सुंदर नगर।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रवक्ता और नाचन विधानसभा क्षेत्र से मुख्य समाजसेवी ब्रह्म दास चौहान ने अपने दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्यांजी कोठी ग्राम पंचायत शिल्हणु ग्राम पंचायत किलिंग का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेश आ रही समस्याओं से लोगों ने अवगत करवाया। ब्रह्म दास चौहान ने कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत स्यांजी कोठी के गांव स्यांजि में लोगों से रूबरू हुए। वहां पर लोगों को पीने के पानी की समस्या के साथ ही खेतों में सिंचाई की समस्या से लोगों ने रूबरू करवाया । तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत रेफल और किलिंग के सुकी बाई में लोगों ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की तैनाती न किए जाने को लेकर ग्रामीण काफी खफा दिखे। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 2 साल से डॉक्टरों के पद स्वीकृत होने के बावजूद भी खाली पद पड़े हुए हैं। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि यह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्व में विधायक रहे स्वर्गीय कर्म सिंह ठाकुर की देन से यहां पर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है । लेकिन वर्तमान सरकार की भावपूर्ण रवैया से राजनीति का शिकार यहां की जनता हो रही है। जहां पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जा रही है। यह फार्मासिस्ट के सहारे ही चला हुआ है । ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि वर्तमान में चाहे बात लोक निर्माण विभाग की हो जल शक्ति विभाग की हो बिजली बोर्ड की हो या अन्य किसी विभाग की हो उक्त विभागों सहित अन्य विभागों में कर्मचारी ना होने से आम जनता की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने ग्राम पंचायत के शिल्हणु के बाढु गांव का भी दौरा किया और वहां पर लोगों की परेशानियों को सुना। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुंदर नगर से दोपहर एक बजे चलने वाली बाया रजवाड़ी शिमला रूट पर बसों का ठहराव रोहांडा की बजाए बाड़ू किया जाए ताकि वहां पर किसानों को भी अपनी नगदी फसल को सब्जी मंडी तक ले जाने और मरीजों को भी बस की सुविधा मुहैया हो सके। ब्रह्मदास चौहान ने आम जनता को आश्वस्त किया कि वह विभिन्न पंचायतों का इन दिनों नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है और जो भी समस्या पेश आ रही हैं । उनका एक एजेंडा तैयार करके सांसद प्रतिभा सिंह के समक्ष पेश किया जाएगा और जिला प्रशासन के भी ध्यान में लाया जाएगा ताकि प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके । उन्होंने कहा कि वर्तमान की जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार की करनी और कथनी में फर्क है और देखा देखी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नकलची मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। जो कि प्रदेश की जनता के हित के लिए कारगर सिद्ध नहीं होगा । वर्तमान में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के ऊपर प्रदेश और देश की डबल इंजन की कहलाने वाली सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। लोगों को उम्मीद थी कि हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री इन मुद्दों पर कोई बात करेंगे। लेकिन इन मुद्दों पर बात करने तो दूर चर्चा तक भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि लोगों को गरीब जनता को कैसे महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान युवा वर्ग महिला सशक्तिकरण और हर वर्ग के लोगों का कांग्रेस को भरपूर सहयोग मिल रहा है और कांग्रेस के सदस्यता अभियान में लोग स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं । वर्तमान की भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है और आने वाले 2022 के चुनावों में आम जनता ने भारी बहुमत से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने का पूरा मन बना लिया है और प्रदेश की जनता उप चुनावों की तर्ज पर विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा के चारों खाने चित करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी। कांग्रेस सरकार में सत्तासीन होते ही कर्मचारी अधिकारी और समाज के हर वर्ग का एक समान दृष्टि से विकास करेगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत किलिंग के प्रधान प्रकाश चंद पूर्व प्रधान कृष्ण लाल सिल्लुनू पंचायत के प्रधान भीम सिंह ठाकुर डोला राम जितेंद्र ठाकुर अनिल कुमार हरदेव शर्मा हरमेश अब्रॉल धनीराम रमेश कुमार शशि इंद्र सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि महिला मंडल युवा मंडल के सदस्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें