फ़ॉलोअर

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी ने आज उपायुक्त मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

 भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी ने आज उपायुक्त मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि


BHK NEWS Himachal

 ललित चौहान मंडी :- 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या करने की घटना से पूरा देश क्षुब्ध है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा "टेनी" के बेटे और उसके गुंडे साथियों ने जिस बेखौफ तरीके से यह कातिलाना हमला किया वह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की एक गहरी साजिश दिखाता है। अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की भूमिका बना चुके थे। यह संयोग नहीं कि उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ लट्ठ उठाने और हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं।


इस घटना से यह साफ हो जाता है संवैधानिक पदों पर बैठे यह व्यक्ति अपने पद का उपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाता के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा के लिए कर रहे हैं। यह कानून, संविधान और देश के प्रति अपराध है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के मुताबिक हम आपसे मांग करते हैं कि: 


1. केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत अपने पद से बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दायर किया जाए।

2. मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा "मोनू" और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

3. इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी द्वारा की जाय।

4. संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरवाल, कोषाध्यक्ष अजय वैद्य, सदर अध्यक्ष वेद कुमार, अंकुर शर्मा, उपेंद्र, विपन, पांकीकिरण, अनिल आदि ने हिस्सा लिया।

BHK NEWS Himachal YouTube Channel Subscribe Now



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें