बुधवार, 31 अगस्त 2022

नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति विभाग ब्लाक नाचन के चेयरमैन केसरी लाल ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है

 नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति विभाग ब्लाक नाचन के चेयरमैन केसरी लाल ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है

नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसरी लाल ने ठोकी अपनी दावेदारी।


पूर्व विधायक टेकचंद डोगरा के बाद वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में आता केसरी लाल का नाम।



कांग्रेस पार्टी के विभिन्न अहम पदों पर पिछले 25 वर्षों से कर चुके हैं काम।



शीर्ष नेतृत्व से टिकट मिलने पर शत-प्रतिशत नाचन से सीट जिताने का दावा।



कई बार प्रत्याशी के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में दायर कर चुके आवेदन।


BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर।


हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति विभाग ब्लाक नाचन के चेयरमैन केसरी लाल ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इस संदर्भ में केसरी लाल ने हिमाचल कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह के समक्ष के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। केसरी लाल पिछले लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं और कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर लंबे समय से काम करते आए हैं। पंचायती राज में भी प्रधान पद पर रहकर अपनी सेवाएं समाज में दे चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रह चुके  और पूर्व  मुख्य संसदीय सचिव टेक चंद डोगरा के साथ मिलकर राजनीतिक क्षेत्र में खासा अनुभव रहा है । इस बात को मद्देनजर रखते हुए पार्टी की मजबूती को एक नई दिशा की ओर ले जाने का माद्दा रखते हुए केसरी लाल ने नाचन विधानसभा क्षेत्र से अपने टिकट को लेकर दावेदारी जताई है । इससे पहले भी कई बार केसरी लाल विधानसभा के चुनावों के मद्देनजर अपनी दावेदारी को लेकर टिकट मांग चुके हैं। वर्तमान में टेक चंद डोगरा की आयु अधिक होने की सूरत में उनके बाद वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में विधानसभा क्षेत्र से ऊर्जावान और दूरगामी सोच रखने वाले केसरी लाल का ही नाम आता है। जोकि विकास के नाम पर पंख लगा सकते हैं।नाचन से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता केसरी लाल के अगर जीवन वृतांत के ऊपर नजर दौड़ाई जाए तो राजनीतिक दृष्टिकोण से केसरी लाल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस मंडी में कोषाध्यक्ष जिला मंडी कांग्रेस सेवा दल में जिला संगठन मंत्री वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी मंडी से सचिव वर्तमान में विधानसभा नाचन से अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन के पद पर अपने से पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदान करते आए हैं। इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं में अपनी स्थानीय  ग्राम पंचायत में भी प्रधान पद पर विराजमान होकर राष्ट्रपति महोदय से अपने कार्यकाल के दौरान निर्मल ग्राम पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा संगठन के प्रति कठिन मेहनत भाईचारा ईमानदारी सच्चाई एकजुटता मधुर भाषी सरल स्वभाव रिश्तेदारी विशेष उपलब्धियों के गुण केसरी लाल में कूट कूट कर भरे हैं। विधानसभा चुनावों के लिए भी इससे पहले तीन से चार बार कांग्रेस के प्रत्याशी के कवरिंग कैंडिडेट रहे हैं। पार्टी के निर्देशानुसार में पार्टी के मान सम्मान को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने अपना नाम कई बार विधानसभा चुनाव में वापस भी लिया है। जिसके चलते कई बार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन हुई है। मंडी जिला में नाचन ही एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र उस दौर में उभर कर आया था ।जब यहां पर मात्र कांग्रेस का ही राज हुआ करता था। इसके अलावा पार्टी हित में कार्य करते हुए वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी से भी अनुरोध किया गया। यदि किसी कारणवश पूर्व विधायक प्रत्याशी पार्टी की सहमति नहीं बनती। तो केसरी लाल को विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए दिया जाएगा। पिछले 25 वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य क्षेत्र में व्यापक जनाधार है और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जाता है और आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष के समक्ष पेश करते हुए विधानसभा क्षेत्र से टिकट को लेकर अपनी दावेदारी जताई है।इस संदर्भ में नाचन विधानसभा क्षेत्र से केसरी लाल के आवेदन पत्र को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के दलों के नेता अग्रणी संगठनों सामाजिक संस्थाओं महिला मंडल युवा मंडल पंचायती राज संस्थाओं ने भी अपना समर्थन अनुमोदन के लिए पेश किया है। जिसमें मुख्यतः पूर्व पीसीसी सदस्य लाल सिंह राणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष टेक सिंह राघव धनीराम पितांबर ठाकुर दीवान चंद कृष्ण ठाकुर श्रवण सिंह हरीश शर्मा प्रताप राणा दयाराम वीरेंद्र कुमार हरि सिंह ठाकुर दुनीचंद शिवलाल लालाराम राजेंद्र कुमार चेतराम ठाकुर कृष्ण लाल श्याम लाल महेंद्र ठाकुर जंग बहादुर पुष्प सैनी शंकर बिहारी रणजीत सिंह रीता देवी लियाकत अली टेकचंद मनसा अली खान दयावंती ठाकुर मीना देवी मीरा देवी छांगुर अमृता देवी पंकज चौधरी यशोदा देवी नाग देवी संतराम ठाकुर जगत राम जगदीश नायक मान सिंह ठाकुर शारदा देवी ज्ञान चंद शर्मा प्रकाश चंद परियाराम शोभाराम शर्मा सेवक राम राजकुमार खेमचंद चमन लाल संजय कुमार शर्मा धर्म सिंह ठाकुर हेतराम सहित विभिन्न जिला परिषद पंचायती राज संगठन विभिन्न पंचायतों के प्रधान उपप्रधान वार्ड सदस्य और तमाम समाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन केसरी लाल के प्रति देते हुए हिमाचल कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपना अनुमोदन प्रेषित कर के नाचन विधानसभा क्षेत्र से केसरी लाल को टिकट देने की 2022 के विधानसभा चुनाव में पैरवी की है ताकि नाचन के विकास को पिछले 15 दशकों से जो पिछड़ा है । उसको विकास के पंख लग सके। केसरी लाल ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनको टिकट देकर आशीर्वाद देता है तो वह शत-प्रतिशत दावे के साथ नाचन से कांग्रेस की सीट जीतकर विधानसभा में आएंगे। और नाचन विधानसभा क्षेत्र से आम जनता की सेवा करेंगे । जो कि वर्तमान में पिछले 10 सालों से विकास को लेकर तरस कर रह गया है। वर्तमान में नाचन विधानसभा क्षेत्र मंडी जिला का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरा है। जहां पर तमाम तरह के समुदाय के लोग रहते हैं और उनका जीवन बसर कांग्रेस पार्टी के बैनर तले ही गुजर बसर होकर आगे संभव हो पाया है और यह एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जो कि उपचुनाव में भी सांसद प्रतिभा सिंह को रिकॉर्ड मतों से लीड देकर विजय बनाने में अपना रोल अदा कर चुका है।



अपने ही पेपर खुद ही चेक कर रहे विद्यार्थी कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप

 अपने ही पेपर खुद ही चेक कर रहे विद्यार्थी कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप 

महाविद्यालय में खुद के पेपर खुद चेक कर रहे विद्यार्थी कॉलेज के अन्य विद्यार्थीयों ने आरोप लगाया 

 जब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक पेपर चेक करने के ₹19 मिलते हैं फिर भी पेपर चेकिंग के लिए इतना ढीलापन क्यों पेपर चेकिंग की वीडियो वायरल


दिनांक 31-08-2022

बुधवार


*तेलका कॉलेज के भ्रष्ट का कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ खुला मोर्चा*


BHK NEWS HIMACHAL

विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा आज महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा पेपर चेकिंग के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन से पैसे के लिए जाते हैं लेकिन वास्तव में व पेपर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा चेक करवाए जा रहे हैं जिसका प्रूफ छात्रों के पास है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पिस्सु संगठन एनएसयूआई द्वारा भ्रष्ट कर्मचारियों का संरक्षण किया जा रहा है तथा विद्यार्थियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक पेपर चेक करने के 19 रू दिए जाते हैं फिर भी प्राध्यापक पेपर चेक करने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं यह घटना निंदा का विषय है

राजकीय महाविद्यालय तेलका जिला चंबा एक ग्रामीण महाविद्यालय है जहां पर विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीण विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने  लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा भोले भाले विद्यार्थियों को ठगने का काम किया जा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पेपर चेकिंग प्रक्रिया को गुप्त रखा जाता है लेकिन दूसरी तरफ हम देखेंगे तेलका महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा पेपर चेक किए जाते हैं जो कि शर्म का विषय है विद्यार्थियों के पास पुख्ता सबूत है जब से पूर्व प्रधानाचार्य के स्थानांतरण के बाद महाविद्यालय की व्यवस्था चरमरा चुकी है महाविद्यालय की शक्तियों को अपने राजनीतिक हितों के लिए प्रयोग किया जा रहा है  यह प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही है तथा काफी छात्रों का भविष्य खराब करने का प्रयास  महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है यह गरीब विद्यार्थियों के साथ अन्याय है तथा जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय प्रशासन के साथ बात करने के लिए जाते हैं तो उनके द्वारा जो भी लोग मामले में संलिप्त हैं उन लोगों के द्वारा कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं अतः हम प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं

बाइट विकास शर्मा और बायलर विडियो



फोरलेन समन्वय समिति पधर-मंडी की मांगो का समर्थन करता हे: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच, हिमाचल प्रदेश

 

फोरलेन समन्वय समिति पधर-मंडी की मांगो का समर्थन करता हे: भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच, हिमाचल प्रदेश


  

आज दिंनाक 31 अगस्त को फोरलेन समन्वय समिति पधर-मंडी  के किसानों ने भूमि अधिग्रहण में मनमाने मुआवजे के खिलाफ सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर मंडी में रैली का आयोजन किया गया और अपना मांग पत्र जिलाधीश केमाध्यम से माननीय रास्ट्रपति को दिया गया जिसका भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच, हिमाचल प्रदेश, अपना पूरा समर्थन करती हे कयोंकि सरकार दुवारा  किसानों को अंधेरे में रख कर जमीन अधिग्रहण का मुआबजा कम करने के आरोप लगाया और प्रस्तावित फोरलेन में किसानों को लगभग अलग-अलग केटेगरी के रेट पर भूमि का मुआवजे  का अवार्ड कर दिया गया है जो किसानों के गले नहीं उतर रहा है, मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने सरकार से मांग की  हे सरकार भूमिअधिग्रहण कानून 2013 को लागु किया जाये और  किसानों को बाज़ार भाव का अधिकतम रेट के साथ फेक्टर-2 पर चार गुणा मुआवजा दिया जाये। किसानों से अपील की जाती हे की प्रस्तावित 5 सितम्बर 2022 को जिला स्तर पर होने बाले प्रदर्शन में शामिल होकर किसानों की भूमिअधिग्रहण की उचित मांगो को लागु करवाने में अपनी भूमिका अदा करे I



मण्डी सदर से कांग्रेस पार्टी की तरफ से एन. के. पंडित ने भी ठोकी विधान सभा चुनावों की ताल :- पंडित

 मण्डी सदर से कांग्रेस पार्टी की तरफ से एन. के. पंडित ने भी ठोकी विधान सभा चुनावों की ताल :- पंडित


 BHK NEWS HIMACHAL


कांग्रेस पार्टी के कर्मठ सक्रिय कार्यकर्त्ता तेज तर्रार नेता अक्षर मीडिया की सुर्ख़ियों में चर्चा में रहने वाले, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस के जिला मण्डी मीडिया इंचार्ज, राहुल प्रियंका गाँधी सेना के हिमाचल प्रदेश के सह मीडिया इंचार्ज, आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रिय मीडिया इंचार्ज एन. के. पंडित ने भी अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करके मण्डी सदर से हिमाचल के विधान सभा चुनावों में अपनी ताल ठोकते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला को अपना आवेदन भेज दिया है !



गौरतलब है कि एन. के. पंडित ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी वर्ष 2003 में भी हिमाचल विधान सभा का चुनाव लड़ा था ! उन्होंने वर्ष 2003 में बिलासपुर सदर से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ चुनाव लड़कर अच्छे खासे वोट बिलासपुर सदर से लेकर जगत प्रकाश नड्डा जी को हराने में कड़ी टक्कर देते हुए अहम भूमिका अदा की !



अगर वर्तमान की बात करें तो हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों और मीडिया चर्चा में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पंडित का मण्डी सदर में अच्छा खासा जनाधार है क्योंकि एन. के. पंडित मण्डी शहर में पिछले 25 वर्षों से टैक्स एक्सपर्ट की सेवाएं देते हुए एक मजबूत और चर्चित चेहरा बन चुके है ! 

एन. के पंडित ने मीडिया से जानकारी साँझा करते हुए स्पष्ट कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान मुझ पर विश्वास करती है तो वो मण्डी सदर से भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते है उन्होंने कहा कि वो पिछले 25 वर्षों से छात्र राजनीति से लेकर अब तक सक्रिय है भाजपा को कैसे पटकनी देनी है वो पूरा तजुर्वा रखते हैं !



आज SFI मंडी महाविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।



आज SFI मंडी महाविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।


 

एसएफआई ने मांग उठाई की महाविद्यालय के अंदर लगभग 7,000 के करीब छात्र पढ़ाई करता है लेकिन प्रशासन छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने में असफल रहा है। जिसकी वजह से छात्रों को मंडी में महंगे किराए के कमरे ले कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। और छात्रों को आर्थिक तथा मानसिक तौर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है SFI ने मांग उठाई की सभी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए।



एसएफआई कैंपस प्रधान विक्रांत सचिव निखिल ने मांग उठाई कि महाविद्यालय कैंपस के अंदर हर रोज छात्रों को बस पास बनाने के लिए बस स्टैंड में भटकाना पड़ता है लेकिन प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है और न ही अपनी ओर से कोई पहलकदमी करने को तैयार है ताकि छात्रों को थोड़ी राहत दी जा सके। एसएफआई ने मांग उठाई की कैंपस के अंदर  स्थाई बस पास काउंटर की सुविधा दी जाए ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़कर बस पास बनाने के लिए बस स्टैंड में लंबी कतारों में न खड़ना पड़े। एसएफआई ने मांग उठाई की जल्द से जल्द छात्रों की मांग को मानते हुए बस पास काउंटर कैंपस के अंदर स्थापित किया जाए।



 इसके साथ एसएफआई ने मांग उठाई की कैंपस के अंदर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरा जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके।इसके अलावा शौचालय की सफाई, महाविद्यालय में पार्किंग की सुविधा न होना और उससे उत्पन होने वाली दिक्कतों को भी प्रमुखता से प्रशासन के सामने रखा गया। 

एसएफआई ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द से जल्द इन मांगों को लेकर सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आने वाले समय के अंदर एसएफआई आंदोलन के अंदर जाएगी।



*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक को सौम्पा ज्ञापन* *परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर करने की उठाई मांग* *बीएड के रेगुलर छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए 5वर्षों का समय देने की उठाई मांग*




*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक को सौम्पा ज्ञापन*


*परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर करने की उठाई मांग*


*बीएड के रेगुलर छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए 5वर्षों का समय देने की उठाई मांग*

_


BHK NEWS HIMACHAL

31 अगस्त 2022

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार दोपहर को कुलपति महोदय को ज्ञापन सौम्पा गया | विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग कि शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द विवि प्रशासन समाधान करे |




इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि बीएड की परीक्षा जो कि 25 सितम्बर को होने जा रही है उसकी तिथि को आगे बढ़ाया जाए | उन्होंने कहा कि उक्त दिन शोध की प्रवेश परीक्षा भी है | बहुत से छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा है लेकिन उस दिन बीएड की परीक्षा होने के कारण वो छात्र असमंजस की स्थिति में हैं | इसीलिए छात्र हित को देखते हुए बीएड की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि छात्र शोध की प्रवेश परीक्षा में भाग लें सकें | 




अपनी दूसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि बीएड के रेगुलर छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 5 वर्षों का समय दिया जाए | 



अपनी तीसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितता को दूर किया जाए | बीते कई वर्षों से विवि प्रशासन परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं कर पा रहा है । स्नातक के अलावा स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सेज केे परिणाम समय पर घोषित न होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है | विवि प्रशासन का छात्रों के प्रति ऐसा रवैया कहीं न कहीं उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है | 




आकाश ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में इन मांगों के ऊपर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा | 





 ___


मंगलवार, 30 अगस्त 2022

कांग्रेस पार्टी की तरफ से एन. के. पण्डित ने भी विधान सभा चुनावों में ठोकी ताल !

 कांग्रेस पार्टी की तरफ से एन. के. पण्डित ने भी विधान सभा चुनावों में ठोकी ताल !


BHK NEWS HIMACHAL

कांग्रेस पार्टी के कर्मठ सक्रिय कार्यकर्त्ता तेज तर्रार नेता, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन, आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीट मीडिया इंचार्ज, राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज, हमेशा चर्चा और मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाले, एन. के. पंडित ने भी अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करके मण्डी सदर से हिमाचल विधान सभा के चुनावों में अपनी ताल ठोकते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला को अपना आवेदन पत्र भेज दिया ! गौरतलब है की एन. के. पंडित ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी वर्ष 2003 में भी चुनाव लड़ा था ! उन्होंने वर्ष 2003 में बिलासपुर सदर से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ विधान सभा का चुनाव लड़कर अच्छे खासे वोट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी ! अगर वर्तमान की बात करे तो हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों और मीडिया चर्चा में रहने वाले एन. के. पंडित का मण्डी सदर में अच्छा खासा जनाधार और राजनीतिक पकड़ है, अगर मण्डी सदर से कांग्रेस पार्टी एन. के. पंडित को योग्य उम्मीदवार समझकर उन पर अपना भरोसा करती है तो वे दम ख़म के साथ मण्डी सदर से भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते है !



धर्मपुर में क़ायम परिवारराज से भाजपा कार्यकर्ता ही हैं घुटन के शिकार-भूपेंद्र भाजपा मंडलाध्यक्ष ने परिवारराज बताई त्यागपत्र देने बजह!

 धर्मपुर में क़ायम परिवारराज से भाजपा कार्यकर्ता ही हैं घुटन के शिकार-भूपेंद्र

 भाजपा मंडलाध्यक्ष ने परिवारराज बताई त्यागपत्र देने बजह!



BHK NEWS HIMACHAL

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कहने के लिए एक विधायक चुने गए हैं लेकिन हक़ीक़त में यहां पर उनका परिवारराज कायम हो गया है।जिसके बारे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लंबे समय से मंत्री पर परिवारराज क़ायम के आरोप लगाती रही है लेकिन अब इसकी पुष्टि भाजपा धर्मपुर मण्डल के अध्यक्ष पूर्ण चन्द के त्यागपत्र देने से हो गयी है जिसमें उन्होंने मंत्री की तानाशाही औऱ परिवारराज  के चलते कार्यकर्ताओं को घुट घुट कर काम करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। यही नहीं यहां पर मंत्री के बेटे और बेटी के अलावा किसी दूसरे कार्यकर्ता का कोई महत्व नहीं है।सूत्रों की मानें तो भाजपा मंडलाध्यक्ष पूर्ण चन्द मंत्री के बेटे के परोपकार माने जाते हैं और उन्हें टिकट देने के पक्षधर हैं जो मंत्री और उनकी बेटी को बड़े दिनों से रास नहीं आ रहे थे।माकपा नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में देखने को तो भाजपा के संगठन की कई कमेटियां बनाई जाती हैं लेकिन ये सब कमेटियां मंत्री और उनके परिवार का स्तुतिगान करने का काम करती हैं और उन्हें हार पहनाने और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए ही इस्तेमाल किये जाते हैं।यही नहीं मंत्री का बेटा जो किसी सरकारी ओहदे पर नहीं है उसे मंत्री के दबाब में हर सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि बनाया जाता है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कल संधोल केंद्रीय विद्यालय में दस जमा एक कक्षा शुरू करने के लिए भी आज मंत्री के बेटे को मुख्यातिथि बनाया गया था।यही नहीं गत माह जब धर्मपुर में भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सेंट्रल स्कूल का शुभारंभ करना था जो किसी कारणवश वहां नहीं आये तो उस दिन भी मंत्री पुत्र को मुख्यातिथि बना दिया गया था।यहीं नहीं हालात ये हो गए हैं कि मंत्री के अलावा उनका बेटा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए समांतर गतिविधियां करता है तो दूसरी तरफ उनकी बेटी अपनी टीम के माध्यम से काम कर रही है जबकि भाजपा से जुड़े कर्यकर्ताओं ,पँचायत प्रतिनिधियों,ठेकेदारों और सरकारी कर्मचारियों को तीन तीन तरह के आदेश जारी होते हैं और उन्हें वे मानने पड़ते हैं। यही नहीं स्थिति ये हो गई है कि बेटे की टीम अलग है और बेटी की टीम अलग हैं और ऐसा भी हो रहा है कि जो कार्यकर्ता बेटी से नाराज़ हो जाता है तो उसे बेटा अपनी टीम में स्थान देता है।इस तरह धर्मपुर में कायम हो रहे इस परिवारराज से अभी परेशान हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने के मूड में हैं।भूपेंद्र सिंह ने घुट घुट कर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस परिवारराज के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें और विपक्षी दलों से इस परिवार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुटता बनाने की अपील की है।



*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का शीघ्र हो निर्माण : हरेंद्र ठाकुर* *एबीवीपी एचपीयू इकाई ने कुलपति को सौम्पा ज्ञापन* *शारीरिक शिक्षा विभाग की विभिन्न मांगों को लेकर सौम्पा ज्ञापन*

 


*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का शीघ्र हो निर्माण : हरेंद्र ठाकुर*


*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने कुलपति को सौम्पा ज्ञापन*


*शारीरिक शिक्षा विभाग की विभिन्न मांगों को लेकर सौम्पा ज्ञापन*



BHK NEWS HIMACHAL

30 अगस्त 2022

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार दोपहर को कुलपति महोदय को ज्ञापन सौम्पा गया | विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग कि शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द विवि प्रशासन समाधान करे |



खेल गतिविधि के प्रांत संयोजक हरेंद्र ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि विवि प्रशासन विवि परिसर में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम एवं जिमनेजियम का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण करे |उन्होंने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें सिर्फ जरुरत सही प्रशिक्षण एवं उपयुक्त संसाधनों की है | इसीलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि विवि में जल्द से इंडोर स्टेडियम एवं जिमनेजियम की उचित व्यवस्था की जाए |


अपनी दूसरी मांग को लेकर हरेंद्र ने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग व शारीरिक शिक्षा निदेशालय और युवा कार्यक्रम को नवीनतम प्रशिक्षण उपकरणों से सुदृढ़ करा जाए |



अपनी तीसरी मांग को लेकर हरेंद्र ने कहा कि विवि के खेल मैदान में पीने के पानी की, बेसमेंट के कमरे, शौचालय की मुरम्मत  एवं बरसात के पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था की जाए |


अपनी चौथी मांग को लेकर हरेंद्र ने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा निदेशालय एवं युवा कार्यक्रम में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए |



अपनी पाँचवी एवं अंतिम मांग को लेकर हरेंद्र ने कहा कि विवि में खेल जगत की जानी मानी हस्तियों की समय समय पर व्याख्यान एवं संगोष्ठी करवाई जाए ताकि विवि के छात्र उन हस्तियों के जीवन से प्रेरणा लें सके | 



हरेंद्र ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में इन मांगों के ऊपर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा | 





 

भडयाल ‍चडंयाल में बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर बिजली चली जाती है ‌

भडयाल ‍चडंयाल में   बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है  थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर  बिजली चली जाती है ‌


BHK NEWS HIMACHAL

 बल्ह में हाल में जो बिधुत मंडल नेरचौक में सरकार ने लोगों को  समर्पित किया है उसका स्वागत किया जाता है और साथ में जो बैहना नगर निगम  के क्षेत्र को गागल सैक्शन के भडयाल में मिलाया जायेगा तो  विभाग के आला अधिकारियों से व हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ‌ठाकुर जी से आग्रह है कि जो बैहना में फिल्ड के विधुत ‌कर्मचारी वहां पर तैनात है उनको बैहना में ही  रहना दिया जाये   कहीं विभाग के आला अधिकारी बैहना के  क्षेत्र में  भडयाल के   फिल्ड के कर्मचारी को वहां का कार्य  सौंप दे  पंचायत समिति सदस्य भडयाल-चंडयाल के  परमा नंद आजाद ने कहा कि विभाग ऐसा न करके बैहना नगर निगम के क्षेत्र को  भडयाल में  मिलाते समय वहां पर तैनात फिल्ड कर्मचारी को भी साथ ले ताकि भडयाल में तैनात फिल्ड कर्मचारियों को बैहना‌ में भी जाना पड़े  पंचायत समिति सदस्य परमा नंद आजाद ने कहा कि एक तो पहले ही भडयाल ‍चडंयाल में   बिजली की बार-बार लोगों को समस्या होती है  थोड़ी सी हवा व आसमान खराब हो जाने पर  बिजली चली जाती है ‌ और भडयाल का  क्षेत्रफल बहुत ही दुर-दुर  तक      मौवीसेरी से नीचे तक है एक तो पहले ही भडयाल ‍चडंयाल में फिल्ड कर्मचारियों की कमी है बैसे तो पुरे बल्ह में ही कर्मचारियों की बहुत ही कमी है  परंतु आये दिन भडयाल ‍चडंयाल में बिजली की बार-बार बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है और  साथ में  पंचायत समिति सदस्य भडयाल-चंडयाल  के परमा नंद आजाद ने कहा कि  जो भडयाल ‍चडंयाल में बिजली की तारों को डाला गया है उनको बहुत ज्यादा सालें‌ हो गई है विभाग उनकी स्थिति को देखते हुए बदलकर नयी बिजली की तारों को डलवाने का एस्टीमेट तैयार कर के सरकार को भेजे ताकि लोगो को बार-बार बिजली का चले जाने की समस्या से निजात मिल सकेंगी पंचायत समिति सदस्य। परमा नंद आजाद ने कहा कि विभाग जरूर इस मांग को ध्यान में रखते हुए इस ओर कदम उठाए ‌‌गे



सोमवार, 29 अगस्त 2022

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि संुदरनगर के विधायक का कर्मचारियों के लिए पौने पांच साल बाद प्रेम उमड़ा है

 हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि संुदरनगर के विधायक का कर्मचारियों के लिए पौने पांच साल बाद प्रेम उमड़ा है



BHK NEWS HIMACHAL

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि संुदरनगर के विधायक का कर्मचारियों के लिए पौने पांच साल बाद प्रेम उमड़ा है। उन्होेने कहा कि संुदरनगर में कर्मचारियो में डर पैदा किया जा रहा है। जबकि कुछ कर्मचारी तो भाजपा के एजेंट बने हुए है। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने संवैधानिक जिम्मेदारी समझे और राजनीतिक कार्यक्रमोंमें हिस्सा लेने से बचे। 

संुदरनगर में जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के जाने का समय आ गया है और कर्मचारी मिलन के कार्यक्रम की याद आ गई है। कर्मचारियों को दबाव बना कर कार्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्होंने हैरानी जताई कि संवैधानिक पदों पर कार्यरत कर्मचारी राजनीतिक मंचो पर बुलाकर स्वार्थ सिद्धि की पूर्ति के लिए नाकाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर तिखा हमलो करते कहा कि अब जाने का समय आ गया है तो जाने की तैयारी करें। 

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिस तर्ज पर शिमला में हो रहे प्रदर्शन के दौरान अपनी भड़ास कर्मचारियों परसरेआम निकली है। उसी से उनका कर्मचारियों के प्रति प्रेम जागीर हुआ था जिस तरह से मुख्यमंत्री ही नहीं इनके मंत्री तथा विधायक तक संतुलन खो कर भडकने लगे है। 

उससे सरकार का कर्मचारी वर्ग के प्रति नियत साफ हो गई है। प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक सत्ता के नशे में चूर है। सरकार ने साढ़े चार साल तक कर्मचारी को अनदेखी की और अब कर्मचारी प्रेम उमड़ पड़ा है। जिसे प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है। इसका हिसाब विधानसभा चुनाव में चुकाने की तैयारी की गई है।



लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

  लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी  में  राष्ट्रीय खेल दिवस  मनाया गया


BHK NEWS HIMACHAL

लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी  में  राष्ट्रीय खेल दिवस  मनाया गया जिसमें क्लास नर्सरी से क्लास दसवीं तक के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई  गयीं   जिसमें एक्स सर्विसमैन श्री बोधराज  जी इस राष्ट्रीय खेल दिवस के मुख्य अतिथि रहे दिन की शुरुआत प्रधानाचार्यश्री बलदेव की भाषण  से शुरू हुई उन्होंने बचों  को राष्ट्रीय  खेल दिवस को मनाने  के उदेश्य के  विषय मे बताया  और मेजर  ध्यानचंद  के विषय  मे भी बताया की क्यों उन्हें हॉकी का जादूगर कहां गया और साथ  ही मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर भी प्रकाश डाला।और साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि जी का भी स्वागत किया कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारी स्कूल को दिया तत्पश्चात स्कूल में बहुत सारी खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें स्प्रिंट  रेस , फ्रॉग रेस ,बैलून रेस , बनाना रेस, स्पून रेस  

आदि प्रियोगिताये  कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक करवाई  गयीं  और कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक हाउसवाइज प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें वॉलीबॉल वो लंगडी रेस प्रमुख रहे वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद व अब्दुल कलाम हाउस के बीच में हुआजिसमें अब्दुल कलाम हाउस विजयी  रहा

स्कूल के प्रधानाचार्य ने इन सभी बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए इन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही मुख्य अतिथि जी ने भी इनका भरपूर सहयोग व हौसला बढ़ाया



डबल इंजन की भाजपा सरकार का रोजगार देने का बड़ा झूठ आया सामने। हटाओ संघर्ष समिति के महासचिव निक्का राम ने किया खुलासा। बोले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हाइड्रो प्रोजेक्ट बग्गी को चलाने में फिसड्डी हुए साबित।

 डबल इंजन की भाजपा सरकार का रोजगार देने का बड़ा झूठ आया सामने।



हटाओ संघर्ष समिति के महासचिव निक्का राम ने किया खुलासा।


बोले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हाइड्रो प्रोजेक्ट बग्गी को चलाने में फिसड्डी हुए साबित।






सुंदर नगर।

सिल्ट हटाओ संघर्ष समिति के महासचिव निक्का राम का कहना है कि  हिमाचल प्रदेश की भोली-भाली जनता के सामने डबल ईंजन की भाजपा सरकार का रोजगार संबंधी बड़ा झूठ सामने आया । जिसमे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर हिमाचल प्रदेश में बनने वाली दो परियोजनाओं के माध्यम से 4300 लोगों को रोजगार मिलने की बात की गई है। 

गौरतलब है कि यह एग्रीमेंट वर्ष 2018 में किए गए हैं और 2022 का अंत आ गया है तथा इन पर अभी तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका है । जबकि इन्हे पूर्ण करने की अवधि 2 1/2 वर्ष है । 



भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड के साथ बग्गी हाइड्रो निर्माण को बनाने में 40 वर्ष तक इकरारनामे के अनुसार हिमाचल सरकार फेल हुई है इसमें दो बार शांता कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं, दो बार प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री रहे हैं और अंतिम बार जयराम ठाकुर जिनके कार्यकाल में 40 वर्ष की अवधि पूरी हुई मुख्यमंत्री है भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड से इकरारनामा वर्ष 2019 में वर्तमान जयराम सरकार ने साईन किया और लोगों का ध्यान हटाने झूठ बोलकर गुमराह किया कि अब यह प्रोजेक्ट भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड बनाएगी क्यूंकि हिमाचल सरकार इस निर्माण कार्य को करने में समर्थ नहीं है । ऐसा करके शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, जयराम सरकारों ने हिमाचल की जनता को 1600 करोड़ का नुकसान तो किया और जब तक यह निर्माण पूरा नहीं होगा भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड यह नुकसान करता रहेगा । बीएसएल प्रोजेक्ट भारत सरकार के सहयोग से पंजाब ,हरियाणा, राजस्थान सरकारों के सहयोग से वर्ष 1977 से उत्पादन करने लग गया है और बग्गी हाइड्रो प्रोजेक्ट जो उस समय 10 करोड़ में आसानी से निर्माण किया जा सकता था वर्तमान में भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड 284.87 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाने की बात कर रहा है जिससे यह निर्माण कार्य जो मात्र 10 करोड़ से निर्मित होना था वह 284 करोड़ से निर्माण में लगभग भारत सरकार को 275 करोड़ का सीधा सीधा अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा । इकरारनामा वर्ष 2019 में हुआ और 3 वर्ष के अंतराल में अबतक कार्य शुरू नही हो सका जबकि पूर्ण करने की अवधि मेहज 2 1/2 वर्ष रखी गई है । वाह री डबल ईंजन की भाजपा सरकार तेरा ये हाल कौन अब विश्वास करेगा और हिमाचल प्रदेश का यह घाटा कैसे पूरा किया जाएगा तथा आगामी 70 वर्षों तक जो घाटा हिमाचल की भोली भाली जनता होगा उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा । हिमाचल प्रदेश की जनता सरकार की इस नाकामी को कभी नहीं भुला पायेगी क्यूंकि इस हाइड्रो प्रोजेक्ट निर्माण में न तो कोई भूमि अधिग्रहण का कार्य होना था न ही सड़क निर्माण का कार्य होना था और न हीं कोई मंजूरी कहीं से अपेक्षित थी जबकि बिजली उत्पादन हेतु दो मेगावाट व इससे अधिक उत्पादन वाली जलविद्युत परियोजनों के लिए हिमाचल सरकार बार बार पिछले 40 वर्षों में प्रार्थना पात्र मांग रही है और ढेर सारी सुवधायें मुहैया करवाकर पूर्ण करवा रही है तब भी इस कार्य की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया ।   



मंडी जिला के सरकाघाट में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा

 मंडी जिला के सरकाघाट में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा



BHK NEWS HIMACHAL


मंडी जिला के सरकाघाट में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और विभिन्न खेलों में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। यहां सोमवार को स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल डीसी चौहान के नेतृत्व में तमाम स्टाफ के सदस्यों स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान एचसी बनयाल और अन्य सदस्यों ने फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। डीसी चौहान का कहना है कि सुंदर नगर से यह शारीरिक शिक्षकों मैं मान सिंह ठाकुर बॉक्सिंग कोच सहित अन्य पीईटी के अथक प्रयास और स्टाफ के सहयोग से बच्चे खेलों में आए दिन नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और यह स्टाफ और बच्चों की मेहनत का ही फल है कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में खिताब जीता अपने नाम की है । जो कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। बच्चों ने स्कूल का नाम जिला भर में रोशन किया है और आगे चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। उन्होंने आशा जाहिर की है कि यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सुंदर नगर की टीम विभिन्न इवेंट्स में अपना जिला की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी और वहां पर भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने खेलकूद प्रतिभा का प्रदर्शन करके दिल जीत कर अवश्य ही जिले की झोली में पदक डालेगी।









सर्वजन संरक्षण समिति, हिमाचल प्रदेश द्वारा नशावृत्ति और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान

सर्वजन संरक्षण समिति, हिमाचल प्रदेश द्वारा नशावृत्ति और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान 



 BHK NEWS HIMACHAL

 सर्वजन संरक्षण समिति, हिमाचल प्रदेश द्वारा नशावृत्ति और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के तहत् सुन्दर नगर नगर के निहरी क्षेत्र  की ग्राम पंचायत कांडीवाडी की  बैठक प्रधान नेत्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। समिति प्रदेश सलाहकार अमर सिंह राघवा सुन्दर नगर इकाई से सेवक राम और दिले राम ने बैठक को संबोधित किया। इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में अमर सिंह राघवा ने मुख्यत: नशा निवारण केंद्र सिविल अस्पताल के साथ खोलने, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने और नशा माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण बंद करने की मांग उठाई । इसके अलावा सभी जनों को जन जागृति के दौरान जनता से नशावृत्ति की चपेट में फन्स चुके नौजवानों की पहचान न छुपाने और  नशावृत्ति को एक बीमारी की तरह देखने व इसका ईलाज करवाने की पहल करने और नशे के अवैध धंधे में लिप्त लोगों को इस धंधे से बाहर निकलने बारे अपील करने और उन पर योजनवध तरीके से सामाजिक दबाव बनाने बारे चर्चा की। इसके अलावा पंचायत के विकास और असुविधाओं की चर्चा भी की गई। सेवक राम ने भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी दी व गरीबों को कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित जनों ने सर्वसहमति से नशावृत्ति और नशा माफिया के खिलाफ जन जागृति अभियान शुरू करने के लिए 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी प्रधान धर्मीला देवी,  सचिव बोध राज, उपप्रधान डिम्पल, सह सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष कलावती व सदस्य ममता, आशा, शुकरी, राजकुमारी, सरिता,संती देवी, उमावती,बसंती देवी, कमली देवी, मीना कुमारी, दिमेश्वर लाल, गंगा राम , राज कुमार, पारस राम, केशव राम, कुंदन लाल, सोभा देवी, और नेत्र सिंह को चुना गया। यह कमेटी ग्राम पंचायत में वार्ड











एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है

एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है



BHK NEWS HIMACHAL

 एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की अनुशासन समिति के भेदभावपूर्ण निर्णयों पर एनएसयूआई भड़क गई है । अनुशासन समिति द्वारा महाविद्यालय में वॉल राइटिंग के लिए एनएसयूआई को मात्र तीन बोर्ड जबकि दूसरे संगठन को ग्राउंड की पूरी रिटेनिंग वॉल देने का फैसला किया है । जिससे अनुशासन समिति के फैसले पर उंगलियां उठना शुरू हो गई है । एनएसयूआई इकाई ने अध्यक्ष अतुल ठाकुर की अध्यक्षता में प्राचार्य महोदय से मिलकर अनुशासन समिति के इस फैसले पर नाराजगी जताई ।



एनएसयूआई के कैंपस महासचिव अनित जसवाल ने कहा कि अनुशासन समिति द्वारा कॉलेज में एबीवीपी को बढ़ावा दिया जा रहा है और एक ही संगठन के पक्ष में फैसले किए जा रहे है जो कि निंदनीय है । अनुशासन समिति द्वारा कॉलेज में वॉल राइटिंग के लिए एक संगठन को मात्र तीन बोर्ड और दूसरे संगठन को पूरी खेल मैदान की दीवार देने का फैसला किया गया है जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है । उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति द्वारा एनएसयूआई के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसे एनएसयूआई सहन नहीं करेगी । एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस फैसले को बदला  जाए तथा दोनो संगठनों को बराबर स्थान उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा कॉलेज में वॉल राइटिंग को बैन किया जाए ।




राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय संकल्प शिविर जिला कुल्लू के जिला संयोजक चंदरसेन ठाकुर की अध्यक्षता में मनाली में एक और दो सितंबर को होगा सम्मेलन में भिन्न भिन्न पंचायत प्रतिनिधि चुने

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय संकल्प शिविर जिला कुल्लू के जिला संयोजक चंदरसेन ठाकुर की अध्यक्षता में मनाली में एक और दो सितंबर को होगा सम्मेलन में भिन्न भिन्न पंचायत प्रतिनिधि चुने 



BHK NEWS HIMACHAL

 राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का दो दिवसीय संकल्प शिविर जिला कुल्लू के जिला संयोजक चंदरसेन ठाकुर की अध्यक्षता में मनाली में एक और दो सितंबर को होगा सम्मेलन में भिन्न भिन्न पंचायत प्रतिनिधि चुने हुए लोग संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे सम्मेलन के मुख्यातिथि प्रदेश संयोजक दीपक राठौर जी और राष्ट्रीय स्तर से प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे सम्मेलन की देखरेख और आयोजन में रामरतन शर्मा प्रदेश महासचिव और मनाली के ब्लॉक संयोजक भगत राम जी देखेंगे इस दो दिवसीय संवाद संकल्प शिविर में स्थानीय नेतृत्व की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी यह जानकारी ठाकुर हीरापाल सिंह ने जो मंडी लोकसभा क्षेत्र के कुल्लू मंडी के भी प्रभारी है अब तक बारह जिलों में से दश संकल्प शिविर आयोजित हो चुके है केंद्र और प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से बेरोजगारी और महंगाई के विषयो पर असफल हो चुकी आज कांग्रेस के हाजी नेता जो बगावत दिखा रहे है क्या उनकी सता में तो भागीदारी रही संगठन में भी रही आजगंधी परिवार की वजह से आप सभी के पहचान बनी है उसी ही को आप उल्लाहाना देने में लगे है दुखद चिंतनीय अविश्वास नीयाई और भाजपा के हाथो कठपुतली बनकर खेल रहे हो क्या राज्यसभा सरकारी हैंगल के लालच काम के साथ गदारी राष्ट्र के साथ गद्दारी पार्टी और परिवार से गद्दारी नहीं कर रहे देशद्रोही बोलने वालो के साथ उनके हाथो में खेल रहे हो



मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज नाबार्ड जिला मंडी के डीडीएम राकेश द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

 मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज नाबार्ड जिला मंडी के डीडीएम राकेश द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।



BHK NEWS HIMACHAL

मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज  नाबार्ड जिला मंडी के डीडीएम राकेश द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। मानव सेवा  ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. आर.  बंसल ने डी.डी.एम राकेश  जी को गुलाब देकर स्वागत किया व सॉल देकर  सम्मानित किया | इस बैठक में मुख्य जिला प्रबंधक श्री राकेश , हिमाचल प्रदेश राज्य  सहकारी बैंक  चतरोखडी के प्रतिनिधि श्री स्वारू राम Executive Assistant और श्री मुकेश कुमार Senior FSM  और ऐन .जी. ओ. के. स्टाफ के साथ जे. एल. जी. के सदस्य उपस्थित रहे |


नाबार्ड जिला प्रबंधक  ने बताया कि   इस बैठक में प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गयी जिसमे मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी आर बंसल जी ने बताया कि मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 13 जे .एल .जी को बैंक के साथ लिंकेज करवाया गया है जिसकी बैंक शाखा के अनुसार सुचना पी ऍम आई सी की बैठक में रखी गई  जिसमे नाबार्ड जिला प्रवन्धक श्री राकेश ने जे एल जी की महिलाओ को संवोधित करते हुए नाबार्ड की चल रही लाभान्बित योजनाओ के बारे में अबगत करवाया  व पशु पालन गतिविधियों हेतु जे. एल. जी. व के. सी. सी .के तहत लोन बनाने पर जोर दिया उन्होंने भूमिहीन कृषको को जे एल जी के माध्यम से के सी सी लोन से जुड़ने का सुझाव भी बैठक में रखा | बैंक प्रतिनिधि श्री स्वारू राम ने महिलाओं को प्रधान मंत्री बिमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना , अटल पेंशन योजना, किसान  क्रेडिट कार्ड ,तथा ए टी ऍम कार्ड के वारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जे एल जी की करीब 10 महिलाए उपस्तिथ रही  उन्होंने मुर्गी पालन, कृषि, सिलाई-कढ़ाई, और कलीरे बनाने आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की चर्चा की गई तथा जे एल जी के सदस्यों ने बैठक में अपने विचार साँझा किये।




सुंदर नगर में लगाया नि:शुल्क ई. एन.टी. रोग चिकित्सा शिविर

 सुंदर नगर में लगाया नि:शुल्क ई. एन.टी. रोग चिकित्सा शिविर



BHK NEWS HIMACHAL

सुंदर नगर में लगाया नि:शुल्क ई. एन.टी. रोग चिकित्सा शिविर। मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदर नगर में आज ई . एन. टी.रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया !यह शिविर डॉक्टर जगदीश शर्मा जी के द्वारा किया गया! जिसमें 45 बुजुर्गों के कानो को मशीन द्वारा जांचा गया।और बहरेपन की पर्सेंटेज के बारे में बताया गया।और डॉक्टर जगदीश शर्मा जी ने यह भी बताया कि जिन बुजुर्गों के कानो में जो भी समस्या है, उन्हें दवाइयों के नुस्खों के बारे में जानकारी दी।सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके खानपान, स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूक करवाया । इस शिविर में मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी.आर.बंसल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जगदीश कुमार, दुर्गाराम, याकूब खान, रोशन लाल, कमला देवी ,सुंदरी देवी, मथुरा देवी,नंद लाल, द्रोमती देवी, सकीना, प्रबंधक भीमा देवी, स्टाफ नर्स कमलेश कुमारी , स्वयं सेवक मनी राम ,सुरेंद्र कुमार भी शामिल रहे।









राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा में खुशी का माहौल

राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा में खुशी का माहौल 



BHK NEWS HIMACHAL

 राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा में खुशी का माहौल राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला नौलखा के भवन फोरलेन में जाने से छात्रों व अध्यापकों के लिए जहां विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थी वहीं पर विद्यालय के कर्मठ अध्यापक रोशन लाल शास्त्री की कड़ी मेहनत से भूमि का चयन किया। भूमि संरक्षण विभाग से विद्यालय के नाम भूमि करवाने के बाद प्रक्रिया पूरी हो गई। विद्यालय के नाम इंतकाल भी हो चुका है और भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसए सुंदर नगर के कनिष्ठ अभियंता को डाइट मंडी से विद्यालय का नक्शा अति शीघ्र बनाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय भवन बनाने के आदेश होने के बाद अध्यापकों और छात्रों में खुशी का माहौल बना है। इस खुशी पर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की ओर से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका राधा सेठी ने रोशन लाल शास्त्री को टोपी व माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी शबनम सैनी ने शॉल देकर सम्मानित किया। खुशी के इस माहौल में विद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया इस उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण चंद अधीक्षक कुशाल, चमन, पंचायत सचिव चौक, विद्यालय के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक अध्यापक देवी सिंह, माध्यमिक विद्यालय और से मंजू लता, दया कुमारी, कन्हैया लाल, माया देवी, कमला देवी, निक्का राम, निर्मला देवी, मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय से द्रोपती, जया, दिला राम वर्मा ललित पराशर आदि अनेक वशिष्ठ लोग उपस्थित रहे