सुंदर नगर में फूंका बिजली बोर्ड के एमडी का पुतला।
सुंदर नगर।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड ईम्पलाइज यूनियन सुन्दरनगर युनिट ने आज दिनांक 05.01.2024 को भोजन अवकाश के दौरान मुख्य अभियन्ता जनरेसन के कार्यालय के बाहर युनिट प्रधान कनव राणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों दो लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एमडी का पुतला फूंका गया। मीडिया प्रभारी घनश्याम ठाकुर ने बताया कि बिजली बोर्ड के 52 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि समस्त विद्युत कर्मचारियों व पेशनरों को लगातार चार दिन हड़ताल करने के वावजूद भी सैलरी व पेशन उपलब्ध नहीं हो पाई है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी काफी लम्बे समय से बिजली बोर्ड में स्थायी निदेशक की मांग कर रहे हैं कर्मचारियों ने बोर्ड की वितिय स्थिति के लिए प्रबंधन की गलत नितियों व फैसलों को जिम्मेदार बताया है जिसके परिणाम स्वरूप बिजली बोर्ड में कर्मचारियों को उनका मासिक वेतन व अन्य भत्तों की अदायगी समय पर नहीं हो पा रही है। यूनियन पुरानी पेशन वहाली को लेकर काफी समय से प्रदेश सरकार और बोर्ड मेनेजमेन्ट के समक्ष अपनी बात करती आ रही है बोर्ड प्रबंधन की नाकामियों की बजह से आज दिन तक पुरानी पेशंन बहाली की नोटीफीकेशन तक नही हो पाई ओर न ही कोई नतीजा सामने आया। इसका बिजली बोर्ड कर्मचारी और अभियन्ता और पेशनर पुरी तरह से विरोध करते है और मांग करते है कि बिजली बोर्ड के वर्तमान स्वरूप व ढांचे से छेड़ छाड़ न की जाये। इस विरोध प्रर्दशन में युनियन के पूर्व उप महामन्त्री श्री जगमेल सिह ठाकुर, राज्य संगठन सचिव श्री संदीप जंम्बाल, युनिट सचिव श्री रमेश शर्मा और पेंशनर के सचिव सोहन सिह चौहान व प्रधान ई० के० एस० जंम्बाल ने भाग लिया और कर्मचारियों को एक जुट रहकर आगामी समय में संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें