रविवार, 2 अक्तूबर 2022

विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड कॉलोनी समुदायिक भवन में 2 अक्टूबर को श्रद्धा पर्व के रूप में मनाया गया

विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड कॉलोनी समुदायिक भवन में 2 अक्टूबर को श्रद्धा पर्व के रूप में मनाया गया



BHK NEWS HIMACHAL

 सुंदर नगर।

विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर के सौजन्य से बिजली बोर्ड कॉलोनी समुदायिक भवन में 2 अक्टूबर को श्रद्धा पर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री सुधांशु जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष फूल मालाएं अर्पित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया इसके बाद मंडल सुंदर नगर के प्रधान प्यारेलाल गुप्ता ने अपने संगीत में अंदाज में भक्ति संगीत प्रस्तुत कर के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सैकड़ों भक्त जनों ने श्रद्धा पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस अवसर पर रघुपति राघव राजा राम पति के पावन सीता राम के गाने की धुन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया और सभी भक्तजनों को श्री सुधांशु जी महाराज के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर वृद्धा आश्रम सुंदर नगर से आए वृद्धों के भी विश्व जागृति मिशन मंडल सुंदर नगर के पदाधिकारियों और अन्य महान विभूतियों ने पैर धो कर आशीर्वाद लिया और उन्हें कंबल बांटकर के माथे पर टीका लगाकर सम्मानित किया गया। प्यारेलाल गुप्ता ने कहा कि इस जीवन मैं हमें जो कुछ भी प्राप्त हो रहा है मैं पिछले जन्मों के कर्मों के हिसाब से मिल रहा है इसलिए इंसान को पश्चाताप नहीं करना चाहिए और अगले जन्म को संवारने के लिए इस जन्म में भगवान के चरणों में लीन होकर सत्कर्म करने का आह्वान किया ताकि अगले जन्म को और भी बेहतर इस जन्म के मुकाबले बनाया जा सके। कार्यक्रम में शिव राम सैनी मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम दत्त मनकोटिया सहित अन्य तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके श्री सुधांशु जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करके पुलकित हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें