गुरुवार, 11 जनवरी 2024

* *नशा छोड़ खेल का रुख करें युवा:* *राजेश कपूर* **एबीवीपी वल्लभ राजकीय महा विद्यालय मंडी इकाई द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।* * *पडडल मैदान में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू।*

 

 *नशा छोड़ खेल का रुख करें युवा:* *राजेश कपूर* 


 **एबीवीपी वल्लभ राजकीय महा विद्यालय मंडी इकाई द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।* 

 *पडडल मैदान में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू।* 




BHK NEWS HIMACHAL 

आज 11 जनवरी 2024 को एबीवीपी  वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आरंभ पडडल मैदान, मण्डी में किया गया। एबीवीपी हर बर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। इस बर्ष वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई द्वारा 11 जनवरी से 12 जनवरी तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री राजेश कपूर जी एवं वशिष्ट अतिथि चिराग ठाकुर जी* ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


इकाई अध्यक्ष समीर ठाकुर जी  ने स्वागत भाषण हेतु मुख्य अतिथि एवं सभी टीमों का स्वागत किया।


 *कार्यक्रम के वशिष्ट अतिथि चिराग ठाकुर  जी* ने खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया और खिलाड़ियों से आग्रह किया की वे खेल भावना को ध्यान में रख कर खेलें। उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा पखवारा के रूप में बनाती हैं इसी कड़ी में मंडी महाविद्यालय इकाई के द्बारा कबड्डी का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ।


 *मुख्य अतिथि श्री राजेश कपूर जी* ने अपने भाषण में युवाओं को नशे से दूर एवं नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं के बीच बढ़ रहे नशे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी जीत, मेडल एवं ट्रॉफी खेल भावना से बड़ी भी होती। 


 *अंत में मुख्य अतिथि ने रिबन काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।* टूर्नामेंट का पहला मैच नैनतुंगा और मंडी के बीच खेला गया जिसमें नैनतुंगा विजेता रही । जिसके पश्चात कबड्डी 7 और जे० एम० के० के बीच खेला गया जिसमें कबड्डी 7 विजेता रही । टूर्नामेंट का फाइनल 12जनवरी  को पड्डल मैदान, मण्डी में आयोजित होगा। 









नागचला बनी विजेता, एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया। एबीवीपी की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयी हुई नागचला की टीम। नागचला की टीम ने एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।



 


नागचला बनी विजेता, एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।


एबीवीपी की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयी हुई नागचला की टीम।


नागचला की टीम ने एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।



BHK NEWS HIMACHAL 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत के माध्यम से एबीवीपी सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 11 जनवरी को संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नागचाला की टीम विजयी रही।


प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री टेक चंद जी उपस्थित रहें एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल ठाकुर जी उपस्थित रहे। इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि एवं वशिष्ट अतिथि का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि टेक चंद जी ने अपने भाषण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने पुराने अनुभव को कार्यकर्ताओ से साझा किया। टेक चंद जी ने जनता से विश्व में बढ़ रही पानी की समस्या पर चिंता करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई एवं खेलो भारत आयाम को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी। 


प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की टीम ने पंडोह की टीम को 25-20, 25-20 से हराया दूसरे सेमीफाइनल में नागचला की टीम ने बी एस एफ (कोटली) की टीम को 25-21, 26-24, 25-17 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करी।


फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि टेक चंद जी ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। फाइनल मुकाबले में नागचला की टीम ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की टीम को 25-20, 15-25, 25-23, 25-21 के स्कोर से मात दी।


मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 6100 रुपए की धनराशि दी एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 4100 रुपए की धनराशि दी। मुख्य अतिथि ने एक बार फिर विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं को सफल टूर्नामेंट हेतु शुभकामनाएं दी।









शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

तरौर स्कूल में उपजे विवाद को लेकर उपनिदेशक से मिलेगा एससी एसटी कर्मचारी संघ

 गोहर(राकेश)



तरौर स्कूल में उपजे विवाद को लेकर उपनिदेशक से मिलेगा एससी एसटी कर्मचारी संघ



गोहर(राकेश)



यह बात अनुसूचित जाति/ जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ और अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार समिति की संयुक्त रूप से बग्गी में हुई बैठक में कही गई । बैठक में कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव दर्शन लाल व सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज ने कहा कि तरौर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे को समझाने को लेकर हुई बात को इतना तूल देना शिक्षक व प्रबुद्ध समाज के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है ।कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने वाला माना जाता है।

जबकि पाठशाला में बेवजह ऐसे विषय को उछालना शिक्षक समाज की गरिमा के खिलाफ है । कहा कि बार बार  ऐसा अनावश्यक तूल देना दूसरे स्कूलों में अव्यवस्था पैदा करेगा । इसके साथ वहां पढ़ने वाले अबोध बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले असर को लेकर आम जनता व प्रबुद्ध लोगों को चिंता करनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने प्रधानाचार्या से हुई वार्ता के अनुसार कहा कि उन्हें अनुसूचित जाति से संबंधित होने के कारण इस तरह से टारगेट की जा रहा है।

जिसके चलते आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर बनाए जा रहे दबाव से वे खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है ।  कहा कि जल्द संघ का प्रतिनिधिमंडल उपनिदेशक से मिलकर इस मामले के सभी पहलुओं  पर बात करेगा।





सुंदर नगर में फूंका बिजली बोर्ड के एमडी का पुतला।

 सुंदर नगर में फूंका बिजली बोर्ड के एमडी का पुतला।




सुंदर नगर।


हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड ईम्पलाइज यूनियन सुन्दरनगर युनिट ने आज दिनांक 05.01.2024 को भोजन अवकाश के दौरान मुख्य अभियन्ता जनरेसन के कार्यालय के बाहर युनिट प्रधान कनव राणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों दो लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एमडी का पुतला फूंका गया। मीडिया प्रभारी घनश्याम ठाकुर ने बताया कि बिजली बोर्ड के 52 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि समस्त विद्युत कर्मचारियों व पेशनरों को लगातार चार दिन हड़ताल करने के वावजूद भी सैलरी व पेशन उपलब्ध नहीं हो पाई है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी काफी लम्बे समय से बिजली बोर्ड में स्थायी निदेशक की मांग कर रहे हैं कर्मचारियों ने बोर्ड की वितिय स्थिति के लिए प्रबंधन की गलत नितियों व फैसलों को जिम्मेदार बताया है जिसके परिणाम स्वरूप बिजली बोर्ड में कर्मचारियों को उनका मासिक वेतन व अन्य भत्तों की अदायगी समय पर नहीं हो पा रही है। यूनियन पुरानी पेशन वहाली को लेकर काफी समय से प्रदेश सरकार और बोर्ड मेनेजमेन्ट के समक्ष अपनी बात करती आ रही है बोर्ड प्रबंधन की नाकामियों की बजह से आज दिन तक पुरानी पेशंन बहाली की नोटीफीकेशन तक नही हो पाई ओर न ही कोई नतीजा सामने आया। इसका बिजली बोर्ड कर्मचारी और अभियन्ता और पेशनर पुरी तरह से विरोध करते है और मांग करते है कि बिजली बोर्ड के वर्तमान स्वरूप व ढांचे से छेड़ छाड़ न की जाये। इस विरोध प्रर्दशन में युनियन के पूर्व उप महामन्त्री श्री जगमेल सिह ठाकुर, राज्य संगठन सचिव श्री संदीप जंम्बाल, युनिट सचिव श्री रमेश शर्मा और पेंशनर के सचिव सोहन सिह चौहान व प्रधान ई० के० एस० जंम्बाल ने भाग लिया और कर्मचारियों को एक जुट रहकर आगामी समय में संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।







बुधवार, 3 जनवरी 2024

हिप्र अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा नाचन विधान सभा क्षेत्र की साधारण बैठक जिलाध्यक्ष श्री भवानी आजाद की अध्यक्षता में हुई

 

हिप्र अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा नाचन विधान सभा क्षेत्र की साधारण बैठक जिलाध्यक्ष श्री भवानी आजाद की अध्यक्षता में हुई




सुंदर नगर।

 हिप्र अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा नाचन विधान सभा क्षेत्र की साधारण बैठक जिलाध्यक्ष श्री भवानी आजाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नाचन विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो से आये हुए सदस्यों, महिलाओं ने भाग लिया तथा मोर्चा के उपर सभी मोहतवीर ने अपने -2 विचार व्यक्त किए। तदोपरान्त मोर्चा के चुनाव की। चर्चा उपरान्त नाचन से तीन पदों के चुनाव हुए। इसमें सर्वसहमति से श्री संजयकुमार को प्रधान पद के लिए चुना गया तथा सचिव के लिए लच्छू राम, तथा वित्त सचिव के लिए श्री ठाकर दास को चुना गया। शेष पदों को भरने के लिए गठित कार्यकारिणी को प्राधिकृत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्याकारिणी के वित्त सचिव मोहिन्द्र सिहं भारद्वाज, हिप्र विश्वकर्मा विकास सभा राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रुपल्त विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस बैठक में बसन्त सिंह चेत राम राजकुमार कोण्डल, हेमराज,  कुसूम कुमारी रमा देवी पुष्पा देवी, कुन्दन लाल, कृष्ण कुमार चढीधार (गोहर) सहित अन्य सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।