फ़ॉलोअर

शनिवार, 23 अगस्त 2025

हमीरपुर: साईं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषव ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में, प्रिंसिपल ने दी बधाई

 हमीरपुर: साईं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषव ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में, प्रिंसिपल ने दी बधाई




हमीरपुर।

साईं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल कलंझडी देवी स्थित खरोह के छात्र रिशव ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने रिशव ठाकुर का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिशव ठाकुर के पिता राजेंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि माता सुमन देवी ग्रहणी है रिशव ठाकुर निवासी सराहकड तहसील व जिला हमीरपुर से संबंध रखते हैं और बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार है और जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण करके रिशव ठाकुर ने अपने बौद्धिकता का परिचय दिया है और अपने माता-पिता का क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है और स्कूल के दूसरे छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है। स्कूल प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने स्कूल के अन्य बच्चों को भी रिशव ठाकुर से पढ़ाई के क्षेत्र में प्रेरणा लेकर इस तरह से आगे बढ़ने और अपने स्कूल में माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया है और कहा कि बच्चों को विद्यार्थी जीवन में ही अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करने चाहिए और सच्ची लगन के साथ बच्चे अगर विद्यार्थी जीवन में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करेंगे। तो मंजिल अवश्य प्राप्त होगी। आज का दौर कंपटीशन का दौर है और हर कदम-कदम पर कंपटीशन देखने को मिल रहा है। इसलिए बच्चों को अपने आप को वर्तमान के परिवेश की पढ़ाई के माहौल को देखकर तैयार करने का उन्होंने आह्वान किया और कहा कि बच्चे सोशल मीडिया में अपना समय बर्बाद ना करके अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर फोकस करें और जो भी पढ़ाई के दौरान छोटी-छोटी कठिनाइयां आ रही है। उनका समय पर ही अपने शिक्षकों के साथ चर्चा करके  डाउट्स को क्लियर करें ताकि आगे चलकर बड़ी कक्षा में बच्चों को कोई भी परेशानियां पेश न आ सके।



मंगलवार, 19 अगस्त 2025

डॉ. रोनित ठाकुर ने पहले प्रयास में पास की एफएमजीई परीक्षा भारत की सबसे कठिन लाइसेंस परीक्षा पास कर हिमाचल का नाम किया रोशन।

 डॉ. रोनित ठाकुर ने पहले प्रयास में पास की एफएमजीई परीक्षा


भारत की सबसे कठिन लाइसेंस परीक्षा पास कर हिमाचल का नाम किया रोशन।




सुंदरनगर मंडी।


कुछ लोगों की सफलता की यात्रा लंबी पढ़ाई और मेहनत से तय होती है, लेकिन मंडी जिला के सुंदर नगर के चमुखा पंचायत के पढेर निवासी डॉ. रोनित ठाकुर की राह और भी कठिन थी । एक वैश्विक महामारी, युद्ध का मैदान और ऐसी परीक्षा, जिसे पास करना देश के डॉक्टरों के लिए भी बड़ी चुनौती माना जाता है।

हाल ही में हुई फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ामिनेशन (FMGE) में 37,207 अभ्यर्थियों में से केवल 7,452 ही पास हो पाए। यानी महज़ 18% की पासिंग दर, जो पिछले सत्र के लगभग 30% से काफी कम है। यह अब तक के सबसे कठिन FMGE सत्रों में से एक माना गया। कई उम्मीदवार इसे पास करने के लिए सालों तक, 2–3 बार से लेकर 10 बार तक प्रयास करते हैं। ऐसे में, रोनित का इसे पहले ही प्रयास में पास करना उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्ष की मिसाल है।



रोनित ने अपनी मेडिकल पढ़ाई की शुरुआत यूक्रेन के माईकोलाइव स्थित पेत्रो मोहिला ब्लैक सी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से की। COVID-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं और पाबंदियों के बीच पढ़ाई जारी रखी। फिर, 2022 की शुरुआत में यूक्रेन में युद्ध छिड़ गया। लगातार 3–4 दिनों तक गोलाबारी और सायरनों की आवाज़ के बीच गुज़रते हुए। अंततः उन्हें और अन्य छात्रों को सुरक्षित भारत लाया गया।

बहुत से लोग यहीं हार मान लेते, लेकिन रोनित ने अपने सपने को टूटने नहीं दिया। उन्होंने जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी स्थित काकेशस यूनिवर्सिटी में स्थानांतरण लिया और वहाँ अपनी पढ़ाई पूरी कर फरवरी 2025 में MBBS की डिग्री हासिल की।रोनित के अनुसार



“महामारी ने सहनशक्ति की परीक्षा ली और युद्ध ने हमारे साहस की। मैंने ठान लिया था कि कोई भी बाधा मुझे डॉक्टर बनने से नहीं रोक सकती। FMGE को इसके सबसे कठिन सत्र में पास करना, वर्षों की मेहनत और परिवार, शिक्षकों व शुभचिंतकों के अटूट सहयोग का परिणाम है,” रोनित ने गर्व से कहा।

उनके पिता सुरजीत कुमार जो कि बीबीएमबी स्कूल सलापड से प्रवक्ता के पद से सेवा निवृत हैं और माता सुनीता भल्ला जोकि मेडिकल कॉलेज नेरचौक से नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के पद से सेवानिवृत है और वर्तमान में अभिलाषी यूनिवर्सिटी में एमपीएचडब्ल्यू विभाग में एचओडी के पद पर सेवारत है, ने बेटे की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि हमें हमेशा विश्वास था कि चाहे जीवन में कितनी भी मुश्किलें आएं, रोनित अपने लक्ष्य तक ज़रूर पहुंचेगा।

FMGE पास करने के बाद, डॉ. रोनित ठाकुर अब भारत में अनिवार्य इंटर्नशिप शुरू करेंगे, जहाँ वे अपने समुदाय की सेवा न केवल चिकित्सा कौशल से बल्कि उस करुणा, साहस और धैर्य से करेंगे, जो उनकी इस अद्भुत यात्रा ने उन्हें सिखाया है।

रोनित का बड़ा भाई कुनाल ठाकुर सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक करने के बाद जीरकपुर में एक कंपनी में मार्केटिंग के पद पर सेवारत है।