रविवार, 31 अक्तूबर 2021

त्रिपुरा के कैलाशहर में अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन

त्रिपुरा के कैलाशहर में अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन


BHK NEWS Yadvinder


 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*

          *हिमाचल प्रदेश*


          


*त्रिपुरा के कैलाशहर में  शुक्रवार (29 अक्टूबर) को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन।*


_________________________

31 अक्तूबर 2021

शिमला।



 त्रिपुरा के कैलाशहर में  शुक्रवार (29 अक्टूबर) को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का अभाविप देशव्यापी, तीव्र विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है। इस कायराना घटना का विरोध करते हुए आज परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिमला में धरना प्रदर्शन किया।


त्रिपुरा के कैलाशहर के R.K.I स्कूल, त्रिपुरा में, सदस्यता अभियान के दौरान अभाविप के कैलाशहर नगर-शाखा मंत्री श्री सिबाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोपकर जानलेवा हमला किया गया। देश भर का छात्र समुदाय इस जिहादी हिंसा से आक्रोशित तथा इस हमले की घोर भर्त्सना करता है तथा घटना में दोषी मोहम्मद नज़मुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा देने की मांग करती है।


अभाविप देशभर में छात्र एवं राष्ट्र हितों के लिए समय-समय पर आवाज़ बुलंद करती रहती है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देशविरोधी तत्व, पूरी लगन से देशसेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं। घटना के विरोध में शनिवार को अगरतला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने एक विशाल रैली भी निकाली। परन्तु अभी तक भी दोषियों का नहीं पकड़ा जाना जिहादी तंत्र के गहरी जड़ों की ओर संकेत करता है। स्थानीय प्रशासन जिहादी तंत्र को तोड़ने की शीघ्र कार्यवाही करे इस प्रकार की मांग करती है।


अभाविप हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि"  आज कुछ जेहादी ताकतें देश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने का प्रयास कर रही हैं , 90 के दशक में जैसे कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ उसी तर्ज पर देश के विभिन्न राज्यों में आज सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने में लगी हैं। ये जेहादी ताकतें देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं , ये लोग रहते और खाते भारत का हैं लेकिन दीमक की तरह देश को खोखला करने में लगे हैं और अपने एजेंडे की पूर्ति के लिए दंगों और हिंसा का सहारा ये जेहादी ताकतें लेती हैं । त्रिपुरा जैसे शांत राज्य में जेहादियों द्वारा स्कूल में सदस्यता कर रहे अभाविप के कार्यकर्ता के पेट में चाकू घोंप कर जानलेवा हमला करना इनकी मानसिकता को दर्शाता है जो सिर्फ और सिर्फ नफरत फ़ैलाने वाली है।"



अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी ने कहा 

"त्रिपुरा में हुई घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस प्रकार के हमलों से हमको डराने वाले प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे। ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की ओर और अधिक दृण-संकल्पित बनाती हैं। यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमे मारकर, डरा-धमकाकर वे हमें पथ-भ्रमित कर देंगे, तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता एक परिवार की तरह घायल कार्यकर्ता के साथ खड़ा है तथा ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध  है।"

__________________________

जारीकर्ता :

*विशाल वर्मा,(8219801488)*

प्रांत मंत्री, 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश



हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया

  हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया 



BHK NEWS nerchowk Yadvinder

आज दिनांक 31-10-2021 को हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संघ के प्रदेशाअध्यक्ष डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल की अध्यक्षता में नेरचौक जिला मंडी में सम्पन्न हुई| जिसमे प्रेदश कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान व् सचिव ने भाग लिया | बैठक में खो –खो संघ की आगामी गतिविधियों एवं खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई | बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम भारतीय खो खो संघ को मान्यता प्रदान करने बारे जो आवेदन किया गया था उसके लिए पुन: स्मरण पत्र जरी किया जाये क्योंकि कुछ लोगो द्वारा प्रदेश में समानातर खो खो संघ चलाने के प्रयास किये जा रहे है जो कि गैर कानूनी व् अवैध है | संघ ले प्रदेश अध्यक्ष के डी लखनपाल जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खो खो संघ का चुनाव विधिवत रूप से भारतीय स्पेशल ओलोम्पिक संघ की अध्यक्षा श्रीमती मल्लिका नड्डा जी की अध्यक्षता एवं खेल विभाग की देख रेख में किया गया है | हिमाचल प्रदेश खो खो संघ के चुनावो में हिमाचल प्रदेश के समस्त पंजीकृत जिल संघो ने भाग लिया है| इस सम्बन्ध में पूर्ण दस्तावेज सहित भारतीय खो-खो संघ को मान्यता हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है | 

प्रदेश अध्यक्ष श्री डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल जी ने कहा कि प्रदेश में खो-खो खेल खो उच्च स्तर पर ले जाया जायेगा त्तथा ग्रामीण क्षेत्रो में खिलाडियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जायेगा | उन्होंने कहा कि जो भारतीय खो –खो संघ ने हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय में प्रतियोगिता करबाने का निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है और इसके लिए राज्य खो-खो संघ पूरी जिम्मेवारी के साथ सहयोग करेगा वशर्त कि पहले हिमाचल प्रदेश खो खो संघ का विवाद सुलझा लिया जाये | उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ का प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय युवा सेवाए व् खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी, और भारतीय स्पेशल ओलोम्पिक संघ की माननीय अध्यक्षा श्रीमती मल्लिका नड्डा जी और भारतीय खो-खो- संघ से दिल्ली में जल्दी मिलेगा व उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जायेगा | 

इस मौके पर श्री आनंद धीमान काँगड़ा, सुरेश कुमार हमीरपुर, पीएन आज़ाद , सी आर चौहान, हेम राज मंडी से , राम पाल बिलासपुर, पवन कुमार बिलासपुर , वीर चंद शिमला , प्रभात शर्मा सिरमौर , राजीव शर्मा सिरमौर, नरेश कुमार शिमला , विजय बन्याल हमीरपुर , प्रकाश चंद हमीरपुर, रजनी कांत कुल्लू मौजूद रहे |    


          


   

    डा॰ के॰ डी॰ लखनपाल

     प्रधान, हिमाचल प्रदेश खो –खो संघ




शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान। • जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता।

  एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान।



• जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता।



      अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

                    जिला शिमला।

          

         BHK NEWS    तिथि : 30/10/2021


• एबीवीपी शिमला के कार्यकर्ताओं ने चलाया व्यवसायिक सदस्यता अभियान।



• जिला के आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर की विद्यार्थियों की सदस्यता।



एबीवीपी शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवसायिक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला शिमला के अंतर्गत आने वाले आईटीआई, मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाकर विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं उनके कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद समाज में किस तरह कार्य करता आ रहा है इसके बारे में बताया।



छात्रों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता क्यों ग्रहण करनी चाहिए इसके बारे में भी अवगत कराया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों एवं समाज हित के संदर्भ में आगामी विषयों के बारे में भी अवगत करवाया गया। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो सदैव समाज हित एवं राष्ट्र हित में सदैव तत्पर रहता है।



शिमला जिला संयोजक मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभाविप शिमला के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी संस्थानों पर जाकर व्यवसायिक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों को परिषद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में तथा संस्थानों में जो भी व्याप्त समस्याएं होती हैं विद्यार्थी परिषद् सदैव उनको प्रमुखता से उठाएगा। मयंक ने कहा कि सभी निजी संस्थानों, आईटीआई संस्थानों में विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में हिस्सा लें रहें हैं।


जारीकर्ता : मयंक कुमार

जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला।

संपर्क सूत्र : +91 89880 76390



डॉ. राकेश पंडित बने आरोग्य भारती के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष

 डॉ. राकेश पंडित बने आरोग्य भारती के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष



BHK NEWS

*सत्यदेव शर्मा सहोड़*


ऊना।

गत दिवस संपन्न आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में डॉ. राकेश पंडित को  नया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसूया ऊईके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय  बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन मुख्य वक्ता एवं भारत सरकार में आयुष मंत्रालय में सचिव डॉ.राजेश कोटेचा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के सभी प्रांतों से आए 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित के अतिरिक्त डॉ बी. एन. सिंह को कार्याध्यक्ष,  लखनऊ से प्रो. मदनलाल भट्ट एवं नासिक से डॉ अनुराधा नरवाणे को उपाध्यक्ष, मैसूरु से टीएन मंजूनाथ एवं रायपुर से डॉ प्रशांत गुप्ता को सचिव चुना गया। आरोग्य भारती देशव्यापी सेवा संगठन स्वस्थ जीवनशैली, औषधीय वनस्पतियों के प्रचार-प्रसार तथा पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के गांव रायपुर सहोड़ां के रहने वाले डॉ. राकेश पंडित आरोग्य एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे हैं। बाल्यकाल से संघ की गतिविधियों में शामिल रहे डॉ राकेश पंडित आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश विभिन्न पदों पर रहने के बाद उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए। भारत सरकार आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम्स ऑफ मैडीसिन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के पद पर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद भी समाज सेवा में निरन्तर सक्रियता से काम कर रहे हैं। डॉ. राकेश पंडित ने आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र अर्लेकर से भेंट कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की।



शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी* *फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*

 

पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी*



*फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*



BHK NEWS Yadvinder  29-10-2021*


*पीएचडी स्कैम को लेकर एनएसयूआई हुई उग्र, एचपीयू कैंपस में की नारेबाजी*



*फ़र्ज़ी दाखिलों को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*



भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी में अवैध प्रवेश को लेकर राज्यपाल के काफिले के सामने नारेबाजी कर के विरोध जताया । पिछले कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० सिकंदर कुमार और उनके प्रशासन के द्वारा हिमाचल विश्वविद्यालय में पीएचडी में अयोग्य लोगों को विश्वविद्यालय के नियमों को ताक पे रखकर प्रवेश दिया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा 21 अगस्त को कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि , हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के प्रोफेसरों के परिवार के सदस्यों को पीएचडी में सीधे दाखिले देने का प्रस्ताव पास किया गया। ओर इसी प्रस्ताव के तहत हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में नेट, जेआरएफ पास न करने पर भी कुलपति ,UIT के निदेशक , डीन प्लानिंग एंड डेवलोपमेन्ट के बच्चों को सीधे पीएचडी में प्रवेश दे दिया गया हैं।। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पुरज़ोर तरीके से खंडन करता हैं। ये हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के छात्रों के साथ धोखाधड़ी हैं औऱ प्रदेश विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पे बहुत बड़ा हमला है। इसी संदर्भ में एनएसयूआई ने हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्पाल को ज्ञापन दिया गया । राज्यपाल महोदय ने एनएसयूआई के साथियों को आश्वासन दिया कि छात्र साथी राजभवन आये और वहां पे इस विषय पे चर्चा की जाएगी और इसका समाधान किया जाएगा। 

एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल बहुत राज्पाल जी से राजभवन में मुलाकात करेगा और एनएसयूआई राज्यपाल महोदय मांग करती है की इस छात्र विरोधी निर्णय को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई  इकाई के राज्य उपाध्यक्ष वीनू मेहता, राज्य महासचिव यासीन भट्ट, एचपीयू परिसर अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास , रजत भारद्वाज , परवीन कंवर ,अभय ,रमेश कुमार सहित एनएसयूआई के अन्य कई छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।



गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया

 हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया



BHK NEWS Mandi Yadvinder


20 वी राष्ट्रिय स्तरीय वुशू प्रतियोगिता-2021 में जिला मंडी के बल्ह (भंगरोटू) से सबन्ध रखने वाली हर्षिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की टीम से खलते हुए कांस्य पदक लाकर हिमाचल प्रदेश का नाम ऊँचा किया यह प्रतियोगिता लवली विश्वविद्यालय जालंधर (पंजाब) में 20 से 25 अक्टूबर 2021 तक वुशू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गयी थी | नेरचौक पहुँचने पर हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व् जिला वुशू संघ मंडी तथा स्थानीय लोगो द्वारा बड़ी धूमधाम व् गर्मजोशी  के साथ हर्षिता का  स्वागत किया गया और पुरे नेरचौक शहर में ख़ुशी का मौहाल बना रहा सभी लोगो ने हर्षिता को कांस्य पदक जितने पर बधाई व् शुभकामनाये दी | इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की झोली में दो कांस्य पदक आये दूसरा पदक जिला कुल्लू के मिनेश ठाकुर को मिला |



इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वुशू संघ के महासचिव, श्री पी. एन. आज़ाद,  उनका भी हिमाचल प्रदेश में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्होने कांस्य पदक विजेता  खिलाडियों को टोपी, शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया व् उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी | और इस मौके पर खेम सिंह महासचिव, जिला वुशू संघ मंडी , हेम राज सयुंक्त सचिव, राज्य वुशू संघ, पूर्ण चंद कोषाध्यक्ष, मनी राम चौहान पूर्व पार्षद, अभिषेक चौहान पार्षद, रमेश चौहान, पवन कुमार, फिरोज खान, रजनी देवी, सरोज कुमारी, रीना देवी, राहुल, रजनीश, सौरभ, हन्नी, प्रियंका, शिवानी, पूनम आदि लोग मोजूद रहे |  




हेम राज

सयुंक्त सचिव 

हिमाचल प्रदेश वुशू संघ




एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।* *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*

  

एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।* 



 *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।* 




      अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

                    जिला शिमला।

                 

 BHK NEWS Yadvinder   : 28/10/2021


 *• एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।* 



 *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।* 



 *एबीवीपी शिमला* : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा आज शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। पिछले दिन कोटशेरा महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया। जिसमें एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। हथियारों सहित एस एफ आई के गुंडे कैंपस में आए और कार्यकर्ताओें पर कायराना हमला किया।



शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों से एस एफ आई लगातार शिमला जिला के सभी महाविद्यालयों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती आ रही थी। विद्यार्थियों द्वारा एबीवीपी के साथ जुड़ने एवं एबीवीपी के बढ़ते कार्यों को देखकर वामपंथी लगातार अपनी रक्तरंजित कार्यप्रणाली को अपनाएं हुए हैं। एक बार पुनः अपने रक्तरंजित इतिहास से विद्यार्थियों को डराया जा रहा है। 



उन्होंने कहा कि एस एफ आई लगातार महाविद्यालयों में असभ्य भाषा का प्रयोग एवं छात्रा कार्यकताओं से अभद्र तरीके की टिप्पणी करती हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से इन तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है वरन् विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन प्रशासन के खिलाफ खड़ा करेगी। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रहा वामपंथ हिंसा का सहारा लेकर आम छात्रों को निरंतर नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएं। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि ऐसे अराजक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाएं ताकि महाविद्यालयों में पुनः अच्छा शैक्षणिक माहौल बना रहें। 


जारीकर्ता : रीतिक पालसरा

शिमला महानगर मंत्री

संपर्क सूत्र : +91 82190 13461



बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।

 कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।



      अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 

BHK NEWS Yadvinder    जिला शिमला। 27/10/2021 


• कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला। 



• बाजूएं कटी और सिर फुटे, पूर्व निर्धारित योजना से छिपकर SFI ने किया कायराना हमला। 



एसएफआई के जिला अध्यक्ष को पुलिस द्वारा हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार। 



राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान कोटशेरा में एक बार एस एफ आई के गुंडों ने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया है। महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर दरात राड एवं धारदार हथियारों से वार किया। एस एफ आई के गुंडों ने छिपकर कार्यकताओं पर दरात खुंखरी एवं तेजधार हथियारों से हमला किया। 


एस एफ आई के गुंडे लगातार पिछले कुछ दिनों से शिमला के सभी महाविद्यालयों में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। एबीवीपी की छात्रा कार्यकताओं पर भद्दे कमेंट करना एवं उनके चरित्र पर लगातार कमेंट किए जा रहे थे। जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया। 


शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एस एफ आई द्वारा किए गए इस हमले में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिर, बाजू एवं टांगों में चोटें आई हैं। रीतिक ने कहा कि एस एफ आई के गुंडे तेजधार हथियारों से कैंपस में आए और कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया, चोटें इतनी गंभीर थी कि कार्यकर्ताओं को आईजीएमसी रैफर करना पड़ा। बाहर के उन लोगों को कैंपस में लाया जिनकी न तो कालेज में एडमिशन है और पहले भी जिन पर केस चले हैं। नशे में धुत्त इन गुंडों ने बूरी तरह से कार्यकत्र्ताओं को घायल किया। 


इसमें कोटशेरा महाविद्यालय SFI इकाई के कार्यकर्ता सुशील, दीपांशु, अनिल, साहिल, पवन, रंजीत, कमल और योगेश व संजौली इकाई के साहिल, रोहित नेगी, गौरव शर्मा, शुभम, अजय और इसके अतिरिक्त एस एफ आई का जिला अध्यक्ष अनिल, नीतीश इन लोगों द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के उपर हमला किया। इसमें इन के जिला अध्यक्ष अनिल को हथियार के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। अभाविप मांग करती है कि इन सभी छात्रों को महाविद्यालय से निष्कासित किया जाए। एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शिमला से मांग करती है कि इन गुंडों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक विस्तृत आंदोलन करेगी। एस एफ आई के गुंडों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए। 


जारीकर्ता : रीतिक पालसरा

शिमला महानगर मंत्री।

संपर्क सूत्र : +91 82190 13461




मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

उपचुनावों की तैयारियां पूरी; कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

 *उपचुनावों की तैयारियां पूरी; कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां*



BHK News Yadvinder

हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में अब जल्द ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो उपमंडल स्तर के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार तक रवाना होंगी। उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर व असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए रवाना करेंगे। उपचुनावों के लिए मतदान 30 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम छह बजे तक चलेगा। आखिर के एक घंटे में कोविड संक्रमित व क्वारंटीन में रह रहे व्यक्ति मतदान कर पाएंगे। चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मॉक पोलिंग करवाई जाएगी। इस दौरान सभी पार्टियां मौके पर मौजूद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सी. पालरासु ने मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इन उप-निर्वाचन के दृष्टिगत 30 अक्तूबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उप-निर्वाचन में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करते समय अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।



उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो ऐसे मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए फोटोयुक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक-डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए




तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

 तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति



BHK NEWS

 26 नवम्बर 2021, मण्डी


*तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति*


बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित बल्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं। संघर्ष समिति ने प्रदेश कांग्रेस के उन आरोपों का भी संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टर मीट के माध्यम से बल्ह एयरपोर्ट का गुपचुप सौदा अडानी समूह से पहले ही कर चुकी है। उसे तो एयरपोर्ट जनता के पैसे से बनवाना है और फिर अपने मित्र उद्योग पति को सौंप देना है।


भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए  संघर्ष समिति ने बताया कि पर्दे पीछे चल रहे इस खेल के कई उदाहरण अब सामने आ रहे हैं। यूपी का कुशीनगर एयरपोर्ट इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है। जिसके तथ्य अब देश की जनता के सामने हैं कि कैसे जनता के पैसे से बनने वाले इस एयरपोर्ट को बनने से पहले ही प्राइवेट हाथों में सौंपने का निर्णय लया जा चुका था। इस एयरपोर्ट का उदघाटन अभी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने किया जबकि दस्तावेज बताते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सितम्बर में ही देश के अन्य 6 प्रमुख एयरपोर्ट- भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, त्रिची, इंदौर, रायपुर और सात छोटे एयरपोर्ट- झारसुगुड़ा, गया, कुशीनगर, कांगड़ा, तिरुपति, जबलपुर व जलगांव के प्राइवेटाइजेशन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 2022 की शुरुआत में टेंडर आमंत्रित किये जाएंगे।


बल्ह बचाओ  किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया ने कहा कि सरकार पहले से बने एयरपोर्ट को यह कहकर प्राइवेट हाथों में बेच रही है कि वे घाटे में चल रहे हैं। सरकार का यह तर्क किसी भी समझदार इंसान के गले नहीं उतरता कि कोई भी प्राइवेट कम्पनी घाटे की चीज क्यों खरीदेगी ?  दरअसल इस सबके पीछे अरबों-करोडों की देश की संपत्ति औने-पौने दामों में अपने मित्र उद्योगपतियों को सौंपने का खेल चल रहा है।

पहले जनता के पैसे से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। फिर जनता के ही अरबों रुपये लगाकर एयरपोर्ट बनाया जायेगा और जब बनकर तैयार हो जाएगा तो संचालन के लिए अपने कॉरपोरेट मित्रों को सौंप दिया जाएगा।

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर भी यही खेल खेला गया।जनता के लगभग 400 करोड़ रुपये से पहले इस एयरपोर्ट को चाकचौबंद किया गया अब संचालन के लिए उद्योगपति अडानी समूह को सौंप दिया गया है।


जोगिन्द्र वालिया ने कहा कि बल्ह में भी मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाले बल्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी यही हश्र होगा। विकास के नाम पर बल्ह की जनता को अपनी उपजाऊ भूमि से उजाड़ा जाएगा ओर कोडियो के भाव जमीन ली जायेगी । अनुमानतः 12000 करोड़ से बनने वाले इस एयरपोर्ट से भले ही कुछ अमीर लोगों को सुविधा मिल जाएगी मगर अधिकतर मध्यवर्ग रोजगार विहीन होकर गरीबी की ओर धकेल दिया जाएगा। क्योंकि एयरपोर्ट कोई ऐसा उद्योग तो है नहीं जिससे बड़े रोजगार पैदा होते हों।

उन्होंने बल्ह की जनता से अपील की कि सभी बल्ह की उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए आगे आएं ओर सरकार को बिवश करे कि वे इस एयरपोर्ट को गैर उपजाऊ जमीन पर वनाया जाये ।

सयोंजक 

जोगिन्दर वालिया



शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

 फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश



BHK NEWS Mandi

ललित चौहान २२ / १० /२०२१

दंरग में फोरलेन भुमि अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग द्वारा श्री गोविन्द गुलेरिया एवं प्रताप जम्बाल ( उपाध्यक्ष ) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 परिवारों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी । बैठक में फोरलेन अधिग्रहण पर दिनांक 14/10/2021 को माननीय उपमण्डल अधिकारी ( नागरिक ) उपमण्डल पालमपुर के समक्ष दर्ज आपत्तियों उचित समाधान न होने के बिरोध में चर्चा की गई । बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय जी के निर्देशानुसार राजस्व गांव चैलिया से फोरलेन में मकान आ जाने पर समिति सदस्य श्री व्रमहूराम दिनांक 20 /10/2021 अचानक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा गया व शौक व्यक्त किया गया । उपरांत बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि समिति  प्रैस नोट के माध्यम से समस्त समाचार पत्रों में मानवीय उच्चायुक्त , जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जी से फोरलेन में प्रभावित राज्स्व गांव दंरग टांडा , चैलिया , चाहंडखोला , बल्ला के लोगों की निम्नलिखित आपत्तियों का उचित समाधान करने की मांग करती है :- 

( 1 ) फोरलेन में अधिग्रहण की जा रही भुमि का मुआवजा भुमि अधिग्रहण एक्ट 2 के अनुसार दिया जाए ।

2) फोरलेन में मौजुदा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों और बराबर भुमि ली जाए ।

3 ) फोरलेन की चौड़ाई केबल 35 मीटर तक ही सीमित रखी जाए ।

4 ) फोरलेन से प्रभावित परिवारों को नए पुराने भवनों का मुआवजा एक समान दिया जाए ।

5 ) फोरलेन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ सरकारी भूमि है तो उसका उपयोग किया जाए ।

     अतः बैठक में फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जी के माध्यम से सरकार से करती है



हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन, चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

 

हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन, 

चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

*BHK NEWS :ललित चौहान 22 सितंबर, 2021*



             

हिमाचल सरकार की वायदा खिलाफ़ी के विरोध में 20 किसान संगठनों का मंडी में प्रदर्शन, 

चार गुना मुआवजा को लागु करे जयराम सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

आज दिनांक 22 अक्टूबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की  विशाल रैली श्री बी.आर. कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें  कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, बिलासपुर, काँगड़ा के किसानों ने भाग लिया। रैली  सुबह 12 बजे सेरी मंच मंडी से चलकर जिलाधीश कार्यालय तक निकाली गई जिसमें राज्य के 20 संगठनों के किसानों ने  हिस्सा लिया। किसान संगठनों अपना  मांग-पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया I



रैली को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल ने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 कानून  को हिमाचल में लागु करने में आनाकानी कर रही है और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले पर अमल को लगातार टालमटोल करती जा रही है। जबकि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 के अनुसार चार गुना मुआवजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना को यथावत लागु करने को राजी है। लेकिन हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं दे रही  है और अत्याधिक कीमती जमीन किसानों से कौड़ियों के भाव लेकर उन्हें  बर्बाद करने पर तुली है। जबकि अन्य राज्यों उत्तराखंड, बिहार व झारखण्ड आदि में चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। अतः हम सरकार से मांग करते हैं कि भूमि अधिग्रहण 2013 कानून  को अतिशीघ्र लागु किया जाये अन्यथा हिमाचल के किसान सरकार को सबक सिखाने पर मजबूर हो जायेंगे।

 काँगड़ा जिला के सह संयोजक श्री राजेश पठानिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मौजूदा बाज़ार भाव तय करने में विसंगतियों को दूर कर मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए । जमीन के सर्कल रेट भी उसके अनुसार तय किये जायें तथा कम किये गए सर्कल रेट वापिस लिए जायें। स्टाम्प एक्ट के सेक्शन 47 A के अनुसार सर्कल रेट निर्धारित किए जाएं और जमीन व मकान के अवार्ड जो घोषित किये जा चुके हैं उनको मुआवजे का  भुगतान   राष्ट्रीय उच्च मार्ग/भूमि अधिग्रहण अधिकारी द्वारा अतिशीघ्र किया जाये। भुगतान में देरी पर 12% ब्याज दिया जाए।

कुल्लू जिला के सह संयोजक श्री नरेश कुकू व प्रेम सिंह ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि प्रस्तावित सड़क (ROW)/ टनल के बाहर परियोजना से प्रभावित मकानों, जमीन व बगीचे आदि को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाये और वर्तमान संपर्क मार्ग को बहाल किया जाये। स्थानीय जनता/ दूकानदारों के इज़मेंट राइट्स दिए जाये व टोल प्लाज़ा में साथानीय लोगों को राहत दी जाये। बिलासपुर जिला से श्री मदन शर्मा ने मांग उठाई कि सरकार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-रोड़ प्लान के अनुसार भूमि अधिग्रहण करे  और उसमें कोई बदलाव न किया जाये। मिट्टी डम्पिंग के स्थान तय किये जायें व पहाड़ की तरफ स्टेप कटिंग की जाये और सक्षम अधिकारी द्वारा अधिग्रहित भूमि की निशानदेही कर पक्की बुरजियाँ लगाई जाएं I 

शिमला जिला से जयशिव ने प्रस्तावित फोरलेन के साथ लगते गांवों को 5 मीटर कंट्रोल विड्थ व 3 मीटर टीसीपी योजना से निरस्त करने की मांग को उठाया। उन्होंने कहा कि जो भूखंड अधिग्रहण होने के पश्चात इतना कम बचता है कि टी सी पी के नियमों के कारण उसपर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता हो, उसे पूरा ही अधिग्रहित किया जाए। सोलन जिला से श्री नवीन मेहता ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि प्रस्तावित बस स्टैंड के पास पैदल पथ या भूमिगत रास्ते बनाये जायें। सम्पर्क मार्ग, टी पॉइंट, पानी की निकासी हेतु पुल बनाये जाएं तथा परियोजना से प्रभावित कुँए, हैण्ड- पंप, पैदल पथ, स्कूलों व मन्दिरों को पुनर्स्थापित किया जाये।

कोटली-मंडी के अध्यक्ष श्री प्रशांत मोहन व सरकाघाट- धर्मपुर के संयोजक श्री मान सिंह ने कहा कि अधिग्रहित भूमि पर आश्रित अन्य लोगों को हुए आजीविका के नुकसान का आकलन कर उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए। जिस जमीन/मकान के अवार्ड जो घोषित किया जा चुका है उनको मुआवजे का  भुगतान   राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा अतिशीघ्र किया जाये।

 किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डा. कुलदीप तंवर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नए मेगा प्रोजेक्ट्स  के लिए स्थान का चयन तकनीकी आधार पर सोशल इम्पैक्ट सर्वे के पश्चात ही किया जाए। गैर कृषि भूमि व जहां पर न्यूनतम विस्थापन हो ऐसी साइट ( फोरलेन, रेलवे या एयरपोर्ट) को वरीयता दी जाए। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से श्री रॉकी सोहल  व भारतीय किसान संघ से सूरज ठाकुर ने किसानों कि मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों कि रक्षा करे। फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष एवं विधायक (ठियोग) श्री राकेश सिंघा व संयुक्त किसान मंच के संयोजक श्री संजय चौहान ने जोर देकर कहा कि पूरे प्रदेश के किसान-बागवान नाराज चल रहे हैं और किसान व बागवानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने ने सरकार को दो टुक कह दिया है कि अगर वह किसानों व बागवानों की मांगों पर शीघ्र गौर नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में किसानों को लामबंद करते हुए इस सरकार को चलता करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि  फोरलेन प्रभावितों को उनकी अधिग्रहित भूमि का चार गुना मुआवजा अति शीघ्र दिया जाये।     


अंत में रैली के संयोजक, जोगिन्द्र वालिया ने कहा ने कहा कि उपरोक्त प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग फोरलेन संघर्ष समितियों के प्रयास से किसानों का यह आन्दोलन पूरे राज्य स्तर में फ़ैल चूका है। राज्य स्तर के अन्य किसान व दुसरे संगठन जिसमें, संयुक्त किसान मंच , भारतीय किसान संघ , भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हिमाचल किसान सभा,  बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति, नौजवान व महिला संगठनों ने हमारी मांगों का समर्थन करते हुए इस रैली को सफल बनाया  उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने ने प्रदेश के  किसानों से आह्वान किया कि आने वाले दिनों में अगर किसानों की उपर्युक्त मांगो का तुरंत निपटारा नहीं किया गया तो संघर्ष को तेज करने में अपना सहयोग करें। ताकि सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागु करवाने पर मजबूर किया जा सके।  इसके लिए राज्य स्तरीय आन्दोलन तेज किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य, केंद्र सरकार की होगी।

रैली में इनके अलावा हिमाचल किसान सभा से श्री कुशाल भारद्वाज, हिमालयन नीति अभियान से गुमान सिंह, किसान सभा से के.के कौशल, नौजवान सभा से मोहिंद्र राणा, सुरेश सरवाल, महिला समिति से डा.वीना वैद्य, नागचला से भूप सिंह, बैहना से दीवान सिंह,  जड़ोल से अमर सिंह व राजकुमार वर्मा, नौलखा-डडोर से कासिम अंजुम, छबील चंद, जितेन्द्र, विजय अबरोल, गुरिया राम नायक, भूपेंद्र वालिया, कुल्लू से हेमंत सोंखला व नगवाई से बंसी लाल ने हिस्सा लिया।  


संयोजक

जोगिन्द्र वालिया (7018390029)

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

       BHK NEWS          

चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच





आज दिनाक 21  अक्टूबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के सयोंजको ने भाग लिया और फैसला लिया गया कि कल की प्रस्ताबित  रैली 22 अक्टूबर सुबह 11:30 सेरी मंच, मंडी से चलकर जिलाधीश कार्यालय तक जाएगी जिसमे राज्य के 20 संघठन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और उसके उपरांत अपना मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया जायेगा I 

  

प्रभावित मंच के अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल  ने कहा राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 कानून  को हिमाचल में लागु करने में आनाकानी कर रही हे और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले को लगातार टालमटोल करती जा रही है जबकि केंद्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून,2013 के अनुसार चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना को लागु करने को राजी है लेकिन हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं देना चाहती है जबकि अन्य राज्यों उतराखंड , बिहार व झारखण्ड आदि में चार गुना मुआबजा दिया जा रहा है

  

संजोयक जोगिन्दर वालिया  ने कहा कि उपरोक्त प्रदर्शन कों सफल बनाने हेतु  राज्य स्तर के अन्य किसान /अन्य संघठन जिसमे, सयुंकत किसान मंच , भारतीय किसान संघ , भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) हिमाचल किसान सभा, नोजवान व महिला कल कि प्रसाबित रैली में हिस्सा लेंगे, अतः प्रदेश के  किसानों से आह्वान किया जाता हे कि कल  22 अक्टूबर के प्रदर्शन में जयादा से जयादा किसान भाग लें और सरकार को भूमि अधिग्रहण कों लागु करबाने पर मजबूर किया जा सके 


अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा मदन शर्मा(बिलासपुर) ,बीएस मेहता (सोलन), नवीन मेहता, नरेश कुकू  (कुल्लू-मंडी ), राजेश पठानियां (काँगड़ा), डा.कुलदीप तंवर (शिमला),  मंडी से विजय ठाकुर, जितेंदर वर्मा, कमल शर्मा, प्रशांत मोहन, मोहिंदर राणा व राज कुमार ने हिस्सा लिया       

सयोंजक

जोगिन्दर वालिया

7018390029

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा

 ज्ञान। शील। एकता। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

             

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा





  सुन्नी इकाई

                 

         दिनांक - 21/10/21

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई के द्वारा सुन्नी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना गुप्ता को महाविद्यालय में हो रही हिसात्मक घटनाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। 



इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों से महाविद्यालय में भारी मात्रा में लड़ाई- झगडे हो रहे है, 19 अक्टुबर को महाविद्यालय में छात्रों के बीच खुनी झपट हुई, जिसे देख कर महाविद्यालय के अन्य छात्र भयभीत हो रहे है, और वे अपने आप को महाविद्यालय में असुरक्षित महसूस कर रहे है। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद माँग करती है कि इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशाशन को चेतावनी देती है कि अगर उन शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद सड़को पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।


जारीकर्ता

इकाई अध्यक्ष

धर्मेन्द्र कुमार

8544747080



बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

21 October 2021 । Big breking news । Himachal ।

 

21 October 2021 । Big breking news । Himachal ।



una : बेकाबू कार कार ने लोगों को कुचला , दबंगों के हौसले हुए बुलंद

 

una : बेकाबू कार कार ने लोगों को कुचला , दबंगों के हौसले हुए बुलंद



Mandi : प्रतीभा सिंह और आश्रय शर्मा एक साथ जाने क्या कह रहे हैं । अनील शर्मा ने खोले पत्ते

 

Mandi : प्रतीभा सिंह और आश्रय शर्मा एक साथ जाने क्या कह रहे हैं । अनील शर्मा ने खोले पत्ते



मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर  धरना प्रदर्शन किया



 *Students' Federation Of India (SFI)*

*Himachal Pradesh University*




*Dated on -: 19/10/2021*

आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने PhD के अंदर बिना प्रवेश परीक्षा के हुए दाखिलों को लेकर  धरना प्रदर्शन किया।

एसएफआई ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लगातार भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनता हुआ नजर आ रहा है, और कुछ भ्रष्ट अधिकारी विश्वविद्यालय की साख को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है और विश्वविद्यालय के अंदर लगातार पीएचडी के अंदर अपने चहेतों को बैक डोर तरीके से भर्ती किया जा रहा है जहां एक और आम छात्र के लिए पीएचडी में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है या नेट जेआरएफ जैसी परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है वही विश्वविद्यालय ने एक नया शिगूफा छोड़ते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों को सिर्फ ₹100000 देकर बिना प्रवेश परीक्षा की पीएचडी में दाखिला दे दिया।



कैंपस अध्यक्ष विवेक राज ने कहा की इससे ज्यादा शर्मनाक बात विश्वविद्यालय के लिए नहीं हो सकती जहां एक और एक आम छात्र दिन रात एक कर के विषम परिस्थितियों के अंदर पीएचडी में दाखिला लेने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है उनको बिल्कुल दरकिनार करते हुए सिर्फ अपने चहेतों को दाखिला दे दिया और उसमे भी कोई विज्ञापन इन सीटों को लेकर जारी नहीं किया गया  और ये कोई पहली बारी नहीं है जब ऐसी धांधलिया PhD के अंदर हुई है दीन दयाल उपाध्याय पीठ के अंदर भी सिर्फ एक विशेष विचारधारा के लोगों को भर्ती किया गया जिसमें कोई भी advertisement नहीं निकाली गई।


कैंपस सचिव रॉकी ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन  ने भारी विरोध के बाद  एक बचकाना स्पष्टीकरण जारी किया और जिस में कहा कि इससे विश्वविद्यालय के निम्न वर्ग के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता मिलेगी, बड़ी हैरानी की बात है कि PhD में दाखिला लेने के लिए  वाइस चांसलर को भी निम्न श्रेणी के कर्मचारी में सम्मिलित कर दिया।

एसएफआई ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग के अंदर गिरावट के लिए भी ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारी और उनके कारनामे जिम्मेवार हैं और इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पूरी तरह से चरमराई हुई है जहां एक ओर सब्सिडाइज्ड सीटों को खत्म करके सिर्फ नॉन सब्सिडाइज सीटों को विभागों के अंदर बार-बार बढ़ाया जा रहा है ताकि छात्रों से भारी-भरकम फीस लूटी जा सके । लगभग पिछले 1 महीने से विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश परीक्षा के  परिणाम बहुत सारे डिपार्टमेंट के घोषित नहीं हो पाए हैं विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया ज्यों की त्यों शिथिल पड़ी है, विश्वविद्यालय का इआरपी सिस्टम छात्रों कर्मचारियों को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, विश्व विद्यालय की 24 सेक्शन लाइब्रेरी को छात्रों के लिए बंद कर दिया है इन सब मूलभूत मांगो से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे तानाशाही और फिजूल के काम किए जा रहे हैं। एसएफआई ने मांग उठाई की छात्रों को प्रोत्साहित करने के बजाए विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर रहा है और जो अपने चहेतों को बिना किसी क्राइटेरिया के पीएचडी में दाखिले दे रहे हैं अगर इस फैसले को जल्द वापस नहीं लिया गया तो आने वाला समय के अंदर ये आंदोलन और उग्र होगा और भ्रष्ट अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।


             


                      

*विवेक राज*

*परिसर अध्यक्ष*

*9418062110*


*रॉकी*

*परिसर सचिव*

*9805807248*



सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

शुभ प्रभात हिमाचल । 19 oct big breking news। himachal news । bhknews । top news। today himachal

 

शुभ प्रभात हिमाचल । 19 oct big breking news। himachal news । bhknews । top news। today himachal



कनैड में किया कांग्रेस पर प्रहार जयराम ठाकुर #Congress #BJP #Jairam Thakur #Kannad #Sunder Nagar

 

कनैड में किया कांग्रेस पर प्रहार जयराम ठाकुर
#Congress #BJP #Jairam Thakur #Kannad #Sunder Nagar




जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया रावण बाले बयान पर क्या कहा आशा कुमारी ने 50 फीट कुएं में गिरा आवारा बैल ग्रामीणों ने बचाई जान

 

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत 
महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया 
रावण बाले बयान पर क्या कहा आशा कुमारी ने
50 फीट कुएं में गिरा आवारा बैल ग्रामीणों ने बचाई जान



किन्नौर में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बची जिंदगी , देखिए

 

किन्नौर में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बची जिंदगी , देखिए



हाईवे पर बेकाबू कार का कहर , कमजोर दिल बाले न देखें ,

 हाईवे पर बेकाबू कार का कहर , कमजोर दिल बाले न देखें ,


 

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच




 BHK news Lalit Chauhan मंडी 18 अक्टूबर 2021 

जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित न  

भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के अध्यक्ष श्री बी आर कोंडल ने पिछले कल फोरलेन, कुल्लू इकाई दुवारा दिए गए वयान पर अपनी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि भाजपा के उमीदवार का यह कहना कि बे भूमि अधिग्रहण कानून को लागु करने बारे संसद में उठाएंगे जबकि संसद इस कानून को पहले ही केंद्र की मोदी सरकार 2015  में पास कर चुकी हे जिसमे चार गुना मुआबजा कि बात की गई हे और राज्य सरकार ने इसे 2 अप्रैल 2015 से फैक्टर 1 (दो गुना मुआबजा) लागु किया गया हे  और अब पुराने  सर्कुलर को निरस्त किये बिना हिमाचल सरकार किसानो को राहत नहीं दे सकती और जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं  और उसके बारे में पिछले 4 साल से कैबिनेट सब कमेटी कि कई बार बैठके होने के बाबजूद  कोई भी फैसला नहीं ले पाई हे उलटे एक नई सब कमेटी का गठन कर दिया गया हे जिसकी अभी तक कोई भी बैठक नहीं हो पाई हे उलटे चार साल से कानून को हिमाचल में लागु नहीं कर रही हे और न इसे लागु करने कि इच्छा रखती हे और आम जनता को गुमराह कर रही हे I 

सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि यह कहना कि सरकल रेट सही दिए गए हे जो सरासर गलत हे उलटे 2018 में जो सरकल रेट थे उनको 2021 में  60% पुरे प्रदेश में कम कर दिया गया हे, मंडी (बल्ह) में सरकल रेट बर्ष 2018 में  60 लाख बीघा थे उनको अब 2021 में 11.50 लाख बीघा के दिया गया हे I

उपरोक्त मुद्दों को लेकर भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच हिमाचल प्रदेश 22 अक्टूबर को 6 जिलों के किसान मंडी में इकठे होकर सरकार को चेताबनी देना चाहते हे कि बो हिमाचल में भूमि अधिग्रहण कानून को जल्दी से लागु करे ताकि किसानो को उचित मुआबजा मिल सके   अन्यथा प्रदेश के किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर हो जायेंगे I भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच आम लोगों से अह्बान करता हे कि बो 22 अक्टूबर कि रैली में बड-चढ़ कर हिस्सा ले ताकि जयराम सरकार को चार गुना मुआबजा देने पर मजबूर किया जा सके I 

सयोंजक अध्यक्ष

जोगिन्दर वालिया बेली राम कौंडल 

   7018390029                                  8219543112



भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है

 भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य हैै


BHK News Chamba चुनी लाल ठाकुर

18/ 10 /2021


अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा संस्कृत  महाविद्यालय चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया  महाविद्यालय में पुरानी इकाई को   इकाई अध्यक्ष मनोज   द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया  इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला संगठन मंत्री शशि शंकर का कहना है कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है चुनाव अधिकारी हितेश ठाकुर द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष सतीश शर्मा और इकाई सचिव विवेक  को बनाया गया इकाई उपाध्यक्ष अमिता,  धर्मेंद्र , विकास, विनय, इकाई सह सचिव राशिका,  अवंतिका , दीक्षा , अंकित ,इकाई सोशल मीडिया नितिन, छात्रा प्रमुख निशा, चैन सिंह खेल प्रमुख काजल,  इकाई एस एफ डी प्रमुख संतो देवी. इकाई s.f.s. संयोजक हेमराज, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक रिया और सह संयोजक किरण, छात्र उद्घोष संयोजक, मोहित, कोषाध्यक्ष,  हितेश, सदस्य, राहुल, अमन, प्रशांत, पीयूष, सुजल, पंकज, आशीष, भूपेश, हंसराज, साहिल, राहुल , हितेश, नागेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए मनोज ठाकुर को इकाई में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया



सतीश                                                 विवेक               

इकाई अध्यक्ष                                     इकाई मंत्री

संस्कृत महाविद्यालय



रविवार, 17 अक्तूबर 2021

आशा कुमारी ने क्यों कि सीएम जयराम कि रावण से तुलना

 आशा कुमारी ने क्यों कि सीएम जयराम कि रावण से तुलना 



बस और टैंकर में भिड़ंत , आज रात 12 बजे से HRTC के पहिंए जाम क्या बोले संघ , ताजा हिमपात का नजारा रोहतांग से पैशनर संघ ने क्या कहा

 

बस और टैंकर में भिड़ंत ,
आज रात 12 बजे से HRTC के पहिंए जाम क्या बोले संघ ,
ताजा हिमपात का नजारा रोहतांग से
पैशनर संघ ने क्या कहा



अनील शर्मा एक दो दिन में खोलेंगे पते किस पार्टी का देंगे साथ कांग्रेस या बीजेपी का

 

अनील शर्मा एक दो दिन में खोलेंगे पते किस पार्टी का देंगे साथ कांग्रेस या बीजेपी का



मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रैस वार्ता करके क्या कह रहे है मंडी में जरूर सुने

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रैस वार्ता करके क्या कह रहे है मंडी में जरूर सुने



भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करेगी सीटू-डॉ कश्मीर ठाकुर मज़दूर विरोधी व मॅहगाई बढ़ाने वाली नीतियां लागू कर रही है भाजपा की सरकारें

 भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करेगी सीटू-डॉ कश्मीर ठाकुर



मज़दूर विरोधी व मॅहगाई बढ़ाने वाली नीतियां लागू कर रही है भाजपा की सरकारेंं

BHK NEWS Himachal Yadvinder


सीटू हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की मीटिंग आज सीटू कार्यालय मंडी में राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मीटिंग में फैसला लिया गया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार मज़दूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है जिसके विरोध में आगामी लोकसभा व विधानसभा उप चुनावों में सीटू मजदूरों व आमजनता से भाजपा उमीदवारों के ख़िलाफ़ मतदान करने की अपील करेगी और उन्हें हराने के लिए काम भी करेंगे।केंद्र की मोदी सरकार ने 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसके स्थान पर चार श्रम सहिंता लागू करने का निर्णय लिया है और उनमें बहुत से मज़दूर विरोधी प्रावधान रखे गए हैं।काम का समय आठ घण्टे से बढ़ाकर बारह कर दिया गया है।छंटनी की पूरी छूट कंपनियों को दे दी गई है।स्थाई रोज़गार के स्थान पर ठेके पर रोज़गार देने की नीति लागू की जा रही है जिससे मजदूरों का शोषण हो रहा है।प्रदेश सरकार अभी तक आऊटसोर्सिंग पर रखे गए मज़दूरों को के लिए एक समान वेतन और उन्हें रैगुलर करने के लिए नीति नहीं बना पाई है।कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन योजना को बहाल करने में उदासीनता वरती जा रही है।आंगनवाड़ी, मिड डे मील और आशा वर्करज को न्यून्तम वेतन सरकार नहीं दे रही है।मनरेगा में मजदूरों को 120 दिनों का काम नहीं दिया जा रहा है और इनके साथ राज्य सरकारसौतेला व्यवहार कर रही है और उन्हें तीन सौ के बजाये 202 रु दिहाड़ी दी जाती है।केंद्र सरकार की नीतियों के कारण रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक हज़ार रुपये से ज़्यादा हो गए हैं और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही है और मॅहगाई ने मज़दूर व आम मेहनतकशों की कमर तोड़ दी है।सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्र की विक्री कम्पनियों को कोड़ियों के भाव कर रही है और अब रेलवे स्टेशन व लाइनें बेचने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इन सब मज़दूर विरोधी गतिविधियों के कारण सीटू भाजपा को उपचुनावों में हराने के लिए काम करेगी।बैठक में फैसला लिया गया कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईपलाईन के विरोध में 21 अक्टूबर को ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। 26 नवंबर को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के एक साल के मौके पर किसानों के समर्थन में खण्ड स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की लचर कर्यप्रणाली के ख़िलाफ़ 1 दिसंबर को निर्माण व मनरेगा मज़दूर बोर्ड के राज्य कार्यालय शिमला में विरोध रैली आयोजित करने का भी फैसला मीटिंग में लिया गया।इसके अलावा प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों को मिलने वाली समाजिक सुरक्षा के लिए मनदूरों को पंजीकृत करवाने का भी निर्णय लिया गया।आउट सोर्स मजदूरों व कर्मचारियों को राज्य स्तर पर संगठित करने का फैसला भी मीटिंग में लिया गया।बैठक में डॉक्टर कश्मीर ठाकुर, विजेंदर मेहरा, प्रेम गौतम, भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, रविन्द्र कुमार, जगत राम, केबल सिंह, राजेश ठाकुर, कुलदीप सिंह, अजय दुलटा, विहारी सेवगी, मनोज़ कुमार, सुदेश ठाकुर, विना देवी, खिमी देवी, कांता महंत, सरचन्द, भूप सिंह, सुरेंद्र कुमार, गुरुदास वर्मा, विजय शर्मा, पदम् प्रभाकर सहित पचास सदस्यों ने भाग लिया।



*पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप* *लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप

 


*पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप*


*लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप

दिनांक : 17/10/2021

BHK NEWS Himachal Yadvinder


*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई*



*पीएचडी दाखिलों में अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिले न्यायसंगत नहीं: अभाविप*


*लाडलों की पीएचडी में दाखिले के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश विश्वविद्यालय: अभाविप*


*बिना नेट जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के पीएचडी में लाडलों के  दाखिले समानता के अधिकार के विरुद्ध: अभाविप*



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी दाखिले में विश्वविद्यालय अध्यापकों के बच्चों को बिना नेट/जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देना के निर्णय का विरोध करती है । अभाविप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा अध्यापकों के बच्चों को पीएचडी दाखिलों में अनुचित तवज्जो देना आम छात्रों के साथ धोखा है और संविधान के अंतर्गत समानता के अधिकार के विरुद्ध भी है । एक तरफ जहां आम छात्र सुविधाओं के अभाव में संघर्ष करते हुए , किराए के कमरों में रहकर नेट/जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं बावजूद इसके वो पीएचडी में कम सीटों के चलते दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं , अभाविप जहां आम छात्रों की आवाज को बुलंद करते हुए सभी विभागों में पीएचडी की सीटें बढ़ाने की मांग कर रही है वहीं विश्वविद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के लाडलों को बिना नेट/ जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के दाखिला देना आम छात्र के साथ धोखा है , अन्याय है और भारतीय संविधान के समानता के अधिकार के विरुद्ध भी है , साथ ही साथ यह फैसला यूजीसी के नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है । एक तरफ जहां छात्र हित के विरुद्ध फैसला लेना हो तो विश्वविद्यालय इन्हीं नियमों व कानूनों का हवाला देता है किंतु जब बात अपने लाडलों को दाखिले देने की आती है तो इन्हीं नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यापकों के बच्चों को बिना किसी नेट/जेआरएफ व प्रवेश परीक्षा के पीएचडी दाखिलों का विरोध करती है और विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि छात्र विरोधी व समानता के अधिकार की धज्जियां उड़ाने वाले इस फैसले को वापिस लिया जाए अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। 



जारीकर्ता : 


*विशाल सकलानी  (9805667458)*

ईकाई अध्यक्ष, 

अभाविप , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई




शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

शराब की तस्करी का एक नया तरीका , फतेहपुर से बीजेपी को नहीं मिल रहे समर्थक अनुराग की जनसभा में कुर्सियां खाली

 

शराब की तस्करी का एक नया तरीका ,
फतेहपुर से बीजेपी को नहीं मिल रहे समर्थक अनुराग की जनसभा में कुर्सियां खालीी





दिल दहला देने बाली विडियो तेज रफ्तार कार ने कुचला धार्मिक जुलुस में शामिल लोगों को 4 की मौत 26 घायल

 

दिल दहला देने बाली विडियो तेज रफ्तार कार ने कुचला धार्मिक जुलुस में शामिल लोगों को 4 की मौत 26 घायल



हिमाचल में गुंडागर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है आज फिर रानी झांसी पार्क में भिड़े दो गुट Shimla

 

हिमाचल में गुंडागर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है आज फिर रानी झांसी पार्क में भिड़े दो गुट Shimla



प्रतीभा सिंह बताएं कि बतौर सांसद उन्होंने मंडी के लिए क्या किया - सीएम जयराम ठाकुर himachal election

 

प्रतीभा सिंह बताएं कि बतौर सांसद उन्होंने मंडी के लिए क्या किया - सीएम जयराम ठाकुर himachal election




मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों

 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों



दिनांक:- 16 अक्तूबर 2021 BHK news himachal Yadvinder Kumar

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित बैठक आज मंडी में तारा चंद भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों जिनमें विशेषकर कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 तथा प्रभावितों की अनदेखी के साथ-साथ जिला में सड़कों, बिजली, पानी व अन्य जन समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मंडी लोक सभा के उपचुनावों के बारे भी पार्टी ने चर्चा की। इस बैठक में माकपा के राज्य सचिव डॉक्टर ओंकार शाद भी विशेष रूप से सम्मलित हुए। माकपा की इस विस्तारित जिला कमेटी बैठक में कुशाल भारद्वाज, भूपेन्द्र सिंह, जयवन्ती, महेंद्र राणा, राजेश शर्मा, सुरेश सरवाल, जोगिंदर वालिया, रविकान्त, भीम सिंह, सुनीता ठकुर, वीना वैद्य, दिनेश काकू, संजय जमवाल, गोपेंद्र, रीना शर्मा, प्रकाश चंद, प्रोमिला देवी, बुधि सिंह सहित विभिन्न लोकल कमेटियों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। 


इस अवसर पर राज्य सचिव डॉक्टर ओंकार शाद ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियाँ सीधे-सीधे आम जनता विरोधी और बड़े पूँजीपतियों के हित में हैं। मोदी सरकार ने अपने दूसरे  कायकाल में बड़ी तेजी से नवउदारवाद और सांप्रदायिकता के अजेंडे को लागू करने का काम चला रखा है। इन नीतियों के चलते देशी व विदेशी बड़े पूँजीपतियों के मुनाफे व धन दौलत बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं मजदूरों, किसानों व दूसरी मेहनतकश जनता की गरीबी व तकलीफ़ें बढ़ रही हैं। देश में भूखमरी, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, असमानता व महंगाई बढ़ रही है। रसोई गैस सिलेन्डर 1000 रूपये का मिल रहा है तो वहीं पेट्रोल 106 रूपये लीटर मिल रहा है। खाने का तेल 250 रूपये प्रति लीटर और दालें 200 रूपये के पार पहुँचने वाली हैं। भाजपा सरकार बड़ी तेजी से देश के संसाधनों को अपने चहेते पूँजीपतियों को बेच रही है। किसानों व मजदूरों के खिलाफ काले कानून बनाए जा रहे हैं। 600 से ज्यादा किसानों के आंदोलन में शहीद हो जाने के बाद भी मोदी सरकार किसानों का पक्ष सुनने व मानने को तैयार नहीं है। केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री किसानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देता है और उनका बेटा जो स्वयं भाजपा का नेता है, वह और उसके साथी गाड़ियों से किसानों को रौंद कर उनकी बेरहमी से हत्या कर देते हैं। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा की यूपी सरकार मंत्री के बेटे को केस से बचाने और घटनास्थल से उसकी मौजूदगी को छिपाने के प्रयास करती है तथा इस पूरे घटनाक्रम के लिए ज़िम्मेवार मंत्री से प्रधानमंत्री ने इस्तीफ़ा भी नहीं मांगा है। इस से स्पष्ट होता है कि भाजपा सता के नशे में चूर होकर निरंकुश तरीके से शासन चला रही है। भाजपा का सता में बने रहना और उसकी निरकुंश शासन शैली को चुनौती नहीं दी गई तो देश का लोकतन्त्र और संविधान खत्म हो जाएगा तथा देश में पूरी तानाशाही कायम हो जाएगी। माकपा और देश की लोकतंत्र पसंद जनता ऐसा हरगिज नहीं होने देगी। देश की आजादी के संघर्ष में हुई कुर्बानियों और आजादी के बाद भी लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए जनता के चौतरफा संघर्षों को माकपा व्यर्थ नहीं जाने देगी। 


इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करने, देश के संसाधनों को बिकने से बचाने, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए माकपा अपनी ऐतिहासिक जिम्मेवारी को निभाते हुए इन उप चुनावों में भाजपा को हराने के लिए काम करेगी ताकि बेलगाम हो चुकी निरकुंश सरकार पर लगाम लगाई जा सके। मंडी लोक सभा उप चुनाव सहित प्रदेश में जहां भी विधान सभा के उपचुनाव हो रहे हैं वहाँ पर माकपा जनविरोधी और बेलगाम हो चुकी भाजपा को हराने के लिए काम करेगी। माकपा का प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। लेकिन भाजपा को हराने में जो भी पार्टी या प्रत्याशी सक्षम है माकपा आम जनता से अपील करेगी कि भाजपा की निरंकुशता पर ब्रेक लगाने के लिए सक्षम प्रत्याशी को वोट दें। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों और तानाशाही से भाजपा समर्थक भी बहुत निराश हैं तथा वे भी इन चुनावों में भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं। 


इस अवसर पर माकपा के मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यह चुनाव केंद्र और राज्य सरकार की अब तक की कारगुजारियों के आधार पर होगा। हकीकत यह है कि हिमाचल प्रदेश का आधा बजट तो एक ही विधान सभा क्षेत्र में लग रहा है और उसमें भी आधा कमीशंखोरी में लग रहा है। सरकारी नौकरियों के दरवाजे बंद हैं। आऊट सोर्स में ही भर्तियाँ हो रही हैं और उसमें भी अधिकांश नौकरियाँ एक या दो विधान सभा क्षेत्र के चहेते ठेकेदारों के बच्चों को दी जा रही हैं। मंडी जिला में आसपास के विधान सभा क्षेत्र का बजट पर भी एक बड़े नेता ने कुंडली मार रखी है। दूसरे विधान सभा क्षेत्रों के छोटे-छोटे काम के ठेके भी एक ही मंत्री के कहने पर दिये जाते हैं। जन मंच के नाम पर अधिकारियों, कर्मचारियों, व अपनी शिकायत ले कर जनमंच में शामिल होने वाले आम लोगों को मंत्रियों द्वारा सरेआम जलील किया जाता है। जो अध्यापक दिन रात मेहनत करके बच्चों का भविष्य सँवारने में लगे हैं उनको भी मंत्री जी भरी सभा में जलील करते हैं। भाजपा ने पिछले विधान सभा चुनावों में अपने घोषणापत्र में वादा किया कि वे भूमि अधिग्रहण प्रभावितों को 2013 के कानून के अनुरूप फैक्टर 2 को लागू करते हुए 4 गुणा मुआवजा देंगे, लेकिन सता में आने के बाद भाजपा ने इसे लागू करने से साफ इंकार कर दिया। भाजपा के वर्तमान उम्मीदवार ने सरकारी पद हासिल करने के बाद प्रदेश के हजारों भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों का साथ छोड़ दिया तथा उनके विश्वासघात के कारण हजारों प्रभावित परिवार उनको सामाजिक राजनीतिक जीवन में एक भरोसेमंद नेता नहीं मानते हैं। माकपा इन सभी मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी ताकि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों व फल उत्पादकों की दुर्दशा, भूमि अधिग्रहण प्रभावितों, कर्माचारियों की पुरानी पेंशन वहाली की भाजपा की वायदाखिलाफी, मंत्रियों की तानाशाही और मनमर्जी जैसे मुद्दों के आधार पर वोट देकर मंडी लोक सभा क्षेत्र की जनता भाजपा की निरंकुशता पर लगाम लगाए। 


उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में माकपा सभी विधान सभा क्षेत्रों और सभी लोकल कमेटी क्षेत्र में पार्टी की विस्तारित बैठकें आयोजित करेगी तथा इसके बाद पंचायत और बूथ स्तर पर बैठकें व नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर इन मुद्दों पर प्रचार करेगी। माकपा का मानना है कि कोई भी चुनाव मुद्दों के आधार पर ही लड़ा जाना चाहिए, लेकिन भाजपा इस बार न तो प्रधानमंत्री मोदी के नाम से न जय राम ठाकुर सरकार के कार्यों के आधार पर और न ही अपने बड़बोले मंत्री व विधायकों के कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस बार कारगिल हीरो के नाम से वोट मांग रही है। हकीकत यह है कि भाजपा ने दो बार सन 2014 व 2019 के लोक सभा चुनावों में इन्हीं ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का टिकट काट कर कारगिल हीरो का अपमान कर चुकी है। इस बार जब भाजपा सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ जनता में व्यापक गुस्सा है तथा मंत्रियों और बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिये तो मजबूरी में भाजपा ने खुशाल ठाकुर को चुनाव में आखिरी वक्त में प्रत्याशी बना दिया ताकि असली मुद्दे छुप जाएँ। यदि भाजपा सैनिकों का इनता ही सम्मान करती है तो जब देश में भाजपा की लहर थी तो तब ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट न देकर अपने संगठन के व्यक्ति रामस्वरूप शर्मा को टिकट दिया था। अब जब हार सामने है तो ब्रिगेडियर के कंधे पर चुनावी बंदूक थमा कर भाजपा अपनी फजीहत को कम करने की कोशिश कर रही है। 


कुशाल भारद्वाज

मंडी जिला सचिव माकपा