फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "मेरा हीरो" के पोस्टर का हुआ विमोचन

 बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "मेरा हीरो" के पोस्टर का हुआ विमोचन


सालासर बालाजी मन्दिर प्रांगण, हनुमान सेवा समिति कार्यालय, व स्यानण माता मंदिर (कालकाजी) प्रांगण में हुआ पोस्टर का विमोचन



सालासर - (चूरू) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर बनी सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मूवी "मेरा हीरो" के पोस्टर विमोचन की अगली कड़ी में पोस्टर का विमोचन सालासर बालाजी मन्दिर प्रांगण में मोहनदास जी मन्दिर के पुजारी कमल पुजारी के सानिध्य में व हनुमान सेवा समिति कार्यालय में समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, कमल पुजारी, श्रीकांत पुजारी के सानिध्य में किया गया। वही अगले चरण में चूरू जिलें में स्थित कालका जी (स्यानण) माता मंदिर परिषर में मंदिर के पुजारी दुलीचंद गुजर के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने अभियान के माध्यम से समाज बदलाव में किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में इस अभियान की अत्यधिक आवश्यकता हैं। डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता, लेखक व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी है। इस फ़िल्म में कलाकार शांतनु राज लवानिया, दलीप सीकरवाला, कीर्ति बरार, योगेश वर्मा मोजास, चंद्रप्रकाश शर्मा, जय बरार आदि कलाकारों ने काम किया है जो मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। इस अवसर पर दिलीप पुजारी, अरविन्द पुजारी, योगेश पुजारी व अभियान के संयोजक कवि हरिश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया, फ़िल्म डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी सहित आदि सदस्य महानुभाव उपस्थित रहें। फ़िल्म 4 फ़रवरी को डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जायेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें