एअरपोर्ट के मुद्दे पर आयोजित अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आज 23 फरवरी को कुम्मी, कठ्याहल और छात्डू गांव में घर-घर जाकर संपर्क बैठकों का आयोजन किया गया
किसानों का बल्ह एयरपोर्ट के मुद्दे पर अधिवेशन 26 फरवरी कन्सा ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा: हिमाचल किसान सभा
BHK NEWS HIMACHAL
Nerchowk
हिमाचल किसान सभा ब बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता 26 फरवरी को कनसा मैदान में सुबह 11:00 बजे किसानों का एअरपोर्ट के मुद्दे पर आयोजित अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आज 23 फरवरी को कुम्मी, कठ्याहल और छात्डू गांव में घर-घर जाकर संपर्क बैठकों का आयोजन किया गया और इसे सफल बनाने के लिए सभी गाँव के किसानो को आमन्त्रित किया गया और पर्चा बांटा गया
बल्ह के किसान पिछले तीन साल से बल्ह की उपजाऊ भूमि व किसानों को बचाने के लिए ब लगातार संघर्षरत हैं ! परंतु हिमाचल की राज्य सरकार लगातार विकास का झुनझुना दिखा कर कांगड़ा हवाई अड्डे की तर्ज पर उपजाऊ भूमि को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने के लिए बहुत उतावली हुई है और प्रस्तावित हवाई अड्डे को ले कर बिना किसानों की सहमति के आगे बढ़ रही है ! ओ एल एस के सर्वे में खारिज होने के बावजूद हमारे मुख्यमंत्री अपनी पुरानी जिद पर अड़े हैं और अब इसे 1050 मीटर उत्तर की ओर खिस्काने की बात की जा रही है जिससे बल्ह का नीचे वाला हिस्सा भी प्रस्तावित हवाई अड्डे की चपेट में आएगा ! बल्ह में हजारों किसान नगदी फसलें उगा कर नौजवान युवाओं के लिए व अपने परिवार पालने के लिए रोजगार पैदा कर रहा है ! जहां एक तरफ सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार मुहैया नहीं करवा रही है वहीं दूसरी तरफ किसान उपजाऊ भूमि में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवारों को पालने में सक्षम है!
हिमाचल किसान सभा ने फैसला लिया है कि 26 फरवरी को कनसा मैदान में 11:30 बजे किसानों का अधिवेशन किया जाएगा और आने वाले समय में किस प्रकार से किसानों व बल्ह की उपजाऊ भूमि की रक्षा की जा सकती है इस पर चर्चा की जाएगी साथ ही भविष्य के लिए संघर्ष की रूपरेखा को बनाया जाएगा ! इस अधिवेशन में किसान सभा के राज्य का नेतृत्वकारी साथी भी शामिल होंगे! बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे! जनसंपर्क अभियान के माध्यम से अधिवेशन को कामयाब करने के लिए आज 23 फरवरी को कुम्मी, कठ्याहल और छात्डू गांव में बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें परसराम, अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा की अगुवाई में साथी प्रेम दास चौधरी, भवानी सिंह, नंद लाल, जोगिंदर वालिया, नंद लाल वर्मा और ने भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें