माकपा क्षेत्रीय कमेटी सराज 1लोकल कमेटी की बैठक जंजैहली में नरेंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
BHK NEWS HIMACHAL
आज दिनांक 21 /3/2022 को माकपा क्षेत्रीय कमेटी सराज 1लोकल कमेटी की बैठक जंजैहली में नरेंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला सचिवालय सदस्य महेंद्र राणा उपस्थित थे।उन्होंने पार्टी महासम्मेलन के दस्तावेज की रिपोर्टिंग , देश व प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की । बैठक में सराज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । सराज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है सराज में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरावट आई है। पूरे क्षेत्र में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है ।
अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है ।अगर एक्स-रे अल्ट्रासाउंड मशीन है तो मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर नहीं है ।एक भी स्कूल ऐसा नहीं है जहां पूरे अध्यापक हो। सड़कों की हालत दयनीय है ।समझ नहीं आता सड़क में घढा है या गड्ढे में सड़क है ।मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे हैं लाखों करोड़ों रुपए को कुछ लोग हड़प रहे हैं ।पूरी तरह से अफसरशाही हावी है लोगों को मनरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा है ।यदि किसी को मिल भी रहा है तो पूरा वेतन नहीं मिल रहा है ।मात्र ₹50 वेतन दिया जा रहा है ।पूरे सराज में अव्यवस्था का आलम है आम व्यक्ति परेशान है ।माकपा बैठक में निर्णय लिया गया कि माकपा आने वाले समय में इन तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगी और 2022 में सराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा ने जनता को विकल्प देने का निर्णय लिया है ।माकपा 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जनता के मुद्दों को जनता के बीच में रखेगी और जीतेगी। बैठक में बिहारीलाल, चंद्र सिंह, चूड़ामणि, नरेंद्र रेड्डी, जयवंती, जोगिंदर कुमार, पवन कुमार, भगत राम ,रोहित सहित जिला सचिवालय सदस्य महेंद्र सिंह राणा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें