शनिवार, 11 दिसंबर 2021

बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा हुई

 बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा हुई





  BHK NEWS 

 भारत की जनवादी नौजवान सभा सदर लोकल कमेटी का सम्मेलन आज ताराचंद भवन मंडी में संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में नौजवान सभा के 30 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा हुई । सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव सुरेश सरवाल ने किया उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। नौजवान पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही है। सरकारें सरकारी क्षेत्र को निजी हाथों में सौंप रही हैं जिस कारण बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ रही है। सरकारें युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हुई है। कोरोना के बाद बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ गई है। युवाओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, यह घटनाएं इसीलिए बढ़ रही है कि पढ़ा लिखा व्यक्ति दर दर की ठोकर खा रहा है उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। आज युवाओं को जाति,धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है जबकि उनके असल मुद्दे बेरोजगारी महंगाई हैं, उनसे ध्यान हटाया जा रहा है। नौजवान सभा पिछले लंबे समय से मंडी में लाइब्रेरी की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रही है। मगर प्रशासन और सरकार कोई इंतजाम नहीं कर पाया है। यदि आने वाले समय में इन मुद्दों को हल नहीं किया गया तो नौजवान सभा उग्र आंदोलन करेगी ।इस सम्मेलन में 9  कमेटी का गठन किया जिसमें भूपेंद्र कुमार को प्रधान, वेद  को सचिव, अंकुर, दीपक उपप्रधान, अनिल, पविंदर को सह सचिव चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें