शनिवार, 30 जुलाई 2022

धर्मपुर में परिवारराज से आज़ादी के लिए 15 अगस्त से शुरू होगी पदयात्रा! पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-रणराज राणा

 धर्मपुर में परिवारराज से आज़ादी के लिए 15 अगस्त से शुरू होगी पदयात्रा!

पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-रणराज राणा




BHK NEWS HIMACHAL

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 15 अगस्त से धर्मपुर में परिवारराज से मुक्ति पाने के लिए पदयात्रा शुरू करेगी।जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता व पुर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह करेंगे।इसका निर्णय आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में से आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक में लिए गए फ़ैसले की जानकारी देते हुए पार्टी नेता रणराज राणा ने बताया कि धर्मपुर में वर्तमान में विधायक व मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा उनका बेटा अघोषित तौर पर विधायकी कर रहा है और दूसरी तरफ़ उनकी बेटी जो ज़िला पार्षद है वह भी अलग से यहाँ पर दखलंदाजी करती है जिससे प्रशासन, पँचायत प्रतिनिधि और आम जनता परेशान है और इस परिवारराज से छुटकारा पाना चाहती है।रनताज राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भूपेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाने का भी फ़ैसला आज बैठक में लिया गया।जिसकी तैयारी के रूप में गांव गांव में जंसमर्क अभियान और पदयात्रा आयोजित की जाएगी ताकि विधानसभा चुनावों में इस बार बदलाव सुनिशित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में धर्मपुर के विधायक चार चार विभागों के मंत्री तो बने हैं लेकिन उनकी शक्तियों का इस्तेमाल उनका बेटा और बेटी ही कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है और कृषि, बागवानी, बिजली, जकशक्ति, राजस्व, परिवहन, शिक्षा इत्यादि विभागों में सात सौ से ज़्यादा कर्मचारियों के पद ख़ाली पड़े हुए हैं जिन्हें भरने के लिए मंत्री ने गत साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया।केवल कम पैसे पर पार्ट टाइम भर्तियाँ की हैं जिन्हें साढ़े तीन हज़ार से साढ़े पांच हजार रुपये मासिक वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।जकशक्ति और लोकनिर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और अपने चेहते ठेकेदारों को फ़ायदा पहुंचाया गया है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया की धर्मपुर में सरकारी धन को ठेकेदारों के जरिये इकठ्ठा किया जा रहा है और उसे मंत्री के बेटे और बेटी की गैर सरकारी संस्थाओं को दान दिया जा रहा है।फ़िर उस धन से महिला मण्डलों, युवक मण्डलों,मनरेगा मजदूरों को सामग्री के रूप में बांटा जा रहा है ताकि उसके बदले आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट हासिल किए जा सकें।लेक़िन इस बार धर्मपुर में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है और यदि ज़रूरत पड़ी तो सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस परिवार के विरुद्ध सांझा उम्मीदवार उतारने के लिए भी गठजोड़ कर सकते हैं जिसका फ़ैसला सही समय पर लिया जायेगा।बैठक में मोहनलाल, मिलाप चन्देल, कश्मीर सिंह, मेहर सिंह,रूपलाल बिष्ट,अशोक कुमार, रूपचन्द गुलेरिया, शम्भू राम, टेक सिंह, देश राज, सुरेंद्र सिंह,विकास सकलानी, बाला राम, रामचन्द ठाकुर, करतार सिंह चौहान, टेक चन्द,लुददर सिंह, प्रकाश सकलानी, श्यामलाल, सिंह इत्यादि ने भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें