Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news
we news provide
बुधवार, 17 नवंबर 2021
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेला कमेटी ने महंगाई के खिलाफ आर टी ओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेला कमेटी ने महंगाई के खिलाफ आर टी ओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया
BHK NEWS Mandi Yadvinder
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेला कमेटी ने महंगाई के खिलाफ आर टी ओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें जिस रूप में बढ़ रही हैं उससे आम जनता की आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दामों में में कटौती की है माकपा का मानना है कि यह कटौती ना काफी है तथा यदि सरकारें आम जनता को राहत देना चाहती है तो पेट्रोल और डीजल में लगाई जा रही एक्साइज ड्यूटी को खत्म किया जाए तथा जितने भी प्रकार के कर लगाए जा रहे हैं उन्हें खत्म किया जाए ताकि आम जनता को राहत दी जाए।महंगाई इस वक्त चरम पर पहुंच गई है जांच सब्जियां भी ₹60 से ज्यादा प्रति किलो है और दाले महंगी है, खाने का तेल भी महंगा है ,रसोई गैस का सिलेंडर भी ₹1100 के आसपास पहुंच चुका है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने निर्णय लिया है कि 15 नवंबर से लेकर के 25 नवंबर तक पूरे सदर क्षेत्र में महंगाई के खिलाफ और भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जगह जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएगी और आम जनता को लामबंद करते हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। मार्क्सवादी पार्टी किसानों व प्रभावितों के आंदोलन का पूरा समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है हठधर्मिता छोड़कर एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन लेने की योजना को तुरंत रद्द कर दें। इसके साथ साथ प्रदेश भर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांगों का पार्टी ने पूरा समर्थन किया है । माकपा की मांग है की पूरे जिला में 120 दिन का काम सभी आवेदकों को सुनिश्चित किया जाए और 4 महीने से जिन कामगारों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है उसे भी तुरंत प्रभाव से दिया जाए। आज की इस प्रदर्शन मैं सदर लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल, नेला कमेटी सचिव रीना शर्मा, संतोष,गोपेंद्र, देवेंद्र कुमार, काशी, वेद कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें