जल शक्ति विभाग सर्कल सुंदरनगर का कारनामा मुख्य प्रारूप कार पद से सेवानिवृत्त कुशल कुमार सकलानी की सुनिए व्यथा। 75 % शारीरिक रूप से है कुशल कुमार सकलानी दिव्यांग। विभागीय अधिकारियों पर लगाया अनदेखी करने का आरोप
जल शक्ति विभाग सर्कल सुंदरनगर का कारनामा
मुख्य प्रारूप कार पद से सेवानिवृत्त कुशल कुमार सकलानी की सुनिए व्यथा।
75 % शारीरिक रूप से है कुशल कुमार सकलानी दिव्यांग।
विभागीय अधिकारियों पर लगाया अनदेखी करने का आरोप।
सुंदर नगर।
जल शक्ति विभाग वृत्त सुंदर नगर से 75% दिव्यांग वृत्त मुख्य प्रारूप कार के पद से सेवानिवृत्त सितंबर 2019 और मेरा पेंशन इत्यादि से संबंधित मामला एजी ऑफिस से 19 मई 2022 को जल शक्ति विभाग मृत्यु सुंदर को प्राप्त हो चुका है उसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितंबर 2012 की अधिसूचना के अनुसार उन तमाम सेवानिवृत्त यस इससे पहले जो भी उनका एरिया सरकार द्वारा जारी किया गया है अपने आदेशों में हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि एरियर का भुगतान सितंबर पेड़ अक्टूबर में 1 तारीख को कर्मचारियों को दे दिया जाएगा परंतु ना जाने लगातार दिन प्रतिदिन सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के उपरांत भी कई तरह के तर्क देना जो उनकी कार्यप्रणाली मानसिकता इंसानियत मानवता का परिचय विशेषकर के दिव्यांगों के प्रति इस संबंध में मैं हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव महोदय से विनती अनुरोध करूंगा कि सरकार के आदेशों की अवहेलना करना देरी के कारण के साथ साथ जो भी हम जैसे दिव्यांगों के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए आर्थिक मानसिक शारीरिक जो नुकसान हुआ है किया है उसकी भरपाई व्यक्तिगत उन कर्मचारियों अधिकारियों से की जाए यह भी बार-बार उच्च न्यायालय एवं सरकार के दिशा निर्देश हैं मैं इतना ही कहूंगा कि एक दिव्यांग के लिए विशेष मौलिक अधिकार भी कड़े कानून 2016 में दिए गए हैं लेकिन उसके बावजूद मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में कितने अन्य विभागों में 17 सितंबर 2022 की अधिसूचना से पहले कहां कहां कितने व्यक्तियों को विभागों द्वारा ग्रेविटी इत्यादि पहले ही जारी कर दी है जबकि सरकार के एवं यह जी के पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जब सरकार एरियर देने की घोषणा करेगी उसके बावजूद यह अनुमति स्वीकृति लागू होगी लेकिन जहां भी बिना आदेशों के एरियर दे दिया गया हो या विभागों द्वारा कोषागार ऑफिस मैं एरियर के बिल सबमिट किए हैं यह एक प्रदेश सरकार को धोखा देकर कोषागार ऑफिस से धन प्राप्त करके भुगतान कर देना जो बहुत ही गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत बाद दोपहर 30 सितंबर 2022 को की जाएगी की समय पर या कई तरह के बहाने बनाकर केवल सुबह अपनी उपस्थिति करने में दिखाना और दिन भर बाजार हॉस्पिटल शादी इत्यादि समारोह अन्य कार्य में व्यस्त रहना और शाम को आकर फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर विभागीय कार्यों में करने के लिए समय नहीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें