नागचला बनी विजेता, एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया। एबीवीपी की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयी हुई नागचला की टीम। नागचला की टीम ने एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।
नागचला बनी विजेता, एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।
एबीवीपी की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयी हुई नागचला की टीम।
नागचला की टीम ने एस.पी.यू मंडी की टीम को हराया।
BHK NEWS HIMACHAL
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत के माध्यम से एबीवीपी सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 11 जनवरी को संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नागचाला की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री टेक चंद जी उपस्थित रहें एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल ठाकुर जी उपस्थित रहे। इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि एवं वशिष्ट अतिथि का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि टेक चंद जी ने अपने भाषण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने पुराने अनुभव को कार्यकर्ताओ से साझा किया। टेक चंद जी ने जनता से विश्व में बढ़ रही पानी की समस्या पर चिंता करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई एवं खेलो भारत आयाम को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की टीम ने पंडोह की टीम को 25-20, 25-20 से हराया दूसरे सेमीफाइनल में नागचला की टीम ने बी एस एफ (कोटली) की टीम को 25-21, 26-24, 25-17 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करी।
फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि टेक चंद जी ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। फाइनल मुकाबले में नागचला की टीम ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की टीम को 25-20, 15-25, 25-23, 25-21 के स्कोर से मात दी।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 6100 रुपए की धनराशि दी एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 4100 रुपए की धनराशि दी। मुख्य अतिथि ने एक बार फिर विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं को सफल टूर्नामेंट हेतु शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें