गुरुवार, 11 जनवरी 2024

* *नशा छोड़ खेल का रुख करें युवा:* *राजेश कपूर* **एबीवीपी वल्लभ राजकीय महा विद्यालय मंडी इकाई द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।* * *पडडल मैदान में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू।*

 

 *नशा छोड़ खेल का रुख करें युवा:* *राजेश कपूर* 


 **एबीवीपी वल्लभ राजकीय महा विद्यालय मंडी इकाई द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।* 

 *पडडल मैदान में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू।* 




BHK NEWS HIMACHAL 

आज 11 जनवरी 2024 को एबीवीपी  वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आरंभ पडडल मैदान, मण्डी में किया गया। एबीवीपी हर बर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। इस बर्ष वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई द्वारा 11 जनवरी से 12 जनवरी तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री राजेश कपूर जी एवं वशिष्ट अतिथि चिराग ठाकुर जी* ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


इकाई अध्यक्ष समीर ठाकुर जी  ने स्वागत भाषण हेतु मुख्य अतिथि एवं सभी टीमों का स्वागत किया।


 *कार्यक्रम के वशिष्ट अतिथि चिराग ठाकुर  जी* ने खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया और खिलाड़ियों से आग्रह किया की वे खेल भावना को ध्यान में रख कर खेलें। उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा पखवारा के रूप में बनाती हैं इसी कड़ी में मंडी महाविद्यालय इकाई के द्बारा कबड्डी का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ।


 *मुख्य अतिथि श्री राजेश कपूर जी* ने अपने भाषण में युवाओं को नशे से दूर एवं नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं के बीच बढ़ रहे नशे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी जीत, मेडल एवं ट्रॉफी खेल भावना से बड़ी भी होती। 


 *अंत में मुख्य अतिथि ने रिबन काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।* टूर्नामेंट का पहला मैच नैनतुंगा और मंडी के बीच खेला गया जिसमें नैनतुंगा विजेता रही । जिसके पश्चात कबड्डी 7 और जे० एम० के० के बीच खेला गया जिसमें कबड्डी 7 विजेता रही । टूर्नामेंट का फाइनल 12जनवरी  को पड्डल मैदान, मण्डी में आयोजित होगा। 









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें