रविवार, 12 दिसंबर 2021

राजकीय c&v संघ के अध्यक्ष पूरन चंद चौधरी सुन्दर नगर 1के अध्यक्ष ने कहा है जल्द ही c& v अध्यापकों की मुख्य मांगे जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ रखी जाएगी

राजकीय c&v संघ के अध्यक्ष पूरन चंद चौधरी सुन्दर नगर 1के अध्यक्ष ने कहा है जल्द ही c& v अध्यापकों की मुख्य मांगे जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ रखी जाएगी


BHK NEWS

 राजकीय c&v संघ के अध्यक्ष   पूरन चंद चौधरी सुन्दर नगर 1के अध्यक्ष ने कहा है जल्द ही c& v अध्यापकों की मुख्य मांगे जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ रखी जाएगी पूरन चंद चौधरी ने कहा है जैसे ही मुख्यमंत्री मंडी प्रवास पर होगे उनके समक्ष जो c&v अध्यापकों के मुख्य मांग है  23 शिक्षा खंड के कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक  अध्यापकों 23 ब्लॉक के मुख्यमंत्री से मिलेंगे जिसमें c&v  अध्यापकों की जो मुख्य मांगे हैं उसको मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा जिसमें  c&v अध्यापकों की मुख्य मांगे  इस प्रकार से है

1. सभी c& v अध्यापकों को टीजीटी का पद नाम दिया जाए सभी c& v अध्यापक एक ही आरएलपी रूल के तहत भर्ती हुए हैं जिसमें कला एवं शिल्प अध्यापकों शारीरिक अध्यापक भाषा अध्यापकों और शास्त्री अध्यापक सभी c&v अध्यापकों को एक साथ बिना शर्त के साथ टीजीटी का पदनाम दिया जाए जिसमें कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापक  भी B.Ed है कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों को टीजीटी के पद नाम से वंचित नहीं रखा जा सकता है क्योंकि कला एवं शिल्प अध्यापक भी और शारीरिक अध्यापक भी B.Ed है

2. ड्राइंग सब्जेक्ट को छठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक अनिवार्य सब्जेक्ट घोषित किया जाए ड्राइंग सब्जेक्ट के साथ वोकेशनल सब्जेक्ट को ना जोड़ा जाए        

3.नए माध्यमिक (मिडिल) स्कूलों में कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों के पद की पोस्टों को क्रिएट किया जाए

  

पूरन चंद चौधरी ने कहां है की सभी c&v अध्यापकों की नियुक्ति एक ही r&p हुई है इसमें कला एवं शिल्प अध्यापक शारीरिक अध्यापक भाषा अध्यापक और शास्त्री अध्यापक

चौधरी ने कहा है C&V अध्यापकों को दो कैटिगिरिया में नहीं बांटा जा सकता है चाहे c&v अध्यापक B.Ed है या नॉन B.Ed सभी c& v अध्यापकों को एक साथ टीजीटी का पद नाम दिया दिया जाए इससे c&v अध्यापकों को  बिना शर्त एक साथ टीजीटी का पदनाम मिलना चाहिए

चौधरी ने कहां है एक ही स्कूल में एक कैटेगरी में दो पद नाम नहीं हो सकते हैं जिसमें कला एवं शिल्प अध्यापक दूसरा पदनाम टीजीटी कला एवं शिल्प अध्यापक भाषा अध्यापक भाषा अध्यापक टीजीटी और शास्त्री अध्यापक शास्त्री टीजीटी एक ही स्कूल में दो पदनाम नहीं होने चाहिए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें