मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

बी.एड. टेट में जेबीटी याचिकाकर्ता को माना पात्र।

 


बी.एड. टेट में जेबीटी याचिकाकर्ता को माना पात्र।








मोहित ठाकुर vs स्टेट CWP 8218/2023 में मोहित ठाकुर ने दलील दी थी की एनसीटीई ग़ज़ट 23 अगस्त 2010 व के मुताबिक़ जेबीटी उम्मीदवार जिसने स्नातक भी किया हो वह VI-VIII  कक्षा में पढ़ाने के लिए पात्र है। जबकि प्रदेश सरकार ने टीजीटी आर एंड पी रूल्स में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। 

26 अक्टूबर को हाई कोर्ट लगे इस केस की सुनवाई में मुख्यन्यायधीश व ज्योत्सना अग्रवाल के डबल बेंच ने इसमें सरकार से भी उनकी राय माँगी थी। जिसमें सरकार ने मंगलवाल, 31 अक्टूबर को राय देते हुए कहा कि इसमें सरकार को कोई आपत्ति नहीं है यदि याचिकाकर्ता TGT टेट देना चाहते हैं।

हाई कोर्ट में इस केस की पैरवी मोहित ठाकुर स्वयं कर रहे हैं।

और मोहित ठाकुर ने कहा कि जब एनसीटीई गजट में जेबीटी उम्मीदवारों को 6th-8th छात्रों को पढ़ाने का नियम है तो प्रदेश सरकार को एनसीटीई गजट को देखते हुए प्रदेश में टीजीटी के रूल्स संशोधित करने चाहिए जिससे उन्हें उनका अधिकार मिल सकें।        






रविवार, 29 अक्तूबर 2023

बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा

 बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा




बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा है । गौरतलब है कि बिलियर्ड एवं स्नूकर खेल को इस बार राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया था और यह हिमाचल के लिए बड़ा गौरव का विषय है कि इतिहास में पहली बार हिमाचल का कोई खिलाड़ी स्नूकर की प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर कर रहा है। हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर के अध्यक्ष गुरमुख ठाकुर ने बताया की खेमचंद जो की मंडी का खिलाड़ी है वह इस खेल में भाग ले रहा है। ठाकुर ने  मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू,खेलमंत्री श्री विक्रमादित्य ,निदेशक युवासेवाएं व खेल राजीव कुमार,हिमाचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर एवं सचिव  राजेश भंडारी ने खिलाड़ियों  के सहयोग को तथा खेलो को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद दिया । गुरमुख ठाकुर ने कहा की बहुत ही जल्द इस खेल का कोचिंग शिविर हिमाचल प्रदेश के जिला में शुरू लगाया  जाएग ताकि ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर  के खिलाड़ी तैयार हो सके व इस खेल को भविष्य के रूप में अपना सके।








*5 नवंबर को 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर होगी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - आकाश नेगी* *हिमाचल प्रदेश के 21000 से अधिक विद्यार्थी देंगे स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - अभाविप*



*5 नवंबर को 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर होगी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - आकाश नेगी*


*हिमाचल प्रदेश के 21000 से अधिक विद्यार्थी देंगे स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - अभाविप*




-------------------------------

दिनांक.28/10/2023


_________________________


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,यह परीक्षा 5 नवंबर को पूरे प्रदेश में करवाई जाएगी।इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में 21000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने बैठेंगे।




आकाश नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष इस  प्रतियोगिता को स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करवाती है। लेकिन कोविड के बाद इस वर्ष इस प्रतियोगिता को पुनः पूरे हिमाचल में करवाया जा रहा है। इस वर्ष नकद पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है ‌।उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनकी विषय सूची इस प्रकार से है सामान्य ज्ञान हिमाचल, भारत, विश्व, समसामयिक विषय, रीजनिंग, धर्म एवं संस्कृति,खेल कूद, सामान्य विज्ञान, स्वतंत्रता संग्राम इत्यादि विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट में होगी तथा इसके प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे। यह परीक्षा  सुबह 11:00 बजे से 12:30 तक सभी तय परीक्षा केंद्रों में शुरू होगी। जिसका कुल  समय  डेढ़ घंटे का होगा।



इस परीक्षा में विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थियों को आकर्षक इनाम देने वाली है। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 रुपए का नगद इनाम मिलेगा तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21000 तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15000 का नगद इनाम मिलना तय हुआ है। इसके साथ -साथ चौथे, पांचवें छठे ,सातवें ,आठवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5000-5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे। जिला स्तर में प्रथम स्थान पर 11000 ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100, तृतीय स्थान पर 5100 रुपये का नगद इनाम  तथा पांच 1000-1000 के सांत्वना पुरस्कार पांच विद्यार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद स्कूल स्तर पर भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।


प्रदेश व जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी,2024 को कार्यक्रम करके पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने इस परीक्षा में बैठ रहे सभी प्रतिभागियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी है।







शनिवार, 28 अक्तूबर 2023

*सुख की सरकार में युवाओं को न सुख न चैन- नीतीश राजटा* *मात्र घोषणाएं करने से नहीं मिलता रोजगार निकालनी होगी भर्ती - नीतीश राजटा* *बेरोजगारी में युवा कर रहा मनचाह नशा - नीतीश राजटा*


*सुख की सरकार में युवाओं को न सुख न चैन- नीतीश राजटा*


*मात्र घोषणाएं करने से नहीं मिलता रोजगार निकालनी होगी भर्ती - नीतीश राजटा*


*बेरोजगारी में युवा कर रहा मनचाह नशा - नीतीश राजटा*





_________________________


नीतीश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की फौज, 141479 ग्रेजुएट और 76388 पोस्ट ग्रेजुएट के पास नहीं है नौकरी!

 हिमाचल में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक साल में 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं। प्रदेश में कुल बेरोजगारों की आंकड़ा पौने 9 लाख पार कर चुका है। छोटे से हिमाचल में ये बहुत बड़ा आंकड़ा है।

प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 77 हजार 307

1 लाख 41 हजार 479 ग्रेजुएट तो 76 हजार 388 पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार

अंडर ग्रेजुएट पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 6 लाख 28 931

 हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज हर साल बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा साढ़े 8 लाख से पार हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दौरान ये मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठा था। सभी राजनीतिक दलों ने युवाओं को लुभाने के लिए सभी प्रयास किए और रोजगार के अवसर प्रदान करने के दावे भी किए। वहीं बेरोजगार युवा वर्षों से रोजगार कार्यालयों में टकटकी लगाएं हैं कि कब नौकरी मिलेगी।


पहाड़ी प्रदेश में बेरोजगारी का आलम क्या है ये श्रम एवं रोजगार विभाग की वार्षिक रिपोर्ट बताती है। एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में बीते एक साल के भीतर 2 लाख 14 हजार 181 नए बेरोजगार सामने आए हैं। 12 जिलों में श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालयों में इतने युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है।प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 77 हजार 307 पहुंच गई है। प्रदेशभर में 1 लाख 41 हजार 479 ग्रेजुएट तो 76 हजार 388 पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। अंडर ग्रेजुएट पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 6 लाख 28 931 है। अंडर मैट्रिक 30 हजार 126 तो 433 अनपढ़ों ने भी अपना नाम बेरोजगारों के रजिस्टर में दर्ज करवाया है।



8 लाख 77 हजार 307 बेरोजगार

जातिगत आधार पर देखें तो अनुसूचित जाति के 2 लाख 29 हजार 631, अनुसूचित जनजाति के 50 हजार 651, ओबीसी वर्ग के 1 लाख 13 हजार 854 और अन्य 4 लाख 83 हजार 171 लोग सरकारी कागजों में पंजीकृत हैं। लिंग के आधार पर देखें तो इनमें से 4 लाख 88 हजार 740 पुरूष और 3 लाख 88 हजार 567 महिलाएं बेरोजगार हैं। छोटे से हिमाचल में ये बहुत बड़ा आंकड़ा है। 8 लाख 77 हजार 307 तो वो हैं जिनका सरकारी कागजों में नाम दर्ज है, और कितने हैं इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।


नीतीश ने कहा कि कांग्रेस सरकार को लगभग 1 साल होने को आ गया है और उन्होने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि हम हर वर्ष 1 लाख युवाओं को रोजगार देगे अभी तक मात्र घोषणाएं ही की है युवा लगातार निराश और हिताश होता नजर आ रहा है जल्द से जल्द सरकार को युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करना होगा । 


राजटा ने कहा कि रोजगार न होने के कारण घर से भी परेशान युवा आज अपनी मनपसंद का नशा कर रहा है और हिमाचल में पिछले लंबे समय से नशे के हजारों मामले सामने आए है । आज  के युवा के पास काम न होने के कारण पूरा दिन बेकार बैठने से उसका दिमाग नशे की ओर ज्यादा अगरसर हो रहा है 

नीतीश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द रोजगार प्रदान करे नही तो प्रदेश का युवा आने वाले समय सरकार के खिलाफ़ एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगा। 







शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान चलाने के लिए मंडी में सम्मेलन आयोजित नई शिक्षा नीति लागू होने से कमज़ोर होगी सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था हिमाचल सरकार द्धारा 15 किलोमीटर के दायरे में एक ही क्लस्टर स्कूल खोलने का किया विरोध


शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान चलाने के लिए मंडी में सम्मेलन आयोजित

नई शिक्षा नीति लागू होने से कमज़ोर होगी सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था


हिमाचल सरकार द्धारा 15 किलोमीटर के दायरे में एक ही क्लस्टर स्कूल खोलने का किया विरोध




मंडी के सौली खड्ड स्थित साक्षरता भवन में आज शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसका आयोजन हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने किया और इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र कपूर ने की। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से ज्ञान विज्ञान समिति के अलावा अध्यापकों, छात्रों, महिलाओं व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य कई संगठनों के पौने दो सौ सदस्यों ने भाग लिया।सम्मेलन का उदघाटन प्रख्यात शिक्षाविद व दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्षा डॉ अनिता रामपॉल ने किया।इसके अलावा हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति और स्कूल अध्यापक संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव बाजीर सिंह व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के डॉ ओपी भुरेटा, जियानंद शर्मा और भीम सिंह ने सम्मेलन में अलग अलग विषयों पर प्रस्ताव पेश किये।डॉ अनिता रामपाल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार एक सवैधानिक अधिकार है।लेक़िन नई शिक्षा नीति इस अधिकार से विद्यार्थियों को वंचित करेगी। पुरानी नीति में सबको एक समान शिक्षा का मौका दिया गया था।उ उन्होंने कहा कि ये नीति बिना संसद में चर्चा के और कोविड काल में चोर दरवाज़े से लागू की गई है।इस नीति का अभी तक केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य सरकारों ने इस नीति को लागू न करने का फ़ैसला लिया है और उनकी ये उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार को भी इसके बारे में स्टैंड लेना चाहिए।सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाज़ीर सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण स्कूली शिक्षा और औऱ शिक्षक बुरी तरह प्रभावित होने वाले हैं इसलिए इसके ख़िलाफ़ एक व्यापक आंदोलन करने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों में इतिहास और विज्ञान को विकृत किया जा रहा है।शिक्षा नीति में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा इसे बाज़ार में बिकने वाली बस्तु बनाने का प्लान बनाया गया है।हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के बाज़ीर सिंह ने कहा कि देश में डंडे के जोर पर राज नहीं किया जा सकता है इसलिए जनता को मानसिक रूप में गुलाम बनाना जरूरी है।वही काम केंद्र की भाजपा सरकार इस नई नीति में करने जा रही है और सभी प्रकार की विषयवस्तु अपनी सोच के अनुसार शिक्षा नीति में शामिल की गई है।इस नीति में छठी कक्षा में ही कौशल विकास का पाठ्यक्रम जोड़ने से शिक्षा का स्तर और गिरेगा।इसलिये इसके ख़िलाफ़ और शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान चलाने की ज़रूरत है।जिसकी कार्ययोजना का प्रस्ताव भीम ने पेश किया।उन्होंने दो दिन पहले हिमाचल सरकार ने 15 किलोमीटर के दायरे  एक ही स्कूल रखने के फ़ैसले का भी विरोध किया गया जिसके बारे जल्दी ही सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा।इसके अलावा राज्य सरकार को नई शिक्षा नीति बारे नवंबर माह में माँगपत्र देने का निर्णय लिया गया।इसके बाद 31 दिसंबर तक सभी जिलों में नई शिक्षा नीति के विरोध में तथा सार्वजिनक शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिलों  में  सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।उसके बाद  निचले स्तर पर कुछ चयनित क्षेत्रों में शिक्षा सबंधी सर्वेक्षण किया जायेगा जिसे संकलित करके मार्च महीने में राज्य स्तर पर एक बड़ा व व्यापक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और उसके निष्कर्ष के आधार पर केन्द्र व राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जायेंगे।


गठित हुई 45 सदस्यीय अभियान समिति

इस अभियान को संचालित करने के लिए 45 सदस्यीय अभियान समिति और 13 सदस्यीय वर्किंग समूह का भी चयन किया गया जिसका सयोंजक हिमाचल विश्विद्यालय के प्रो बलदेव सिंह नेगी और सह सयोंजक डॉ बनिता सकलानी और भीम सिंह को सह सयोंजक तथा  आरके शर्मा, डॉ विजय विशाल, विना वैद्य और देवेंद्र शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, भोला दत्त कश्यप,तिलक नायक, सुरेश सरवाल, अमित कुमार और लेख राज को वर्किंग ग्रुप का सदस्य चुना गया।अभियान समिति में ज्ञान विज्ञान समिति के देश राज,रामकृष्ण शर्मा, संजीव ठाकुर, गजेंद्र शर्मा, सुनीता बिष्ट, संजय चौधरी, संसार चन्द, सीता राम, विजय कुमार, जियानंद शर्मा, वीरेंद्र कपूर, केएस धीर,राजेश अरोड़ा साक्षरता समिति के राजेन्द्र मोहन, विजय विशाल, भूपेंद्र सिंह, जोगिंदर वालिया एसटीडी से डीपी गुप्ता  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डॉक्टर बलदेव नेगी, विजय कौशल, राजेन्द्र चौहान, राजकुमार जिस्टू के अलावा सुरेश सरवाल, महेंद्र राणा, रमन थापटा,अमित कुमार,फालमा चौहान, वीना वैद्य, लेख राज, अजय वैद्य, देवेंद्र शर्मा, शब्बीर खान, विजेंद्र मेहरा,राजेश सैनी, भोला दत्त कश्यप,दिनेश नारंग, कृष्ण बुशहरी,अरुण धीमान, मनजीत सिंह,राजेश अरोड़ा, केएस धीर आदि को सदस्य चुना गया।







शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की मौत शर्मनाक: अभाविप* *एनआईटी में चिटा माफिया को सरंक्षण देने वाली प्रदेश सरकार मुर्दावाद के लगे नारे


एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की मौत शर्मनाक: अभाविप*


*एनआईटी में चिटा माफिया को सरंक्षण देने वाली प्रदेश सरकार मुर्दावाद के लगे नारे*





 *दिनाक: 27/10/2023*


___________________________



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश इकाई मंत्री ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज़ के कारण एक छात्र की मौत हो गई।

 जिसके चलते विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिंक पेटल पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन के माध्यम से  रोश प्रकट किया।


 इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने कहा कि इस घटना को 4 से 5 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक इस घटना पर प्रदेश सरकार मुंह में दही जमाए बैठी है। 


उन्होंने बताया की जिस प्रकार से उड़ता पंजाब देखने को मिल रहा है अगर इसी गति से हिमाचल जैसे पवित्र प्रदेश में भी चिट्टा अपनी जड़े पसार गया तो उड़ता हिमाचल बनने से कोई नहीं रोक सकता  उन्होने बताया कि 5 वर्ष पूर्व नौणी विश्वविद्यालय में भी ऐसा कृत्य देखने को मिला था जोकि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर कर रख देती हैं। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक  सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण परिवार अपने चिराग खोते रहेंगे।



 यह बेहद शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर और उप मुख्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी घटना घटित हुई है। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की नशाखोरी फैल रही है. चाहे प्रशासन हो या सरकार, इन ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।


    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ड्रग माफिया को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 


उन्होंने बताया एनआईटी जैसे शिक्षण संस्थान में इस प्रकार का नशा कैसे पहुंच रहा ,विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया हैं कि इसमें एनआईटी प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन की भी मिली भक्ति हैं , आखिर इतने बड़े इंस्टीट्यूट में इस प्रकार से नशे का व्यापार और नशे के ओवरडोज से छात्र की मृत्यु हो जाना प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी बहुत बड़ा सवाल हैं ।  प्रदेश की कानून व्यवस्था इस प्रकार से चरमराई हुई हैं कि शिक्षण संस्थानो में इस प्रकार का नशा इतनी आसानी से पहुंच रहा हैं ।



   जो लोग इसमें संलिप्त पाए जाते हैं उन सब पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद सरकार व प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी. 





गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023

हिमाचल ग्रामीण बैंक ने दी मृतक के परिवार को सहायता

 हिमाचल ग्रामीण बैंक ने दी मृतक के परिवार को सहायता

 


सुंदरनगर।

हिमाचल ग्रामीण बैंक की सुंदरनगर के निहरी शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उपभोक्ता की अचानक हुई मृत्यु पर बीमा राशि परिजनों को प्रदान की है। बैंक की शाख प्रमुख गोविंद रेला ने जारी बयान में कहा कि बैंक के उपभोक्ता दिवान चंद पुत्र खेम राज गांव व डा. निहरी का अचानक बिमारी के कारण देहांत हो गया। उन्होंने कहा कि दिवान चंद ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवा रखा था। इनकी मृत्यु के उपरांत बीमा की राशि का दो लाख का चेक क्लेम के रूप में इनकी धर्मपत्नी पार्वति देवी को प्रदान किया गया है। उन्होंने बैंक के सभी ग्राहकों से बीमा कवर लेने की अपील की है।






बुधवार, 25 अक्तूबर 2023

एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की मौत शर्मनाक: आकाश नेगी*



 

*एनआईटी हमीरपुर में नशे से छात्र की मौत शर्मनाक: आकाश नेगी*





अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज़ के कारण एक छात्र की मौत हो गई, जिसके चलते विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने एनआईटी के गेट पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस घटना को 3 से 4 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक इस घटना पर प्रदेश सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. यह बेहद शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर में ऐसी घटना घटी। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की नशाखोरी फैल रही है. चाहे प्रशासन हो या सरकार, इन ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।


    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ड्रग माफिया को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने बताया एनआ25/10/2023 ईटी जैसे शिक्षण संस्थान में इस प्रकार का नशा कैसे पहुंच रहा ,विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया हैं कि इसमें एनआईटी प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन की भी मिली भक्ति हैं , आखिर इतने बड़े इंस्टीट्यूट में इस प्रकार से नशे का व्यापार और नशे के ओवरडोज से छात्र की मृत्यु हो जाना प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी बहुत बड़ा सवाल हैं , प्रदेश की कानून व्यवस्था इस प्रकार से चरमराई हुई हैं कि शिक्षण संस्थानो में इस प्रकार का नशा इतनी आसानी से पहुंच रहा हैं , 

   जो लोग इसमें संतलिप्त पाए जाते हैं उन सब पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद सरकार व प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी. 






बहुत हुई तानाशाही, अब की बार कांग्रेस आयी प्रधानमन्त्री का ना दुखड़ा चलेगा ना मुखड़ा चलेगा :- एन के पंडित

 


बहुत हुई तानाशाही, अब की बार कांग्रेस आयी प्रधानमन्त्री का ना दुखड़ा चलेगा ना मुखड़ा चलेगा :- एन  के  पंडित 




मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंडित ने केन्द्र की मोदी सरकार पर शब्द बाण से बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए नया नारा देते हुए कहा कि बहुत हुई बीजेपी की तानाशाही अब की बार कांग्रेस आयी उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में ना प्रधानमन्त्री का दुखड़ा चलेगा ना मोदी का मुखड़ा चलेगा ! कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार इस तरह हमपर एहसास करती है आँखे छीन लेती है और चश्में दान करती है !

      मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंडित ने प्रदेश वासियों को दशहरे कि शुभ कामनायें देते हुए मोदी सरकार को नसीहत दी है कि रावण का पुतला जलाने से कुछ नहीं होगा अच्छा होता अगर मोदी सरकार महँगाई और बेरोजगारी का पुतला जलाती ! उन्होंने कहा कि बीजेपी की ना तो नीति सपष्ट है और ना ही नीति सपष्ट है ! उन्होंने कहा कि बीजेपी का ग्राफ हर राज्य में गिरेगा अब बीजेपी अंतिम साँसे ले रही है अब बीजेपी को ऑक्ससीजन ना तो कंगना रनौत दे सकती है और ना गोदी मीडिया !

एन के पंडित ने कहा कि हिमाचल की सुखू सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है सुखू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी उन्होंने कहा कि केंद्रीय मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर, जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर आये दिन अनाप सनाप बयानबाजी करते हैं जो जनता को कतई पसंद नहीं है ! 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने बीजेपी के उक्त नेताओं पर जोरदार हमला करते हुए NDA एनडीए गठबंधन का नया नाम बताते हुए कहा कि ये NDA एनडीए गठबंधन नहीं ये तो ANDA अण्डा गठबंधन है ! पंडित ने कहा कि बीजेपी को भर्ष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर पहले हिमाचल की जनता को बताएं कि क्या ये सच नहीं है कि बीजेपी के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण तो खुद नोट लेते हुए पकडे गए थे उक्त बीजेपी नेता जनता को बताएं कि बंगारू लक्ष्मण कौन थे क्या वो बीजेपी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष नहीं थे ! एन के पंडित ने अपनी राजनीतिक भविष्या वाणी करते हुए कहा कि अण्डा गठबन्धन को दो सौ से कम सीटें मिलेगी और इंडिया गठबंधन इस बार 350 सीटें पार करेगा उन्होंने मीडिया को केवल मुस्कराते हुए कहा कि ये सटीक भविष्य वाणी राजनीतिक पंडित एन के पंडित ने की है इसमें कोई शक नहीं बीजेपी कि विदाई तय है और कांग्रेस गठबंधन इंडिया की सरकार बनेगी पंडित ने कहा कि अब बीजेपी गठबंधन को NDA एनडीए गठबंधन नहीं अण्डा गठबंधन के नाम से ही जाना जायेगा !





सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

कला क्षेत्र युवा मंडल में 70 विद्यार्थियों ने दी संगीत व नृत्य की परीक्षा l

 कला क्षेत्र युवा मंडल में 70 विद्यार्थियों ने दी संगीत व नृत्य की परीक्षा l




 कला क्षेत्र युवा मंडल जो की एक चैरिटेबल संस्था है में 70 विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य की परीक्षा दी l यह परीक्षा प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा संचालित की जाती है l इस परीक्षा को लेने के लिए प्रसिद्ध संगीतकार श्री मनोज तोमर जी शिमला से आए हुए थे l उन्होंने विद्यार्थियों से संगीत व नृत्य के कई प्रश्न पूछे तथा उनकी कलाओं से बहुत प्रभावित हुए l कलाक्षेत्र युवा मंडल के संचालक श्री दिनेश गुप्ता जी ने श्री मनोज तोमर जी व उनकी धर्मपत्नी को पौधा, टोपी ,मफलर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l यह परीक्षा हर वर्ष ली जाती हैं l जिसे संगीत व नृत्य विशाद कहते हैं l यह पांच वर्ष का कोर्स होता हैl इस कोर्स को करने से विद्यार्थी शिक्षक, कलाकार ,स्टेज परफॉर्मर ,पब्लिक रिलेशंस डिपार्मेंट ,आर्ट एंड लैंग्वेज डिपार्मेंट ,सॉन्ग एंड ड्रामा डिवीज़न में कलाकार के रूप में अपना रोजगार चुन सकते हैं l



जय माता कोयला भगवती राजगढ़ की अपार कृपा से सत् चंडी महायज्ञ समाप्त। प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने दी जानकारी। कामना सबके भंडार पूर्ण रहे सबको सुख शांति हो

 जय माता कोयला भगवती राजगढ़  की अपार कृपा से सत् चंडी महायज्ञ समाप्त।


प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने दी जानकारी।


कामना सबके भंडार पूर्ण रहे सबको सुख शांति हो।





सुंदर नगर।

जय माता कोयला भगवती राजगढ़ जिला मंडी वाली की अपार कृपा से सत् चंडी महायज्ञ समाप्त हुआ। प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि  पूर्ण आहुतिर्योगराज जी वह दूसरे पंडितों द्वारा कमेटी के पदाधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण आहुतिडाली गई। यज्ञ समाप्त हुआ। पंडित जो भोजन बनाने के बाद उन्होंने भंडारा 11:30 पर शुरू कर दिया। यह भंडारा हमारे किसी भक्त ने पूरा सुबह से शाम तक का दिया। जिसमें 2 क्विंटल  जलेबी भी परोसी गई । योगराज जी पंडित और हमारे यजमान श्री राजू जी और जो हमारे खाना बनाने वाले रूपचंद जी पवन हेमंत वह हमारी कमेटी की सेवादार हंसराज संजय भूपी मौजूद रहे ।प्रधान जी ने माता का धन्यवाद वह सभी पदाधिकारी का स्थानीय जनता का  कोयला माता  के  रथ के सभी सेवकों का   सबका महानुभावों का धन्यवाद किया। शिमला घनाहट टी रामपुर कुमार सेन स्टो हां  गगल करसोग  मेल  गांव के मंडी सेलोग यहां दूर-दूर से आए ।जो रात को ठहरे माता का प्रसाद ग्रहण किया। जगराते में अपनी हाजिरी लगाई। इसमें विशेष पूजनीय मोहनलाल जोशी जी हाजिर रहे । कमेटी के लोग हाजिर रहे प्रधान जी ने माता जी से प्रार्थना की कि सबके भंडार पूर्ण रहे ।सबको सुख शांति हो। सभी के घर में माता का प्यार बना रहे आशीर्वाद बना रहे।








शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा ।



36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा । 






आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को एसएफआई शिमला जिला का 36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा । 


इस सम्मेलन में जिला शिमला के अलग  अलग कॉलेजों से 150 से अधिक प्रतिनिधि  शामिल हुए है।


सम्मेलन की शुरुआत शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर के एसएफआई जिला शिमला के अध्यक्ष कमल शर्मा ने किया और इस छात्र आंदोलन के

 दौरान शहीद हुए लोगों को भी मौन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।


सम्मेलन के पहले दिन एसएफआई के भूतपुर्व में राज्य अध्यक्ष और वर्तमान में सीटू के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड विजेंद्र मेहरा ने 36 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया ,उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में लोगों को तमाम सामाजिक समस्याओं और किसानों , मजदूरों ,छात्रों के मुद्दों से भी अवगत करवाया।


उन्होंने बताया कि, आज जो भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज़ है वह लगातार जनता विरोधी नीतियों को थोपने का काम कर रही है और सरकारी शिक्षा को खत्म कर रही है ।


विजेंद्र मेहरा ने आज के पूंजीवादी दौर में एसएफआई जैसे जनवादी छात्र संगठन के महत्व को भी लोगों के साथ साझा किया।

इस दौरान  जनवादी नौजवान सभा के अशोक ठाकुर और एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष रमन थारटा भी मौजूद रहे।


इसके बाद एसएफआई जिला शिमला सचिव अनिल ठाकुर ने संगठन की वर्ष भर की रिपोर्ट लोगों के बीच रक्त हुए देश और दुनिया की राजनीतिक , आर्थिक और सामाजिक स्तिथि पर चर्चा की और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय  स्तर पर हुई  प्रमुख घटनाओं पर भी विचार किया।






*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्तियों में दखल देकर राजनीति कर रही प्रदेश सरकार - आकाश नेगी* *हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकों की नहीं निकाली एक भी भर्ती - अभाविप*

 



*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्तियों में दखल देकर राजनीति कर रही प्रदेश सरकार - आकाश नेगी*



*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकों की नहीं निकाली एक भी भर्ती - अभाविप*




---------------------------------------

दिनांक - 21/10/2023



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्तियों में दखल देकर राजनीति कर रही है प्रदेश सरकार। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 150 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन सरकार ने केवल मात्र 29 शिक्षकों के पदों के लिए ही भर्तियां निकाली हैं।



आकाश नेगी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सरकार को पूरी सूची भेजी थी कि विश्वविद्यालय में इतने शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है। परंतु वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार ने केवल 29 शिक्षकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। साथ ही साथ गैर शिक्षकों के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 250 के करीब पद रिक्त पड़े हुए हैं। लेकिन सरकार ने इसे भी नजरंदाज करके केवल एक पद के लिए भर्ती  निकाली हैं।



आकाश नेगी ने कहा है वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार अपने चहेतों की भर्तियां करने के लिए ऐसा कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने में हिमाचल प्रदेश सरकार विफल हो गई है। विद्यार्थी परिषद गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की मांग करती है। लेकिन शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को ना भरकर हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को गिराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कभी परीक्षा परिणाम देरी से आते हैं, तो कभी आधे - अधूरे परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं। लेकिन 250 के करीब गैर शिक्षकों के पदों पर एक भी भर्ती ना निकाल कर कौन सा व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है प्रदेश सरकार । हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुछ ही विभागों में शिक्षकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं जबकि अन्य विभागों में एक भी भर्ती नहीं निकाली हैं। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध करती है।




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सरकार से व शिक्षा मंत्री से मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े सभी पदों की भर्तियां शीघ्र निकाली जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।






शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

38वां इकाई सम्मेलन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुआ

38वां इकाई सम्मेलन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुआ





आज एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई का 38वां इकाई सम्मेलन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुआ। सम्मेलन में एस एफ आई विश्वविद्यालय इकाई की विभिन्न प्राथमिक इकाइयों के 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

सम्मेलन की शुरुआत एन ई  पी के माध्यम से शिक्षा के निजीकरण तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बढ़ रहे शैक्षणिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो के नारे के साथ हुई । सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव विक्रम सिंह ने किया और कहा कि यह सम्मेलन एक चुनौतीपूर्ण समय में हो रहा है जब पूरा देश एक जटिल संकट से गुजर रहा है जो हर दिन बदतर होता जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र से शुरू करके, हर क्षेत्र पर पहले जैसा हमला किया जा रहा है। देश की समृद्धि और उन्नति पर आरएसएस-भाजपा शासन द्वारा स्पष्ट रूप से हमला किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) निस्संदेह मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर हमला है। एनईपी के माध्यम से, वे मौजूदा शासन की छात्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ किसी भी सामूहिक छात्र आंदोलन से बचने के लिए पूरे छात्र समुदाय को अभिजात्य और गैर-अभिजात वर्ग, बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक वर्गों में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार शिक्षा को निजी पूंजी के हाथों में सौंपने की पूरी कोशिश कर रही है। एसएफआई को मैं इस कठोर शिक्षा नीति के खिलाफ आवाज उठाने वाला पहला और अग्रणी छात्र संगठन होने के लिए बधाई देता हूं। हम एनईपी के खिलाफ होने वाले सामूहिक संघर्ष के महत्व पर जोर देंगे। मैं आशा व्यक्त करता कि इस प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई भावी युवा शक्ति के रूप में संघर्षो का नेतृत्व करने में सक्षम होगी। हमें आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ व्यापक एकजुट ताकत की जरूरत है । भाजपा को वैचारिक और राजनीतिक रूप से अलग-थलग करने और हराने के लिए एक साथ चलना पड़ेगा। हमें याद करना चाहिए 1936 को, जब संगठित छात्र आंदोलन का गठन हुआ, तो इसने देश के कई लोगों के मन में आजादी की आग जलाई। मैं चाहता हूं कि यह सम्मेलन छात्रों के संघर्ष को दिशा देगा।

एस एफ आई के इस 38वे सम्मेलन में 67 सदस्य कार्यकारिणी चुनी गयी जिसमे 21 सदस्य सचिवालय को चुना गया।

इस सम्मेलन में सन्नी सेकटा को सचिव और संतोष को अध्यक्ष चुना गया। इस सम्मेलन में आने वाले पूरे वर्ष भर की रणनीति तैयार की गयी।






*निजी विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश के बाबजूद भी नियामक आयोग ने नए कोर्स शुरू करने की दे दी अनुमति - आकाश नेगी* *निजी विश्वविद्यालयों पर‌ मेहरबान नियामक आयोग - अभाविप* *विश्वविद्यालय में अनेकों अनियमितताओं के बाद भी नियामक आयोग बंद नहीं कर रहा चंबा का निजी विश्वविद्यालय - अभाविप

*निजी विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश के बाबजूद भी नियामक आयोग ने नए कोर्स शुरू करने की दे दी अनुमति - आकाश नेगी*


*निजी विश्वविद्यालयों पर‌ मेहरबान  नियामक आयोग - अभाविप*



*विश्वविद्यालय में अनेकों अनियमितताओं के बाद भी नियामक आयोग बंद नहीं कर रहा चंबा का निजी विश्वविद्यालय - अभाविप*





----------------------------------

दिनांक - 20/10/2023



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है हिमाचल प्रदेश में स्थित एक नामी निजी विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश के बाद भी वहां पर नए कोर्स शुरू करने की अनुमति नियामक आयोग ने दे दी है ‌। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश कड़ा विरोध करती है।



आकाश नेगी ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों का जाल बिछाया जा रहा था, तब भी परिषद ने कड़ा विरोध किया था। आज के समय में अनेकों निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त पाए गए हैं। निजी शिक्षण संस्थानों ने केवल शिक्षा को अपना धंधा बनाया है। हिमाचल प्रदेश के बहुत से निजी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे के नाम पर केवल 4 -4 कमरे ‌है।  इन निजी शिक्षण संस्थानों में ना तो‌ पूरा स्टाफ है।अनेकों अनियमितताएं इन निजी शिक्षण संस्थानों में पाई जा रही है ‌।



उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने इस निजी विश्वविद्यालय का दो बार निरीक्षण करवाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार को इसे बंद करने की सिफारिश की थी,लेकिन निजी विश्वविद्यालय बंद नहीं हुआ। और उस  विश्वविद्यालय को नए कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई।



आकाश नेगी ने कहा कि जब इस विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया तो , इसके कामकाज व अनियमिताएं , आधारभूत ढांचे में कमी सामने आई थी पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में इसे बंद करने की सिफारिश सरकार को भेजने के बाद वहां पर बी.ए.एम.एस व एल.एल.बी. जैसे कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस निजी विश्वविद्यालय पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व नियामक आयोग पर भी जांच बिठाई जाए कि जिस विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश की गई है वहां पर नए कोर्स शुरू करने की अनुमति कैसे दे दी गई। प्रदेश सरकार इस विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द बंद करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद कड़े से कड़ा आंदोलन करेगी।






मंगलवार, 17 अक्तूबर 2023

आईजीएमसी के 24 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखने व कोविड कर्मियों के मुद्दे

 

आईजीएमसी के 24 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखने व कोविड कर्मियों के मुद्दे 

यूनियन 18 अक्तूबर को आईजीएमसी शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेगी



आईजीएमसी के 24 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखने व कोविड कर्मियों के मुद्दे पर आईजीएमसी कॉन्ट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू ने सीटू कार्यालय में बैठक की व आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। यूनियन 18 अक्तूबर को आईजीएमसी शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस दौरान आईजीएमसी कर्मी काम बंद रखेंगे व प्रदर्शन में शामिल होंगे। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर नौकरी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों व कोविड कर्मियों को न्याय न मिला तो आंदोलन तेज होगा।


सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, रमाकांत मिश्रा व बालक राम ने कहा कि आईजीएमसी में अंग्रेजों के ज़माने के काले कानून आज भी जारी हैं। यहां हायर एन्ड फायर नीति जारी है व कानून का गला घोंट कर 31 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया था जिसमें से 24 सुरक्षा कर्मियों को अभी भी काम पर वापिस नहीं लिया गया है। यह औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 33 का भी उल्लंघन है जोकि यूनियन के नेतृत्वकारी मजदूरों को सुरक्षित कर्मचारी घोषित करती है। उन्होंने कहा कि 24 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखने का निर्णय गैर कानूनी है। इसे तुरन्त वापिस लिया जाना चाहिए। अगर ऐसा न किया गया तो आईजीएमसी में हड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मियों व कोविड कर्मियों की मानसिक प्रताड़ना की जा रही है। ठेकेदार बदलने पर उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है जोकि यूनियन से आईजीएमसी प्रबन्धन द्वारा किए गए समझौते व औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 25 एच का खुला उल्लंघन है। आईजीएमसी प्रबन्धन भी नए ठेकेदार के साथ मिलकर श्रम क़ानूनों की खुली अवहेलना कर रहा है। पिछले कई वर्षों से कार्यरत सुरक्षा कर्मियों की पुनर्नियुक्ति में श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 25 एच की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नई आउटसोर्स कम्पनी द्वारा जो शपथ पत्र सुरक्षा कर्मियों से लिया जा रहा है, उसमें अनुचित श्रम व्यवहार किया जा रहा है। यह औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के पांचवें शेडयूल व धारा 25 यू का उल्लंघन है। प्रमुख नियोक्ता आईजीएमसी प्रबन्धन द्वारा ठेका मजदूर अधिनियम 1970 की अवहेलना बड़े पैमाने पर की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि आईजीएमसी प्रबन्धन द्वारा वार्ड अटेंडेंटों व सफाई कर्मियों की तर्ज़ पर सभी सुरक्षा कर्मियों को नए ठेकेदार के पास पुनर्नियुक्ति दी जाए। उन्होंने चेताया है कि अगर सभी सुरक्षा कर्मियों व कोविड कर्मियों की पुनर्नियुक्ति न की गई तो आंदोलन तेज होगा।







सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी की जुबानी जंग पर गर्म हो रही राजनीति पुर्व मंत्री के एक एक सवाल का जबाब दिया विधायक इंद्र सिंह गांधी ने,खुली बहस का दिया आमंत्रण

 पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी की जुबानी जंग पर गर्म हो रही राजनीति 




पुर्व मंत्री के एक एक सवाल का जबाब दिया विधायक इंद्र सिंह गांधी ने,खुली बहस का दिया आमंत्रण







रिवालसर अजय सूर्या :-  कलखर मंडी सड़क की बदहाली से आये दिन लोग बेमौत मारे जा रहे है । निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर गत एक साल से बेरतरीब कार्य होने व सड़क पर जगह जगह पड़े ल्हासे व सड़क पर पड़े गढ्ढो के चलते दो लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है । रिवालसर में पत्रकार  वार्ता में बल्ह के विधायक इंद्र गांधी ने बताया कि गत माह इस सड़क पर हादसे का शिकार हुए चौकी के ढंमेश्वर राम की मौत पर उसके परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ढंमेश्वर राम की मौत स्कूटी गिरने से नही बल्कि टिप्पर की खिड़की से टकराने से हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए । बल्ह में  सड़कों  की बदहाली से न जिला प्रशासन और  लोक निर्माण विभाग  की नीद खुली है ।अगस्त आपदा  के बाद सड़को पर पड़ा मलबे को हटाने के लिए भी विभाग ने  मलबे को उठाने के लिए प्रयाश तक नही किये । जिससे सड़को पर वाहन चलाना खतरे से खाली नही है ।बल्ह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एक पूर्व मंत्री के इशारे में नाच रहे है ।आपदा के दौरान बल्ह में पूर्व मंत्री के नज़दीकियों की मशीनें लगाई गई । जो धरातल में कम व कागजो में ज्यादा चली है । जिसकी जांच होनी  चाहिये ।बल्ह में घोड़ नाला से दूसरा खाबू  सड़क पर जो निर्माणकार्य करवाया जा रहा है उसमें विभागीय कोताही सरेआम देखने को मिली है। सड़क पर लगाया जा रहा डंगे का सीमेंट डंगे पर न पड़कर खड्ड में पड़ रहा है । बल्ह के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी दो बार हार  का स्वाद चखने के बाद पूर्व मंत्री अपना मानशिक सन्तुलन खो चुके है । आये दिन घटिया बयानबाजी करके उनकी बौखलाहट साफ झलकती है ।बल्ह में विकास को लेकर पूर्व मंत्री द्वारा की गई व्यान वाजी  को लेकर इंद्र सिंह गाँधी ने बताया कि गत पांच सालों में पूर्व सरकार द्वारा किये गए विकास व पूर्व मंत्री द्वारा किये गए विकास को लेकर उन्होंने प्रकाश चौधरी को बल्ह में किसी भी मंच पर बहस करने की चुनोती दी है ।  गत पांच सालों में बल्ह में जो विकास करवाया गया उसकी बदौलत ही बल्ह की जनता ने लगातार दूसरी बार बल्ह से जिताकर विधानसभा भेजा है ।कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता दुखी है ।कांग्रेस ने चनावो के  दौरान  प्रदेश की जनता को झूठे जुमले देकर ठगा गया ।10 महीनों में जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से तंग आ गई है ।जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा के 2024 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा ।








पूर्व मंत्री ने बल्ह विधायक से अपने अभद्र व्यबहार के लिए माफ़ी नहीं मांगी तो बल्ह भाजपा महिला मोर्चा आंदोलन पर उतरेगी

 पूर्व मंत्री ने बल्ह विधायक से अपने अभद्र व्यबहार के लिए माफ़ी नहीं मांगी तो बल्ह भाजपा महिला मोर्चा आंदोलन पर उतरेगी


 



रिवालसर अजय सूर्या :- बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ बल्ह की जनता द्वारा चुनावों में दो बार नकारे जा चुके व कांग्रेस के पूर्व मंत्री द्वारा एक सरकारी कार्यक्रम में अभद्र व्यवहार को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बल्ह मंडल द्वारा घोर निंदा करती है।

महिला मोर्चा की प्रवक्ता लीला वशिष्ठ ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जनहित के कार्य करने के कारण ही जनता ने दोबारा चुन कर विधान सभा को भेजा। वहीं प्रकाश चौधरी द्वारा बल्ह में विकास कार्यों में उपरी व निचले बल्ह का भेदभाव किया। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पूर्व मंत्री को चुनौती दी है कि विकास कार्यों पर खुले मंच से कभी भी बहस कर सकते हैं। परंतु वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्होने अपने कार्यकाल में बल्ह की जनता का शोषण किया है। जिस कार्यक्रम में यह अशोभनीय घटना हुई है वह एक सरकारी कार्यक्रम था व इसमें मंत्री चंद्र सिंह उपस्थित थे, इसमे जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक इंद्र सिंह गांधी उपस्थित थे। जिसमें विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जो कि लोकतंत्र के विरूद्ध है। उन्होने कहा कि अगर प्रकाश चौधरी सार्वजनिक रुप में विधायक इंद्र सिंह गांधी से माफी नहीं मांगते है तो बल्ह की जनता व बल्ह भाजपा मंडल व महिला मोर्चा आंदोलन पर उतरेगी व इसका खामियाजा कांग्रेस को आने वाले लोकसभा चुनावों में उठाना पड़ेगा।








*पैराडाइज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मायरा और आरिव सिंह शतरंज के खेल में जिला स्तर के लिए चयनित*

 *पैराडाइज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मायरा और आरिव  सिंह शतरंज के खेल में जिला स्तर के लिए चयनित*




तनु कुमारी नेरचौक 

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टाँवा (कन्सा चौक) में 7अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित अंडर -12 छात्र-वर्ग की प्रतियोगिता में पैराडाइज पब्लिक स्कूल के छात्र आरिव सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से पाँचवा स्थान और राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित अंडर -12 छात्रा-वर्ग की प्रतियोगिता में मायरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में अलग-अलग स्कूलों के 25 से 30 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। मायरा और आरिव सिंह की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश चंद व चेयरमैन जय सिंह ने खुशी जताते हुए अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।








रविवार, 15 अक्तूबर 2023

राम ठाकुर सिंहण वूथ का वूथ पालक बनाया

राम ठाकुर सिंहण वूथ का वूथ पालक बनाया




 ग्राम पंचायत देऊरीधार तल्याहरा गांव से संबंध रखने वाले नीमत राम ठाकुर सिंहण वूथ का वूथ पालक  बनाया गया है। उन्होंने विधायक व पुर्व मुख्यमंत्री पार्टी अध्यक्ष व बंजार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष का धन्यवाद किया है ‌ । उन्होंने कहा. BJP. , पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश करेंगे।



बालक राम ने भाजपा जिला मंडी का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर पार्टी का जताया आभार

 बालक राम ने भाजपा जिला मंडी का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर पार्टी का जताया आभार


 

 नेरचौक तनु कुमारी 


भारतीय जनता पार्टी का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व देने के लिए बालक राम ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल, लोकसभा क्षेत्र मंडी पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा, भाजपा जिला मंडी निहाल चन्द शर्मा, पूर्व मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान विधायक मंडी विधानसभा क्षेत्र अनिल शर्मा व भाजपा मंडी मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर का आभार व्यक्त किया है ।


बालक राम ने कहा भारतीय जनता पार्टी से जुडते हुए पहली बार उन्हे पार्टी द्वारा बूथ अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था । इस उपरांत पार्टी द्वारा दिये गए विभिन्न-विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए मण्डल कोषाध्यक्ष, तीन बार मण्डल महामंत्री, दो बार मण्डल उपाध्यक्ष, एक बार जिला उपाध्यक्ष, एक बार नगर परिषद मंडी पार्षद, एक बार नगर निगम मंडी मनोनीत पार्षद और पूर्व में मण्डल महामंत्री के उपरांत मण्डल उपाध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब पार्टी ने मुझे जो भाजपा जिला मंडी का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व देकर मुझ पर जो भरोसा जताया है उसे मैं तहे दिल से स्वीकार करता हूँ और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ ।  


बालक राम ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेवारी देकर उन पर जो भरोसा जताया है उस दायित्व का वह पूरी निष्ठा व लगन से इसका निर्वहन करेंगे व संगठन की मजबूती और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य रहेगा ।












सुकेत मंच जवाहर पार्क में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा

 सुकेत मंच जवाहर पार्क में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा






सुकेत मंच जवाहर पार्क में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । मां शक्ति जन कल्याण समिति के प्रधान श्री अमित शर्मा ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा , दशहरा उत्सव 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुकेत मंच जवाहर पार्क में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष रूप चंडीगढ़ से महामाई की भव्य मूर्ति बनाई जा रही है और से बंगाल से पुजारी और ढोली महामाई की विधि विधान से पूजा करने आ रहे हैं और रात्रि कार्यक्रमों में सुंदर नगर और आसपास के स्कूल और कॉलेज के बच्चे  शाम सात बजे से रात दस बजे तक महामाई के दरबार में उनका गुणगान करेंगे जो इस प्रकार है


 दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव संस्कृति कार्यक्रम का कार्यक्रम

 *20/10*

टाइनी आइलैंड प्ले स्कूल, मदर्स आर्म स्कूल, स्प्रिंगफील्ड स्कूल और डीएवी स्कूल

 *21/10*

कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल, पैराडाइज़ स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ़ीट ऑफ़ फ़ायर डांस अकादमी और ऐस डांस अकादमी

 *22/10*

शीतल पब्लिक स्कूल, किड्ज़ जोन प्ले स्कूल, मॉडर्न हाई टेक स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, कथक रॉकर्स डांस अकादमी

 *23/10*

विश्व भारती स्कूल, एंजल्स पब्लिक स्कूल, ड्रीम टू फ्लाई डांस अकादमी, ड्रीम्स कॉलेज


उन्होंने आगे बताया की रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के 40 फुट लंबे पुतले बनाने वाली टीम सहारनपुर से आ चुकी है और पुतले बनाने का काम जोरों से चल रहा है । इस बार महा अष्टमी की पूजा इतवार 22 अक्टूबर के दिन दोपहर 1:00 बजे की जाएगी और उसे दिन बंगाली समाज के द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है । इस बार दशहरे पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा जो अपने आप में भव्य होगा और यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे मेला ग्राउंड जवाहर पार्क में शुरू हो जाएगा 25 तारीख दोपहर 2:00 बजे  महामाई की विसर्जन यात्रा के उपरांत यह कार्यक्रम संपन्न होगा उन्होंने सारी जनता से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर महामाई का आशीर्वाद जरूर ग्रहण करें ।



शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

एंजल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान पुराना बाजार सुंदर नगर के छात्रों ने अपना परचम लहराया

 एंजल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान पुराना बाजार सुंदर नगर के छात्रों ने अपना परचम लहराया



खंड स्तरीय कला उत्सव में खंड स्तरीय कला उत्सव में एंजल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान पुराना बाजार सुंदर नगर के छात्रों ने अपना परचम लहराया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रितिका कौशल ने बताया कि हिमाचल सरकार के द्वारा आयोजित कला उत्सव में चित्रकला में विद्यालय की समृद्धि ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया और खिलौने बनाने की प्रतियोगिता में यवनिका ने प्रथम स्थान हासिल करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम चयनित करवाया । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में अपने कल को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी होती रहनी चाहिए उन्होंने पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रितिका कौशल ने बताया कि हिमाचल सरकार के द्वारा आयोजित कला उत्सव में चित्रकला में विद्यालय की समृद्धि ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया और खिलौने बनाने की प्रतियोगिता में यवनिका ने प्रथम स्थान हासिल करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम चयनित करवाया । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में अपने कल को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी होती रहनी चाहिए उन्होंने पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी












सुंदर नगर के पुराना बस अड्डा में हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम। जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं अश्वनी कुमार उर्फ पप्पू। सिविल अस्पताल सुंदर नगर को भी दान कर चुके लाखों रुपए के उपकरण। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई में करते आ रहे मदद।

 

सूबे के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी अश्वनी कुमार कौशल ने लगाया जलेबी का भंडारा।




सुंदर नगर के पुराना बस अड्डा में हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम।




जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं अश्वनी कुमार उर्फ पप्पू।




सिविल अस्पताल सुंदर नगर को भी दान कर चुके लाखों रुपए के उपकरण।




गरीब परिवारों की बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई में करते आ रहे मदद।


सुंदर नगर।


सूबे के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी अश्वनी कुमार कौशल उर्फ पप्पू व उनके परिवार की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 क्विंटल जलेबी का भंडारा पुराने बस स्टैंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुंदर नगर शहर के समस्त व्यापारियों कार्यबारियों आम जनता ने भंडारे का खूब लुत्फ उठाया । इस अवसर पर हिमाचल किसान यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष भूपेंद्र सेन, हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी, युवा समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित उद्यमी अमित कौशल सहित अन्य टीम इस भंडारे को सफल बनाने में जुटी रही। लोगों का खासा उत्साह भंडारे में शामिल होने के लिए देखते ही बन रहा था। गौर रही की गौर रहेगी इस तरह के जनहित के कार्यों के लिए अश्वनी कुमार नियमित रूप से जुटे हुए हैं जहां कहीं से भी किसी प्रकार की कोई मदद जनहित में करनी हो तो क्षेत्र में सबसे पहले अग्रणीय श्रेणी में अश्वनी कुमार दिन-रात जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं उन्होंने सिविल अस्पताल सुंदर नगर को भी लाखों रुपए के उपकरण दान स्वरूप भेंट किए हैं।इतना ही नहीं वह दीन दुखियो बेसहारों गरीबों के बच्चों की भी पढ़ाई लिखाई और शादी करने में निरंतर मदद करते आए हैं और यह पुण्य का कार्य निरंतर जारी रखे हुए है। अश्वनी कुमार वर्तमान में इस वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम बनकर सामने नहीं आए हैं। जोकि विकट परिस्थितियों में इस वर्ग के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।