पंचायत सचिवों की मांगों के समर्थन में उतरी पूरी ग्राम पंचायत
मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा) : ग्राम पंचायत सरध्वार के सभी पदाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों की मांगों का समर्थन किया है। ग्राम पंचायत सरध्वार के सभी पदाधिकारी लोगों ने
कहा कि पंचायत सचिवों की मांग जायज है, और हिमाचल प्रदेश सरकार को इन लोगों की मांगों को मान लेना चाहिए। क्योंकि ग्राम पंचायत सचिवों की कलम छोड़ हड़ताल चल रही है। जिससे बिना सचिवों के ग्राम पंचायतों में काम करवाना मुश्किल हो रहा है। कलम छोड़ो अभियान से आम जनता को परेशानी हो रही है। उनको कोई प्रमाण पत्र नहीं मिल हैं, लोगों को हर समय पंचायत से कोई ना कोई प्रमाण पत्र लेने की जरूरत पड़ती रहती है। ग्राम पंचायतों में सचिव ना होने की वजह से लोगों को प्रमाण पत्र लेने भी मुश्किल हो रहा है। हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार को जल्द से जल्द पंचायत सचिवों की कलम छोड़ो हड़ताल को लेकर फैसला लेने की जरूरत है। ताकि लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार इन लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है,तो हम लोग भी इनकी मागों के समर्थन पर इनके साथ हड़ताल पर खड़े होकर इनका साथ देगे। पवन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को सचिवों की मांगों को जल्द से जल्द फैसला लेने की जरूरत है ताकि पंचायतोंं का सुचारू रूप से चल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें