भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी मंडी ने आज उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी मंडी ने आज उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए । तथा जिस प्रकार की घटना जिला के उपमंडल सुंदरनगर में हुई है। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। शराब माफिया व अन्य नशों के माफिया प्रदेश में सक्रिय है। प्रशासन और सरकार की शय इन माफियाओं के ऊपर है, जिस कारण यह बेखौफ होकर नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं। नौजवान सभा मांग कर रही है कि प्रदेश में शराब के माफिया के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए तथा भांग व चिटटा जैसे नशीले पदार्थों के कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जाए। इन सभी प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए विशेष दल का प्रबंध किया जाए, ताकि जिस प्रकार की घटना सुंदरनगर में हुई है और 7 लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं, इसे रोका जा सके। नहीं तो इस प्रकार की घटनाएं दिन प्रतिदिन प्रदेश में देखने को मिलेगी। यदि सरकार नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तो मजबूरन नौजवान सभा को इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, अजय वैद्य, ज़िला उपप्रधान चेतन ठाकुर, सदर सचिव वेद कुमार, पविंदर कुमार ,पूर्ण इत्यादि ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें