ब्रह्माकुमारीज सेंटर चौगान सुंदर नगर में शिवरात्रि महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया!
BHK NEWS HIMACHAL
मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद् अध्यक्ष श्री जितेन्द्र शर्मा के साथ नगर परिषद् उपाध्यकक्षा़ श्रीमती रक्षा धीमान, पार्षद श्रीमती चिंता डोगरा, कल्पना वर्मा, कृष्णा जी ने शिरकत की ! स्वागत नृत्य में कुमारी आकांक्षा ने सुंदर प्रस्तुति देकर सब मन मोह लिया ! संस्थान का परिचय देते हुये सुंदर नगर शाखा के वरिष्ठ सदस्य ब्रह्माकुमार कमलेश ने कहा कि यह संस्थान 1936 से मानवता की सेवा मे समरपित है! आज विश्व के 142 देशों में अपने 4500 से अधिक शाखाओं के द्वारा अपने 50 हजार समरपित वहनों तथा लगभग 10 हजार से अधिक समरपित भाईयों, लगभग 10 लाख सदस्यों के साथ मानवता की सेवा में तत्पर है!
इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी नवीना ने आत्मा ओर परमात्मा के ज्ञान पर प्रकाश डालते हुये कहा आत्मा उस परमात्मा की संतान होने के नाते हम सभी मनुष्य आत्माओं को उसकी श्रीमत पर चलना चाहिए! ईसके पश्चात 'राजा बन गया गुलाम' नामक नाटक का मंचन किया गया! जिसमें मैसेज था कि आज आत्मा राजा अपने कर्मेईद्रियों का गुलाम वन गया है! उसके इसके पश्चात ब्रह्माकुमारीज सेंटर सुंदर नगर शाखा इंचार्ज ब्रह्माकुमारी शिखा ने शिवरात्रि रहस्य स्पष्ट करते हुये कहा कि शिवरात्रि हमें वुराईयों, विकारों को छोडने का व्रत लेने संकल्प लेने का संदेश देता है ! शिवरात्रि पर जो भी संकल्प (प्रतिज्ञा) करते हैं वह भोलानाथ शिव जरूर पूरा करता है! फिर एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया! फिर दीप प्रजवलन किया गया तथा केक कटिंग की गई! मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र शर्मा ने मन की एकाग्रता की लिये समय निकालने के लिए आहवान किया! मेडिटेशन एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारी एकाग्रता शक्ति वढती है और हमारी सकारात्मक ऊर्जा संचित होती हैं! उन्होंने ने लौगों को अध्यातम को जीवन में जरूर आत्मसात् करने का आहवान किया! अंत में शिवध्वजारोहण कर शिवध्वज के नीचे सभी ने विशेष प्रतिज्ञा की हम अपने जीवन में बुराईयों का त्याग करेंगें! ईस मौके पर संस्थान से जुड़े सदस्यों के अलावा शहर के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने प्रभु प्रसाद भोजन ग्रहण किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें