बुधवार, 29 नवंबर 2023

माता के सपने को साकार करने में जुटे दलीप जरूरतमंदों की मदद को सदा रहते तत्पर। अभी हाल ही में तीन गरीब बेटियों के शादी को दी धाम। गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोगग्रस्त के लिए अग्रसर।

 माता के सपने को साकार करने में जुटे दलीप


जरूरतमंदों की मदद को सदा रहते तत्पर।


अभी हाल ही में तीन गरीब बेटियों के शादी को दी धाम।


गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोगग्रस्त के लिए अग्रसर।





यादविंद्र कुमार सुंदर नगर।


माता रामदेई के सपने को साकार करने में उनका लाडला दलीप ठाकुर सेवा भाव से असहाय दीन दुखी और गरीब लोगों की सेवा करने में जुटा हुए है ।जहां कहीं पर भी क्षेत्र में गरीब परिवार की बेटियों की शादी की बात हो या बच्चों के पढ़ाई लिखाई करने से लेकर फीस जमा करने की बात हो ।इस दिशा में भाजपा जिला प्रवक्ता और सेरी कोठी के उपप्रधान दलीप ठाकुर दिन रात ऐसे लोगों की सेवा करने में जुटा हुए है ।अभी हाल ही में क्षेत्र में तीन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं करके जहां एक ओर सहायता प्रदान करने में खड़े रहे। वही शादी के दौरान क्षेत्र में तीन परिवारों की बेटियों के यहां पर एक दिन की धाम का पूरा आयोजन भी अपने स्तर पर करके मदद के लिए 24 घंटे खड़े रहे । तो दूसरी ओर स्कूली बच्चे जिनके परिजन बच्चों को पढ़ने लिखने में असमर्थ हैं। उनकी तमाम तरह की किताबों से लेकर वर्दी और फीस का खर्चा भी वहन करने का बीड़ा दिलीप ठाकुर ने उठाया है और जो लोग किसी भी प्रकार के रोग से ग्रस्त है। उनकी भी सेवा करने के लिए आगे तत्पर रहते हैं ।  बताया कि 15 दिसंबर को किडनी रोग से ग्रस्त एक व्यक्ति की मदद करने के लिए वह अग्रसर है और ऐसे ही गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई और फीस देने के लिए भी उन्होंने अपने हाथ आगे बढ़ाए है। वर्तमान में समाज में सेवा भाव से जिस तरह से दलीप ठाकुर अपने स्वर्गीय माता रामदेई के सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। उससे अवश्य ही बेटा दलीप ठाकुर अपनी माता के बताए पथ पर चलकर उनके सपने को साकार करने में दिन रात जुटा हुआ है। दलीप ठाकुर के पिता चुहडू राम पूर्व में अपने क्षेत्र में बतौर प्रधान के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और खुद भी दलीप ठाकुर एक बार बीडीसी मेंबर दो बार उप प्रधान के पद पर आसीन होने की सूरत में दिनरात जुटे हुए है।





मंगलवार, 28 नवंबर 2023

*शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ जिला मंडी की बैठक राजकीय बल्लभ महाविद्यालय मंडी में*

 *शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ जिला मंडी की बैठक राजकीय बल्लभ महाविद्यालय मंडी में*



गोहर राकेश

बी एच के न्यूज़ हिमाचल 

 शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ जिला मंडी की बैठक राजकीय बल्लभ महाविद्यालय मंडी में जिला अध्यक्ष  हेतराम चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिला मंडी के विभिन्न ब्लॉकों के प्रधान एवं विभिन्न ब्लाकों की कार्यकारिणी एवं शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी संघ की मांगों के बारे में विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य मांग ग्रेड के बारे में विचार किया गया और माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह एवं शिक्षा मंत्री के समक्ष इन मांगों को उठाने वाले चर्चा की गई यह जानकारी जिलाध्यक्ष  हेतराम चौहान ने दी l





*जनजातीय गौरव दिवस पर उलगुलान कार्यक्रम हुआ सफल: एबीवीपी* *कार्यक्रम के माध्यम से भगवान विरसा मुंडा जी को किया अर्पित किए श्रद्धा सुमन: गौरव*

 *जनजातीय गौरव दिवस पर उलगुलान कार्यक्रम हुआ सफल: एबीवीपी*


*कार्यक्रम के माध्यम से भगवान विरसा मुंडा जी को किया अर्पित किए श्रद्धा सुमन: गौरव*



यादविंद्र कुमार शिमला बी एच के न्यूज़ हिमाचल 

इकाई अध्यक्ष गौरव जी ने वयान जारी करते हुए कहा की आज  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सफल हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उलगुलान का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान विरसा मुंडा को याद किया गया। 

भगवान विरसा मुंडा प्रथम  जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी उभर कर आए जिन्होंने देश को स्वतंत्र करवाने में बहुत योगदान दिया



 जब अंग्रेज कुटिल नीति अपनाकर आदिवासियों को लगातार जल-जंगल-जमीन और उनके प्राकृतिक संसाधनों से बेदखल करने लगे। हालाँकि आदिवासी विद्रोह करते थें, लेकिन संख्या बल में कम होने एवं आधुनिक हत्यारों की अनुपलब्धता के कारण उनके विद्रोह को कुछ ही दिनों में दबा दिया जाता था। यह सब देखकर बिरसा मुंडा विचलित हो गए, और अंततः 1895 में अंग्रेजों की लागू की गयी जमींदारी प्रथा और राजस्व-व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ाई के साथ-साथ जंगल-जमीन की लड़ाई ने छेड़ दी। यह मात्र विद्रोह नहीं था। यह आदिवासी अस्मिता, स्वायतत्ता और संस्कृति को बचाने के लिए संग्राम था। पिछले सभी विद्रोह से सीखते हुए, बिरसा मुंडा ने पहले सभी आदिवासियों को संगठित किया फिर महाविद्रोह छेड़ दिया जिस महाविद्रोह का नाम *उलगुलान* दिया गया।


आदिवासी पुनरुत्थान के जनक बिरसा मुंडा का  ध्यान धीरे-धीरे मुंडा समुदाय की गरीबी की ओर गया। आदिवासियों का जीवन अभावों से भरा हुआ था। और इस स्थिति का फायदा मिशनरी उठाने लगे थे और आदिवासियों को ईसाईयत का पाठ पढ़ाते थे। कुछ इतिहासकार कहते हैं कि गरीब आदिवासियों को यह कहकर बरगलाया जाता था कि तुम्हारे ऊपर जो गरीबी का प्रकोप है वो ईश्वर का है। हमारे साथ आओ हमें तुम्हें भात देंगे कपड़े भी देंगे। उस समय बीमारी को भी ईश्वरी प्रकोप से जोड़ा जाता था।

20 वर्षीय बिरसा मुंडा वैष्णव धर्म की ओर मुड़ गए जो आदिवासी किसी महामारी को दैवीय प्रकोप मानते थे उनको वे महामारी से बचने के उपाय समझाते और लोग बड़े ध्यान से उन्हें सुनते और उनकी बात मानते थें। आदिवासी हैजा, चेचक, साँप के काटने बाघ के खाए जाने को ईश्वर की मर्जी मानते, लेकिन बिरसा उन्हें सिखाते कि चेचक-हैजा से कैसे लड़ा जाता है। वो आदिवासियों को धर्म एवं संस्कृति से जुड़े रहने के लिए कहते और साथ ही साथ मिशनरियों के कुचक्र से बचने की सलाह भी देते। धीरे धीरे लोग बिरसा मुंडा की कही बातों पर विश्वास करने लगे और मिशनरी की बातों को नकारने लगे। बिरसा मुंडा आदिवासियों के भगवान हो गए और उन्हें *धरती आबा* कहा जाने लगा। लेकिन आदिवासी पुनरुत्थान के नायक बिरसा मुंडा, अंग्रेजों के साथ साथ अब मिशनरियों की आँखों में भी खटकने लगे थे। अंग्रेजों एवं मिशनरियों को अपने मकसद में बिरसा मुंडा सबसे बड़े बाधक बने।


*उलगुलान* कार्यक्रम को कार्यक्रम के मुख्यातिथि सूरत नेगी जी  कार्यक्रम अध्यक्ष सीएम परशीरा जी और कार्यक्रम के मुख्या वक्ता आकाश नेगी जी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती विवेकानन्द जी और विरसा मुंडा जी को साक्षी मानते हुए द्विप्रजवलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया । उसके उपरांत सरस्वती बंदना करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया गया।


तत्पश्चात इकाई अध्यक्ष गौराव कुमार ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा की आज का कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जनजातीय समुदाय को अर्पित *उलगुलान* 


कार्यक्रम के मुख्यावक्ता आकाश नेगी जी वक्तव्य रखते हुए जनजातीय वर्ग को देश का सबसे पुराना नागरिक बताया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की जनजातीय लोग प्रकृति प्रेमी होते हैं यदि जनजातीय क्षेत्रों में प्रकृति से कुछ जल जगह लकड़ी आदि वस्तु लेनी हो तो उसके लिए पूजा अर्चना कर के की वस्तु को मांगा जाता है उन्होंने बताया की  जनजातीय ऐसा मानते हैं की प्रकृति पर पेड़ पौधों और जानवरों का भी उतना ही हक है जितना की मानव का है ऐसे विचार रखने पर ही जनजातीय अन्य लोगो से भिन्न हैं और उन्होंने बोला की हम गर्व महसूस करते हैं की हम जनजातीय क्षेत्र से आते हैं।


उलगुलान कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनजातीय क्षेत्रों के प्रसिद्ध संस्कृतियों को मंच दिया जिसमे गद्दीयाली नाटी, सिरमौर से हटी जनजाति को सम्मान सिरमौरी नाटी से किया , लाहौल की गर्फी, स्पीति के सेमछो और किन्नौरी क्यांग करके जनजातीय समुदाय को सम्मानित किया गया ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिरमौर के विशेष समुदाय हाटी समुदाय को जनजातीय होने पर बधाई अर्पित करते हुए उन्हें जनजातीय मंच सौंपा।


साथ ही साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष सीएम परशीरा जी ने अपना वक्तव्य रखा जिसमे परशिरा जी बताया की *उलगुलान* क्रांति के लिए उठाया गया बड़ा कदम था जिसका हेतु अंग्रेजो को भारत से बाहर खदेड़ना था उन्होंने बताया की झारखंड में एक व्यक्ति ने जन्म लिया जो की विरसा मुंडा नाम से जाने गए । जब वह पढ़ने की उम्र में पहुंचे थे उस समय उसके पिता ने उस समय के सबसे अच्छे स्कूल मिशनरी स्कूल में दाखिल करवाया वहा के अध्यापकों ने उनसे आग्रह किया कि यदि वह ईसाईयत अपनाते हैं तो उन्हें उनकी जमीन वापिस कर दी जाएगी उन्होंने ईसाईयत अपनाई परंतु विरसा मुंडा इस विषय को जल्दी ही समझ गए और उन्होंने ईसाइयत छोड़ कर वैष्णव धर्म अपना लिया था । उसके पश्चात उन्होंने जनजातियों को सुदृढ़ करने का काम शुरू कर दिया । उन्होंने बोला की  अपने कामों के कारण ही विरसा मुंडा जी भगवान की उपाधि धारण कर सके थे।


उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्यातिथि सूरत नेगी जी ने अपना वक्तव्य रखा और बताया की जनजातियों ने आरंभ से ही देश की सेवा करी है देश को बचाने के लिए हर लड़ाई में जनजातीय लोग लड़े भी हैं उन्होंने बताया की महाराणा प्रताप की सेना के लिए अगर हथियार बनाने का काम किया तो राजस्थान के जनजातीय लोगो ने किया जब महाराणा प्रताप मेवाड़ छोड़ जंगलों में रहने लगे उस समय जनजातीय लोगो ने भी अपने घर त्यागे और उनके साथ देश और धर्म को बचाने के लिए घास की रोटियां खाई हैं।



कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनोरंजन किया और बताया की विश्वविद्यालय में लड़ाई और तनाव के माहौल से बाहर निकालने का काम एबीवीपी ने किया ।


अंत में इकाई मंत्री अविनाश ने धन्यवाद भाषण दिया और कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाई अर्पित करी।



*मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व से हिमाचल आगे और नई दिशा की ओर, :- राजीव राणा*

 *मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व से हिमाचल आगे और नई दिशा की ओर, :- राजीव राणा* 



शिमला यादविंद्र कुमार 

हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार, कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन  ने  नादौन वि स में आयोजित कार्यक्रम में कहा है, कि हिमाचल मे पिछले दिनों भारी आपदा आयी बहुत से लोग भारी वर्षा की वजह से आई बाढ़ में जिंदा बह गए ,लोगो के घर बह गए और प्रदेश को कई हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ 

राजीव राणा ने कहा की प्रदेश की आम जनमानस को उम्मीद थी कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल को इस आपदा के समय विशेष राहत पैकेज देगी ।किन्तु  प्रदेश की जनता को उस समय  गहरा सदमा लगा जब केंद्र सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज तो दूर उल्टा हिमाचल को मिलने वाली ऋण राशि की लिमिट को भी कम कर दिया ।

राजीव राणा ने कहा की हमीरपुर लोक सभा से केंद्र सरकार में  एक केबिनेट मंत्री  तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हिमाचल से है । लेकिन उनको भी इस दर्द से कुछ लेना देना नहीं था



दूरदर्शी और आगामी सोच से हिमाचल के मुख्यमंत्री ने हिमाचल को त्रासदी से निकाला ,,राजीव राणा


राजीव राणा  ने कहा कि ये हिमाचल प्रदेश में  वर्तमान मुख्यमंत्री की सुझबझ का नतीजा ही है जो आज पूरा प्रदेश उस भयानक त्रासदी से उभरकर दुबारा खड़ा हो रहा है जबकि केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल के भाजपा नेता ये चाहते थे कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का मनोबल तोड़ा जाए ताकि भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सके किन्तु प्रदेश के एक एक आदमी ने ऐसे मुश्किल समय मे हिम्म्मत नही हारी और प्रदेश सरकार के साथ आम जनता मदद करने खड़े हुए और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल के साथ किये सौतेले व्यवहार को प्रदेश के विकास में आड़े नही आने दिया और आज प्रदेश दुबारा सुचारू रूप से पटरी पर आ गया है




मदद तो क्या करनी थी उल्टा पैकेज भी कम किया, राजीव राणा

राजीव राणा  ने कहा कि त्रासदी के समय केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की मदद न किये जाने से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।





सोमवार, 27 नवंबर 2023

*चैल चौक में गैस एजेंसी ना खुलने से जनता परेशान ,* *साहब फोन करने पर कोई भी नही उठाता फोन* *एक फोन लिंक करने के लिए जाना पड़ रहा ग्रामीणों को 30-40 किलोमीटर दूर* *गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले*

 *चैल चौक में गैस एजेंसी ना खुलने से जनता परेशान ,*


*साहब फोन करने पर कोई भी नही उठाता  फोन* 


*एक फोन लिंक करने के लिए जाना पड़ रहा ग्रामीणों को 30-40 किलोमीटर दूर* 


*गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले*



गोहर राकेश बी एच के न्यूज़ हिमाचल 

जी हा आपको बता दे 2017 में थुनाग और चेल चौक दो स्थानों पर गैस एजेंसी लॉटरी सकीम के तहत आबंटित हुई थी ,दो व्यक्तियो के आपसी झगड़े के कारण गैस एजेंसी चेल चौक में नही खुल पाई ,दोनो व्यक्ति न्यालय चले गए ,2017 से लेकर अब तक गैस एजेंसी का मामला 

माननीय उच्च न्यालय में लंबित है ,समाज सेवी राकेश कुमार ने कहा आए दिन गैस के लिए जनता परेशान हो रही है 70प्रसेंट जनता के मोबाइल फोन गैस कॉपी से लिंक  नही है जिस कारण जनता को 30किलोमीटर दूर मंडी एक मोबाइल फोन को लिंक करवाने हेतु गैस डिस्टीब्यूटर नेर चौक (यशवंत)या मंडी (मांडव) जाना पड़ रहा है गैस के कार्यालय से ग्रामीण संपर्क करने की लाख  कोशिश करे पर कोई भी जवाब नही मिल पाता मजबूरन गरीब जनता को बसों के धके खाकर एक मोबाइल को जोड़ने हेतु जाना पड़ रहा है जो सरा सर गलत है,दो व्यक्तियो की लड़ाई के कारण पूरी जनता परेशान हो रही है,समय पर गैस जनता को नही मिल पा रही है ।।



जब तक माननीय न्यायलय में मामला लंबित है तब तक सरकार को सब डिस्टीब्यूटर बना कर जनता को सेवा घर द्वार देनी चाहिए ।।

समाजसेवी राकेश कुमार ने काह की गैस एजेंसियों के अधिकारियों एवम सरकार को इसके बारे में पहले भी अवगत करवाया जा चुका है की गैस एजेंसी पंचायत-पंचायत जाकर ग्रामीणों के मोबाइल नंबर अपडेट करवाए,

गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले 

गैस डिस्टीब्यूटर से कार्य न होने पर अन्यथा यह कार्य लोकमित्र केंद्रों को सौंपा जाए ।।






रविवार, 26 नवंबर 2023

*हिंसक घटनाओं से शैक्षणिक माहौल खराब करने वाले छात्रों पर कार्यवाही एकदम सही : NSUI* *विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आरोपी छात्रों को निष्कासित किये जाने का एनएसयूआई ने किया समर्थन* *शिक्षण संस्थानों में हिंसा फैलाना ही एसएफआई की विचारधारा: छत्तर ठाकुर




*हिंसक घटनाओं से शैक्षणिक माहौल खराब करने वाले छात्रों पर कार्यवाही एकदम सही : NSUI* 


*विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आरोपी छात्रों को निष्कासित किये जाने का एनएसयूआई ने किया समर्थन*


*शिक्षण संस्थानों में हिंसा फैलाना ही एसएफआई की विचारधारा: छत्तर ठाकुर*




भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश विवि इकाई के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि छात्र संगठन एनएसयूआई हिंसा करने वाले छात्रों के निष्कासन करने वाले फैसले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का समर्थन करते है। गौरतलब है कि एचपीयू परिसर में गत दिनों पूर्व एसएफआई के छात्रों द्वारा एनएसयूआई के एक छात्र पर हत्यारों से जानलेवा हमला किया गया जिसमे उक्त छात्र को सिर और टांग में गंभीर चोटें आई। पीड़ित छात्र का इलाज आईजीएमसी हॉस्पिटल में चल रहा है जिसमे अभी तक उसकी टांग का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विवि परिसर में हिंसा कर शैक्षणिक माहौल खराब करने पर छात्र संगठन एसएफआई के 12 छात्रों को विश्वविद्यालय सहित छात्रावासों से निष्कासित किया गया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठन का छात्र संगठन एसएफआई का हमेशा से ही छात्र राजनीति के नाम पर शिक्षण संस्थानों में हिंसा फैलाने का काम करते आए है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में हिंसा व दंगो को बढ़ावा देने वाले गुंडातत्व छात्रों को निष्कासित करने का फैसला एकदम सही है। ये कदम शिक्षण संस्थानों में अनुशासन व शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। छात्र संगठन एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा की गई इस कार्यवाही का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब वामपंथी विचार ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को ख़राब करने की कोशिश की है इस पहले भी एसएफआई के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले आम छात्रों पर भी हमले किये जाते रहे है। साथ ही कुछ दिनों पूर्व होस्टल में रहने वाले कुछ जनजाति छात्रों के साथ भी एसएफआई द्वारा मारपीट की गई। यादव ने कहा कि एचपीयू में वामपंथ  विचारधारा हमेशा से ही छात्र विरोधी और रक्तरंजित रही है जिसका जीता जागता उदाहरण पूर्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नासिर ख़ान की हत्या है जो इसी वामपन्थ विचार के छात्र संगठन एसएफआई के द्वारा की गयी थी। एनएसयूआई माँग करती है कि इस खूनी छात्र संगठन को विश्वविद्यालय परिसर सहित सभी महाविद्याल परिसरों में बैन किया जाये ताकि शिक्षण संस्थानों का शैक्षणिक वातावरण क़ायम रह सके।


सोमवार, 20 नवंबर 2023

*अभाविप शिमला ने किया 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन* *7 से 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा अभाविप का 69वां राष्ट्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन* *अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे 10,000 कार्यकर्ता*

 *अभाविप शिमला ने किया 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन*


*7 से 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा अभाविप का 69वां राष्ट्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन*


*अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे 10,000 कार्यकर्ता*



   यादविंद्र कुमार शिमला 

                           

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने आज शिमला में अपने 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।


आज शिमला ने अभाविपा के दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ इंदर नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे व समस्त जिला शिमला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शिमला जिला सयोंजक कुमारी दुशाला ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित होने जा रहा है और इस अधिवेशन में पूरे भारतवर्ष से लगभग 10000 के करीब कार्यकर्ता भाग लेंगे।


उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर या अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के 10,000 के कार्यकर्ताओं के इस संगम में लघु भारत का दर्शन होगा तथा अभाविप द्वारा इस अधिवेशन में भारत की शिक्षा व्यवस्था व अनेकों राष्ट्री हित के मुद्दों पर मंथन एवं प्रस्ताव भी पारित होंगे।  

हिमाचल प्रदेश से भी अधिवेशन में 230 कार्यकर्ता भाग लेंगे।







*वि. वि. मे मशाल जुलूस के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया था* एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने नई शिक्षा नीति के विरोध में विश्वविधालय में और प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी निर्णय के खिलाफ 02/11/2023 को वि. वि. मे मशाल जुलूस के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया था । 2020 में लाई गई शिक्षा नीति के जरिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार शिक्षा का भगवाकरण तथा व्यापारीकरण करने का प्रयास कर रही है। NEP के जरिए CBCS को छात्रों पर थोपा जा रहा है । CBCS में ऐसे विषय छात्रों को पढ़ने पड़ रहे हैं जिसका औचित्य उनके भविष्य में रोजगार की दृष्टि से कुछ भी नही है। NEP में 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी विद्यालयों को बंद करने की बात NEP में कही गई है जिसका उदाहरण हमें 27 अक्तूबर को समाचार पत्र के माध्यम से मिलता है। जो इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार का निर्णय था हम जानते है कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति जैसे अन्य कई दुर्गम इलाके है जहां पर एक 6 साल का बचा 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय नहीं कर सकता इसके साथ साथ भारत जैसे पुरुष प्रधान समाज में लड़कियों को बहुत कम संख्या में शिक्षा दी जाती है यदि उनके गांव के आस पास के विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा तो साधारण परिवारों की लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाएंगी। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की NEP के माध्यम से सरकार सेमेस्टर प्रणाली को लागू करने जा रही है परंतु हिमाचल प्रदेश जैसा राज्य जहां पर कुछ जिले ऐसे है जहां पर 6 से भी ज्यादा महीनों तक बर्फ रहती है वह छात्र किस प्रकार शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ?लेकिन वहीं दुसरी ओर देखा जाए SFI ने जब भी छात्र विरोधी नितियों का विरोध किया तब -तब हमेशा ही परिसर मे सरकार पिछलग्गू संगठनों दवारा परिसर का माहोल खराब किया जाता है वहीं अगर आज की बात की जाए आज परिसर मे NSUI के सरकारी गुंडों द्वारा SFI के कार्यकरता पर तेज़ धार हत्यारों से हमला किया जाता जिसमें SFI के लोगों के शरीर मे गहरी चोटें आई हैं अगर इन गुंडों के अगर कोई कार्यवाही नही की जाती तो SFI वि.वि. इकाई वि.वि. प्रशासन और प्रदेश की सरकार प्रदेश के सभी छात्रों को लंमबंद करते हुए घेराव करेगी जिसका ज़िम्मेदार वि.वि प्रशासन और प्रदेश की सरकार होगी और साथ ही जिन गुंडों को प्रदेश सरकार शेह दे रही उनको भी समय आने पर मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा

 *वि. वि. मे मशाल जुलूस के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया था*



एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने नई शिक्षा नीति के विरोध में विश्वविधालय में और प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी निर्णय के खिलाफ 02/11/2023 को वि. वि. मे मशाल जुलूस के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया था । 2020 में लाई गई शिक्षा नीति के जरिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार शिक्षा का भगवाकरण तथा व्यापारीकरण करने का प्रयास कर रही है। NEP के जरिए CBCS को छात्रों पर थोपा जा रहा है । CBCS में ऐसे विषय छात्रों को पढ़ने पड़ रहे हैं जिसका औचित्य उनके भविष्य में रोजगार की दृष्टि से कुछ भी नही है। NEP में 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी विद्यालयों को बंद करने की बात NEP में कही गई है जिसका उदाहरण हमें 27 अक्तूबर को समाचार पत्र के माध्यम से मिलता है। जो इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार का निर्णय था हम जानते है कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति जैसे अन्य कई दुर्गम इलाके है जहां पर एक 6 साल का बचा 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय नहीं कर सकता इसके साथ साथ भारत जैसे पुरुष प्रधान समाज में लड़कियों को बहुत कम संख्या में शिक्षा दी जाती है यदि उनके गांव के आस पास के विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा तो साधारण परिवारों की लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाएंगी। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की NEP के माध्यम से सरकार सेमेस्टर प्रणाली को लागू करने जा रही है परंतु हिमाचल प्रदेश जैसा राज्य जहां पर कुछ जिले ऐसे है जहां पर 6 से भी ज्यादा महीनों तक बर्फ रहती है वह छात्र किस प्रकार शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ?लेकिन वहीं दुसरी ओर देखा जाए SFI ने जब भी छात्र विरोधी नितियों का विरोध किया तब -तब हमेशा ही परिसर मे सरकार पिछलग्गू संगठनों दवारा परिसर का माहोल खराब किया जाता है वहीं अगर आज की बात की जाए आज परिसर मे NSUI के सरकारी गुंडों द्वारा SFI के कार्यकरता पर तेज़ धार हत्यारों से हमला किया जाता जिसमें SFI के लोगों के शरीर मे गहरी चोटें आई हैं अगर इन गुंडों के अगर कोई कार्यवाही नही की जाती तो SFI वि.वि. इकाई वि.वि. प्रशासन और प्रदेश की सरकार प्रदेश के सभी छात्रों को लंमबंद करते हुए घेराव करेगी जिसका ज़िम्मेदार वि.वि प्रशासन और प्रदेश की सरकार होगी और साथ ही जिन गुंडों को प्रदेश सरकार शेह दे रही उनको भी समय आने पर मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा






रविवार, 19 नवंबर 2023

राज्यस्तरीय अन्डर 13 ओपन व छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में सफलतापूर्वक संपन्न

 राज्यस्तरीय अन्डर 13 ओपन व छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में सफलतापूर्वक संपन्न


 

यादविंद्र कुमार सुंदरनगर 
राज्यस्तरीय अन्डर 13 ओपन व छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने किया व प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर जिला मंडी शतरंज संघ के महासचिव देश राज़ शर्मा व कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा भी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अन्डर 13 ओपन वर्ग में 57 खिलाड़ियों ने शिरकत की जबकि अंडर 13 छात्रा वर्ग में 26 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने हुनर को आजमाया । प्रतियोगिता का समापन अर्सीद सुलेमान ग्रीन एनर्जी कंपनी के सीईओ ने किया, इन के साथ इंजीनियर आशीष भारद्वाज व विशेष अतिथि सुलेमान अंसारी एस ए असोसिएट भी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को स्कूल से सम्मानित करने के साथ साथ शतरंज खेल की विविधताओँ व ज़िंदगी में उचित निर्णय लेने की क्षमता का संवर्धन भी खिलाड़ियों में इस खेल से होता है। प्रेस चीफ हंसराज ठाकुर ने बताया कि अंडर 13 ओपन वर्ग में अतिक्ष ठाकुर हमीरपुर प्रथम, आदविक शर्मा कांगड़ा द्वितीय, ऋतेश भारद्वाज बिलासपुर तृतीय व माधव अगर सिरमौर चौथे स्थान पर रहा व क्रमशः रू1500, 1000, 800 व 700 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ मोमेंटो भी प्राप्त किये जबकि आरुष राणा, पर्थ शर्मा, आरयूष ठाकुर, अर्णव वर्मा, शिवम ठाकुर व विज़ुअल क्रमस: पांचवे से दसवें स्थान तक रहकर मेडल से सम्मानित किये गए। इसी तरह अन्डर 13 छात्रा वर्ग में आरुषि ठाकुर , मेधा शर्मा बिलासपुर , हिमानी कुमारी मंडी, सैजल खाडका कुल्लू क्रमस: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहते हुए पुरस्कार के रूप में ₹1500, 1000, 800 व 700 की राशि के साथ ट्रॉफी भी प्राप्त की। जबकि हिया शर्मा , कनिष्ठा अनाइशा शर्मा, इशिता ठाकुर, मायरा व कुशानी धिमान क्रमस: पांचवें से दसवें स्थान पर रही व जिला मंडी शतरंज संघ की तरफ से इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए चीफ आर्बिटर राज कुमार शर्मा, डिप्टी चीफ आर्बिटर हंस राज ठाकुर, आर्बिटर नैना देवी, अरविंद कुमार, हेम सिंह सेन, प्रवीण शर्मा व रूप लाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य शतरंज संघ की ओर से अमित शर्मा व लोकेन्दर हेट्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे।






टीम ब्लैक पैंथर ने जीता बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड हिमालयन गोट टैलेंट 2023 में

टीम ब्लैक पैंथर ने जीता बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड हिमालयन गोट टैलेंट 2023 में



 हिमाचल व देश के कई राज्यों में टीम ब्लैक पैंथर ने अपना मंच प्रदर्शन महिलाओं को सशक्त करने के लिए व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एक प्रयास किया है, टीम ब्लैक पैंथर के गुरु अजय ठाकुर का कहना है कि समाज में किसी भी बच्चे, महिला के साथ गलत नहीं होना चाहिए व साथ में महिलाएं इतनी सशक्त होनी चाहिए कि वह किसी भी मुसीबत का सामना डटकर कर सके। अजय ठाकुर ने अब तक पूरे राष्ट्र में 150 से ज्यादा मंच प्रदर्शन किए हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम ब्लैक पैंथर के सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है। और इस बार 2023 का हिमालय गोट टैलेंट का बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड अजय ठाकुर की टीम ब्लैक पैंथर ने अपने नाम


कर लिया है जिसके लिए मंडी जिला से संबंध रखने वाले अजय ठाकुर ने अपने गुरु व अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है और साथ में यह खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अजय ठाकुर ने अपनी टीम के सभी बच्चों को व अपने हिमाचल के सभी बच्चियों छोटे बच्चों को जो निशुल्क सनातन शास्त्र विद्या का अभ्यास करवाया है आगे भी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि टीम ब्लैक पैंथर यह अभ्यास निशुल्क करवाती रहेगी। टीम ब्लैक पैंथर में हिमालयन गोट टैलेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी सेवानिवृत्ति सैनिक कप्तान धनदेव ठाकुर, करण,अर्जुन, अतुल, आदित्य, कार्तिक, सानिया, श्रेया, नंदिनी,पलक,रूपाली हैँ, इन सभी खिलाड़ियों ने मंच पर देशभक्ति के ऊपर व नारी सुरक्षा के लिए व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एक बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से टीम ब्लैक पैंथर ने बेस्ट परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर  हिमालयन गोट टैलेंट 2023 का अवार्ड अपने नाम किया। इस सबके लिए गुरु अजय ठाकुर ने खास धन्यवाद किया है राजेश ठाकुर आर के स्टूडियो सुंदर नगर, जय सिंह जी, भगवंत मान रतन ज्वैलर्स मंडी, अमित भाटिया  यूथ आईकॉन हिमाचल, नरेश जी, राजा सिंह मल्होत्रा रतन सिंह सर्राफ एंड संस इन सभी के अथक प्रयासों से आज टीम ब्लैक पैंथर ने इस ख़िताब  को हासिल किया और मंडी मांडव नगरी का नाम पूरे हिमाचल में और पूरे भारत में रोशन किया।







ग्राम पंचायतों में हो रहे घोटालों पर तुरंत रोक लगाये हिमाचल सरकार :- एन के पंड़ित

  


ग्राम पंचायतों में हो रहे घोटालों पर तुरंत रोक लगाये हिमाचल सरकार :- एन  के  पंड़ित 




मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस नेता एन  के  पंड़ित ने मीडिया को जारी व्यान में कहा कि पंचायतों में हो रहे घोटालों पर तुरंत रोक लगाये हिमाचल सरकार !

एन के पंड़ित ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि पंचायतो के घोटालों पर पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, और जिला पंचायत अधिकार डिस्ट्रिक्ट पंचायत ऑफिसर के ऑडिटर भी इस घोटाले के खेल में शामिल है !


कांग्रेसी नेता एन  के  पंड़ित ने राजधानी शिमला के हवाई अड्डे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर यहाँ तक कह दिया कि जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय के ऑडिटर कि सहमति से ही पंचायत प्रधान, और सचिव इस खेल को अंजाम देते है ! एन के पंड़ित ने कहा कि पंचायत के नाम पर जाली बिल बनाकर ये पैसा सरकारी खाते से उस फर्म के खाते में ट्रांसफर करके फिर उसी फर्म को कुछ कमीशन देकर वो पैसा वापिस लेकर उस पैसों को पंचायत ऑडिटर, पंचायत प्रधान, और पंचायत सचिव आपस में बाँट लेते है !  

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन  के  पंड़ित ने कहा कि कुछ ऐसे भी तथ्य सामने आये है कि ग्राम पंचायत में सामान तो 40 हज़ार का आता है पर जाली बिल लाखों रूपये का बनाकर पेमेंट कर दी जाती है जो सरकारी धन कि सरेआम लूट होती है ! उन्होंने कहा कि इस सरकारी पैसे कि भरपाई रिकवरी सरकार शीघ्र ही पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, और पंचायत ऑडिटर से करें ! एन के पंड़ित ने कहा कि वो इस पुरे मामले को पंचायती राज मन्त्री शिमला में श्री अनिरुद्ध सिंह के समक्ष उठायेंगे और उन्होंने पंचायती राज मन्त्री हिमाचल सरकार श्री अनिरुद्ध सिंह से भी मांग कि है कि माननीय पंचायती राज मन्त्री इस घोटाले के खेल में तुरंत एक्शन ले !







शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

अपने दिए गए समय के अंतराल में ग्रामपंचायत भाटकीधार के दोनों पक्षों की समक्ष जांच नहीं कर पाई पुलिस

 अपने दिए गए समय के अंतराल में ग्रामपंचायत भाटकीधार के दोनों पक्षों की समक्ष जांच नहीं कर पाई पुलिस



नरेंद्र सुर्यवंशी गोहर

 पिछले दिनों से ग्रामपंचायत भाटकीधार में ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा में ताला लगाने का निर्णय चर्चा में रहा है।वहीं इस संदर्भ में पंचायत के सचिव ,प्रधान व एक वार्ड पंच द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट तुलेश कुमार व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं प्रभावित युवाओं द्वारा भी उनके खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी।पिछले दिनों पुलिस थाना जंजैहली की टीम द्वारा दोनो पक्षों को एक साथ वार्तालाप हेतु बिठाने के लिए 17 नवंबर की अंतिम तिथि दी गई थी।लेकिन जंजैहली थाने से कोई भी टीम 17 नवंबर को पंचायत भवन भाटकीधार में उपस्थित नहीं हो पाई।

एसएचओ जंजैहली ने फोन के माध्यम से बताया कि आज टीम विशेष कार्य से मंडी गई हुई है।

इस संदर्भ हेतु आरटीआई एक्टिविस्ट तुलेश कुमार व उनके साथियों से जल्द से जल्द उन पर लगाए गए झूठे आरोपों की पुष्टि करने को कहा है।उनका कहना यह भी है कि ये तीनों आरोप लगाने वाले सचिव,प्रधान व वार्ड पंच पंचायत के कई घोटालों में शामिल है।






गुरुवार, 16 नवंबर 2023

महावीर स्कूल के एन सी सी कैडेटस का 10 दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर में रहा दबदबा

 महावीर स्कूल के एन सी सी कैडेटस का 10 दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर में रहा दबदबा



यादविंद्र कुमार सुंदर नगर 

3 नवम्बर से 12 नवम्बर तक 2 एच पी बटालियन मंडी की ओर से 10  दिवसीय 148 ऐ टी सी  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 239   ट्रांजिट कैंप पंडोह में  किया गया । जिसमें करीब 5 स्कूल,  3 कॉलेज व  आर डी सी कैंप के कैडेट्स  कुल  312 एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के एन सी सी कैडेट्स, का दबदबा रहा व उन्होंने  कुल 7 गोल्ड  मेडल व एक सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल की शोभा में चार चांद लगाए हैं। जिससे ग्रुप डांस मे  दसवीं कक्षा की सान्वी , साइना , अदिति , परेक्षिका , सृष्टि व संतोष ने  प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल , तथा सोजल ने  जनरल   नॉलेज व एन सी सी से संबंधित क्विज़  में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल जीता व स्कूल का नाम रोशन किया है। साथ ही एन सी सी ए.एन ओं  व  आर्मी  ऑफिसर  की लेमन रेस प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें महावीर स्कूल की ए. एन. ओ श्रीमती सरिता शर्मा जी ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जिता।

इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल  मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, सेल्फ डिफेंस, फायर ब्रिगेड सम्बन्धित प्रशिक्षण ,  हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक फिटनेस , परेड व हमारी भारतीय संस्कृति से भी अवगत कराया गया। साथ मे ही  आज के युग में  इंटरनेट के महत्व को बताते हुए इसके लाभ व दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सिंह जी की ओर से सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  कैंप के बाद स्कूल आगमन पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रन्जू अवस्थी  जी , समन्वयक अनिता शर्मा जी ने सभी कैडेट्स उनके अभिभावकों व  सहयोगी एन सी सी  अधिकारी श्रीमती सरिता,श्री हेमसिंह जी व कुमारी ऋतु को बधाई का पात्र बताते हुए  उन्हें शुभकामनाएं दी तथा कैडेट्स को भविष्य में अधिक प्रयासरत रहने की सलाह दी।








मंगलवार, 14 नवंबर 2023

*महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया*

 *महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया*




यादविंद्र कुमार सुंदरनगर 


हाल  ही में महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।   बीते कुछ वर्षों से कोरोना बीमारी के चलते बहुत से होनहार  विद्यार्थियों को पुरस्कार न मिल पाए थे  तथा इस वर्ष, बिते पिछले 4 वर्षों के सभी होनहार विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमे न  केवल बोर्ड की परीक्षा परिणामों में टॉप-10 विद्यार्थियों को बल्कि  बीते चार सालो  में विभिन्न सर्वश्रेष्ठ शिक्षण  संस्थानों जैसे की आई आई टी, एन  आई टी , एम्स , आई  जी एम्  सी तथा अन्य उच्च  स्तरीय शिक्षा संस्थानों में चयनित हुए सभी विद्यार्थियों को बुलाया गया था। इस समारोह  में डॉ स्टैफी, अहलूवालिया जी जो कि महावीर स्कूल की ही एक होनहार बालिका रह चुकी है तथा मलोह अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही है व अभय भारद्वाज जी जो कि फिल्हाल 15 माइक्रोसॉफ्ट ब्रांचेस के साथ जुड़े हुए है  व उन्होने  भी अपनी स्कूली शिक्षा महावीर स्कूल से ही पूरी की है  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संदर्भ में कहा की महावीर स्कूल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है तथा  सभी अध्यापकों की प्रेरणा और समय समय पर मिले सही मार्गदर्शन से ही वो इस मुकाम तक पहुंच पाए है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह में करीब 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें रिशव को आई आई टी , निखिल राज को एम्स बिलासपुर, संकल्प , जेसमीन , सिमरन, पल्लवी , विष्णु, प्रशांत, आदित्य कपूर, राहुल, वेदांश, एंजेल, अविरल को एन आई टी , उमंग को बारहवीं कक्षा में पूरे प्रदेश भर में मेरिट में सातवें रैंक व सुहानी को प्रदेश भर में आठवा रैंक लाने के लिए सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व कथक जैसे प्रस्तुतियां भी पेश की गई ।









*31 वे चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में महावीर स्कूल का रहा बेहतरीन प्रदर्शन*

 *31 वे चिल्ड्रन साइंस कम्टीशन में महावीर स्कूल का रहा बेहतरीन प्रदर्शन*



यादविंद्र कुमार सुंदरनगर

दो दिवसीय  राष्ट्रीय चिल्ड्रन साइंस कम्टीशन प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट स्कूल कनेड  में किया गया,  जिसमें जिला भर के 40 स्कूलों के करीब 294  विद्यार्थियों ने भाग लिया ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन  प्रदर्शन कर स्कूल  की शोभा में चार चाँद लगाए है। जिसमें आठवीं कक्षा की कनिष्का ने जूनियर साइंस एक्टिविटी में द्वितीय  स्थान, दसवीं कक्षा की तनिषा ने सीनियर साइंस एक्टिविटी में तृतीय स्थान सूर्यांश व सोजल ने सीनियर   साइंस क्विज  में  तृतीय स्थान , आठवीं कक्षा के अर्नव  व लक्ष्य ने जूनियर साइंस क्विज में द्वितीय स्थान, दसवीं कक्षा की  तेजस्वी ने मैथ  ओलंपियाड में तृतीय स्थान , बारहवीं  कक्षा की तानिया व आयुषी ने सीनियर साइंस क्विज में तृतीय स्थान बारहवीं कक्षा के  सक्षम ने सीनियर मैथ ओलंपियाड में   तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है 

वही बारहवीं कक्षा के आर्यन जसवाल ने भी इनोवेटिव साइंस मॉडल में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी जगह जिला स्तरीय के लिए सुनिश्चित करी है 

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी ने विजेता रहे सभी विद्यार्थियो , उनके अभिभावकों व सहयोगी शिक्षक वर्ग को बधाई का पात्र बताते  हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर प्रयासरत  रहने की सलाह दी








*पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि बढ़ाने हेतु प्रति कुलपति के माध्यम से पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन - गौरव‌‌ कुमार* *पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया जाए - अभाविप*

 



*पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि बढ़ाने हेतु प्रति कुलपति के माध्यम से पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन - गौरव‌‌ कुमार*





*पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया जाए - अभाविप*


दिनांक -


14/11/2023



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के माध्यम से पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी है की पीजीटी कमीशन के आवेदन तिथि को आगे बढ़ाया जाए। पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा पीजीटी कमीशन के आवेदन को भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर तक निर्धारित की गई थी।



उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई लंबे समय से मांग कर रही थी की पीजी परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किए जाएं । ताकि विद्यार्थी पीजीटी कमीशन के लिए आवेदन कर सके ‌। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले कल पीजी के अधिकतम परीक्षा परिणाम घोषित तो कर दिए लेकिन पीजीटी कमीशन आवेदन की तिथि भी पिछले कल ही समाप्त हो गई। इसी को मध्यनजर रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश के प्रति कुलपति के माध्यम से पब्लिक सर्विस कमीशन के चैयरमेन को पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा।









 उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीजी परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए गए थे, जिस कारण बहुत से छात्र पीजीटी कमीशन के आवेदन हेतु योग्य नहीं थे।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के परीक्षा  परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं। परंतु पीजीटी कमीशन के आवेदन की तिथि समाप्त होने के कारण बहुत से छात्र आवेदन भरने से वंचित रह गए हैं। अत: विद्यार्थी परिषद ने यह मांग रखी है की पीजीटी कमीशन की आवेदन तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि वंचित रहे छात्र भी पीजीटी कमीशन हेतु आवेदन कर सकें। 


सोमवार, 13 नवंबर 2023

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की चम्बा के लिए तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की चम्बा के लिए  तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार





आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है जिला  चम्बा के लिए  हमारी तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार है जिसका आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद मिंजर हॉस्पिटल सरोल में  पंचायत जन सेवा के लिए 24 घंटे के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी |  जिस से अस्थमा , हृदय रोग , चम्बाफेफड़ों का कैंसर , कोविड 19  व् सांस की तकलीफ  वाले मरीज़ो को फ़ायदा  मिलेगा | यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और भरमौर में मशीन मुहैया करवाने के बाद जल्द ही अन्य तहसीलो चुराह , भटियात , डलहौज़ी , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने प्रेरणा संस्था को तीसरी  ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन लेने के लिए सहयोग के लिए  योगिंदर बगलवान जी, मिंजर हॉस्पिटल सरोल (अनूप चंदेल जी ) , प्रोफेसर नितिन व्यास जी शिमला  ,विवेक शर्मा जी , बाबा मेडिकोस ( कुशान महाजन जी )  व् आप सभी का आभार व् धन्यवाद किया है और आगे जन सहयोग से और भी स्वास्थ्य मशीने जिला चम्बा के लिए लाने का भरोसा दीया है |


इस मोके पर डॉ. राकेश वर्मा जी, कुशान महाजन जी  , डॉ शालिनी जी , डॉ अनूप , ॐ दत्त जी , इरशाद जी , मिनाक्षी , भुवनेश पूरी जी व् दीपक भाटिया जी विशेष तौर से मौजूद रहे |







महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

 महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया



सुंदर नगर यादविंद्र कुमार 

महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।   बिते कुछ वर्षों से करोना बिमारी के चलते बहुत से होनहार  विद्यार्थीयों को पुरस्कार न मिल पाए थे  तथा इस वर्ष, बिते पिछले 4 वर्षों के सभी होनहार विद्यार्थीयों को आमन्त्रित किया गया था। जिसमे न  केवल बोर्ड की परीक्षा परिणामों में टॉप-10 विद्यार्थीयों को बल्कि  बीते चार सालो  में विभिन्न सर्वश्रेष्ठ शिक्षण  संस्थानों जैसे की आई आई टी, एन  आई टी , आई जी एन सी तथा अन्य उच्च  स्तरीय शिक्षा संस्थानों में चयनित हुए सभी विद्यार्थीयो को बुलाया गया था। इस समारोह  मे डाँ स्टैफी, अहुलवालिया जी जो कि महावीर स्कूल की ही एक होनहार बालिका रह चुकी है तथा मलोह अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही है व अभय भारद्वाज जी जो कि फिल्हाल 15 माइक्रोसोफ्ट ब्रांचेस के साथ जुड़े हुए है  व उन्होने  भी अपनी स्कूली शिक्षा महावीर स्कूल से ही पूरी की है  मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संदर्भ में कहा की महावीर स्कूल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है तथा  सभी अध्यापकों की प्रेरणा और समय समय पर मिले सही मार्गदर्शन से ही वो इस मुकाम तक पहुंच पाए है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस समारोह में करीब 450 विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व कथक जैसे प्रस्तुतियां भी पेश की गई ।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति अनुराधा जैन जी ने पुरस्कृत हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व सहयोगी शिक्षक वर्ग को शुभकामनाएं दी तथा अन्य विद्यार्थियों को उन  सभी से प्रेरणा लेने  की सलाह देते हुए कहा कि हमे  अपने लक्ष्य को सामने रखते हुए निरंतर प्रयासरत रहकर व कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए व कभी भी निराश होकर हार नहीं मानी चहिए ।






शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने पास की स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा, मिलेगी 1,80,000 रुपए की छात्रवृति

 राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने पास की स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा,  मिलेगी 1,80,000 रुपए की छात्रवृति



गोहर नरेंद्र सुर्यवंशी 






एससीईआरटी द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने जिला मंडी में चौथा स्थान हासिल किया है। वे  अपने शिक्षा खंड निहरी से ये परीक्षा पास करने वाले एकमात्र विद्यार्थी है।देवांश सपुत्र श्री अमरनाथ ने यह परीक्षा पास कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को पास करने पर अब देवांश को 1,80,000 रुपए की छात्रवृति मिलेगी। इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष दो चरणों में किया जाता है। इस वर्ष प्रथम चरण की परीक्षा 26 फरवरी को हुई जिसे पास करके देवांश ने दूसरे चरण में प्रवेश किया था जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 24 सितम्बर को हुई जिसमें भी देवांश सफल हुआ।  कड़ी मेहनत से देवांश ने विद्यालय का नाम पुनः रोशन किया। विद्यालय के इतिहास में पहली बार इस तरह की उपलब्धि दर्ज हुई है। देवांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विशेष रूप से अपने अध्यापक उपेंद्र ठाकुर को दिया है जिन्होंने 24 सितंबर तक  लगातार कक्षाएं स्कॉलरशिप की तैयारी के लिए कक्षाएं जारी रखी। इस वर्ष दो बच्चों का  नवोदय में चयन होने के बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के बच्चों ने राज्य स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला मंडी का प्रतिधिनित्व किया जिसमें वे 12 जिलों में चतुर्थ स्थान पर रहे। इन उपलब्धियों के बाद विद्यालय के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है।






गुरुवार, 9 नवंबर 2023

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और केयर हेल्थ ने मृतक की पत्नी को दी आर्थिक मदद उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को भेंट किया 5 लाख का चेक

 हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और केयर हेल्थ ने मृतक की पत्नी को दी आर्थिक मदद

 

उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को भेंट किया 5 लाख का चेक




 हिमाचल ग्रामीण बैंक  की शाखा निहरी में  बैंक के एजीएम अनुराग जोशी, शाखा प्रबंधक गोविंद रेला, केयर हेल्थ के प्रमुख नरेश मिन्हास , हेम राज , बैंक के अन्य लोगों की मोजुदगी मैं  स्व दुनेश कुमार जी की पत्नी श्रीमति नीमा देवी को  5 लाख के क्लेम सेटलमेंट लेटर चेक दिया। 





एजीएम अनुराग जोशी ने कहा की सभी ग्राहकों को बचत और् लोन खाते में  केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और  हेल्थ इंश्योरेंस करवाये | जो की बहुत ही उचित मुल्या मैं दी जाती  है। उन्होंने कहा की मुसीबतों और दुखों का पहाड़ कब किस पर टूट पड़े ये कल्पना करना नामुंकिन हैं ।









बुधवार, 8 नवंबर 2023

सिरडा संस्थान में सजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वर्कशॉप।

 सिरडा संस्थान में सजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वर्कशॉप।




सुंदर नगर।


आयकर कार्यालय(टीडीएस), मंडी द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर तथा उनके स्टाफ को आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत वेतन के ऊपर काटे जाने वाले तथा अन्य प्रकार के विविध टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) प्रावधानों  के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिरडा संस्थान नौलखा के कांफ्रेंस हॉल में किया गया जिसमे विभिन्न जिलों के ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसरो ने भाग लिया।  इस कार्यशाला में श्री रामावतार शर्मा, आयकर अधिकारी(टीडीएस), मंडी ने उन्हें टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स  के बारे में एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए महत्वपूर्ण व्याख्यान देते हुए उनकी शंकाओं का भी मौके पर निवारण किया।






जिला मंडी जिमनास्टिक संगठन की बैठक लूनापानी किसान भवन में हुई ।

 जिला मंडी जिमनास्टिक संगठन की बैठक लूनापानी किसान भवन में हुई ।



मंडी।

जिला मंडी जिमनास्टिक संगठन की बैठक लूनापानी किसान भवन में हुई । जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया ने की। जिला स्तरीय जिमनास्टिक स्पर्धा में यह निर्णय हुआ कि इसमें दो दिन का कैंप का आयोजन अकादमी के ग्राउंड में 10 नवंबर को होगा। इसमें बच्चे सभी का परीक्षण किया जाएगा। इस आयोजन का परीक्षण में एनआईएस कोच अरुण ठाकुर वह अनुष्का की देखरेख में होगा। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सभी आयु वर्ग और भार के लड़का या लड़की अपने साथ पासपोर्ट के दो फोटो अन्य प्रमाण पत्र आधार कार्ड साथ लाएं। यह जानकारी संगठन के महासचिव लाल सिंह चौधरी ने दी है और कहा कि 15 नवंबर 2:00 बजे के बाद टीम रवाना की जाएगी।






राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री लेख राज शर्मा जी व  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री हेम राम प्रवक्ता गणित के अध्यक्षता में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 02 नवम्बर से 08 नवम्बर 2023 तक किया गया I  शिविर का शुभ आरम्भ श्री बलवंत सिंह ठाकुर (सेवानिवृत संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश) द्वारा 02 नवम्बर 2023 को किया गया I उनके द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में NSS  की  भूमिका के बारे में बताया गया I



इस शिविर में 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया I इस शिविर में हिमाचल ग्रामीण बैंक, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग (resource person) के द्वारा स्वयंसेवकों को उक्त विभाग से सम्बंधित विशेष जानकारी दी गयी I शिविर का समापन 08 नवम्बर, 2023 को ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान श्री इन्दर सिंह जी  के द्वारा किया गया I उनके द्वारा स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया गया I



सोमवार, 6 नवंबर 2023

एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ विश्वविधालय में पुतला दहन किया।

 एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ विश्वविधालय में पुतला दहन किया।





एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने सरकार द्वारा केविनेट में लिए गए फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिसमे 10 से 15 Km के दायरे के स्कूल को बंद कर दिया जाए गा।

 धरने में बात रखते हुए सचिवालय सदस्य योगी ने कहा कि 2020 में लाई गई शिक्षा नीति के जरिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार शिक्षा का निजीकरण,भगवाकरण तथा व्यापारीकरण करने का प्रयास कर रही है। NEP की खामियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि NEP के जरिए CBCS को छात्रों पर थोपा जा रहा है । CBCS में ऐसे विषय छात्रों को पढ़ने पड़ रहे हैं जिसका औचित्य उनके भविष्य में रोजगार की दृष्टि से कुछ भी नही है।



इस धरने में आगे बात रखते हुए इकाई         उपा-अध्यक्ष  शहबाज ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो केबिनेट में 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी विद्यालयों को बंद करने का जो निर्णय लिया है एस एफ आई उसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां पर चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति जैसे अन्य गई दुर्गम इलाके है जहां पर एक 6 साल का बच्चा 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय नहीं कर सकता है इसके साथ-साथ भारत जैसे पुरुष प्रधान समाज में लड़कियों को बहुत कम संख्या में शिक्षा दी जाती है यदि उनके गांव के आस पास के विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा तो साधारण परिवारों की लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाएगी। आगे अपनी बात  बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की NEP के माध्यम से सरकार सेमेस्टर प्रणाली को लागू करने जा रही है परंतु हिमाचल प्रदेश जैसा राज्य जहां पर कुछ जिले ऐसे है जहां पर 6 से भी ज्यादा महीनों तक बर्फ रहती है वह छात्र किस प्रकार शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ? अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र एवम प्रदेश सरकार द्वारा NEP को जल्दी वापिस नहीं लिया गया तो SFI प्रदेश भर के छात्रों को लामबंद करके एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की होगी।


रविवार, 5 नवंबर 2023

*पूरे प्रदेश भर से 21,819 विद्यार्थियों ने लिया स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग - आकाश नेगी* *12 जनवरी,2024 को‌ स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों किया जाएगा सम्मानित - अभाविप



*पूरे प्रदेश भर से 21,819    विद्यार्थियों ने लिया स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग - आकाश नेगी*


*12 जनवरी,2024 को‌ स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों किया जाएगा सम्मानित  - अभाविप*




-------------------------------

दिनांक.05/11/2023


_________________________


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आज 5 नंबवर,2023 को किया गया । इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में 21,819 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया।




आकाश नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष इस  प्रतियोगिता को स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करवाती आई है जिससे की स्कूली विद्यार्थी स्कूल के बाद आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयार भी कर सके वह इस परीक्षा में प्रश्न भी वैसे ही दिए जाते है जिससे की छात्रों का सामान्य ज्ञान से ले कर के पूरे विश्व की जानकारी उन्हें हो सके ,कोविड के कारण तीन वर्षो  बाद इस वर्ष इस प्रतियोगिता को पुनः पूरे हिमाचल में करवाया गया। इस वर्ष नकद पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है ‌।



इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में आकर्षक इनाम  देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 रुपए का नगद इनाम मिलेगा तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21000 तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15000 का नगद इनाम मिलना तय हुआ है। इसके साथ -साथ चौथे, पांचवें छठे ,सातवें ,आठवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5000-5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे। जिला स्तर में प्रथम स्थान पर 11000 ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100, तृतीय स्थान पर 5100 रुपये का नगद इनाम  तथा पांच 1000-1000 के सांत्वना पुरस्कार पांच विद्यार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद स्कूल स्तर पर भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।



प्रदेश व जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी,2024 को कार्यक्रम करके पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ साथ विधार्थी परिषद सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है |