गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा

 जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा



*नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा ज्ञापन*


भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहर इकाई द्वारा आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा ।



ज्ञापन के माध्यम से सभा ने राज्य पुस्तकालय में 24 घंटे सेक्शन को खोलने, कमीशन पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने, प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने, प्रदेश में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने हेतु आईटी इंडस्ट्री लगाने, रोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹5000 देने, स्कूलों का महाविद्यालय में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती कमीशन के माध्यम से करने आदि मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा ।



भारत की जनवादी नौजवान सभा शहरी इकाई सचिव अमित कुमार ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना के चलते अनेकों समस्याओं का सामना युवाओं को करना पड़ रहा है । प्रदेश में लगातार बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष युवाओं की विभिन्न समस्याओं को आज भारत की जनवादी नौजवान सभा ने रखा । नौजवान सभा समय समय पर लगातार युवाओं के विभिन्न मुद्दों में समस्याओं को लेकर प्रशासन के समक्ष उनकी मांगों को रखती रही है ।



भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार विभिन्न मांगों पर जल्द से जल्द कुछ सकारात्मक कदम उठाएं अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा प्रदेश भर में अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ एक उग्र आंदोलन करेगी ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें