फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

तरौर स्कूल में उपजे विवाद को लेकर उपनिदेशक से मिलेगा एससी एसटी कर्मचारी संघ

 गोहर(राकेश)



तरौर स्कूल में उपजे विवाद को लेकर उपनिदेशक से मिलेगा एससी एसटी कर्मचारी संघ



गोहर(राकेश)



यह बात अनुसूचित जाति/ जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ और अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार समिति की संयुक्त रूप से बग्गी में हुई बैठक में कही गई । बैठक में कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव दर्शन लाल व सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज ने कहा कि तरौर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे को समझाने को लेकर हुई बात को इतना तूल देना शिक्षक व प्रबुद्ध समाज के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है ।कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने वाला माना जाता है।

जबकि पाठशाला में बेवजह ऐसे विषय को उछालना शिक्षक समाज की गरिमा के खिलाफ है । कहा कि बार बार  ऐसा अनावश्यक तूल देना दूसरे स्कूलों में अव्यवस्था पैदा करेगा । इसके साथ वहां पढ़ने वाले अबोध बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले असर को लेकर आम जनता व प्रबुद्ध लोगों को चिंता करनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने प्रधानाचार्या से हुई वार्ता के अनुसार कहा कि उन्हें अनुसूचित जाति से संबंधित होने के कारण इस तरह से टारगेट की जा रहा है।

जिसके चलते आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर बनाए जा रहे दबाव से वे खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है ।  कहा कि जल्द संघ का प्रतिनिधिमंडल उपनिदेशक से मिलकर इस मामले के सभी पहलुओं  पर बात करेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें