फ़ॉलोअर

रविवार, 8 अगस्त 2021

72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या साथ लाना होगा दोनों डोज वाला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

 *Shravan Navratri : आज से श्रावण नवरात्र, पाबंदियों के बीच होंगे मां के 




*72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या साथ लाना होगा दोनों डोज वाला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट*


प्रदेश में आज से श्रावण माह के गुप्त नवरात्र शुरू हो रहे हैं। सोमवार से मंदिरों में आने वाले लोगों को नो मास्क, नो दर्शन की पॉलिसी लागू हो जाएगी। अब अगर शक्तिपीठों में देवी-देवताओं के दर्शन के लिए आना है, तो मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके साथ ही 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। बता दें कि श्रावण माह के इन नवरात्र पर चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, श्री नयनादेवी व चामुंडा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हंै। सरकार के आदेशों पर सभी जिला उपायुक्तों ने मंदिरों में नो मास्क, नो दर्शन जैसे नियमों को सख्ती लागू कर दिया है। मंदिर परिसर में पुलिस जवान की टीमें भी तैनात रहेंगी।


इसके साथ ही प्रदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा के साथ ही पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। बता दें कि हर साल इन मेलों के दौरान चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, श्रीनयनादेवी और चामुंडा देवी मंदिर में पड़ोसी राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की आंशका जताई जा रही है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश की शक्तिपीठों में नौ अगस्त से शुरू होने जा रहे श्रावण अष्टमी मेलों में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या दोनों डोज का वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। (एचडीएम)


*शुभ हैं ये नवरात्र*


आचार्य मस्तराम का कहना है कि श्रावण माह में आने वाले यह नवरात्र लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभ माने जाते हंै। उन्होंने कहा कि जो देवी-देवताओं की विशेष अराधना करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है।


*नाकों पर कई विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी*


एसडीएम और तहसीलदारों को नाकों पर कोविड-19 ड्यूटी के लिए विभिन्न विभागों से कर्मियों की तैनाती के लिए प्राधिकृत किया गया है। इन अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें