर्चित रहने वाले विधायक अक्सर व्टसअप यूनिवर्सिटी जैसे शब्दों का उपयोग करते रहते हैं और चर्चा मे बने रहने के चक्कर मे आजकल अनाप-शनाप ब्यानबाजी करते रहते है। 


BHK NEWS HIMACHAL

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पारुल शर्मा ने शिमला से जारी प्रेस ब्यान मे कहा कि शिमला ग्रामीण के फेसबुक के माध्यम से चर्चित रहने वाले विधायक अक्सर व्टसअप यूनिवर्सिटी जैसे शब्दों का उपयोग करते रहते हैं और चर्चा मे बने रहने के चक्कर मे आजकल अनाप-शनाप ब्यानबाजी करते रहते है। ऐसा ही एक वाक्या पिछले दिनों का है जब उन्होंने अपने फ़ेसबुक पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट के ऊपर भी अपनी फ़ेसबुक पर झूठी जानकारी प्रसारित की है। 

दूसरों को व्टसअप यूनिवर्सिटी का उत्पाद बताने वाले विधायक ये भूल गए है कि ये झूठी खबर है, जिसकी सत्यता की जांच स्वयं फ़ेसबुक ने की है। और उनकी इसी पोस्ट के नीचे अब पार्टली फालस् इन्फाॅरमेशन लिख कर आ रहा है।

अपनी माताजी की जीत से अति विश्वास मे जी रहे शिमला ग्रामीण के शहजादा सामंती विचारधारा से ग्रसित है। जबकि इन्हें याद रखने की आवश्यकता है कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा था।  वो स्वयं शिमला ग्रामीण मे बाहर से आए हुए हैं। तथा इसी ग्रामीण क्षेत्र ने भाजपा के एक साधारण से कार्यकर्ता आदरणीय श्री  भगत राम चौहान ने तत्कालीन कांग्रेस के धाकड़ मंत्री जे बी एल को भी धूल चटवाई थी तो विक्रमादित्य सिंह कौन है। वहीं इनके पिताजी जो प्रदेश के कई दफा मुख्यमंत्री रहे हैं वो भी जुब्बल कोटखाई से, और माता जी मंडी लोकसभा  से चुनाव हार चुके हैं। 

इन्हें समझना चाहिए कि ग्रामीण की जनता ने इन्हें चुनाव जीता कर विधानसभा भेजा है तो उल्ल-जलुल से बचकर ग्रामीण के विकास के बारे मे सोचना चाहिए। पिछले 1 साल से शिमला ग्रामीण की जनता के बीच मे जा कर इन्होंने बहुत सी ऐसी  घोषणाएं की है जिनमे इनके द्वारा एक रुपया भी विधायक निधि से नहीं दिया गया है । 


पारुल शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने विधान सभा हल्के की 5 ऐसी योजनाओं के नाम बताओ जिसको इन्होंने सदन मे या सरकार के समक्ष उठाया है। इनके हल्के के सराज क्षेत्र की 9 पंचायतों की जनता तो 5 वर्षों से इनकी शकल देखने को तरस गई है। 



भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के विकास मे भरपूर योगदान दिया है। आयुषमान भारत, हिमकेयर, उज्जवल योजना, गृहणी योजना, स्वास्थ्य में, एम्स, PGI सेंटर, हाईवेज इसी सरकार के समय मे आया है जहाँ, इनके पिताजी की सरकार मे तो नए प्रोजेक्ट्स की DPR तक तैयार नहीं होती थी। 



पारुल शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य ने आज तक पिछले साढ़े चार वर्षों का हिसाब मांगते हुए कहा कि इन्होंने शिमला ग्रामीण से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे को विधान सभा मे नहीं उठाया है, सरकार के समक्ष नहीं रखा है। पूरा हिमाचल इनको उल्ल-जलूल की बातों के लिए जानता है। 



भाजयुमो शिमला जिलाध्यक्ष पारुल शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह को कहा है कि वो अपनी फ़ेसबुक पर स्मृति ईरानी जी की बेटी के रेस्टोरेंट के बारे मे जो झूठी जानकारी इन्होंने प्रेषित की है जिसकी सत्यता की जांच स्वयं फ़ेसबुक ने की है और उनकी उसी पोस्ट पर Partly False Information लिख कर आ रहा है, उसके लिए प्रदेश और देश की जनता से माफी मांगे और अपने हल्के के विषय मे सोचे अन्यथा जनता उनको निश्चित रूप से बाहर का रास्ता दिखाएगी। 




एसएफआई और डीवाईएफआई मंडी जिला इकाईयों ने मंडी में बढ़ती बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों के खिलाफ सयुंक्त अधिवेशन का आयोजन किया

 एसएफआई और डीवाईएफआई मंडी जिला इकाईयों ने मंडी में बढ़ती बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों के खिलाफ सयुंक्त अधिवेशन का आयोजन किया


BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनांक 30/07/2022 को एसएफआई और डीवाईएफआई मंडी जिला इकाईयों ने मंडी में बढ़ती बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों के खिलाफ सयुंक्त अधिवेशन का आयोजन किया। अधिवेशन में प्रदेश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी भर्ती प्रक्रिया में हो रही धांधलियों पर पर चर्चा की गई।


डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्रों व युवाओं के मुद्दों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा स्थाई रोजगार लगातार खत्म किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रियाओं में लगातार धांधलियां बढ़ रही है। प्रदेश में जो भी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है उसमें या तो धांधली सामने आती है या फिर हाईकोर्ट में लटक कर रह जाती है।



उन्होंने कहा कि एसएफआई व डीवाईएफआई मांग कर रही है कि हिमाचल प्रदेश में स्थाई रोजगार की नीति बनाई जाए और भर्ती प्रक्रिया में फैल रहे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। सरकार प्रदेश के हर युवा को स्थाई रोजगार देने का प्रावधान करें। इन्हीं मांगों को लेकर 12 अगस्त को एसएफआई व डीवाईएफआई द्वारा सयुंक्त रूप से विधानसभा का घेराव किया जा रहा हैं। प्रदेश के कौने-कौने से हज़ारों छात्र वयुवा विधानसभा का घेराव करने के लिए 12 अगस्त को शिमला पहुंचेंगें। इसमें मंडी जिला जिला से भी 1000 से अधिक छात्र व युवा भाग लेंगे।           इस अवसर पर नौजवान सभा जिला प्रधान महेंद्र राणा, सचिव संजय जमवाल, एसएफआई जिला प्रधान अनिल कुमार, सचिव उपेन्द्र कुमार, देवेंद्र, अंकुर,पविंदर, वेद कुमार संजना इत्यादि ने हिस्सा लिया।






धर्मपुर में परिवारराज से आज़ादी के लिए 15 अगस्त से शुरू होगी पदयात्रा! पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-रणराज राणा

 धर्मपुर में परिवारराज से आज़ादी के लिए 15 अगस्त से शुरू होगी पदयात्रा!

पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-रणराज राणा




BHK NEWS HIMACHAL

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 15 अगस्त से धर्मपुर में परिवारराज से मुक्ति पाने के लिए पदयात्रा शुरू करेगी।जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता व पुर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह करेंगे।इसका निर्णय आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में से आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक में लिए गए फ़ैसले की जानकारी देते हुए पार्टी नेता रणराज राणा ने बताया कि धर्मपुर में वर्तमान में विधायक व मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा उनका बेटा अघोषित तौर पर विधायकी कर रहा है और दूसरी तरफ़ उनकी बेटी जो ज़िला पार्षद है वह भी अलग से यहाँ पर दखलंदाजी करती है जिससे प्रशासन, पँचायत प्रतिनिधि और आम जनता परेशान है और इस परिवारराज से छुटकारा पाना चाहती है।रनताज राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भूपेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाने का भी फ़ैसला आज बैठक में लिया गया।जिसकी तैयारी के रूप में गांव गांव में जंसमर्क अभियान और पदयात्रा आयोजित की जाएगी ताकि विधानसभा चुनावों में इस बार बदलाव सुनिशित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में धर्मपुर के विधायक चार चार विभागों के मंत्री तो बने हैं लेकिन उनकी शक्तियों का इस्तेमाल उनका बेटा और बेटी ही कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है और कृषि, बागवानी, बिजली, जकशक्ति, राजस्व, परिवहन, शिक्षा इत्यादि विभागों में सात सौ से ज़्यादा कर्मचारियों के पद ख़ाली पड़े हुए हैं जिन्हें भरने के लिए मंत्री ने गत साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया।केवल कम पैसे पर पार्ट टाइम भर्तियाँ की हैं जिन्हें साढ़े तीन हज़ार से साढ़े पांच हजार रुपये मासिक वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।जकशक्ति और लोकनिर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और अपने चेहते ठेकेदारों को फ़ायदा पहुंचाया गया है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया की धर्मपुर में सरकारी धन को ठेकेदारों के जरिये इकठ्ठा किया जा रहा है और उसे मंत्री के बेटे और बेटी की गैर सरकारी संस्थाओं को दान दिया जा रहा है।फ़िर उस धन से महिला मण्डलों, युवक मण्डलों,मनरेगा मजदूरों को सामग्री के रूप में बांटा जा रहा है ताकि उसके बदले आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट हासिल किए जा सकें।लेक़िन इस बार धर्मपुर में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है और यदि ज़रूरत पड़ी तो सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस परिवार के विरुद्ध सांझा उम्मीदवार उतारने के लिए भी गठजोड़ कर सकते हैं जिसका फ़ैसला सही समय पर लिया जायेगा।बैठक में मोहनलाल, मिलाप चन्देल, कश्मीर सिंह, मेहर सिंह,रूपलाल बिष्ट,अशोक कुमार, रूपचन्द गुलेरिया, शम्भू राम, टेक सिंह, देश राज, सुरेंद्र सिंह,विकास सकलानी, बाला राम, रामचन्द ठाकुर, करतार सिंह चौहान, टेक चन्द,लुददर सिंह, प्रकाश सकलानी, श्यामलाल, सिंह इत्यादि ने भाग लिया।



शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, जर्सी गाय, व्यान पर समृति ईरानी बतायें भाजपा ने क्यों नहीं माँगी माफ़ी :- एन. के. पन्डित

 


50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, जर्सी गाय, व्यान पर समृति ईरानी बतायें भाजपा ने क्यों नहीं माँगी माफ़ी :-  एन. के. पन्डित


 

BHK NEWS HIMACHAL

स्मृति ईरानी और सोनिया गाँधी बिबाद में अब आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज व कांग्रेस पार्टी के ब्रांड फायर तेज तर्रार नेता एन. के. पन्डित भी खुल कर कूद गए हैं, उन्होंने केंद्रीय मन्त्री श्रीमती समृति ईरानी से पूछा की वो देश की जनता को बतायें की 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड व जर्सी गाय, अनुराग ठाकुर का व्यान जुत्ते मारो जैसे व्यान पर भाजपा ने क्यों नहीं माफ़ी माँगी ! उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का व्यान जर्सी गाय, 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, साध्वी प्रज्ञा, और कई भाजपा के व्यान कहाँ तक तर्क संगत हैं ! श्री पन्डित ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की आप करो तो सब चंगा और हम करे तो करैक्टर ढीला ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा ! पन्डित ने समृति ईरानी को एक नौटंकी राजनेत्री की संज्ञा देते हुए नसीहत दी की आप लोकसभा की मर्यादा का ख्याल रखे वो लोकसभा है ना की आपका फ्लॉप सीरियल सास भी कभी बहु थी उन्होंने समृति ईरानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की समृति ईरानी ना ही अच्छी सास है और ना ही अच्छी बहु क्योंकि आपने देश की लोकसभा को भी एक नाटक समझ रखा है !



आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने सपष्ट कहा की कांग्रेस पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी क्यों और किस बात कि माफ़ी मांगे पहले समृति ईरानी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पास जाएँ और उनको 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, और जर्सी गाय, जैसे बयानों पर माफ़ी मांगने को बोले ! एन के पन्डित ने हिमाचल के मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा की वो भी बिना बजह इस विवाद में ना कूदे ! उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में भाजपा अब कुछ दिन की मेहमान रह गयी है तथा आम आदमी पार्टी से हर रोज कई नेता अपनी गलती का पछतावा करके पीछा छुड़ा कर एक एक व्यक्ति आम आदमी पार्टी को छोड़ रहा है, तथा दूसरी और हर रोज कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं जिस तरह से दिन प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ रहा हैं उस से एक बात सपष्ट हैं की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन ने जा रही हैं कांग्रेस 60 और भाजपा 8 सीट पर लुढ़क जाएगी क्योंकि प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर जी को सिराज विधान सभा सीट बचाने के भी लाले पड़ गए हैं ! 



एन. के. पन्डित ने कहा की जय राम सरकार के कई कैबिनेट मन्त्री हारेंगे खासकर श्री सुरेश भारद्वाज की तो जमानत भी राजधानी शिमला से जब्त होगी ! पन्डित ने कहा की शिमला, बिलासपुर, ऊना, सोलन, कुल्लू, लाहौल, हमीरपुर, काँगड़ा, मण्डी,चम्बा,  किन्नौर से तो भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी ! उन्होंने कहा की भाजपा नेता मेरी न्यूज़ का आज ही स्क्रीन शॉट लेकर रख ले सिर्फ 2-3 जिलों में ही 8 सीट मिलेगी और कांग्रेस पार्टी पुरे हिमाचल प्रदेश से भाजपा का सफाया करके ही दम लेगी क्योंकि महँगाई, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम, किसान, बागवान, के तमाम मुद्दे कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार चुनावी हथियार होंगे ! एन. के. पन्डित ने राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा की जय राम जी आप तो 24 घण्टे हेलिकॉप्टर में जैसे हवा में उड़ते रहते हैं वैसे ही दिवाली के बाद आपकी सरकार भी हवा में उड़ जाएगी पर यहाँ भी कांग्रेस पार्टी के नेता एन. के. पन्डित राजनीतिक चुटकी लेना ना भूले श्री पन्डित ने प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर जी को विश्वास दिलाते हुए वायदा किया की आप जय राम जी चिंता ना करें हम विपक्ष की पूरी इज्जत और मान सम्मान देंगे पर हो सकता हैं की विपक्ष का नेता आप ना हो धूमल साहब ही हो ??????




गुरुवार, 28 जुलाई 2022

विश्व जागृति मिशन का इस माह का आखिरी सत्संग रोशन होटल के वेंकट हॉल

 विश्व जागृति मिशन का इस माह का आखिरी सत्संग रोशन होटल के वेंकट हॉल।


मंडल के प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने दी जानकारी।



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।

विश्व जागृति मिशन सुंदर नगर मंडल के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि इस माह का आखिरी सत्संग जो कि गोपाल मंदिर भोजपुर में होना था। वह अब रोशन होटल वेंकट हाल में होगा। उन्होंने गुरु पूर्णिमा में जिस प्रकार से करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया था। इसी प्रकार सुंदरनगर, बाहर व आसपास के क्षेत्रों के लोगों से आह्वान किया है कि वह गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस माह के आखिरी सत्संग में शिरकत करने जरूर पहुंचे। सत्संग कीर्तन 11:00 बजे शुरू होगा और दोपहर आज 2:00 बजे एक भव्य विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सुंदर नगर मंडल के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम मनकोटिया ने दी।



ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन मंडल महादेव की बैठक प्रभारी शेष राम आजाद की अध्यक्षता में हुई

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन मंडल महादेव की बैठक प्रभारी शेष राम आजाद की अध्यक्षता में हुई 





BHK NEWS Himachal

 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन मंडल महादेव की बैठक प्रभारी शेष राम आजाद की अध्यक्षता में हुई यहां पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष जिला मंडी के जिला प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान ने हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर शेष राम आजाद ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में 10 मंडलों के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों को एकजुट होकर विधानसभा 2022 के चुनाव में कांग्रेस की जीत रिकॉर्ड मतों से दर्ज करवाने के लिए आह्वान किया और उन्हें टिप्स भी दिए गए। हां मैं








सुंदरनगर के चांगर क्षेत्र से पूर्व फौजी के घर से पकड़ी अवैध शराब की पेटियां। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज

 सुंदरनगर के चांगर क्षेत्र से पूर्व फौजी के घर से पकड़ी अवैध शराब की पेटियां।



पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज।



BHK NEWS Himachal

सुंदर नगर।


बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने सुंदरनगर शहर के चांगर क्षेत्र में पूर्व फौजी के घर से देर रात शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने शराब को कब्जे में ले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम ASI अनिल कुमार ने के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी. वही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला की क्षेत्र में एक व्यक्ति एचपी 69-3920 से शराब उतार रहा है जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके घर से देसी शराब उन्ना नंबर-1 की 3 पेटी, संतरा-11 बोतल, रॉयल स्टैग-3 पेटी, ब्लेंडर प्राइड-1 पेटी, वुडमैन-1 पेटी, ऑल सीजन-15 बोतल, मैक डबल-29 बोतल, रॉयल चैलेंज 12 बोतल सहित Tuborg सट्रांग बियर-1 पेटी बरामद की गई जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति से शराब का लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह पेश नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब बरामद की है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले लोग को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



कपाही पंचायत के मौजूदा प्रधान ओम प्रकाश ने थामा कांग्रेस का दामन

 कपाही पंचायत के मौजूदा प्रधान ओम प्रकाश ने थामा कांग्रेस का दामन



BHK NEWS HIMACHAL

1991 में छात्र राजनीती से राजनीती में कदम रखने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की कपाही पंचायत के मौजूदा प्रधान ओम प्रकाश जस्वाल ने आम आदमी पार्टी और भाजपा को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि ओम प्रकाश जस्वाल इससे पहले कपाही पंचायत के उपप्रधान और आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

बाइट ओमप्रकाश जस्वाल और सोहन लाल ठाकुर



Video देखने के लिए 

https://www.youtube.com/c/BHKNEWSHimachal

इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर भाजपा को कोई टक्कर दे सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है इसके इलावा हिमाचल प्रदेश में किसी भी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश जस्वाल ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में लगातार कांग्रेस का परिवार बढ़ रहा है. जिसके दम पर आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार झेल रही है। खाने की हर चीज पर सरकार द्वारा टैक्स लगाया जा रहा है जिससे जनता त्रस्त है



हिमाचल किसान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन संपन्न • सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर पारित किए 6 प्रस्ताव। • सम्मेलन में 37 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन



हिमाचल किसान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन संपन्न

सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर पारित किए 6 प्रस्ताव।

सम्मेलन में 37 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर फिर से संभालेंगे राज्याध्यक्ष की कमान, होत्तम सोंखला होंगे राज्य महासचिव तथा सत्यवान पुण्डीर को राज्य वित्त सचिव की पुनः जिम्मेदारी।

5 अगस्त को सेब उत्पादक संघ के सचिवालय पर प्रदर्शन का किसान सभा करेगी समर्थन।



BHK NEWS HIMACHAL

हिमाचल किसान सभा के 16वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश के 6 प्रमुख मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये गए जिनमें 1) सेब की खेती पर संकट, 2) दूध के दाम एवं पशुपालन, 3) सब्जी उत्पादन से जुड़े मुद्दे, 4) मनरेगा, 5) सार्वजनिक सेवाओं की मजबूती तथा 6) भूमि अधिग्रहण प्रभावितों के मुद्दे आदि शामिल हैं।



सेब उत्पादक संघ के पूर्व राज्य सचिव तथा ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ सेब पर संकट के प्रति चिंता ज़ाहिर की। सिंघा ने बताया कि आज किसान-बागवान 1987 एवं 1990 की तर्ज पर लामबंद होने शुरू हुए हैं।  क्योंकि सरकार ने कार्टन, ट्रे, खाद, कीटनाशकों की कीमतों में भारी वृद्धि करके ऊपर से GST बढ़ा दिया। ऐसे में किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। किसानों ने 5 अगस्त को प्रदेश सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला किया है, सिंघा ने प्रदेश के किसानों से इसे सफल बनाने की अपील की है।



इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ. विज्जू कृष्णन तथा राष्ट्रीय महासचिव हन्नन मौला ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।



डॉ. विज्जू कृष्णन ने केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के दावे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केवल कोरे नारे देने से किसानों की स्थिति नहीं बदलने वाली। सरकार किसानों को गुमराह करती है और बड़े उद्योगपतियों को लाभ देती है, इन नीतियों को हमारे आम किसानों को समझना होगा और एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। डॉ. विज्जू ने फसल आधारित संगठनों को सक्रिय करने व व्यापक आंदोलन विकसित करने का आह्वान किया।



राष्ट्रीय महासचिव हन्नन मौला ने हिमाचल इकाई से आने वाले समय में देश के साथ प्रदेश में व्यापक किसान आंदोलन विकसित करने की अपील की। 



सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के केरल के कन्नूर में होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन के लिए प्रदेश से 20 सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल को भी चयनित किया।



सम्मेलन में 37 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें 11 सदस्यों का सचिवमण्डल चुना गया।  डॉ. कुलदीप सिंह तंवर को पुनः राज्याध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। राज्य महासचिव होत्तम सोंखला, और सत्यवान पुण्डीर पुनः राज्य वित्त सचिव होंगे।



उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी कुशाल भारद्वाज, नारायण चौहान, पूर्ण ठाकुर व सतपाल को तथा राज्य सह सचिव देवकीनंद, गीता राम, प्यारेलाल वर्मा एवं राजेन्द्र ठाकुर को चुना गया। इसके अलावा जिला कमेटियों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा फसल आधारित संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव राज्य कमेटी के सदस्य होंगे। डॉ. ओम प्रकाश तथा डॉ. राजेंद्र चौहान को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में कमेटी में शामिल किया गया।




बुधवार, 27 जुलाई 2022

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया


आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

BHK NEWS HIMACHAL

आज एसएफआई  विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में  आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।



इस धरने प्रदर्शन में बात रखते हुए विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि बड़े लंबे समय से एसएफआई ने विश्वविद्यालय के प्रशासन के सामने और लाइब्रेरी के प्रशासन के सामने मांग उठाई है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के अंदर छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है एसएफआई मांग करती है कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के अंदर छात्रों की बैठने की क्षमता को जल्द से जल्द बढ़ाया जाए ताकि छात्रों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।


 

इस धरने को आगे बढ़ाते हुए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव सन्नी सेक्टा ने बात रखते हुए कहा कि परीक्षाओं का दौर नजदीक है जिसके चलते  छात्र लाइब्रेरी के अंदर पढ़ने के लिए आ रहा है परंतु उसे  लाइब्रेरी के अंदर बैठने की जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पा रहा है यह बड़ा सवाल प्रशासन के सामने  खड़ा उठता है अगर विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी के अंदर छात्रों के बैठने की क्षमता कम है तो विश्वविद्यालय प्रशासन से एसएफआई मांग करती है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के अंदर सेंट्रल रीडिंग रूम खोला जाए जिसके अंदर 400 500 के  लगभग छात्र बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें । इसमें आगे बात रखते हैं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन डिजिटल केंपस की बात करता है परंतु अभी तक वह छात्रों को वाईफाई की सुविधा भी नहीं दे पाया है जिसके चलते जो लाइब्रेरी के अंदर छात्र पड़ रहा है या पीएचडी के अंदर जो छात्र अपने शोध का कार्य कर रहा है किस तरह वह अपना कार्य पूरा कर पाया कर पाएगा उन्होंने आगे बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का काम है कि छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन  लगातार  छात्रों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने में नाकामयाब रहा है जिसके चलते लगातार विश्वविद्यालय के अंदर हालात यहां बने हैं कि विश्वविद्यालय के अंदर  सुधार नहीं हो पा रहा है एनआईआरएफ की रैंकिंग जो हाल ही में आई है उसके अंदर  विश्वविद्यालय 200 के रैंक से बाहर हो चुका है



 एएसएफआई विश्वविद्यालय इकाई  यह मांग करती है  कि यदि इन मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय के अंदर प्रशासन का घेराव किया जाएगा जिसका  जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा। 




मंगलवार, 26 जुलाई 2022

कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम का प्रतीक : आकाश नेगी* *एबीवीपी एचपीयू इकाई ने मनाया कारगिल विजय दिवस, पुस्तकालय के बाहर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि*



*कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम का प्रतीक : आकाश नेगी*



*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने मनाया कारगिल विजय दिवस, पुस्तकालय के बाहर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि*


BHK NEWS HIMACHAL

26 जुलाई 2022

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन जवानों को याद करते हुए उनके सम्मान में मुख्य पुस्तकालय के बाहर रंगोली चित्रित की | 



इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी की ऐसी मिसाल है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। हाड़ कंपाती सर्दी में करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल  में लड़ी गई इस जंग में देश ने अपने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को गंवाया था, जबकि 1300 से ज्यादा जांबाज देश के लिए लड़ते हुए जख्मी हुए थे, वीरगति को प्राप्त हुए अधिकांश जवान अपने जीवन के 30 वसंत भी नही देख पाए थे। इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह किया, जिसकी सौगन्ध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है। इन रणबाँकुरों ने भी अपने परिजनों से वापस लौटकर आने का वादा किया था, जो उन्होंने निभाया भी, मगर उनके आने का अन्दाज निराला था। वे लौटे, मगर लकड़ी के ताबूत में। उसी तिरंगे मे लिपटे हुए, जिसकी रक्षा की सौगन्ध उन्होंने उठाई थी। जिस राष्ट्रध्वज के आगे कभी उनका माथा सम्मान से झुका होता था, वही तिरंगा मातृभूमि के इन बलिदानी जाँबाजों से लिपटकर उनकी गौरव गाथा का बखान कर रहा था।



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस जंग की शुरूआत 3 मई 1999 को करते हुए कारगिलकी ऊंची पहाड़ियों पर 5,000 सैनिकों के साथ घुसपैठ की थी और वहां कब्जा जमा लिया था। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन विजय चलाया। भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए इस आपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत  भूमि को घुसपैठियों से मुक्त कराया था | इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का, जो हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह दिन समर्पित है उन्हें, जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।



आकाश ने कहा कि कारगिल युद्ध  ऊँचाई पर लड़े जाने वाले विश्व के प्रमुख युद्धों में से एक है। इस युद्ध की प्रमुख बात दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होना था पर कहते हैं कि कोई भी युद्ध हथियारों के बल पर नहीं लड़ा जाता है, युद्ध लड़े जाते हैं साहस, बलिदान, राष्ट्रप्रेम व कर्त्तव्य की भावना से और हमारे भारत में इन जज्बों से भरे युवाओं की कोई कमी नहीं है। मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा- हमेशा के लिए बसी रहेंगी | 







सोमवार, 25 जुलाई 2022

विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज इकाई भरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा आज 500 पौधे लगाए गए

 

विकासार्थ विद्यार्थी  द्वारा   पौधारोपण महाअभियान के  अंतर्गत  आज इकाई   भरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया।



 कार्यकर्ताओं के द्वारा आज  500 पौधे लगाए गए 


BHK NEWS HIMACHAL

 महेंद्र ठाकुर: (चम्बा)  इकाई मंत्री विवेक चाडक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम  स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के माध्यम से इकाई भरमौर ने घराडू में  जा कर  पौधारोपण किया।  इसमें हमारे साथ  स्थानीय स्कूल डीएवी DAV  के छात्र एवं छात्राओं ने भी   पौधारोपण के इस कार्यक्रम में भाग लिया  



 उन्होंने बताया कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए लगातार संघर्ष करना चाहिए।   क्योंकि यही पर्यावरण मानव जीवन की संरचना का मूलभूत आधार है । तथा अगर प्रकृति और पर्यावरण  सुरक्षित रहेंगे। तभी मानव के जीवन का अस्तित्व सुरक्षित रह पाएगा तथा उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है और यह संगठन एक ऐसा संगठन है जो अपनी कार्यशैली और समाज को ध्यान में रखकर  ब संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहा है ।



 विद्यार्थी परिषद ने पूरे भारतवर्ष में अपने आयाम सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से 1 करोड से अधिक पौधारोपण का कार्य किया है हिमाचल प्रांत में भी एक लाख से अधिक पौधा रोपण का कार्य किया है जिसके अंतर्गत जिला चंबा में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी के साथ मिलकर मिलकर विभिन्न इकाइयों के द्वारा  5000 पौधे रोपे गए हैं। तथा आज इसी अभियान के तहत इकाई भरमौर के कार्यकर्ताओं के द्वारा भरमौर / घराडू में जा कर एबीवीपी के  कार्यकर्ताओं के द्वारा 500 पौधे लगाए गए तथा विद्यार्थी परिषद एक पर्यावरण हितैषी तथा उनके संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषद के द्वारा आगे भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए लगातार पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा जिसमें विद्यार्थी परिषद समाज की सहभागिता के साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए अग्रसर रहेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री जगपाल चौहान जी ,  



नगर अध्यक्ष - एडवोकेट  करण  गौतम 

 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य -विवेक चाडक


 इकाई -उपाध्यक्ष  स्वाति शर्मा, एस एफ डी प्रमुख  दीपांशी शर्मा, बीए प्रमुख प्रियंका,  सह सचिव शीतल शर्मा, कार्तिक चाढ़क , अमित ठाकुर, अतुल शर्मा ,शिवानी शर्मा , और नगर इकाई के कार्यकर्ता एवं वन विभाग के कर्मचारी   उपस्थित रहे।



विशेष रूप से स्थानीय  स्कूल DAV डीएवी के छात्र  एवं छात्राओं ने और स्कूल के अध्यापकों ने  भी इस वृक्षारोपण अभियान में  सहयोग  किया ।



प्रस्तावित बल्ह एअरपोर्ट के विरोध मे 9 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी ।

प्रस्तावित बल्ह एअरपोर्ट के विरोध मे 9 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी ।


BHK NEWS HIMACHAL

यादविंदर: (नेरचौक) बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में हुई।माननीय मुख्यमंत्री से बार बार आग्रह करने पर भी न तो मिलने  का समय दे रहे हैं और न ही जो पत्र समिति ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को भेजे उसका जबाव दे रहे हैं।इसका अर्थ यही निकलता है कि वह एकतरफा बल्ह के किसानों को उजाड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं।कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक मत से हवाई अड्डे के विरोध में कड़े से कड़ा संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में 5 अगस्त,2022 से 7 अगस्त,2022  तक  गावँ गावँ में संपर्क अभियान तेज कर उसके पश्चात 9 अगस्त,2022 को समस्त क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जायगी।इसमें समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया,परस राम उपाध्यक्ष हिमाचल किसान सभा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी, हरी राम ,श्याम लाल,सोहन लाल ,सरवन कुमार, जय राम सैनी,पूरण सैनी,नरेंद्र सिंह, पम्मी,बलवंत सैनी,राजू वालिया,कैप्टन प्रेम दास,रामजी दास,जगदीश चंद्र,अमर सिंह वालिया,गुलाम रसूल,दिला राम,सुरेंद्र कुमार,शेर सिंह वालिया,हेम राज सैनी,भवानी सिंह,नन्द लाल,जय राम वालिया,नन्द लाल चौधरी,परमा राम,मनी राम,सायरू राम,प्रेम दास,आदि शामिल हुए।


बाइट नन्द लाल वर्मा




धर्मपुर पीडब्ल्यूडी एक्सईन घर से चला रहे हैं दफ्तर-भूपेंद्र आवास में कुछ खास तरह के लोगों को आने की है इजाजत, मंत्री का आश्रीवाद होने के कारण ही कर रहे हैं घर से काम

 धर्मपुर पीडब्ल्यूडी एक्सईन घर से चला रहे हैं दफ्तर-भूपेंद्र

आवास में कुछ खास तरह के लोगों को आने की है इजाजत,

मंत्री का आश्रीवाद होने के कारण ही कर रहे हैं घर से काम



BHK NEWS HIMACHAL

लोकनिर्माण विभाग के धर्मपुर मंडल में कार्यरत अधिशाषी अभियंता अपना कार्य दफ़्तर के बजाये अपने आवास करते हैं।लेकिन वहां पर भी चुनींदा लोगों के ही काम करते हैं।ये आरोप पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने लगाया है।उन्होंने कहा कि धर्मपुर में चार साल पहले मंडप उपमण्डल में कार्यरत सहायक अभियंता को कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता लगाया गया था जो अभी तक भी उसी तरह यहां पर कार्यरत हैं लेकिन बड़ी हैरानी और आम जनता के लिए परेशानी की बात है कि उक्त अधिशासी अभियंता पिछले एक साल से किसी बीमारी के बहाने अपना काम आवास से चला रहे हैं।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इनको यहां के मंत्री का पूरा आश्रीवाद प्राप्त है जिसके चलते वे अपना काम घर से ही करते हैं जबकि उनसे मिलने के लिए जहां हर रोज़ पँचायत प्रतिनिधि व आम जनता अपनी मांगों व समस्याएं दूर करने के उद्देश्य से कार्यालय में आते हैं लेकिन एक्सईन कभी भी ऑफिस में हाज़िर नहीं होते हैं।सबसे ज्यादा दिक्कत महिला पँचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को हो रही है जिन्हें अपने काम करवाने के लिए उनके आवास पर जाना पड़ रहा है।धर्मपुर खण्ड में 54ग्राम पंचायतें है जिनमें से पचास प्रतिशत महिला प्रधान हैं और उन्हें विभागीय कार्यों के लिए एक्सईन के पास आना होता है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनसे कुछ लोगों ने इस बारे हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया है ताकि राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त ये अधिशाषी अभियंता अपना काम कार्यालय से करें न कि घर से।उन्होंने यह भी आरोप लगाया है पिछले पांच सालों में पांच लाख रुपए से कम वाले हजारों काम इन्होंने मंत्री के कहे अनुसार अवॉर्ड किये हैं और उनकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये तो इस एक्सईन को अवश्य ही जेल की हवा खानी पड़ेगी।लेक़िन इसे जिस प्रकार से मंत्री ने फ्री हैंड दिया है उसके चलते कोई भी इस कर्यप्रणाली और भरस्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाता है।धर्मपुर में सैंकड़ों कामों की पेमेंट लंबित है लेक़िन ये एक्सईन उन्हीं ठेकेदारों के बिल पास करते हैं जिन्हें मंत्री कहते हैं।बाकी लोगों से वे महीनों तक मिलते तक नहीं है।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पास लोकनिर्माण विभाग होने के कारण और जलशक्ति मंत्री का पूरा हस्तक्षेप होने के कारण जिस प्रकार से इस अधिकारी को यहां रखा गया है और उसे घर से काम करने की छूट दी गई है उसकी जांच होनी चाहिए।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले सभी कार्यों की आर टी आई के माध्यम से सूचना ली है जिससे ये बात सामने आई है कि एक बड़े काम को जानबूझकर तोड़ कर एक्सईन की पावर के भीतर पांच लाख रुपए तक जारी किया गया है और ये सब उन्होंने मंत्री के कहने पर किया है।उन्होंने बताया कि वे इस अधिकारी के ख़िलाफ़ आरटीआई चार्जशीट तैयार करेंगे ताकि उनके द्धारा किये गए सरकारी धन के गोलमाल पर से पर्दा डालने की उनकी कोशिश विफल हो सके।ये अधिकारी सरेआम यह भी दावा करते हैं कि भाजपा की सरकार रिपीट होगी इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।इससे साफ़ है कि ये अधिकारी धर्मपुर में लोकनिर्माण विभाग में हो रहे काले कारनामों को अमलीजामा पहनाने में बिना किसी भय के अपनी भूमिका निभा रहे हैं जिसके बारे तुरंत कार्यवाई होनी चाहिये।



खो- खो खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ अगस्त के अंतिम तक ऊना और धर्मशाला में हिमाचल ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन कर रही है

खो- खो खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ अगस्त के अंतिम तक ऊना और धर्मशाला में हिमाचल ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन कर रही है




BHK NEWS HIMACHAL

 खो-खो संघ हिमाचल प्रदेश के सचिव तथा  जिला मंडी के महासचिव  लक्ष्मी दत्त ने बताया कि खो- खो खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ अगस्त के अंतिम तक ऊना और धर्मशाला में हिमाचल ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन कर रही है इसमें खो खो खेल के साथ 14 अन्य खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उक्त ओलंपिक में खो-खो प्रतियोगिता में हिमाचल के 8 जिलों की पुरुषों की टीमें तथा 6 महिलाओं की टीमें भाग लेगी इसके लिए जिला मंडी की दोनों वर्ग की टीमें चयनित होगी। इसके लिए 25 जुलाई सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह के खेल मैदान में खो खो  खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि उक्त ट्रायल हेतु निर्धारित स्थान पर सुबह 10:00 बजे अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचना सुनिश्चित करें।

रविवार, 24 जुलाई 2022

CPIM ने कहा कि जनता को जिंदा रहने की वस्तुओं पर 5%से 18%GST लगाया गयाहै

 CPIM ने कहा कि जनता को जिंदा रहने की वस्तुओं पर 5%से 18%GST लगाया गया है 



BHK NEWS HIMACHAL

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)लोकल कमेटी सरकाघाट और धर्मपुर ने केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने व मंहगाई बढाने का विरोध किया है।पार्टी के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के 75 साल में पहली बार आटा, चावल, दाल,पनीर, दूध, दही,मांस, मछली व गुड़ आदि खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाया है।खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से इनके दामों में बढोतरी होगी जिससे आम जनता को दो वक़्त की रोटी खाना मुश्किल हो जायेगा । माकपा केंद्र सरकार के इस फैसले कि घोर निंदा करती है। सरकार जानबूझ कर बड़े कारपोरेट व उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये मंहगाई को बढ़ा रही है। सरकार अमृत महोत्सव के चलते आम जनता को राहत देने के बजाय उनके अधिकारों पर क्रूर हमले कर रही है।जिससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है। रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,कपड़ा,शिक्षा, स्वास्थ्य व जिंदा रहने के लिये आवश्यक समान को लगातार मंहगा किया जा रहा है। दूसरी तरफ कारपोरेट घरानों को करों में  छूट दी जा रही है। कारपोरेट घरानो के 11 लाख करोड़ के बैंको से लिये कर्ज माफ कीय गए है।उन्हें बेलआउट पैकेज देकर भारी मुनाफा कमाने और जनता की लूट करने की खुली छूट दी जा रही है। कारपोरेट घरानों को दी जा रही छूट से राजस्व को जो घटा होता है उसे पूरा करने के लिये सरकार द्वारा आम जनता पर भीषण प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर लगाए जा रहे है। सरकार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सब मना रही है। मोदी सरकार अमीरो के लिये फायदे पहुंचा कर अमृत वर्षा कर रही हैं जनता के लिये तो लूट के उत्सब है।



सरकार ने होटल उद्योग पर 12%GST लगा दिया जिससे पर्यटन उधोग पर  विपरीत प्रभाव पड़ेंगे।यहां तक मोदी सरकार ने अंत्येष्टि सामग्री कफ़न आदि पर भी जीएसटी लगा कर देश वासियों से भदा क्रूर मजाक किया है। सरकार की निजीकरण की नीतियों की  बजह से रोजगार में भारी कमी आई जून माह में 1 करोड़ 40 लाख  रोजगार कम हुये जो चिंता का  विषय है। CPIM ने कहा कि जनता को जिंदा रहने की वस्तुओं पर 5%से 18%GST लगाया गयाहै । दूसरी तरफ सोने कि खरीद पर 3% और हीरे की खरीद पर 1.5%GST लगाई गई है। यह मोदी सरकार की अमीरों को छूट और गरीबों की लूट करने की नीति है। माकपा की लोकल कमेटी ने सरकार से मांग की है कि बड़े कारपोरेट घरानों को टैक्सों में छूट, लोन माफी व अन्य रियायतें देना बंद करें। उनसे ज्यादा कर  वसूले जाय। *खाद्य वस्तुओं में लगाई गई GsT को वापिस लिया जाय।* *मंहगाई को कम करने और जनता को राहत देने के लिये उचित कदम उठाए जाए।रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी को वापिस लिया जाय।सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण न किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत किया जाए।



शनिवार, 23 जुलाई 2022

ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

 ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

BHK NEWS HIMACHAL

मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा)-:हिमाचल प्रदेश ग्राम की पंचायत दरव्यास की एक वार्ड में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके घर की हालत इतने खस्ता है कि वह मकान कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उस मकान में रहना मुश्किल हो रहा है। यह मकान बद्री राम का है। जो बहुत ही गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है। उनकी छ बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और चार बेटियां स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है इस ग्राम पंचायत दरव्यास की कुल आबादी लगभग 850 के करीब है। इस परिवार का चुनाव आई आर डी पी में 2008 से चला आ रहा है। लेकिन इस परिवार का कहना है कि आजतक उनको मकान नसीब नहीं हो रहा है। इस परिवार को कभी तो बिना खाना खाने के आपने गुजारा करना पड़ता है। बद्री राम कि पत्नी मानसिक रूप परेशान रहती है। जिसकी दवाई के ऊपर हजारों रुपए हर महीने का खर्च आता है। ग्राम पंचायत दरव्यास के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अभी तक उसकी कोई भी हेल्प नहीं की है। बद्री राम के साथ ही ग्राम पंचायत दरव्यास की प्रधान का घर सौ मीटर की दूर पर है। बद्री राम के घर के साथ ही उनका रोज आने जाने का रास्ता है। बल्कि उन लोगों को इस मुद्दे को लेकर सबसे आगे आने की जरूरत है। 2022, 2023 के सैल्फ में बद्री राम का मकान नहीं डाला गया है। जबकि उस सैल्फ में अमीर लोगों के कामों को डाला गया है। यह बड़े शर्म कि बात है उस सैल्फ को देखकर ही कोई भी व्यक्ति कहा सकता है कि चुने हुए प्रतिनिधि अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं। जब से यह पंचायत बनी है इससे सैल्फ से ही अंदाजा लगाया जाता सकता है कि इसमें हर कामों कहीं न कहीं घोटाले हो रहे है। बद्री राम ने जब जब भी पंचायत से सहायता मांगी है उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। बद्री राम बेहद निहायत शरीफ होने का भी एक कारण हो सकता है। इलेक्शन के दौरान ये लोग बहुत लोक लुभावने वादे करते हैं लेकिन जीतने के बाद उन लोगों को भूल जाते हैं जिन लोगों ने इन लोगों को चुनावों में जीत दिलाई होती है। बद्री राम ने आपने मकान पर तिरपाल डाला हुआ है इस बरसात के मौसम में अगर ज्यादा भारी बारिश हो तो उनको आपने मकान में अपनी पत्नी बेटियों के साथ जागकर गुजारना पड़ती है। बद्री राम को न ही तो ग्राम पंचायत की तरफ से कोई मदद मिली है ना ही सरकार की तरफ से। इन विडियो और फोटो को आप देखकर अंदाजा लगा सकते है कि हिमाचल प्रदेश शिखर की ओर है ऐसे तो सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।



जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया

जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया



BHK NEWS HIMACHAL

 जनवादी महिला समिति द्वारा आज सेरी चांदनी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर मांग दिवस को मनाया गया। जिसमें मांग की गई कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाओ, खाद्य वस्तुओं में लगाए गए जीएसटी को भी वापस लिया जाए, डिपो में सस्ता राशन हर परिवार को दिया जाए तथा बायोमेट्रिक मशीन बंद की जाए, कॉपी किताबों पर लगाए गए जीएसटी को वापस लिया जाए, गैस सिलेंडर में सब्सिडी बहाल की जाए और सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया । कैप्टन लक्ष्मी सहगल जनवादी महिला समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक थी जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और देश को आजाद करवाया। उन्हीं की जयंती को याद करते हुए महिला समिति हर वर्ष इस दिन को मांग दिवस के रूप में मनाती है और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है।                     इस अवसर पर जनवादी महिला समिति जिला प्रधान डॉक्टर वीना वैद्य, जिला सचिव जयवंती, सुनीत, रीना, प्रोमिला, सकुंतला, भावना, पूनम इत्यादि ने हिस्सा लिया।



शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

मंडी के नाचन में खाई में गिरी कार, एएसआई की पत्नी की मौत, बेटी घायल

 *मंडी के नाचन में खाई में गिरी कार, एएसआई की पत्नी की मौत, बेटी घायल*


BHK NEWS HIMACHAL

नाचन क्षेत्र के घीड़ी के भग्यार में एक आल्टो कार के बारिश में अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला का पति और बेटी घायल हैं। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय दमयंती के रूप में हुई है। घायलों में 57 वर्षीय अनिल कुमार और 12 वर्षीय राधिका शामिल है। परिवार घुमारवीं से संबंध रखता है।

अनिल कुमार घुमारवीं थाना में एएसआई के पद पर तैनात हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एएसआई अनिल अपने परिवार को लेकर करसोग के बगसाड़ में अपने साढू के घर गए थे।

शुक्रवार को जब वे घर लौट रहे थे तो घीड़ी के भग्यार गांव के पास आल्टो कार भारी बारिश में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दमयंती की मौके पर मौत हो गई जबकि अनिल और राधिका जख्मी हो गए। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

लोगों ने मृतक और घायलों को सड़क मार्ग पहुंचाया। घायलों को नजदीक के रोहांडा सीएचसी में भर्ती किया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।



73वें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 73वें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



BHK NEWS HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व 73वें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला का स्थापना दिवस सप्ताह मनाने के लिए, और धरती माॅ के प्रति उत्तरदायित्व और  सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए करते हुए, शारीरिक शिक्षा विभाग ने 20.07.2022 को शिमला के चैल्ली गांव के पास एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसका उद्देश्य प्रकृति और पृथ्वी की रक्षा के लिए कुछ कार्यों को लागू करके स्वस्थ पर्यावरण के मुद्दों के महत्व के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना था, जिससे सभी के लिए एक सकारात्मक और स्वस्थ वातावरण बन सके।



यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. हरि सिंह थे। इस अभियान में विभाग के 50 से अधिक छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान विभाग के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा लगभग 100 पौधे लगाए गए। आज के दिन शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक वर्ग एवं विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों ने यह शपथ ली कि हम सभी मिलकर एक पौधे के वृक्ष मित्र के तौर पर निरंतर कार्य करेंगे और इन पौधे जो आज रोपे गए हैं जब तक यह पूर्ण वृक्ष का रूप धारण नहीं कर सकते एक मित्र की भांति इन वृक्षों की पूरी देखरेख करेंगे और  लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी विभाग के छात्रों ने ली।





गुरुवार, 21 जुलाई 2022

एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को अनिवार्य करने व शैक्षणिक सत्र 2020 की हॉस्टल कन्टिन्यूशन फीस को आधा माफ करना प्रमुख है

एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को अनिवार्य करने व शैक्षणिक सत्र 2020 की हॉस्टल कन्टिन्यूशन फीस को आधा माफ करना प्रमुख है


BHK NEWS HIMACHAL

आज एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पिछले कल कार्यकारी परिषद में हुए फैसलों का स्वागत किया जिसमें पीएचडी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को अनिवार्य करने व शैक्षणिक सत्र 2020 की हॉस्टल कन्टिन्यूशन फीस को आधा माफ करना प्रमुख है। एसएफआई ने वीसी से मिलकर छात्रहित के लिए किए गए फैसलों के लिए धन्यवाद किया तथा उसके पश्चात एसएफआई इकाई द्वारा वीसी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया जिसमें इलीगल पीएचडी एडमिशन को रद्द करने, दर्शनशास्त्र विभाग खोलने तथा शीघ्र नए हॉस्टल के निर्माण करने की मांग की गई।



एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कॉमरेड रॉकी ने बताया कि पूर्व वीसी डॉ सिकंदर कुमार जो वर्तमान भाजपा सांसद है, ने नियमों को दरकिनार करके अपने चहेतों को पीएचडी में एडमिशन दी है जो साफ तौर पर गलत है। डॉ सिकंदर कुमार ने अपने बेटे के साथ अन्य उच्च अधिकारियों के बच्चो को नियमों को दरकिनार करके एडमिशन दी है। अतः एसएफआई मांग कर रही है कि इन एडमिशन को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए।

इसके अलावा एसएफआई ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉस्फी खोला जाना चाहिए जिसके अंतर्गत विभिन्न पीठ जिनमें अक्सर धांधली की खबरे सामने आती रही है उनको एक डिपार्टमेंट के अंतर्गत पढ़ाया जा सके।

प्रशासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 की हॉस्टल कंटिन्यूशन फीस को आधा माफ किया है लेकिन एसएफआई ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कोरोना काल में कोई हॉस्टल में रहा ही नहीं है इसलिए आधी फीस लेने का भी कोई ओचित्य नहीं है अतः पूरी की पूरी हॉस्टल कंटिन्यूशन फीस माफ की जानी चाहिए।



एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सचिव कॉमरेड विवेकराज ने बताया कि विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन विश्विद्यालय छात्रों को रहने की व्यवस्था की ओर कोई ध्यान देने को तैयार न है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है अतः एसएफआई मांग करती है कि नए हॉस्टल का निर्माण शीघ्र किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मिल सके।



विवेकराज ने बताया कि नॉन टीचिंग स्टाफ की कमी के कारण विश्वविद्यालय हमेशा समय पर रिजल्ट व अन्य कार्यों में नाकाम हो रहा है। लगभग दो साल पहले इन नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे लेकिन अभी तक प्रशासन इसका एग्जाम करवाने में नाकाम रहा है जिस कारण वर्तमान कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ रहा है और कोई भी कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है अतः एसएफआई मांग करती है कि नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा शीघ्र करवाई जाए।



एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कॉमरेड रॉकी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अगर जल्द से जल्द इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो एसएफआई तमाम छात्र समुदाय को इकठ्ठा करके उग्र आंदोलन का रुख करेगी।