रविवार, 30 अप्रैल 2023

*श्री सुधांशु महाराज जी का जन्मदिन उल्हास पर्व 2 मई 2023 को मनाया जा*

 *श्री सुधांशु महाराज जी का जन्मदिन उल्हास पर्व 2 मई 2023 को मनाया जा*




 यादविंदर कुमार सुंदरनगर।

श्री सुधांशु महाराज जी का जन्मदिन उल्हास पर्व 2 मई 2023 को मनाया जा

रहा है। इस शुभ अवसर पर परमपिता परमात्मा से गुरुदेव व गुरु माता की

दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के हेतु सत्संग संकीर्तन व प्रभात

फेरी सुबह 5 बजे संकीर्तन सत्संग 11 बजे व भंडारा जो दोपहर 2:30 बजे

होगा। यह सब कार्यक्रम श्री गोपाल मंदिर में किए जाएंगे। गोपाल मंदिर

सुंदरनगर भोजपुर में यह कार्यक्रम होगा और इसमें जो पिछले वर्ष 2022 में

जिन स्कूलों के बच्चे दसवीं क्लास में प्रथम आए हैं। उनको वहां पर

सम्मानित किया जाएगा। अस्पतालों में फल फ्रुट मरीजों को बांटे जाएंगे।

मीठे पानी की छबील भी लगाई जाएगी। विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदरनगर के

प्रधान प्यारे लाल गुपता ने बताया कि इस कार्यक्रम में बढ़.चढक़र भाग लें

और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इस दिन 1 जून

से 4 जून का होने वाला विराट भक्ति सत्संग जवाहर पार्क में हो रहा है।

उसके लिए में सभी को कार्य और जिम्मेवारी सौंपी जाएंगी।



युपी बिहार नहीं व्यवस्था परिवर्तन वाली सुक्खू सरकार: लाल सिंह कौशल बोले सुक्खू की सरकार चंद महीने नहीं 20 साल तक करेगी जनता की सेवा विपक्ष नेता और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को लिया आड़े हाथ ट्रांसफर मामले में नाचन से भाजपा विधायक पर बोला जुबान हमला एक भी कर्मचारी बोल दे राजनीति से ले लुंगा सन्यास

 युपी बिहार नहीं व्यवस्था परिवर्तन वाली सुक्खू सरकार: लाल सिंह कौशल

बोले सुक्खू की सरकार चंद महीने नहीं 20 साल तक करेगी जनता की सेवा

विपक्ष नेता और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को लिया आड़े हाथ

ट्रांसफर मामले में नाचन से भाजपा विधायक पर बोला जुबान हमला

एक भी कर्मचारी बोल दे राजनीति से ले लुंगा सन्यास



BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार सुंदरनगर।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी

सरकार चंद महीनों की सरकार नहीं बल्कि 20 साल तक हिमाचल प्रदेश में

कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्तासीन होगी और आम जनता की सेवा करेगी। यह

बात राज्य सहकारी बैंक सीमित के नवनियुक्त डायरेक्टर लाल सिंह कौशल ने

कही। नवनियुक्त डायरेक्टर की ताजपोशी के बाद यहां धनोटू शहीद राजेश चौहान

चौक में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां पर

आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के विपक्ष नेता जयराम

ठाकुर और नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल पर तीखा जवानी हमला बोलते

हुए कहा कि वह पहले अपने गिरेबान में झांके तब जाकर मुख्यमंत्री के ऊपर

टीका टिप्पणी करे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भी

जानती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जो कारनामे किए थे और उन्हीं

कारनामों की वजह से उनको पद से हटाया गया था। लेकिन भाजपा को कोई भी

प्रदेशाध्यक्ष नहीं मिल रहा है और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने फिर से उनके

ऊपर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजीव बिंदल को ठोक दिया है। उन्होंने कहा

कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष सहित भाजपा के विधायक यह

ना भूलें की यह व्यवस्था परिवर्तन की सरकार है। जिसका नेतृत्व बतौर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं और सभी विधायक उनके विश्वास

में हैं और यह कोई यूपी या बिहार नहीं है। यह देवी देवताओं की भूमि है और

यहां पर प्रदेश की जनता का सेवा करने का मौका जमीन से जुड़े गरीब तबके के

युवा मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिला है। उन्होंने

कहा कि जिस तरह से कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की है। आने वाले

समय में महिलाओं को 1500 रुपए और बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में

प्रदेश की सरकार धरातल पर काम करेगी और इस काम के बलबूते पर ही आगामी 20

साल तक प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पार्टी सत्तासीन

रहेगी। उन्होंने कहा कि नाचन विस क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनोइद

कुमार कहते हैं कि नाचन में ट्रांसफर माफिया सक्रिय है। उन्होंने जवाब

देते हुए कहा कि भाजपा के विधायक एक भी कर्मचारी को लेकर यहां आ जाए किसी

से भी ट्रांसफर के नाम पर 10 रूपए भी लिए होंगे। तो वह राजनीति से सन्यास

ले लेंगे। लेकिन भाजपा के विधायक को अपने गिरेबान झांकने और इस तरह की

बयानबाजी करने से बाज आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नाचन विस

क्षेत्र में सबको साथ में लेकर 2024 का चुनाव से पहले की अपेक्षा रिकार्ड

मतों से जीता जाएगा और जो भी कांग्रेस का प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में

होगा। उसे जीत दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने

उन्हें गुर्ज, गुलदस्ते और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

हिप्र अनुसूचित जाति जनजाति सरकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री

दर्शन लाल, हिमाचल राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष

प्रेम ठाकुर, रमेश कुमार, सिद्धू राम भारद्वाज, पंडित अरूण प्रकाश आर्य,

नाचन से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केसरी लाल नाचन से युवा

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, छात्र से पूर्व उपप्रधान रूप

लाल डोगरा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के

विभिन्न संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।





मंडी *मां-बेटी पर दराट से हमला पुलिस कर रही छानबीन*

 मंडी  *मां-बेटी पर दराट से हमला पुलिस कर रही छानबीन*


यादविंदर कुमार नेरचौक: बल्ह विधानसभा के बेरला खाबू में दराट से हमला करने का मामला आया सामने। हमलावरों ने मां बेटी पर किया जानलेवा हमला । मां बेटी के दो रिश्तेदारों भी हमलावरों के साथ थे। रिवालसर अस्पताल में मां बेटी का प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दोनों घायलों का उपचार जारी है। सेरला खाबु गांव थिनागलु डाकघर बल्ह तहसील की रहने वाली रक्षा देवी । बल्ह थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोप है जब हम नया मकान बना रहे हैं  तब परिवार टैंट में रह रहे हैं । शनिवार शाम 11 बजे के करीब दो लड़के बुआ के अपने दो अन्य दोस्तों सहित हमारे टैंट में आए और हम पर दराट डंडों से हमला कर दिया ये  आरोप लगाया है। आरोपीयों ने हमें जान से मारने की धमकियां और गाली गलौज भी किया। पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है



*बालिका देखभाल आश्रम सुंदर नगर में निशुल्क कत्थक नृत्य की कार्यशाला हुई संपन्न*

 *बालिका देखभाल आश्रम सुंदर नगर में  निशुल्क कत्थक नृत्य की कार्यशाला हुई संपन्न*


BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर ज्योति 

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस हर वर्ष 29 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है l अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत डांस कमेटी ऑफ द इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा 29 अप्रैल 1982 को की गई थी l हालांकि बाद में यूनेस्को द्वारा विषय आधिकारिक मान्यता दी l इस दिवस को जैन जॉजर नोवेरो जो कि आधुनिक बैले के मुख्य नर्तक थे के रूप में मनाया जाता है l नृत्य दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन को नृत्य के प्रति जागरूक करना, नृत्य का महत्व बताना ,नृत्य को विश्व स्तर तक फैलाना, दुनिया भर में नृत्य के सभी स्वरूपों के बारे अवगत कराना, लोगों को नृत्य के सभी रूपों के मूल्यों से अवगत कराना ,विभिन्न नृत्य कलाओं को बढ़ावा देना और दूसरों के साथ नृत्य का आनंद सांझा करना है l इस दिवस को विश्व भर में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा, कार्यशालाओं द्वारा, लेक्चर डेमोंसट्रेशन द्वारा मनाया जाता है l इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने बालिका देखभाल आश्रम सुंदर नगर में 29 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 बजे 40 बालिकाओं को निशुल्क कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया l कथक नृत्य शैली में बालिकाओं को भूमि प्रणाम, तत्कार, नृत्य के व्यायाम ,गुरु वंदना आदि सिखाई l कार्यशाला का आगाज नटराज पूजा व मुख्य अतिथि वॉर्डन बालिका देखभाल आश्रम सुंदरनगर को प्रतीक चिन्ह व पौधा भेंटे कर हुआ l निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला में श्री मनीष परासर जी ने भी कथक की बारीकियां बालिकाओं को सिखाई l कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी जनों को मिठाइयां भी बांटी गई l








ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर मंडी में पूर्व सैनिको ने निकाली रैली

 लोकेशन:मंडी अजय सूर्या 


ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर मंडी में पूर्व सैनिको ने निकाली रैली


BHK NEWS HIMACHAL 



पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की जिला मंडी इकाई ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मंडी में रोष रैली निकाली। पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर सांसद प्रतिभा सिंह के महासचिव के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंच के अध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है। इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है। जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया है। जिसे लेकर पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा है।


बाइट- जगदीश वर्मा, कैप्टन 



वहीं संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष हेतराम ने बताया कि इन विसंगतियों को दूर करने के लिए एक प्लेटफार्म बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर में बैठकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विसंगतियों को लेकर सरकार चुप क्यों बैठी है पूर्व सैनिकों को कमजोर न समझा जाए आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन भी करेंगे उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है।


बाइट - हेतराम, अध्यक्ष



कैच द रेन अभियान के तहत बल्ह क्षेत्र के जाग्रति महिला मंडल राष्ट्रीय जल जीवन मिशन जल की शपथ ली।

कैच द रेन अभियान के तहत बल्ह क्षेत्र के जाग्रति महिला मंडल  राष्ट्रीय जल जीवन मिशन जल की शपथ ली।


BHK NEWS HIMACHAL 


 मंडी कोठी गैहरी अजय सूर्या :- नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से चल रहें कैच द रेन अभियान के तहत बल्ह क्षेत्र के जाग्रति महिला मंडल सरध्वार,एकता महिला मंडल चौकी (ठारा )और अम्बिका महिला मंडल गैहरी, नैणा महिला मंडल कोठी गैहरी ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन जल की शपथ ली। सभी महिला मण्डलों ने कैच द रेन की शपथ ली तथा पानी की वाबड़ियों को भी साफ किया और यह संदेश दिया कि अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलानी ने बताया आने वाले समय में जिस तरह से प्रतिदिन जल घट रहा है, लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। कैच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए युवा मंडल और महिला मंडल के सहयोग से लोगों जागरूक करवाएंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलानी, महिला मंडल प्रधान सरिता ठाकुर ,चंपा, नेहा, दुर्गा देवी , वार्ड पंच दीपिका,और अन्य महिला मंडल सदस्य मौजूद रहें।







पूर्व भाजपा सरकार में विकास में पिछड़ा सहकारिता क्षेत्र कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र गुलेरिया बोले प्राथमिकता के आधार पर करेंगे विकास।

 


पूर्व भाजपा सरकार में विकास में पिछड़ा सहकारिता क्षेत्र 


कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र गुलेरिया बोले प्राथमिकता के आधार पर करेंगे विकास।




BHK NEWS HIMACHAL ज्योति सुन्दर नगर।


राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल के चुनावों में मंडी जोन-2 से  सुंदर नगर से सम्बंध रखने वाले  वीरेंद्र गुलेरिया कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने कहा कि बैंक के निदेशक के तौर पर सेवा करने का  मौका मिला तो  सहकार  क्षेत्र को  मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सहकार के क्षेत्र  में कोई नया आयाम स्थापित नही कर पाए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा वह  बेरोजगारों  को रोजगार दिलवाने के लिए सस्ते लोन ,बैंकों में भर्तियां ,बैंकों का आधुनिकरण करने  में  भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक के विकास के लिये नई शाखाएं खोलने,एटीएम मशीने लगाने  और ग्रामीणों से बैंक जोड़ने के लिए अथक  प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा समाजिक संस्थाओं महिला मंडल,युवक मंडल ,सेल्फ हेल्प ग्रुप  को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बैंक से जोड़ा जायेगा। ताकि नए स्टार्ट अप को शुरू किया जाए। वीरेंद्र गुलेरिया ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक के लिए सरकार की ओर से मोहर लगने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सुंदरनगर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हुए सरकार की उम्मीदों के अनुरूप खरा उतरने प्रयासरत रहने का आह्वान किया है।





शनिवार, 29 अप्रैल 2023

सोलन में श्रम एवम रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 3 मई को होगा

 सोलन में श्रम एवम रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 3 मई को होगा 





ज्योति मंडी : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मण्डी ने यह जानकारी दी है कि श्रम एवम रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 03 मई, 2023 को ठोडो मैदान, सोलन में किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की नामी-ग्रामी कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, इन्डोफार्म इक्किपमेंट लिमिटेड, पनासीया बायोटेक, लिव्गार्ड बैटरीज, नाक्स्पर फार्म लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, बद्दी डाबर इंडिया, सिप्ला, पी एंड जी, लिगेसी फूड्स इत्यादि। जिन आवेदकों ने आईटीआई डिप्लोमा (फिटर, इलैैक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनीस्ट, इलैक्ट्राॅनिक्स, वेल्डर, आॅटोमोबाईल),फार्मेसी (बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एवं फार्मेसी), पाॅलिटेक्रिक डिप्लोमा (इलेक्ट्रीकल,) मकैनीकल, बीटैक (इलेक्ट्रीकल, कम्प्यूटर साईस, कैमिकल), डिप्लोमा, डिग्री (फूटवेयर, स्नातक) सभी वर्ग व जिन आवेदको ने आठवीं, दसवी, बारहवीं पास की है उनके लिए भी रोजगार पाने का सुनेहरा मौका है। उक्त पदों हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष व वेतनमान सरकार एवं कंपनी के नियमानुसार जो सुविधाओं सहित देय होगा, दिया जाएगा। अतः इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य सहित दिनांक 3 मई, 2023 को समय प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपनी मन पसंद कंपनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हंै। चयनित आवेदकों को उसी समय नियुक्ति पत्र भी दिए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक आवेदक इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकें। उन्होेंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु 0172-227242,7018918595, 7876826291 व 9817069798 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे

 ब्रह्मदास चौहान  ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे



BHK NEWS HIMACHAL 

सुंदर नगर।

जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे। उन्होंने दावा किया है कि 35 सीटों में से 28 सीटों पर कांग्रेस की जीत दर्ज होगी।कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतेंगे । उन्होंने कहा है कि 4 माह के कार्यकाल में ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में जो विकास को गति मिली है और उससे भाजपा के विपक्ष नेता और विधायक बौखलाहट में हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता का ध्यान भ्रमित करने की ओछी राजनीति की जा रही है। लेकिन प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को भांप चुकी है। इसीलिए विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर करके भारतीय जनता पार्टी को जनता ने आइना दिखा कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों के ऊपर विश्वास जताया है । कहा कि इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर कांग्रेस विजय दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जो एजेंडा पेश किया है ।उससे नगर निगम शिमला की जनता किसी भी सूरत में उनके अब झांसे में आने वाले नहीं हैं। क्योंकि विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की तस्वीर जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाकर साफ कर दी है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी जिन गारंटी को लेकर सत्तासीन हुई है। धीरे-धीरे हर गारंटी को कांग्रेस पार्टी की सुक्खू सरकार धरातल पर पूरा कर रही है। जिस में चाहे ओ पी एस की बात हो या महिलाओं को ₹1500 देने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की बात हो। सरकार अपने कार्यकाल में 10 की 10 गारंटी को धरातल पर पूरा करके प्रदेश की जनता को हर सुख सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में प्रयासरत रहेगी।




वॉइस ऑफ हिमाचल ने मंडी में लिए कलाकारों के आडीशन

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 




वॉइस ऑफ हिमाचल ने मंडी में लिए कलाकारों के आडीशन


 

BHK NEWS HIMACHAL 

वॉइस ऑफ हिमाचल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमाचल एक उच्च स्तरीय लेवल पर प्रतियोगिता करवा रहा है इस प्रतियोगिता के आडीशन मंडी आयोजित किए गए जिसमें मंडी के कलाकारों ने भाग लिया आडीशन में गायिकी,डांस,माडलिग लिए गए वहीं इस आडीशन में जज के रूप में ममता भारद्वाज,रिशव भारद्वाज,सुनील शर्मा,अजय सूर्यवंशी और संगीता ठाकुर ने भूमिका निभाई। वॉइस ऑफ हिमाचल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन हिमाचली ने बताया कि यह हिमाचली कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में जज हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार करनैल राणा और अमित भाटिया व इशांत भारद्वाज होंगे  उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा।


बाइट- हंसराज, सदस्य वायस आफ हिमाचल




"उत्कृष्ट विद्यालय रायसन में समावेशी कार्यशाला आयोजित

 "उत्कृष्ट विद्यालय रायसन में समावेशी कार्यशाला आयोजित"




BHK NEWS HIMACHAL कुल्लू अजय सूर्या


सांफिआ फाउंडेशन कुल्लू द्वारा आज उत्कृष्ट विद्यालय रायसन में समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिव्यांगता पर आधारित जानकारी दी |  




बीजू,कार्यक्रम प्रबंधक सांफिया फाउंडेशन ने पहले सत्र में सांफिआ फाउंडेशन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला वहीं फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने बाली तीन तरह की सेवाओं के बारे में जानकारी दी जिसमें पहले कार्यक्रम के तेहत कुल्लू के अखाड़ा बाजार में आश बाल विकास केंद्र नामक केंद्र पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए थेरेपी सेवाएं प्रदान की जाती है,और दूसरे कार्यक्रम के तेहत "थेरेपी ऑन व्हील्स" नामक एक बस के माध्यम से दिव्यांग जनों को उनके घर द्वार जाकर थेरेपी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है और वहीँ हमारा तीसरे कार्य्रकम के अन्तर्गत समावेशी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहाँ हम जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को दिव्यांगता के विषय में जागरूक  करते हैं | 




वहीँ सांफिआ फाउंडेशन के निदेशक एवं  फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 रेखा ठाकुर ने सभी को विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन के विषय में जानकारी दी और साथ में दिव्यांगता के प्रकारों के बारे भी जानकारी प्रदान की |  साथ ही उन्होंने दिव्यान्गता को छोटी उम्र में थेरेपी के माध्यम से कैसे कम किया जा सकता है उस विषय पर भी जानकारी दी | 



दूसरे सत्र में आश बाल विकास केंद्र की समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर ने अलग-अलग दिव्यांगता पर आधारित गतिविधियां कराई गई जिसका उद्देश्य उन्हें दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा |


हंस राज आचार्य ,प्रधानाचार्य (उत्कृष्ट)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन नें आश बाल विकास द्वारा दी जाने बाली सेवाओं की सराहना की और कहा कि स्कूल प्रशासन आने बाले समय में दिव्यान्गता के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा | 


इस दौरान स्कूल प्रशासन से सहायक प्रधानाचार्य श्रीमती शालू ठाकुर के साथ-साथ शिक्षक श्रीमती राधा,श्री सुरेश कुमार,श्री राम क्रिशन,श्री ओम प्रकाश,श्री वेद राम,श्री चुनी लाल एवं बलदेव कृष्ण आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।



रेहड़ी फहड़ी यूनियन ने घेरा नगर निगम कार्यालय लाईसेंस और पहचान पत्र जारी करने के लिए दिया दस दिन का अल्टीमेटम

 रेहड़ी फहड़ी यूनियन ने घेरा नगर निगम कार्यालय

लाईसेंस और पहचान पत्र जारी करने के लिए दिया दस दिन का अल्टीमेटम




मंडी शहर में रेहड़ी फहड़ी वालों को पिछले दो साल से लाईसेंस और पहचान पत्र जारी न होने और सर्वेक्षण तथा वैंडिंग क्षेत्रों की अधिसूचना जारी न होने के विरोध में आज यूनियन ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया।आज एक तरफ आज कार्यालय के अंदर निगम की बैठक हो रही थी तो वहीं बाहर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर रेहड़ी फहड़ी वाले उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।जिसका नेतृत्व सीटू के ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार शीलू ने किया सीटू महसचिव राजेश शर्मा, प्रवीण कुमार,मनी राम, दीपक कुमार ने भी रेहड़ी वालों को संबोधित किया।उसके बाद मेयर और सभी पार्षदों को माँगपत्र दिया और दस दिन में मांगो को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है ।भूपेंद्र सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब से मंडी नगर परिषद निगम बनी है तब से अभी तक रेहड़ी फहड़ी वालों को निगम लाइसेंस भी उपलब्ध नहीं करवा पाई है वहीं निगम में शामिल हुए नये क्षेत्रों में रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों का सर्वेक्षण भी नहीं किया गया है और उन्हें पुलिस हररोज़ तंग करते हैं।दूसरी तरफ़ कमिशन्नर गैर कानूनी तरीके से  रेहड़ियों को हटाने के लिए स्थानीय विधायक के दबाब में फ़ैसले ले रहे हैं।।उन्होंने कहा कि रेहड़ी फहड़ी के जरिये अपनी आजीविका कमाने में लगे मज़दूरों के अधिकारों रक्षा के  लिए वर्ष 2014 में क़ानून बनाया गया था लेक़िन मंडी नगर निगम रेहड़ीधारकों के रोज़गार की रक्षा करने के बजाये उसे छीनने का काम कर रही है।पहले भी यूनियन ने हाई कोर्ट में अपने रोज़गार की रक्षा के लिए याचिका दायर की थी जिसके चलते नगर निगम के रेहड़ी हटाने की मुहिम पर रोक लगी थी।लेकिन अब फ़िर से नगर निगम हाई कोर्ट के सटे के बाबजूद रेहड़ियां हटाने के गैर कानूनी कार्यवाही कर रही है।जिसके कारण अब यूनियन ने पुनः कोर्ट में याचिका दायर की है और निगम के ख़िलाफ़ आंदोलन भी शुरू कर दिया है और जल्दी उनकी मांगे पूरी नहीं कि गयी तो आने समय में ये सँघर्ष और तीखा होगा।यूनियन प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि मंडी में रेहड़ी मार्केट का निर्माण करने के लिए कई वर्षों से बातें हो रही हैं लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है और बार बार रेहड़ियों को हटाने के फ़रमान जारी होते रहते हैं।यूनियन प्रधान सुरेंद्र कुमार शीलू ने बताया कि लाइसेंस जारी करने के लिए सभी से फ़ीस ले ली है लेकिन लाइसेंस जारी नहीं किये गए हैं वहीं गत 20 अप्रैल को कम्मिशनर ने टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक गैर कानूनी तौर पर बुला ली गई थी और उसमें 24 घण्टे में सकोढी पुल से रेहड़ियां हटाने का एकतरफा फैसला लिया गया था जिसका यूनियन ने विरोध किया था जिसके बाद कम्मिशनर को इस बैठक को रद्द करना पड़ा है।यूनियन ने आज फ़िर से निगम को पूर्व में लिए गए लंबित फैसलों को जल्दी पूरा करने की मांग की है अन्यथा यूनियन अपना आंदोलन और तेज़ करेगी।




गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।

 अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया। 



BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या : - नगर पंचायत रिवालसर के सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला मण्डी कार्यक्रम अधिकारी ने आज रिवालसर मे जारी एक लिखित प्रेस नोट मे दी गई जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जिला मण्डी मे 25 प्रतिशत से अधिक अल्पशख्यक जनसंख्या वाले क्षेत्रों मे 25 आंगनबाड़ी केंद्रो का संचालन किया जा रहा है। जिनमे अल्प संख्यक समुदाय के 6 वर्ष से कम उम्र के 405 बच्चे पंजीकृत है। इन आंगनबाड़ी केंद्रो मे बच्चो को पोषाहार प्रदान किया जाता है तथा इनके साथ ही इन केंद्रो के अंतगर्त अल्प संख्यक समुदाय की 95 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ 25 प्रतिशत कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों मे 86 आगनबाड़ी केन्द्रो मे 6 वर्ष से कम आयु के 401 बच्चे पंजीकृत है। इन आगनबाड़ी केंद्रो मे बच्चो को पोषाहार दिया जा रहा है और 69 गर्भवती एवं धात्री महिलायो को लाभ दिया जा रहा है।



उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक स्तर तक सत्र 2022-23 के लिए अल्प संख्यक समुदाय के कुल 1327(697 छात्र व 630 छात्राएं) जिले के विभिन्न स्कूलों मे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी के उप निदेशक निरीक्षण और खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है इसके साथ रिपोर्ट के अनुसार मण्डी जिला में तीन स्कूलों (रा. व. मा. पा. सरकाघाट, मसेरन, और करसोग मे उर्दू विषय पढ़ाया जा रहा है और मण्डी के उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की रिपोर्ट के अनुसार जिले मे किसी भी मदरसे की सबंधित (affiliation) नहीं दी गई है और किसी ने भी आवेदन भी नहीं किया है।



 उप निदेशक मण्डी की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए नवी और दसवी कक्षा के लिए अल्प संख्यक छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के 53 आउन लाईन आवेदन किए जिनको सत्यापित करने के बाद शिमला भेज दिया गया है 1                                                                              उप निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा के तहत 368 परिवारों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं और उन इन परिवारों को रोजगार भी प्रदान किए गए हैं।


जिला रोजगार अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में मंडी रोजगार कार्यलय में कौशल विकास भत्ता योजना के अनर्गत 128 आवेदक पंजीकृत है जिन्हे हर महीने प्रशिक्षण के लिए 1000 रुपए दिया जा रहा है। 2017 में विरोजगारी भत्ता योजना के अनर्गत 32 आवेदक थे जिन्हे प्रतिमाह 1000 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा सुलोचना देवी, पूर्व उपाध्यक्ष कश्मीर यादव, पार्षद रीता देवी, कनिष्ठ अभियंता नीलम शर्माइत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



हिमाचल की राजधानी शिमला के चिखर स्कूल में मिड–डे–मील बनाने वाली महिला कर्मचारी के साथ जाति आधारित भेदभाव होना बेहद शर्मनाक:– अभाविप*

 


*हिमाचल की राजधानी शिमला के चिखर स्कूल में मिड–डे–मील बनाने वाली महिला कर्मचारी के साथ जाति आधारित भेदभाव होना बेहद शर्मनाक:– अभाविप*



_____bhk News Himachal ज्योति______________________

दिनांक–27/04/2023



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आपने स्थापना काल से ही समाज हित और राष्ट्रीय हित में काम करती आई है। समय समय पर विद्यार्थी परिषद ने समाज में फैल रही कुरीतियों के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की है और महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाई है।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समरस समाज का निर्माण करने के लिए प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश जो देश भर में साक्षरता दर में दूसरे स्थान पर होने का दावा करता है वहीं इसकी राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मिल बनाने वाली महिला कर्मचारी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव जैसा मामला समाज के सामने आता है । ऐसी रूढ़िवादी धारणाएं प्रदेश को खोखला करने का काम कर रही है। 


हिमाचल की राजधानी शिमला के चिखर स्कूल मे एक अनुसूचित जाति से संबध रखने वाली महिला को बतौर मिड डे मील कर्मी नियुक्त किया गया। स्कूल में इस बात पर विवाद उत्पन्न होना अति शर्मनाक विषय है।  स्कूल के 40 विद्यार्थियों  में से 20 विद्यार्थी ही महिला द्वारा बनाया गया भोजन लेते हैं बाकी 20 विद्यार्थी स्कूल में दोपहर भोजन नहीं करते । स्कूल में अप्पर प्रायमरी में 2 मिड डे मील कर्मी है। जब दूसरे कर्मी द्वारा भोजन तैयार किया जाता है तो सभी विद्यार्थी स्कूल मे ही भोजन करते हैं। 


प्रदेश सह–मंत्री नैंसी अटल का कहना है की यहां तक कि स्कूल में दोपहर के भोजन के लिए भी विद्यार्थियों को जाति आधार पर अलग बिठाया जाता है जो कि बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो प्राइमरी स्कूल में भी यहां यही व्यवस्था है। विद्यार्थी परिषद् का ये मानना है की इस मामले से स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों में गलत संदेश जा रहा है, उनकी मानसिकता पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है।  विद्यार्थियों को विद्यालय में एकता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए न कि जातिवाद का ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से इस मामले पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। 


___________________________



*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल विश्वविद्यालय इकाई ने शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन* *हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में की जा रही अस्थाई नियुक्तियों का किया विरोध*

 



*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल विश्वविद्यालय इकाई ने शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन*


*हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में की जा रही अस्थाई नियुक्तियों का किया विरोध*




BHK NEWS HIMACHAL ज्योति शिमला 

----------------------------------

दिनांक - 27/04/2023



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने आज शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश को विभिन्न शिक्षा संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।


आकाश नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में की जाने वाली अस्थाई नियुक्तियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध करती है। यह सारी भर्तियां चयन आयोग के माध्यम से व बैच वाइज आधार पर की जानी चाहिए। ‌ चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए वायदे के अनुरूप स्थाई भर्तियां बिल्कुल ना की जाए। ऐसा करने से वर्तमान सरकार भी पूर्व की सरकारों की तरह बैक डोर भर्तियां करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि स्थाई रूप से भर्तियां कमीशन के माध्यम से की जाए।


उन्होंने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न शिक्षा संबंधी मांगों को लेकर शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा।



*मुख्य मांगे*


प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 3 साल के लिए टीजीटी, जेबीटी, चित्रकारी शिक्षक, शास्त्री आदि की नियुक्ति की जाएगी।

 भर्ती प्रक्रिया बिना किसी परीक्षा के होगी। जिला स्तर पर शिक्षा निदेशक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे। तीन साल की सेवा काल के दौरान फिक्स वेतन मान दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अन्य सुविधाएं जैसे OPS NPS तथा अन्य प्रकार के भत्ते नहीं दिए जायेंगे। तीन साल की सेवा कभी भी समाप्त की जा सकती है। किसी भी स्कूल में रेगुलर अध्यापक आने पर इस प्रकार के सभी कार्यरत कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा। जिस किसी विद्यार्थी ने आज से 10 साल पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिसने आज से 5 साल पहले उसकी अंक प्रतिशत में दिन रात का अंतर है तो फिर यह कैसे न्यायोचित होगा।ग्रामीण विद्या उपासक, पीटीए, पैरा टीचर्स सब की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्र में अस्थाई तौर पर हुई थी। आज वह कहां हैं। आखिर कितने प्रयोग होंगे उपरोक्त क्षेत्रों से। तीन दशकों से तो यहां के बच्चे ही झेल रहे हैं, अब अगली पीढ़ी भी झेलेगी।

युवा पीढ़ी जो जेबीटी, Be.d, शास्त्री करके पक्की नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है ये उन सभी युवाओं के साथ धोखा है।शिक्षा में ठेकेदारी जैसी प्रथा लाना प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है।


उन्होंने कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए  अन्यथा विद्यार्थी परिषद इस प्रदेश के अंदर कड़ा आंदोलन करेगी।





ड्रशी में आगजनी की घटना के प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सरकार की तरफ से सहायता

 लोकेशन: मंडी/अजय सूर्या 


ड्रशी में आगजनी की घटना के प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सरकार की तरफ से सहायता 

BHK NEWS HIMACHAL 


हाल ही में 7 मार्च को ग्राम पंचायत शिल्ही बागी के गांव ड्रशी में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें 3 परिवारों को भारी नुक्सान पहुंचा है बता दें निवासी भागचंद की एक गौशाला जिसमें 4 मवेशी जिंदा जले इसके साथ इस आगजनी से 20 परिवारों को नुक्सान हुआ है निवासी चमन लाल ने बताया कि आगजनी की घटना के दिन के बाद अभी तक सभी परिवार तंबू लगाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होंने कहा कि मौसम खराब के चलते हम छोटे छोटे बच्चों को कहां ले जाएंगे वहीं चमन लाल ने कहा कि सरकार की तरफ से मात्र दस रुपए फोरी राहत ही मिली है इसके अलावा हम सभी परिवारों कै किसी भी प्रकार की सहायता सरकार की तरफ से नहीं मिली है चमन लाल ने सरकार से मांग की है कि हमें जल्द से जल्द मकान बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाए तथा प्रभावित परिवारों के नुकसान की भी सहायता सरकार जल्द से जल्द करें।


बाइट- चमन लाल,निवासी







वेस्टेज चीजों के घर की सजावट के लिए बनाए विभिन्न उत्पाद

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


वेस्टेज चीजों के घर की सजावट के लिए बनाए विभिन्न उत्पाद 

BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी में चार दिवसीय हिमाचल उत्सव में हिमाचल की संस्कृति को संजोया गया है जिसमें हिमाचल की वेशभूषा,रहन सहन,गीत संगीत को उजागर किया गया है इसी कड़ी में शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह मंडी की सचिव मुस्कान शर्मा ने भी इस उत्सव में स्टाल लगाया है रोचक तो यह है मुस्कान शर्मा ने वेस्टेज चीजों को संजोकर विभिन्न उत्पाद तैयार किए हैं। मुस्कान शर्मा ने बताया कि घर में बहुत सारी वेस्टेज चीजे पड़ी रहती है जिनके उत्पाद तैयार कर के घर की डेकोरेशन के लिए बनाए गये है उन्होंने कहा कि वेस्टेज कांच की बोतलों में जूट और फूल लगाकर उसको डेकोरेशन के लिए तैयार किया जाता है इसके साथ सीडी की कैसेट, वाटरफॉल, इत्यादि चीजों को नया स्वरूप देकर घर की डेकोरेशन के लिए तैयार किया जाता है जोकि बहुत ही सुंदर नजारा घर की सजावट को देती है।


बाइट- मुस्कान शर्मा,सचिव शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह








विकलांग व्यक्ति को बी पी एल से बाहर कियु :राकेश ग्राम पंचायत सेरी मे विकलांग हेत राम को बी पी एल से निकाला बाहर

 विकलांग व्यक्ति को बी पी एल से बाहर कियु :राकेश

ग्राम पंचायत सेरी मे विकलांग हेत राम को बी पी एल से निकाला बाहर 


BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार नेरचौक 

ग्राम पंचायत सेरी का कारनामा यू तो सरकार कहती है विडो और विकलांग लोगो को बी पी एल से बाहर नही निकालेगी लेकिन ग्राम पंचायत सेरी मे हेत को बी पी एल सूची से बाहर कर दिया गया जबकि हेत की स्वय एक आँख नही है दूसरी आँख में बहुत कम दिखाई देता है और उनकी धर्म पत्नी हिमती देवी को डिस्क की समस्या एवम पेट दर्द  5-6 सालो से लगातार बनी हुई है,आपको बता दे हेत राम की तीन बेटियां और एक बेटा है जो अभी बारहवीं पास कर स्कूल से निकला है,तीनो बेटियो की शादी हो चुकी है औऱ बेटा  आगे की पढ़ाई करना चाहता है पर बहुत गरीब परिवार से होने के कारण पढ़ाई नही कर पा रहा है ,हेत राम जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि घर खर्चा बहुत ही मुश्किल से चल पा रहा है सरकार द्वारा उन्हें जो पेंशन मिलती है उससे दवाई का खर्चा ही हो पा रहा है 

समाज सेवी राकेश कुमार ने कहा कि  कि यू तो सरकार बड़े बड़े वादे करती है कि विकलांगो और विडो महिलाओं को बी पी एल से बाहर नही निकाला जाएगा तो फिर विकलांग हेत राम् को बाहर कियु ?

हेत राम 47 वर्षिय के ऊपर उनकी धर्म पत्नी हिमती देवी 46 वर्षिय  उनकी माता हाडी देवी 70 वर्षिय ,उनके बेटे विजय कुमार 17 वर्षिय का सारा कार्यभार है ,एक विकलांग व्यक्ति करे तो क्या करे ।

राकेश कुमार ने विकलांग हेत राम एवं पूरे परिवार की तरफ से सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार को पुनः आई आर डी पी में सम्मिलित किया जाए ।।



सुंदर नगर : शिक्षकों की अस्थाई भर्ती पर आए फैसले का शिक्षक संघ ने किया जोरदार स्वागत

 

सुंदर नगर : शिक्षकों की अस्थाई भर्ती पर आए फैसले का शिक्षक संघ ने किया जोरदार स्वागत


BHK NEWS HIMACHAL 

ज्योति सुन्दर नगर।


शिक्षकों की अस्थाई भर्ती को लेकर मचे बवाल पर हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चीफ पैटर्न राम सिंह राव का कहना है कि यह फरमान आनन-फानन में लिए हैं ।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शिक्षक वर्ग के लिए यह निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी भर्ती शिक्षा विभाग में अस्थाई तौर पर नहीं होगी। इस तरह के फैसले का हिमाचल राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जोरदार स्वागत किया है। तो वहीं दूसरी ओर डीए की किस्त देने पर भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। कहा है कि शिक्षा विभाग में जो भी भर्ती हो वह कमीशन और बैच वाइज आधार पर ही हो और मुख्यमंत्री का यह बयान शिक्षकों के लिए राहत भरा है कि शिक्षा विभाग में कोई भी इस तरह की अस्थाई तौर पर भर्तियां नहीं होगी।


बाइट


राम सिंह राव चीफ पैटर्न हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।





बुधवार, 26 अप्रैल 2023

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न छात्र मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया* *सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी को‌ बंद‌ करना चाह रही प्रदेश कांग्रेस सरकार - अभाविप

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न छात्र मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया* 




*सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी को‌ बंद‌ करना चाह रही प्रदेश कांग्रेस सरकार - अभाविप*




BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार शिमला:  आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पिंक पेटल पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमे परिषद ने  प्रदेश के छात्रों के समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए सरकार के प्रति रोष प्रकट किया । इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षों से छात्र हितों के लिए आबाज बुलंद करती आई है। धरने में छात्र संघ चुनावों को बहाल करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया । इंद्र नेगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों के  भांति भी  वर्तमान सरकार भी छात्रों को छात्रों के एक मात्र लोकतांत्रिक  अधिकार से वंचित रखने का काम कर रही है। इकाई मंत्री ने बताया कि 2013 में भी कांग्रेस सरकार ने छात्र संघ चुनावों के ऊपर प्रतिबंध लगाए थे और उससे बाद की भाजपा सरकार ने भी सता मे आने के लिए जूठे वादे तो करे परंतु सता प्राप्ति के पश्चात छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटीआं सेकने का काम करा ओर छात्रों को उनके अधिकार से वंचित रखा गया। अपनी दूसरी मांग में परिषद ने विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति करने के लिए और विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को शीघ्र बहाल किया जाए लम्बे समय से विश्वविद्यालय  बिना कुलपति से चल रहा है वर्तमान  सरकार को बने भी लगभग 4 माह हो चुके है परंतु आज तक सरकार कुलपति नियुक्त करने में असमर्थ साबित हुई है। जिस कारण काफी समय से विश्वविद्यालय बिना कुलपति से चल रहा है। इसी के साथ अपनी अगली  मांग रखते हुए परिषद ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए।



परिषद ने ईआरपी प्रणाली के खिलाफ आवाज उठाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति रोष जताया और मांग रखी गई की इस प्रणाली में जल्द से जल्द सुधार किया जाए। 

इसी के साथ साथ परिषद ने बोला की  महाविद्यालय में प्राचार्य, शिक्षकों व गैर-शिक्षकों की भर्तियां शीघ्र की जाएं।

साथ ही साथ शोधार्थियों को मिलने वाली 3000 शोध प्रोत्साहन राशि को जल्द से जल्द लागू किया जाए।

प्रदेश की कृषि विश्वविद्यालय और नौणी विश्वविद्यालय में बड़ी फीसों को कम किया जाए। विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री मुकेश मुसाफिर ने अपने वक्तव्य में कहा की सुख की सरकार द्वारा अभी तक दुख भरे काम किए गए हैं और अपने आंदोलन में आने वाली 28 तारीक को परिषद एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल भी निश्चित की गई है।यदि विधार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा न किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करने से गुरहेज नहीं करेगी।







शिक्षकों की भर्ती का विरोध करते हुए स्थाई शिक्षकों की भर्ती की मांग

 शिक्षकों की भर्ती का विरोध करते हुए स्थाई शिक्षकों की भर्ती की मांग 




यादविंदर कुमार मंडी:  भारत की जनवादी नौजवान सभा(DYFI) राज्य कमेटी प्रदेश सरकार द्वारा अस्थाई रूप से शिक्षकों की भर्ती का विरोध करते हुए स्थाई शिक्षकों की भर्ती की मांग करती है। गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं। प्रदेश में लगभग 13000 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और गैर शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग में लगभग 20000 पद खाली पड़े हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश देशभर में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे युवाओं का बेरोजगार प्रदेश बन गया है। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी सबसे तीव्र गति से बढ़ रही है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर 500000 युवाओं को स्थाई रोजगार देने का गारंटी दी थी। पहली ही कैबिनेट में युवाओं को रोजगार देने के लिए योजना बनाने की बात कही थी। रोजगार की गारंटी 10 महत्वपूर्ण गारंटियों में से एक थी। और अब सरकार इन पदों को भरने के लिए अस्थाई शिक्षक भर्ती की योजना बना रही है। जिनकी सेवाएं मात्र 1- 2 वर्ष के लिए ली जाएगी। नौजवान सभा  मानती है कि सरकार द्वारा लिया जाने वाला यह निर्णय पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। इस तरह की भर्ती नीतियां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है एस एम सी. अध्यापक लगभग 10 वर्ष बीत होने पर भी नियमित नहीं हो पाए हैं। इसलिए नौजवान सभा राज्य कमेटी सरकार से मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र इस निर्णय को वापस लेते हुए स्थाई शिक्षकों की भर्ती करें।  इसी प्रक्रिया में नौजवान सभा 8 मई को रोजगार की गारंटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री महोदय को विभिन्न उपमंडल अधिकारीयों और उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र सोंपेगी और 16 मई को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा।

 



भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रवक्ता रामलाल शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के सानिध्य में हुआ दिव्य ज्योति यात्रा के पोस्टर का विमोचन बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की एक नई पहल

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रवक्ता रामलाल शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के सानिध्य में हुआ दिव्य ज्योति यात्रा के पोस्टर का विमोचन


बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की एक नई पहल



BHK NEWS HIMACHAL 

जयपुर - (राजस्थान) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल और त्रिदेव नंदी गौ सेवा समिति जालिमपुरा एवं श्री श्याम सेवक परिवार संस्था द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा के पोस्टर का विमोचन भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रवक्ता रामलाल शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के सानिध्य में हुआ।



                        यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया व कवयित्री डॉ.निरुपमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित यात्रा 7 मई 2023 को झुंझुनूं से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण राजस्थान की 5500 किलोमीटर से अधिक की लगभग 21 दिवसीय आध्यात्मिक एवं जन जागरूक रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान पक्षियों के लिए 2016 परिंडे लगाए जाएंगे। 



                           दिव्य ज्योति यात्रा का टैग लाइन है-आओ जुड़े प्रकृति के साथ। रथ यात्रा के दौरान लोगो को हरित क्रांति व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जायेगा। पोस्टर विमोचन के दौरान यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी, बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, श्री श्याम सेवक परिवार संस्था के अध्यक्ष कुलदीप भार्गव आदि उपस्थित रहे।



मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

आंगनवाड़ी वर्करों को ग्रेच्यूटी देने और कर्मचारी घोषित करने के लिए भेजा माँगपत्र


आंगनवाड़ी वर्करों को ग्रेच्यूटी देने और कर्मचारी घोषित करने के लिए भेजा माँगपत्र




 ज्योति मंडी:सीटू से सबंधित आंगनवाड़ी व्रकर्ज यूनियन ने आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 25 अप्रैल 2022 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी देने के निर्णय सुनाए जाने का एक वर्ष पूरा होने और इसे अभी तक केंद्र और राज्य सरकार द्धारा लागू न करने के बारे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उपायुक्त के माध्यम से माँगपत्र भेजा।जिसका नेतृत्व यूनियन की ज़िला प्रधान हमिन्द्री शर्मा और कंचन, सरला, पम्ममी, लता, अयोध्या, मीना, पुष्पा, काजल किरण के अलावा सीटू के ज़िला महासचिव राजेश शर्मा और गोपेंद्र शर्मा भी इस दौरान मौजूद रही।ने किया शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने इस ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को श्रमिकों के रूप में माना जाना चाहिए और वे ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम 1972 के तहत ग्रेच्युटी के हकदार हैं। न्यायालय ने यह भी  कहा कि ‘मानदेय’ के नाम उन्हें भुगतान किए जा रहे पारिश्रमिक को ‘मजदूरी’ के रूप में माना जाना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य और केंद्र सरकारों को ‘आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बेहतर सेवा शर्तें प्रदान करने के लिए तौर-तरीके खोजने’ का भी निर्देश दिया है।



लेक़िन हैरानी कि बात है कि पिछले एक साल से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस आदेश की पूरी तरह से अनदेखी की है, जिसका सीधा असर हमारे देश की करीब 26 लाख महिला कर्मियों के जीवन पर पड़ रहा है।

यह देश के लिए शर्म की बात है कि जब हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृतकाल’ के रूप में मना रहे हैं, ऐसे में हमारे आधे बच्चे कुपोषित हैं और देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं घर-घर तक सेवाएं पहुंचा रही हैं, लेकिन 1975 के बाद से अभी तक हमें श्रमिकों के रूप में मान्यता भी नहीं दी गई है। हमें श्रमिकों/कर्मचारियों के रूप में न्यूनतम वेतन या किसी अन्य वैधानिक हकदारी का भुगतान नहीं किया जाता है। दशकों तक समर्पित सेवा के बाद, हमें बिना किसी सेवानिवृत्ति लाभ या पेंशन के ‘सेवानिवृत्ति’ के नाम पर जबरन सेवा से बाहर कर दिया जाता है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियमितीकरण, न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा तथा पेंशन पर 45वें और 46वें आईएलसी की सर्वसम्मत सिफारिशों को लंबे समय से मंत्रालय द्वारा इस तर्क के साथ दरकिनार कर दिया जाता है वे ‘स्वयंसेवक’ हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर इन सिफारिशों को लागू करने की जरूरत है कर्नाटक सरकार वर्करों के लंबे संघर्ष के बाद वर्कर्स को ग्रेच्युटी देने के लिए सहमत कर सके हैं, लेकिन भारत सरकार ने अभी तक इसे लागू करने में अपने हिस्से का फैसला नहीं किया है। गुजरात, जहां हमारी यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीत ली है के अलावा अब हम अन्य सरकारों से इस फैसले को लागू करवा रहे हैं। कई राज्य सरकारें आपके मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के खर्च के हिस्से के बारे में स्पष्टीकरण के लिए पहले ही लिख चुकी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से आपके मंत्रालय ने जवाब तक नहीं दिया। आपके मंत्रालय ने अभी तक श्रमिकों की सेवा शर्तों में एकरूपता लाने के लिए कोई उपाय नहीं किया है जो एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होता है। 2018 के बाद, आपके मंत्रालय द्वारा हमारे वेतन में संशोधन नहीं किया गया है।इस पृष्ठभूमि में, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स (आइफा) के बैनर तले आज पूरे देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 25 अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पहली वर्षगांठ पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और सरकार को इसे लागू करने की मांग कर रही हैं।



केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा मज़दूरों का किया शोषण :- राजीव राणा

 केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा मज़दूरों का किया शोषण :- राजीव राणा



असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज की अध्यक्षता मे जंतर मंतर नई दिल्ली मे आयोजित धरना - प्रदर्शन मे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हि प्र के चेयरमैन राजीव राणा ने जंतर मंतर पर जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा मज़दूरों का शोषण किया बजट के नाम पर ठगा है, जिस प्रकार कांग्रेस द्वारा मज़दूरों को 100 दिन कानून बनाया, केंद्रीय बजट के अनुसार सिर्फ 26 दिन की ही मज़दूरी बन रही है, राणा ने कहा की मित्रों की सरकार सिर्फ मित्रों के लिये ही काम कर रही है, देश के मज़दूरों का दर्द इन्हें नहीं दिखाई दे रहा, राणा ने कहा कि मोदी सरकार अगर मनरेगा मज़दूरों को 150 दिन रोजगार और मनरेगा बजट मे बढ़ोतरी नहीं करेगी, तब तक ये देश व्यापी आंदोलन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की ओर से देश भर मे चलता रहेगा ।और हिमाचल प्रदेश मे भी मोदी सरकार के विरुद्ध धरना -प्रदर्शन किया जायेगा, राणा ने कहा कि निश्चित ही 2024 के चुनाव मे जनता इनको बाहर का रास्ता दिखयेगी।



ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी की शिरकत 11 संचों से बच्चों आचार्य सहित 300 लोगों ने लिया भाग

 लोकेशन : मंडी अजय सूर्या 

ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी की शिरकत

11 संचों से बच्चों आचार्य सहित 300 लोगों ने लिया भाग


BHK NEWS HIMACHAL 

सार

ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। कार्यक्रम में 11 संचों से बच्चें, आचार्य,समीति पदाधिकारी सहित 300 लोगों ने भाग लिया।




विस्तार 

ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। पाल वर्मा ने बताया कि ग्राम स्वराज्य मंच बच्चों में शिक्षा, संस्कार और उतरदायित्व पर  कार्य कर रहा है और अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वही कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए भाग आरोग्य योजना प्रमुख, भाग-1 कुल्लू नीरज ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में 11 संचों से बच्चें, आचार्य,समीति पदाधिकारी सहित 300 लोगों ने भाग लिया। गांव गांव में जो शिक्षा दी जा रही है उसकी जानकारी यंहा दी गई। उनहोने कहा कि मंच व्यवहारिक शिक्षा देने का कार्य कर रहा है जिसमें लोगों को जागरूक भी किया जाता है।


बाइर्ट... पाल वर्मा/जिला परिषद अध्यक्ष

बाईट...नीरज ठाकुर/भाग आरोग्य योजना प्रमुख, भाग-1 कुल्लू



टाउन वैंडिंग कमेटी की गैर कानूनी बैठक रद्द,अब 8 मई को दोबारा बुलाई बैठक

 टाउन वैंडिंग कमेटी की गैर कानूनी बैठक रद्द,अब 8 मई को दोबारा बुलाई बैठक


BHK NEWS HIMACHAL 

नगर निगम मंडी की टाउन वैंडिंग कमेटी की विवादस्पद बैठक जो 20 अप्रैल को नगर निगम के कमिशन्नर की अध्यक्षता में हुई थी उसे आज रद्द कर दिया गया है और अब 8 मई को इसे पुनः निर्धारित किया गया है।रेहड़ी फहड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि यूनियन से जुड़े सदस्यों ने इस बैठक से वाकआउट किया था और कमिशन्नर के रेहड़ी विरोधी रवैये का विरोध किया था और मामला उच्च न्यायालय शिमला को भेज दिया था।कियूंकि ये बैठक सदर के विधायक के कथित दबाब के चलते आनन फानन में आधे दिन के नोटिस पर बिना एजेंडे के बुलाई थी।जबकि क़ानून के अनुसार न्यूनतम सात दिन का मीटिंग नोटिस देना अनिवार्य है।इसी बैठक में अधिकारियों ने अपनी मनमर्ज़ी करते हुए सकोढी पुल से 24 घन्टे का गैर कानूनी फ़ैसला ले लिया था।जिसका यूनियन ने विरोध किया था और कमिशन्नर से इस बैठक और इसमें लिए फ़ैसलों को रद्द करने बारे 21 अप्रैल को पत्र लिखा था।जिसपर आज उन्होंने इसे रदद् करके पुनः नियमानुसार बैठक बुलाई है।यूनियन ने इसे उनकी जीत बताया है और नगर निगम से मांग की है कि पिछले दो साल से टाउन वैंडिंग में लिए गए फैसलों को तुरन्त लागू करे और रेहड़ियों को गैर कानूनी तौर से हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाये।



सोमवार, 24 अप्रैल 2023

वीरेंद्र गुलेरिया होंगे राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी। बोले सहकारी बैंक को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए करेंगे प्रयास। जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की पुष्टि। जोन दो से वर्तमान में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में।

 वीरेंद्र गुलेरिया होंगे राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी।


बोले सहकारी बैंक को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए करेंगे प्रयास।


जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की पुष्टि।


जोन दो से वर्तमान में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में।





सुंदर नगर।

राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल के चुनावों में मंडी जोन-2से  सुंदर नगर से सम्बंध रखने वाले  वीरेंद्र गुलेरिया कांग्रेस समर्थित  प्रत्याशी बनाए गए है। जिला कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  प्रकाश  चौधरी ने वीरेंद्र गुलेरिया  की  पुष्टि करते हुए कहा कि वीरेंद्र गुलेरिया  राज्य सहकारी  बैंक के चुनावों  में पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। जिसके चलते वर्तमान में जो उन दो से 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने हो गए हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया तक आठ लोगों ने नामांकन पत्र जारी किए थे जिनमें से तीन ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए थे और एक का नामांकन रद्द पाया गया था। वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र गुलेरिया ने  कांग्रेस पार्टी  के समर्थित उम्मीदवार  के तौर पर आभार जताया है।उन्होंने प्रदेश सरकार का उनके नाम पर सहमति जताने पर आभार जताया है। उन्होंने  कहा कि बैंक के निदेशक के तौर पर सेवा करने का  मौका मिला तो  सहकार  क्षेत्र को  मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सहकार के क्षेत्र  में कोई नया आयाम स्थापित नही कर पाए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा वह  बेरोजगारों  को रोजगार दिलवाने के लिए सस्ते लोन ,बैंकों में भर्तियां ,बैंकों का आधुनिकरण करने  में  भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक के विकास के लिये नई शाखाएं खोलने,एटीएम मशीने लगाने  और ग्रामीणों से बैंक जोड़ने के लिए अथक  प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा समाजिक संस्थाओं महिला मंडल,युवक मंडल ,सेल्फ हेल्प ग्रुप  को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बैंक से जोड़ा जायेगा। ताकि नए स्टार्ट अप को शुरू किया जाए। वीरेंद्र गुलेरिया ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक के लिए सरकार की ओर से मोहर लगने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सुंदरनगर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हुए सरकार की उम्मीदों के अनुरूप खरा उतरने प्रयासरत रहने का आह्वान किया है।



सुन्दर नगर बुजुर्ग का दम घुटने से हुई मौत कमरे में लगी थी आग*

 *सुन्दर नगर बुजुर्ग का दम घुटने से हुई मौत कमरे में लगी थी आग*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर: चांडी पंचायत के भराडी गांव उपमंडल सुंदर नगर जिला मंडी कमरे में आज सुबह अचानक आग लग गई । बुजुर्ग इसके भीतर सो रहा था दम घुटने से मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे बिजली का शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई 67 बर्षीय खेमचंद की दम घुटने से मौत हो गई भराडी गांव चांबी पंचायत उपमंडल सुंदर नगर का रहने वाला खेमचंद कमरे के अन्दर हो रहा था घर के कमरे के अन्दर अचानक आग लग गई इसमें सो रहे खेमचंद पुत्र स्व किशन चंद की दम घुटने से से कमरे में मौत हो गई।






*भौर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से तेज़ रफ़्तार बाइक टक्कर आने से युवक की मौत*

 *भौर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से तेज़ रफ़्तार बाइक टक्कर आने से युवक की मौत*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुन्दर नगर: सड़क हादसों का दौर जारी है। वहीं ताजा मामला सोमवार  शाम को   मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर भौर फोरलेन में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराईं बाइक पर दो युवक सवार थे । गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है पुरा हादसा का साथ लगते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में मृत युवक की पहचान 25 बर्षीय राकेश कुमार जयदेवी निवासी सुंदर नगर तहसील के रूप में हुई है । गंभीर रूप से घायल युवक वासुदेव पुत्र लीलाधर वड़खारी गांव कोठी बल्ह तहसील के रूप में हुई है जिसकी हालत समाचार लिखे जाने तक नाज़ुक बनी हुई है। डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।





*कांगु में महिला ने लगाया फंदा पति और सास गिरफ्तार*

 *कांगु में महिला ने लगाया फंदा पति और सास गिरफ्तार*

*कांगु में महिला ने लगाया फंदा पति और सास गिरफ्तार*


BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुंदर नगर: आज सुबह 30 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक दी जान गांव सरोस पंचायत कांगु की रहने वाली ज्योति। पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया की आज सुबह डैहर पुलिस चौकी को सुचना मिली की योगराज पति ज्योति सरोस गांव पंचायत कांगु की रहने वाली ज्योति ने घर के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । पुलिस थाना सुंदर नगर से डीएसपी दिनेश कुमार और डैहर पुलिस चौकी की टीम सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे। मृतीका के मायका पक्ष से मृतीका ज्योति की बहन रजनी देवी ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन को ज्योति का पति योगराज और सास माया देवी ज्योति को मानसिक प्रताड़ित करते थे जिससे ज्योति ने आत्महत्या के लिए कदम उठाया। पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 2015 में ज्योति की लव मैरिज हुई थी ज्योति की दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 6 और 4 साल है। सुन्दर नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मायका पक्ष की शिकायत पर पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है डीएसपी दिनेश कुमार ने पुष्टि की ।



मण्डी के जेबीटी/डी एल एड प्रशिक्षुओं ने सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली

 मण्डी के जेबीटी/डी एल एड प्रशिक्षुओं ने सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली



BHK NEWS HIMACHAL 

 यादविंदर कुमार मंडी: जेबीटी/ डी एल एड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ जिला कमेटी मण्डी की अगुवाई में मण्डी के जेबीटी/डी एल एड प्रशिक्षुओं ने सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली और जिला शिक्षा उपनिदेशक का घेराव कर अपना मांग पत्र सौंपा गया ।

 


राज्य अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी की बैचवाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने के विरोध में आज प्रदर्शन था और इस दौरान मण्डी जिला में सभी जेबीटी शिक्षण सस्थानों में कक्षाओं का बहिष्कार कर सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली गई । रोष रैली के बाद प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा इस ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा विभाग का ध्यान प्रदेश भर के 40000 से अधिक जेबीटी प्रशिक्षुओं की समस्या की ओर केंद्रित करना चाहते हैं जो इस प्रकार से है :



वर्तमान में प्रदेश भर में प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों की ओर से शुरू की गई जे.बी.टी. बैच वाइज भर्ती में बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है और जेबीटी/डी एल एड डिप्लोमा करने वालों के साथ अन्याय है और उनके लिए असहनीय है। इसलिए  इसका विरोध प्रदेश के सभी डी.एल.एड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु पूर्व में कक्षाओं का निरंतर कई दिन तक बहिष्कार कर के करते रहे हैं  और  जिस प्रकार से वर्तमान में जेबीटी बैच वाइस भर्ती में बी.एड. उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है वो जेबीटी के हकों की अनदेखी के अलावा कुछ भी नहीं है क्योंकि जब माननीय उच्च न्यायालय में भी यह मामला लंबित है और साथ ही यह मामला अभी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है और जिसका परिणाम कभी भी आ सकता है फिर भी इस भर्ती में यह जल्दबाजी किस बात के लिए है समझ से परे है। 



जिला अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं की  माँग बस यह है कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैच वाइस भर्ती में  बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल नहीं करना चाहिए। सभी जिलों में भर्ती की काउंसलिंग हो चुकी है पर सर्वोच्च न्यायलाय के अंतिम निर्णय आने तक किसी भी बीएड को नियुक्ति ना दी जाए और पुराने आर एंड पी रूल्स पर आधारित ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए जिसमें जेबीटी/डी एल एड डिप्लोमा धारियों को उनका हक मिले। साथ ही उन्होंने कहा आज निकाली गई रोष रैली में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ( देवधार, मंडी), अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन (नेर चौक), करिश्मा एजुकेशन सेंटर (डडोर), विजय मेमोरियल कॉलेज (बडसू) के लगभग 300 प्रशिक्षु शामिल थे। 



डॉ. बिंदल के अध्यक्ष बनते ही एक बार फिर सामने आई ‘पंडि़त शशिपाल डोगरा’ की भविष्यवाणी इस बार इनसे रहना होगा सावधान

 डॉ. बिंदल के अध्यक्ष बनते ही एक बार फिर सामने आई ‘पंडि़त शशिपाल डोगरा’ की भविष्यवाणी

इस बार इनसे रहना होगा सावधान



BHK NEWS HIMACHAL 

*सत्यदेव शर्मा सहोड़*


शिमला।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 23 अप्रैल, 2023 को हिमाचल प्रदेश भाजपा का 15वें अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को बनाने की घोषणा की। डॉ. राजीव बिंदल पार्टी के 13वें व्यक्ति व 15वें अध्यक्ष बने। डॉ. बिंदल के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर जानेमाने अंक ज्योतिषी एवं वरिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने एक बार फिर उन पर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि डॉ. राजीव बिंदल का जन्म 12 जनवरी, 1955 को हुआ है। जन्म दिनांक 1 + 2 = 3 अंक जो कि गुरु का अंक है। गुरु बुद्धि का कारक है। अंक ज्योतिष  में मूलांक 3 का खास महत्व होता है। उन्होंने बताया कि मूलांक 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। 3 अंक बेहद साहसी, शक्तिशाली, मेहनती और कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं। इन लोगों की रचनात्मक क्षमता बाकमाल होती है। ऐसे लोग बहुत महत्वाकांक्षी व स्वार्थी होते हैं। अपना लाभ हानि सोच के ही दोस्ती करते हैं। ऐसे लोग जिस काम को एक बार ठान लेते है उसे करके ही छोड़ते हैं। पंडित डोगरा ने अनुसार 23 अप्रैल, 2023 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा हुई। 2+3=5 अंक जो बुद्ध का अंक है। बुद्ध बुद्धि व वाणी का कारक ग्रह माना गया है। परन्तु बुद्ध एक नपुंसक ग्रह है। जिसका कोई अपना अस्तित्व नहीं है। वर्ष 2023 का 7 अंक बनता है जो केतु का अंक है। केतु बिना सिर का ग्रह है जो दिशाहीन करता है। 2 + 3 + 4 + 2 + 0 + 2 + 3  = 16 = 1 + 6 = 7 अंक जो केतु का ही अंक बन रहा है। अप्रैल महीने में घोषणा 4 अंक जो राहु का अंक है। जो षड्यंत्र  का कारक भी है। बीजेपी का 1 अंक बनता है। 13वें व्यक्ति 1 + 3 = 4 अंक राहु का अंक ग्रहण योग। 15वें 1 + 5 = 6 अंक शुक्र का अंक। शुक्र दैत्य गुरु है। शुक्र एक तरफ ही देखता है। 1 अंक सूर्य का शत्रु अंक है। पंडित डोगरा ने कहा कि भाजपा के नए अध्यक्ष को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। केतु के अंक का बार-बार आना कोई शुभ संकेत नहीं है। डॉ. बिंदल पार्टी के 15 वें अध्यक्ष बने। 1 + 5 = 6 अंक जो शुक्र का अंक है। जहां अध्यक्ष अपनी तेज से संगठन को जोड़ने की कोशिश कर सकते है, परन्तु 5 अंक का बार-बार आना द्विजन्मा योग बना रहा है। जो कहीं न कहीं संगठन में कोई अंतर्विरोध दे सकता है। कुछ नेता अपनी अपनी  प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ेंगे। जिसके करना गुटबाजी उभर कर आ सकती है। उन्हें योजनाबद्ध तरीके से चलना होगा। भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का 3 अंक है। वहीं 23 अप्रैल का 2+3=5 अंक बुद्ध का अंक 3 अंक 5 अंक का शत्रु अंक है। अध्यक्ष का पूरा समय निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। डॉ. बिंदल का 3 अंक है जो गुरु का अंक है। 15वें अध्यक्ष 1 + 5 = 6 अंक जो शुक्र का अंक है। शुक्र व गुरु आपस में शत्रु है। जो संगठन में ही विरोध करवा सकते हैं। 24 अप्रैल, 2023 कोई प्रदेश के अध्यक्ष ने अपना पदभार संभाला। 2 + 4 = 6 अंक जो शुक्र का अंक है। शुक्र स्त्री का कारक है। स्त्रियों के करना परेशानियां दे सकता है। अध्यक्ष के मूलांक 3 का 6 अंक शत्रु अंक है। जो शुभ संकेत नहीं है। किसी स्त्री के कारण कोई संकट खड़ा हो सकता है। बाकी सर्वज्ञ तो ईश्वर है। 

------------------