गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

जलशक्ति मंत्री ने किया दलित समाज का निरादर, मुख्यमंत्री लें संज्ञान-निशा देवी

 जलशक्ति मंत्री ने किया दलित समाज का निरादर, मुख्यमंत्री लें संज्ञान-निशा देवी


 BHK NEWS HIMACHAL


यादविंदर: नेरचौक   अंबेडकर जयंती के मौके पर आज संधोल में समारोह आयोजित किया गया जिसमें जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे।लेकिन इस समारोह में ज़्यादातर लोग जो अनुसूचित जाति से सबंधित थे और वे मंत्री का स्वागत करने के लिए हाथों में फूल मालाएँ लेकर लाईन में खड़े थे।लेक़िन मंत्री ने इन अनुसूचित जाति के लोगों की फूलमालाओं को अपने गले में नहीं डाला और उन्हें अपने साथ चल रहे अपने चमचों के गले में डालते रहे।पूर्व ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष निशा देवी ने इसे मंत्री की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया है।उन्होंने आरोप लगाया है जलशक्ति मंत्री जो इन लोगों के वोट से पिछले तीस वर्ष से जीतते हैं लेकिन वे उनके छुई हुई फूलमालाएं पहनने में भी परहेज़ करते हैं।निशा देवी ने इसके लिए जयराम सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री के इस आचरण की कड़ी आलोचना की है और उन्होंने एक तरफ़ सँविधान निर्माता व छुआछूत को समाज से ख़त्म करने वाले डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के मुख्य अतिथि बने हुए थे और दूसरी तरफ छुआछूत को सही मानने की असवैधानिक हरक़त करते हैं जो बहुत ही निंदनीय कार्य है और  उन्हें इसके लिए दलित समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए साथ ही मुख्यमंत्री को इसका संज्ञान लेना चाहिए।



1 टिप्पणी: