रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने फूड कोर्ट सिनेमा हाल सुंदर नगर में नेशन बिल्डर अवॉर्ड फंक्शन किया
BHK NEWS HIMACHAL
आज दिनांक 25 सितंबर 2022 रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने फूड कोर्ट सिनेमा हाल सुंदर नगर में नेशन बिल्डर अवॉर्ड फंक्शन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्रा गिल (ई. एन.सी ) जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश रहे,साथ में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम गिल भी मौजूद रहे! क्लब के प्रधान तिलक नायक, महासचिव मंजू भारद्वाज, वित्त सचिव सुमन सैनी, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री उमेश गौतम, सार्जेंट एट आर्म पप्पू नायक, क्लब के डायरेक्टर में से श्री राजकुमार, मंजुला वर्मा, खेमराज गुप्ता, कुसुम शर्मा व क्लब चेयर में किशोरी लाल नायक,रोशन लाल आचार्य, सावित्री राणा, विनय कुमार, आरती वर्मा, सुमन मूंगा, प्रोमिल ठाकुर, नीना ठाकुर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया की उनके क्लब ने कुछ उन शिक्षकों को नेशन बिल्डर के सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने कोविड काल में व अपनी किसी दूसरी फील्ड में समाज कल्याण में सराहनीय कार्य किया है उनको सम्मानित किया इनमें से श्रीमती इंदु पांडे, श्रीमती प्रोमील ठाकुर, श्रीमती बीना जसवाल, श्रीमती सुनीता शर्मा,डॉ मनोज शर्मा,श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती अमिता राणा,श्री मनोज कुमार शर्मा, व श्रीमती मंजुला शर्मा को नेशन बिल्डर के सम्मान से सम्मानित किया। क्लब ने एक बेटी है जिसका नाम डिंपल है जो एक निर्धन परिवार से है जो पीजी की पढ़ाई कर रही है उसको पुस्तकें दान की व उसका पढ़ाई का जहां तक वह पढ़ना चाहे पूरा खर्चा उठाने का वादा किया। साथ ही नायक ने बताया कि मोक्षधाम में श्री कमल गुप्ता महासचिव मोक्षधाम कमेटी के आग्रह पर क्लब ने निर्णय लिया कि जल्द ही मोक्ष धाम में एक वाटर कूलर विद आर ओ फिल्टर सहित लगवाएंगे ताकि संस्कार के समय वहां लोगों को पीने की पानी की सुविधा हो सके।
क्लब के प्रधान नायक ने बताया कि उनका क्लब समाज सेवा में वो हर संभव कार्य करेगा जो समाज कल्याण के हित में हो को सरकार व प्रशासन की मदद से मिलकर हर संभव प्रयास किया जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत जल्द क्लब एक ऐसा अभियान शुरू करने जा रहा है जिसमें नई पीढ़ी को नशे से दूर रखना, बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देना, उन को जागरूक करना, आए दिन बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही हैं इसके लिए टीन एज के बच्चों यातायात के नियम के बारे मे जागरूक करना, और इस अभियान में क्लब जरूरतमंद लोगों की तलाश करेगा और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगें जैसे स्वास्थ्य से सम्बंधी, शिक्षा से संबंधित व लड़की की शादी के लिए हर सम्भव मदद करेगें और साथ ही क्लब स्वच्छता व पर्यावरण पर भी पर भी कार्य करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें