रविवार, 31 मार्च 2024

आईवी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ISRO में जा रचा इतिहास

 आईवी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ISRO में जा रचा इतिहास




इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो ने युवा विज्ञान कार्यक्रम - 2024 के लिए छात्रों की सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है।  राजधानी शिमला की छात्त्रा ने टेस्ट पास कर के अपना नाम दर्ज करवा कर शिमला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है ।


इस कार्यक्रम के तहत देश के 2 लाख से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया था जिसके अंतर्गत इसरो ने पूरे देश से 350 चयनित छात्रों के नाम और विवरण की सूची जारी की है। 

 इस सूची में अंतरा ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है।


अंतरा ठाकुर  शिमला के एक निजी स्कूल Ivy International School की छात्रा हैं तथा नवी कक्षा में पढ़ती हैं।

अंतरा ठाकुर गेहरा गाँव से संबंध रखती है।

अंतरा ने इस सफलता का सर्य अपने दादा कश्मीर सिंह ठाकुर और परिवार वालो को दिया हे.

अंतर ने इस से पहले आर्मी स्कूल और नवोदय की परिक्षा भी पास की है।



*23 अप्रैल को चुनावों में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग और राजनैतिक दलों को ज्ञापन सौंपेगी ज्ञान विज्ञान समिति*

 


*23 अप्रैल को चुनावों में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग और राजनैतिक दलों को ज्ञापन सौंपेगी ज्ञान विज्ञान समिति* 







नशे के खिलाफ अभियान की तैयारी को लेकर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शिविर मंडी में संपन्न हुआ।

शिविर के अंतिम दिन अभिभावकों और अध्यापकों के बच्चों के साथ व्यवहार पर चर्चा की गई। इसके अलावा परामर्श और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। गुंजन संस्था से आये स्रोत व्यक्ति विजय कुमार ने परामर्श और बच्चों के प्रति समाज के व्यवहार को लेकर विस्तार में चर्चा की।

बैठक के अंतिम सत्र में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली सहित जिंदल विश्वविद्यालय के प्रो. इंदरनील, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव डॉ. ओम प्रकाश भुरेटा को भी ऑनलइन जोड़कर उनके सुझाव लिए गए।

समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के साथ संयुक्त अभियान पर भी योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति अप्रैल माह में दो क्षेत्रीय कार्यशालाएं आयोजित कि जाएंगी। जिनमें से एक सोलन और दूसरी मंडी में ही होगी। 

पुंडीर ने बताया कि 7 अप्रैल को जन स्वास्थ्य अभियान द्वारा तैयार स्वास्थ्य के अधिकार पर केंद्रित घोषणा पत्र को जारी किया जायेगा और शिमला में जन चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र भी शुरू किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि आम चुनावों के मद्देनज़र समिति सभी राजनैतिक दलों को नशे एवं स्वास्थ्य के अधिकार के मुद्दों पर अप्रैल माह में ज्ञापन सौंपेगी। 

23 अप्रैल विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें चुनावों में नशे के इस्तेमाल पर सख़्ती से कदम उठाने कि मांग की जाएगी।

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से नशे को रोकने के लिए ज्ञापन दिये जायेंगे। 

पुंडीर ने कहा कि चुनाव के तुरंत बाद जून माह में स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक तथा विभिन्न संगठनों को शामिल करते हुए एक व्यापक मंच गठित किया जायेगा और राज्य से लेकर पंचायतों तक अधिवेशन किये जायेंगे।

समिति सितम्बर-अक्टूबर में जागरूकता के लिए कला जत्था निकाला जायेगा जिसका समापन 23 नवंबर को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के स्थापना दिवस के दिन सांस्कृतिक समागम के रूप में जत्थे का समापन किया जायेगा।

राज्य कोषाध्यक्ष भीम सिंह ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।








नरेंद्र मोदी की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में मजदूरों का घोषणापत्र जारी किया जाएगा व हज़ारों पर्चे बांटे जाएंगे।

 नरेंद्र मोदी की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में मजदूरों का घोषणापत्र जारी किया जाएगा व हज़ारों पर्चे बांटे जाएंगे। 





सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में शिमला में हुई। बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव के एन उमेश, विजेंद्र मेहरा, प्रेम गौतम, जगत राम, अजय दुलटा, कुलदीप डोगरा, सुदेश, जोगिंद्र, भूपेंद्र, राजेश, रमाकांत मिश्रा, आशीष, मोहित, नरेंद्र, गुरनाम, विजय, हिमी, भूप सिंह, बालक राम, रामप्रकाश, अनिल, गुरदास, दलजीत सिंह, गणपत, इंद्र सिंह बैठक में शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू राज्य कमेटी लोकसभा चुनाव में भाजपा हराओ देश बचाओ के नारे के साथ प्रदेश के मजदूरों व जनता के बीच जाएगी व भाजपा के खिलाफ वोट की अपील करेगी। 


सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपये घोषित करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों को रद्द करने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों कल लागू करने, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ ही मनरेगा में 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 दिन कार्य दिवस प्रदान करने, मनरेगा, निर्माण तथा बीआरओ मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण व आर्थिक लाभ बहाल करने, आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने, नौकरी से निकाले गए कोविड कर्मियों को बहाल करने, भारी महंगाई पर रोक लगाने, योजना कर्मियों को नियमित करने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने, किसानों की कर्ज़ा मुक्ति आदि मांगों को लेकर सीटू राज्य कमेटी मजदूरों व जनता में जाएगी तथा उनसे मजदूर व जनता विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील करेगी। इस कार्य के लिए प्रथम चरण में जिला,ब्लॉक स्तर पर मजदूर अधिवेशन होंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दूसरे चरण में मजदूरों की आम सभाएं होंगी। तीसरे चरण में मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ डोर टू डोर प्रचार होगा। भाजपा व नरेंद्र मोदी की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में मजदूरों का घोषणापत्र जारी किया जाएगा व हज़ारों पर्चे बांटे जाएंगे। 


उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कमज़ोर करने के कारण बढ़ती मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि हो रही है। उन्होंने न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह और सभी श्रमिकों को पेंशन सुनिश्चित करने; मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं और बिजली संशोधन विधेयक को निरस्त करने, कॉन्ट्रेक्ट, पार्ट टाइम, मल्टी पर्पज, मल्टी टास्क, टेम्परेरी, कैज़ुअल, फिक्स टर्म, ठेकेदारी प्रथा व आउटसोर्स प्रणाली पर रोक लगाकर इन सभी मजदूरों को नियमित करने, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ मनरेगा में 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 दिन कार्य दिवस प्रदान करने, मनरेगा, निर्माण तथा बीआरओ मजदूरों की मांगों को जनता में ले जाया जाएगा व मोदी सरकार की मजदूर, कर्मचारी, किसान व जन विरोधी नीतियों के कारण जनता से भाजपा व मोदी के खिलाफ वोट की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना, महंगाई और डिपुओं में राशन प्रणाली, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा कर्मियों, बिजली बोर्ड, नगर निगमों, अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों के ओपीएस, बीआरओ के निजीकरण व नियमितीकरण, स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव आदि मुद्दों पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।







शनिवार, 30 मार्च 2024

राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया

राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया






कुठेडा़ हमीरपुर 30 मार्च (रांगडा़ जी  जिला हमीरपुर के विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के भारतीय जनता पार्टी ने सैक्टर टौंणीदेवी व कुठेडा़ में त्रिदेव,ग्राम केन्द्र अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों कर्मठ कार्यकर्ताओं ने टौंणीदेवी मन्दिर और बंजरग वली मन्दिर परिसर कुठेडा़ में भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर बिक्रम राणा की अध्यक्षता में हुई !  जिसमें सुजानपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार एवं मुख्यअतिथि श्री राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया ओर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी ! त्रिदेव,ग्राम केन्द्र अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों सभी सामूहिक चित्रण में !!









इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स एचपी चैप्टर ने सुंदरनगर पॉलिटेक्निक जिला मंडी में राष्ट्रीय पेंसिल दिवस-2024 मनाया। महिला आर्किटेक्ट्स को किया सम्मानित ।

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स एचपी चैप्टर ने सुंदरनगर पॉलिटेक्निक जिला मंडी में राष्ट्रीय पेंसिल दिवस-2024 मनाया। महिला आर्किटेक्ट्स को किया सम्मानित ।



यादविन्द्र कुमार सुंदर नगर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, हिमाचल प्रदेश चैप्टर ने आर्किटेक्चर विभाग सरकारी पॉलिटेक्निक, सुंदरनगर (एचपी) के सहयोग से राज्य की महिला आर्किटेक्ट्स के योगदान के प्रति समर्पण के रूप में राष्ट्रीय पेंसिल दिवस 2024 मनाया। यह बड़े पैमाने पर पितृत्व और समाज में उनके अमूल्य योगदान को उजागर करके हिमाचल प्रदेश की कई महिला वास्तुकारों की जीवन भर की उपलब्धियों का एक सच्चा उत्सव साबित हुआ।


यह कार्यक्रम एक समृद्ध अनुभव साबित हुआ क्योंकि इसमें सिग्नल प्लेटफॉर्म पर कई कार्यक्रम शामिल हैं। यह हिमाचल प्रदेश राज्य भर के कई आर्किटेक्ट्स के लिए एक बैठक मंच था, छात्रों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रदर्शित करने का अवसर, आर्किटेक्ट्स और उद्योग भागीदारों के लिए नेटवर्किंग के अवसर और विभिन्न शिक्षाविदों के बीच व्यावहारिक चर्चा का अवसर था।


कार्यक्रम की शुरुआत वास्तुकार नंद लाल चंदेल, अध्यक्ष आईआईए एचपी चैप्टर, के नेतृत्व में हेरिटेज वॉक से हुई। जिसमें लगभग 200 आर्किटेक्ट, छात्र और अन्य हितधारक समान ड्रेस कोड में सुबह लगभग 7.00 बजे सरकारी पॉलिटेक्निक सुंदरनगर में एकत्र हुए और वास्तुकला विरासत और भूमिका और महत्व के महत्व के बारे में आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न नारे लगाए। निर्मित और अंतर्निर्मित पर्यावरण के सार को संरक्षित करने में वास्तुकारों का योगदान। पदयात्रा ने डाकघर के पास बावड़ी, एमएलएसएम कॉलेज के पास महल जैसे स्थलों को छुआ और अंत में देवी महामाया मंदिर में अपना सिर झुकाया और धरती माता के व्यापक हित में मानवता और मानवता को बचाने के लिए देवी से प्रार्थना की। सरकार के संकाय और छात्रों के अलावा। पॉलिटेक्निक सुंदरनगर, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर नगरोटा बगवां, कांगड़ा के छात्र और संकाय। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक अंबोटा और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रेहान ने भी हेरिटेज वॉक और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।


वास्तुकार एनआईटी हमीरपुर की सहायक प्रोफेसर अमनजीत कौर ने 'पहाड़ी क्षेत्रों की विरासत और पहचान


को समझना विषय पर मुख्य भाषण दिया। उन्होंने पहाड़ी वास्तुकला के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया और इस बात पर जोर दिया कि पहाड़ी क्षेत्रों को विकसित करने और हिमाचल प्रदेश राज्य में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए वास्तुकारों की सेवाएं ली जानी चाहिए ताकि जगह की स्थलाकृति का सम्मान किया जा सके।


आईआईए बॉम्बे के माननीय ट्रस्टी, एक प्रसिद्ध लेखक, प्रसिद्ध टाउन प्लानर और प्रख्यात शिक्षाविद्, वास्तुकारजीत कुमार गुप्ता इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने स्थिरता की विभिन्न अवधारणाओं और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के संदर्भ में इसके महत्व के बारे में अपना ज्ञान साझा करके सभा पर अपना आशीर्वाद बरसाया।


इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, एक पैनल चर्चा आयोजित की गई जिसमें वास्तुकला में महिला वास्तुकारों की उपलब्धि पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वास्तुकारभावना वैद्य मंडी की रहने वाली, जो एचपीपीडब्ल्यूडी की पूर्व वास्तुकार भी हैं, को वास्तुकला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 03 पुरस्कार उभरते वास्तुकारों को दिए गए जिनके नाम हैं. वास्तुकार बंदना भारद्वाज सरकार. पॉलिटेक्निक अंबोटा, वास्तुकार रेखा कौंडल, शिमला स्थित वास्तुकार, और वास्तुकार ट्विंकल वर्मा एसजेवीएनएल शिमला में सेवारत हैं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य महिला वास्तुकारों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


शैक्षणिक वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए एसओए के सर्वश्रेष्ठ आउट गोइंग छात्रों को वास्तुकार शगुन और आर. क्रमशः हिमांशू चौहान को स्वर्ण पदक और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र दिया गया। वास्तुकार वीपी


जसवाल एसजेवीएनएल के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक और आईसीआई शिमला केंद्र के अध्यक्ष और शिमला स्थित आर्किटेक्ट वीपी जसवाल सुशील शर्मा को भी पेशे के प्रति उनके समर्पण के लिए क्रमशः वर्ष 2021 और 2023 के लिए मेरिट प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। डॉ. सतीश कुमार कटवाल प्रमुख, एसओए कांगड़ा एवं प्राचार्य राजकीय। महिलाओं के लिए पॉलिटेक्निक रेहान को वास्तुकला के पेशे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, जुनून और समर्पण के लिए वर्ष 2021 और 2023 के लिए लगातार दो बार मेरिट प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।


स्पॉट प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को वास्तुकार नंद लाल चंदेल चैप्टर चेयरमैन आईआईए एचपी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शित छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वास्तुकार चंदेल ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अन्य वास्तुकारों से जड़ों से जुड़े रहने और हमेशा धरती मां के सम्मान के रूप में सब कुछ करने की अपील की। वास्तुकार चंदेल ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने मुख्य अतिथि, वास्तुकार जीत कुमार गुप्ता को भी हार्दिक धन्यवाद दिया। अभियंता आरके शर्मा, प्राचार्य शासकीय कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए पॉलिटेक्निक सुंदरनगर और श्री. संजीव गौतम, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग उनकी सौम्य उपस्थिति के लिए शिक्षा. अंत में, वास्तुकारचंदेल ने सभी को शुभकामनाएं दीं और मानव जाति की सेवा करते समय ईमानदार रहने का आग्रह किया।








सुकेत रियासत के अंतिम राजा डॉ हरिसेन के निधन पर एनएसयूआई ने जताया दुख

 सुकेत रियासत के अंतिम राजा डॉ हरिसेन के निधन पर एनएसयूआई ने जताया दुख



यादविन्द्र कुमार सुंदरनगर । सुकेत रियासत के अंतिम राजा और महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरिसेन जी का शनिवार को निधन हो गया । जैसे ही उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ , समस्त सुंदरनगर के शोक की लहर दौड़ गई । 


उनके निधन पर महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे कर दुःख प्रकट किया । एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि उनका जाना एमएलएसएम कॉलेज परिवार , विद्यार्थियों व कॉलेज से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर रियासत के विकास और एमएलएसएम कॉलेज की स्थापना में उनका योगदान अविस्मरणीय है , जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।


इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , सचिव भवानी , कुंवर , हर्ष , जुबैर , साहिल , वर्षा , पूजा , दिव्या , मोनिका , सारिका व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।









अंबेडकर जयंती थुनाग में धूम धाम से मनाई जाएगी , चैल चौक में समिति के चुनाव संपन्न

 अंबेडकर  जयंती थुनाग में धूम धाम से  मनाई जाएगी ,

चैल चौक में समिति के चुनाव संपन्न




गोहर(राकेश) आज अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग विशाल  सुधार सभा शाखा चच्योट की बैठक तहसील प्रधान श्याम चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम एवम महामंत्री दिनेश प्रेमी व जिला मिडिया प्रभारी राकेश कुमार व  तहसील के सभी सदस्य और चेल चौक पंचायत के सदस्य मौजूद रहे और चेल चौक पंचायत की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे प्रधान मस्त राम ,सचिव अमरसिंह,कोषाध्यक्ष देश राज,को चुना गया ।।

बैठक में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के बारे विस्तार से चर्चा की गई ।।

तहसील चच्योट स्तरीय सचिव  चुनी लाल, कर्म सिंह,राम सिंह, लच्छी राम,रमेश कुमार,पूर्ण चंद,संत राम,रूप लाल,ईश्वर दास, कातकू राम,बसाखू राम,हंस राज, टेक चंद,इत्यादि ने बैठक में भाग लिया ।।








नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा का निधन नाचन आम आदमी पार्टी स्योजक एवम अध्यक्ष राकेश कुमार समेत अनेक नेताओं ने डोगरा के निधन पर गहरा दुख जताया

 नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा का निधन




नाचन आम आदमी पार्टी स्योजक एवम अध्यक्ष राकेश कुमार   समेत अनेक नेताओं ने डोगरा के निधन पर गहरा दुख जताया 


गोहर:राकेश कुमार 


नाचन के पूर्व विधायक एवम पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा का शनिवार सुबह अस्पताल से उपचार करने के बाद घर पहुंचाते ही निधन हो गया। डोगरा 77 वर्ष के थे। टेक चंद डोगरा चार बार विधायक रहे और एक बार सीपीसीएस भी बने। डोगरा मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन और एससीएसटी विकास निगम के चेयरमैन भी रहे हैं। डोगरा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक थे और उन्हें मंडी जिला में वीरभद्र सिंह का हनुमान कहा जाता था। डोगरा सुन्दरनगर जिला में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। वे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे। डोगरा के निधन पर  मंडी की सांसद रानी प्रतिभा सिंह,लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, रंगीला राम राव, प्रकाश चौधरी, चेतराम ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, नाचन आम आदमी पार्टी स्योजक एवम अध्यक्ष राकेश कुमार समेत अनेक नेताओं ने डोगरा के निधन पर गहरा दुख जताया है।







गुरुवार, 28 मार्च 2024

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता ना होने से खिलाड़ियों में गहरा रोष

 राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता ना होने से खिलाड़ियों में गहरा रोष




सुंदर नगर।

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता ना होने से खिलाड़ियों में गहरा रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों का कहना है कि हर वर्ष मेले के दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता था। लेकिन पहली बार मेले में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया गया है । जिससे बैडमिंटन के खेल प्रेमियों में मेले के आयोजन समिति के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों का कहना है कि वह पिछले तकरीबन 15 साल से मेले के बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे ।लेकिन प्रशासन ने पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन न करवा कर बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ भदा मजाक किया है और ऐसी खेलों को पहली बार शामिल किया गया है ।जिनका दूर-दूर तक कोई भी सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा है कि जब इस बारे में मेला समिति के खेल आयोजकों से बात की गई तो बजट न होने का हवाला देकर खिलाड़ियों का मुंह बंद करवा दिया ।जबकि अन्य जो नई  खेलें इस बार पहली बार जोड़ी गई है । उनके लिए भी तो बजट का प्रावधान किया गया होगा कि क्या वह खेले बिना बजट के ही करवाई गई है । यह सवाल बैडमिंटन खिलाड़ियों के मन में बार-बार उठ रहा है और सरकार से इस संदर्भ में खिलाड़ियों के प्रति जो मेले में उदासीन भरा रवैया मेला समिति का रहा है। उसके प्रति गहरा रोज व्याप्त किया है । खिलाड़ियों का कहना है कि लघु शिवरात्रि जोगिंदर नगर में भी बैडमिंटन प्रतियोगिता को तव्वजों दी गई है। लेकिन राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता को दरकिनार करके खिलाड़ियों के साथ खेल समिति ने छल किया है और यह मेला पूरी तरह से राजनीतिकरण और भाई भतीजाबाद की भेंट चढ़कर रह गया है। ऐसे में खेल के प्रति प्रतिभावान खिलाड़ियों को कैसे अवसर प्राप्त होंगे ।जहां पर इस तरह के पिक एंड चूज की नीति को अपनाया जा रहा है।


राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला खेल समिति के अध्यक्ष एवं डीएसपी सुंदर नगर भारत भूषण का कहना है कि खेल समिति के तमाम पदाधिकारी से परामर्श करने के बाद ही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन न करवाने का निर्णय लिया है और ऊपर से खेलों के लिए बजट भी कम होने की सूरत में बैडमिंटन प्रतियोगिता नहीं करवाई गई है। जो नई खेलें इस बार जोड़ी गई है। वह खेल समिति के पदाधिकारी के निर्णय के बाद ही शामिल की गई है।





कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम के मध्य नजर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम के मध्य नजर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन




सुंदर नगर 

जन शिक्षण संस्थान मंडी के सौजन्य से हिमाचल शिक्षा समिति के तत्वाधान में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम के मध्य नजर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कपाही के डोडवा में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हाथ से स्वयं निर्मित विभिन्न खाद्य वस्तुओं को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें महिलाओं को अचार मुरब्बा चटनी सहित अन्य घरेलू वस्तुओं से निर्मित होने वाले खाद्य वस्तुओं के निर्माण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह के 20 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।






देवता मेले और हार पर रवाना होंगे जय श्री सत् बाड़ा देव नालनी सुकेत रियासत के प्रसिद्ध जय श्री सतवाडा देव नालनी प्राचीन देवी देवता मेले में भाग लेने तथा इससे पहले हार पर रवाना होंगे।

 देवता मेले और हार पर रवाना होंगे जय श्री सत् बाड़ा देव नालनी 



  सुकेत रियासत के प्रसिद्ध जय श्री सतवाडा देव नालनी प्राचीन देवी देवता मेले में भाग लेने तथा इससे पहले हार पर रवाना होंगे।    



 जय श्री सतवाडा देव के गुर तारा चन्द, पुजारी हेम राज, प्रधान भूप सिंह, नन्द लाल, सुरेश शर्मा, राजू, रूप लाल, किशोरी और रमेश ने कहा कि श्री सत बाड़ा देव जी अपने रथ छत्तर के साथ अपनी हार व मेले को 4 अप्रैल को अपनी कोठी से लाव लश्कर के साथ रवाना हो रहे हैं। उन्होंने देव यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देव रथ सर्व प्रथम चयूहणी नालनी, छज्वार, बोबर से सरौनी और टाली होते हुए सलापड पहुंच रहे है, इसके उपरांत देव रथ चाम्वा, जडोल और वायला तथा तलसाई में पहुंचेंगे। वहीं 13 अप्रैल को देव मेले में शामिल होने के लिए सुंदर नगर मेले में पहुंचेगे। उन्होंने उक्त इलाकों के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि जिस किसी को भी देवता अपने घर आमंत्रित करने हों अर्थात धाम भेंट करनी है, तो श्री सतवाड़ा देव मन्दिर में पहुंच कर के देवता कमेटी से मिल सकते है। ताकि समय पूर्व कार्यक्रम निर्धारित किया जा सके।






मंगलवार, 26 मार्च 2024

वार्षिक परितोषिक में नवाजे गए होनहार......

 वार्षिक परितोषिक में नवाजे गए होनहार......



महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय  सुंदरनगर में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा, निदेशक आई. आई. टी. मंडी ने शिरकत की जिनका अभिनंदन प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार व समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग, सी एस सी ए अध्यक्ष अक्षिता राणा व अन्य ने किया । महाविद्यालय की और से मुख्य अतिथि की प्राचार्य की ओर से शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


 समारोह का आरम्भ वन्देमातरम व सरस्वती वंदना से किया गया । मुख्य अतिथि का विधिवत अभिनंदन अक्षिता राणा ने द्वारा किया गया जिसके उपरांत प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने सत्र 2023-24 की वार्षिक गतिविधियों (जिनमें शैक्षणिक, खेल, कला, एन सी सी, एन एस, एस )का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया ।


 महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग अलग संकायों में हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय शिमला की मेरिट सूची में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया जिनमें चंचल चौधरी बी सी ए, सुधांशु चंदेल बी पी एड, मीनाक्षी कुमारी बी पी ईने पहला,ज्योति शर्मा बी पी ई,ने विश्वविद्यालय में दूसरा, नवीन ढिंधवान बी पी ई,प्रियंका शर्मा एम एससी रसायन विज्ञान व भारती बी एससी ने तीसरा, आरती एम एससी जीव विज्ञान, दीक्षा कुमारी बी एससी ने छठा और पारुल शर्मा एम. एससी रसायन विज्ञान व हिमानी बी एस सी नॉन मेडिकल में दसवां स्थान प्राप्त किया ।


 इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यपिका विनती चाब्बा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मनीष द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से दुर्गा स्तुति मनमोहक प्रस्तुति दी गई,दीक्षित कश्यप द्वारा मधुर बांसुरी की धुन ने समां बांधा, कर्ण व अन्य ने समूहगान प्रस्तुत किया,कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पहाड़ी नाटी पर सभागार में उपस्थित समस्त दर्शक झूमने पर विवश हो गए,अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने विज्ञान, अध्यात्म, मन की अवधारणा को सही रूप से समझने का प्रयास करने व युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग कर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी ।


पुरुस्कार प्राप्त करने वालों में शैक्षणिक वर्ग में सान्या, सुनिधि भारद्वाज, मीनल, बबिता, मुनीश, स्वाति, पल्ल्वी, प्रतीक्षा, दीपिका, हेमराज, मनीषा,यशपाल राणा, चैतन्या, रागिता, सुषमा स्वराज, भारती, शालिनी ठाकुर, रिया कुमारी, पुनीत, रिया,प्रेरणा, दीक्षा, ईशा,आकृति,चिक्षिता, आकांक्षा,दिव्यांश,आंचल सलवानी, मनीष पराशर,आलिया नाज़, दीपशिखा सेन,सक्षम,जसकिरन, बालकिरन,अदित,वैभव शर्मा, मृदुल ने पुरुस्कार पाया, जबकि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम ठुकराल, स्वीटी, अवन्तिका, मोनिका, शिवांग, प्रियांशु, ध्रुव, आकाश, जागृति, दिशा, कर्ण, विश्वजीत,भूमिका, मुस्कान, मन्नत, रितिका,अमित. रघु, लक्ष्य, अभिलाषा, काजल, दिव्या, भानु ने, जबकि एन एस एस और एन सी सी में भारती, अनामिका, खुशबू, घनश्याम, हितेश, कर्ण, अविनाश, गुलशन, बबिता, पूजा, प्रियंका, हर्षित, लता,पार्थ पंडित, रोहित ठाकुर, कशिश शर्मा, सिमरन,कोमल, रेखा, मोहित, शैलजा, गौरव, प्रियांशु को पुरुस्कृत किया गया ।


 इस अवसर पर डॉ अजय कपूर, डॉ विवेक वैद्य,प्रो विपन कपूर, श्री नरेश वर्मा, श्री अनिल गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।





मृत्क के परिवार को केयर हेल्थ की सौंपी गई 30 लाख की सहायता

 मृत्क के परिवार को केयर हेल्थ की सौंपी गई 30 लाख की सहायता 




 यादविन्द्र कुमार

संुदरनगर के धनोटू स्थित राज्य सहकारी बैंक की शाखा में केयर हेल्थ ने मृत्क के परिवार को सौंपी 30 लाख की सहायता का चेक भेंट किया है। इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य सहकारी बैंक के एजीएम पंकज शर्मा ने मृत्क लाल मन की पत्नी धनी देवी  को ( तीस ) 30 लाख की राशि का क्लेम सेटलमेंट पत्र प्रदान किया। एजीएम पंकज शर्मा ने बैंक के अधिकारियों को जनहित में इस योजनाआंें के प्रति लोगों को जाकरूक करने और जोडने का आाहवान किया है। जबकि इस अवसर पर सीनियर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक कंचन कुमारी और केयर हैल्थ कंपनी के राज्य प्रमुख बालम राम ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश मिन्हास, क्लस्टर प्रबंधक पुष्प राज ठाकुर ने लाल मन की हादसे में मौत पर परिवार के प्रति संवेदना जताई। बैंक शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. लाल मन की सुअर के अचानक हमला करने से डर कर खाई में गिरने से मौत हुई थी। लाल मन का परिवार में कमाने वाले सदस्य थे और उनका बैंक में सैलरी अकाउंट था। बैंक ने उनका छोटी सी राशि मे केयर हेल्थ का 30 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बैंक ने करवाया था। जिससे अचानक हुए हादसे में परिवार पर आई मुसिबत के समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकी है। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी भी मौजूद रहे।





शुक्रवार, 22 मार्च 2024

वैभव वर्मा ने पास की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा।

 वैभव वर्मा ने पास की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा।



सुंदर नगर।

मॉर्डन पब्लिक स्कूल निहरी में अध्यनरत छात्र वैभव वर्मा ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। वैभव वर्मा ने यह परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण कर अपने स्कूल का क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।वैभव वर्मा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता गुरुजनों को दिया है । वैभव वर्मा उनके मार्गदर्शन और अपनी लगन के फलस्वरूप इस मंजिल तक पहुंच पाए हैं।






मीना बेदी ने संभाला डीपीआरओ मंडी का कार्यभार मंडी, 22 मार्च। मीना बेदी ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह इसी पद पर जिला ऊना में अपनी सेवाएं दे रही थीं। मूलरूप से हमीरपुर की रहने वाली मीना बेदी इससे पहले ऊना के अलावा निदेशालय सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर और हमीरपुर में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। ऊना में उन्होंने डेढ वर्ष तक कार्य किया है। अभी हाल ही में उनका ऊना से मंडी स्थानांतरण हुआ है। मंडी में कार्यरत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सचिन संगर का जिला ऊना में स्थानांतरण हुआ है। मीना बेदी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में वर्ष 1987 से हमीरपुर में अपनी सेवाएं देना आरंभ की थीं। वह विभाग में विभिन्न पदों पर निदेशालय शिमला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय शिमला, बिलासपुर, और ऊना में कार्य कर चुकी हैं। मीना बेदी ने इस अवसर पर कहा कि वह मीडिया के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करंेगी। उनका प्रयास रहेगा कि मीडिया को समय पर सभी सूचनाएं उपलब्ध हांे।

 मीना बेदी ने संभाला डीपीआरओ मंडी का कार्यभार




मंडी, 22 मार्च। मीना बेदी ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह इसी पद पर जिला ऊना में अपनी सेवाएं दे रही थीं। मूलरूप से हमीरपुर की रहने वाली मीना बेदी इससे पहले ऊना के अलावा निदेशालय सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर और हमीरपुर में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। ऊना में उन्होंने डेढ वर्ष तक कार्य किया है। अभी हाल ही में उनका ऊना से मंडी स्थानांतरण हुआ है। मंडी में कार्यरत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सचिन संगर का जिला ऊना में स्थानांतरण हुआ है। मीना बेदी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में वर्ष 1987 से हमीरपुर में अपनी सेवाएं देना आरंभ की थीं। वह विभाग में विभिन्न पदों पर निदेशालय शिमला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय शिमला, बिलासपुर, और ऊना में कार्य कर चुकी हैं। मीना बेदी ने इस अवसर पर कहा कि वह मीडिया के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करंेगी। उनका प्रयास रहेगा कि मीडिया को समय पर सभी सूचनाएं उपलब्ध हांे।






रविवार, 17 मार्च 2024

सुंदर नगर में ड्रीम टू फ्लाई जिम की हुई ओपनिंग एमडी वरुण धीमान बोले एक ही छत के नीचे मिलेगी डांसिंग के साथ जिम की सुविधा

 सुंदर नगर में ड्रीम टू फ्लाई जिम की हुई ओपनिंग


एमडी वरुण धीमान बोले एक ही छत के नीचे मिलेगी डांसिंग के साथ जिम की सुविधा।




सुंदर नगर।


बीएसएल झील के साथ ही अब सेर सपाट्टा करने वालों को एक ही छत के नीचे जिम की सुविधा भी मुहैया होगी। इस संदर्भ में ड्रीम टू फ्लाई जिम का शुभारंभ कर दिया गया है । जिसका उद्घाटन सुंदर नगर के विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता राकेश जमवाल ने रिबन काटकर किया। जिम के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण धीमान का कहना है कि यहां पर एक ही छत के नीचे तमाम तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए डांस के साथ-साथ फिटनेस का भी ध्यान रखने के लिए जिम की स्थापना की गई है। जहां पर हेल्दी फूड और सप्लीमेंट भी जिम में प्रशिक्षुओ को दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश जमवाल ने कहा कि जिम की स्थापना होने से युवा पीढ़ी और अन्य सभी वर्ग के लोगों को काफी लाभ होगा। जहां प्रदेश एक ओर नशे की ओर जा रहा है । तो इस तरह के खेलकूद गतिविधियों के ढांचे स्थापित होने से युवा पीढ़ी का ध्यान इस ओर केंद्रित होने से अवश्य ही नशे में कमी आएगी और युवाओं का ध्यान अपने स्वास्थ्य के प्रति केंद्रित होने से हिमाचल नशा मुक्ति बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने यहां पर जिम स्थापित करने के लिए जिम के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण धीमान को उनकी दूरगामी सोच के लिए बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।





शनिवार, 16 मार्च 2024

भारतीय पारंपरिक योग का हिस्सा मिट्टी के ज्वालामुखी में स्नान व योगिक क्रियाएं - राणा द वाइपर

 भारतीय पारंपरिक योग का हिस्सा मिट्टी के ज्वालामुखी में स्नान व योगिक क्रियाएं - राणा द वाइपर










हिमाचल के कुल्लू जिले से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा ऊर्फ राणा द वाइपर एक फिटनेस यूट्यूबर है ।अक्सर अपने स्टंट और फिटनेस से जाने जाते है। हाल ही में राणा ने मिट्टी के ज्वालामुखी में नहाते ( Mud Volcano Bath ) हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में राणा मजे से मिट्टी के वोल्केनो में शरीर को मिट्टी से रगड़ते हुए भी देखा जा सकता है। उन्होंने यह अपने परिवार की मदद से बनाया है जिसमें की गर्म पानी व मिट्टी को छानकर तैयार किया है।
 उन्होंने कहा, "जिसे लोग पागलपन वाली हरकतें करना कहते हैं, वह वास्तव में भारतीय पारंपरिक योग क्रिया का एक हिस्सा है जो भारतीय मार्शल आर्ट  कलरीपायटटू की परंपराओं में गहराई से समाई हुई है। प्रकृति के पास पढ़ाने का अपना तरीका है, में खुद को डुबो कर, मैं पृथ्वी की कच्ची शक्ति से जुड़ता हूं।
 जब आप इसमें कदम रखते हैं, तो आप एक ऐसी दुनिया में प्रवेश कर रहे होते हैं जिसका आपका शरीर और दिमाग आदी नहीं है। बुदबुदाती मिट्टी की गहरी, तीव्र ध्वनि दिल की प्रारंभिक धड़कन की तरह है, जो हमें पृथ्वी से हमारे संबंध की याद दिलाती है। यह एक ऐसा अनुभव है जो वर्णन से परे है; यह प्रकृति की शक्तियों के साथ एक नृत्य है, और यह मेरी अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और परे क्या है इसकी खोज करने का मेरा तरीका है।"
फायदे में - शरीर को रिलैक्स,शरीर को डिटॉक्सीफाई कर अशुद्धियां बाहर निकाले ,मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में राहत ,स्किन को सॉफ्ट बनाए,डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करें।एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम में करें सुधार करता है।
राणा ने बताया कि हम सभी को प्रकृति के साथ जुड़ना चाहिए। इससे पहले भीं इन्होंने बर्फ़ के बीच साधना करके पहला रिकॉर्ड बनाया था हिमाचल में। और युवाओं को नशे से दूर एक सकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित कर रहे है।





*सुंदर नगर का बेटा राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का करेगा प्रतिनिधित्व*

 *सुंदर नगर का बेटा राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का करेगा प्रतिनिधित्व*



 राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा में प्रदेश की पुरुष टीम में सुंदर नगर का बेटा राजवीर सिंह चौहान 18 से 24 मार्च तक नोएडा यूपी में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में 70 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। राजवीर सिंह चौहान के पिता श्री विवेक चौहान स्वयं राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं वह खेल कोटे से जेल पुलिस विभाग बिलासपुर में कार्यरत है।


 सुंदर नगर क्षेत्र गांव भरजवाणु (जरल) से एक और उभरता हुआ खिलाड़ी राजवीर सिंह चौहान बिलासपुर में अपने पिता की देखरेख में बॉक्सिंग की बारीकियां सीख रहा है । इससे पहले भी राजवीर सिंह चौहान डीएवी नेशनल 2024 करनाल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है । सुंदरनगर बॉक्सिंग जगत में एक विशेष पहचान रखता है जहां से अनेकों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्पन्न हुए हैं। ओलंपियन आशीष चौधरी भी सुंदर नगर से ही संबंध रखते हैं।

 सुंदर नगर क्षेत्र के राजवीर सिंह चौहान नए युवा चैंपियन के रूप में उभरे हैं। परिवार में खुशी की लहर है।






शुक्रवार, 15 मार्च 2024

*नेशनल मीडिया सैनिकों की न्युज दिखाने से क्यों करता है भेदभाव और परहेज- बालक राम शर्मा

 *नेशनल मीडिया सैनिकों की न्युज दिखाने से क्यों करता है भेदभाव और परहेज- बालक राम शर्मा




*बिलासपुर 15 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश प्रदेश के वेटरन्स अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर एक साल से ऊपर समय हो चुका है जेसीओ-जवान की मांगें  वन रैंक वन पेंशन और छठे व सातवें वेतन आयोग में त्रुटियों व फिटमैंट फैक्टर के अंतर और उसका सही इस्तेमाल न करके सैनिकों वेतन और पेंशन में जो अंतर आया जिससे देश प्रदेश के वेटरन्स नाराज होकर अपने जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय से हर तरह अपनी आवाज पहुंचाने के लिए धरना-प्रदर्शन व हर लेवल पर ज्ञापन दिए परन्तु केन्द्र सरकार टस से मस नहीं हुई जुबाब देना दुर की बात परन्तु बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा ये देश प्रदेश के वेटरन्स का अपमान और तोहींन है परन्तु खबरों में भी कभी दिखने सुनने को नहीं मिला यानि नेशनल मीडिया ने केंद्र सरकार के साथ ताल से ताल मिलाकर कभी भी देश के वेटरन्स के धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जाने पर कोई कवरेज नहीं की और किसी भी नेशनल चैनल ने हाईलाइट करने कोशिश नहीं की यह समझ से परे है कि केन्द्र सरकार के दबाव में आकर सभी नेशनल चैनल ने कभी कोई तबज्व नहीं दी न ही कोई कवरेज दिया*।

        *वैटरन सैनिक समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे कहा है कि हमें हैरानगी की बात यह है कि देश के सैनिक देश की रक्षा सुरक्षा में ढाल बनकर खड़े रहने वालों के साथ ऐसा व्यवहार देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं क्योंकि देश के सैनिकों की आवाज को दबाना, अनसुना करना, वैलफेयर सम्बन्धित विषय को लेकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करना भविष्य को लेकर चिंता का विषय है और यहां तक की नेशनल मीडिया भी देश के सैनिकों से सौतेला व्यवहार कर रहा है नेशनल मीडिया को सैनिकों की न्युज कवरेज करने से क्यों परहेज करता है क्यों भेदभाव करने लगा है पाकिस्तान की महिला जो चार बच्चों की मां ने भारत में शादी रचा कर सबको हैरान कर दिया उसकी कवरेज के लिए नेशनल मीडिया दिन रात ख़बरें दिखाते रहे यहां तक घर से भी कवरेज करते थे परन्तु सैनिकों कवरेज के लिए नेशनल मीडिया खामोश होकर बैठ गया है या देश के वेटरन्स ने कौन सा ऐसा गुनाह कर दिया है की नेशनल मीडिया नाराज होकर देश के सैनिकों की आवाज को न किसी टीवी चैनल  पर दिखाते न कोई कवरेज करते इस राज का पता नहीं चल सका क्यों भेदभाव किया जा रहा है परन्तु इतना सोच लो जो तुम चीख चीख कर टीवी चैनल पर बोलते हो वह देश के सैनिकों के सिर पर बोलते है जो देश का रक्षा कवच बनकर दीवार बनकर रक्षा के लिए दिन रात बाॅडर पर खेड़े रहते हैं यहां तक अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत पाते हैं शहादत पर दिखावे की न्युज देते हैं सिर्फ व सिर्फ दिखावा है अपने आप की प्रमोशन के लिए ये सब करते हैं कृपया देश के सैनिकों के साथ सौतेला व्यवहार न करें सैनिकों की अनदेखी न करें यह देश के भविष्य के लिए गलत सिद्ध हो सकती है गंभीरतापूर्वक चिंतन मंथन करें*   *जयहिंद*






बुधवार, 13 मार्च 2024

*युसीसी (युनिफार्म सिविल कोड)कानून देश में लाना गलत देश की जनता की सोच में संदेहास्पद और सिर्फ बोटबैंक बनाना उद्देश्य- बालक राम शर्मा*

 *युसीसी (युनिफार्म सिविल कोड)कानून देश में लाना गलत देश की जनता की सोच में संदेहास्पद और सिर्फ बोटबैंक बनाना उद्देश्य- बालक राम शर्मा*




बिलासपुर-शशी कौंडल/ हिन्द घोष टाईम्स 


       *बिलासपुर 13 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जो कानून देश में थोपने जा रहे है ये युसीसी (यूनीफॉर्म सिविल कोड) देश में लाया जा रहा है ये कानून देश की जनता से सरासर धोख़ा और अन्याय है क्योंकि अपने देश के लोगों को व युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं देश के युवा प्राइवेट सेक्टर में धक्के खा रहे हैं उनको सही तरिके से रोजगार नहीं दे पा रहे केन्द्र सरकार बाहर के देशों के लोंगों को भारत देश का स्थाई नागरिक बनाने पर जोर दे रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बोटबैंक तैयार करना अपना बोटबैंक पक्का करने के उद्देश्य से इस कानून को अहमियत दी जा रही है इस कानून से देश के 75% लोग संदेहास्पद और नाराज हैं आने वाले समय में देश के भविष्य से खिलवाड़ और धोख़ा है*

        *समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि करोनाकाल से पहले सेना के लिए भर्ती की गई थी और करोनाकाल में वह भर्ती पर रोक लगा दी और बाद में कैंसल कर दिया जिससे देश प्रदेश के 1 लाख 50 हजार युवा सेना की राह देख रहे थे परन्तु उन डेढ लाख युवा आज भी देश प्रदेश में अपने हक़ व रोजगार के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और इसमें 10 से 12 हजार युवा हिमाचल के हैं  परन्तु केन्द्र सरकार ने युवाओं से ऐसा छल किया कि नई अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर बनाकर देश के सैनिक बनाने के पर बहुत दबाव से अग्निवीर की भर्ती की जा रही है उन भर्ती हुए युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया बहुत बड़ा अन्याय और धोख़ा है अग्निवीर सैनिक बनाने से देश की रक्षा सुरक्षा को कमज़ोर करना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है हम अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर बनाने की योजना को तुरंत रोकने की मांग करते हैं देश की रक्षा सुरक्षा को कमज़ोर होते नहीं देख सकते क्योंकि बाहरी सुरक्षा से देश कमज़ोर करना हम अपने देश के भविष्य के लिए अंधकारमय नहीं होने देंगें दुसरा पोईंट कि इवीएम से बोटिंग करवाना देश में लोकतंत्र की हत्या है इवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान को भी जारी रखा जाएगा हम माननीय सुप्रीमकोर्ट की बैंच से बिनम्र अपील करते हैं देश में बैल्ट पेपर से चुनाव करवाये जायें ताकि दुध का दुधऔर पानी का पानी साफ दिखाई दे देश प्रदेश में साफ सुथरी राजनीती से देश की जनता का विश्वास बना रहे सुप्रीम कोर्ट ही देश की आम जनता का विश्वास और आधार है* जयहिंद



जल रक्षक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मंडी सर्किट हाउस में मिले स्वास्थ्य मंत्री जी से

 जल रक्षक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मंडी सर्किट हाउस में मिले स्वास्थ्य मंत्री जी से




मंडी अजय सूर्या :- जल रक्षक संघ के सदस्य काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी आवाज रख रहे हैं पर अभी तक उनकी मांगों पर उचित फैसला नहीं लिया  गया है उनकी प्रमुख मांग कांटेक्ट पर आने की अवधि को 12 वर्ष से घटकर कम किया जाए और उनके लिए स्थाई पॉलिसी बनाई जाए जो 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें कांटेक्ट कर लिया जाए इत्यादि है हिमाचल प्रदेश में जब भी कोई आपदाएं आई हो जल रक्षक को नेअपनी अहम भूमिका निभाई है जल रक्षक संघ के सदस्य सरकार से यह आग्रह करते हैं कि उचित समय पर उचित फैसला उनके पक्ष में लिया जाए ताकि वह अपना वह अपने परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सके







मंगलवार, 12 मार्च 2024

देवभूमि फॉउंडेशन ऊना को एम्बुलेंस खरीदने के लिए प्रयास संस्था ने भी दिया सहयोग 11000/- की सेवा भेज मरीजों के लिये दी एक छोटी सी सेवा

 देवभूमि फॉउंडेशन ऊना को एम्बुलेंस खरीदने के लिए प्रयास संस्था ने भी दिया सहयोग


11000/- की सेवा भेज मरीजों  के  लिये दी एक छोटी सी सेवा




           हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी समाजसेवी संस्थाये क्रियाशील है जो बिना किसी सरकारी अनुदान के  आम लोगों के छोटे छोटे सहयोग से समाज के हर वर्ग के लाचार ,पीड़ित, बेसहारा बीमारों,गरीब विद्यार्थियों को उन के घर दुआर जाकर तुरन्त  बिना किसी औपचारिकता में उलझाये हुए तुरंत बिना किसी भेदभाव के निष्काम सेवा प्रदान कर रही है।

               ऊना जिला में देवभूमि फॉउंडेशन वर्षों से बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है। बात चाहे लाचार परिवारो को मासिक राशन देने की हो या गरीब परिवारों के बीमारों के इलाज और आपरेशन की हो या किसी के टूटे फूटे घर की मुरम्मत की हो या नया घर बंनाने की हो,गरीब विद्यार्थियो की पढ़ाई में आ रही अड़चन की हो,या मरीजों को कहीं अस्पताल या पी जी आई चंडीगड़ या अन्य जगह ले जाने की हो यह संस्था बढ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है ।

  गरीब और साधनहीन  मरीजों को समय समय  पर उपचार के लिए ले जाने में आ रही मुश्किल जो देखते हुए  देव भूमि फॉउंडेशन ऊना ने एम्बुलेंस सेवा शुरू  करने का निश्चय किया। 

             प्रयास फॉउंडेशन ने भी इस सेवा के लिए 11000 का सहयोग देव भूमि फॉउंडेशन ऊना  को दिया है।

     बताते चले शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर यह ऐम्बुलेंस कुछ भुगतान करके देवभूमि फॉउंडेशन ऊना ने खरीद ली है जिसका 3 लाख का भुगतान अभी बाकी है।

            प्रयास संस्था के सह संचालक  जीवन प्रकाश ने कहा सभी इस कार्य में अपना थोड़ा थोड़ा सहयोग देकर जरूरतमंद मरीजों के लिए एक मसीहा की भूमिका निभा सकते है।




प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर आर्थिक तंगी झेल रहे तीन बच्चों की व्यावसायिक पढाई की उड़ान को देगी पंख।

 प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर आर्थिक तंगी झेल रहे तीन बच्चों की व्यावसायिक पढाई की उड़ान को देगी पंख।


ऊना ,मंडी और बिलासपुर के इन बच्चों हर माह देगी  2-2 हजार की छात्रवृति


खुंडिया कांगड़ा के चलने फिरने मैं असमर्थ विधि चंद  को 1000 और कुनिहार की एकल वृद्ध नारी राधा को भी भेजेगी 500 रुपये हर महीने





          कई बार मेधाबी विद्यार्थी अपने अभिभाबकों  की कमज़ोर आर्थिक स्थिति के कारण अपनी व्यावसायिक पढ़ाई पूरी करने में बहुत मुश्किल का सामना कर रहे होते है और कई बार तो पैसे की कमी से पढाई बीच में छोड़ने के सिवाय कोई विकल्प नही बचता है।

              ऊना जिला की महकप्रीत कौर जिसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां शुगर के कारण दिखाई न देने के कारण काम नही कर पाती है।छोटा भाई स्कूली पढ़ाई कर रहा है और स्वंय निजी कालेज से  जी एन एम  के डिप्लोमा की दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही है। प्रथम वर्ष की फीस के अभी 28000 देने को बाकी है।दूसरे वर्ष की पूरी फीस,किताबे के लिए कोई जुगाड़ न होने से पढाई छोड़ने का मन बना रही है।

       दूसरा मामला जिला मंडी के पनारसा क्षेत्र के गांव की कुमकुम का है जो कूल्लु में निजी कालेज से बी  फार्मेसी के प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। माँ निजी अस्पताल में सफाई का कार्य करती है और पिता ग्रामीण सड़क के किनारे पंक्चर लगाने का कार्य करते है। बेटी की पढाई में काफी  मुश्किल आ रही है।

          तीसरा मामला घुमारवीं क्षेत्र  के मेधावी विद्यार्थी का है जिसके पिता मेकेनिक की नौकरी निजी वर्कशाप में करते है।यह छात्र हमीरपुर के सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कालेज से एम बी बी एस के प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।

           इन तीनो विद्यार्थियों की पढाई में आ रही पैसों की कमी को देखते हुए प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर ने इन तीनो विद्यर्थियों को  दो दो हजार मासिक की छात्रवृति मार्च माह से शुरू कर दी है।

         वहीं जिला कांगड़ा खुंडिया क्षेत्र का विधि चंद चलने फिरने में असमर्थ है और बिस्तर पर है।अपंगता पेंशन शायद अपंगता प्रमाण पत्र बनने पर ही लगेगी।  वहीं कूल्लु के लंका बेकर में रह रही एकल  बृद्ध  नारी  राधा अब कुनिहार में अपने किसी परिचित के पास दिन गुजार रही है।इसे बुढापा पेंशन भी अभी तक नही लगी है। आय का कोई साधन नहीं है।

         प्रयास ने विधि चंद की पत्नी सुषमा को 1000 तथा राधा देवी को 500 रुपये मासिक की सहायता मार्च माह से शुरू की है जो उनको अपंगता/बुढापा पेंशन मिलने तक जारी रहेगी। बताते चले संस्था राधा देवी को उसके कूल्लु प्रवास के समय काफी वर्षो तक संस्था दुआरा मासिक राशन भी दिया गया है।

            संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने बताया संस्था पिछले पंद्रह वर्षों से अन्य सामाजिक कार्यो के साथ बच्चों को पढाई के लिए किताबे ,स्टेशनरी और  मासिक छात्रवृति प्रदान कर कई वच्चों के पढाई के सपनो को पंख लगाने में  अपने सभी सहयोगिओं के सहयोग से प्रयासरत है।




रविवार, 10 मार्च 2024

डा विपुल त्रिखा को उठाला एवम् प्रेयर मीट में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी ने श्रद्धांजलि अर्पित की डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति शांति गौतम

 डा विपुल त्रिखा को उठाला एवम् प्रेयर मीट में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी  ने श्रद्धांजलि अर्पित की


डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति शांति गौतम



बीवीएन 10 मार्च 



युगमार्ग के संपादक डा चंदर त्रिखा के बेटे डा विमल त्रिखा को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी  के नैशनल कन्वीनर एवम् प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश शांति गौतम ने राजस्थान भवन चंडीगढ़ में आयोजित उठाला एवम् प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, साहित्य अकादमी दिल्ली,रोहतक,  हरियाणा के पदाधिकारी, चितकारा,ट्रिब्यून ग्रुप, इतिहास संकलन समिति कैथल अंबाला के सदस्यों, शाम सुंदर मंच, वसिष्ठ परिवार,साहित्य परिवार,पंचकुला सहित नीरज शर्मा,मुकेश राणा एवम् अन्य पत्रकारों व नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति गौतम ने कहा कि डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति है।





शुक्रवार, 8 मार्च 2024

ग्राम पचायत देहुरीधार के पचायात घर तुघ मे महिला ग्राम सभा रखी

 ग्राम पंचायत देहुरीधार के पचायात घर तुघ मे महिला ग्राम सभा रखी 






आज ग्राम पचायत देहुरीधार के पचायात घर तुघ मे महिला ग्राम सभा रखी गई थी इस ग्राम सभा की अध्यक्षता पार्ड पंच निर्मला देवी वही पचायति राज विभाग से सिलाई अध्यापिका उषाशर्मा की डिउटी भी लगई गई थी वही उषा शर्माने कहा है कि महिलायो को हर जगह आगे रहना चाहिए उषा शर्मा ने यह भी कहा कि मैं भी एक महिला हुँ और मेरा घर भारी वाढ आने के कारण सब कुछ नहीं चला गया है। और आज मैं भी सरकार भी डिऊटी निभा रही हुँ और सभी महिलायो ने सिलाई अध्यापिका उषा शर्मा का यह सराहनिया कार्य करने के लिए बहुत सराहणा की और सरकार को ऐसी महिलायो को समान्ति करना चाहिए और सभी महिलायो को विभाग द्वारा चलाई गई योजना की जानकरी दी



सोमवार, 4 मार्च 2024

*पूरे प्रदेश में पहली बार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए मैटरनिटी हेल्थ रिकॉर्ड बुक होगी लांच*

 *पूरे प्रदेश में पहली बार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए मैटरनिटी हेल्थ रिकॉर्ड बुक होगी लांच*

सुंदरनगर।

प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में पहली बार सिविल अस्पताल सुंदरनगर के गायनी विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए एक मैटरनिटी हेल्थ बुक को तैयार कर गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क में उपलब्ध करवाने का बड़ा कार्य शुरू किया है।इस बुक को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्भवती महिलाओं को समर्पित किया गया है।जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल सुंदरनगर के गायनी विभाग के एमडी डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अपने आप यह पहली मैटरनिटी हेल्थ बुक होगी,जिसमें महिला के गर्भ धारण से लेकर उसकी जांच और जच्चा बच्चा की बुरी जानकारी व चिकित्सक की जांच का रिकॉर्ड होगा।वर्तमान में उनके पास दो समाजसेवी लोगों ने एक हजार बुक तैयार कर निशुल्क वितरण के लिए दी है।

बाईट डॉ आलोक शर्मा



सुक्खू सरकार ने एक और गारंटी की पूरी: प्रेमलाल गुड्डू। 18 से 60 साल की महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह ₹1500 सीएम ने इस वित्तीय वर्ष से शुरू करने का शिमला से किया ऐलान।

 सुक्खू सरकार ने एक और गारंटी की पूरी: प्रेमलाल गुड्डू।


18 से 60 साल की महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह ₹1500


सीएम ने इस वित्तीय वर्ष से शुरू करने का शिमला से किया ऐलान।




सुंदर नगर।


जिला कांग्रेस सेवा दल मंडी के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी एक और गारंटी को आज पूरी करते हुए हिमाचल में 18 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं को नए वित्त वर्ष से 1500 रुपए पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में ये घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के तहत 18 से 60 वर्ष आयु की सभी महिलाओं को जीवनभर के लिए नए वित्तीय वर्ष में 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सबसे पहला कार्य अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए सुखाश्रय कोष की स्थापना कर अनाथ बच्चों की परवरिश का बीड़ा उठाया इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों या असहाय बच्चों के इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों   हैं। उनके लिए सरकार माता-पिता बनी। यह प्रमाण मुख्यमंत्री के विशाल हृदय, संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। विगत दिनों जो एक राजनैतिक उथल-पुथल पार्टी में खड़ा हुआ था उससे उबर कर  मुख्यमंत्री एक परिपक्व राजनेता बनकर उभरे हैं। जितने भी व्यक्ति कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। वे ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।  मुख्यमंत्री एन एस यू आइ की छात्र राजनीति की भट्टी से तपकर निकले कर्मठी राजनेता हैं। जो सभी वर्गों की पीड़ा को समझते हैं । क्योंकि कि वे स्वयं एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की जायज मांगों को भी उन्होंने अपने पहले कैबिनेट में ही पास कर उस गारंटी को पूरा किया है।