हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने हिमाचल में करोना ने पकड़ी रफ्तार जाने कितने आए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एकदम बढ़ गए हैं। कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के नए 229 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हिमाचल के लिए यह एक चिंता का विषय बन सकता है।
प्रदेश में नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 11, चम्बा के 34, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 21, किन्नौर के 3, कुल्लू के 33, मंडी के 74, शिमला के 13, सोलन के 20 व ऊना के 9 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 73 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,728 पहुंच गया है। वर्तमान में 1098 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,01,099 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें