फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अगस्त 2021

Corona Update: हिमाचल में आज 134 पॉजिटिव, 118 हुए ठीक

 

 

Corona Update: हिमाचल में आज 134 पॉजिटिव, 118 हुए ठीक

प्रदेश में आज तक 3505 की गई जान, 1229 एक्टिव मामले


Corona Update: हिमाचल में आज 134 पॉजिटिव, 118 हुए ठीक


 

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे नहीं उतर रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 134 कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घटों में कोरोना के चलते किसी की भी जान नहीं गई है। आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 118 पहुंच गया। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के दो लाख 06 हजार 161 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें दो लाख 01 हजार 388 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में आज दिन तक 3505 कोरोना संक्रमित की जान जा चुकी है। प्रदेश में मौजूदा समय में 1229 एक्टिव मामले (Active Case) सामने आ चुके हैं।


किस जिला से कितने मामले आए सामने

हिमाचल के चंबा जिला में आज 33 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। इसी तरह से मंडी में 25, कुल्लू में 13, सोलन में 12, बिलासपुर में 11, कांगड़ा में 11, ऊना में 11, शिमला (Shimla) में 7, लाहुल स्पीति में 7 और हमीरपुर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे आगे मंडी जिला रहा। मंडी में आज 35 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं कांगड़ा (Kangra) में 19, चंबा में 19, शिमला में 15, हमीरपुर में 11, बिलासपुर (Bilaspur) में 8, कुल्लू में 5, सिरमौर में 3, सोलन में 2 और ऊना में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 5806 कोरोना के सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें 110 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Sample Report Positive) पाई गई है। इसी तरह से 5631 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 65 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।



 


कांगड़ा में कोविड टीकाकरण के लिए 88 केंद्र किए स्थापित

धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला में सोमवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 88 टीकाकरण केंद्र स्थापित (Vaccination Center set up) किए जाएंगे इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, धीरा, दारोह, गढ़, फरेड, कुराल डाडासिबा ब्लॉक के डाडासिबा, स्वाना, घिओरी सुनहेत, रक्कड़, प्रागपुर, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रेहन, रे, राजा का तालाब, खटियार, बरोत-बनाल गंगथ ब्लॉक के गंगथ, रिन्ना, जसूर, कोपरा, भलून, गनोह, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, सलियाना, बनुरी, कंडवाड़ी, मनियारा, चंदपुर, बगोड़ा, सिद्धपुर, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा, बडूखर, थापकोर, शेखूपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के देहरा, खुंडियां, मझीन, घल्लौर, अंब पठियार, बग्गी, थिल, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, मोलग, उतराला, बीड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के सेराथाना, बलधर, घोड़ब, जदरांगल, सिद्धबाड़ी, कोठियां, वडोह, नरवाना खास, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के कुठेड, तालियां, सिद्धपुर, सोलधा, चंदुआ, घार जरोट, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, नागनपट, रैत, सकोह, मैक्लोडगंज, दरिणी, डढम्ब, भटेच, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, भेरी, जगरूपनगर, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, सनोरा, दाड़ी, रसुंह, तियारा, इच्छी, और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।


ऊना में 24 केंद्रों पर आज 18 प्लस का होगा कोविड टीकाकरण

ऊना। सोमवार 2 अगस्त को जिला के 24 केंद्रों पर 18 प्लस श्रेणी में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, जीपीएस बसदेहड़ा, आरएच ऊना, एचएससी नंगड़ां, एचएससी भरमौत, एचएससी प्रोईयां, एचएससी सैली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी पंजावर, समनाल पंचायत घर, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री कॉलेज दौलतपुर, जीपीएस लोअर भंजाल, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा नंगल जरियालां, रावमापा अम्बोटा, रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा, रावमापा सलोहबेरी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला संघनई में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन (covid vaccine) का टीका लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें