फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 अगस्त 2022

ईडी का भाजपा कर रही है दुरुपयोग-माकपा भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री की संपत्ति की जांच कराने की उठायी मांग!

 ईडी का  भाजपा कर रही है दुरुपयोग-माकपा

भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री की संपत्ति की जांच कराने की उठायी मांग!


BHK NEWS HIMACHAL

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकाघाट लोकल कमेटी की बैठक अधिवक्ता सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों बारे रणनीति तैयार की गई और ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन छेड़ने का फ़ैसला लिया गया।पार्टी के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने 15 अगस्त से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवारराज से आज़ादी के लिए यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा प्रदेश सरकार द्धारा आउटसोर्स  मजदूरों व कर्मचारियों के लिए नीति तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए अभी तक कोई नीति न बनाने के लिए निंदा की है।भाजपा की डब्बल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ने की रफ़्तार भी डब्बल हो गई है और जनता को जीवन यापन करना मुशिकल हो गया है।प्रदेश सरकार ने स्थायी रोज़गार समाप्त कर दिए हैं और उसके बदले पार्ट टाइम व कम पैसे का रोज़गार देने की पालसी लागू की है जिसका माकपा विरोध करती है और रैगुलर आधार पर रोज़गार देने की मांग करती है।बैठक में विपक्षी दलों। के नेताओं पर हो रही ईडी की कार्यवाई को एकतरफा बताया है।इस कार्यवाई से ऐसा लग रहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार विपक्षी दलों को जानबुझ कर निशाना बना कर बदले की कार्यवाई कर रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि ईडी की कार्यवाई हिमाचल सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह के विरुद्ध भी होनी चाहिये।पार्टी का मानना है कि उन्होंने वर्तमान कार्यकाल में अथाह संपत्ति इकठ्ठा की है वहीं उनके बेटे और बेटी तथा पत्नी तथा सगे संबंधियों ने भी अथाह सम्पतियाँ अर्जित की है।मंत्री के बेटे ने एक गैर सरकारी संस्था बना कर उसमें ठेकेदारों और कम्पनियों से पैसा इकठ्ठा करने का माध्यम बनाया है जिसे आजकल वो जनता में जन सेवा के नाम पर बांट रहा है।मंत्री के बेटे का संधोल में लगा क्रशर अवैध खनन करने में सबसे आगे है।जिसे इस सरकार ने खुली छूट दी हुई है।दूसरी तरफ मंत्री की बेटी ने भी अलग से संस्था बनाई है और वह एक प्रशिक्षण केंद्र भी चला रही है।करसोग क्षेत्र में मंत्री व उनके बेटे तथा बेटी के सैंकड़ो बीघे के बग़ीचे हैं वहीं मनाली में मंत्री की पत्नी का करोड़ो रूपये का होटल है और इसके अलावा और जगह भी इन्होंने सम्पतियाँ इकठ्ठी की हैं।वर्त्तमान में धर्मपुर के अलावा पूरे प्रदेश में जलजीवन मिशन के तहत अरबों रुपये की पाइपें खरीदी गई है जिसमें बड़े पैमाने परभ्र्ष्टाचार और रिश्वतखोरी हुई है।इसलिए अगर भाजपा की सरकार वास्तव में भ्र्ष्टाचार के प्रति गंभीर है और कार्यवाई करना चाहती है तो उसे हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री की सम्पतियों की जांच भी करानी चाहिए।बैठक में भूपेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, सुरेश शननी, सुरेश राठौर, दिनेश काकू, दिनेश कुमार, मिलाप चन्देल, करतार सिंह चौहान,बाला राम, प्रकाश सकलानी, मान सिंह और प्रमिला पठानिया ने भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें