प्रदेश में किसानों की जमीन को हथियाने की कोशिश हो रही है, जिसका उदाहरण मंडी बल्ह एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन को सरकार कौड़ियों के भाव खरीदना जा रही है इसके खिलाफ किसान संघर्षरत है
BHK NEWS HIMACHAL
आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य कमेटी की बैठक ताराचंद भवन मंडी में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले हिमाचल प्रभारी मंजीत राठौर विशेष रूप में उपस्थित रही। आने वाले समय में महिला समिति पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करेगी। कल केंद्रीय बजट पेश किया गया, महिला विरोधी है इस बजट के खिलाफ प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन की जाएंगे। मनरेगा के बजट में 35% की कटौती की गई है देश में अधिकतर महिलाएं मनरेगा के तहत कार्य करती हैं इस बजट कटौती से महिलाओं की आर्थिकी के ऊपर गहरा असर पड़ेगा और उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार भी नहीं मिलेगा। डिपो में राशन खराब मिल रहा है इतना कि राशन में चूहे तक निकल रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को राहत देने की बजाए गैस सिलेंडर को ₹1000 कर दिया है। महंगाई भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं सरकार महामारी के दौर में नागरिकों को सस्ता राशन देने में असफल साबित हुई है। प्रदेश में किसानों की जमीन को हथियाने की कोशिश हो रही है, जिसका उदाहरण मंडी बल्ह एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन को सरकार कौड़ियों के भाव खरीदना जा रही है इसके खिलाफ किसान संघर्षरत है। बागवानी और कृषि क्षेत्र में भी जो सब्सिडी दी जा रही थी उसे भी इस सरकार ने खत्म कर दिया है ।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्हें सरकार से जो मदद मिलती थी उसे भी सरकार ने खत्म कर दिया है। महामारी के दौर में बच्चियां शिक्षा से बाहर हो रही हैं। महिला समिति सरकार से मांग करती हैं कि सभी परिवारों को डिपो से 35 किलो राशन सस्ते दाम में दिया जाए। जो परिवार आयकर नहीं देते हैं उन्हें 7500 रुपए दिए जाएं । हिमाचल में महिलाओं के साथ हिंसा प्रतिदिन बढ़ रही है। सरकार इसे रोकने में असफल साबित हुई है एक तरफ सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हैं तरफ उन्हीं बेटियों के साथ अपराधिक घटनाएं भी प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। राज्य कमेटी ने निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में राज्य सम्मेलन मंडी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर की 300 महिलाएं हिस्सा लेगी। यह सम्मेलन जुलाई में किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले, हिमाचल प्रभारी मनजीत राठौर, प्रदेश सचिव फालना चौहान, प्रदेश अध्यक्ष रीना तंवर, जयवंती, विना वैद्य, सीमा आदि ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें