*एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पर्दा उठाएगी फोरेंसिक टीम*
चंबा जिले के पांगी के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत की गुत्थी का राज अब धर्मशाला से आने वाली फोरेंसिक टीम सुलझाएगी। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम का सहारा ले रही है। फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से चंबा बुलाया गया है। टीम चंबा पहुंच चुकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट पहले मेडिकल कॉलेज में रखे मां और बेटे के शव को देखेंगे। इसके बाद फोरेंसिक टीम मामले का पता लगाने के लिए पांगी रवाना होगी। जहां पर मृतकों के गांव और घर में पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। फोरेंसिक टीम के साथ डीएसपी चंबा अभिमन्यु भी साथ जाएंगे। चार दिन पहले पांगी निवासी वेद व्यास की 19 साल की लड़की ने चंबा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। जिसका प्रेरणा संस्था ने चंबा में अंतिम संस्कार किया। जबकि दूसरी लड़की अभी तक मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है। जब वह वीरवार को वापस पांगी अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी प्यार देई फंदे पर झूल रही थी। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो घर के अंदर वेद व्यास के 18 वर्षीय बेटे प्रेम जीत का कंकाल मिला। जिसे देख लग रहा था कि उसकी मौत काफी दिन पहले हो चुकी थी। लेकिन शव को घर में ही रखा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस परिवार का गांव के अन्य लोगों के साथ कोई मेल जोल नहीं था। प्यार देई स्वयं अपने परिवार का इलाज करती थी। वह खुद को देवी का गुर कहती थी। मामले को अंधविश्वास और जादू-टोने के साथ जोड़ा जा रहा है। डीएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि पांगी में एक परिवार के तीन लोगों की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। शनिवार को फोरेंसिक टीम पांगी में जाकर इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें