फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 सितंबर 2021

आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ

 आठ साल में नियमित किया जाए जलरक्षक संघ


BHK NEWS Mandi

  आज जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटर के सदस्य राकेश शर्मा महामंत्री अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश से मिला और अपना मांग पत्र सौंपा जलरक्षक संघ चार साल से एक ही प्रमुख मांग करता आ रहा है ।कि अ

उनको नियमित अवधि का समय 12 साल से घटाकर 8 साल किया जाए और उन्हें उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाए ।

   जिस पर राकेश शर्मा ने कहा कि आपकी मांगें उचित है और हम पुरा प्रयास करेंगे कि आपकी सालों की अवधि को कम किया जा सके और सबके वेतन को बढ़ाया जाए और उसके बाद जिला सचिव मंडी L S ठाकुर से भी जलरक्षक संघ मिला और उन्हें भी अपना मांग पत्र दिया ।


 जलरक्षक संघ के सदस्य का कहना है कि हमने करोना काल में भी अपनी जान कि प्रवाह न करते हुए बिना अवकाश के भी अपनी सेवा दी है ।

 बहां मौजूद रहे सदस्य गोरख सेन , अजीत कुमार ,ज्वालु राम , 

  ललित कुमार, घनश्याम ठाकुर , पुष्प राज



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें