धर्मपुर पीडब्ल्यूडी एक्सईन घर से चला रहे हैं दफ्तर-भूपेंद्र आवास में कुछ खास तरह के लोगों को आने की है इजाजत, मंत्री का आश्रीवाद होने के कारण ही कर रहे हैं घर से काम
धर्मपुर पीडब्ल्यूडी एक्सईन घर से चला रहे हैं दफ्तर-भूपेंद्र
आवास में कुछ खास तरह के लोगों को आने की है इजाजत,
मंत्री का आश्रीवाद होने के कारण ही कर रहे हैं घर से काम
BHK NEWS HIMACHAL
लोकनिर्माण विभाग के धर्मपुर मंडल में कार्यरत अधिशाषी अभियंता अपना कार्य दफ़्तर के बजाये अपने आवास करते हैं।लेकिन वहां पर भी चुनींदा लोगों के ही काम करते हैं।ये आरोप पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने लगाया है।उन्होंने कहा कि धर्मपुर में चार साल पहले मंडप उपमण्डल में कार्यरत सहायक अभियंता को कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता लगाया गया था जो अभी तक भी उसी तरह यहां पर कार्यरत हैं लेकिन बड़ी हैरानी और आम जनता के लिए परेशानी की बात है कि उक्त अधिशासी अभियंता पिछले एक साल से किसी बीमारी के बहाने अपना काम आवास से चला रहे हैं।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इनको यहां के मंत्री का पूरा आश्रीवाद प्राप्त है जिसके चलते वे अपना काम घर से ही करते हैं जबकि उनसे मिलने के लिए जहां हर रोज़ पँचायत प्रतिनिधि व आम जनता अपनी मांगों व समस्याएं दूर करने के उद्देश्य से कार्यालय में आते हैं लेकिन एक्सईन कभी भी ऑफिस में हाज़िर नहीं होते हैं।सबसे ज्यादा दिक्कत महिला पँचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को हो रही है जिन्हें अपने काम करवाने के लिए उनके आवास पर जाना पड़ रहा है।धर्मपुर खण्ड में 54ग्राम पंचायतें है जिनमें से पचास प्रतिशत महिला प्रधान हैं और उन्हें विभागीय कार्यों के लिए एक्सईन के पास आना होता है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनसे कुछ लोगों ने इस बारे हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया है ताकि राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त ये अधिशाषी अभियंता अपना काम कार्यालय से करें न कि घर से।उन्होंने यह भी आरोप लगाया है पिछले पांच सालों में पांच लाख रुपए से कम वाले हजारों काम इन्होंने मंत्री के कहे अनुसार अवॉर्ड किये हैं और उनकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये तो इस एक्सईन को अवश्य ही जेल की हवा खानी पड़ेगी।लेक़िन इसे जिस प्रकार से मंत्री ने फ्री हैंड दिया है उसके चलते कोई भी इस कर्यप्रणाली और भरस्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाता है।धर्मपुर में सैंकड़ों कामों की पेमेंट लंबित है लेक़िन ये एक्सईन उन्हीं ठेकेदारों के बिल पास करते हैं जिन्हें मंत्री कहते हैं।बाकी लोगों से वे महीनों तक मिलते तक नहीं है।भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पास लोकनिर्माण विभाग होने के कारण और जलशक्ति मंत्री का पूरा हस्तक्षेप होने के कारण जिस प्रकार से इस अधिकारी को यहां रखा गया है और उसे घर से काम करने की छूट दी गई है उसकी जांच होनी चाहिए।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले सभी कार्यों की आर टी आई के माध्यम से सूचना ली है जिससे ये बात सामने आई है कि एक बड़े काम को जानबूझकर तोड़ कर एक्सईन की पावर के भीतर पांच लाख रुपए तक जारी किया गया है और ये सब उन्होंने मंत्री के कहने पर किया है।उन्होंने बताया कि वे इस अधिकारी के ख़िलाफ़ आरटीआई चार्जशीट तैयार करेंगे ताकि उनके द्धारा किये गए सरकारी धन के गोलमाल पर से पर्दा डालने की उनकी कोशिश विफल हो सके।ये अधिकारी सरेआम यह भी दावा करते हैं कि भाजपा की सरकार रिपीट होगी इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।इससे साफ़ है कि ये अधिकारी धर्मपुर में लोकनिर्माण विभाग में हो रहे काले कारनामों को अमलीजामा पहनाने में बिना किसी भय के अपनी भूमिका निभा रहे हैं जिसके बारे तुरंत कार्यवाई होनी चाहिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें