फ़ॉलोअर

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

मंडी में आम आदमी पार्टी यूथ विंग की बैठक सम्पन हुई

 मंडी में आम आदमी पार्टी यूथ विंग की बैठक सम्पन हुई 




आज जहाँ मंडी में भाजपा की नामांकन रैली थी बही आम आदमी पार्टी प्रदेश यूथ विंग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल की अध्यक्षता में सम्पन हुई । जिसमें प्रदेश जे बी टी अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर को प्रदेश कार्यकारी संघठन मंत्री नियुक्त किया गया । साथ ही प्रदेश में पार्टी का प्रचार प्रसार ओर मजबूत कैसे करे इन सभी विषय पर चर्चा की गई । हिमाचल में जो दो पार्टी की मिलिझूली सरकार बनाई जाती है उस से भी पर्दा उठाने की जरूरत है । साथ ही पार्टी आने बाली विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई गई । इस बैठक मे बेरोजगारी महगाई बिजली पानी सीमेंट जैसे मुदो पर भी चर्चा की गई । इस बैठक में अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल उपाध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज मीडिया प्रभारी सरक्षण सिंह कार्यकारी संघठन मंत्री अभिषेक ठाकुर उपाध्यक्ष राज कुमार सह सचिव सुरेंदर कुमार सचिव रोहित उपाध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष राहिल सम्याल बाकी सभी पदधिकारी उपस्तित रहे ।



2 टिप्‍पणियां:

  1. देवभूमि हिमाचल निवासियों केवल बीजेपी ही हमारे पक्ष की पार्टी है।कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जहां भी सरकार है हिन्दुओं पर अत्याचार है।इन दोनों मौकापरस्त गिरोहों का खुल कर विरोध करें।नकली किसान या खालिस्तान आंदोलन को ध्यान में रखें।देवभूमि को जेहाद का अड्डा ना बनने दें।केवल बीजेपी।कोरौना काल याद रखें।बीजेपी नहीं होती तो विदेशों वाला हाल होता।बच गए बीजेपी की बदौलत।जय हिन्द।जय हिमाचल

    जवाब देंहटाएं