*नौजवान सभा का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मंडी में हुआ संपन्न*
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का दो दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर मंडी में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 8 जिलों से 55 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्यतः वर्तमान राजनीतिक स्थिति, युवाओं के समक्ष चुनौतियां, नौजवान सभा का कार्यक्रम और सोशल मीडिया के महत्व के ऊपर बातचीत हुई।
प्रदेश में युवाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया साथ ही प्रदेश में लाखों युवा नौकरी की आस में बैठे हैं, मगर प्रदेश की सरकार लंबे समय से सरकारी भर्तियां निकालने में असफल रही है। जो भी नौकरियां निकली गई है उन्हें कई कारणों से स्थगित किया जा रहा है। कुछ नौकरियां कोर्टों में फंसी हैं, नौजवान सभा का मानना है कि सरकार स्थाई नौकरियों का बंदोबस्त करें और जो नौकरियां कोर्टों में फंसी हैं उन्हें तुरंत बहाल कर युवाओं को रोजगार दिया जाए। आज प्रदेश में हजारों जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी, कॉलेज लेक्चरर और अन्य महकमों में भी पद खाली पड़े हैं। प्रदेश सरकार इन सभी महकमों में स्थाई भर्तियां करने में असफल रही हैं। उल्टा प्रदेश में आउट सोर्स के माध्यम से भर्तियां की जा रही है जो युवाओं के साथ खिलवाड़ साबित हो रही है। उन्हें वहां पर मिनिमम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।
इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद नौजवान सभा ने निर्णय लिया है कि आने वाले विधानसभा सत्र में इन सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी और युवाओं के हकों की लड़ाई को और तेज करेगी। नौजवान सभा का राष्ट्रीय महासम्मेलन 12 से 15 मई को कोलकाता में हो रहा है प्रदेश से भी 10 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रव्यापी जत्था शुरू किया जा रहा है जो कि शहीदे आजम भगत सिंह के गांव से शुरू होते हुए सभी प्रदेशों में जाएगा। हिमाचल में भी यह जत्था 7 मई से लेकर 11 मई तक विभिन्न कोनों में जनता के मुद्दों को उठाते हुए धरने, प्रदर्शन और रैलियां की जाएंगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रदर्शनों और रैलियों के माध्यम से जनता के बीच उजागर किया जाएगा और एक स्थाई रोजगार के लिए नीति बनाने की बात कही जाएगी। रोजगार के बाद पेंशन की सुविधा सबको दी जाए। यह भी प्रमुखता के साथ नौजवान सभा उठाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें