बुधवार, 31 मई 2023

एनपीए के फैसले पर डाक्टरों ने आधा समय किया पेन डाउन स्टाइक का समय, चिकित्सकों का 4-9-14 टाइम स्केल दिया जाए, रिक्त पदों को शीघ्र भरे सरकार ,

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 



एनपीए के फैसले पर डाक्टरों ने आधा समय किया पेन डाउन स्टाइक का समय,

चिकित्सकों का 4-9-14 टाइम स्केल दिया जाए,

रिक्त पदों को शीघ्र भरे सरकार ,


BHK NEWS HIMACHAL 

एनपीए को लेकर प्रदेश भर में सोमवार से डाक्टर पेन डाउन स्टाइक पर है इस संदर्भ में संयुक्त संघर्ष  समिति ने आयुष विभाग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से 30 मई को वार्ता की वार्ता के बाद संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से पेन डाउन स्ट्राइक की अवधि को आधा करने का निर्णय लिया। मंत्री ने संघर्षरत समिति को आश्वासन दिया है कि उनकी वार्ता मुख्यमंत्री से 3 जून को की जाएगी इसके बाद की रणनीति वार्ता के बाद बनाई जाएगी। वहीं जोनल अस्पताल मंडी में भी चिकित्सकों ने आधा टाइम पेन डाउन स्टाइक की वहीं मंडी HMOA के अध्यक्ष डा अमित ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों के पास बहुत कम प्रमोशनल पोस्ट हैं जिसके लिए हमें टाइम स्केल 4-9-14 दिया जाता रहा है लेकिन इस वेतन आयोग की अधिसूचना में चिकित्सकों का 4-9-14 टाइम स्केल भी बंद कर दिया गया है। कई सालों से हमारे मेडिकल ऑफिसर बीएमओ पोस्ट की तरक्की के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन कई सालों से कोई भी नियमित पदोन्नति विभाग में नहीं की गई है। ऐसे में यह जो टाइम स्केल है यह हमारे चिकित्सकों के लिए आशा की किरण बनी रहती है और सांत्वना बनी रहती है कि अगर पदोन्नति नहीं मिली तो कम से कम टाइम स्केल का फायदा तो हमें मिले। इसलिए चिकित्सकों का टाइम स्केल 4-9-14 को जारी रखा जाना चाहिए।डायनामिक एश्योर्ड कर्रिएर प्रोग्रेशन स्कीम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी एवं  सीनियर रेसिडेंट्स / ट्यूटर स्पेशलिस्ट के पदों को एक निरंतर प्रक्रिया के तहत भरा जाए ताकि योग्य उम्मीदवारों को लम्बा इंतज़ार न करना पड़े।


बाइट- डा अमित ठाकुर, अध्यक्ष HMOA 




वहीं HMOA मंडी की महासचिव डा वैशाली शर्मा ने कहा डाक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है अन्य अधिकारियों को ट्रेनिंग पीरियड्स पर भता मिलता है लेकिन हमें नहीं मिलता इसलिए डाक्टरों की मांगों पर सरकार ध्यान दें ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक बेहतर बनें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य निदेशक, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और खंड चिकित्सा अधिकारी के पदों पर शीघ्र डीपीसी के द्वारा भरें जाए। इन पदों को भरने से नए चिकित्सकों को भी नौकरियां मिलेंगी उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी मांगों पर मुख्यमंत्री गौर करेंगे और एनपीए फैसले पर पर भी हमें 3 जून को सकारात्मक परिणाम हमारे हित में आएगा।


बाइट- वैशाली शर्मा, महासचिव HMOA



*लोभी राम की मां ने लगाई एसपी चम्बा से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की गुहार।*

 *लोभी राम की मां ने लगाई एसपी चम्बा से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की गुहार।*



BHK NEWS HIMACHAL 

महेंद्र ठाकुर चम्बा :   प्राप्त जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत चांजू के  गाँव खल्ली, के निवासी लोभी राम, पुत्र सिंघु बीते कुछ दिनों पहले अज्ञात हमलावरों ने लोभी राम, की बेरहमी से पिटाई कर दी । आपको बता दें लोभी राम दूसरे गांव से देर रात को अपने घर जा रहा था, तभी बाइक पर आ रहे अज्ञात लोगो ने उस पर हमला कर दिया! और उसको बुरी तरह से घायल कर वहां से रफू चक्कर हो गए! जब गांव वालों ने लोभी राम को बेहोश अवस्था में देखा तो उसको तीसा अस्पताल ले गए! प्राथमिक उपचार के बाद लोभी राम, को चम्बा रेफर कर दिया । लेकिन हालत गंभीर होने से चम्बा मेडिकल कॉलेज से टांडा रेफर कर दिया गया। अभी टांडा में लोभी राम उपाचाराधीन है । घायल गरीब परिवार से संबध रखता है! बता दे तीसा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है... फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे नही पहुंच सके है! और अभी भी खुले घूम रहे है जोकि कभी भी किसी निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार सकते है ग्राम पंचायत चांजू में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है! लोभी राम, के परिवार ने जिला अधीक्षक अभिषेक यादव महोदय से गुहार लगाई है...आरोपी को जल्दी पकड़ा जाए! और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.....*




प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत कुल्लू जिले में खर्च किए जाएंगे 47.41 लाख रुपए की राशि जिले में इस वर्ष 6500 एकड़ क्षेत्र को लाया जाएगा प्राकृतिक खेती के अधीन- डॉ बलबीर सिंह ठाकुर

 प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत कुल्लू जिले में खर्च किए जाएंगे 47.41 लाख रुपए की राशि


जिले में इस वर्ष 6500 एकड़  क्षेत्र को लाया जाएगा प्राकृतिक खेती के अधीन- डॉ बलबीर सिंह ठाकुर




BHK NEWS HIMACHAL कुल्लू अजय सूर्या


कुल्लू जिले में प्राकृतिक खेती ,खुशहाल किसान योजना के तहत खर्च किये जायेगे 47.41 लाख रुपये। कृषि विभाग आत्मा परियोजना के तहत प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के अंतर्गत कुल्लू जिले में विभिन्न विकास खंडों में 60 स्थानों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। जिसमें कुल्लू जिले के 1800 किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ बलबीर सिंह ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले मे के विभिन्न हिस्सों में 10 जागरूकता शिविर आयोजित कर 1000 किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि जिले कि सभी 235 ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक खेती मॉडल स्थापित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

डॉ बलवीर ने कहा कि कुल्लू जिले में वर्तमान में लगभग 11842 किसानो द्वारा लगभग 1244 हेक्टेयर क्षेत्र मे प्राकृतिक खेती की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष में खरीप फ़सल के दौरान 3500 एकड़ क्षेत्र व रवि फसल के दौरान 3000 एकड़ जमीन को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का भी लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी वित्त वर्ष के दौरान 20 किसानों को अनुदान दरों पर स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने,1800 ड्रम अनुदान दरों पर प्रदान करने के लिए 4 लाख रुपये, 50 किसानों को गौशाला के फर्श को पक्का करने,व संसाधन भंडार पर अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है।


उन्होंने कहा कि जो किसान पहले ही प्राकृतिक खेती कर रहे हैं उन्हें प्रमाणीकरण प्रक्रिया के तहत लाया जा रहा है जिसमे लगभग 6400 किसानों को लाने का लक्ष्य है । जिन्हें इस वर्ष दिसम्बर माह तक प्रमाणीकरण के प्रणाम पत्र प्रदान कर दिये जायेंगे।उन्होंने कहा कि आत्मा परियोजना के तहत 3 खाद्य सुरक्षा समूह बनाए जाएंगे इसके अलावा 3 किसान गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी जिस पर 45 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत सभी विकास खण्डों में फार्म पाठशाला शुरू की जाएगी जिसके लिए एक लाख 74 हजार के बजट का प्रावधान किया गया है ।

उन्होंने आत्मा परियोजना से जुड़े अधिकारियो व कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता करते सभी से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करने को कहा।उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने भी निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।उन्होंने खण्ड तकनीकी प्रबन्धको व सहायक तकनीकी प्रबन्धको को हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक पंचायतों का भ्रमण कर किसानों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी इन आदेशों की अवहेलना करेगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।




भाजपा जीत के लड्डू के स्वप्न में ही बाँटेगी इसलिए हार के लड्डू ही बाँट रहे हैं -हेत राम शर्मा

 भाजपा जीत के लड्डू के स्वप्न में ही बाँटेगी इसलिए हार के लड्डू ही बाँट रहे हैं -हेत राम शर्मा


 

BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :- नौ वर्ष पुरे करने कि ख़ुशी पर भाजपा नेताओं ने लड्डू बाँटने पर रिवालसर के जाने माने समाज सेवी हेत राम शर्मा ने कहा कि जीत पर तो लड्डू बांट कर खुशी मनाते तो देखा है परंतु बुरी तरह हारने के बाद लड्डू बांटते सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को पहली बार देखा। सबसे पहले भाजपा को पंजाब मे हारका सामना करना पड़ा फिर उसके बाद हिमाचल मे हारने के बाद दिल्ली मे हारे और अब तो बंगलौर मे भी हार गए अब कुछ ही समय के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ मे भी हारेंगे। फिर लड्डु बांटने पड़ेगे। इन 9 वर्षों में भाजपा शासन ने देश के हर वर्ग को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है चाहे वो कर्मचारी,व्यपारी,बेरोजगार नौजवान, सेना के जवानों सहित अब देश के खिलाडियों को भी दर दर आँसू बहाने पर मजबूर किया जा रहा है। पूरा देश सिर्फ चन्द अंध भगतो को छोड़ कर सभी त्राहिमाम कर रहे हैं । जिस तरह सरकारी तन्त्र के दवाव मे सरकार के विरुद्ध बोलने बालो पर झूठे केस बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उसकी बजह से लोग जैसे आपातकाल में चुप रह कर समय का इंतजार करते रहे कि कब चुनाव हो और जैसे ही चुनाव हुए लोगों ने रातों रात सरकार बदल दी थी। उसी तरह अब भी जैसे कर्नाटका में लोग चले भाजपा के साथ और वोट दिए कांग्रेस को इसी तर्ज पर आने वाले लोक सभा के चुनावों का लोग बेसवरी से इंतजार कर रहे है। अब बहुत हो गई ठगबाजी जनता सुफड़ा साफ करने के मुड मे हैं इसलिए भाजपा को भी पूरा अंदेसा हो गया है कि फिर लड्डु बांटने का मौका मिलेगा नही इसलिए अभी ही यह काम कर दिया जाए।








विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक 


BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :-  त्रिवेणी संगम धर्मस्थली रिवालसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने रैली निकाली गई। जिसमें सभी भाई बहनों ने मिलकर भाग लिया और लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों प्रति जागरूक किया। इस मौके पर बीके सोमा दीदी ने लोगों को अपने घर परिवार और देव भूमि रिवालसर को नशामुक्त बनाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने रैली के साथ सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला रिवालसर में भी मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चो व अध्यापकों ने नशामुक्ति के लिए प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम में बीके सोमा बहन ने नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और बाद में सभी ने मिलकर राजयोग मेडिटेशन भी किया।



PIB ने मंडी में वार्तालाप कार्यक्रम और प्रदर्शनी का किया आयोजन

 लोकेशन:मंडी अजय सूर्या 


PIB ने मंडी में वार्तालाप कार्यक्रम और प्रदर्शनी का किया आयोजन 

BHK NEWS HIMACHAL 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मंडी में बहुप्रतीक्षित "वार्तालाप" कार्यक्रम और प्रदर्शनी की मेजबानी करने के लिए तैयार है। बुधवार को मंडी की स्थानीय मीडिया को सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं के बारे में उजागर किया वहीं इस कार्यक्रम के बारे जानकारी देते pib के डिपटी डायरेक्टर संगीता जोशी  ने बताया कि स्थानीय मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ वार्तालाप कार्यक्रम आकर्षक चर्चाओं और इंटरैक्टिव सत्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। मीडिया पेशेवर अपने लेखों में सरकार की पहलों को शामिल करने के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जनता इन योजनाओं से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो। यह आयोजन मीडिया और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा, एक सुविज्ञ समाज को बढ़ावा देगा और सरकारी कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।साथ ही मंडी के सेरी मंच में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित, यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा किए गए परिवर्तनकारी पहलों के व्यापक प्रदर्शन की पेशकश करते हुए, उपस्थित लोगों के लिए एक व्यापक अनुभव के रूप में काम करेगा।वहीं डिप्टी डायरेक्टर संगीता जोशी ने कहा कि यह प्रदर्शनी आगंतुकों को योजनाओं और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगा।


बाइट- संगीता जोशी, डिप्टी डायरेक्टर pib



*मण्डी ट्रैफिक पुलिस पर खूब बरसे :- एन. के. पंड़ित*

 *मण्डी ट्रैफिक पुलिस पर खूब बरसे :- एन. के. पंड़ित* 


BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार मंडी : मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता आज मण्डी पुलिस द्वारा आये दिन वेवजह चालान काटने पर मण्डी ट्रैफिक पुलिस को आड़े हाथ लिया उन्होंने आज मण्डी में पत्रकारों से रु बरु होते हुए कहा कि मण्डी पुलिस बेबजह वाहन मालिकों के बिना मतलब के चालान काटने पर तुली हुई है जो कतई सहन नहीं की जाएगी ! 



एन के पंड़ित ने मण्डी ट्रैफिक पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए उन पर आरोप जड़ा कि मण्डी ट्रैफिक पुलिस घर के पास खड़ी गाड़ियों के चालान काटकर वाहन मालिकों को बेवजह परेशान कर रही है जो हरगिज कतई सहन नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि घर के पास खड़ी गाड़ियों के चालान आखिर मण्डी ट्रैफिक पुलिस क्यों काट रही है क्योंकि बहुत सारी ऐसी गाड़ियों के चालान मण्डी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे काट दिए जो घर के पास रोड से कोसों दूर खड़ी थी ट्रैफिक पुलिस के इस व्यवहार से वाहन मालिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है !


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन के पंड़ित ने मण्डी ट्रैफिक पुलिस से सवाल किया है कि जब वाहन मालिक रोड टैक्स भरते है तो उनका चालान क्यों ????

एन के पंड़ित ने कहा कि जब वाहन मालिक रोड टैक्स, इंसोरेंस, पॉलुशन सर्टिफिकेट सब कागज गाड़ी में रखते है और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखते है तो रोड टूटे हुए गड्डे पड़े क्यों होते है वाहन मालिकों का टूटे गड्डे पड़े रोड पर चलने से जो गाड़ियों का नुकसान होता है उसका जिम्मेबार आखिर कौन है !

एन. के. पंड़ित ने कहा कि जब वाहन मालिक रोड टैक्स समय पर भरते है तो खराब रोड होने पर आखिर सरकार द्वारा उन अधिकारियों का चालान क्यों नहीं ट्रैफिक पुलिस काटती जो इसके लिए जिम्मेबार है पंड़ित ने जोर देकर कहा है कि जब हर टैक्स देने के बाद और पुरे कागज रखने के बाद भी वाहन मालिकों के चालान ट्रैफिक पुलिस काट देती है तो उन अधिकारियों के भी चालान काटे जो खराब टूटे हुए रोड उन अधिकारियों की वजह से वाहन चालकों को मिलते है पंड़ित ने कहा इसके लिए कोई भी सरकार विधान सभा में क्यों नहीं कानून बनाती उन्होंने सरकार से माँग की है की विधान सभा में ऐसा कानून पास किया जाये की खराब सड़कों पर उन अधिकारियों के किये जाये जो विभाग इसके लिए दोषी है !


एन के पंड़ित ने ट्रैफिक पुलिस से भी आग्रह किया है की वो बिना बजह घर के पास साइड में खड़ी उन गाड़ियों के चालान ना काटे क्योंकि महँगाई के इस दौर में वाहन मालिकों को चालान भरने में मोटा पैसा खर्च करके अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है !



मंगलवार, 30 मई 2023

*रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हुआ अक्षित

 *रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हुआ अक्षित*


BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुन्दरनगर: सुंदरनगर अपने क्वार्टर से कालेज को निकाला अक्षित मंगलवार सुबह से गायब है । अक्षित बहुतकनिकी महाविद्यालय सुंदर नगर का छात्र है। अक्षित 18 वर्षीय छात्र की रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गया है। अक्षित के परिवार वालों ने हर जगह बेटे की तलाश की लेकिन अक्षित का कोइ भी अता पता नहीं चल पाया जिससे अक्षित के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टुट पड़ा है । बेटे को ढूंढने के लिए परिवार वालों ने थाना सुंदर नगर में शिकायत दर्ज करवाई है। अक्षित के पिता दुर्गादास हवाणी गांव मंडी ने पुलिस में शिकायत कि अक्षित अपनी बहन के साथ क्वार्टर में रहता है और मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के करीब वह कालेज को निकाला पर जब शाम को बापिस नहीं लौटा तब अक्षित की तलाश हर जगह की लेकिन कोई अता पता नहीं चल पाया अक्षित का फोन भी स्विच आफ है। अक्षित के पिता ने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। दुर्गादास ने लोगों से अपील की है कि अगर अक्षित का आपको की कुछ भी अता पता चलता है तो 9817317061 पर सम्पर्क कर सकते हैं ये अक्षित के पिता दुर्गादास का नम्बर है।










सुंदरनगर में 9 जून को मायरा एचपी ओपन 15 रेड स्नूकर चैंपियनशिप सीजन 4 का आयोजन

 सुंदरनगर में 9 जून को मायरा एचपी ओपन 15 रेड स्नूकर चैंपियनशिप सीजन 4 का आयोजन


BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर।

चाक दी क्यू भोजपुर बाजार सुंदरनगर में 9 जून को मायरा एचपी ओपन 15 रेड स्नूकर चैंपियनशिप सीजन 4 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा करेंगे। जबकि इस प्रतियोगिता का समापन व्यापार मंडल सुंदर नगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल उप प्रधान संदीप वेक्टर और महासचिव नवीन महाजन करेंगे। इस दौरान गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन कांगू सुंदरनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सोनी गेस्ट ऑफ ऑनर और फीट ऑफ फायर डांस स्टूडियो फाउंडेशन सुंदरनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन 12 जून को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल भर से 40 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। चैंपियनशिप के मैनेजर टेंजिन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ₹80000 के नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसमें विजेता को ₹50000 और उपविजेता को 25000 हाईएस्ट  ब्रेक 70 प्लस को ₹5000 की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क ₹2000 निश्चित किया गया है। प्रतिभागी इसको प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अधिक जानकारी के लिए 9625 00000 03 पर संपर्क कर सकते हैं।



व.मा.पाठशाला जमणी के तीन बेटियों ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पाठशाला का नाम रोशन

रा .व.मा.पाठशाला जमणी के तीन बेटियों ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पाठशाला का नाम रोशन


 BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर।


रा.व.मा.पाठशाला जमणी के तीन बेटियों ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पाठशाला का नाम रोशन किया। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह गुलेरिया  ने तीनों बेटीयों को मैमोंटो के द्वारा  सम्मानित किया। इस दौरान बृतिका वर्मा पलक ठाकुर और कशिश ठाकुर नए बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह जानकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष भुट्टो राम ने दी।




सीटू के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के जिला, ब्लॉक मुख्यालयों व कार्यस्थलों पर मजदूरों द्वारा सीटू का ध्वजारोहण किया गया

 सीटू के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के जिला, ब्लॉक मुख्यालयों व कार्यस्थलों पर मजदूरों द्वारा सीटू का ध्वजारोहण किया गया



BHK NEWS HIMACHAL 

सीटू के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के जिला, ब्लॉक मुख्यालयों व कार्यस्थलों पर मजदूरों द्वारा सीटू का ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सीटू के भूमिका तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर अनेक जगह पर सेमिनार आयोजित किये गए। सीटू के प्रदेश कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू शिमला में हुए सेमिनार को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, कोषाध्यक्ष अजय दुलटा, बालक राम, हिमी देवी, विनोद बिरसांटा, दलीप सिंह, सुरेंद्र बिट्टू, दर्शन लाल, रवि कुमार, दीप राम, प्रताप चंद, शांति देवी, सकीना देवी व निशा देवी आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में मजदूर शामिल रहे। सेमिनार से पूर्व राज्य कार्यालय शिमला में ध्वजारोहण किया गया। 



सेमिनार को सम्बोधित करते हुए विजेंद्र मेहरा, जगत राम,अजय दुलटा व बालक राम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के कानूनों पर हमले कर रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने मजदूरों के चबालिस श्रम कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण के निर्णय लिए हैं। उन्होंने आउटसोर्स नीति बनाने,स्कीम वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित करने,मनरेगा मजदूरों के लिए 350 रुपये दिहाड़ी लागू करने आदि विषयों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की मज़दूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है व मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है। पिछले सौ सालों में बने चौबालिस श्रम कानूनों को खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं अथवा लेबर कोड बनाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश जैसी कई राज्य सरकारों ने आम जनता,मजदूरों व किसानों के लिए आपदाकाल को पूंजीपतियों व कॉरपोरेट्स के लिए अवसर में तब्दील कर दिया है। यह साबित हो गया है कि यह सरकार मजदूर,कर्मचारी व जनता विरोधी है व लगातार गरीब व मध्यम वर्ग के खिलाफ कार्य कर रही है। सरकार की पूँजीपतिपरस्त नीतियों से देश की नब्बे प्रतिशत आम जनता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। सरकार फैक्टरी मजदूरों के लिए बारह घण्टे के काम करने का आदेश जारी करके उन्हें बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश कर रही है। आंगनबाड़ी,आशा व मिड डे मील योजनकर्मियों के निजीकरण की साज़िश की जा रही है। उन्हें वर्ष 2013 के पैंतालीसवें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया जा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26 अक्तूबर 2016 को समान कार्य के लिए समान वेतन के आदेश को आउटसोर्स,ठेका,दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए लागू नहीं किया जा रहा है। केंद्र व राज्य के मजदूरों को एक समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मजदूरों के वेतन को महंगाई व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है। सातवें वेतन आयोग व 1957 में हुए पन्द्रहवें श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार उन्हें इक्कीस हज़ार रुपये वेतन नहीं दिया जा रहा है।



सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन इक्कीस हज़ार रुपये घोषित किया जाए। केंद्र व राज्य का एक समान वेतन घोषित किया जाए। आंगनबाड़ी,मिड डे मील,आशा व अन्य योजना कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। मनरेगा में दो सौ दिन का रोज़गार दिया जाए व उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित साढ़े तीन सौ रुपये न्यूनतम दैनिक वेतन लागू किया जाए। श्रमिक कल्याण बोर्ड में मनरेगा व निर्माण मजदूरों का पंजीकरण सरल किया जाए। निर्माण मजदूरों की न्यूनतम पेंशन तीन हज़ार रुपये की जाए व उनके सभी लाभों में बढ़ोतरी की जाए। कॉन्ट्रैक्ट,फिक्स टर्म,आउटसोर्स व ठेका प्रणाली की जगह नियमित रोज़गार दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान काम का समान वेतन दिया जाए। सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश व निजीकरण बन्द किया जाए। चबालिस श्रम कानून खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं(लेबर कोड) बनाने का निर्णय वापिस लिया जाए। सभी मजदूरों को ईपीएफ,ईएसआई,ग्रेच्युटी,नियमतित रोज़गार,पेंशन,दुर्घटना लाभ आदि सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए। भारी महंगाई पर रोक लगाई जाए। पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस की कीमतें कम की जाएं। रेहड़ी,फड़ी तयबजारी क़े लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए।



सीटू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला कार्यालय सेमिनार किया गया

 सीटू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला कार्यालय सेमिनार किया गया



BHK NEWS HIMACHAL 

सीटू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला कार्यालय सेमिनार किया गया और फोरलेन यूनियन की कार्यस्थल पर भी गेट मीटिंग की गई। यह सीटू का 53 वा स्थापना दिवस था। इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सीटू की स्थापना 28 से 30 मई 1970 में हुई थी। तब से लेकर आज तक सीटू मजदूरों के रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। इसी कारण हिमाचल प्रदेश में सीटू आज मजदूरों का सबसे पसंदीदा मजदूर संगठन बना है, उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार मजदूरों के संघर्षों से बने हुए श्रम कानूनों को बदलकर लेबर कोड में तब्दील कर रही है जो मजदूर विरोधी हैं। यह कानून एक प्रकार से मजदूरों को मालिकों का गुलाम बनाने वाली हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीटू हमेशा ही मंडी शहर में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों की लड़ाई को लड़ती रही है और आने वाले समय में भी प्रशासन व सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ती रहेगी। जो अधिकार संविधान द्वारा रेहड़ी वालों को दिए गए हैं उन्हें हासिल करेगी।                                      इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य प्रधान सुरेश सरवाल, रेहड़ी प्रधान सुरेंद्र कुमार, गोपिंदर, रेहाना, बालक राम, विकास आदि ने भी खा लिया।








केंद्र भाजपा सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर जनता में लड्डू बांटकर मनाया जश्न

 केंद्र भाजपा सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर जनता में लड्डू बांटकर मनाया जश्न  

BHK NEWS HIMACHAL 

 अजय सूर्या :- केन्द्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के शासन के नौ साल पूरे होने के अवसर पर बल्ह भाजपा द्वारा विधायक इंद्र सिंह गांधी के नेतृत्व में बल्ह विधान सभा क्षेत्र में महा जन संपर्क अभियान की शुरुआत की जो कि 30 मई से 30 जून तक चलेगा। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे आज भारत देश का डंका देश व विदेश में बज रहा है। केन्द्र सरकार अपने मूल सिद्धांत सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है।आज देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं चाहे वो किसान हो मजदूर हो या कोई अन्य वर्ग हो सभी केन्द्र की लाभकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर बल्ह भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंदर राणा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता महा जन संपर्क अभियान के तहत गांव गांव जा कर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे व अगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश से चारों लोकसभा की सीटें जीत कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता की तरफ से तोहफ़ा देंगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाया।



एनपीए बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ भड़के डाक्टर, डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर दूसरे दिन भी की पेन डाउन स्ट्राइक, केंद्र और प्रदेश सरकार डॉक्टरों को दे रही नॉन प्रैक्टिस अलाउंस

 लोकेशन-मंडी अजय सूर्या 



एनपीए बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ भड़के डाक्टर,

डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर दूसरे दिन भी की पेन डाउन स्ट्राइक,

केंद्र और प्रदेश सरकार डॉक्टरों को दे रही नॉन प्रैक्टिस अलाउंस,

BHK NEWS HIMACHAL 

 प्रदेश में नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का नॉन प्रैक्टिस अलांउस(NPA) बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ डाक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। इस फैंसले को वापिस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टर सोमवार से काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रहे है। वहीं अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के डॉक्टर सोमवार से सुबह 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर है। बता दें कि हिमाचल सरकार ने ऐलोपैथी, आयुष, वेटरनरी और डेंटल डॉक्टरों के लिए एनपीए बंद कर दिया है। सभी डॉक्टर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। मेडिकल टीचर एसोसिएशन नेरचौक के अध्यक्ष डाक्टर अश्वनी कुमार मंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश से नए नॉन प्रैक्टिस अलांउस केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों द्वारा डॉक्टरों को दिया जा रहा है।  और प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए रोकना न्याय संगत और जनहित्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से नए डॉक्टरों का एनपीए बहाल करने की हम मांग करते है। उन्होंने कहा कि  डॉक्टरों का एनपीए बंद करने से अलग-अलग प्रकार का वेतनमान मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनपीए देने से सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर लगाम लगती है और सरकार द्वारा एनपीए बंद करने से नए डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की खुली छूट मिल जाएगी। इससे विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अभी एक हफ्ते तक यह पेनडाउन स्टाइक की जाएगी और उसके बाद राज्य कार्यकारिणी के कहे अनुसार रणनीति अपनाई जाएगी।


बाइट- डा अश्वनी कुमार, अध्यक्ष टीचर एसोसिएशन SLBSMC नेरचौक



ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर रिवालसर में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन

 ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर रिवालसर में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन 

BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या 


पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की ब्लाक रिवालसर इकाई ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। पूर्व सैनिक लीग रिवालसर के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है। इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है। जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया है। जिसे लेकर पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर में बैठकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विसंगतियों को लेकर सरकार चुप क्यों बैठी है पूर्व सैनिकों को कमजोर न समझा जाए आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन भी करेंगे उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है।इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग रिवालसर के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, सुख राम, मोहन लाल, चेत राम, पदम् नाभ, चंदू राम, मिलखी राम, उधम सिंह इत्यादि दर्जनों पूर्व सेनिकों ने भाग लिया।


बाइट - चेत राम



ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर नेरचौक में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन

 लोकेशन:मंडी अजय सूर्या 


ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर नेरचौक में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन 

BHK NEWS HIMACHAL 

पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की ब्लाक बल्ह इकाई ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भंगरोटू-नेरचौक तक रोष रैली निकाली। पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर एसडीम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंच के जिलाध्यक्ष हेतराम ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है। इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है। जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया है। जिसे लेकर पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर में बैठकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विसंगतियों को लेकर सरकार चुप क्यों बैठी है पूर्व सैनिकों को कमजोर न समझा जाए आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन भी करेंगे उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है।


बाइट - हेतराम, अध्यक्ष



केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रिवालसर में लड्डू बाँट कर मनाया जश्न

 केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रिवालसर में लड्डू बाँट कर मनाया जश्न 



BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :- केन्द्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के शासन के नौ साल पूरे होने के अवसर पर बल्ह भाजपा द्वारा विधायक इंद्र सिंह गांधी के नेतृत्व में बल्ह विधान सभा क्षेत्र में 30 मई से 30 जून तक चलने बाले महा जन संपर्क अभियान की के तहत रिवालसर में विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे आज भारत देश का डंका देश व विदेश में बज रहा है। केन्द्र सरकार अपने मूल सिद्धांत सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। आज देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं चाहे वो किसान हो मजदूर हो या कोई अन्य वर्ग हो सभी केन्द्र की लाभकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं । इस अवसर जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ढंमेश्वर ठाकुर, तेज राम ठाकुर, यस पाल,कमलेश शर्मा इत्यादि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाया।



सोमवार, 29 मई 2023

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल ईकाई की चेन्नई बैठक में सराहना चेनई में पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन

 राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल ईकाई की चेन्नई बैठक में सराहना

चेनई में पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन



BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी अजय सूर्या 

19 राज्य के 200 पत्रकारो ने चैनई तमिलनाडु में पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन ,ओर विचार हेतु 27 मई को एकजुट हुए  जिसमें महासंघ की हिमाचल प्रदेश इकाई की बहुत सराहना हुई। पत्रकारों की समस्याओं पर मथन हेतु नेशनल मीडिया कफेडरेशन की बैठक में भाग लेने गए हिमाचल प्रदेश से पत्रकारो के प्रतिनिधि के रूप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व प्रदेशाध्यक्ष शांति स्वरूप, वरिष्ठ उप प्रधान विकास शर्मा ने किया और   उक्त कार्यक्रम में सांसद तिरिमावलम थोल सहित उनके साथ तमिलनाडु के  विधायको  ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई l पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन के बाद पत्रकारों के हित को सुरक्षित करने व पत्रकारो के उक्त संगठन को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए और नेशनल मीडिया कफेडरेशन द्वारा एक सयुक्त ज्ञापन भी पत्रकारों द्वारा आए   सांसद को सोपा जिसमे पत्रकारो के लिए पत्रकार आयोग बनाने की मांग रखी है ताकि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हो सके l उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्टीय स्तर  पर हुई उक्त बैठक को सफल करार दिया और इसका लाभ हिमाचल के पत्रकारों को भी मिलेगा एसी आशा जताई l



बिजली महादेव मन्दिर प्रबन्धक कमेटी ने सशर्त बिजली महादेव के लिये रोपवे निर्माण को लेकर उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

 बिजली महादेव मन्दिर प्रबन्धक कमेटी ने सशर्त  बिजली महादेव के लिये रोपवे निर्माण को लेकर उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन ।



BHK NEWS HIMACHAL 

लोकेशन : कुल्लू अजय सूर्या 


बिजली महादेव मन्दिर प्रबन्धक कमेटी ने सशर्त  बिजली महादेव के लिये  रोपवे निर्माण को लेकर उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन । बिजली महादेव मंदिर प्रबंधक कमेटी मत्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज कमेटी के अध्यक्ष विंदर जम्वाल व कारदार की अध्यक्षता में बिजली महादेव रोपवे निर्माण को लेकर  उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा।

 इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन वन व उर्जा मंत्री सुंदर सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

बिजली महादेव मंदिर प्रबधंक कमेटी ने उपायुक्त से सशर्त रोपवे निर्माण करने का आग्रह किया है। तथा कहा है कि यदि प्रशासन इन शर्तों को पूरा करता है तो मंदिर प्रबधंक कमेटी को रोपवे निर्माण में कोई आपत्ति नही है। बिजली महादेव प्रबंधक कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया है कि बिजली महादेव रोपवे का निर्माण बिजली महादेव परिसर से उचित दूरी पर किया जाए । उन्होंने सरोवर से रोपवे की उचित दूरी बनाए रखने को भी कहा है। कमेटी ने मौहल से बिजली महादेव तक जब भी देवता साहिब का रथ रोपवे के नीचे से गुजरे तो उस दौरान रोपवे का संचालन कुछ समय के लिए बंद करने को भी कहा है। मंदिर से  संबंधित कोई जरूरी सामान ऊपर नीचे लाने या ले जाने में  रोपवे प्रबंधन को किसी भी प्रकार का किराया नहीं बसुलेगा व निशुल्क लाने व ले जाने में  सहायता करनी होगी। बिजली महादेव मंदिर प्रबन्धक कमेटी ने मन्दिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में रोपवे कंपनी की तरफ से  उचित सफाई व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा है। बिजली महादेव  की परिधि में किसी भी देवस्थल से रोपवे की उचित दूरी हो। कमेटी ने कहा कि बिजली महादेव में सिर्फ रोपवे की ही स्थापना की जाए तथा वहां रोपवे प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार के भवन , होटल  व रेस्टोरेंट का निर्माण न किया जाए। ज्ञापन में बिजली महादेव मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को रोपवे से मंदिर आने जाने की निशुल्क  सुविधा उपलब्ध कराई जाएं इसके लिए सदस्यों को निशुल्क पास प्रदान किये जायें।




प्रदेश में बीएसएनएल सेवाओं को किया जाएगा बेहतर , नेटवर्क सुविधा बढ़ाने के लिए लगाऊ जा रहे टावर, IPTV स्कीम को किया लांच

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 



प्रदेश में बीएसएनएल सेवाओं को किया जाएगा बेहतर ,

नेटवर्क सुविधा बढ़ाने के लिए लगाऊ जा रहे टावर,

IPTV स्कीम को किया लांच



BHK NEWS HIMACHAL 

भारत संचार निगम लिमिटेड कई वर्षों से दुरसंचार,इंटरनेट की सेवाएं ग्राहकों को देता आ रहा है बता दें प्रदेश भर में भी बीएसएनएल द्वारा  ग्राहको को बेहतर सेवाएं देने के लिए  नये प्लान को लांच करता है इसी कड़ी में आज बीएसएनएल के CGM  जे एस सहोता ने मंडी अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीएसएनएल द्वारा प्रदेश में 4जी सेवाओं के लिए टावर व प्लान तैयार किए जा रहे और इसी लक्ष्य को लेकर इसी साल में पूरे हिमाचल के दुरदराज क्षेत्रो में बीएसएनएल की सेवाओं को बेहतर किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज गाहको के लिए IPTV सेवा भी लांच की है जिसको भी अब ग्राहको तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस प्लान से ग्राहको को टीवी चैनल के साथ इंटरनेट सुविधा भी मिलेगी और इसके शुरुआती प्लान 99 रुपए से शुरू है उन्होंने कहा कि रोचक तो यह बात है कि इस प्लान से साधारण टीवी के साथ इंटरनेट का भी ग्राहक फायदा उठा सकेगे। उन्होंने प्रदेश की दुरसंचार के नेटवर्क पर कहा कि इसके लिए क्षेत्रो में टावर लगाए जा रहे उन्होंने इन टावरों को लगाने के लिए लोगों से भी आग्रह किया इस अभियान में हमारा साथ दे ताकि लोगों के सहयोग से हम अपनी सेवाओं को और बेहतर कर सकें।




बाइट- जे एस सहोता,सी जी एम बी एस एन एल





श्रमिक कल्याण बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग, मज़दूरों के लाभ रोकने के ख़िलाफ़ एकजुट हुए सभी मज़दूर संगठन

 श्रमिक कल्याण बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग,

 मज़दूरों के लाभ रोकने के ख़िलाफ़ एकजुट हुए सभी मज़दूर संगठन 

ज्योति सरकाघाट:   प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखू के नेतृत्व में बनी सरकार और राज्य श्रमिक कल्याण के ख़िलाफ़ सभी मज़दूर संगठन जैसे इंटक,सीटू, बीएमएस और एटक एकजुट होने वाले हैं।जिसकी शुरुआत नवगठित बोर्ड की पहली बैठक में ही हो गई थी जिसमें सभी चार मज़दूर संगठनों ने राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड द्धारा 12 दिसंबर के बाद गैर कानूनी तौर पर रोके साढ़े चार लाख निर्माण मज़दूरों के लाभ रोकने का कड़ा विरोध गत 3 अप्रैल को आयोजित बोर्ड की मीटिंग में सयुंक्त रूप में किया था।लेक़िन बैठक में हुई चर्चा व यूनियनों के सुझावों पर अभी तक अमल न होने पर इन्होंने बोर्ड की एमरजेंसी मीटिंग बुलाने के लिए पत्र लिखकर मांग की है।सीटू सबंधित मनरेगा व निर्माण मज़दूर यूनियन के राज्य महासचिव व बोर्ड सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को आयोजित बोर्ड बैठक में दो साल के लंबित लाभ जारी करने का फ़ैसला हो जाने के बाद भी उन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है।जिसके चलते अब सभी मज़दूर संगठनों के सदस्य जो बोर्ड के सदस्य हैं आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है और उसके लिए बोर्ड के अध्यक्ष व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को पत्र लिखें हैं।


जिसमें कांग्रेस विचारधारा वाले मज़दूर संगठन इंटक और वामपंथी विचारधारा से जुड़े संगठन सीटू ने तो इसके विरोध में प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं और 5 जून को सीटू से जुड़ी यूनियन शिमला में बड़ी विरोध रैली करने जा रही है।भूपेंद्र सिंह ने  सुखू सरकार द्धारा मनरेगा और निर्माण मज़दूरों के लाभ, पंजीकरण और नवीनीकरण रोकने के लिए कड़ा विरोध किया है और सरकार के छः महीने बीतने के बाद भी रोक नहीं हटाई गई है जबकि इसबारे वे मुख्यमंत्री से भी गत 13 अप्रैल को मिल चुके हैं।उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में गठित बोर्ड में अभी तक श्रम विभाग के लेबर ऑफिसर ही इस काम को करते रहे थे लेकिन अभी हाल ही में सभी 12 जिलों में बोर्ड ज़िला श्रम कल्याण अधिकारी तो नियुक्त किए हैं लेक़िन बोर्ड का सारा काम रोक दिया है और वे सभी श्रम कल्याण अधिकारी पिछले चार महीने के बिना किसी काम के दफ्तरों में बैठे हैं।सभी मज़दूर संगठनों के नेताओं और बोर्ड के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपना मज़दूर विरोधी फ़ैसला जल्दी नहीं बदला तो सभी मज़दूर संगठन एकजुट होकर सरकार के ख़िलाफ़ सयुक्त अभियान चलाएंगे और सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।उन्होंने एक बार फ़िर से सरकार व बोर्ड से मज़दूरों के रुके हुए लाभ जारी करने और पंजीकरण और नवीनीकरण कार्य तुंरत बहाल करने की मांग की है और उसके लिए फ़ौरन बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।






प्रदेश में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रभावित हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, एनपीए बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ भड़की HMOA, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मंडी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर की पेन डाउन स्ट्राइक, एनपीए बंद होने से नए डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की मिलेगी खुली छूट, केंद्र और प्रदेश सरकार डॉक्टरों को दे रही नॉन प्रैक्टिस अलाउंस

 लोकेशन- मंडी अजय सूर्या 



प्रदेश में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रभावित हुई स्वास्थ्य सुविधाएं,




एनपीए बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ भड़की HMOA,

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मंडी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,

डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर की पेन डाउन स्ट्राइक,

एनपीए बंद होने से नए डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की मिलेगी खुली छूट,

केंद्र और प्रदेश सरकार डॉक्टरों को दे रही नॉन प्रैक्टिस अलाउंस,



BHK NEWS HIMACHAL 

 प्रदेश में नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का नॉन प्रैक्टिस अलांउस(NPA) बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। इस फैंसले को वापिस लेने की मांग को लेकर एचएमओए के आह्वान पर अब प्रदेश के सभी डॉक्टर सोमवार से काले बिल्ले लगाकर कार्य करेगें। वहीं अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के डॉक्टर सोमवार से सुबह 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। बता दें कि हिमाचल सरकार ने ऐलोपैथी, आयुष, वेटरनरी और डेंटल डॉक्टरों के लिए एनपीए बंद कर दिया है। इसको लेकर वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नई भर्तियों में इन विभागों के डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नहीं मिलेगा। इस फैसले हिमाचल मेडिकल अफसर एसोसिएशन के अलावा वैटरिनरी, डेंटल और आयुष डॉक्टर नाराज हैं। ये सभी डॉक्टर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जानकारी देते हुए हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन(HMOA) मंडी के उपाध्यक्ष डा भरत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश से नए नॉन प्रैक्टिस अलांउस केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों द्वारा डॉक्टरों को दिया जा रहा है। एनपीए देने से डॉक्टरों का अन्य राज्यों में पलायन रोका जाता है। इसके साथ एनपीए के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा किसी अन्य अस्पताल या प्राइवेट क्लीनिक में सेवाएं देने से भी रोकता है। लेकिन प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए रोकना न्याय संगत और जनहित्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से नए डॉक्टरों का एनपीए बहाल करने की हम मांग करते है। उन्होंने कहा कि  डॉक्टरों का एनपीए बंद करने से अलग-अलग प्रकार का वेतनमान मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनपीए देने से सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर लगाम लगती है। और सरकार द्वारा एनपीए बंद करने से नए डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की खुली छूट मिल जाएगी। इससे विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं का एक बड़ा नुकसान होगा।


बाइट- डा भरत ठाकुर, उपाध्यक्ष HMOA








बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने ली आज नगर परिषद नेरचौक और प्राइमरी स्कूल प्रबंधन कमेटी सकरोहा की बैठक पार्षदों ने फिर उठाया नगर परिषद् दायरे में लगने वाला अन्वाछित टैक्स का मुदा। सकरोहा प्राइमरी स्कूल प्रबंधन कमेटी ने रखी अपनी विशेष मांगे।

 बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने ली आज नगर परिषद नेरचौक और प्राइमरी स्कूल प्रबंधन कमेटी सकरोहा की बैठक


                

         

पार्षदों ने फिर उठाया नगर परिषद् दायरे  में लगने वाला अन्वाछित टैक्स का मुदा। सकरोहा प्राइमरी स्कूल  प्रबंधन कमेटी ने रखी अपनी विशेष मांगे।



                                                                                                                        

BHK NEWS HIMACHAL 


बल्ह अजय सूर्या : शनिवार  को नगर परिषद  नेरचौक की मासिक बैठक बल्ह विधायक की उपस्थिति में की गई।    जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्षा उर्वशी  वालिया और   एस. डी. एम. बल्ह समृतिका नेगी की अध्यक्षता में की गई , बैठक में पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षदो के साथ मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राणा,भी शामिल रहे। बैठक में नगर परिषद में लग रहे बेवजह टैक्स के बारे चर्चा हुई और जिसमें सभी ने एक मत में टैक्स के विरोध में प्रस्ताव पारित किया । तथा कुछ पंचायतें जो जबरदस्ती नगर परिषद में मर्ज की गई है उनको भी नगर परिषद से  बाहर करने पर  विचार हुआ । इस मौके पर बल्ह विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का  मौके पर ही हल कर दिया। जिसमें से कुछ नगर निगम में स्ट्रीट लाइट, पानी की समस्या, तथा रास्ते की समस्या, और कुछ जो विकास कार्य रुके हुए थे। उनको भी सुचारू रूप से गति देने के लिए विभागों को निर्देश दिए। इसके बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला  सकरोहा स्कूल प्रबंधन कमेटी की मासिक बैठक में भाग लिया ।और प्रबंधन कमेटी की समस्याओं को सुना जिसमें प्रमुख मांग बच्चों के शौचालय की थी जिसको विधायक ने मौके पर ही पूरा कर दिया । और मिड डे मील रसोई घर के बाहर सैड बनाने के लिए ₹50000 की घोषणा की। तथा खेल के मैदान को समतल करने के लिए भी राशि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया । और स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण बच्चों को बिठाने में दिक्कत होती है ।इसलिए एक कमरे की डिमांड रखी ।और जो कमरा पहले का बना हुआ है उसकी मुरमत करने के लिऐ धन राशी मुहैया कराने की अपील की  जो कि विधायक ने तुरंत स्वीकार की और आश्वासन दिया कि यह राशि आपको जल्द ही मिल जाएगी।




रविवार, 28 मई 2023

मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के चेयरमैन

 मनोज गुप्ता बने बल्ह आईटीआई के चेयरमैन



BHK NEWS HIMACHAL 

गोहर ( राकेश)। नाचन क्षेत्र की बग्गी पंचायत के कांग्रेस नेता व उद्योगपति मनोज कुमार गुप्ता को सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह की आईएमसी का चेयरमैन नियुक्त किया है। मनोज कुमार गुप्ता की ताजपोशी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मनोज ने कांग्रेस के संगठन में वर्षों से अपनी सेवाएं दी है। जिसका उन्हें यह इनाम मिला है। मनोज कुमार कांग्रेस पार्टी के कदावर सिपाही रहे है और औद्योगिक क्षेत्र में उनका काफी नाम है। मनोज के पिता स्वर्गीय चंद्रमोहन गुप्ता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के चेयरमैन रहे है और उनका कांग्रेस पार्टी के विकास में रहा योगदान भुलाया नही जा सकता है। अलावा सदस्य सचिव प्रधानाचार्य आईटीआई बल्ह तथा सदस्यों में राजेंद्र सेन होटल डिस्कवरी डडोर, पवन कुमार गुप्ता पवन गुप्ता एंड ब्रदर रिवालसर, अनिल कुमार चौधरी  निजी ठेकेदार डड़ोर और नवीन कुमार राणा निजी ठेकेदार सैनीमोरी तथा मनोनीत सदस्यों में जिला रोजगार अधिकारी मंडी, तकनीकी शिक्षा विभाग के राज्य प्रतिनिधि सुंदरनगर, प्रधानाचार्य जमा दो स्कूल कनैड, ग्रुप इंस्ट्रक्टर आईटीआई बल्ह और स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव आईटीआई बल्ह को बनाया गया है। चेयरमैन मनोज कुमार ने अपनी ताजपोशी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व केबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। बल्ह ब्लॉक कोग्रेस अनुसूचित जाती के अध्य्क्ष दौलत राम ,बग्गी पंचायत के प्रधान विकास गुप्ता, हितेश मोहन, देश राज शर्मा, प्रकाश यादव, नेत्र सिंह राणा और अन्य लोगों ने मनोज गुप्ता को बधाई दी है।




शनिवार, 27 मई 2023

लाल सिंह कौशल की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुआ मंथन

 लाल सिंह कौशल की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुआ मंथन



BHK NEWS HIMACHAL 

नरेन्द्र कुमार गौहर  - प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट की एक बैठक विश्राम गृह बग्गी में आयोजित की गई। बैठक में कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने तथा क्षेत्र में शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर मंथन किया गया।

इस अवसर पर लाल सिंह कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर सरकार बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नाचन में भी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक जमीन से जुड़े हुए नेता हैं इसलिए वे हर कार्य जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर कर रहे हैं। लाल सिंह कौशल ने कर्मचारियों को ओपीएस की बहाली के लिए बधाई देते हुए कहा की प्रदेश में सुक्खू युग का आगाज हो चुका है तथा आने वाले समय में कर्मचारियों की तर्ज पर प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी जिसके लिए बड़े स्तर पर प्रदेश सरकार योजना तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी किसी भी प्रकार के हताश व निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप सबके काम घर द्वार पर किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर काम करें तथा बच्चों को गुणवत्ताकारी शिक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान, प्राथमिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जालम सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल, सचिव टेकचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह, कोषाध्यक्ष तारावती तथा संगठन मंत्री जीवानंद सहित शिक्षक संघ के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।



डॉक्टरों का एनपीए बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला, - कहा, ये वही ब्यूरोक्रेट्स जो नहीं चाहते खुद से आगे कोई निकले, -स्वास्थ्य मंत्री का बयान हास्यास्पद, खुद कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला और मीडिया के सामने मुकरे

 लोकेशन:मंडी अजय सूर्या 



डॉक्टरों का एनपीए बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला,

- कहा, ये वही ब्यूरोक्रेट्स जो नहीं चाहते खुद से आगे कोई निकले,

-स्वास्थ्य मंत्री का बयान हास्यास्पद, खुद कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला और मीडिया के सामने मुकरे,

BHK NEWS HIMACHAL 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आज प्रेस कांफ्रेंस की जिस दौरान उन्होंने कहा कि डाक्टरों का एनपीए बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने कहा कि विभाग के मंत्री मालूम नहीं कि उनके विभाग का कौन सा फैसला आज कैबिनेट में लिया जाना है और क्या निर्णय हुआ। 17 मई की कैबिनेट में आइटम नंबर 33  में ये एनपीए का फैसला लिया गया था जिसमें मंत्री बैठे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश में डाक्टरों ने हड़ताल का फैसला लिया था और हमसे भी इनके प्रतिनिधि लगातार संपर्क कर रहे हैं लेकिन हमने उन्हें ऐसा न करने को कहा है क्योंकि सारे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अचानक हड़ताल से एकदम चरमर्रा जाएगी। 


बाइट- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष



ये वही ब्यूरोक्रेट्स हैं जो नहीं चाहते कि अपने से ज्यादा सैलरी डाक्टरों की हो। मेरे समय में भी ऐसी प्रपोजल लेकर कैबिनेट में ये आए थे लेकिन हमने इतना तय किया था कि मुख्य सचिव से ज्यादा किसी डॉक्टर की सैलरी न जाए। नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डॉक्टरों का एनपीए बंद करके सरकार ओपीएस देने का प्रबंध कर रही है। उन्होंने कहा सरकार ओपीएस दे लेकिन किसी का गला काटकर नहीं। स्वास्थ्य इंडिकेटर्स के मामले में हिमाचल देश में नंबर वन है। सरकार के इस फैसले के बाद अब प्राइवेट प्रैक्टिस को बढ़ावा मिलेगा जिसका अतिरिक्त बोझ लोगों की जेब पर ही पड़ेगा।

जयराम ने कहा कि एमबीबीएस दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में एक होती है। ऐसे में उनको एनपीएस न देना सही नहीं। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध करती है और सरकार को चेताती है कि अगर ये फैसला वापस न लिया तो भाजपा ही प्रदर्शन करेगी क्योंकि हम नहीं चाहते लोगों की सेवा में तैनात डॉक्टरों को हड़ताल पर जाने की नौबत आए।


बाइट- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष



-HMOA मंडी की कार्यकारिणी गठित, -डा० अमित ठाकुर को अध्यक्ष चुना, -एनपीए की अधिसूचना का सोमवार से काले बिल्ले लगाकर करेंगे विरोध

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या -

HMOA मंडी की कार्यकारिणी गठित,

-डा० अमित ठाकुर को अध्यक्ष चुना,

-एनपीए की अधिसूचना का सोमवार से काले बिल्ले लगाकर करेंगे विरोध

BHK NEWS HIMACHAL 

शनिवार को एचएमओए मंडी ने जोनल अस्पताल मंडी में बैठक की ।बैठक में सभी ब्लाक के चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसोशिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डॉ. अमित ठाकुर को अध्यक्ष डॉ. भरत ठाकुर,उपाध्यक्ष,डॉ वैशाली

महासचिव,डॉ अभिषेक पठानिया

 कोषाध्यक्ष,डॉ वीर विक्रम सिंह

 प्रेस सचिव और डॉ अंकित कटोच को संयुक्त सचिव चुना।वहीं बैठक के उपरांत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा भरत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का नॉन प्रैक्टिस अलांउस(NPA) बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन विरोध करेगी और इस फैंसले को वापिस लेने की मांग को लेकर एचएमओए के आह्वान पर अब प्रदेश के सभी डॉक्टर शनिवार से काले बिल्ले लगाकर कार्य करेगें। वहीं अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के डॉक्टर सोमवार से सुबह 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। बता दें कि हिमाचल सरकार ने ऐलोपैथी, आयुष, वेटरनरी और डेंटल डॉक्टरों के लिए एनपीए बंद कर दिया है। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नई भर्तियों में इन विभागों के डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नहीं मिलेगा। इस फैसले हिमाचल मेडिकल अफसर एसोसिएशन के अलावा वैटरिनरी, डेंटल और आयुष डॉक्टर नाराज हैं। ये सभी डॉक्टर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए रोकना न्याय संगत और जनहित्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से नए डॉक्टरों का एनपीए बहाल करने की मांग करते है।


बाइट- डा भरत ठाकुर, उपाध्यक्ष एसोसिएशन





क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में कैंटर इंटरव्यू किए आयोजित

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में कैंटर इंटरव्यू किए आयोजित 


क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया।साक्षात्कार में दो निजी कंपनियां देवभूमि हुंडई प्राइवेट लिमिटेड गुटकर तथा शिवधाम लोजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ द्वारा सैलज एग्जीक्यूटिव, ने साक्षात्कार लिए जिसमें बेरोजगार युवक व युवतियों ने साक्षात्कार लिए। यह साक्षात्कार क्लर्क, वाहन चालक के पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए ।

क्षेत्रीय रोजगार मंडी की यंग प्रोफेशनल अधिकारी ने बताया  कि इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता 12वीं तथा स्नातक, आयु सीमा 18-45 वर्ष तथा आवेदक का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज रखी गई थी जिसमें बेरोजगार युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे कैंपस इंटरव्यू लिए जाते हैं जिसमें अधिकतर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।


बाइट- विप्लव ठाकुर,यंग प्रोफेशनल अधिकारी




जुगलबंदी ही भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में हार का सबक सिखाएगी :- एन. के. पंडित



प्रतिभा, चम्पा और सुखू की जुगलबंदी ही भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में हार का सबक सिखाएगी :- एन. के. पंडित 



BHK NEWS HIMACHAL 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन. के. पंडित ने मण्डी से जारी मीडिया को दिए अपने व्यान में कहा कि मण्डी की लोकप्रिय सांसद श्रीमती प्रतिभा वीरभद्र सिंह, मण्डी कांग्रेस कि पूर्व में रही प्रत्याशी और तेज तर्रार नेत्री श्रीमती चम्पा ठाकुर, और लोकप्रिय जन नायक मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू की जुगलबंदी ही भाजपा सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों में हार का सबक सिखाएगी तथा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा को चारों खाने चित करके चारों लोकसभा सीटें जीतेगी और भारतीय जनता पार्टी जीरो पर आउट होगी ! उन्होंने हिमाचल कि सुक्खू सरकार कि जमकर तारीफ करते हुए हिमाचल सरकार के कार्यों कि भूरी भूरी प्रसंशा करके हिमाचल सरकार के कामों को क्लीन चिट देकर हिमाचल कांग्रेस सरकार की खूब तारीफ की है !

एन. के. पंडित ने एक बार सुखू सरकार से जोरदार अपील करते हुए कहा कि शेष बची महिलाओं के खाते में 1500 रूपये डालने कि प्रक्रिय में तेजी लायी जाये क्योंकि हिमाचल कि महिलाएं महँगाई कि इस मार से परेशान होकर रोज अपने खाते में 1500/ रूपये आने का बेसब्री से इन्तजार कर रही है इस के अलावा पंडित ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने कि वकालत करते हुए सरकार से अपील कि है कि इस गारंटी योजना को भी शीघ्र ही लागू करें जिस से लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सके !



मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पंडित ने भाजपा को सलाह दी है की वो अनाप सनाप बयान वाजी ना करें क्योंकि हिमाचल की जनता ने आपको आईना दिखाते हुए सत्ता से बाहर किया है अब आप चौकीदार की भूमिका में हो ! उन्होंने कहा की भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही आज देश और प्रदेश की जनता परेशान है उन्होंने भाजपा के नेताओं पर आरोप जड़ते हुए कहा की वो प्रदेश के मुखिया और माननीय लोकप्रिय जन नायक मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी जनहित में अच्छे फैसले ले रहे है और हिमाचल को कर्ज मुक्त करने का भरपूर प्रयास कर रहे है !

एन. के. पंडित ने मण्डी के जोनल हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा ओप्रशन करने के फैसले का जोनल हॉस्पिटल मण्डी और हिमाचल की कांग्रेस सरकार का आभार प्रकट किया है बकौल पंडित ने कहा की उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए समय समय पर जोनल हॉस्पिटल मण्डी की नाकामियों को प्रमुखता से मीडिया के समक्ष उठाया है और पंडित ने मीडिया कर्मियों का सहयोग देने पर आभार प्रकट किया है !

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पंडित ने सुखू सरकार की तारीफों के पूल बाँधते हुए कहा कि नायक फिल्म के हीरो से कम नहीं है सुखू जी की लोकप्रियता भाजपा नेताओं को उलटे सीधे व्यान देने से पहले ये भी याद रखना चाहिए और भाजपा को कांग्रेस पार्टी के प्रति अनाप सनाप व्यान बाजी से परहेज करना चाहिए उन्होंने कहा की अब देश और प्रदेशों में भी प्रधानमंत्री मोदी जी का जादू ख़त्म है क्योंकि अब राहुल - प्रियंका गाँधी युग लोगों के दिमाग में छा चूका है पंडित ने मुस्कराते हुए कहा की प्रियंका दीदी आएगी नई क्रांति लाएगी !



शुक्रवार, 26 मई 2023

*एबीवीपी शिमला ने चलाया विद्यालय सदस्यता अभियान* *शिमला में 5000 स्कूली विद्यार्थियों को सदस्य बनाएगी एबीवीपी



*एबीवीपी शिमला ने चलाया विद्यालय सदस्यता अभियान*


*शिमला में 5000 स्कूली विद्यार्थियों को सदस्य बनाएगी एबीवीपी*



BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार 

दिनांक 26-05-2023


__________________________


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरे हिमाचल प्रदेश में विद्यालय सदस्यता अभियान इन दिनों जोरों पर चला हुआ है इसी के तहत शिमला जिला में भी विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय सदस्य अभियान चलाया है यह अभियान आगामी 2 जून तक चलने वाला है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि अपने स्थापना काल वर्ष 1949 से लेकर देश हित ,समाज हित, वह छात्र हित में कार्य करते हुए आज पूरे भारत में विद्यार्थियों की पहली पसंद बना है, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर शिक्षा जगत एवं समाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति आवाज उठा कर उसका न्याय उचित समाधान करवाने में भी सफल रहा है। इस समय विद्यार्थी परिषद का स्कूल सदस्यता अभियान पिछले 23 मई से चला हुआ है जो कि आगामी 2 जून तक चलने वाला है । इसके तहत विद्यार्थी परिषद विद्यालयों में जाकर विद्यार्थी को अपना सदस्य बना रही है।



स्कूल सदस्यता अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला में शिमला के विद्यालयों को सूचीबद्ध कर के वहां पर नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिमला जिला में 5000 विद्यालय के विद्यार्थियों को परिषद से जोड़ने का लक्ष्य जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने लिया है अतः पूरे शिमला शहर के विद्यार्थी पूरे जोश के साथ विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले रहे हैं वह निरंतर छात्र हितों एवं देश समाज के हितों की रक्षा के लिए विद्यार्थी परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

अभी तक शिमला में लगभग 1100 के करीब विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले चुके हैं तथा आगामी आने वाले 2 जून तक विद्यार्थी परिषद जिला शिमला अपना यह लक्ष्य पूरा करेगी।




NPA बंद करने का तानाशाही फरमान हिमाचल प्रदेश सरकार वापिस ले।

NPA बंद करने का तानाशाही फरमान हिमाचल प्रदेश सरकार वापिस ले।



             

      BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार      

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आयाम मेडिविजन मेडिकल शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच कार्य करती है। 

मेडिविजन हिमाचल प्रदेश मेडिकल छात्रों के माध्यम से कभी झूंगी झोपड़ियों में हेल्थ चैकअप कैंप, सेनेटरी नैपकिंस बांटना, व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान करती रहती है।

मेडिविजिन मेडिकल शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं को भी प्रशासन के सामने लाने का कार्य करती है। 



मेडिविजन के शिमला जिला संयोजक रितेश जरयाल ने कहा कि 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो एक तानाशाही फरमान निकालते हुए NPA बंद करने का जो निर्णय सुनाया है यह बिलकुल गलत व मेडिकल छात्र विरोधी निर्णय है। 

विद्यार्थी पहले ही भारी भरकम फीस भर कर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो दूसरी ओर जब बात कुछ कमाने की आती है तो इस तरह का धोखा उनके साथ होता है। 


       NPA छीन कर प्रदेश सरकार मेडिकल के छात्रों का मनोबल तो गिरा ही रही है साथ ही उनको सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है। 


      मेडिविजन प्रदेश सरकार से इस फरमान को वापिस लेने की मांग करती है नहीं तो इसके खिलाफ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  बड़ा प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदार केवल प्रदेश सरकार होगी।



मिड डे मील वर्करज यूनियन ने मांगों बारे मंडी में किया प्रदर्शन और उपनिदेशक को सौंपा माँगपत्र

 मिड डे मील वर्करज यूनियन ने मांगों बारे मंडी में किया प्रदर्शन और उपनिदेशक को सौंपा माँगपत्र





BHK NEWS HIMACHAL Mandi ज्योति 


सीटू से सबंधित मिड डे मील यूनियन ने आज 26 मई को मंडी सेरी मंच से बाज़ार से उपनिदेशक कार्यालय तक रैली निकाली और मांगों सबंधित उपनिदेशक को मांगपत्र सौंपा।जिसका नेतृत्व सीटू के ज़िला प्रधान भूपेन्द्र सिंह महासचिव राजेश शर्मा यूनियन प्रभारी गुरुदास वर्मा यूनियन राज्य अध्यक्ष  इंद्र सिंह ज़िला अध्यक्ष बिमला देवी व सचिव सन्तोष कुमारी इत्यादि ने किया जिसमें सैंकड़ों वर्करों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मिड डे मील वर्करज जो पिछले बीस बीस साल से स्कूलों में दोपहर भोजन बनाने का काम कर रहे हैं उन्हें अब बच्चों की संख्या कम होने व स्कूल बंद होने के कारण हटाया जा रहा है जिसका यूनियन विरोध कर रही है और मांग कर रही है कि ये छँटनी रोकी जाये और इन्हें विभाग में ही मर्ज़ किया जाये जिसके लिए नीति बनाई जाए।यूनियन की मांग है कि सभी स्कूलों में न्यूनतम दो वर्कर एक कूक और दूसरा हैल्पर होना चाहिए और शुरू से ऐसा ही था लेकिन अब कई जगह एक ही वर्कर रखा जा रहा है। जो स्कूल बंद हो रहे हैं उनके वर्करों को विभाग में ही अध्यपकों और अन्य कर्मचारियों की तरह एड्जस्ट किया जाये। इसके अलावा सरकार इनको हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन जारी करे और साल में 10 माह के बजाये 12 माह का ही वेतन दे जिस बारे हाई कोर्ट ने भी इनके पक्ष में फैसला सुनाया है लेकिन सरकार उसे भी लागू नहीं कर रही है।यूनियन के राज्य अध्यक्ष इंद्र सिंह ने कहा कि विभाग उन्हें तीन चार महीनों के बाद वेतन देती है जिससे वर्करों को अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने में मुश्किलें हो गई है। बड़ी हैरानी की बात है इन वर्करों को किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाता है और यदि किसी को कोई एमरजेंसी हो तो उसे अपने बदले किसी और को खाना बनाने के लिए भेजना पड़ता है।उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्करों को  आंगनवाडी वर्करों की तर्ज़ पर साल में 20 छुटियाँ और बर्दियाँ तथा हरियाणा के बराबर सात हज़ार रुपये मासिक वेतन मिलना चाहिये और इन्हें विभागीय कर्मचारी बनाने के लिए पालसी बनाई जाए।उन्होंने मांगे पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी है।प्रदर्शन में हल्या देवी, दूनी चन्द, चुनी लाल, हुक्कू देवी, तारा, शांता, मीरा, सत्या, सपना, संतोषी, सुनीता, बबली, कौशल्या, द्रौपती, उर्मिला,भीष्म,निशा,रीता देवी सहित दर्ज़नो सदस्यों ने भाग लिया।




सकोढी पुल से रेहड़ीयाँ हटाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, यूनियन ने कम्मिशन्नर की अधिसूचना को बताया गैर कानूनी

 सकोढी पुल से रेहड़ीयाँ हटाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, यूनियन ने कम्मिशन्नर की अधिसूचना को बताया गैर कानूनी



BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी:हाईकोर्ट ने आज मंडी नगर निगम के कम्मिशनर द्धारा लिए एक गैर कानूनी फ़ैसले के अमल पर रोक लगा दी है।रेहड़ी फहड़ी यूनियन के प्रधान व टाऊन वैंडिंग कमेटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार ने बताया कि गत 8 मई को हुई टाऊन वैंडिंग कमेटी की बैठक में सकोढी पुल के पास केनरा बैंक की तरफ़ वर्षों से रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों को वहां से हटाने के कम्मिशन्नर के फ़ैसले पर रोक लगादी है।गौरतलब है कि यहां पर वर्षों से लग रही 9 रेहड़ियों को से दूसरी जगह स्थान आवंटित करने बारे गत टाउन वैंडिंग कमेटी में विवाद हो गया था और यूनियन ने इसे वैंडिंग ज़ोन बनाने की मांग की थी जिसके लिए बैठक एक सब कमेटी गठित की गई थी। जिसे 20 मई तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था।लेकिन कम्मिशनर ने 10 मई को शहर में 392 रेहड़ी फहड़ी लगाने के लिए 35 चयनित करने की अधुसूचना जारी कर दी थी और बड़ी चालाकी से इस वैंडिंग ज़ोन का नाम बदल कर सकोढी पुल से सकोढी खड्ड और उसे टारना रोड़ की तरफ़ नोटिफ़ाई कर दिया और फ़िर जो 9 रेहड़ी वाले पिछले बीस साल से यहां रेहड़ी लगा रहे हैं उन्हें यहां से हटने के लिए 16 मई को नोटिस जारी कर दिया।जिसके ख़िलाफ़ यूनियन के सहयोग से रमेश कुमार, कुलदीप कुमार, हेमराज, रमेश,बालक राम, सुरेश कुमार, शिवराम, दर्शनु और नगीना देवी ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता शिखा चौहान के माध्यम से याचिका दायर कर दी थी और आज हाईकोर्ट के बैंच नंम्बर एक में इसकी सुनवाई हुई और इन रेहड़ी फहड़ी वालों को यहां से हटाने पर रोक लगा दी है।इस प्रकार कम्मिशन्नर द्धारा गैर कानूनी तौर तरीकों से की गई कार्यवाई पर अमल रुक गया है और निगम के कमिशन्नर को इसकी वजह से मुशिकलों का सामना करना पड़ सकता है।कियूंकि उन्होंने ये सब कुछ मीटिंग के फ़ैसले के विपरीत और क़ानून की उलंघन्ना करते हुआ किया है।उधर सीटू के ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सकोढी पुल पर पहले गोलचक्र बनाने और बाद में पार्किंग स्थल बनाने के लिए इन रेहड़ीधारकों वालों को निगम ने साथ वाली खाली जगह पर बैठाया था और उन्हें निर्माण कार्य पूरा होने पर पुरानी जगह पर ही बैठाने का लिखित में इक़रार किया था लेकिन अब स्थानीय विधायक के दबाब में कम्मिशनर और कुछ निगम के कर्मचारी इस क्षेत्र को नो वैंडिंग बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।उन्होंने कहा कि कम्मिशनर ने 8 मई को हुई टाउन वैडिंग कमेटी के फ़ैसले की उलंघन्ना की है और राजनैतिक दबाब में जो कार्यवाई की है अब उन्हें उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली बैठक 25 मई तक सभी रेहड़ी फहड़ी वालों को लाइसेंस जारी करने का फ़ैसला हुआ था लेकिन अभी तक एक भी रेहड़ी वाले को लाइसेंस जारी नहीं किये गए हैं न ही रेहड़ियों के आसपास ग्रीन लाइनें लगाई गई हैं और न ही रेहड़ी फहड़ी वालों को नेम प्लेट जारी की गई है जबकि विधायक के कहने पर सकोढी पुल से रेहड़ियों को गैर कानूनी तौर पर हटाने का नोटिस जारी कर दिया जिससे ये बात साफ़ हो गयी है कि कम्मिसन्नर और टाउन वैंडिंग कमेटी के सचिव स्ट्रीट वेण्डर्ज एक्ट 2014 और उसके तहत गठित कमेटी के फैसलों की उलंघन्ना कर रहे हैं।



पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व सयुंकत निर्देशक पी एच एस मलिन के समक्ष पत्रकारों की समस्याएं उठाई अभी तक चार माह में मिडिया जगत को नहीं मिली कोई सौगात शीघ्र ही सीएम को मिलके मुददे उठाने का दिया आश्वासन

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व सयुंकत निर्देशक पी एच एस मलिन के समक्ष पत्रकारों की समस्याएं उठाई 



अभी तक चार माह में मिडिया  जगत को नहीं मिली कोई सौगात 



शीघ्र ही सीएम को मिलके मुददे उठाने का दिया आश्वासन






BHK NEWS HIMACHAL 



मंडी अजय सूर्या :- राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल प्रदेश इकाई  का एक प्रतिनिधिमंडल राज्याध्यक्ष  शांति गौतम की अध्यक्षता  में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व सयुक्त निर्देशक पी एच एस मलिन हि प्र प्रेस लायसन कार्यालय हिमाचल भवन  से दिल्ली में मिला। इस दौरान मिडिया  जगत से जुडे विभिन्न मुददों को उनके समक्ष उठाया गया। राज्य उपाध्यक्ष विकास शर्मा व सह प्रभारी हिमाचल रीता मिश्रा ने बताया कि हिमाचल राज्य सरकार ने समाज के  सभी वर्गों को राहतें दी है लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मिडिया जगत को राज्य सरकार से  कोई बडी सौगात नहीं मिली है जिस पर गर्व किया जा सके। उन्होने बताया कि पंजाब, हरियाणा ,राजस्थान महाराष्ट्र,दिल्ली व अन्य राज्यों में पत्रकारों को पेंशन सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं मिल रही है।  हिमाचल के पत्रकार महासंघ  के तत्वाधान में पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं लेकिन उस पर भी कोई फैसला नहीं हुआ। जर्नलिस्ट वेलफेयर बोर्ड (पत्रकार कल्याण बोर्ड) का गठन राज्य के सभी पत्रकारों के जीवन के उत्थान के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो सकता है  क्योंकि सारे मुददों पर चर्चा व जरुरतें उसमें निहित होंगी । इसके अलावा एन एम सी मांग करती है कि वर्तमान में आवास की सुविधा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिमला में कुछ राज्य स्तरीय विशिष्ट संपादकों व राज्य ब्यूरो प्रमुखों को ही दी गई है।  आवासो  के आवंटन में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए क्योंकि संविधान हमें समान मौलिक अधिकार देता है। संगठन पिछले काफी समय से जिला व उप मंडल स्तर पर भी आवास की सुविधा देने की मांग कर रहा है । प्रदेश की तर्ज पर जिस  प्रकार फोर रुम,  थ्री रुम सैट राज्य ब्यूरो प्रभारियों को दिए गए हैं उसी की तर्ज पर जिला में मान्यता प्राप्त को टू रुम व उपमंडल में मान्यता प्राप्त को वन रुम सैट न्यूतम दरो  पर उपलब्ध कराए जाने चाहिये तभी सबका साथ सबका विकास का सपना साकार हो सकेगा । हर उप मण्डल व जिला स्तर पर प्रेस क्लब के लिए भवन उपलब्ध होने चाहिये । पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिए सस्ती ऋण सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराई जानी चाहि।  उपमंडल के साथ साथ अब तहसील स्तर पर पत्रकारों का मान्यता मिलने का हो प्रावधान क्योंकि आबादी बढने से पत्रकारिता का दायरा भी बढ़ा है। मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जानी चाहिये  परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा गैर मान्यता प्राप्त दैनिक समाचार के पत्रकारों को भी मिले और लोक संपर्क विभाग की और से जारी किये जाने वाले परिचय पत्र मे ही लिखा होना चाहिये कि परिचय पत्र धारक पथ परिवहन निगम की सभी बसो मे निशुल्क यात्रा का अधिकार रखता है इससे जहा सरकारी तंत्र का काम कम होगा वही पत्रकारो को भी अलग अलग कार्यलय के चक्कर नही काटने पडेगे   तथा बढते अपराधों के दृष्टिगत पत्रकार सुरक्षा एक्ट बने। बढती आबादी के बाद उपमंडल स्तर पर दो व जिला स्तर पर तीन पत्रकारों को मान्यता मिलनी चाहिए।  बढते डिजीटल मिडिया  के कदमों के कारण उचित वैब पॉलिसी प्रदेश की सुक्खू सरकार बनाए वहीं उपमंडल स्तर पर फोटोग्राफरों को मान्यता देने का प्रावधान हो वहीं प्रेस क्लबों में विद्युत कनेक्शन घरेलू दरों मिले अभी प्रैस क्लबो मे विद्युत विभाग से यह कनैक्शन व्यवसायिक दर पर मिलते है।


शीघ्र सीएम से होगी वार्ता-



तमाम समस्याएं सुनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री  ने कहा कि एन एम सी ने जो मांगपत्र दिया है उसको लेकर शीघ्र ही प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात की जाएगी। उन्होने कहा कि  सरकार मिडिया  कर्मियों के हितों के प्रति कृतसंकल्प है और पूर्व में कई निर्णय लिए गए हैं।